रोटरी सारण ने मनाई लट्ठमार होली
Chhapra: होली मिलन समारोह स्वयंसेवी संस्था रोटरी सारण द्वारा आयोजित किया गया.
सबसे पहले राधा कृष्ण की झांकियों के द्वारा नृत्य का आयोजन हुआ. जिसमे महिलाएं एवं पुरुष हृदय से आनंद विभोर हो गए. तत्पश्चात ढोल ताशे की झंकार पर सभी सदस्यों एवं आगंतुकों ने आनन्द के साथ जमकर होली मनाई एवं सुरताल पर थिरकने लगे.
इस दौरान प्रसिद्ध बरसाना की लठमार होली का प्रदर्शन किया गया. इससे माहौल इतना खुशनुमा हुआ बच्चे जवान यहां तक कि बूढ़े भी अपने कदमों को नहीं रोक सके और जमकर नृत्य करने लगे.
आयोजन का देर रात तक सभी सदस्य और मेहमानों ने भरपूर आनंद लिया. संस्थापक सचिव राजेश फैशन एवं संयोजक राजेश गोल्ड ने बताया की दो साल के बाद करोना से मुक्त होकर आज हमारा देश होली का भरपूर आनंद ले रहा है. अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सचिव प्रदीप कुमार ने सभी शहरवासियों एवं सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दी और सभी से खुशी एवं शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की सलाह दी.
कार्यक्रम में मंच का संचालन पंकज कुमार जायसवाल एवं राजकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. आयोजन में क्लब के सारे सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी एवं छोटे बच्चों ने अपनी कला दिखाई.