नवगठित नगर निकायों में वार्ड गठन की प्रक्रिया को लेकर बड़ी खबर, पढ़िये
Chhapra: राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों को बिहार में नवगठित, उत्क्रमित और विस्तारित नगर निकायों में वार्डों के परिसीमन एवं गठन को लेकर वार्डों के परिसीमन का काम 10 फरवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके बाद प्रारूप का प्रकाशन 11 फरवरी को कर दिया जाएगा.
आयोग ने जारी निर्देश में कहा है कि अंतिम रूप से गठित वार्डो का गजट प्रकाशन आठ मार्च तक किया जाए.