सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कहीं ब्लैकबोर्ड से उतारकर तो कही फोटोस्टेट पर छात्रों ने दी परीक्षा

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले वर्ग 5वी एवं 8वी के छात्र छात्राओं की परीक्षा प्रारंभ हुई. अव्यवस्था के बीच प्रारंभ हुई इस वार्षिक परीक्षा में स्कूली बच्चों को प्रश्नपत्र भी नसीब नही हुआ. आलम यह था बच्चों के लिए प्रश्नों को बोर्ड पर लिखा गया वही कई स्कूलों में फोटो स्टेट प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए गए. जिसके पैसे भी 30 से 50 रुपये तक छात्रों से ही लिए गए.

सोमवार से राज्य निदेशालय के निदेश पर पांचवी और आठवीं के छात्र छात्राओं की परीक्षा संचालित हुई. परीक्षा को लेकर पूर्व से विभाग सक्रिय था. लेकिन इस सक्रियता की सत्यता तब सामने आई जब जिले के लगभग विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में से परीक्षा कक्ष में उपस्थित बच्चों को भी शत प्रतिशत प्रश्नपत्र नही मिल पाया. बच्चें प्रश्न के इंतेज़ार में बैठें रहे.

पहले दिन निर्धारित समय से परीक्षा विलंब से शुरू हुई. जिसमे कई विद्यालयों में छात्रों को प्रश्नपत्र मिला, वही कई विद्यालयों में बोर्ड पर ही प्रश्नों को लिखा गया जिसके बाद छात्रों ने अपनी कॉपी के पन्ने पर उत्तर दिया. वही कई विद्यालयों में फोटो स्टेट प्रश्नपत्र पर उत्तर लिखा. हालांकि कुछ ऐसे भी स्कूल मिले जहाँ छात्रों से फोटो स्टेट के पैसे लेकर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए गए.

मेंहदार मंदिर के पुजारी को मारी गोली

यूक्रेन से वापस आयी छात्रा से मिला बीजेपी का शिष्टमंडल

निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार में ऐसा हाल कभी नही था. स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या प्रखंड से लेकर जिला एवं राज्य तक कक्षावार छात्रों की संख्या की जानकारी है. ऐसे में बच्चों को प्रश्नपत्र ना मिलना समझ से पड़े है. सरकार शिक्षा के नाम पर करोड़ों खर्च करती है. लेकिन अंतिम चरण में जब वार्षिक परीक्षा में भी फोटो स्टेट प्रश्नपत्रों से परीक्षाएं आयोजित हो, बच्चों से फोटो स्टेट प्रश्नपत्र के पैसे लिए जाए ऐसे में उन करोड़ों खर्च का क्या उद्देश्य बचता है.

वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है. जिसमे वार्षिक परीक्षा 2021-22 की जगह 2020 ही प्रकाशित है. ऐसे में एक बड़ी राशि जो प्रश्नपत्र के नाम पर कहा खर्च हो रही है. यह जांच का विषय है.A valid URL was not provided.

0Shares

मेंहदार मंदिर के पुजारी को मारी गोली

Siwan: सिवान के सिसवन् स्थित में स्थित प्रसिद्ब महेन्द्रनाथ मेहदार मंदिर के पुजारी को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सिवान में भर्ती कराया गया. पुजारी को दो गोली लगी है. घायल मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय बताए जा रहे है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सोमवार को मेंहदार मंदिर के प्रधान पुजारी महंत तारकेश्वर उपाध्याय अपने घर रामगढ़ से मंदिर जा रहे थे. तभी रास्ते मे चिमनी भट्टे के समीप उनपर अपराधियों ने गोली चला दी.
महंत को एक गोली जबरे मे लगी, वही दूसरी गोली पीठ मे लगी है.

गंभीर स्थिति देखते हुए महंत तारकेश्वर उपाध्याय को सिवान अस्पताल में रेफर किया गया. वही पुलिस इस मामले की जाँच मे जुटी है.

घटना से मंदिर के सभी पुजारियों में भय है.A valid URL was not provided.

0Shares

यूक्रेन से वापस आयी छात्रा से मिला बीजेपी का शिष्टमंडल

Chhapra: युक्रेन से मेडिकल तृतीय वर्ष की छात्रा सकुशल वापस अपने घर आ गयी. प्रभुनाथ नगर निवासी संजय कुमार सिंह की पुत्री पूजा कुमारी विगत दिनों आने घर आई.
रविवार को पूजा से मिलने भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल पहुंचा जहाँ उन्होंने पूजा से आपबीती सुनी.

पूजा का कहना है कि युद्ध शुरू होने के बाद हम लोग काफी डरे एवं सहमे हुए थे. भारतीय द्रुतावास के निर्देश पर यूक्रेन छोड़ने के लिए 5 दिनों तक हम लोग मेट्रो प्लेटफार्म के अंदर रहे, फिर किसी तरह हिम्मत करके 11 किलोमीटर चलकर कीव स्टेशन पर पहुंचे. इस बीच जब भी सायरन बजता था तो हमलोग काफी डर जाते थे. वहां से बहुत ही जद्दोजहद करके पोलैंड बॉर्डर ट्रेन के माध्यम से पहुंचीं. तब जाकर घर वापसी की उम्मीद जगी.

चलंत चापाकल मरम्मती दल 20 प्रखंडों में खराब चापाकलों की करेगा मरम्मती : डीएम

भारत सरकार पोलैंड की मदद से अच्छी व्यवस्था कर वहां से दिल्ली एवं दिल्ली से पटना तक लाया गया. पूजा के माता-पिता ने भारत सरकार एवं स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को बेटी को सही सलामती घर वापसी पर धन्यवाद दिया.

दुर्घटना: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी को रौंदा

इस शिष्टमंडल में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी कीड़ा प्रकोष्ठ धर्मेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा मदन कुमार सिंह, सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह जिला महामंत्री किसान मोर्चा अर्द्धेन्दु शेखर, पूर्व मंडल अध्यक्ष सदर धीरज सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने यूक्रेन से आई पूजा को मिठाई खिलाकर बधाई दिया.A valid URL was not provided.

0Shares

दुर्घटना: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी को रौंदा

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई पुल के समीप छपरा-मांझी एनएच 19 पर बालू लदी ओवरलोड अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर ही मौके हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक सेंगरटोला में ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

मृतक स्वास्थ्य कर्मी की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी सलापतगंज मुहल्ला निवासी सूरजदेव प्रसाद शर्मा के पुत्र मंटू कुमार शर्मा (40) के रूप में हुई है.

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र होता है मजबूत: डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

चलंत चापाकल मरम्मती दल 20 प्रखंडों में खराब चापाकलों की करेगा मरम्मती : डीएम

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मिंटू कुमार शर्मा एफआरएसएच एनजीओ के माध्यम फेमली प्लांनिग का कार्य करता था. शनिवार को अपने टीम के साथ सिताबदियारा पीएचसी में महिलाओं के नसबंदी के लिए गया था, रविवार की सुबह ड्यूटी खत्म कर घर वापस लौट रहा था, इसी दौरान इनई मुख्य पथ पर अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

इस घटना से नाराज आक्रोशित लोगों ने इनई के पास सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. बाद में पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर जाम को हटवाया.

मौके पर पहुँचे सदर इंस्पेक्टर व रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने लोगों को समझा बूझाकर शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मृतक मंटू शर्मा की पत्नी समेत दो पुत्र एवं एक पुत्री है.

A valid URL was not provided.
0Shares

चलंत चापाकल मरम्मती दल, 20 प्रखंडों में खराब चापाकलों की करेगा मरम्मती : डीएम

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा ने रविवार को समाहरणालय परिसर से चलंत चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया. डीएम श्री मीणा ने सभी 20 प्रखंडों के लिए चापाकल मिस्त्री, संसाधन से लैस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें…

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

सड़क दुर्घटना में घायल हुई छात्रा, छपरा जाने के दौरान हुई मौत

संवाद कार्यक्रम से लोकतंत्र होता है मजबूत: डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

डीएम श्री मीणा ने बताया कि आने वाले दिनों में पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो उस स्थिति से निपटने के लिए पूर्व में ही पीएचइडी द्वारा जिले के 20 प्रखंडों में खराब पड़े चापाकलों को चिन्हित कर उसे ठीक करने की पहल की गई है. जिससे कि ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो.

पीएचइडी के द्वारा चलंत चापाकल मरम्मती दल का निर्माण किया गया है. सभी 20 प्रखंड के लिए अलग अलग टीम है जो चापाकलों को ठीक करेगी. वही प्रखंड स्तर पर इसका सर्वे भी किया गया है. जहां इस टीम के द्वारा चापाकल ठीक किया जाएगा.A valid URL was not provided.

0Shares

लूट की योजना बना रहे कुख्यात नट गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का 01 स्कॉर्पियो बरामद

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में एकत्रित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी की एक स्कार्पियो भी बरामद की है.

सांसद की अनुशंसा पर कैंसर के इलाज के लिए मिली राशि

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार-मुशायरा एवं कार्यशाला का 8 मार्च को होगा आयोजन

7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे निगम कर्मी

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों के द्वारा सघन वाहन चेकिंग लगाया गया. इसी क्रम में एक सफेद रंग के स्कॉर्पियो वाहन द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिसका पीछा करते हुए स्कॉर्पियो वाहन से दो अपराधकर्मी 01. मो0 अजीम पिता – चामु अली सा0- गर्दनीबाग रोड नं0-01 , थाना- गर्दनीबाग , जिला – पटना 02. शंकर नट पिता- स्व0 जलेश्वर नट सा0 – लाल बाजार थाना- मुफ्फसिल , जिला – सारण को चोरी किए गए 01 स्कॉर्पियो एवं 02 मोबाइल तथा 50 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या – 159/22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गयी.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अन्य अपराधकर्मियों एवं लूट, चोरी, ठगी किये गये वस्तुओं के संदर्भ में गिरफ्तारी एवं बरामगी हेतु कार्रवाई की जा रही है.

गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता

1. मो0 अजीम पिता – चामु अली सा0 – गर्दनीबाग रोड नं0-01 , थाना- गर्दनीबाग , जिला – पटना.
2. शंकर नट पिता- स्व0 जलेश्वर नट सा0 – लाल बाजार थाना- मुफ्फसिल , जिला – सारण

बरामदगी / जप्ती की विवरणी

1. चोरी किया हुआ स्कॉर्पियों -01
2. मोबाइल – 02
3. देशी शराब 50 लीटर

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: वेतन, मानदेय आदि मांग को लेकर नगर निगम कर्मचारियों ने शनिवार को प्रदर्शन किया.

कर्मियों ने मांगें नही मनाने पर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

उनकी मुख्य मांगों में नियमित और सेवानिवृत्त कर्मियों को 4 माह का वेतन मानदेय और पेंशन भुगतान किया जाए. ईपीएफ एवं नियमित कर्मी के पीएफ खातों में अद्यतन पैसा जमा किया जाए. एसीपी पदोन्नति का लाभ दिया जाए. कोरोना प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो. सफाई उपकरण, झाड़ू, वर्दी दिया जाए. उक्त जानकारी नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सिया राम सिंह ने दी.

0Shares

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने तथा सभी मानकों पर निर्धारित लक्ष्य हर हाल में प्राप्त करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य सेवाएँ आमजनों तक आसानी से पहूॅचे इसके लिए सरकार पूर्णरुप से प्रयत्नशील है. कोविड संक्रमण के दौर के पष्चात पुनः सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. सभी तरह की सुविधाओं के स्थिति की प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा की गयी.

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी ने हर उपलब्ध संसाधनों का भरपूर उपयोग करने का निदेश दिया. आशा कार्यकर्त्ता को इसके लिए लक्ष्य देने को भी निर्देशित किया गया. जो आशा सही रूप में कार्य नहीं करे उन्हें पदमुक्त करने की कार्रवाई की जाय. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि प्रखण्डों में जाकर समीक्षा करें और लक्ष्य हासिल करने हेतु आवश्यक निदेश दें.

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन बनने वाले आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड की संख्या बढायें। पीएचसी और सीएचसी में आने वाले मरीजो का आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड बनवाया जाय और उसका लाभ दिया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जाय। जिलाधिकारी के द्वारा ई-जननी एवं आरसीएच पोर्टल पर इन्ट्री में तेजी लाने का निदेश दिया गया. आशा के इन्सेन्टिव का भुगतान शीघ्र कराने का निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहाँ विभिन्न इंडीकेटरों पर प्रगति लगातार अच्छी नहीं दिख रही है. वैसे कम प्रगति वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और बीएचएम को चेतावनी देते हुए चिकित्सा सेवाओं में प्रगति लाने का निदेश दिया गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सिविल सर्जन, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड हेल्थ मैनेजर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: श्रीराम जन्म उत्सव समारोह का मंडप पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर बड़े उत्साह के साथ समिति के सभी सदस्यगण, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता गण तथा शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

आचार्य हरे राम शास्त्री और पंडित अरुण पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया. भगवान राम और भक्त हनुमान की प्रतिमा बनाने के कार्य का आज से शुभारंभ हुआ. प्रतिमा बनाने वाले कलाकारों का भी पूजन किया गया.

आगामी 10 अप्रैल 2022 को विशाल भव्य राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली जाएगी. चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा नव वर्ष से कार्यक्रम चलेगा.

0Shares

Chhapra: कुलपति प्रो फारूक अली और कुलसचिव डॉ आर पी बबलू ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय की भारोत्तोलन टीम को चंडीगढ़ के लिए रवाना किया.

द्विसदस्यीय टीम में शामिल सूरज कुमार और आनंद कुमार यादव वाई एन महाविद्यालय दिघवारा के छात्र हैं. सूरज कुमार 96 किलोग्राम वर्ग में जबकि आनंद कुमार 67 किलोग्राम वर्ग में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे.

विदित हो कि दिनांक 8 से 12 मार्च तक भारतीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन चंडीगढ विश्वविद्यालय चंडीगढ में आयोजित हो रहा है.  स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ विश्वामित्र पांडेय ने कहा कि हमारी टीम बहुत सशक्त है. कोई न कोई मेडल जरूर आयेगा.

इस अवसर पर प्रो हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, टीम के कोच एवं टीम मैनेजर रमेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थें. A valid URL was not provided.

0Shares

सारण जिला परिषद के अभियंता के आवास पर निगरानी की छापेमारी

Chhapra: सारण जिला परिषद के इंजीनियर के सरकारी आवास और गरखा के मोतिराजपुर में निगरानी विभाग ने छापेमारी की है. छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है.

निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मऊआर और विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निगरानी की टीम ने इंजीनियर शम्भूनाथ सिंह के छपरा, गड़खा और पटना स्थित ठिकानों पर निगरानी की है.

डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि जिला परिषद के अभियंता शम्भूनाथ सिंह के छपरा शहर और उनके पैतृक आवास गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गाँव मे निगरानी विभाग की छापेमारी जारी है.

छपरा स्थित सरकारी आवास पर निगरानी डीएसपी सुरेंद्र मऊआर और गड़खा स्थित पैतृक घर पर डीएसपी कन्हैया लाल के नेतृत्व में छानबीन जारी है. फिलहाल निगरानी को क्या कुछ हांथ लगा है इसकी जानकारी नही मिल सही है.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण जिला परिषद के इंजीनियर के सरकारी आवास और गरखा के मोतिराजपुर में निगरानी विभाग ने छापेमारी की है. छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है.

निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मऊआर और विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निगरानी की टीम ने इंजीनियर शम्भूनाथ सिंह के छपरा, गड़खा और पटना स्थित ठिकानों पर निगरानी की है.

डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि जिला परिषद के अभियंता शम्भूनाथ सिंह के छपरा शहर और उनके पैतृक आवास गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गाँव मे निगरानी विभाग की छापेमारी जारी है.

छपरा स्थित सरकारी आवास पर निगरानी डीएसपी सुरेंद्र मऊआर और गड़खा स्थित पैतृक घर पर डीएसपी कन्हैया लाल के नेतृत्व में छानबीन जारी है. फिलहाल निगरानी को क्या कुछ हांथ लगा है इसकी जानकारी नही मिल सही है.

0Shares