Chhapra: होली मिलन समारोह स्वयंसेवी संस्था रोटरी सारण द्वारा आयोजित किया गया.

सबसे पहले राधा कृष्ण की झांकियों के द्वारा नृत्य का आयोजन हुआ. जिसमे महिलाएं एवं पुरुष हृदय से आनंद विभोर हो गए. तत्पश्चात ढोल ताशे की झंकार पर सभी सदस्यों एवं आगंतुकों ने आनन्द के साथ जमकर होली मनाई एवं सुरताल पर थिरकने लगे.

इस दौरान प्रसिद्ध बरसाना की लठमार होली का प्रदर्शन किया गया. इससे माहौल इतना खुशनुमा हुआ बच्चे जवान यहां तक कि बूढ़े भी अपने कदमों को नहीं रोक सके और जमकर नृत्य करने लगे.

आयोजन का देर रात तक सभी सदस्य और मेहमानों ने भरपूर आनंद लिया. संस्थापक सचिव राजेश फैशन एवं संयोजक राजेश गोल्ड ने बताया की दो साल के बाद करोना से मुक्त होकर आज हमारा देश होली का भरपूर आनंद ले रहा है. अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सचिव प्रदीप कुमार ने सभी शहरवासियों एवं सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दी और सभी से खुशी एवं शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की सलाह दी.

कार्यक्रम में मंच का संचालन पंकज कुमार जायसवाल एवं राजकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. आयोजन में क्लब के सारे सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी एवं छोटे बच्चों ने अपनी कला दिखाई.

0Shares

जलालपुर: पूर्वी धुन के महान सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र की 137 वी जयंती पर बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुधवार की देर संध्या तक एक से बढ़कर एक पूर्वी गीतों से जलालपुर बाजार गुलजार होता रहा . कार्यक्रम की मुख्य लोक कलाकार अनु दूबे ने अपनी मधुर स्वर से हजारों श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया .

उन्होंने गौरी के ललना हमरा अंगना में आई जी से प्रारंभ कर के एक से बढ़कर एक पूर्वी गीतो को प्रस्तुत किया. इस गीत पर अंगूरी में डस्ले बिया नगीनिया रे हे ननदो भ ईया के बोलाय द ,नसे नसे उठेला दरदिया रे , पर दर्शक झूम उठे .उनकी गीत कैसे दिन बीती रामा एतना बता के ज ई ह , राम लला सिया राम लला आज खेले होरी गुनिया रामलला सियाराम लल्ला गीत गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. वहीं गोपालगंज से आए स्टार लोक गायक आलोक पांडेय ने केहु गोदवाला हो गोदनवा गीत को प्रस्तुत कर सब को भावविभोर कर दिया .उनकी “जग में माई बिना केहू ना सहाई ना होई,केहु केतनो दुलारी बाकी माई ना होई पर सबकी आखे भर आई. लोक गायिका सरिता साज ने तड़पे ला देहिया जैसे जल बिन मछली ,दियारा जरा द अपना भईया के बोलाय द , दिल्ली से पधारे अनिल कुमार ने रामचंद्र रघुरैया ले कर चारों भैया के प्रस्तुति से सब झूम उठे.राम जानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद मिश्र के नेतृत्व में सोनम व राजश्री ने छोटी नदियां पटना से बैदा बुलाई द नजा गईली गुंईया ,नजरा गईली गुईंया, वही विनोद मिश्र ने कंठ बसो महारानी गीत को प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संजय भारद्वाज ने किया .सभी कलाकारों को जिले के बड़े पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया व सफल आयोजन के लिए लगे सभी को धन्यवाद दिया. इसके पहले पंडित महेंद्र मिश्र पर आधारित एक चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन एसडीओ, प्रोफेसर लाल बाबू यादव प्रोयसुरेश मिश्र व अन्य ने फीता काटकर किया कर .मौके पर एडी एम डा गगन कुमार, एसडीएम अरुण कुमार अनुमंडल पदाधिकारी हरसिल साहिन,डी डी सी अमित कुमार एसडी एम आरती शाही ,डी सी एल आर पुष्पेश कुमार ,बी डी ओ कुमारी अंजू, सीओ इकबाल अनवर ,थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ,पंडित रामनाथ मिश्र, कन्हैया सिंह तूफानी, विनय कुमार मिश्र ,नागेंद्र राय ,राजेश राय ,पप्पू कुशवाहा ,विवेकानंद तिवारी, ललन देव तिवारी , बी ई ओ राजेंद्र राम, विजय कुमार यादव सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: प्रतिष्ठा कंप्यूटर एकडेमी के द्वारा बताया गया कि सभी सेन्टर डायरेक्टर एवं छात्र और छात्राओ एवं उन के अभिभावको को सूचना के माध्यम से बताया गया है कि प्रतिष्ठा कंप्यूटर एकडेमी द्वारा चलायी जा रही स्कालरशिप परीक्षा के फॉर्म भरने की तारीख 23-मार्च 2022 तक विस्तार की जा रही है. जिन छात्र और छात्राओ ने अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए है वो 23 मार्च 2022 तक फॉर्म भर के 100% स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते है.

20 मार्च 2022 को जीनियस कंप्यूटर, परसा में एग्जाम होने जा रहा है. प्रतिष्ठा कंप्यूटर सेन्टर शीतलपुर में 26-मार्च-2022 को एग्जाम होगा और 27-मार्च 2022 को BDS कंप्यूटर गरखा, TECHNO LAB जनता बाजार, O.C.T.I. Computer, काशी बाजार, NEW TECHNO LAB पताही बाजार महाराजगंज में EXAM होंगे.
एवेरेस्ट कोचिंग एंड कम्यूटर सेन्टर, खलपुरा पे एग्जाम की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. जैसा की सभी छात्र और छात्राओ को मालूम है की जो भी छात्र और छात्राए टॉप 50 रैंक लाते है उनहे 100% स्कालरशिप दिया जाएगा कंप्यूटर कोर्स DCA, ADCA कोर्स अपने नजदकी प्रतिष्ठा कंप्यूटर एकडेमी में 100% फ्री में पढ़ पायेंगे. छात्र और छात्राए pcaedu.in पे जा के फॉर्म भर सकते है.

0Shares

Chhapra: होली पर्व पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को धूमधाम से होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। इसमें क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार ने अधीनस्थों संग अबीर-गुलाल लगाये और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। बैंक अफसर व कर्मियों ने भी एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। इस दौरान लोकगीत गायकों ने फगुआ व स रा रा रा… की प्रस्तुति करके बैंकर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया। होली खेले रघुवीरा अवध में जैसे होली गीतों पर बैंक कर्मियों का उत्साह देखते बन रहा था। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि होली मिलन कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य है कि बैंकर्स एक दूसरे के साथ स्नेह- प्रेम से मिलते है और अबीर गुलाल लगाकर बधाई देते है। यहां सभी धर्मो के लोग एक दूसरे के त्योहार में शामिल होते है। इस संस्कृति को सहेजकर रखना सभी की जिम्मेदारी है। होली मिलन समारोह में क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के अलावा छपरा रीजन से जुड़े एसबीआई के सभी ब्रांच के मैनेजर- पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए। सभी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से काफी ऊर्जा मिलती है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक की मौके पर ही मौत हो गयी है. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है. पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दीपक कुमार है जो जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद बिकल का पोता बताया जाता है.

दीपक पटना से अपनी बहन को लेकर बाइक से अपने घर आ रहा था. इसी दौरान गरखा के रामपुर बथानी के पास अपराधियों ने ओवरटेक कर उसके बाइक को रोका. अपराधी उसकी बहन के गले से सोने का चेन और आभूषण लूटने लगे. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने दीपक को गोली मार दी और लूटपाट कर फरार हो गए. गोली लगने से घायल दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

0Shares

जलालपुर (अखिलेश्वर पांडेय): पटना से बैदा बोलाई द नजरा गई नी गुईंयां, नजरा गईनी गुईंयां जैसे सैकड़ों कालजई रचनाओं के जनक पूर्वी धुन के महान सम्राट, स्वतंत्रता सेनानी पंडित महेंद्र मिश्र आज भी उपेक्षित हैं. उन्हे आजादी के पचहतर साल बाद भी स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा नहीं मिल पाया. इस बावत अपना रोष व्यक्त करते हुए उनके प्रपौत्र पंडित रामनाथ मिश्र कहते हैं कि 1920 के दशक में जब ब्रिटिश मुद्रा लंदन में छपती थी, उस समय बाबा महेंद्र मिश्र कांही मिश्रवलिया में जाली नोट छापने का काम करते थे .उनका मकसद अंग्रेजों की अर्थव्यवस्था को तबाह करने का था..वे स्वतंत्रता सेनानियों को सही मुद्रा देकर आर्थिक मदद करते थे. नोट छापने की खुफिया जानकारी होने पर अंग्रेजी सरकार ने सीआईडी सुरेन्द्र लाल घोष को लगाया जिन्होंने गोपीचंद नाम महेन्द्र मिश्र की मुखबिरी की .उसे तीन साल तक पंडित महेंद्र मिश्र के यहां नौकर बन कर रहना पड़ा.वह महेन्द्र बाबा की सेवा करते हुए उनका विश्वास पात्र बन गया तथा उनके नोट छापने की गोपनीय बात का पता लगा लिया .16अप्रैल 1924 में जब महेंद्र मिश्र नोट छापने के षड्यंत्र में पकड़े गए तो उस समय लंदन टाइम्स में इस बावत खबर छपी थी कि एक भारतीय षड्यंत्र कारी जिसने नोट छाप छाप कर अंग्रेजों की अर्थव्यवस्था को तबाह करने का काम किया है ,पकड़ा गया .

इस खबर को पढ़कर जर्मनी जो अंग्रेजो का गुलाम था द्वितीय विश्व युद्ध के समय वहां के संत सन ह्यूजन कैम्प के स्टापो प्रमुख बर्नार्ड क्रूबर ने महेन्द्र मिश्र से प्रेरणा लेकर जर्मनी मे 1943 मे नोट छापना शुरू किया .उसने अंग्रेजो को भारी आर्थिक नूकसान पहुंचा कमजोर कर जर्मनी को आजाद करा दिया. पंडित महेंद्र मिश्र के प्रपौत्र विनय कुमार मिश्र कहते हैं कि जर्मनी के बर्नाडो क्रूबर ने महेन्द्र मिश्र से प्रेरणा लेकर नोट छाप कर जर्मनी को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद करा दिया लेकिन भारत में पंडित मिश्र आज भी उपेक्षित है .आजादी के बाद के जन्म लेनेवाले स्वतंत्रता सेनानियों की सूची में शामिल है जबकि उन्होंने इतना बड़ा काम किया फिर भी वे आजादी के सेनानियों की सूची से गायब है .वहीं उनकी जन्मस्थली आज भी उपेक्षित है . काहीं मिश्रवलिया के ग्रामीण बताते हैं कि महेंद्र बाबा ने प्रथम विश्व युद्ध के बाद जब बिहार मे अकाल पड़ा था ,लोग भूख से मर रहे थे तो उन्होंने सैकड़ों लोगों को 90 हजार गिन्नियां देकर जिन्दगी बचाने का काम किया था .ऐसी व्यक्ति का जन्म स्थली का उपेक्षित रहना बहुत दुखद बात है.

पं पंडित मिश्र पहलवानी भी करते थे तथा अपने दोस्त के लिए हमेशा तत्पर रहते थे .उन्होंने छपरा के अपने जमींदार दोस्त हलिवंत सहाय के लिए मुजफ्फरपुर से गीत गाने वाली की बेटी ढेलाबाई का अपहरण भी किया.बाद में उन्हें अपने इस कृत्य पर अफसोस हुआ .हलिवंत सहाय के जाने के बाद ढेला बाई को हक दिलाने के लिए कोई कसर भी नहीं छोड़ी .

यदि महेंद्र बाबा के साथ न्याय नहीं किया गया तो करूंगा हाई कोर्ट में मुकदमा प्रपौत्र राम नाथ मिश्र कहते हैं कि यदि महेंद्र बाबा के साथ न्याय नहीं किया गया हाईकोर्ट में उनका सम्मान का हक दिलाने के लिए मुकदमा करूंगा .उन्होंने बताया कि उनके स्वतंत्रता सेनानी होने का और अंग्रेजो के खिलाफ लड़ रहे स्वतंत्रता सेनानियों को आर्थिक मदद करने का सीआईडी ऑफिस से 900 पन्ना का साक्ष्य पड़ा है.इसी को लेकर वे हाईकोर्ट में केस करेंगे .वे बताते हैं कि अब तक स्वतंत्रता सेनानी का उन्हे दर्जा नहीं दिया गया न ही उनके पुश्तैनी मकान को बनवाया गया .वे कहते हैं कि पंडित राम महेंद्र मिश्र के वे सब तीसरी पीढ़ी के संतान है .अभी हाल ही में उन्होंने अपने जर्जर घर को बनाया है .महेंद्र मिश्र के नाम पर 5 कट्ठा भी जमीन नहीं है न ही उनसे संबंधित पांच ₹5 ही है .यह बहुत दुखद बात है .वे बताते हैं कि दूसरे प्रदेश में पंडित महेंद्र मिश्र रहते तो म्यूजियम होता घर पर्यटक स्थल के रूप में रहता है हां बिहार सरकार 10 -12 लाख रुपया देकर उनके जन्मोत्सव पर खानापूर्ति जरूर करती है.

भोजपुरी यदि आठवीं अनुसूची में शामिल हो जाए तो महेंद्र बाबा को पढ़कर के भोजपुरी जानने वाले युवक भी बन सकते हैं सिविल सेवा से पदाधिकारी महेन्द्र बाबा के प्रपौत्र पंडित विनय कुमार मिश्र कहते हैंकि भोजपुरी यदि आठवीं अनुसूची में शामिल कर दी जाती है तो भोजपुरी भाषा भाषी क्षेत्र के कई युवा महेंद्र मिसिर के रचनाओ अपूर्व रामायण सहित अन्य को पढ़कर सिविल सेवा की परीक्षा को आसानी से निकाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा महेंद्र मिश्र की महेन्द्र संगीत अपूर्व रामायण 900 पृष्ठों की है जो राजभाषा विभाग से छपने के अंतिम क्रम में है जो भोजपुरी साहित्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है .मिथिलांचल के लोग मैथिली भाषा की आठवीं अनुसूची में शामिल होने से विद्यापति को पढ़कर सिविल सेवा में आसानी से चयनित होते हैं उसी तरह से महेन्द्र बाबा को पढ़कर बहुत सारे लड़के सिविल सेवा में आसानी से सफलता पा सकते हैं .यदि ऐसा होता है तो भोजपुरी भाषियों के लिए यह गौरव की बात होगी.

अमृत महोत्सव में भी महेंद्र बाबा को नहीं रखा गया है
महेंद्र बाबा को आजादी के 75 वे साल पर मनाया जा रहे अमृत महोत्सव में भी शामिल नहीं किया गया है .स्थानीय स्तर पर भी उनकी उपेक्षा की गई है जबकि उन्होंने अपना सारा जीवन देश के लिए लगा दिया .देश व समाज के लिए जीए और इसी मे सब कुछ कुर्बान कर दिया.ऐसे व्यक्ति का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के सूची शामिल नहीं किया गया है तो इससे बड़ा दुख क्या हो सकता है .उक्त बातें उनके प्रपौत्र राम नाथ मिश्र कहते हैं.

महेंद्र बाबा के पूर्वी गीतों को सुनकर कठोर दिल इंसान भी सहृदय बन जाता है. महेंद्र बाबा के पूर्वी गीतों की इतनी महत्ता है कि जो भी सुनता है उसका दिल खुशियों से भर जाता है. इस संबंध में जानकारी देते हुए राम जानकी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद मिश्र ने बताया कि एक से बढ़कर एक पूर्वी गीत हैं. जिसे सुनने वाला मंत्रमुग्ध हो जाता है. उनके गीतों को गुनगुनाते हुए पानी भरे जात रहनी ,पकवा इनरवा बनवारी हो लग ग ईले ठग बंटवार, बहिया मरोरे मोरा अंगिया निहारे बनवारी हो तुर देले मोतियन के हार ,
हंसी हंसी पूछ ली ललिता विशाखा से नए नवा काहे के लग ईल हो श्याम,
वही युवा गायक हिमांशु कुमार सिंह कहते हैं कि पटना से बैदा बुलाई द नजर आ गईली गुईयां, कहता महेंद्र मोरा कुछ ना भावे ससुर जी के पटना भेजा ही द ,
नजर आ गईली गुईयां,
वही राम जानकी संगीत महाविद्यालय की बाल कलाकार गाते हुए कहती हैं सासु मोरा मारे राम बांस के छिउकिया ननदिया मोरी हो सिसुकत पनिया के जास,
भैया के जगा द …
नशे नशे उठेला लहरिया रे, ननदी अंगूरी में डस्ले बिया नगीनिया ,
शंकर नाम उदास भजे ले मन शंकर नाम उदास कर्णप्रिय गीत सभी सभी को भातें हैं.

0Shares

19 मार्च को मनाई जाएगी होली: अरुण पुरोहित

होली को लेकर पंडित अरुण पुरोहित ने बताया कि 17 मार्च 2022 रात्रि 12:56 बजे के बाद (भद्राकाल के बाद ) होलिका दहन का उपयुक्त समय है. क्योंकि होलिका सायाह्न व्यापिनी पूर्णिमा के संध्याकाल की रात्रि में भद्रा के बाद जलाई जाती है.

17 मार्च 2022 दिन बृहस्पतिवार को अपराह्न 01:01 बजे से पूर्णिमा का आरम्भ होता है और भद्रा का आरम्भ भी अपराह्न 01:01 बजे से रात्रि 12:57 बजे तक रहेगा. इसलिये रात्रि 12:57 के बाद होलिका दहन करना चाहिये.

वैसे निर्णयानुसार भद्रापुच्छ में 11 बजे रात्रि के बाद भी होलिका दाह हो सकता है. चूंकि अगले दिन 18 मार्च को दिन में 12:53 तक ही पूर्णिमा तिथि की व्याप्ति रहती है, इस कारण पूर्व दिन 17 को ही होलिका दाह शास्त्रानुसार प्रशस्त है.

उन्होंने बताया कि अवध और काशी क्षेत्र में जिस रात्रि में होली जलाई जाती है उसी दिन होली खेली जाती है. इसलिए उन क्षेत्रों में 18 को दिन में होली खेली जानी चाहिये. प्रयाग क्षेत्र में होली 2 दिन खेली जाती है इसलिये प्रयाग में 18 और 19 दो दिन होली खेली जायेगी. वैसे भी होली पर्व काशी और अवध क्षेत्रों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को ही मनाने का विधान है. अत: अन्य क्षेत्रों में सर्वमान्य रूप से 19 मार्च 2022 शनिवार को होली होगी.

0Shares

छपरा: लॉज के कमरे में मिला अर्धनग्न युवक का शव, साथ मे आयी महिला गायब

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना स्थित महावीर लॉज के कमरा संख्या 101 से एक युवक का अर्धनग्न शव बरामद किया गया. बरामद शव तरैया थाना क्षेत्र के राजधानी गांव निवासी सत्येंद्र राय का बताया जाता है. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही परिजनों को भी इस घटना की खबर दी.

घटना को लेकर महावीर लॉज के संचालक ने बताया कि मंगलवार को चेक-आउट के समय में रूम की जांच करने पहुंचे रूम बॉय ने कमरा संख्या 101 में रह रहे ग्राहक को मृत पाया. जिसके बाद उसने तुरंत इसकी जानकारी मालिक को दी. मालिक द्वारा मौके पर पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की.

संचालक ने बताया कि विगत दिनों दोपहर करीब 2:00 बजे मृतक सत्येंद्र राय एक महिला के साथ यहां पहुंचा था. जिनके द्वारा चिकित्सक के यहां महिला का इलाज कराने मे देरी होने से रूम लेने की बात कही गई. मंगलवार को चेकआउट समय में रूम बॉय द्वारा कमरे का दरवाजा खुला हुआ पाया गया अंदर जाकर देखा तो बिस्तर पर अर्धनग्न अवस्था सत्येंद्र राय सोया हुआ था. कई बार आवाज देने पर भी किसी तरह की एक्टिविटी नही होने पर उसने इस बात की जानकारी लॉज मालिक को दी. मालिक ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की पूरी तरह छानबीन की.

वही लॉज में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक के साथ आई महिला रात को ही होटल से बाहर जाती दिखी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर भगवान बाजार थाना पुलिस एसडीपीओ ने भी पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली.

वही शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूर्ण कराई गई.

0Shares

Chhapra: जिला दण्डाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में होली एवं शब-ए-बारात पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के निमित्त समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई.

इस वर्ष होली 18 मार्च को मनाये जाने की संभावना है इसके पूर्व होलिका दहन 17 मार्च को होगा. इन्हीं तिथियों को शब-ए-बरात मनायी जाएगी.

जिला दण्डाधिकारी महोदय ने स्पष्ट शब्दों में उपस्थित पदाधिकारीगणों एवं पुलिस पदाधिकारीगणों को निर्देश देते हूए कहा कि होली एवं शब-ए-बारात पर्व के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु सभी सजग एवं प्रयत्नशील रहें. इस दौरान शिथिलता अथवा निष्क्रियता को काफी गंभीरता से लिया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति जान बूझ कर दुर्भावना से ग्रसित होकर किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुॅचाने के लिए कोई कार्य किया जाता है तो उसके विरुद्ध त्वरित गति से आवष्यक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया.

जिला दण्डाधिकारी के द्वारा पर्व के दौरान प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित दण्डाधिकारियों एवं पुलिस बल के विरुद्ध सख्त अनुशासन कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी. जिन स्थलों पर सामाजिक सहिष्णुता भंग होने अथवा साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होने की संभावना अधिक है वैसे स्थलों को चिन्हित कर अनुमंडल पदधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को शांति समिति की बैठक निश्चित रुप से कर लेने का निर्देश दिया गया. पर्व के दौरान डी.जे. पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगा. अश्लील गीत बजाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया.

जिला दण्डाधिकारी महोदय ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में बताया कि होली एवं शब-ए-बारात पर्व के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. क्यू.आर.टी. थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर सक्रिय रहेगा. साईबर सेनानी ग्रुप एवं साईबर क्राइम इन सोशल मीडिया सेल सक्रिय होकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक समाचारों पर कड़ी नजर रखेगी. सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पूर्व से संवेदनषील घोषित स्थलों पर विशेष ऐतिहात बरतने का निर्देश दिया गया.

होली एवं शब-ए-बरात के अवसर पर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. नियंत्रण कक्ष दिनांक 17.03.2022 से 19.03.2022 तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा. इसके प्रभार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार मोबाईल नम्बर 9431818362 और पु0 नि0 विमल कुमार सिंह, सदर अंचल मोबाईल नम्बर 9934866176 रहेंगे.

होली एवं शब-ए-बरात से संबंधित किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना प्राप्त होते ही इसकी सूचना जिलाधिकारी सारण के दूरभाष संख्या-0652-240002, 240005 तथा पुलिस अधीक्षक के दूरभाष संख्या-06152-232307 तथा 232720 पर तत्काल देने का निदेष दिया गया. इस अवसर पर जिला की विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, मोबाईल नम्बर 9473191268 एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सौरभ जायसवाल, सारण मोबाईल नम्बर 8544428112 रहेंगे.

ये पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीगणों से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखेंगे.

बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, सभी अंचलाधिकारी सदर एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विधान परिषद की सारण स्थानीय प्राधिकार सीट के लिए नामांकन की प्रकिया जारी है. सोमवार को पांच प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

सबसे पहले राजद समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने अपना नामांकन दाखिल किया. सुधांशु रंजन ने दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया.

इसके बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने नामांकन किया. इस दौरान भाजपा के के वरीय नेता उपस्थित थे.

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निवर्तमान विधान पार्षद ई० सच्चिदानंद राय ने नामांकन किया. उन्होंने दो सेटों में अपना नामांकन किया.

कांग्रेस के प्रत्याशी सुशांत कुमार सिंह ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसके बाद विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी बालमुकुंद चौहान ने भी अपने नामांकन का पर्चा भरा

नामांकन की प्रक्रिया 16 मार्च तक चलेगी. मतदान 4 अप्रैल को होगा, नतीजे 7 अप्रैल को आएंगे.

0Shares

Chhapra: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संरक्षक गौरीशंकर पोद्दार का निधन 97 वर्ष की आयु में हो गया। गौरीशंकर पोद्दार 80 वर्षो से स्वयंसेवक रहे है।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन छपरा शाखा के संगठन सचिव सह मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि गौरीशंकर पोद्दार के निधन से मारवाड़ी समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। इनकी जगह कोई नहीं ले सकता। गौरीशंकर पोद्दार कई संगठनो से जुड़े हुए थे।

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन छपरा शाखा के अध्यक्ष हरीकृष्ण चाँदगोठिया, उपाध्यक्ष सुनील कुमार माहेश्वरी, सचिव विजय चौधरी, संगठन सचिव सह मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, भगवती प्रसाद जगाती, सत्यनारायण शर्मा, प्रह्लाद सोनी, राजकुमार मिश्रा, गोपाल गोयन्का, कौशल किशोर जालान, बाल किशन खेतान आदि ने शोक व्यक्त किया है।

0Shares

Chhapra:  होली एवं शब ए बारात पर्व 2022 को जिला अन्तर्गत शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

परसा और डेरनी थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में, मढ़ौरा थाना एवं गौरा ओपी अन्तर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के नेतृत्व में.

नगर थाना एवं भगवान बाजार थाना अंतर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में तथा कोपा और दाउदपुर थाना अंतर्गत अंचल पुलिस निरीक्षक एकमा के नेतृत्व में संवेदनशील गांव/मुहल्ला/स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया.  जिसमे सम्बन्धित थानाध्यक्ष/अंचल पुलिस निरीक्षक और थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं बल शामिल रहे।

फ्लैग मार्च के दौरान आम जनों से होली एवं शब- ए-बारात पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की गई।A valid URL was not provided.

0Shares