लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 6 मई को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा में यात्रियों की सुविधा हेतु 01031/01032 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 मई, 2025 को तथा छपरा से 06 मई, 2025 को 01 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।

01031 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01 मई, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन थाणे से 00.18 बजे, कल्याण से 01.05 बजे, ईगतपुरी से 02.55 बजे, नासिक रोड से 03.33 बजे, मनमाड से 04.35 बजे, भुसावल से 07.00 बजे,खण्डवा से 10.40 बजे, इटारसी से 13.10 बजे, भोपाल से 15.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 (झांसी) से 19.20 बजे, उरई से 20.45 बजे, गोविन्दपुरी से 23.20 बजे, तीसरे दिन फतेहपुर से 00.45 बजे, प्रयागराज जं0 से 03.10 बजे, प्रयागराज रामबाग से 03.30 बजे, वाराणसी से 06.10 बजे, औंड़िहार से 07.15 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 08.20 बजे छूटकर छपरा 10.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 01032 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06 मई,2025 को छपरा से 13.30 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 15.55 बजे, औंड़िहार से 17.00 बजे, वाराणसी से 18.10 बजे, प्रयागराज रामबाग से 20.45 बजे, प्रयागराज जं0 से 21.20 बजे, फतेहपुर से 23.25 बजे,दूसरे दिन गोविन्दपुरी से 01.05 बजे, उरई से 03.40 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0(झांसी) से 05.05 बजे,भोपाल से 09.15 बजे, इटारसी से 11.45 बजे, खण्डवा से 14.20 बजे, भुसावल से 16.20 बजे, मनमाड से 18.53 बजे, नासिक रोड से 19.40 बजे, ईगतपुरी से 22.15 बजे, कल्याण से 23.53 बजे तथा तीसरे दिन थाणे से 00.23 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 01.30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के 12 मामलों की सुनवाई करते हुए समाधान किया गया
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहेंः जिला पदाधिकारी
छपरा: सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आज लोक शिकायत के कुल 12 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 05 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 07 मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।
0Shares

भूमि विवाद से संबंधित मामलों की डीएम ने की सुनवाई,  सभी मामलों को अविलंब निष्पादित करने का दिया निर्देश 
Chhapra : सारण जिलाधिकारी समीर द्वारा माह के प्रथम शुक्रवार दिनांक 02.05.2025 को भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की गई।
कुल 10 आवेदकों से प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायत के संबंध में आवेदकों की उपस्थिति में भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई तथा सभी मामलों को अविलंब निष्पादित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।
0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर बालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा द्वारा श्रम विभाग के सहयोग से छपरा परिसदन के सभागार में मजदूरों के अधिकार और उनके लिए चलाई जा रही विभिन्न कार्य योजनाओं पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत श्रमिकों को उनके अधिकारों और लाभों के बारे में शिक्षित करना था।

कार्यक्रम जिसके मुख्य अतिथि प्रो० (डॉ०) लाल बाबू यादव, मुख्य वक्ता रिटेनर अधिवक्ता डॉ० अमित रंजन रहे तो वहीं श्रम अधीक्षक नीलम कुमारी ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ जिसके बाद मुख्य वक्ता डालसा सारण के रिटेनर लॉयर डॉ० अमित रंजन ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की पृष्ठभूमि, उद्देश्य, निहितार्थ, श्रम कानूनों के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला, जिसमें न्यूनतम वेतन, कार्य करने की सुरक्षित और स्वस्थ स्थितियाँ, मातृत्व लाभ, और समान काम के लिए समान वेतन जैसे अधिकार शामिल थे।

इसके अतिरिक्त, विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के तहत श्रमिकों को मिलने वाले लाभों पर विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि प्रो० लाल बाबू यादव ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के महत्व, पृष्ठभूमि, उद्देश्य पर चर्चा करते हुए गीरमीटिया मजदूरों की व्यथा कथा से लेकर मजदूरों के समक्ष आज उपस्थित परिस्थितियों पर गंभीर विवेचना की।

श्रम अधीक्षक नीलम कुमारी ने श्रमिकों को प्राप्त इन योजनाओं के लिए पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम को श्रम परिवर्तन पदाधिकारी सदर अभिषेक कुमार श्रम परिवर्तनअधिकारी दरियापुर उषा कुमारी, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी बनियापुर राजेश कुमार श्रमिक नेता पुरुषोत्तम सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।

मौके पर अन्य पदाधिकारी कार्यालय कर्मी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का लक्ष्य श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करके उन्हें सशक्त बनाना और यह सुनिश्चित करना था कि वे अपने हक का दावा कर सकें और शोषण से बच सकें। इस पहल से श्रमिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार और सामाजिक न्याय को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। अंत में 10 श्रमिकों को निबंधन प्रमाण पत्र दिया गया।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की उप महापौर रागिनी कुमारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कर-वसूली करने वाली आउट्सोर्सिंग एजेंसी स्पैरो द्वारा की जा रही अनियमितता पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें : भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए एयरस्पेस किया बंद, 23 मई तक लगाई पाबंदी

भयादोहण और अवैध वसूली

रागिनी कुमारी ने कहा  है कि छपरा नगर निगम में कर-वसूली करने वाली आउट्सोर्सिंग एजेंसी स्पैरो के कर्मचारियों के द्वारा होल्डिंग धारकों के साथ गलत टैक्स का निर्धारण कर उनका भयादोहण और अवैध वसूली की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं।

एक ही होल्डिंग धारक से दो अलग-अलग बार अलग-अलग राशि के साथ संग्रह

हद तो तब हो गई जब निगम क्षेत्र के एक ही होल्डिंग धारक से उक्त एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा एक ही वर्ष के टैक्स को दो अलग-अलग बार अलग-अलग राशि के साथ संग्रह कर दिया गया। जो अपने आप में हास्यास्पद और घोर अनियमितता का धोतक है।

निर्धारित मानकों एवं दरों के इतर मनमाने ढंग से निजी तौर पर टैक्स का निर्धारण

इससे यह प्रतीत होता है कि टैक्स वसूली करने वाली आउट्सोर्सिंग एजेंसी स्पैरो के द्वारा छपरा नगर निगम के निर्धारित मानकों एवं दरों के इतर मनमाने ढंग से निजी तौर पर टैक्स का निर्धारण किया जा रहा है। जो कि सरासर अनुचित और जनमानस के विरुद्ध  है।

उन्होंने नगर आयुक्त से आउट्सोर्सिंग एजेंसी स्पैरो के खिलाफ जांच उपरांत कार्रवाई करने के साथ साथ कंपनी का अनुबंध रद्द करने की मांग की है।

0Shares

Chhapra: विश्व नृत्य दिवस प्रत्येक वर्ष 29 अप्रैल को मनाया जाता है। यह दिन नृत्य की वैश्विक महत्ता को रेखांकित करता है और दुनिया भर में विभिन्न नृत्य शैलियों के प्रति जागरूकता और सम्मान बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। इसके साथ ही नृत्य को एक सार्वभौमिक कला रूप के रूप में पहचान दिलाता है।

भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत में शास्त्रीय नृत्य एक अनमोल धरोहर है। इन नृत्य शैलियों में कत्थक विशेष स्थान रखता है, जो न केवल एक कला रूप है, बल्कि यह भारतीय आध्यात्मिकता, भक्ति और भावनात्मक अभिव्यक्ति का जीवंत माध्यम भी है।

आज की आधुनिक पीढ़ी जहाँ तकनीक और पश्चिमी प्रभावों के बीच बड़ी हो रही है, वहाँ इस शास्त्रीय परंपरा को जीवित रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है। लेकिन समर्पित नृत्यगुरु, कलाकार और संस्थान इस चुनौती को अवसर में बदल रहे हैं। वे कत्थक को नई पीढ़ी के लिए सुलभ, आकर्षक और अर्थपूर्ण बना रहे हैं। सारण की युवा नृत्यांगना कुमारी अनीषा उन्हीं में से एक हैं।

महज 28 साल की उम्र में उन्होंने कई कला आयोजनों में अपनी प्रस्तुति दी है और सराहना बटोरी रहीं हैं। हिमेश चन्द्र मिश्रा व सुनीता मिश्रा की पुत्री अनीषा बतातीं हैं कि उन्होंने नृत्य की शिक्षा पंडित राजेश मिश्रा और गुरु बक्शी विकास से ग्रहण की। प्रयाग संगीत समिति से कत्थक नृत्य में प्रभाकर की उपाधि प्राप्त की है। अनिशा ने छोटे उम्र में ही कई उपलब्धि हासिल की है। विश्व प्रसिद्ध सुबह-ए-बनारस समेत कई बड़े आयोजनों में कत्थक की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही कई पुरस्कार और सम्मान भी अपने नाम किए। अनीषा बतातीं हैं कि उनका उद्देश्य न केवल नृत्य की प्रस्तुति करना है, बल्कि युवाओं में अनुशासन, अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक गर्व की भावना भी विकसित करना है।

कत्थक: एक कथा कहने वाली कला
कत्थक शब्द की उत्पत्ति ‘कथा’ से हुई है, जिसका अर्थ है ‘कहानी’। इस नृत्य शैली की शुरुआत प्राचीन कथावाचकों द्वारा हुई, जो कथा कहने के दौरान अभिनय और नृत्य का उपयोग करते थे। धीरे-धीरे यह कला विकसित हुई और आज इसे भारत की आठ प्रमुख शास्त्रीय नृत्य शैलियों में एक माना जाता है।

कलाकारों द्वारा यह परंपरा सशक्त रूप में आगे बढ़ाई जा रही है। वे न केवल मंच पर प्रस्तुतियाँ दे रही हैं, बल्कि युवा छात्राओं को प्रशिक्षित कर एक सांस्कृतिक श्रृंखला का निर्माण कर रही हैं, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहेगी।

हम सब के लिए यह आवश्यक है कि इस सांस्कृतिक प्रयास का हिस्सा बनें। चाहे एक शिष्य के रूप में, दर्शक के रूप में या संरक्षक के रूप में। कत्थक केवल एक नृत्य नहीं, यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और गौरव का प्रतीक है।

 

 

 

0Shares

 

  • अपर समाहर्त्ता को पूरे मामले की जाँच कर 28 अप्रैल तक स्पष्ट जाँच रिपोर्ट समर्पित करने का डीएम ने दिया निदेश
  • दोषी पाये जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी
  • जिला अवर निबंधक कार्यालय में पूर्व के वर्षों के अनुपलब्ध (मिसिंग) दस्तावेजों की सूची तैयार कर नगर निगम छपरा एवं सभी अंचलाधिकारियों को उपलब्ध कराने का दिया निदेश

Chhapra: विभिन्न माध्यम से समाहर्ता अमन समीर को जानकारी प्राप्त हुई की जिला निबंधन कार्यालय में पूर्व के वर्षों यथा-1960,1961, 1962 आदि के कुछ दस्तावेज कार्यालय में नहीं मिल रहे हैं एवं मिसिंग है। मिसिंग कुछ दस्तावेजों के रिकॉर्ड संख्या को आधार बनाकर फर्जी तरीके से जमीन की खरीद बिक्री कुछ लोगों द्वारा की जा रही है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार को इस मामले की गहनता से जांच सुनिश्चित करने का आदेश दिया है तथा 28 अप्रैल की संध्या तक स्पष्ट जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। जांच के क्रम में जो भी कर्मी/पदाधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने जिला अवर निबंधक, सारण को पूर्व के वर्षों के सभी मिसिंग दस्तावेजों की सूची 1 महीने के अंदर तैयार करने को कहा है। संपूर्ण सूची तैयार कर इसे छपरा नगर निगम एवं सभी अंचलाधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि भविष्य में कभी भी संदर्भित दस्तावेजों का संबंधित कार्यालय में उपयोग करने वाले लोगों पर कार्यालय प्रधान द्वारा विशेष निगरानी रखी जा सके तथा एक ही दस्तावेज का कई बार उपयोग करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा सके।

0Shares

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का आयोजन जून से अगस्त के बीच किया जाएगा। यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट (kmy.gov.in) पर शुरू कर दी गई है।

विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित इस पवित्र तीर्थ यात्रा में इस वर्ष कुल 15 बैच भेजे जाएंगे। इनमें से 5 बैच उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे से और 10 बैच सिक्किम के नाथू ला दर्रे से यात्रा करेंगे। हर बैच में 50 यात्री शामिल होंगे । यानी इस वर्ष 750 यात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर सकेंगे।

विदेश मंत्रालय ने आज इस संबंध में वक्तव्य जारी कर कहा कि यात्रियों का चयन एक निष्पक्ष, कम्प्यूटर जनित और महिला-पुरुष संतुलन प्रक्रिया से किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल है। 2015 से ही यह प्रणाली पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड हो गई है। अब इच्छुक यात्रियों को आवेदन या जानकारी के लिए पत्र या फैक्स भेजने की आवश्यकता नहीं है।

मंत्रालय का कहना है कि यात्रा से जुड़ी किसी भी जानकारी, सुझाव या प्रतिक्रिया के लिए वेबसाइट पर ही विकल्प उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे वेबसाइट का ही उपयोग करें।

0Shares

Chhapra: कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए राज्य भर के कलाकारों के लिए बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से एक शानदार अवसर प्रदान किया गया है।

जिसके तहत कला के विभिन्न विधाओं (संगीत:- शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, लोक संगीत, नृत्य-शास्त्रीय नृत्य और लोक नृत्य, चित्रकला, नाट्यकला, कविता, लेखन, मूर्तिकला एवं विभिन्न कलाओं के कलाकारों के लिए बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ० विभा भारती ने बताया कि पोर्टल का उद्देश्य राज्य के विभिन्न विधाओं की कला एवं उनके कलाकारों के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के साथ ही उनको सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पुरस्कार, सांस्कृतिक आयोजनों से सीधे जोड़ना है।

पंजीकरण प्रक्रिया
पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कला संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि पंजीकरण पोर्टल https://artistregistration.bihar.gov.in पर मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण के पश्चात प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आइडी दी जाएगी, जो सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवश्यक होगा। इसका लाभ ग्रामीण स्तर से लेकर के जिला स्तर के युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों को मिल सकेगा, जिससे सरकारी योजना एवं अनुदानों तक कलाकार पहुँच पायेंगे।

जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ० विभा भारती ने जिले के सभी विधाओं के कलाकारों से अनुरोध किया है कि वे यथा शीघ्र इस पोर्टल पर पंजीकरण करें।

बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल की विशेषता
बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी कला रूपों-शास्त्रीय, लोक, समकालीन, चाक्षुष एवं प्रदर्श कलाओं से जुड़े कलाकारों की जानकारी को डिजिटल रूप में संकलित किया जाएगा। कलाकार स्वयं अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं एवं अपनी कला/ विधा से जुड़ी विस्तृत जानकारी भर सकते हैं।

प्रत्येक पंजीकृत कलाकार को विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान की जाएगी, जो भविष्य में विभागीय योजनाओं, सम्मान, अनुदान एवं प्रदर्शन अवसरों के लिए उपयोगी होगी। समूह कलाकारों के लिए भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। इससे कलाकारों की प्रोफाइल प्रदर्शित की जाएगी, जिससे उनकी प्रतिभा को पहचान मिल सकेगी। डेटा फिल्टरिंग की सुविधा से विभिन्न स्तरों पर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की जानकारी को वर्गीकृत एव विश्लेशित किया जा सकेगा। विभाग के माध्यम से विभिन्न आयोजनों में भाग लेने वाले कलाकारों की कम्प्रिहेन्सिव परफॉर्मेंस की सूची इस पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए लूट गिरोह के 4 सदस्यों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया हुआ।

एसपी ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि मढ़ौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत ग्राम आटा पूरब टोला पुराना चिमनी के पास एक करकट नुमा कमरा में कुछ लोग अवैध हथियार के साथ इकट्ठा हुए है एवं लूट की योजना बना रहे हैं।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में टीम गठित कर बताये गये स्थान पर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में लूट की योजना बना रहे 4 अपराधकर्मियों को 3 देशी कट्टा एवं 6 जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0- 264/25, दिनांक- 23.04.25, धारा 310(4)/310(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26 (2)/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

गिरफ्तार चारों अभियुक्तों से पूछ-ताछ के क्रम में इनके द्वारा मढ़ौरा थाना कांड सं0- 263/25, दिनांक-23.04.25 में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है एवं इनके स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर 24 घंटे के अंदर इस कांड में लूटी गई मोटरसाइकिल एवं अन्य सामानों को बरामद किया गया। साथ ही इनके द्वारा बताया गया कि ये सभी साथ मिलकर दिन में लूट की योजना बनाते हैं एवं रात को राहगिरों से लूट-पाट करते हैं। उपरोक्त दोनों कांडों में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक कुमार सिंह, पिता-भेनेश्वर यादव, साकिन पूरब टोला शिल्हौरी, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण,  विक्की कुमार, पिता-विजय शर्मा, साकिन हसनपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, अभय कुमार, पिता-स्व० संजय राय, साकिन-टेहरी, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, सुबोध कुमार, पिता-संतोष राय, साकिन गनौरा, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण 26 अप्रैल 2025 को अपना 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है और इस अवसर पर स्थानीय भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा रजत जयंती समारोह का आयोजन होगा।

क्लब के निदेशक लायन डा एस के पांडे ने क्लब के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संगठन है और लगभग 216 देशों में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। वहीं छपरा में लायंस क्लब का गठन वर्ष 2000 में 15 से 20 सदस्यों के साथ हुआ था और उसके बाद लायंस क्लब के सेवा कार्यों को देखकर छपरा शहर के प्रतिष्ठित, बुद्धिजीवी तथा समाज के हर वर्ग के लोगों का साथ मिला और आज यह क्लब लगभग 100 सदस्यों का है और 2025 में हम अपना 25वाँ वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं जो कि सभी लायन सदस्यों के लिए गर्व का बात है।

वहीं रजत जयंती समारोह के चेयरपर्सन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि लायन विक्की आनंद ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब छपरा सारण अपने 25 वर्ष के सेवा कार्यों को दिखाएगा साथ हीं इन 25 वर्षों में जिन भी लोगों का साथ क्लब को मिला है इस समारोह में हम उनका सम्मान भी करेंगे। साथ हीं वह सदस्य जो इस 25 वर्ष की यात्रा में बीच में हीं हमारा साथ छोड़कर इस दुनिया से चले गए हम उनके सहयोग को याद करते हुए उन्हें भी याद करेंगे। इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए हमारे सदस्य पिछले एक महीने से लगातार कार्य कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के जिलापाल लायन गणवत मल्लिक होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे होंगे।

अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उनके कार्यकाल में क्लब अपना रजत जयंती समारोह मना रहा है इससे वह बहुत हीं प्रफुल्लित है और इसे अपना सौभाग्य मानते हैं। उक्त अवसर पर क्लब के पदाधिकारीगण के साथ साथ कई सदस्य मौजूद रहें।

0Shares

Chhapra: पीएम इंटर्नशिप योजना में बिहार ने दूसरा स्थान एवं बिहार में छपरा नगर निगम ने प्रथम स्थान हासिल किया है। 

पीएम इंटर्नशिप योजना में दिनांक 7 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक छपरा नगर निगम ने 536 ऑनलाइन आवेदन करवाकर बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है।  साथ ही योजना को सफल बनाने में अहम् योगदान दिया गया।

आपको बात दें कि जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने सभी वार्डो मे विशेष जागरूकता अभियान चलाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओ एवं स्वच्छता साथी के सहयोग से पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन ऑनलाइन कराया था। 

नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने इस योजना में मिली उपलब्धि के लिए नगर निगम के सभी पदाधिकारियों के सहयोग के लिए आभार जताया है। पदाधिकारियों ने लक्ष्य को हासिल कर लिया और पूरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल करने मे कोई कसर नहीं छोड़ा।

इस कार्य के लिए विशेष अहम् योगदान नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना सिंह, सामुदायिक संगठक नितेश चौहान, आर.टी.पी.एस ऑपरेटर चन्दन कुमार पासवान का है। इस कार्य के लिए स्वच्छता साथी को भी इस कार्य मे लगाया गया था।

0Shares