• मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिये प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को आंगनबाड़ी में दे सकते हैं आवेदन
• घर बैठे मोबाइल के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लाभार्थी

Chhapra: जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (एमकेयूवाई) को जन जन तक पहुंचाया जायेगा। इसके लिये जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जहां पर सम्बंधित क्षेत्र की गर्भवती व धातृ महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इस संबंध में समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय के निदेशक ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिया है। जिसके अनुसार पीएमएमवीवाई के लिये प्रत्येक माह के हर शनिवार को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिये प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को लाभार्थी आंगनबाड़ी केंद्र पर आवेदन दे सकते हैं।

गर्भावस्था पंजीकरण कराने के बाद 1000 रुपये 

जिला कार्यक्रम समन्वयक निभा कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती/धातृ महिला को सशर्त 5000/- तक की सहायता प्रदान की जाती है। जिसमें अंतिम मासिक चक्र (एलएमपी) के 150 दिनों के अन्दर गर्भावस्था पंजीकरण कराने के बाद 1000 रुपये, गर्भावस्था के छः माह पूरा होने पर कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) कराने के बाद 2000 रुपये तथा नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण एवं टीकाकरण कराने के बाद 2000 रुपये खाते में भेजी जाती है।

9 से 12 साल की आयु के लिए 1500 रुपये प्रदान किए जाते हैं

पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 1 से 2 साल की आयु के लिए 600 रुपये, 3 से 5 साल की आयु के लिए 700 रुपये, 6 से 8 साल की आयु के लिए 1000 रुपये तथा 9 से 12 साल की आयु के लिए 1500 रुपये प्रदान किए जाते हैं। सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए बिहार सरकार द्वारा 300 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। वहीं, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने पर 25,000 रुपये और स्नातक उत्तीर्ण करने पर 50,000 रुपये दिए जाते हैं।
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 
सभी आंगनबाड़ी केन्द्र पर माह के प्रत्येक शनिवार को योजना अंतर्गत विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी घर बैठे http://icdsonline.bih.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वे निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिये शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीकरण के लिए अनिवार्य दस्तावेज (माता/पिता/अभिभावक अपने आधार कार्ड एवं बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र) के साथ प्रखंड स्तरीय आधार पंजीकरण केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं।

0Shares

• पहला, दूसरा और प्रीकाशन डोज लेने वाले लाभार्थियों को किया जा रहा जागरूक
• 22 फरवरी को सभी प्रखंडों में होगी आमसभा
Chhapra: जिले में शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने को लेकर लेकर स्वास्थ्य काफी गंभीर है । जरूरत के अनुसार हर जरूरी फैसले भी लिए जा रहे हैं। मिशन, जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का तीनों डोज (पहला, दूसरा और प्रीकाॅशनरी) का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो और जिले में वैक्सीन से वंचित लोगों की संख्या शून्य हो। जिसे सार्थक रूप देने के लिए पंचायतों में वार्ड स्तर पर वार्ड क्रियान्वयन समिति का गठन और लोगों को सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर जनहित में चलाई जा रही तमाम योजनाओं की पारदर्शिता के साथ जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर आयोजित होने वाली वार्ड सभा के दौरान भी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसके दौरान वार्ड सभा में शामिल होने वाली स्वास्थ्य टीम में शामिल एएनएम, ऑगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ऑन द स्पॉट योग्य लाभार्थियों को वैक्सीन भी दी जा रही है। ताकि सामुदायिक स्तर पर वैक्सीनेशन का संदेश पहुँच सके और अफवाहों से बाहर आकर अधिकाधिक लोग वैक्सीनेशन करा सकें।

जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग जरूरी 
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह ने बताया कि शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के लिए पंचायतीराज के तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति का भी सहयोग जरूरी है। इसी उद्देश्य से वार्ड सभा के दौरान मेडिकल टीम द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। ताकि जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल सके और सामुदायिक स्तर पर लोग जागरूक हो सकें। वहीं इस दौरान मौके पर ही योग्य लाभार्थियों को चिह्नित कर वैक्सीनेट भी किया जा रहा है।

लाभुकों को प्रेरित कर रही आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
जिले में 15 से 18 साल के किशोरों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से संबंधित क्षेत्र की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर किशोरों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने का काम कर रही हैं। इस क्रम में 60 साल या इससे अधिक उम्र के गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को टीका के प्रीकॉशन डोज से आच्छादित किया जा रहा है।

मुखिया की अध्यक्षता में होगी पंचायतस्तरीय सभा
22 फरवरी को जिले के सभी पंचायतों में संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की जायेगी। उसी दिन विशेष टीकाकरण अभियान संचालित करते हुए 15 से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोगों को टीका की निर्धारित डोज लगायी जायेगी। साथ ही योग्य लाभुकों को प्रीकॉशन डोज का टीका लगाया जायेगा। आम सभा के सफल संचालन की जिम्मेदारी संबंधित बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपी गयी है। वार्डवार सभा आयोजित करने को लेकर माइक्रोप्लान बन कर तैयार है।

0Shares

Chhapra: शहर के कचहरी स्टेशन के पास ओवरब्रिज पर लगने वाले जाम से आम लोग परेशान है. शहर में इंटर की परीक्षा के दौरान स्थिति और भयावह हो गयी थी. जिससे लोग घंटों जाम में फंसे नजर आए. अब मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने वाली है. जिससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयारी करने का दावा कर रही है.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम की बड़ी वजह ओवरब्रिज के उत्तर साइड में बने लेन पर आवागमन ना होना है. जिस कारण बाए जाने वाले वाहनों को दाहिने वाली लेन में जाना पड़ता है जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जो घंटों तक बनी रहती है. फिर इस जाम का असर नगर निगम और सांढा बस स्टैंड तक हो जाता है. ओवरब्रिज के निर्माण से अबतक उत्तरी लेन आवागमन के लिए इस्तेमाल में नही आने से जाम की समस्या तो उत्पन्न हो ही रही है, आगे की ओर मछलीहट्टा भी सड़क पर ही लगा जाता है.

इस इलाके में बड़ी क्षमता वाले तीन परीक्षा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर, गंगा सिंह कॉलेज और लक्ष्मी नारायण ब्राम्हण उच्च विद्यालय हैं. जहां लगभग 2 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिससे आवागमन की समस्या जाम का रूप ले सकती है.

एसपी संतोष कुमार ने शहर के ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए उन्हें सुचारू करने का निर्देश दिया है. साथ ही सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों से भी सड़क को बाधित ना करने की अपील की है. उन्होंने अभिभावकों से अपील किया है कि परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे ताकि परीक्षा में कोई बाधा ना हो.

0Shares

छात्र के हाथ मे चाकू मार मोबाइल छीना

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेन्द्र कॉलेजिएट पोखरा के समीप बाइक सवार उचक्कों ने एक छात्र के हाथ मे चाकू से वार कर मोबाइल छीन लिया.

घटना के बाद घायल छात्र को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया गया. घायल छात्र गुदरी निवासी पत्रकार सुनील गुप्ता का पुत्र रिशु बताया जाता है.

रिशु ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ ट्यूशन से घर जा रहा था. इसी बीच राजेन्द्र कॉलेजिएट पोखरा के समीप दो बाइक सवार युवक ने उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया इस दौरान विरोध करने पर उच्चकों ने हाथ पर चाकू मार मोबाइल छीना और चलते बने.

हाथ पर चाकू लगने से घायल दोनो छात्र डर गए और रिशु अपने दोस्त के घर चला गया जहां से उसके पिता को सूचना दी गयी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहाँ इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे घर जाने की सलाह दी. 

आपको बता दें कि शहर में इन दिनों मोबाइल छिनतई की कई घटना को उचक्कों ने अंजाम दिया है. हर बार पुलिस जांच करने का दावा करती है और अपराधी पकड़ में नहीं आते. जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता है.   

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 1 मार्च मंगलवार 2022 भव्य शिव विवाह शोभायात्रा बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा नेवाजी टोला से प्रारंभ होकर अस्पताल चौक, माल खाना चौक, मजहरुल  हक चौक, रामराज्य चौक, देवी मंदिर नारायण चौक, टाउन थाना चौक, साहेबगंज शिव मंदिर चौक, सब्जी मंडी तिनकोनिया मोड़, मौना चौक, नगरपालिका चौक , दरोगा राय चौक, भगवान बाजार चौक, राजेंद्र कॉलेज मोड़, गुदरी बाजार, बूटी मोर दौलतगंज धर्मनाथ मंदिर कटरा बरादरी कटरा बाजार बाबा मनोकामना नाथ मंदिर में पहुंचेगी रात्रि में सामूहिक महा रुद्राभिषेक होगा।
बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा नेवाजी टोला से प्रातः 10:00 बजे शिव विवाह शोभा यात्रा प्रारंभ हो सभी मार्गो से होते हुए नगर परिभ्रमण करेगी। शिव विवाह आयोजन को सफल बनाने के लिए,अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह प्राचार्य के साथ, राजेश गुप्ता, ज्ञानेश्वर प्रसाद जयसवाल, अरुण पुरोहित,रविंदरसिंह ,संजय शर्मा, विनोद कुमार सिंह, रजनीकांत सिंह अधिवक्ता, श्री राम सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह, परशुराम सिंह विनय कुमार सिंह, प्रकाश शर्मा, विष्णु गुप्ता वार्ड पार्षद, संजीव कुमार सिंह भोदाजी वार्ड पार्षद, संतोष मिश्रा, गिरधारी प्रसाद स्वर्णकार, अवधेश राय, बच्चा सिंह, क्रांति सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ऋषभ राज, विनोद कुमार सिंह मास्टर मानवेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, कुणाल सिंह श्रीकांत सिंह, विनोद कुमार सिंह बीडीसी, अवधेश सिंह दर्जनों सदस्य एवं पदाधिकारी गण  लगे है. समस्त छपरा वासियों के सहयोग से यह शिव विवाह शोभायात्रा भव्य रूप में 2004 से लगातार निकाली जा रही है। संस्थापक अरुण पुरोहित ने बताया कि जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है. शोभा यात्रा समिति नगर निगम के मेयर और सभी वार्ड पार्षदों से अनुरोध करती है वह अपने मार्ग में सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
0Shares

अंतरिक्षयान की तरह पंडाल बनाकर स्थापित की संत रविदास की प्रतिमा

Chhapra/Siwan: संत रविदास की जयंती सूबे के सभी जिलों एवं प्रखंड मुख्यालयों में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर महादलित, दलित समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा निकाली. वही संत रविदास की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना भी की गई.

इस अवसर पर सिवान के बगौरा में संत रविदास पूजा समिति अम्बेडकर नगर द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण कर उसमें संत रविदास की प्रतिमा स्थापित की गई. इसरो में बनाये गए अंतरिक्षयान के प्रतिरूप की तरह बनी इस पंडाल को भी देखने के लिए लोग पहुंचे.

वही सारण जिले के विभिन्न स्थानों से संत रविदास की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई. जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए. इस अवसर पर लोगों के बीच संत रविदास के संदेशों को बताया गया. जात-पात, ऊंच नीच के भेदभाव को मिटाने एवं समरस समाज की स्थापना करने का संकल्प लिया गया.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन के आरपीएफ के निरीक्षक अनिरुद्ध राय समेत 12 जवानों को रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक सम्मानित करेंगे. यह सम्मान उन्हें कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील होने और बेहतर ढंग से कांडों के उद्भेदन के लिए दिया जाएगा.

ग्रुप रिवार्ड से सम्मानित होने वालों में आरपीएफ निरीक्षक अनिरुद्ध राय, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, एएसआई हरीश चंद्र मिश्रा, एएसआई एसएन सिंह यादव, एएसआई विजय रंजन मिश्रा, हेड कांस्टेबल मर्याद सिंह, कांस्टेबल आबिद अली, कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार यादव, कांस्टेबल शेषनाथ यादव, कांस्टेबल शिव प्रकाश शामिल हैं.

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में सारण कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आज तीसरे मैच सम्राट क्रिकेट एकेडमी बनाम दिघवारा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सम्राट क्रिकेट एकेडमी ने 28.3 ओवरो में 197 रन बनाए।  जिसमें लोकेश शर्मा 56, नीलेश 42,  जगजीत 24 और आनंद ने 19 रनो का योगदान दिया।

दिघवारा क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों ने जिसमे वसीम 3, सुभाम 3 और पंकज ने 2 विकेट चटकाए. जवाब में खेलने उतरी दिघवारा क्रिकेट एकेडमी की पुरी टीम महज 89 रन पर ढेर हो गई. जिसमें केवल प्रवीण ने 66 रनों का योगदान दिया. सम्राट क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी में आनंद 2, नीलेश 2, जगजीत 2, संदीप ने 2 विकेट हासिल किए. इस तरह से यह मैच सम्राट क्रिकेट एकेडमी ने दिघवारा क्रिकेट एकेडमी को 108 रनों से हराया. नीलेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. कल का मैच त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी पर्शोना और लायन क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा.

0Shares

Chhapra:  शहर के बिचला तेलपा स्थित गैस गोदाम के समीप संत रविदास जी की जयंती धूम धाम से मनाई गयी. भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं कैट के प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने संत रविदास जी को माल्यार्पण किया.

उन्होंने कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष माघ महीने की पूर्णिमा तिथि पर संत रविदास की जयंती मनाई जाती है. संत रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा तिथि के दिन हुआ था. संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में उनके जन्म स्थान पर एकत्रित होकर भजन कीर्तन किया.रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. संत रविदास को रैदासजी के नाम से भी जाना जाता है. इनके माता-पिता एक चर्मकार थे. संत रविवास जी बहुत ही धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति थे. इन्होंने आजीविका के लिए अपने पैतृक कार्य को अपनाते हुए हमेशा भगवान की भक्ति में हमेशा ही लीन रहा करते थे. संत रविदास जी, जिन्होंने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया. इन्होंने आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए.

उन्होंने कहा कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ संत रविदास जी के द्वारा कहा गया यह कथन सबसे ज्यादा प्रचलित है। जिसका अर्थ है कि अगर मन पवित्र है और जो अपना कार्य करते हुए, ईश्वर की भक्ति में तल्लीन रहते हैं उनके लिए उससे बढ़कर कोई तीर्थ नहीं है।

इस अवसर पर आयोजक सोनू दास, अमरेंद्र दास, चंद्र देव दास, सुरेश दास, राम लाल दास, सुरेश दास, लाल बहादुर दास, मनोज दास आदि उपस्थित थे.

0Shares

250 पुलिस बल संभालेंगे छापरा शहर की ट्रैफिक की बाग डोर

Chhapra: मैट्रिक परीक्षा को लेकर सारण पुलिस ने जाम की समस्या से निपटने के लिए विशेष तैयारी की है. विगत दिनों इंटर परीक्षा में उत्पन्न हुई जाम की समस्या के बाद मैट्रिक परीक्षा में जाम से शहरवासियों और परीक्षार्थी को सामना ना करना पड़े इसलिए विशेष तैयारी की गयी है. मंगलवार को जिलाधिकारी और एसपी ने विशेष बैठक किया था और डीएम ने विभिन्न बिन्दुओ पर निर्देश दिया था. इसे लेकर सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. इस सिलसिले में छपरा टुडे डॉट कॉम से सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बात की.

पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्हें पहला है जाम की समस्या. इंटर की परीक्षा में भी समस्या का सामना करना पड़ा था. प्रथम और दूसरे दिन परीक्षार्थी के साथ अभिभावक आते हैं. ज्यादा भीड़ बढ़ जाती है. जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

29 चिन्हित जगह पर विशेष व्यवस्था

उन्होंने कहा कि जहां जहां जाम की ज्यादा समस्या है, वहां चिन्हित कर विशेष पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल लगाए जाएंगे. 29 जगहों को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर विशेष बल भी दिया गया है. प्रत्येक चिन्हित जगहों पर 3 पुलिस पदाधिकारी और 4 पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जो ट्रैफिफ को सुचारु रूप से ट्रैफिक को चलाने में अपना योगदान देंगे.

डीएसपी हेड क्वार्टर के नेतृत्व में टीम गठित

विधि व्यवस्था और जाम की समस्या से निपटने के लिए डीएसपी हेड क्वार्टर के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. जो पूरे शहर में जाम की मानिटरिंग भी करते रहेंगे. जाम की समस्या को लेकर के अलग से पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को विस्तार से समझाया गया है.

एसपी ने की लोगों से अपील

एसपी ने कहा कि अनावश्यक भीड़ शहर में ना करें. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. परीक्षार्थी के साथ आए अभिभावक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी को छोड़कर रोड पर भीड़ ना लगाएं. खाली जगह पार्क एवं स्टेडियम में जाकर समय व्यतीत करें.

0Shares

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित होगी .

जिले के 71 परीक्षा केंद्रों पर छात्र छात्राएं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे. जिला प्रशासन द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को लेकर शहर में 56, सोनपुर अनुमंडल में 6 एवं मढौरा अनुमंडल क्षेत्र में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा को लेकर सभी 71 केंद्रों पर पुलिस बल एवं प्रशासनिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचने एवं परीक्षा समाप्ति के बाद ही वहां से जाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों को परीक्षार्थियों के शारीरिक जांच का भी निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में जिला प्रशासन ने धारा 144 को लागू किया है. वही सभी केंद्रों के पर विधि व्यवस्था सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी लगाने एवं वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश जारी किया है.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से लेकर 12:15 तक तथा द्वितीय पाली 1:45 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा मुख्य रूप से पूरे जिले में परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी परेशानी से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो सुबह 7:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक संचालित किया जाएगा.इसके लिए विशेष रूप से पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को लेकर विगत दिनों जिला पदाधिकारी राजेश मीना ने सभी केंद्र अधीक्षक एवं दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के सफल संचालन का निर्देश दिया.

उन्होंने इस दौरान परीक्षार्थियों के बैठने के लिए अनुरूप व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति करते हुए केंद्र पर तैनात सभी कर्मियों को मास्क लगाकर रहने का भी निर्देश दिया है.

0Shares

IRCTC से टिकट बुक करने वाले रेल यात्री ध्यान दें, पढ़ें IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी

Delhi: अगर आप भी ट्रेन में सफर करने से पहले ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं या फिर आपको कहीं जाने के लिए टिकट बुकिंग करानी है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.

IRCTC ऐप के जरिए टिकट बुकिंग करने से पहले आप ये खबर पढ़ लें. IRCTC ने ऐप के बारे में ट्वीट करके प्रमुख जानकारी दी है.

आइए आपको बताते हैं क्या है खास

IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि क्या आप टिकट बुक करने का आसान, जल्दी वाला और सुविधाजनक तरीका देख रहे हैं तो IRCTC रेल कनेक्ट ऐप को तुरंत डाउनलोड करें. आप इसके जरिए सिर्फ 3 चरणों में अपना टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुकिंग की यह सुविधा 24*7 उपलब्ध है.

IRCTC Rail Connect App के बारे में जानिए

मौजूदा उपयोगकर्ताओं के लिए लॉगिन करना काफी आसान है.

पैसेंजर की डिटेल्स को सेव करें फ्यूचर करने के लिए

आगामी यात्राओं के लिए अलर्ट प्राप्त करें

मल्टीपल पेमेंट ऑप्शन

ट्रेन इंक्वॉयारी और बुकिंग

चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट

ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर विजिट कर सकते हैं. Indian Railways के टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC से टिकट बुकिंग को प्रोत्साहित करने को कहा है. इसके साथ ही इसने डिजिटल पेमेंट का समर्थन किया.

इस तरह आधार से अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को करें लिंक-

आधार को आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक करने के लिए सबसे पहले आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट  http://irctc.co.in पर क्लिक करें.

इसके बाद अपने अकाउंट पर साइन इन करें.

इसके बाद आप My Account ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद आधार लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद आधार कार्ड में अपना नाम और आधार नंबर नंबर दर्ज करें.

इसके बाद Send ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके Registered Mobile नंबर पर OTP आएगा जिसे आप दर्ज करें.

इसके बाद आपका KYC का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

इसके बाद आपके पास Confirmation लिंक भेजा जाएगा.

इसके बाद अकाउंट से Logout करके वापस Login करें.

इसके बाद आप KYC, आधार लिंक का स्टेटस चेक करें.

आपका अकाउंट आधार से लिंक (Aadhaar Card Link with IRCTC Account) हो जाएगा.

0Shares