पुलवामा के शहीदों को युवाओं ने किया नमन

Chhapra: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में वर्ष 2019 में हुए आतंकी हमलों में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को छपरा के युवाओं ने तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया.

इस अवसर पर शहर के नगर निगम चौक पर युवाओं ने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि कर दीप जलाया.

युवाओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर राहुल मेहता, धनंजय कुमार, पप्पू सिंह, विशाल कनोडिया, रंजन कुमार, प्रेम कुमार, प्रीतम यादव आदि उपस्थित थें.

0Shares

अगलगी से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग चला रहा है जागरूकता अभियान

Chhapra: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों और शहर में अगलगी की घटनाओं की रोकथाम और उसकी जन जागरूकता के लिए इन दिनों अग्निशमन विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

जिला अग्निशमन पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही अगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. ऐसे में लोगों को अगलगी से बचाव के लिए जागरूक करने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, एलईडी बोर्ड और बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सोमवार को छपरा शहर और सोनपुर में जान जागरूकता अभियान चलाया गया.

इस दौरान लोगों को गैस सिलेंडर में आग लगने पर बचाव, फुस के घरों में मिट्टी का लेप लगाने और दोपहर के समय में भोजन ना पकाने जैसे उपाय बताए गए. ताकि अगलगी की घटना से बचा जाए सके. उन्होंने बताया कि यह जान जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा.

0Shares

-राज्य के कई ठेकेदारों के विरुद्ध वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई

पटना: बिहार सरकार के वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के कई ठेकेदारों के फर्ज़ीवाड़े का पर्दाफाश किया है। विभाग ने एक सिंडिकेट में शामिल कई ठेकेदारों का निरीक्षण किया जो फर्जी खरीद के आधार पर करोड़ों के राजस्व की अपवंचना में संलिप्त थे। इस सिंडिकेट का किंगपिन गया में अवस्थित था, जिसने दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के दो फर्मों से लगभग 72 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद दर्शा रखी थी।

विभागीय कार्रवाई में गया की यह फर्म अस्तित्वहीन तथा बोगस पायी गयी। गया के इस अस्तित्वहीन फर्म ने राज्य की लगभग 131 फर्मों को बिटुमेन सीमेंट आदि की बिक्री दर्शा रखी है। वाणिज्य कर आयुक्त सह सचिव के निर्देश पर गठित दलों के द्वारा गया में तीन, पटना में चार, सुपौल में एक तथा बेगूसराय में दो, कुल दस स्थान पर ऐसे बड़े ठेकेदारों के विरुद्ध निरीक्षण की कार्रवाई की गई, जिन्होंने गया की उक्त बोगस फर्म से करोड़ों की खरीद दर्शायी हुई थी।

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि ऐसी 10 फर्मों ने गया की उक्त फर्जी फर्म से करीब 48 करोड़ रुपये की कागजी खरीद दर्शा रखी थी। जांच के क्रम में पाया गया कि बिटुमेन की न तो वास्तविक आपूर्ति हुई और न ही किसी रकम का भुगतान हुआ। जांच के क्रम में पटना की एक फर्म द्वारा कर एवं ब्याज कुल 52 लाख की पूरी रकम का कैश के द्वारा तत्काल भुगतान भी कर दिया गया, जबकि एक फर्म द्वारा 20 लाख का आंशिक भुगतान किया गया।

आयुक्त सह सचिव ने बताया कि इस सिंडिकेट में शामिल सभी ठेकेदारों के विरुद्ध विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी और कर भुगतान नहीं किये जाने की स्थिति में अरेस्ट करने जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं।

0Shares

Chhapra: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने छपरा परिसदन में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट जो देश को विकास की नई ऊंचाइयों और आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से पहुँचा देगा। भले ही देश कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा है, परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास’ मंत्र के साथ कृषि से लेकर शिक्षा तक, रेलवे से लेकर हाईवे तक, रोज़गार से लेकर व्यापार तक, हर सर को घर से लेकर हर घर को जल, स्वास्थ्य से लेकर आधुनिक तकनीक तक हर क्षेत्र और वर्ग के विकास का बजट है ।

बजट में किसान, पिछड़ा वर्ग, महिला, युवा सभी का ध्यान रखा गया है, मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखते हुए आय के नए रास्ते निकालें हैं। देश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध, सरकार द्वारा मेक इन इंडिया पहल के तहत 60 लाख और आत्मानिर्भर भारत मिशन के तहत 16 लाख नौकरियां प्रदान करेगी।

भारत का अपनी डिजिटल मुद्रा रखने का सपना जल्द पूरा होगा। यह न केवल देश की मौद्रिक प्रणाली को मजबूत करेगा बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। विश्व प्रसिद्ध क्रिपटो मुद्रा पर अब 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा। ऐसा निर्णय लेने वाले दुनिया के कुछ देशों में से एक भारत है। रेलवे की महत्वत्ता समझते हुए आने वाले 3 वर्षों में आधुनिक 400 नयी वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है। यही नहीं वित्त मंत्री ने रेलवे के राजस्व को बढ़ाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरदर्शिता के साथ वित मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा घोषित बजट देश के बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत और समृद्ध बनाने में पूर्ण रूप से सक्षम है।

प्रेस वार्ता में छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियन्का सिंह, महामन्त्री शान्तनु कुमार, श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, सीमा सिंह, तारा देवी, लक्ष्मी ठाकुर, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक देवेन्द्र कुमार सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दयानंद प्रसाद उर्फ पप्पू चौहान, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, धीरज सिंह, अनुप यादव, अनिल राय, अजय साह आदि उपस्थित हुए।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के क्षेत्र अंतर्गत राशन कार्ड बनाने के लिए दो हजार लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लाभुकों द्वारा दिए गए आवेदन पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर जिलाधिकारी से छपरा नगर निगम की मेयर सुनीता देवी ने मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.

मेयर ने बताया कि वार्ड स्तर पर राशन कार्ड बनाने हेतु प्राप्त सभी आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी छपरा को उपलब्ध कराते हुए करवाई हेतु अनुरोध कई बार करने के बावजूद भी अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता बार-बार निगम आकर परेशान कर रहे हैं. उचित कार्रवाई नहीं होने पर गरीब लाभुकों को सरकार से दी जाने वाली सुविधा नहीं मिल पा रही है. लाभुकों को राशन कार्ड बनाने हेतु भेजे गए आवेदन को निष्पादित करने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया जाए.

0Shares

Chhapra: संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार से प्राप्त पत्र के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर निर्वाचकों द्वारा रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व के प्रति जागरुकता स्थापित करने के लिए मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति, नाम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए 25 जनवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 तक की अवधि निर्धारित है।


इस प्रतियोगिता को भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता डिवीजन द्वारा निर्वाचकों की रचनात्मकता एवं प्रतिभावान सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत आधार देने के लिए प्रारम्भ किया गया है। इसमें पाँच तरह की प्रतियोगिताएँ का आयोजन होगा, जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता शामिल है। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग समूह भाग ले सकेंगे । इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रतियोगिताओं हेतु विभिन्न श्रेणियों हेतु प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता से संबंधित सभी सूचनाएँ, पोस्टर, दिशा-निर्देश, वीडियो इत्यादि का व्यापक प्रचार-प्रसार संचार के विभिन्न माध्यमों जैसे प्रिन्ट मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉम के साथ-साथ बीएलओ के विभिन्न वॉटसएप ग्रुप, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी एवं अन्य संबंधित समूहों के सदस्यों के साथ साझा किया जायेगा ताकि प्रतियोगिता इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके। जिला स्तरीय स्वीप आईकॉन तथा पीडब्लूडी आईकॉन के वीडियो संदेशों को विभिन्न सोशल मीडिया एकाउंट व पेजों में अपलोड किया जायेगा। सभी जिला स्तरीय आइकन एक रिकॉर्डेड संदेश भेजेंगे जिसमें लोगों से उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की जाएगी।
इसके साथ ही इसे जिले की वेबसाइट पर भी लिंक देकर अपलोड किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया, ट्विटर, फेसबुक पेज से इस संबंध में पोस्ट किये जा रहे कंटेट को भी जिला प्रशासन के सोशल मीडिया पेज द्वारा साझा व शेयर किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा निर्वाचकों तक इस संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकें।
जिला स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूल प्रशासन को उक्त प्रतियोगिता में अधिकतम भागीदारी के लिए जोड़ा जायेगा। सभी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा उक्त प्रतियोगिता में अधिकतम छात्रों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु निदेश दिया गया है। प्रतियोगिता के लिए अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दिये गये दिशा-निर्देशों को विभिन्न उद्योग निकायों, कार्पोरेट हाउस, बैंक संस्थान, डाकघर, रेलवे, वोटर अवेयरनेस फोरम तथा अन्य सरकारी संस्थानों के साथ साझा किया जायेगा।

0Shares

बिहार में 14 फरवरी से अगले आदेश तक कोविड के लिए लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाया गया: नीतीश कुमार

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. समीक्षा के उपरांत मुख्यमंत्री ने ट्विटर पोस्ट के माध्यम से बताया कि कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है.

अब कोविड अनुकुल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी. जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने हेतु अधिकृत किया गया है.

लोगों से अनुरोध है कि सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.

0Shares

मशरख के चरिहारा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

मशरक: मशरख थाना क्षेत्र के चरिहरा गांव स्थित एक आम के पेड़ से युवक का शव लटकी अवस्था मे पाया गया. पेड़ से शव लटकने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि शव के गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था, जिसके कारण खून निकला हुआ था. खून से उसकी कमीज लथपथ थी. शव कब कहा से और कैसे आया इसकी जानकारी किसी को नही चल पा रही है. वही पुलिस इस मामले के हरेक बिंदु ओर जांच कर रही है. फिलहाल शव किसका है यह पता नही चल सका है. वही ग्रामीणों में पेड़ से लटका शव मिलने से दहशत है.

0Shares

छपरा से थावे के लिए चलेगी 2 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिये छपरा कचहरी-थावे के मध्य प्रत्येक रविवार को 02 जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि 05121/05122 एवं 05123/05124 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 13 फरवरी, 2022 से प्रत्येक रविवार को अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलायी जाएगी.

0Shares

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा ने शुक्रवार को छपरा-गोरखपुर खंड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.

निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने छपरा में तैनात इंजीनियरिंग, सिगनल, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के अधिकारियों से संरक्षा फीड बैक लिया और संरक्षा निरीक्षण पर जोर दिया. सीवान स्टेशन पर उन्होंनें गुड्स शेड का निरीक्षण किया.

महाप्रबन्धक ने सीवान स्टेशन पर पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों की संरक्षा काउन्सलिंग की. छपरा-गोरखपुर खंड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने किमी सं. 420/6, 452/26 एवं 455/17 पर समपारों में आवश्यक सुधार तथा किमी सं. 474 पर निर्मित सड़क उपरिगामी पुल के छूटे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

0Shares

सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, मौके पर मौत

Rajapatti: मशरख से सटे गोपालगंज जिला स्थित बैकुंठपुर थाना क्षेत्र राजापट्टीकोठी बाजार के सीएसपी संचालक को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. अपराधियों ने इस दौरान सीएसपी संचालक से रूपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची तब तक अपराधी फरार हो गये थे. पुलिस ने घायल सीएसपी संचालक को दिलवा दुबौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

मृतक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हमीदपुर गांव के राजनारायण सिंह बताए जाते है. जो बैंक से रूपये निकासी कर राजापट्टीकोठी बाजार बाइक से आ रहा था. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछा करते हुए बसहां स्कूल के पास घेर रूपये से भरा बैग लूट लिया. विरोध करने पर गोली मार हत्या कर दी.

गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सीएसपी संचालक को दिघवा दुबौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गया जहा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले अंत्य परीक्षण हेतु गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares

नगर क्षेत्र परिधि में आने वाले विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों को मिलेगा नगर आवास भत्ता

Chhapra: नगर क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों की तरह नगर आवास भत्ता में का रास्ता साफ हो गया है. नियोजित शिक्षकों को अब नियमित शिक्षको की भांति नगर आवास भत्ता मिलेगा. इस कार्य को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना गुंजन कुमार ने पहल करते हुए पत्र जारी किया है. जिसके बाद एक ही विद्यालय में नियमित और नियोजित शिक्षकों को मिलने वाले आवास भत्ते में व्याप्त अंतर समाप्त हो जाएगा.

शुक्रवार को डीपीओ स्थापना गुंजन कुमार ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि नगर क्षेत्र के 8 किलोमीटर की परिधि में अवस्थित विद्यालयों पदस्थापित नियमित शिक्षकों को वर्तमान में नगरीय क्षेत्र के लिए निर्धारित शहरी आवास भत्ता दिया जा रहा है. यह लाभ उसी विद्यालय के नियोजित शिक्षकों को मिलेगा या नही इसके लिए डीपीओ ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा से मार्गदर्शन की मांग की गई थी. जिसके जवाब में निदेशक ने नगर क्षेत्र के परिधि जिसकी दूरी 8 किलोमीटर हो उस विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को भी आवास भत्ता देने का देने का पत्र जारी किया गया है. इस स्थिति में डीपीओ ने शहरी क्षेत्र से 8 किलोमीटर की दूरी के अंदर आने वाले विद्यालयों की सूची जारी करते हुए कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग से दूरी के प्रमाण पत्र की मांग की गई है. विभाग द्वारा दूरी का प्रमाण पत्र आने के साथ ही निर्गत सूची के 60 विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को भी नगर आवास भत्ता देने संबंधी पत्र निर्गत किया जाएगा.

इस पत्र के निर्गत होने के बाद नियोजित शिक्षक संघ के नेताओ ने डीपीओ स्थापना का आभार प्रकट किया है.

0Shares