Chhapra: ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा प्रायोजित हर घर नल का जल कार्य का स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पीएचईडी कार्यालय में कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार एवं अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

इस दौरान विधायक ने अधिकारियों से कहा की लगातार ग्रामीण इलाकों से शिकायतें प्राप्त हो रही है. कही पानी न गिरने की समस्या, तो कही पाइप बिछने के बाद भी सेवा शुरू नहीं होने की बात आ रही है.

विधायक डॉ गुप्ता ने अधिकारियों को सपष्ट निर्देश देते हुए कहा की मेरे क्षेत्र में कहाँ कहाँ काम पूर्ण हुआ है उसकी सूची उपलब्ध करवाए, विभाग से प्राप्त सूची का मैं स्वयं आमजन के बीच जाकर ऑन द स्पॉट जाँच करूँगा. उन्होंने अधूरे कार्य को 5 दिनों के अंदर पूर्ण करके स्पष्ट रूप से आमजन को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया.

 

0Shares

– किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया

नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 सैलानियों में विधवा हुई महिलाओं की मांग से उजड़े सिंदूर को ध्यान में रखते हुए मंगलवार की आधी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। भारत ने बिना सीमा पार किए हैमर, स्कल्प और मिसाइलों से पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी शिविरों पर हमला करके जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी है। भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तानी गोलीबारी का सटीक जवाब दिया है।

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए मंगलवार को आधी रात के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना और वायु सेना ने सटीक हमला करने वाले हथियारों का उपयोग करके एक संयुक्त अभियान चलाया। भारत ने बिना सीमा पार किए लड़ाकू विमान राफेल और सुखोई से हैमर, स्कल्प मिसाइलों से मुजफ्फराबाद, सियालकोट, कोटली, गुलपुर, भिन्वेर, मुरीदके, बहावलपुर में आतंकी शिविरों पर हमले किए।

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया, जहां भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाकर उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए स्थान का चयन किया था। हमलों में तीनों सेनाओं, भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे। यह हमले केवल भारतीय धरती से किए गए थे।

भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया गया। हमलों के तुरंत बाद एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। भारत के पास विश्वसनीय सुराग, तकनीकी जानकारी, जीवित बचे लोगों की गवाही और अन्य सबूत हैं, जो इस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की स्पष्ट संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं।

भारत की कार्रवाई में निशाना बनाए गए आतंकी ठिकानों में बहावलपुर स्थित जैश का मुख्यालय है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से 100 किमी दूर है। इसी तरह मुरीदके में स्थित लश्कर का अड्डा है, जहां से मुंबई के 26/11 के आतंकी हमलों की योजना बनाकर अंजाम दिया गया था।भारत के हमले में तबाह हुए गुलपुर के आतंकी शिविर से पुंछ-राजौरी हमलों और जून, 2024 की बस पर हमले को अंजाम दिया गया था। पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के सवाई कैंप को सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम हमलों की जड़ माना जा रहा था।

इसी तरह नष्ट किया गया बिलाल कैंप जैश का लॉन्चिंग पैड रहा है। कोटली कैंप में 50 आतंकियों की क्षमता थी, जो लश्कर बमर्स का अड्डा रहा है। तबाह हुआ बर्नाला कैंप राजौरी के सामने 10 किमी की दूरी पर था। सांबा-कठुआ के सामने जैश ठिकाना सरजल कैंप अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास था। नष्ट किया गया नवां आतंकी ठिकाना महमूना शिविर हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी कैंप है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किमी. दूरी पर सियालकोट के पास स्थित है।

0Shares

वाराणसी: ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05193/05194 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया मशरख, थावे, पडरौना, कप्तानगंज ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 19 मई से 14 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को तथा शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 21 मई से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को 9 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी

19 मई से 14 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 14.12 बजे, मशरख से 15.02 बजे, दिघवा दुबौली से 15.34 बजे, थावे से 17.05 बजे, तमकुही रोड से 17.37 बजे, पडरौना से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.31 बजे, बस्ती से 21.59 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.18 बजे, सीतापुर से 03.10 बजे, शाहजहाँपुर 06.06 बजे, बरेली से 07.14 बजे, मुरादाबाद से 08.47 बजे, लक्सर जं. से 10.47 बजे, रूड़की से 11.09 बजे, सहारनपुर से 12.25 बजे, यमुनानगर-जगाधरी से 12.57 बजे, अम्बाला कैंट से 14.20 बजे, ढंडारी कलां से 15.56 बजे, जलंधर कैंट से 17.05 बजे, पठानकोट कैंट से 19.10 बजे, कठुआ से 19.50 बजे तथा जम्मूतवी से 21.00 बजे छूटकर शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) 23.05 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी

21 मई से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 00.10 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी से 01.20 बजे, कठुआ से 02.22 बजे, पठानकोट कैंट से 03.10 बजे, जलंधर कैंट से 05.00 बजे, ढंडारी कलां से 06.10 बजे, अम्बाला कैंट से 08.25 बजे, यमुनानगर-जगाधरी से 09.20 बजे, सहारनपुर से 10.50 बजे, रूड़की से 11.27 बजे, लक्सर जं. से 12.07 बजे, मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली से 16.02 बजे, शाहजहाँपुर 16.58 बजे, सीतापुर से 19.10 बजे, बुढ़वल से 21.17 बजे, गोंडा से 22.20 बजे, बस्ती से 23.50 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.27 बजे, गोरखपुर से 01.20 बजे, कप्तानगंज से 02.17 बजे, पडरौना से 02.57 बजे, तमकुही रोड से 03.32 बजे, थावे से 04.45 बजे, दिघवा दुबौली से 05.42 बजे, मशरख से 06.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 07.20 बजे छूटकर छपरा 08.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 1, एल.एस.एल.आर.डी. का 1, सामान्य द्वितीय/सामान्य द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, शयनयान श्रेणी के 5 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

रेल यात्रियों से अनुरोध है कि समर स्पेशन ट्रेन की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 तथा आँन लाइन बेबसाइड से प्राप्त कर सकते हैं।

0Shares

Chhapra: ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05113/05114 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा वाया गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 14 मई से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 15 मई से 17 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 10 फेरों के लिये किया जायेगा।

14 मई से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से

05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 मई से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से 15.45 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 15.57 बजे, मशरख से 16.47 बजे, दिघवा दुबौली से 17.19 बजे, थावे से 18.50 बजे, तमकुही रोड से 19.22 बजे, पडरौना से 19.55 बजे, कप्तानगंज से 21.20 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे, खलीलाबाद से 23.16 बजे, बस्ती से 23.44 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.10 बजे, बुढ़वल से 03.03 बजे, सीतापुर से 04.55 बजे, शाहजहाँपुर से 07.02 बजे, बरेली से 08.00 बजे तथा मुरादाबाद से 10.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 14.25 बजे पहुँचेगी।

15 मई से 17 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से

वापसी यात्रा में, 05114 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 मई से 17 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 16.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 19.00 बजे, बरेली से 21.10 बजे, शाहजहाँपुर से 22.42 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 01.10 बजे, बुढ़वल से 03.17 बजे, गोंडा से 04.20 बजे, बस्ती से 05.50 बजे, खलीलाबाद से 06.27 बजे, गोरखपुर से 07.20 बजे, कप्तानगंज से 08.17 बजे, पडरौना से 08.57 बजे, तमकुही रोड से 09.32 बजे, थावे से 10.45 बजे, दिघवा दुबौली से 11.42 बजे, मशरख से 12.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 13.20 बजे छूटकर छपरा 14.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिसे ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि  दिनांक-03.05.25 को दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की दाउदपुर बाजार में चार व्यक्तियों के द्वारा नकली नोट बनाने के आशय से कागज को नोट के आकार में नाप कर काटा जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दाउदपुर थाना टीम द्वारा दाउदपुर बाजार में उक्त बताए स्थल पर पहुँच कर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में चार व्यक्तियों को कागज को नोट के आकार में नाप कर काटते पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। तत्पश्चात उक्त स्थल की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त स्थल से 500 रुपये का नोट कागज के बन्डल के ऊपर रबर से लपेटा हुआ, एक अन्य 500 रुपए का नोट साइड में कागज के साथ रखा हुआ एवं 500 नोट के आकार में काटा हुआ कागज का बन्डल को जब्त कर पकड़े गए चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अमित कुमार सिंह पे० शारदा सिंह सा बांगर थाना दाउदपुर जिला सारण द्वारा हम लोगों को फोन करके नोट के आकार में नापकर कागज को काटने हेतु बुलाया गया था और इसके बदले हमलोगों को पैसे दिया जाता था। पहले भी इनके द्वारा ऐसा काम किया गया है।

सारण पुलिस ने इस संबंध में दाउदपुर थाना कांड सं0-100/25, दिनांक-03.05.25 दर्ज किया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्‌तारी हेतु कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रवीण कुमार, पिता- ज्ञानेश्वर प्रसाद, साकिन-दुमदुमा, थाना-दाउदपुर, जिला-सारण, आदित्य राज, पिता-सुनील राज, साकिन दुमदुमा, थाना-दाउदपुर, जिला-सारण, गौरव कुमार, पिता-लालकिशोर सिंह, साकिन-दुमदुमा, थाना-दाउदपुर, जिला-सारण और अमित कुमार, पिता-शारदा सिंह, साकिन-बंगरा, थाना-दाउदपुर, जिला-सारण शामिल हैं। 

पुलिस ने इस दौरान पाँच सौ का नोट-2, दो सौ का नकली नोट-1, नोट के आकार में काटा गया कागज का टुकड़ा-350 पीस, दो मोबाइल जब्त किया है।

छापामारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थें।

0Shares

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा में उड़ान भरकर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है। वे हेली सेवा से धाम के लिए जून माह की बुकिंग करवा सकते हैं। इसके लिए वे सात मई से भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग कर सकते हैं।

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा कि किसी भी अन्य वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज (जैसे फेसबुक या इंस्टाग्राम), या व्हाट्सएप चैटिंग लिंक के माध्यम से की जाने वाली बुकिंग न केवल अमान्य है, बल्कि ऐसे प्रयासों से साइबर ठगी की संभावनाएं अत्यधिक बढ़ जाती हैं।

पुलिस विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को आगाह किया जा रहा है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें और किसी भी अन्य माध्यम से टिकट खरीदने से बचें। यदि कोई व्यक्ति किसी फर्जी लिंक या अनाधिकृत एजेंट के चक्कर में पड़ता है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिसमें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ यात्रा से वंचित रह जाने की स्थिति भी बन सकती है।

उन्होंने बताया कि हेली टिकट नहीं मिली तो भी निराश होने की जरूरत नहीं हैं। ऐसे श्रद्धालु जिनकी हेली टिकट अभी तक बुक नहीं हो पाई है, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए अब भी अन्य पारंपरिक और सुगम विकल्प उपलब्ध हैं। श्रद्धालु पैदल मार्ग, घोड़े-खच्चर, पालकी अथवा डंडी-कंडी के माध्यम से भी यात्रा कर सकते हैं। ये सभी सेवाएं स्थानीय प्रशासन की देखरेख में व्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही हैं। उन्होंने यात्रा में शामिल होने जा रहे सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं। अधिकृत पोर्टल से ही बुकिंग करें और स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।

0Shares

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) मुनीर अहमद को पाकिस्तानी पत्नी से जुड़ी जानकारी छिपाने के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

सीआरपीएफ के 41 बटालियन के सीटी/जीडी मुनीर अहमद को एक पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी को छिपाने और उसके वीजा की वैधता से परे उसे जानबूझकर शरण देने के लिए तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उनके कार्यों को सेवा आचरण का उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया गया है।

जम्मू में तैनात सीआरपीएफ के जवान मुनीर अहमद ने पाकिस्तान की मीनल खान से पिछले साल मई में ऑनलाइन माध्यम से निकाह किया था। वे शार्ट टर्म वीजा पर भारत आयीं । उनका वीजा 22 मार्च को ही समाप्त हो गया था। मीनल ने आगे लांग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया था।

इसी बीच पहलगाम की आतंकी घटना के बाद भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया गया। मीनल को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ना था। हालांकि जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने उन्हें अंतरिम राहत दे दी और वे वापस जम्मू चली गईं।

मामले के उजागर होने पर सीआरपीएफ ने अंतरिम जांच की और उसके आधार पर आज कार्रवाई की।

0Shares

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता हेतु जिले के पुलिस पदाधिकारी को थाना, ईकाई में पदस्थापित किया गया है.

साथ ही  अविलंब अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान कर योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

देखिए सूची:-

0Shares

Chhapra: सारण जिला के पानापुर थाना के थानाध्यक्ष के पद पर नई तैनाती की गई है। प्रवेश कुमार को थानाध्यक्ष बनाया गया है।

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि रिक्त रहने के कारण, बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता हेतु पु०अ०नि० प्रवेश कुमार को थानाध्यक्ष, पानापुर थाना, के पद पर पदस्थापित किया गया है एवं अविलंब अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान कर योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

0Shares

दत्तकग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही बालक को मिले नए  माता-पिता
Chhapra: जीवन की आपाधापी के बीच आकांक्षा वाले दपंति जोड़े के लिए शनिवार का दिन खुशियाँ देने वाला रहा। सारण जिला प्रशासन के द्वारा एक बालक को दत्तकग्रहण की कार्रवाई पूर्ण की गई। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में एक बालक को उनके दत्तकग्राही माता-पिता को अंतिम रूप से सौंपा गया। दत्तकग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही बालक को नए माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान दंपत्ति जोड़ों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने भाव विभोर होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया। दंपत्तियों द्वारा बच्चा को गोद लेने के लिए कारा के वेब पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया था। जिसका क्रम आने एवं सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनके फाइनल एडॉप्शन की प्रक्रिया जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर द्वारा पूर्ण की गई।
ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से बच्चें को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है। संस्थान में चिल्ड्रेन इन नीड ऑफ केयर एंड प्रोटेक्शन वाले बच्चों की पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रखकर उनका भरपूर पालन पोषण किया जाता है। इस अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई राहुल कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज प्रसाद, समन्वयक कहकशा रसीद, दीपांशु राज आदि उपस्थित थे।
जानिए बच्चे गोद लेने के लिए क्या है नियम कोई भी ऐसा दंपत्ति जिसकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति सुदृढ़ हो, बच्चा गोद लेने के लिए पात्र हो सकता है। यदि उन्होंने कम से कम दो वर्ष का स्थिर वैवाहिक जीवन व्यतीत किया हो तथा दत्तक ग्रहण के लिए दोनों की आपसी सहमति जरूरी है। अलग-अलग उम्र वाले दंपत्ति के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चे की पात्रता होती है। बच्चा गोद लेने के लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाईट carings.wcd.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जाँच के बाद बच्चा गोद लेने के पात्र माता-पिता को बच्चा गोद दिया जाता है। एकल पुरूष अभिभावक को केवल लड़का गोद दिया जा सकता है. जबकि एकल महिला लड़का एवं लड़की दोनों को गादे ले सकती है। दो संतान वाले दंपत्ति सामान्य बालक के दत्तक ग्रहण के लिए पात्र नहीं है। वह सिर्फ विशेष आवश्यकता वाले बालकों को ही दत्तक ग्रहण कर सकते है। देश में किसी अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेना और देना कानूनी अपराध है।
0Shares

विधानसभा चुनाव: इवीएम का एफएलसी कार्य हुआ प्रारम्भ

Chhapra: आसन्न विधानसभा आम चुनाव के लिए इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) शुक्रवार को प्रारम्भ किया गया। पहले दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर ने अपनी निगरानी में कार्य प्रारम्भ कराया। उन्होंने कहा कि एफएलसी प्रक्रिया अति महत्वपूर्ण कार्य है। सारण को इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद से एम-थ्री मॉडल की निर्मित 6210 बैलेट यूनिट, 4993 कंट्रोल यूनिट और 6134 वीवी पैट प्राप्त हुए हैं। एफएलसी के माध्यम से उनके भौतिक और तकनीकी रूप से बिल्कुल दुरुस्त होने की जांच की जा रही है। उन्होंने कार्य में लगे इसीआईएल के अभियंताओं और कर्मियों को निदेश दिया कि जांच की इस प्रक्रिया को बिलकुल सूक्ष्मता से अंजाम दें। थोड़ी गडबड़ी होने पर भी मशीन को रिजेक्ट में डाल दें। उन्होंने कहा कि एफएलसी जितने अच्छे से इसे किया जाएगा चुनाव के दौरान उतनी ही कम मशीनें खराब निकलेंगी। इससे भविष्य की आफ्टर और बिफोर पोल की परेशानियों से बचा जा सकेगा। उन्होंने मशीनों की जांच, पैकिंग, रखरखाव को हैंडल विद केयर के साथ करने की ताकीद की।

एसओपी का होगा सख्ती से अनुपालन

मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को उन्होंने चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से अनुपालन करवाने का निदेश दिया। श्री एकबाल ने बताया कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ती हॉल में प्रवेश नहीं कर सकता है। सभी अधिकारियों, कर्मियों और राजनीति दल के प्रतिनिधियों को आई कार्ड जारी किए गए हैं। हॉल में मोबाईल या किसी प्रकार का इलेक्ट्रिक गजेट ले जाना सख्त वर्जित है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि लॉगबुक समेत विभिन्न प्रकार के फार्मेट, पंजीयों पर अपना हस्ताक्षर दर्ज करेंगे। साथ ही यदि वे चाहें तो सीयू पर लगने वाले पिंक पेपर सील पर भी अपना साइन कर सकते हैं।

सीधे चुनाव आयोग कर रहा है निगरानी

एफएलसी की प्रक्रिया के निगरानी के लिए तीन सतह की व्यवस्था की गयी है। हाईटेक आईपी कैमरे से वेब टेलीकास्ट किया जा रहा है। जिसे कंट्रोल रूम में पदस्थापित दंडाधिकारी, जिला पदाधिकारी समेत राज्य व भारत निर्वाचन आयोग माॅनिटर कर रहे हैं। वहीं दूसरे सतह पर वेयरहाउस का अपना सीसीटीवी कैमरा चप्पे-चप्पे की रिकार्डिंग कर रहा है। इसके साथ ही वीडियोग्राफी के माध्यम से भी सभी कार्रवाइयों को रिकार्ड किया जा रहा है।

त्रिस्तरीय सुरक्षा के साथ पारदर्शिता का खास इन्तेजाम

मौके पर मौजूद एफएलसी कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि यह कार्य कड़ी सुरक्षा वयवस्था में संपन्न कराया जा रहा है। वेयरहाउस के अपने स्टैटिक सुरक्षा कर्मी के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्बारा अलग से मजिस्ट्रेट और चार एक का फोर्स प्रतिनियुक्त किया गया है। किसी को भी मेटल डिटेक्टर डोर से गुजर कर और फ्रिक्सिंग के बाद ही प्रवेश करना है। वेयरहाउस में मेडिकल टीम की भी तैनाती की गयी है।

इसीआईएल ने भेजे हैं अपने 15 अभियंता

एफएलसी की पूरी प्रक्रिया को नोडल पदाधिकारी सह डीएमडब्लूओ श्री रवि प्रकाश ने समझाते हुए कहा कि यह मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच है। जिसे इसीआईएल के अभियंता पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कर रहे हैं। इसके लिए पहले सभी मशीनों की प्री एफएलसी जांच की जा रही है। तब विविपैट में डमी सिम्बाॅल की लोडिंग करने के बाद प्रत्येक बीयू, सीयू और विविपैट को कनेक्ट कर प्रत्येक 16 बटन पर छह-छह वोट डाले जा रहे हैं। अंत में डाले गए कुल वोटों के रिजल्ट से विविपैट के पर्ची की गिनती कर मिलान किया कर टेस्ट में पारित और रद्द मशीनों को आयोग के विशेष ऐप ईएमएस-0.2 पर स्कैन के माध्यम से अपलोड किया जा रहा है। इस दौरान सीयू पर लगने वाले पिंक पेपर सील का भी विशेष नंबर अपलोड किया जा रहा है। मौके पर जदयू के मो फिरोज, राजद के उपेन्द्र यादव, एलजेपी के कौशल सिंह, आरएलएसपी के डॉ अशोक कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

0Shares

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 6 मई को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा में यात्रियों की सुविधा हेतु 01031/01032 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 मई, 2025 को तथा छपरा से 06 मई, 2025 को 01 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।

01031 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01 मई, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन थाणे से 00.18 बजे, कल्याण से 01.05 बजे, ईगतपुरी से 02.55 बजे, नासिक रोड से 03.33 बजे, मनमाड से 04.35 बजे, भुसावल से 07.00 बजे,खण्डवा से 10.40 बजे, इटारसी से 13.10 बजे, भोपाल से 15.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 (झांसी) से 19.20 बजे, उरई से 20.45 बजे, गोविन्दपुरी से 23.20 बजे, तीसरे दिन फतेहपुर से 00.45 बजे, प्रयागराज जं0 से 03.10 बजे, प्रयागराज रामबाग से 03.30 बजे, वाराणसी से 06.10 बजे, औंड़िहार से 07.15 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 08.20 बजे छूटकर छपरा 10.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 01032 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06 मई,2025 को छपरा से 13.30 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 15.55 बजे, औंड़िहार से 17.00 बजे, वाराणसी से 18.10 बजे, प्रयागराज रामबाग से 20.45 बजे, प्रयागराज जं0 से 21.20 बजे, फतेहपुर से 23.25 बजे,दूसरे दिन गोविन्दपुरी से 01.05 बजे, उरई से 03.40 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0(झांसी) से 05.05 बजे,भोपाल से 09.15 बजे, इटारसी से 11.45 बजे, खण्डवा से 14.20 बजे, भुसावल से 16.20 बजे, मनमाड से 18.53 बजे, नासिक रोड से 19.40 बजे, ईगतपुरी से 22.15 बजे, कल्याण से 23.53 बजे तथा तीसरे दिन थाणे से 00.23 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 01.30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares