Chhapra: 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम राजेंद्र स्टेडियम में हुआ जहां प्रमंडलीय आयुक्त पूनम ने ध्वजारोहण किया. उसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने अपने कार्यालय पर झंडा फहराया. सारण समाहरणालय मैं जिलाधिकारी राजेश मीणा ने झंडा फहराया. सारण जिले के एसपी संतोष कुमार ने आरक्षी अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण किया.

जिला परिषद कार्यालय पर नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी ने ध्वजारोहण किया. वही नगर निगम में महापौर सुनीता देवी ने झंडा फहराया. जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं कार्यालय पर हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया.

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय का मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में आयुक्त सारण प्रमंडल पूनम के द्वारा पूर्वाह्न 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार के द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसीलिए कोविड प्रोटोकॉल के कारण मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता का प्रवेश वर्जित रहेगा।

लिंक पर क्लिक कर घर बैठे देखे सीधा प्रसारण: https://www.facebook.com/chhapratoday


जिला के विभिन्न स्थलों पर भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। पूर्वाह्न 08:45 बजे पुलिस अधीक्षक सारण का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन। पूर्वाह्न 08:48 बजे समाहर्त्ता, सारण का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन। पूर्वाह्न 08:50 बजे पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन। पूर्वाह्न 08:55 बजे आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन। पूर्वाह्न 08:58 बजे आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा के द्वारा परेड का निरीक्षण एवं पूर्वाह्न 09:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। पूर्वाह्न 09:05 परेड के आगे संचालन तत्पश्चात 09:10 बजे पूर्वाह्न में आयुक्त महोदया का संबोधन होगा। पूर्वाह्न 09:25 बजे मुख्य समारोह स्थल पर परेड का समापन होगा।
इसके अतिरिक्त पूर्वाह्न 09:45 बजे आयुक्त कार्यालय भवन पर आयुक्त सारण प्रमंडल के द्वारा झंडोत्तोलन होगा। पूर्वाह्न 09:55 बजे सारण समाहरणालय भवन पर जिलाधिकारी के द्वारा झंडोत्तोलन होगा। पूर्वाह्न 10:10 बजे पुलिस अधीक्षक सारण के कार्यालय भवन पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा झंडोत्तोलन होगा। पूर्वाह्न 10:25 बजे विकास भवन कार्यालय पर उप विकास आयुक्त के द्वारा झंडोत्तोलन होगा। पूर्वाह्न 10:40 बजे छपरा पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। पूर्वाह्न 11:30 बजे महादलित टोले में झंडोत्तोलन किया जाएगा।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन छपरा के फेसबुक पेज एवं डिस्टिक एडमिशन के ट्विटर पेज पर किया जाएगा इसका लिंक प्रातः 08 बजे से उपलब्ध होगा। इसके माध्यम से मुख्य समारोह स्थल के सभी कार्यक्रम को सीधे प्रसारण के जरिए जिला वासी एवं अन्य आसानी से देख सकते हैं। जिलाधिकारी के द्वारा समारोह स्थल पर सेनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया है। मुख्य समारोह स्थल के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए झंडोतोलन किया जाएगा। महादलित टोलों में पूर्व की तरह ही पदाधिकारीगण के द्वारा झंडातोलन किया जाएगा।

0Shares

Chhapra: जिले में कोरोना की तीसरी लहर जारी है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा कई तरह की पाबंदियों के साथ नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी है इसके बावजूद अस्पताल आने वाले लोगों की जांच चल रही है.

विगत दिनों प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 636 है. जिनमे 33 डिस्ट्रिक्ट आइसोलेशन फसीलिटीज़ के तहत है तो वही 603 होम आइसोलेशन में है. घर मे रहने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में स्वास्थ्य महकमा सतर्क रहने की बजाय शिथिल है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है.लेकिन इस कंट्रोल रूम से संक्रमित मरीजों के हालचाल की जानकारी नही ली जाती है. हा अगर मरीज चाहे तो प्रतिदिन अपनी स्थिति बताते रहे.

तीसरी लहर में सरकार ने भले ही पाबंदियां लगा दी हो लेकिन विभाग संक्रमित मरीजों की सुधि नही लेता है. ना तो उसे दवा मुहैया कराई जा रही है और ना ही किसी तरह का परामर्श दिया जा रहा है. मरीज को सिर्फ भगवान भरोसे छोड़ दिया जा रहा है.

कोरोना से संक्रमित होने के बाद एक मरीज ने बताया कि स्वास्थ्य महकमा सिर्फ कागजी करवाई में व्यस्त है. प्रचार प्रसार भले ही चरम पर हो लेकिन धरातल पर कुछ नही है.

उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण को लेकर सैम्पल दिया गया जिसके 3 दिन बाद रिपोर्ट आया जिसमे वह पोसेटिव पाया गया. विभाग ने फोन से इसकी सूचना दी और दवा डाक के माध्यम से जाने की बात कही गयी, साथ ही किसी तरह की तकलीफ होने पर सम्पर्क करने के लिए कहकर फोन काट दिया गया. मरीज के पास स्वास्थ्य विभाग ने 6 दिन बीतने के बाद अबतक ना दवाई भेजी है और न ही मरीज की सुधि ली. संक्रमित होने के कारण मरीज कही जा भी नही सकता और ना ही इस बात को सुन उसके पास कोई आ रहा है.

स्वास्थ्य विभाग करोडों रुपये कोरोना संक्रमित मरीजों के नाम पर खर्च कर रही है, लेकिन विभागीय कर्मचारी कागजों पर ही इसका निबटारा कर घोटाला कर रहे है.

फिलहाल एक्टिव 603 मरीजों में से कई ऐसे मरीज होंगे जिनके पास ना दवा पहुंची होगी ना किसी तरह की स्वास्थ्य सुविधा मिली होगी.

अब ऐसे में विभाग ने इन मरीजों के नाम पर दवाई किसको भेजी. संक्रमित मरीजों के अगल बगल सेनेटाइजेशन के नाम पर कितनी राशि उठायी गयी. अगर मरीजों को दवाई नही भेजी तो इस लापरवाही का जिम्मेवार कौन है. यह जांच का विषय है.

बहरहाल मरीज किसी न किसी तरह संक्रमण के बाद इलाज करवाकर जीवन बचाने की जुगत में है.

0Shares

Chhapra: बारहवीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सारण समाहरणालय परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य लक्ष्य आम जनता के मतदाता बनने एवं मतदान के महत्व के प्रति उनमें जागरुकता बढ़ाने के साथ सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित करना है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि आज हीं के दिन 1950 में भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। लोकतंत्र की इस पर्व को आम जनता के मतदाता बनने एवं मतदान के महत्व के प्रति उनमें जागरुकता बढ़ाने के अवसर के रुप में मनाया जाता है। लोकतंत्र में अपना प्रतिनिधि चुनने की शक्ति का उपयोग प्रत्येक मतदाता द्वारा अपने विवेक से बिना किसी भय एवं बिना किसी प्रलोभन के करना चाहिए।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01.01.2022 को अर्हता तिथि मानकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05.01.2022 को किया गया, जिसके अनुसार सारण जिला में मतदाताओं की कुल संख्या तीस लाख उन्नीस हजार तीन सौ उनचास है। लिंगानुपात 900 है, जबकि जनगणना में लिंगानुपात 954 है। अतएव इस अंतर को कम करने हेतु और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता पर बल देने को कहा गया। बताया गया कि इस वर्ष पुनरीक्षण अवधि में कुल 34905 नाम जोड़े गये तथा कुल 7457 हटाये गये है।

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य थीम है “‘निर्वाचन को समावेषी, सुगत एवं सहभागी बनाना”। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दिव्यांगजनों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों तथा समाज के कमजोर वर्गो के योग्य व्यक्तियों को निर्वाचक सूची में सम्मिलित करना एवं निर्वाचन की प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

आज के समारोह में दस विधानसभा क्षेत्र के दस बी.एल.ओ. को सराहनीय कार्य करने के कारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय के द्वारा प्रशंसा प्रत्र दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश को सुनाया गया। साथ ही स्टेट आइकन श्री पंकज त्रिपाठी एवं जिला आइकन श्री अमित कुमार ने भी मतदाताओं को अपना संदेश सुनाया।

अंत में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करने के पश्चात कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गयी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन उप निर्वाचन पदाधिकारी रौषन अली, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला के वरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, सम्मानित होने वाले बी.एल.ओ एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

0Shares

कम वजन बाले नवजातों के लिए भी कारगर है कंगारू मदर केअर

रोगों के खिलाफ सुरक्षा कवच के लिए स्तनपान जरूरी

Chhapra: जिले में फिलहाल ठंड का असर काही से भी कम होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में सभी शीतलहर से परेशान हैं। लेकिन सबसे अधिक परेशानी माताओं के लिए शिशुओं व बच्चों के लालन-पालन में होती है क्योंकि उन्हें शीत जनित कई रोगों से बचाने के लिए अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। खास कर यदि शिशु का जन्म भी ठंड के इन्ही दो तीन महीनों की बीच (नवंबर- जनवरी ) हुआ है। ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है, क्योंकि नवजातों की प्रतिरोधक क्षमता कम रहती है। ठंड के समय बच्चों के शरीर के तापमान को स्थिर रखने के लिए कंगारू मदर केअर बेहद कारगर साबित होता है। वहीं, बच्चों को सुबह और शाम के दौरान घर से बाहर ले जाने से बचना चाहिए। जिससे उन्हें ठंड से बचाया जा सके।

कंगारू मदर केअर देकर दें गर्माहट, सर्दी से होगा बचाव

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कंगारू मदर केयर एक ऐसा उपाय है,जिससे ना सिर्फ शिशु का तापमान सही होकर सर्दी से बचाव संभव है बल्कि कम वजन के साथ जन्म लेने वाले शिशु के स्वास्थ में सुधार लाने के लिए अपनाया जाता है।है। इसमें शिशु को माँ के सीने से सीधी पोजीशन में चिपकाकर रखा जाता है। ताकि माँ की शरीर का गर्माहट आसानी से और जल्दी शिशु में स्थानांतरित हो सके। आवश्यकता पड़ने पर माँ के अलावा पिता या शिशु के परिवार के अन्य महिला या पुरुष भी इसी तरीके से नवजात को कंगारू मदर केअर दे सकते हैं।

बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास का होता है निर्माण

इस तकनीक से ना सिर्फ नवजातों को सर्दी और अल्पवजन के कारण होने वाले समस्याओं से निजात दिलाया जा सकता है बल्कि यह शिशुओं के मानसिक एवं शारीरिक विकास का निर्माण करने में भी काफी सहयोग करता है। बच्चा जब अपने माँ के नजदीक रहता है तो वह खुद तनावमुक्त महसूस करता है।जिससे बच्चे का स्वस्थ शरीर निर्माण होता है। यह बिना खर्च सबसे अच्छा उपाय है।


छः महीने तक अवश्य करायें स्तनपान

सिविल सर्जन ने बताया छह माह तक केवल स्तनपान भी इन नवजातों के रोग प्रतिरोधक क्षमता में विकास के साथ उनके लिए ठंड से लड़ने में भी सहायक होता है। शिशुओं को लगातार छः महीने तक उनकी मां का दूध अवश्य मिलना चाहिए। नवजात के शरीर में हो रहे सभी प्रकार के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है। इस समय नवजात केवल अपनी माँ के दूध पर ही पूरी तरह निर्भर रहते हैं। इस कोरोना महामारी के दौरान नवजातों की प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखने में भी मां के दूध अहम भूमिका निभाता है। प्रथम पीला गाढ़ा दूध के बाद भी माँ से मिलने वाला दूध नवजात के पोषण की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम रहता है। ऐसे में आवश्यक है कि कोराना महामारी के दौरान यदि बिना किसी बाहरी स्पर्श के मां का दूध नवजातों को मिलता है तो उनके संक्रमित होने की संभावना कम हो जाती है। साथ ही उनका पोषण भी संतुलित रहता है।

0Shares

Chhapra: रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा निगरानी व चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के समय 10.35 बजे प्लेटफार्म संख्या 02 पर आगमन पर कोच संख्या D-6 से 02 व्यक्ति व 01 महिला शराब तस्कर को भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के करीब 108 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 74780/- रुपये के साथ हिरासत में लिया गया.

निरीक्षक/रेसुब पोस्ट/छपरा अनिरुद्ध राय, स.उ.नि. विजय रंजन मिश्रा, हेड कांस्टेबल मर्याद सिंह, कान्स. शिवप्रकाश शाही, कान्स. उमेश चंद्र यादव, म. कान्स. शेषमणी, म. कान्स. चंद्रावती सभी रेसुब/छपरा, उप निरीक्षक संजय कुमार राय/सीआईबी/छपरा, स.अ.नि. राजेश्वर प्रसाद रारेपु/छपरा साथ स्टाफ द्वारा जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.

👉अपराध का तरीका- बिहार राज्य में शराबबंदी के कारण होने वाले भारी लाभ के कारण उत्तर प्रदेश के बगल के सटे जनपदों से शराब तस्करी कर लाकर अवैध रूप से बेचना।

👉बरामद शराब का विवरण- 26 अदद Royal stag व्हिस्की 750 ML, 04 अदद Blenders pride व्हिस्की 750 ML, 04 अदद Magic moment रम 750 ML, 01 अदद MC Dowells No 01 रम 750 ML, 01 अदद Bacardi limon 750 ML, 64 अदद Officers choice 180 ML, 388 अदद 8PM Radico व्हिस्की 180 ML सभी कीमती करीब 74780/- रुपये

👉गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता विवरण –
(1) अजय कुमार सिंह s/o नारद सिंह, R/O ग्राम+पोस्ट- गोनिया छपरा, थाना- बैरिया, जिला- बलिया, 28 वर्ष
(2) चुन्नू कुमार सिंह s/o रामाधार सिंह, R/O वेरुई, थाना- बनियापुर, जिला- छपरा, 26 वर्ष
(3) सीमा देवी w/o देवानंद उर्फ संतोष वर्मा , R/O वार्ड नम्बर 05 सहतवार, थाना- सहतवार, जिला- बलिया, 30 वर्ष

👉अपराध का पंजीकरण
रारेपु/छपरा अपराध संख्या – 14/22, U/S 30 (A)बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम s/v अजय कुमार सिंह आदि दिनाँक – 24.01.22 पंजीकृत किया गया। उक्त मामले की जांच स.अ.नि./ जीआरपी/ मनोज कुमार द्वारा की जाएगी।Huge amount of liquor recovered at Chhapra Junction, three illegal liquor smugglers arrested

0Shares

Chhapra: सारण के पल साक्षी को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार 2021-22 से पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने सारण समाहरणालय स्थित एनआईसी में वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में पल साक्षी को सम्मानित किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने पल साक्षी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी.

मौके पर पल साक्षी के माता पिता एवं प्रशासन के वरीय अधिकारी शामिल रहे.

बताते चले कि पल साक्षी केंद्रीय विद्यालय का छात्र है और सामाजिक कार्यो में उसकी सहभागिता बनी रहती है. स्काउट के माध्यम से उन्होंने कई जनसमस्याओं का निदान किया है.

साथ ही साथ विगत कोरोना त्रासदी में सोशल मीडिया पर गीत संगीत के माध्यम से डोनेशन एकत्रित कर प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया था. जिसकी काफी सराहना हुई थी.

0Shares

Chhapra: सारण के पल साक्षी को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार 2021-22 से पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने सारण समाहरणालय स्थित एनआईसी में वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में पल साक्षी को सम्मानित किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने पल साक्षी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी. मौके पर पल साक्षी के माता पिता एवं प्रशासन के वरीय अधिकारी शामिल रहे.

बताते चले कि पल साक्षी केंद्रीय विद्यालय का छात्र है और सामाजिक कार्यो में उसकी सहभागिता बनी रहती है. स्काउट के माध्यम से उन्होंने कई जनसमस्याओं का निदान किया है.

साथ ही साथ विगत कोरोना त्रासदी में सोशल मीडिया पर गीत संगीत के माध्यम से डोनेशन एकत्रित कर प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया था. जिसकी काफी सराहना हुई थी.

0Shares

Chhapra: बिहार विभूति जननायक कर्पूरी ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री बिहार की जयन्ती  शोभा देवी पूर्व मुख्य पार्षद के सलेमपुर छपरा स्थित आवास पर डा० अशोक कुशवाहा की अध्यक्षता में समता व न्याय दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में जद(यू०) सारण के प्रभारी मंजीत सिंह, विधान पार्षद वीरेन्द्र नारायण यादव, वरीय नेता वैधनाथ प्र० विकल, जद(यू०) के जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह, नगर परिषद छपरा की पूर्व मुख्य पार्षद शोभा देवी ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर करूणा, सौम्यता, स्पष्टवादिता, निर्भीकता एवं अनुशासन प्रियता के प्रतिक थे। सादा जीवन उच्च विचार उनके आदर्श थे, वे एक स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, कुशल राजनीतिज्ञ, बिहार के दूसरे उप मुख्यमंत्री तथा दो बार मुख्यमंत्री लोकप्रिय नेता थे। उनकी लोकप्रियता के कारण हीं उन्हें जननायक कहा गया। वे अपने जीवन मे गरीबों, दलितों और पिछड़ों को आगे बढ़ाने तथा ग़रीबी-अमीरी के बीच की खाई को पाटने का जो प्रयास एवं संघर्ष किया उसी के कारण जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार राज्य में हीं नही पूरे देश में पूजनीय एवं महान है। जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को सत्ता की चकाचौंध कभी-भी विचलित नही कर पायी। जननायक ने समाज के दबें-कुचलें वर्गों के साथ-साथ महिलाओं एवं सवर्णों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जो उनकी ऊँची मानसिकता का परिचायक है। मौके पर समारोह को समता व न्याय दिवस के रूप में मनाया गया तथा उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

0Shares

 

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भीखम मोनिया बाबा के समीप डिलेवरी बॉय को गोली मार लूट पाट का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी. वही घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा भेज दिया गया है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि गोधना से सोमवार की सुबह मशरक मे कुरियर की डीलिवरी के समान लेने जा रहे कुरियर बॉय से बाइक सवार अपराधी ने पिस्टल के बल पर लूट-पाट की. उसी दौरान शौच करने जा रहे युवक के द्वारा बचाने गए युवक को अपराधियों ने गोली मार घायल कर दिया.

घायल युवक को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया. जहा उसकी पहचान सिकटी भीखम गांव निवासी ब्रह्मदेव राय के 28 वर्षीय पुत्र चंदन राय के रूप मे हुई. वही कुरियर कंपनी लड़के की पहचान गोढना गांव निवासी मुख्तार पंडित का 25 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार पंडित के रूप मे हुई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंच घटनास्थल पर गिरे पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया और मामलेे में जांच-पड़ताल शुरू कर दी.

डिलेवरी बॉय ने बताया कि वह गोढना गांव से कुरियर कंपनी मशरक में सामान लेने बाइक से आ रहा था कि मौनिया बाबा के पास बाइक सवार पिस्टल सवार तीन अपराधियों ने युवक से लूट-पाट कर बाइक, तीस हजार के करीब नगदी, कुरियर का सामान और दो मोबाइल मारपीट कर छीन लिया. तभी मौके पर शौच करने गये युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने गया तब तक पिस्टल से अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए. वही छिना छपटी के दौरान अपराधियों की एक पिस्टल घटनास्थल पर ही गिर गया. गोली लगे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.

0Shares

Chhapra: अमनौर, मढ़ौरा और मकेर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में वर्तमान में जारी कड़ाके की ठंड व शीतलहर एवं अन्य संदिग्ध कारणों से बीमार पड़ने एवं मृत्यु की सूचना प्राप्त होने के पश्चात जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के संयुक्त आदेश से विशेष सर्वेक्षण दल का गठन कर डोर टू डोर बीमार व्यक्तियों की खोज की जा रही है और उनके इलाज हेतु विशेष इंतजाम करने का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के शेष सभी प्रखंडों में आज दिनांक 23 जनवरी 2022 को प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी गणों के नेतृत्व में विशेष सर्वेक्षण दल का गठन जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के संयुक्त आदेश से किया गया है. विशेष रुप से गठित सर्वेक्षण दल आज अपने-अपने निर्दिष्ट प्रखंडों में डोर टू डोर सर्वेक्षण का कार्य कर बीमार व्यक्तियों की पहचान कर उनके इलाज हेतु विशेष प्रबंध करवा रहा है अमनौर, मढ़ौरा और मकेर प्रखंडों में पंचायत वार विशेष सर्वेक्षण दल गठित किया गया है एवं अन्य प्रखंडों में गठित विशेष सर्वेक्षण दलों में दंडाधिकारीयों के साथ पुलिस बल एवं चिकित्सकगणों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

0Shares

Chhapra: छपरा से बलिया होते हुए जल्द ही वाराणसी और इलाहाबाद तक डबल लाइन की सुविधा मिलने लगेगी और  कम समय मे इस रेल मार्ग पर यात्रा हो सकेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के द्वारा वाराणसी से छपरा स्टेशनों के बीच विंडो ट्रेलिग के माध्यम से ट्रैक क़े दोहरीकरण और सुरक्षा संबंधी कार्रवाई को देखा.

वही मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के द्वारा बताया गया की लगातार दोहरी करण की प्रक्रिया चल ही है और जल्द से जल्द इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा ताकि छपरा से इलाहाबाद तक अभी इकहरी लाइन पे ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. उसे जल्द से जल्द दोहरीकरण पूरा कर लिया जाएगा ताकि कम समय मे छपरा से इलाहाबाद तक का सफर पूरा हो सके.

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने आज विंडो ट्रेलिंग कर वाराणसी से छपरा तक का सफर तय किया.

मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी से पूरे तथ्यों की जानकारी ली. इसके पूर्व छपरा जंक्शन पहुंचने पर महाप्रबंधक का स्थानीय रेल कर्मचारियों ने बुके देकर स्वागत किया. इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक विनय कुमार स्टेशन डायरेक्टर आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध राय, असिस्टेंट कमांडेंटअमित गुंजन समेत सभी विभागों वरीयअधिकारी उपस्थित थे.

0Shares