आदेश के बाद भी नही पूर्ण हुआ FIT INDIA में विद्यालयों का पंजीकरण, 31 दिसंबर तक मिला समय

आदेश के बाद भी नही पूर्ण हुआ FIT INDIA में विद्यालयों का पंजीकरण, 31 दिसंबर तक मिला समय

Chhapra: खेलों में छात्रों की भागीदारी को लेकर FIT INDIA में विद्यालयों के पंजीकरण का कार्य धीमी रफ्तार में है. विगत दिनों पंजीकरण को लेकर डीपीओ समग्र शिक्षा राजन गिरी द्वारा सभी बीइओ को निर्देश देते हुए अपने क्षेत्राधीन विद्यालयों का पंजीकरण कराने का निर्देश देते हुए शत प्रतिशत विद्यालयों के पंजीकरण का निर्देश दिया गया था. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी 20 प्रखंडों में 1641 विद्यालयों का पंजीकरण लंबित है. सबसे कम सदर प्रखंड के है जहां 201 विद्यालयों में से महज 37 विद्यालयों ने ही पंजीकरण कराया है.

डीपीओ ने कहा है कि सभी विद्यालयों को 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया है. वही बीइओ को आदेश दिया गया है कि जिनका पंजीकरण नही हुआ है वैसे विद्यालयों को चिन्हित कर बीआरसी में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से कराकर प्रतिवेदन दें.

जिले के 20 प्रखंडों में किये गए पंजीयन की सूची

प्रखंड — विद्यालयों की संख्या/ पंजीकरण

अमनौर — 169/25

बनियापुर — 181/69

छपरा — 201/37

दरियापुर — 176/48

दिघवारा — 103/41

एकमा — 164/28

गरखा — 170/36

इसुआपुर — 106/92

जलालपुर — 126/64

लहलादपुर — 62/11

मकेर — 89/54

मांझी — 214/188

मढौरा — 184/113

मशरख — 146/79

नगरा — 78/5

पानापुर — 84/65

परसा — 143/90

रिविलगंज — 89/15

सोनपुर — 180/14

तरैया — 118/68

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें