पटना: राज्य में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब व्यापक स्तर पर पहल शुरू की गयी है. अब इन अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई जल्द शुरू की जायेगी. सभी साइबर अपराधियों खासकर बड़े अपराधियों की सूची तैयार करके इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए इडी (प्रवर्तन निदेशालय) और आयकर विभाग को संपत्ति जब्ती से संबंधित आगे की कार्रवाई करने के लिए सौंप दी जायेगी. इस मामले को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने सभी जिलों को आदेश दिया कि वे साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाये.

इस अपराध में पकड़े जाने वाले सभी आरोपितों की संपत्ति की समुचित जांच शुरुआती स्तर पर करने के बाद इनकी सूची इओयू को भेजे. जिलों से जैसे-जैसे साइबर अपराधियों की सूची आती जायेगी, उसे इडी या आयकर विभाग को कार्रवाई करने के लिए भेजा जायेगा. अब तक पटना जिले से एक साइबर अपराधी का प्रस्ताव इओयू के पास आया है. इसे जल्द ही इडी के पास भेज दिया जायेगा. मालूम हो कि पुलिस को साइबर क्राइम के छह हॉट स्पॉट जिलों में कार्रवाई का टॉस्क सौंपा गया है.

अब तक राज्य में साइबर क्राइम के अलग-अलग मामलों में करीब एक हजार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा मामले एटीएम या बैंक खातों से फ्रॉड करके पैसे निकालने से जुड़े हैं. इस अपराध में गिरफ्तार आरोपितों की संपत्ति खंगाली जायेगी और ठगी करके जितनी संपत्ति जमा कर रखी होगी, उसे जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. खासतौर से बड़े साइबर अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने के लिए पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के तहत इडी के स्तर पर कार्रवाई होगी. साथ ही बेनामी संपत्ति एक्ट व टैक्स चोरी के मामले में बड़े स्तर पर कार्रवाई होगी.

0Shares

Chhapra: सोमवार को शहर के भगवान बाजार में द सर्जन अस्पताल का बिहार की डिप्टी सीएम श्रीमति रेणु देवी ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर डिप्टी सीएम ने पत्रकारों व उपास्थि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छपरा शहर में आधुनिक अस्पताल के खुलने से लोगों को अब स्थानीय स्तर पर ही सर्जिकल सुबिधायें उपलब्ध हो जाएगी।यंहा के अस्पताल के डॉक्टर अमित रंजन सर्जरी विशेषज्ञ है।साथ ही उनकी पत्नी और भाई भी डॉक्टर है।जिनका लाभ छपरा के इस आधुनिक द सर्जन अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगियों को मिलेगा।

आधुनिकसर्जरी सुबिधा से लैस है “द सर्जन” हॉस्पिटल

छपरा जिले का एकमात्र कैंसर सर्जरी के रूप में स्थापित द सर्जन हॉस्पिटल आधुनिक सुबिधा से लैस है। अत्याधुनिक शैल्य प्रक्रिया से यहाँ कैंसर सहित अन्य जटिल रोगों का सर्जरी किया जाएगा। हॉस्पिटल में मुख्य सर्जन डॉ. अमित रंजन पटना एम्स से ख्यातिप्राप्त सर्जन रह चुके है। मीडिया से बात करते हुए। डॉ रंजन ने बताया कि छपरा का यह पहला और एकमात्र कैंसर सर्जरी हॉस्पिटल होगा।राज्य और देशस्तरीय चिकित्सा सलाह के लिए यह हॉस्पिटल मिल का पत्थर साबित होगा।
इस मौके पर स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता,पूर्व डीएस सदर अस्पताल छापरा दीपक कुमार, सारण जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह,प्राचार्य अरुण सिंह, व्यव्सायी मदन सिंह, मनोज सिंह, हनुमंत सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से ड्रोन की मदद से रिविलगंज प्रखंड के दियारा क्षेत्र अंतर्गत डिलियारहिमपुर का भ्रमण कर शराब की छापेमारी की गई तथा शराब की दो दर्जन से अधिक भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 200 लीटर शराब बरामद किया गया एवं 50 (पचास) हज़ार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब एवं उत्पादन में प्रयुक्त उपकरण सामग्रियों को विनष्ट किया गया। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया।
पूरे जिले में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रतिदिन लगातार अवैध शराब की बरामदी हेतु छापेमारी की जा रही है। आज के दिन छापामारी की कमान स्वयं जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण दोनों के द्वारा स्वयं संभाली गयी।

0Shares

अवैध देशी शराब की निर्माण की फैक्ट्री देख डीएम हतप्रभ, शहर से कुछ ही दूरी थी देशी शराब निर्माण फैक्ट्री

Chhapra: जिले में शराबबंदी को पूर्णरूप से लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी कर शराब निर्माण बिक्री एवं सेवन करने वालो के खिलाफ करवाई की जा रही है.

रविवार को शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी राजेश मीणा द्वारा एसपी संतोष कुमार के साथ मिलकर कई स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान सैकडों पुलिस बलों के साथ शहर से सटे दियारा इलाके में छापेमारी की गई.

शहर से सटे रिविलगंज के दिलयारहिमपुर के दियारा इलाके में ड्रोन से मैपिंग के बाद पकड़ी गई देशी शराब निर्माण की बड़ी फैक्ट्री को देख जिलाधिकारी हतप्रभ थे. करीब आधा किलोमीटर के इलाके में कई स्थानों पर देशी शराब निर्माण के लिये भट्ठी लगाई गई थी. जिलाधिकारी श्री मीणा ने शराब बनाने की इस विधि के बारे में भी जाना. साथ ही साथ छिपाकर रखी गयी सैकडों लीटर शराब को भी बरामद किया गया. दियारा इलाके में खर पतवार के बीच एक बड़े इलाके में शराब का निर्माण किया जा रहा था. वहाँ से पुलिस ने भारी मात्रा में पुलिस ने अर्धनिर्मित सामानों की बरामदगी भी की.

डीएम और एसपी की संयुक्त कार्रवाई में शराब की दो दर्जन से अधिक भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 200 लीटर शराब बरामद किया गया एवं 50000 (पचास) हज़ार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब एवं उत्पादन में प्रयुक्त उपकरण सामग्रियों को विनष्ट किया गया. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया.

0Shares

सरकार और प्रशासनिक उदासीनता से शिक्षक बेहाल, ना समय पर वेतन ना प्रोन्नति: बंशीधर ब्रजवासी

Chhapra: परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ राज्य इकाई के अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी रविवार को छपरा पहुंचे. संगठन के सदस्यों ने यहां उनका जोरदार स्वागत किया.

सारण जिला इकाई द्वारा आयोजित उनके स्वागत सम्मान समारोह में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री ब्रजवासी ने कहा कि राज्य सरकार और विभागीय पदाधिकारियों की असंवेदनशीलता के कारण शिक्षकों की समस्याओं का सभी जिला में अंबार लग गया है.

चार पांच माह से किसी-किसी जिला में वेतन लंबित है, समय पर जिला को आवंटन प्राप्त नहीं हो रहा है. ग्रुप ब, C, D का वेतन निर्धारण न्यायलय के नियम के आलोक में नहीं हो रहा है. बरसों से स्थानांतरण की बाट जो रहे शिक्षकों को केवल आश्वासन की घुट्टी पिलाई जा रही है. वही नव प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर वेतन का भुगतान भी वर्षों से लंबित है. मृत शिक्षकों के आश्रित अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है. वर्ष 2016 के पश्चात दक्षता परीक्षा आयोजित नहीं की गई जिस कारण शिक्षकों के वेतन को कम करके निर्धारण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं के समाधान हेतु सभी प्रखंडों में समस्या संग्रह अभियान चलाया जाएगा. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ बजट सत्र के दौरान शिक्षकों की समस्याओं का मजबूती से उठाने के लिए सभी सांसदों, पार्षदों और विधायकों का घेराव करेगा.

वही व्रजवासी ने कहा कि प्रखंडों में बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान चलाकर इकाइयों का पुनर्गठन किया जाएगा. साथ ही प्रक्रियाधीन नियोजन के अंतर्गत बहाल होने वाले शिक्षकों के लिए स्वागत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा.

बैठक में सारण जिला सचिव संजय राय, जिला महासचिव संजय राय, देव सिंह, निर्मल पांडे, निजाम अहमद, मुकेश कुमार, विनोद राय, इंद्रजीत महतो, अशोक यादव, हवलदार माझी सहित सैकड़ों शिक्षक नेता उपस्थित थे.

0Shares

रूपगंज में 5 मोटरसाइकिल, 200 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर शराब की बिक्री, सेवन करने वालो को पकड़ा जा रहा है. शनिवार की रात शहर से सटे रूपगंज अड्डा नंबर 2 के समीप पुलिस ने करवाई की.

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को नगर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर रूपगंज अड्डा नं0-02 से छापामारी कर 200 लीटर देशी शराब एवं 05 मोटरसाईकिल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में नगर थानान्तर्गत 04 नामजद अभियुक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Patna: समाज में जिस तेजी से आर्थिक गतिविधियां ऑनलाइन या डिजिटल आधारित होती जा रही हैं, उसी गति से साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं. बिहार में ऑनलाइन लेनदेन पिछले 10 वर्षों में 15 से 20 गुना बढ़ गये हैं. इससे ज्यादा गति से साइबर अपराध के मामले 10 वर्ष में सौ गुणा बढ़ गये हैं. पूरे बिहार में 2011 में साइबर अपराध का सिर्फ एक मामला दर्ज हुआ था, जिनकी संख्या 2020 में बढ़ कर 99 हो गयी. बीच के वर्षों पर नजर डालें, तो इनकी संख्या प्रतिवर्ष 300 से ज्यादा हो गयी थी.

2015 से इन मामलों में जबर्दस्त उछाल आया और यह 202 पर पहुंच गया. इसके बाद 2017 में 335, 2018 में 282, 2019 में 344 और 2020 में 171 मामले दर्ज किये गये. कोरोना के कारण लॉकडाउन की अवधि में साइबर अपराध से जुड़े मामलों में काफी बढ़ोतरी आयी. मौजूदा वर्ष 2022 के बीते सिर्फ डेढ़ महीने में नौ मामले पूरे राज्य से सामने आये हैं. इस अपराध के 11-12 वर्षों के सफरनामा पर नजर डालें, तो 2011 से 2022 तक पर नजर डालें, तो अब तक दो हजार 26 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. इसमें एक हजार 953 मामलों का निष्पादन या डिस्पोजल कर लिया गया है. जबकि 73 मामले पेंडिंग हैं और उनकी जांच अभी चल रही है.

साइबर अपराध की प्रकृति पर नजर डालें, तो सबसे ज्यादा एटीएम या क्रेडिट कार्ड के फ्रॉड से जुड़े मामले ही हुए हैं यानी जिनमें लोगों से ठगी कर आसानी से पैसे निकाले जा सकें. अब तक दर्ज हुए कुल दो हजार 26 मामलों में एक हजार 194 मामले सिर्फ एटीएम या क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से जुड़े हैं, यानी करीब 51 फीसदी मामले इससे संबंधित ही हैं. इसके बाद 405 मामले वेबसाइट, ट्वीटर, यू-ट्यूब, व्हाट्स-एप, इंटरनेट कॉल समेत अन्य इंटरनेट अव्यवयों से जुड़े हुए हैं. इसी तरह फेसबुक हैकिंग या छेड़छाड़ से जुड़े 349 और 78 मामले ई-मेल से जुड़े हैं.

0Shares

21 से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह का होगा आयोजन

Chhapra: आगामी 21 से 27 फरवरी तक सारण पुलिस द्वारा पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जिले के सभी थानों में नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, जन संवाद, सहित विभिन्न सामाजिक कार्यो के प्रति कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा.

बिहार पुलिस सप्ताह को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कार्यक्रम रोस्टर जारी किया है. जारी कार्यक्रम रोस्टर में बताया गया है कि पुलिस सप्ताह का आयोजन 21 से 27 फरवरी तक किया जाएगा. 21 फरवरी को उद्घाटन सत्र के तहत स्वच्छ्ता अभियान और झंडोतोलन के साथ की जाएगी. जिसके बाद नशामुक्ति मुक्ति पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, ट्रैफिक जागरूकता, सड़क सुरक्षा, जन संवाद, बॉलीबॉल, क्रिकेट मैच, पुलिस पब्लिक संवाद का आयोजन निर्धारित तिथियों पर सभी थाना परिसर में किया जाएगा.

साथ ही 26 फरवरी को वृक्षारोपण एवं चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरष्कृत करने के साथ 27 फरवरी को जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: शहर के जाने-माने शिक्षाविद व राजेंद्र कॉलेजिएट के सेवानिवृत्त प्राचार्य भृगुनाथ पाठक का निधन 81 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुक जाने से हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. स्व पाठक आरएन हाई स्कूल योगियां के संस्थापक प्राचार्य भी रहे थे. सेवाकाल में उन्होंने अपने नेतृत्व में भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों को भी संचालित किया था. उनकी पत्नी पुष्पा पाठक सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षका रही हैं. वहीं ज्येष्ठ पुत्र राजेश पाठक एक मासिक पत्रिका के प्रादेशिक संवाददाता भी हैं. सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह, शंकर चौधरी समेत जिले के सभी प्रमुख पत्रकार संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

0Shares

Chhapra: सोनपुर के कल्याणपुर में शादी का भोज खाकर अकेले लौट रही एक 12 वर्षीया बच्ची को उठा ले जाकर गांव के ही चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। हालांकि बच्ची के चीखने व लोगों के वहां आ जाने से चारों बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. मौके से बच्ची को छोड़कर चारों फरार हो गये.

इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि कल्याणपुर में किसी शादी समारोह से देर शाम 8 बजे के करीब भोज खाकर 12 वर्षीय उक्त बच्ची एक अन्य बच्ची के साथ घर लौट रही थी. घर से थोड़ी दूर बगीचे व सुनसान इलाके को देखकर गांव के ही चार युवक ने गलत हरकत करने का प्रयास किया. हालांकि बच्ची की चीख पुकार सुनकर वहां लोगों के जुट जाने से आरोपी भाग गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध पॉस्को एक्ट के तहत मामले दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किये जा रहे है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 26 फरवरी 2022 को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में प्रातः 9 बजे से खेला जाएगा. जिस के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री डॉ आलोक रंजन झा, बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक व उप मुख्य सचेतक जनक सिंह, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, फाइनल मैच दहियावां क्रिकेट क्लब बनाम त्रिशूल क्रिकेट क्लब परसा के मध्य खेला जाएगा. यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष की प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह है.

कोरोना के कारण प्रतियोगिता का फाइनल स्थगित कर दिया गया था. जिसका प्रारंभ 26 फरवरी को किया जा रहा है. प्रैस वार्ता में बिहार क्रिकेट संघ के सदस्य विभूति नारायण शर्मा, अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सारण जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ वरुण प्रकाश राजा, मदन मोहन सिंह गुरुकुल स्कूल के संस्थापक संजीव कुमार सिंह, बिहार भारत दोलन संघ के महासचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश राय, आयोजन समिति के सचिव चंदन शर्मा, सुनील कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश, विवेक कुमार, संदीप कुमार, राकेश दुबे, मुन्नू सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

मुरादाबाद:  कटघर थाना क्षेत्र में पतंगबाजी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। इस दौरान एक पक्ष के लोग दरवाजा तोड़कर महिला के घर में घुस गए और उसके बच्चों से जमकर मारपीट की। पथराव और मारपीट में महिला समेत कई लोग घायल भी हो गए। घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। देर रात दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 14 नामजद समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कटघर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरजादा में रोजे वाली मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद सलीम ने बताया कि शनिवार दोपहर में पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद फैजान, मोहम्मद शाकिर और आसिफ उर्फ सोनू मकान की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। इस दौरान वह आपस में गाली-गलौज भी कर रहे थे। इस पर उनके भाई रईस छत पर पहुंचे और गालियां देने का विरोध किया। आरोप है कि आसिफ उर्फ सोनू और उसके भाई मोहम्मद आदिल रईस को गालियां देने लगे। इसके बाद दोनों ने ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। रईस आरोपियों के घर शिकायत करने गया तो दोनों आरोपियों ने अपने भाइयों गजा अलीए सुब्हान, इदरीश और अब्दुल मलिक को भी बुला लिया। इन लोगों ने रईस को घेर लिया और सरियों तथा छुरियों से हमला करके लहूलुहान कर दिया। हंगामा होने पर पहुंचे मोहल्ले के ही शाहिद और आलम घायलों को उठाकर लाए। इसके बाद भी दबंगों ने उनके घरों पर ईंट-पत्थर बरसाए। मोहम्मद सलीम की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद फैजान, मोहम्मद शाकिर, आसिफ उर्फ सोनू और उसके पांच भाइयों मोहम्मद आदिल, गजा अली, सुब्हान, इंदीस अब्दुल मलिक समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर हाजरा ने बताया कि उसके बच्चों की दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद रईस, उसका भाई अतीक, हारिश, जैद, राशिद पुत्र यामीन और शकील ने अपने उसके घर पर पथराव किया। हमलावर दरवाजा तोड़कर जबरन घर में घुस आए और उसे व उसके बच्चों को पीटा। इस दौरान हमलावरों ने धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया। हाजरा की तहरीर पर दो सगे भाइयों समेत छह नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।

0Shares