Chhapra: राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों को बिहार में नवगठित, उत्क्रमित और विस्तारित नगर निकायों में वार्डों के परिसीमन एवं गठन को लेकर वार्डों के परिसीमन का काम 10 फरवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके बाद प्रारूप का प्रकाशन 11 फरवरी को कर दिया जाएगा.

आयोग ने जारी निर्देश में कहा है कि अंतिम रूप से गठित वार्डो का गजट प्रकाशन आठ मार्च तक किया जाए.

0Shares

• आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन की रैंकिंग में सारण जिला को मिला पहला स्थान
• जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की प्रोफाइल पोर्टल पर की गयी एंट्री
• आधार कार्ड की तरह बनेगा डिजिटल हेल्थ कार्ड
• मरीजों को मिलेगा यूनिक आईडी नंबर


Chhapra:  जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए विभाग प्रयासरत है। इसी कड़ी में आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। जिसके तहत मरीजों को आधार कार्ड के तर्ज पर डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत सबसे पहले जिले के सभी हेल्थ फैसिलिटी का रिजस्ट्री भारत सरकार के पोर्टल पर करना था। राज्य सरकार के द्वारा इसकी रैंकिंग जारी की गयी। राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण जिला को पहला स्थान हासिल हुआ है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीएमएंडई भानु शर्मा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में 31 जनवरी 2022 तक जिले में जितने भी हेल्थ फैसिलिटी जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक स्वास्थ्य केंद्र हैं उनका हेल्थ प्रोफाइल रजिस्ट्री भारत सरकार के पोर्टल पर किया जाना है। जिसमें सारण जिले में स-समय जिला हॉस्पिटल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हेल्थ प्रोफाइल रजिस्ट्री किया गया। जिसमें सारन जिला पूरे राज्य में अव्वल रहा l जिले में 23 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का हेल्थ प्रोफाइल रजिस्ट्री किया गया है।

आधार कार्ड के तर्ज बनेगा डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड, आधार कार्ड जैसा ही एक यूनिक आईडी कार्ड है। इसके जरिए यूजर्स अपना हेल्थ रिकॉर्ड मेंटेन कर पाएंगे। इसमें यूजर्स की सभी निजी जानकारियां शामिल होंगी। यूजर्स आधार कार्ड या अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके हेल्थ आईडी बना सकते हैं और हेल्थ रिकॉर्ड बरकरार रखने के लिए एक आईडेंटिफायर के तौर पर काम कर सकते हैं। इसमें डेमोग्राफिक, लोकेशन, फैमिली, रिलेशनशिप और संपर्क समेत कई जानकारियां एकत्र होंगी। फिर नागरिक से सहमति के बाद उस जानकारी को हेल्थ आईडी से लिंक किया जाएगा। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की वेबसाइट के हिसाब से बात करें तो पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड सिस्टम जानकारी एक यूजर को अपने हेल्थ केयर के बारे में जानकारी को रखने की अनुमति देगी।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य

• स्वास्थ्य सुविधाओं को कुशल बनाना
• सभी नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना
• नागरिकों के स्वास्थ्य डेटाबेस को गोपनीय रखना
• डेटाबेस को समय पर उपलब्ध करवाना
• हेल्थ केयर सुविधाओं को सुलभ बनाना

अब पुर्जा और रिपोर्ट साथ रखने की जरूरत नहीं
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि योजना के तहत लाभार्थियों के आलावा डॉक्टर, सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल ,क्लीनिक, डिस्पेंसरी आदि सबको जोड़ा जायेगा। बिना यूज़र की जानकारी के डिटेल्स नहीं देखी जा सकती है। उनके पास पासवर्ड और ओटीपी होना चाहिए। मरीज को अपना इलाज करवाने के लिए पुर्जा/ रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीज का सारा डाटा इस हेल्थ आईडी कार्ड में स्टोर होगा और हेल्थ आई डी के माध्यम से डॉक्टर मरीज का सारा डाटा देख पाएंगे। इस योजना के अंतर्गत अस्पताल क्लीनिक तथा डॉक्टर सभी एक केंद्रीय सरवर से जुड़े होंगे। इस योजना के अंतर्गत हेल्थ आईडी कार्ड लेने वाले नागरिकों को एक यूनिक आईडी दी जाएगी जिसके माध्यम से वह सिस्टम में लॉगिन कर सकेंगे।

0Shares

Chhapra:  पटना-छपरा फोरलेन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक  जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में हुई।

जिला पदाधिकारीके द्वारा न्यायालय एन.जी.टी. के आदेशानुसार निर्माण कार्य में सुगमता हेतु पटना-सीवान राष्ट्रीय उच्चपथ 85 पर से ही भारी वाहनों के परिचालन का निर्देश दिया गया। निर्माणाधीन फोर लेन पर अभी वर्तमान में गाड़ियों का परिचालन वर्जित किया गया है।

पटना से सीवान तथा सीवान से पटना गाड़ी गरखा, सोनहो, दरियापुर, परसा, शीतलपुर होकर पटना जा सकेगी। इसकी जानकारी फोरलेन के कार्य एजेंसी एवं राष्ट्रीय उच्चपथ के अभियंता को साइनेज के जरिए देने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही इसके अनुपालन हेतु ड्रापगेट के साथ पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा बैठक में एन.एच. के अभियंता के द्वारा जानकारी दी गयी कि पटना-छपरा फोरलेन के निर्माण कार्य में तेजी लायी जा रही है। निर्माण कार्य जून 2022 तक पूर्ण हो जाने की संभावना है। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन फोरलेन के किनारे अवैध रुप से खड़े ट्रकों पर जुर्माना लगाने का भी सख्त निर्देश दिया गया। ताकि निर्माण कार्य में किसी भी तरह का बाधा उत्पन्न न हो सके। भूमि अधिग्रहण के कुछेक लंबित मामलों में कैम्प लगाकर इसी माह राशि वितरित करने का भी सख्त निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय उच्चपथ के कार्यपालक अभियंता, कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि एवं भू-अर्जन कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना और उत्पाद विभाग के द्वारा जब्त किए गए वाहनों की शुक्रवार को नीलामी की गई.

उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि नीलामी के लिए 460 वाहनों की सूची जारी की गई थी. जिसमे दो पहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहन शामिल हैं. जिसमें से 207 वाहनों की नीलामी के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमे से 120 वाहनों की नीलामी आज की गई है. जिससे विभाग को लगभग 58 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई है.

उन्होंने बताया कि आगामी 12 फरवरी को बाकी बचे वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया होगी.

0Shares

Chhapra: ज़िले में पिछले दिनों मकेर एवं अमनौर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने तकनीकी व मानवीय साक्ष्यों के आधार पर स्प्रिट के तीन आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इसको लेकर एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

इसमें यह जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार अभिजीत कुमार, जितेंद्र कुमार व सद्दाम मिर्जा को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
वहीं इस घटना में मुख्य अभियुक्त वीरेंद्र महतो उर्फ मुन्ना महतो एवं मैना महतो के यहां जब शराब की आपूर्ति अभिजीत कुमार एवं जितेंद्र कुमार द्वारा इमरजेंस केमिकल कंपनी के मालिक केमिस्ट सद्दाम मिर्जा के यहां से आपूर्ति की गई थी.

गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम मिर्जा मुजफ्फरपुर के मझवालिया में सैनिटाइजर, टॉयलेट क्लीनर, फिनायल एवं अन्य हाउस ओल्ड उत्पाद का पंजीकृत व्यवसाई है. इसके लिए दीपक केमिकल कंपनी मुंबई/ कोलकाता एवं अन्य से हाउसहोल्ड बनाने उत्पाद बनाने के लिए स्परिट आपूर्ति की जाती है.

पुलिस ने बताया कि अधिक पैसा कमाने के लालच में सद्दाम मिर्जा द्वारा हाउसहोल्ड बनाने में प्रयुक्त स्प्रिट को जितेंद्र कुमार एवं अन्य को ₹30000 प्रति ग्राम की दर से आपूर्ति की गई थी. सद्दाम मिर्जा के मुजफ्फरपुर स्थित कंपनी के स्परिट का सैंपल प्राप्त कर रासायनिक जांच हेतु भेजा गया है. यह उपभोग करने की स्थिति में मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

इसी प्रकार मकेर और अमनोर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में संबंधित दर्ज कांड में अब तक 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा दो मुख्य अभियुक्त मुन्ना महतो बनारस राय ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जल्द ही स्पीडी तैयार चलाकर अभियुक्तों को सजा दिलाई जाएगी

0Shares

कुलपति ने प्राचार्यो को AISHE डाटा अपलोड करने का दिया आदेश, अनुपस्थित चार प्राचार्यो से मांगा स्पष्टीकरण

Chhapra: जेपी विवि के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने कहा सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यो के साथ बैठक कर AISHE डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.

कुलपति ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित बैठक में अपने विश्वविद्यालय के सभी 48 संस्थान को AISHE के अंतर्गत अपलोड करने की हामी भरी गयी है. लेकिन ऑनलाइन डाटा देखने पर यह ज्ञात हो रहा है कि जयप्रकाश विश्विद्यालय छपरा के अंतर्गत जो डाटा अपलोड हुआ है उसके अनुसार विश्वविद्यालय द्वितीय स्थान पर है. उन्होंने बताया कि 61.4 प्रतिशत के अनुसार वीर कुंवर सिंह, आरा प्रथम स्थान पर है वही 39.6 प्रतिशत डाटा अपलोड कर जयप्रकाश विश्विद्यालय छपरा द्वितीय स्थान पर है.कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने सभी प्राचार्यो को शुक्रवार तक AISHE के डाटा को अपलोड कर देने को आदेशित किया.

वही बैठक में अनुपस्थित 4 संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिनमे पी आर महाविद्यालय, सोनपुर, MRDCRD, मैरवा (सीवान), SMD महाविद्यालय जलालपुर, DRD महाविद्यालय जीरादेई के प्राचार्य शामिल है.

वही कार्यक्रम के प्रारंभ में समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने सभी प्राचार्य का स्वागत किया. नोडल आफिसर डॉक्टर सरफराज अहमद ने मुख्य बातों पर प्रकाश डाला. आई टी सेल के प्रभारी डाक्टर धनंजय आजाद और गिरिधर गोपाल एवं मुहम्मद उस्मान उपस्थित हुए.

बीडीएसएम की प्राचार्या रश्मी वर्मा, डीपीआरडी महाविद्यालय के राम सुन्दर दास, पी एन सिंह के डॉ राकेश कुमार सिंह, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर से डॉ नवीन कुमार, एम एच डी के डॉ अवधेश कुमार शर्मा, डी आर डी महाविद्यालय से राम सुन्दर, एस के बी कालेज गोपालगंज के डॉ शशिकांत सिंह, पंकज कुमार राय मीटिंग मे उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विगत दो दिनों से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हो रही है. परीक्षा के कारण शहर की लगभग कई सड़कों पर यातायात ठप्प रह रहा है. आलम यह है कि अगर परीक्षा समाप्ति पर कोई सड़क पर चारपहिया वाहन लेकर निकल जाए तो उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो सकते है लेकिन बिना एक घंटा जाम में खड़े रहे वह जाम से निकल नही सकता. अमूमन हालात परीक्षा समाप्ति के जगह यही है.

पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार जाम नही लगे इसके लिए प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वह कारगर साबित नही हो रहा है. पुलिस एक जगह के लिए योजना बना रही है तबतक नई सड़कों पर जाम लग जा रहा है. जिससे ना सिर्फ आम राहगीर परेशान है बल्कि उसमें परीक्षार्थियों के साथ मरीज भी परेशान हो रहे है.

अपना लेन छोड़ दूसरे के लेन में चलना

शहर में जाम की मुख्य समस्या है वाहनों का अपनी लेन में ना चलना. पहले निकलने की होड़ में सभी वाहन चालक सड़को पर दूसरे लेन में चले जाते है जिसके कारण सामने से उस लेन में आने वाली गाड़ी नही निकल पाती है. घंटों इधर उधर करने के बाद यातायात सुचारू हो पाता है.

सड़कों का अतिक्रमण

यातयात सुचारू हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाना होगा. जिससे कि सड़कों पर वाहन चल सकें. परीक्षा की तिथि से पूर्व परीक्षा अवधि तक अतिक्रमण मुक्त शहर ही जाम से निजात दिला सकता है.

शहर की कई सड़कों पर पुल निर्माण कार्य

शहर में कई सड़कों पर डबल डेकर निर्माण का कार्य चल रहा है. ऐसे में वहां रूट डायवर्ट किया गया है. जिससे एक ही सड़क पर अधिभार है. ऐसे में अगर परीक्षा से तीन चार दिनों पूर्व से नए यातायात परिचालन को परीक्षा अवधि तक लागू करने से जाम से निजात मिलेगा.

0Shares

परीक्षार्थियों के लिए मनहूस रहा बुधवार का दिन, मशरख मार्ग पर तीन परीक्षाथियों की सड़क दुर्घटना में मौत

Nagra/Gaura : छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर गौरा थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी नगरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया वही एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा भेज दिया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि गौरा ओपी क्षेत्र के गौरा महावीर मंदिर के पास एक ट्रक द्वारा ठोकर मारने के कारण बाइक सवार तीन युवक गिर गए. इस दौरान दो की मौके पर ही मौत हो गयी वही एक घायल हो गया.मृत दोनो युवक इंटर के परीक्षार्थी थे. जो परीक्षा देकर घर वापस जा रहे थे.

मृतक परीक्षार्थियों में मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव निवासी भास्कर सिंह का पुत्र अमन कुमार और रंजय सिंह का पुत्र आदित्य कुमार का नाम शामिल है.

इसी गांव के शैलेश कुमार सिंह का पुत्र देवजय कुमार बुरी तरह से जख्मी है. जिसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.

गौरा ओपी प्रभारी के मुताबिक उक्त परीक्षार्थी एक अपाची बाइक से छपरा से परीक्षा देकर मशरक अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गौरा बावन के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. जिससे वह गिर गए इस कारण दोनों इंटर के परीक्षार्थियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया. जबकि ट्रक चालक घटना के बाद फरार होने में सफल हो गया है.

पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

उधर मृतकों के घर पर इस घटना की सूचना जैसे ही पहुंची घर में कोहराम मच गया और परिजन बेसुध हो गए.

0Shares

सारण के आकाश विजय ने नीट परीक्षा में बेहतर रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन

Chhapra: शहर के रतनपुरा निवासी एवं पीएचसी इसुआपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर प्रसाद तथा अल्पना कुमारी के द्वितीय पुत्र आकाश विजय ने नीट परीक्षा में सुपर स्पेशलिस्ट डीएम कार्डियोलॉजी के लिए देश में 32 वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है.

एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद आकाश विजय ने इसी वर्ष राम मनोहर लोहिया नई दिल्ली अस्पताल से एमडी की डिग्री हासिल की है. वहीं इनके बड़े भाई क्षितिज विजय ने भी अपनी मेधा का परचम लहराते हुए देश की प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकाता की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. दोनों भाई शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं.

आकाश विजय की शानदार सफलता पर उनके छपरा स्थित आवास पर मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया. जिसमें चिकित्सक समाज के अलावे गणमान्य लोग शामिल थे.

उधर इसुआपुर में भी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा प्रसाद, डॉ अमित कुमार, डॉ राहुल कुमार, डॉ तूलिका कुमारी, अमरनाथ प्रसाद, विजय अपूर्वा, आस्था कुमारी, संतोष कुमार सोनी, डॉ ब्रजेश कुमार, पूर्व प्रमुख हरेंद्र सिंह, संजय बाबा, रंजन बाबा, प्रियंवादा व अन्य ने खुशी का इजहार किया है.

0Shares

डीआरएम ने छपरा से थावे तक के स्टेशनों पर यात्री सुविधा एवं संरक्षा का लिया जायजा

Chhapra : पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय ने अपने संरक्षा निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं एवं संरक्षा का जायजा लिया.

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा रेलवे स्टेशन पर स्थित गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम का निरीक्षण कर लोको पाइलट एवं गार्ड को उपलब्ध होने वाली सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया. साथ ही रख-रखाव एवं साफ-सफाई के सम्बन्ध में सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया.

इसके पूर्व बुधवार की सुबह मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से थावे-गोपालगंज -छपरा रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया.

इस संरक्षा निरीक्षण क्रम मे मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने थावे जं रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने थावे रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, यात्री सुख सुविधाएं, रेलवे आवासीय कालोनी, कर्मचारियों के बच्चों के पार्क, कर्मचारियों के रनिंग रूम, माइनर ब्रिज, स्टेशन के कार्यलयों, टिकट काउंटर तथा स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु केंद्रीकृत स्टेशन पैनल, रिले रूम, संरक्षा उपकरणों, ब्लॉक यन्त्र, लॉग बुक, फेल्योर रजिस्टर, इंजीनियरिंग जॉइंट्स, बर्थिंग ट्रैक, फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एवं क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया.

इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने मांझागढ़, सिधवलिया एवं रतनसराय रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर इन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु स्टेशन पैनल, अग्निशामक, संरक्षा उपकरणों, प्लेटफार्म, टिकट काउंटर, लॉग बुक, स्टेशन भवन, समपार फाटक, बर्थिंग ट्रैक, फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एवं क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया.

इसके उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा जं तक स्पीड ट्रायल कर इस रेल रूट में पड़ने वाले विभिन्न सतर्कता आदेशों को न्यूनतम करने का निर्देश दिया. साथ ही इस रेल खण्ड के रेलवे ट्रैक की क्षमता का परिक्षण किया.

इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (सा.प्रशा.) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय जे.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आसुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बलेन्द्र पाल,मंडल विद्युत इंजीनियर आर.एन. सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि मंडल रेल प्रबंधक आज थावे – गोपालगंज -छपरा रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर इस रेल रूट में पड़ने वाले विभिन्न सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया तथा परिचालनिक सुगमता एवं ट्रैक की क्षमता बढ़ाने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया.

0Shares

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया गांव स्थित फोरलेन के समीप बदमाशों ने एक किशोर को घर से बुलाकर गोली मार उसकी हत्या कर दी है. इस घटना के बाद घर वालों में कोहराम मचा हुआ है. मृत किशोर छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर निवासी नागेंद्र साह का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है. उसका शव शहर के उमानगर से सटे में मेथवलिया फोरलेन के समीप से बरामद किया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनू को उसको दोस्तों ने घर से बुलाया था. जिसके बाद उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की है. परिवार वालों के अनुसार सोनू घर पर था, तभी उसके कुछ दोस्तों का फोन आया और वह उनसे मिलने के लिए उमानगर गया. जिसके बाद उसके विषय में कोई जानकारी नहीं मिली. इसी बीच घरवालों को किसी ने फोन पर सूचना दी की फोरलेन के समीप सोनू की हत्या कर दी गई है. वहीं सूचना के बाद परिजनों और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

पुलिस ने घटनास्थल से गोली के कुछ खाली खोखे बरामद किये हैं. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है. वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दी.

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान शहर में वाहनों के वृद्धि के कारण सड़क पर इन दिनों जाम की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है.

ऐसे में अब पुलिस प्रशासन ने लोगों को जाम से निजात दिलाने की पहल की है. चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. जो वाहनों को अपने लेन में चलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. जिससे की जाम की समस्या से निजात मिल सके और परीक्षार्थी और अन्य लोग अपने गंतव्य पर सही समय पर पहुंच सके.

ऐसा देखने को मिलता है कि अपने लेन में वाहनों को ना चलाने के कारण अक्सर सड़क पर जाम लग जाती है और लोग खुद भी जाम में फंसे होने के बावजूद भी लें ड्राइविंग नहीं करते हैं और जैसे-तैसे वाहनों को चलाते हैं. जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

शहर के कई ऐसे चौराहे हैं जहां परीक्षा के केंद्र अधिक होने के कारण एक समय में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की भीड़ पहुंचती है. जिससे की जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. अब इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना शुरू किया है. जिससे लोगों को जाम से राहत मिलने के आसार हैं.

0Shares