जलालपुर: दो राष्ट्रीय राजमार्गो 531 तथा 331 को जोड़ने वाली बसडीला शाहपुर पथ मे हसुलाहीं बाजार के नजदीक बालू लदा एक ट्रक पिछले दो महीनों से अधिक समय से खराब स्थिति में सड़क किनारे खड़ी है. जिससे राहगीरो तथा वाहन चालको को आवागमन में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क से होकर हजारो छोटे बड़े वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं.सभी वाहन छपरा सीवान एनएच 531 मे बसडीला से निकलकर एन एच 331मे जलालपुर होते हुए पटना मुजफ्फरपुर ,आरा की ओर आते जाते हैं | इस ट्रक के खराब पड़ा होने से जाम की समस्या भी अक्सर उत्पन्न हो जाती है. वही यात्रियों खासकर दुपहिया वाहनों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है .कोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस सड़क से नेताओ व अधिकारियों की गाड़ियां हमेशा गुजरती रहती है लेकिन अभी तक इस खराब परे ट्रक की ओर किसी की नजर नहीं गई है .स्थानीय गांव वालों को भी काफी परेशानियों का सामना है.ग्रामीणो ने इस बावत प्रशासन से आग्रह किया है कि इस खराब पड़े ट्रक को सड़क से अविलम्ब हटाया जाए.

0Shares

Chhapra: राज्यस्तरीय विद्यालयी खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने सारण जिला से ताईक्वांडो के खिलाड़ी विवेक कुमार के देख रेख में बक्सर जिला के लिए रवाना हुए। राज्यस्तरीय विद्यालयी खेल-कूद प्रतियोगिता दिनांक 10 से 14 मार्च 2022 तक बक्सर जिले में आयोजित है.

सारण जिला से अंडर 19 बालक वर्ग में टी.पी.एस. स्कूल के निखिल तिवारी, पी.आर. कॉलेज सोनपुर से रंजन कुमार दास है. वही अंडर 17 बालक वर्ग में सारण अकेडमीसे सूर्यकांत वैभव, बी. सेमिनरी से आदित्य कुमार सिंह, सी. सी. एस. से करण कुमार, नीतीश कुमार रजक और राजकीय बुनियादी विद्यालय महम्मदपुर रिविलगंज से आदित्य कुमार शामिल है.

वही अंडर 14 बालक वर्ग में राजकीय बुनियादी विद्यालय महम्मदपुर रिविलगंज से करण कुमार, सुंदरम पासवान, शिवम कुमार, यशवर्धन कुमार शामिल हैं। सारण जिला से कोच अंडर-19 में वासु कुमार, अंडर -17 में राजीव शर्मा और अंडर-14 में विवेक कुमार है। इन सभी खिलाड़ियों को सारण ताईक्वांडो संघ औरस्वामी विवेकानंद ताईक्वांडो क्लब महम्मदपुर रिविलगंज के खिलाड़ियों ने शुभकामना दिया।

0Shares

विधान परिषद चुनाव: नामांकन के पहले दिन लालू प्रसाद यादव ने दाखिल किया पर्चा

Chhapra: विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के लिये नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी.

नामांकन के पहले दिन एक प्रत्याशी ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. मढ़ौरा के जादो रहीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

आपको बता दें कि नामांकन की प्रक्रिया 16 मार्च तक चलेगी. मतदान 4 अप्रैल को है.

0Shares

Chhapra: विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के लिये नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी.

नामांकन के पहले दिन एक प्रत्याशी ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. मढ़ौरा के जादो रहीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

आपको बता दें कि नामांकन की प्रक्रिया 16 मार्च तक चलेगी. मतदान 4 अप्रैल को है.

0Shares

Chhapra: शहर के नगर निगम चौक पर एक चापानल बीमार है. कई महीनों इसकी ऐसी ही हालात है. अब इस पर किसी ने मैं बीमार हूँ, मेरा इलाज करा दें का बैनर चस्पा दिया है.

यह हालत तब है जब एक ओर चापानल मरम्मती के लिए प्रशासन का रथ निकल रहा है तो दूसरी ओर समाहरणालय से 300 मीटर के दायरे में एक चापाकल बीमार है. साथ ही नगर निगम भी महज 100 मीटर की दायरे में है.

स्थानीय लोगों के अनुसार भीड़भाड़ वाले नगर निगम चौक पर पीने के पानी के लिए यह एक मात्र चापानल है जो कई महीनों से खराब है. जिससे आसपास के लोगों को पीने के पानी की समस्या हो रही है. अब जब गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है नल के ठीक नही होने से पेयजल की समस्या बढ़ सकती है.

0Shares

दोहरीकरण के कारण एक दर्जन रेलगाड़ी का परिचालन निरस्त, कई के मार्ग बदले

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल बलिया-सहतवार खण्ड के दोहरीकरण के परिपेक्ष्य मे पूर्व प्री-एनआई, प्री-एनआई एवं एनआई कार्यो के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत स्टेशन पर किया गया है.

महिला दिवस पर महिला रेलकर्मियों के हवाले रहा छपरा जंक्शन, टिकट काउंटर से लेकर ट्रेन चलाने तक की जिम्मेवारी

इन गाड़ियों को किया गया निरस्त

– 05445/05446 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 09 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05446 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 14 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 14 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05167/05168 बलिया- शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 17 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 17 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी 18 एवं 19 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 09 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष एक्सप्रेस 09, 11, 13 एवं 16 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष एक्सप्रेस 11, 13, 15 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 14016 आनन्दविहार-रक्सौल एक्सप्रेस 11 एवं 13 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 14015 रक्सौल-आनन्दविहार एक्सप्रेस 13 एवं 15 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 14524 अम्बाला-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 12 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस 14 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 09065 सूरत-छपरा विशेष एक्सप्रेस 14 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 09066 छपरा-सूरत विशेष एक्सप्रेस 16 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 09, 12, एवं 16 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 10, 13, एवं 17 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस 10 से 15, मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस 11 से 16, मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 19305 डा0 अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 10 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 19306 कामाख्या-डा0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस 12 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 को निरस्त रहेगी.

– 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 09 से 18 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 13 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 12 से 18 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

– 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस 10 से 19 मार्च, 2022 तक निरस्त रहेगी.

इन गाड़ियों को किया गया शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन

– 17 एवं 18 मार्च, 2022 को सियालदह से प्रस्थान करने वाली 13105 सियालदह-बलिया विशेष गाड़ी छपरा मे अपनी यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी.
– 18 एवं 19 मार्च, 2022 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह छपरा से चलायी जायेगी। यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.

इन गाड़ियों को किया गया मार्ग परिवर्तन

– दरभंगा से 12, 14 एवं 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

– मुजफ्फरपुर से 10 एवं 17 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14523 मुजफ्फरपुर-अम्बाला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 से 18 मार्च, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– अहमदाबाद से 09, 11, 13 एवं 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– अजमेर से 10 एंव 14 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– आनन्दविहार टर्मिनस से 08, 10, 15 एवं 17 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– आनन्दविहार टर्मिनस से 09 एवं 16 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– किशनगंज से 13 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

– अमृतसर से 14 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– बरौनी से 17 एवं 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

– अमृतसर से 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

– आनन्दविहार टर्मिनस से 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.

इन गाड़ियों का किया गया नियंत्रण

08 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.A valid URL was not provided.

0Shares

महिला दिवस पर महिला रेलकर्मियों के हवाले रहा छपरा जंक्शन, टिकट काउंटर से लेकर ट्रेन चलाने तक की जिम्मेवारी

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी एवं छपरा रेलवे स्टेशनों से कुल दो पैसेंजर गाड़ियों का संचालन महिला रेल कर्मियों द्वारा किया गया.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के छपरा स्टेशन से सीवान जंक्शन के लिए 05145 (छपरा-सीवान डेमू) ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर छपरा स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार ने रवाना किया. इसके पूर्व स्टेशन अधीक्षक ने छपरा स्टेशन के विभिन्न विभागों की कमान संभाल रही महिला कर्मचारियों एवं डेमू ट्रेन पर कार्यरत सभी महिला कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ दी.

इस डेमू 05145 गाड़ी का संचालन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों (महिला क्रू और रनिंग स्टाफ) द्वारा किया गया. जबकी आज छपरा जं स्टेशन का संचालन से लेकर साफ-सफाई, सुरक्षा, टिकट चेकिंग, लाइन क्लियर पोर्टर, पॉइंट्स मैन समेत टिकट काउन्टर पर भी महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया था.

इस दौरान ट्रेन 05145 का संचालन गार्ड सुश्री सोनाली कुमारी, सहायक लोको पायलट सुश्री श्वेता कुमारी, चल टिकट परीक्षक प्रतिमा कुमारी, लाइन क्लीयर पोर्टर सुश्री संगीता कुमारी तथा रेलवे सुरक्षा बल की सहायक उप निरीक्षक अनीता कुमारी समेत कांस्टेबल सुश्री शेषमणि आदि महिलाओं ने सभी दायित्वों को बख़ूबी निर्वहन करते हुए पूरा किया.

इस गाड़ी के सीवान पहुँचने पर सभी महिला कर्मचारियों का फुल मालाओं से स्वागत किया गया.

इसी क्रम में वाराणसी मंडल के लहरतारा स्थित न्यू लोको कालोनी के इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक हाल में मंडल पर कार्यरत महिला रेलवे कर्मचारियों हेतु अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें महिला कर्मचारियों हेतु विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और साथ ही अपने कार्य क्षेत्र में कुशल प्रदर्शन करने वाली महिला कर्मचारियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी द्वारा सम्मानित भी किया गया.

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीति वर्मा, सहायक चिकित्सा अधीक्षक डा सुनन्दा चतुर्वेदी एवं मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: वुडबाईन प्रेप्टरी स्कूल ने सफलताओं की शृंखला में एक और बेहतरीन सफलता प्राप्त करते हुए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्क्षा 2022 में विद्यालय के 9 छात्रों ने सफलता प्राप्त कर अपने शिक्षकों और माता – पिता को गौरवान्वित किया है. कक्षा नौवीं में चयनित छात्रों में क्षितिज आर्यन एवं निखिल कुमार छठी कक्षा में चयनित छात्रों में युवराज कुमार, अंजली कुमारी,कोमल कुमारी, इम्फाल, मिष्टी कुमारी, झुनझुनु, सिद्धी पुष्पम,तरूण सिंह, पूर्वी सियांग, कनिष्क कुमार सिंह शामिल हैं.
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में संस्था के प्रबंध निदेशक विनित कुमार भगत ने सफल छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन चुनौती भरा जीवन होता है. जो छात्र चुनौती को स्वीकार कर ईमानदारी व लगन से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हैं वही सफलता को प्राप्त करते हैं.

0Shares

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित दून सेन्ट्रल स्कूल के 14 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की मेधा सूची में शामिल होकर सफलता पाई है। सफल छात्रों में अनमोल कुमार, आदित्य राज, हिमांशु राज, आदित्य आर्यन, सत्यम कुमार, दीक्षांत प्रकाश, आशीष कुमार, प्रत्युष कुमार, अनिकेत कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, आतिफ मुबारक, आशीष कुमार, अभिनव राज, सात्विक द्विवेदी शामिल हैं।

इस अभूतपूर्व एवं शानदार सफलता के अवसर पर स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी अतिदेवानन्द जी महाराज के द्वारा सभी सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। स्वामी जी ने इस सफलता पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि दून सेन्ट्रल स्कूल के अथक प्रयासों का सुफल इस परिणाम में परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने इन सफल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। निदेशक श्री संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके अलावा दो छात्रों ने राम कृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में एवं पांच छात्रों ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर निदेशक श्री संतोष कुमार मिश्रा, प्राचार्य श्रीकांत सिंह एवं प्रबंधक श्री जय प्रकाश सिंह उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर हरेन्द्र सिंह को सामान्य दिनों के साथ-साथ वैश्विक महामारी कोविड-19 काल में भी उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था प्रदान करने, सरकार की तरफ से विद्यालय में आयोजित अनिवार्य परीक्षाओं का सफल संचालन करने तथा विभिन्न सामाजिक कार्यों में अहम योगदान देने हेतु जिला शिक्षा विभाग, सारण ने विगत 5 मार्च को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के सभागार में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


ज्ञात हो विगत वर्षों में डॉ हरेन्द्र सिंह के अगुआई में सीपीएस ग्रुप के द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों जैसे साफ सफाई, पुलिस बल के ठहराव की उत्तम व्यवस्था, कोविड महामारी के समय विद्यालय के 100 कमरों को प्रशासन को सुपुर्द करने की घोषणा, लोक कल्याण के लिए वैक्सीन कैंप का आयोजन जैसे कई सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया साथ ही साथ विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था गूगल फ़ॉर एडुकेशन के संबद्धता प्राप्त कर ऑनलाइन और लाइव क्लासेज के माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान किया।
उपरोक्त सभी कार्यों की सराहना करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह ने सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर हरेन्द्रसिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट कार्यों में सहभागिता के लिए मौजूद सभी सामर्थ्य लोगों से अपील किया। कार्यक्रम में मौजूद सारण ऐडीम डॉ गगन, डॉ परमेन्द्र रंजन सिंह, प्राचार्य, नारायण कॉलेज , गोरेयाकोठी, और के बहुचर्चित समाजसेवी श्री अरविंद सिंह गोरेयाकोठी सिवान ने भी डॉ हरेन्द्र सिंह के सामाजिक कार्यों की सहस्र प्रसंशा की।

0Shares

सारण में 74 लाख 43 हजार के अवैध बालू जब्त

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध बालू के भंडारण के विरुद्ध सदर अनुमंडल एवं सोनपुर अनुमंडल में गठित धावा दल द्वारा कार्रवाई कर करी 74 लाख 43 हजार रुपये के अवैध बालू को जब्त किया गया.

गठित धावा दल में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सोनपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, अंचलाधिकारी गड़खा, थानाध्यक्ष अवतार नगर, दिघवारा, डोरीगंज के साथ करीब 150 पुलिस बल के साथ अवतार नगर थाना अंतर्गत ग्राम सांठा के विपरीत नदी किनारे भंडारित 43,94,257 (करीब 43 लाख 94 हजार 257) रुपया मूल्य का 107177 CFT अवैध बालू एवं डोरीगंज थाना अंतर्गत डुमरी में 30,55,525 (करीब 30 लाख 55 हजार 525) रुपया मूल्य का 74525 CFT अवैध बालू जप्त किया गया.

इसे भी पढ़ें…

मेंहदार मंदिर के पुजारी को मारी गोली

सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कहीं ब्लैकबोर्ड से उतारकर तो कही फोटोस्टेट पर छात्रों ने दी परीक्षा

सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, 4 लाख 12 हजार रुपये की हुई लूट

सीपीएस में एटीएल लैब की हुई स्थापना, एडीएम ने किया उद्घाटन

इस दौरान अवैध बालू के भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 74,49,872 (करीब 74 लाख 49 हजार 872) रुपया मूल्य का 181702 CFT अवैध बालू जप्त किया गया. इस संदर्भ में डोरीगंज और अवतारनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की गयी.A valid URL was not provided.

0Shares

सीपीएस में एटीएल लैब की हुई स्थापना, एडीएम ने किया उद्घाटन

Chhapra: शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में एटीएल लैब की स्थापना की गई. जिसका उद्घाटन सारण एडीएम डॉक्टर गगन, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह और डॉ प्रमेन्द्र रंजन ने किया.

केंद्र सरकार के नीति आयोग द्वारा अटल इंनोवेसन मिशन के तहत शुरू की गयी. इस रोबोटिक्स लैब के जरिये सीपीएस स्कूल के बच्चों को नए जमाने की तकनीक से आधुनिक उपकरण बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेन्द्र सिंह ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब के जरिय सीपीएस के बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद मिलेगी.

प्राचार्य, नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी डॉ परमेन्द्र रंजन ने कहा कि दुनिया को अगर प्रगति के रास्ते पर लाना है तो स्कूली स्तर से ही में विज्ञान और तकनीक पढ़ाई जानी चाहिए. जिसमे सीपीएस छपरा एक उदाहरण बनकर सामने आया है.

वही सारण एडीएम डॉ गगन ने कहा कि देश में बच्चों में नई सोच पैदा करने की जरूरत है जो इस रोबोटिक्स लैब में बच्चों में नई सोच पैदा करेगी. वही सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से आशा व्यक्त की वह इस लैब के माध्याम नवाचार से जुड़ेगे और सारण का नाम रौशन करेंगे आगे उन्होंने साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर प्रकाश डालते हुए अटल लैब का महत्व पर प्रकाश डाला.

सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, 4 लाख 12 हजार रुपये की हुई लूट

सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कहीं ब्लैकबोर्ड से उतारकर तो कही फोटोस्टेट पर छात्रों ने दी परीक्षा

मेंहदार मंदिर के पुजारी को मारी गोली

सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कहीं ब्लैकबोर्ड से उतारकर तो कही फोटोस्टेट पर छात्रों ने दी परीक्षा

अटल टिंकरिंग लैब से जुड़े मेंटर राहुल और अतुल शेखर ने बताया की टिंकरिंग का मतलब है एक आईडिया से कुछ नया बना देना, इसका एक मकसद यह भी है कि लोगों को बेहतर ट्रेनिंग के बाद रोजगार दिया जा सके.

लॉन्चिंग के दौरान स्कूल में बच्चों ने कई उपकरण बनाएं और अतिथियों के सम्मुख प्रदर्शन किया, बच्चों ने लेजर फेंस का छोटा सा उपकरण बनाकर प्रदर्शन किया, सेंसर की तर्ज पर काम करने वाले लेज़र फेन्स बॉर्डर पर घुसपैठियों को रोकने में मददगार साबित हो सकती है.

एक विद्यार्थियों के समूह ने ड्रोन बनाया तथा वह किस मैकेनिज्म के आधार पर काम करता है उसका वर्णन किया. आईटी बेस्ट होम अप्लायंसेज सिस्टम के आधार पर आप घर के बाहर से ही घर के अंदर का ऐसी, टीवी, लाइट्स, कंप्यूटर को कंट्रोल करने वाले उपकरण बना कर अतिथियों को अचंभित कर दिया. 3डी प्रिंटर्स की मदद से युवा वैज्ञानिकों ने 3D प्रोटो-टाइप्स प्रोजेक्ट जैसे मूर्ति चम्मच इत्यादि को भी बना कर दिखाया.

उद्घाटन कार्यक्रम में मजूद सिवान जिला के मशहूर समाजसेवी श्री अरविंद सिंह, डॉन बोस्को स्कूल के चेयरमैन थॉमस कोशी, अभय सिंह, मुंसी सिंह एवं अन्य उपस्थित थे. कर्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय प्रबंधक विकाश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य फतह बहादुर सिंह ने किया.A valid URL was not provided.

0Shares