Chhapra: सारण जिले के तरैया बाजार स्थित अपना मार्केट में सागर गारमेंट्स व साड़ी सेंटर के बेसमेंट में सोमवार को दोपहर में आग लगने से लाखों के कपड़ा जलकर राख हो गये. अपना मार्केट में 20 फूट ऊपर बारिश व धूप से बचने के लिए शेड का निर्माण किया गया है, जिसके कारण आग का धुंआ पूरा मार्केट में अंधेरा कर दिया. मार्केट में संकीर्ण व बेसमेंट में पानी की बौछार मारने में कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सागर गरमेंट्स व साड़ी सेंटर ऊपरी सतह पर है, जबकि बेसमेंट में बने गोदाम में उलेन व अन्य कपड़ा रखा हुआ था. लग्न के मौसम में दुकानदार दुकानदारी में व्यस्त था कि बेसमेंट से अचानक काफी मात्रा में धुंआ निकलते देख कर दुकानदार सकते में आ गया. आग विकराल रूप धारण कर लिया और अपना मार्केट में लगभग चार दर्जन की संख्या में सिर्फ रेडिमेट कपड़ा की दुकानें है. दुकानदारों ने धुंआ व आग की लपट देखकर अपनी-अपनी दुकानों के शटर ताबड़तोड़ गिराने लगे. आग की धुंआ व लपट देखकर अपना मार्केट में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

0Shares

पटना: बिहार की नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत दी है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मियों और पेंशनभोगियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद बिहार सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 31 की जगह अब 34 फीसदी डीए मिलेगा.

बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट की बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुए कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि 1 जनवरी 2022 के प्रभाव से 31 प्रतिशत के स्थान पर 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता का लाभ बिहार सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा. ये बढ़ोतरी 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत स्वीकृत फार्मूले पर आधारित है.

0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून में थोड़ा सा बदलाव किया है. बिहार में अब अगर पहली दफे शराब पीकर पकड़े जायेंगे, तो दो से पांच हजार रूपये तक का जुर्माना देकर जेल जाने से छूट मिल सकती है. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में इसकी नियमावली को मंजूरी दे दी गयी.

सरकार ने कुछ दिनों पहले ही विधान मंडल से शराबबंदी कानून में संशोधन पास कराया था. कानून में संशोधन कर इसे थोड़ा नरम किया गया है. जमानत के प्रावधान को भी बदला गया है. साथ ही नये संशोधन के तहत यह फैसला लिया गया कि पहली दफा शराब पीने वालों को सरकारी मजिस्ट्रेट के पास पेश कर जुर्माना लेकर छोड़ दिया जायेगा.

कैबिनेट की बैठक में इस संशोधन के लिए नियम तय कर लिये गये हैं. सरकार ने तय किया है कि पहली दफे शराब पीते पकड़े गये व्यक्ति को मजिस्ट्रेट के पास पेश किया जायेगा. वहां दो हजार से पांच हजार के बीच जुर्माना लेकर उसे छोड़ दिया जायेगा. यहां इस बात का ध्याय रखा जाना है कि मजिस्ट्रेट के पास जुर्माना देकर छूटने का अधिकार हरेक व्यक्ति को नहीं होगा. यह सरकार और पुलिस तय करेगी कि किस व्यक्ति को मजिस्ट्रेट के पास पेश कर सिर्फ जुर्माना लेकर छोड़ दिया जाये.

0Shares

Chhapra: शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने झारखण्ड के गिरिडीह में आयोजित 36 वे रोट्रैक्ट कॉन्फ्रेंस “अनुराग” में बेस्ट सोशल मिडिया का ख़िताब जीता.इस दौरान रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के डीजीएन शिव प्रसाद बगड़िया ने अवार्ड देकर क्लब के अध्यक्ष निशांत पांडेय एवं सैनिक कुमार को सम्मानित किया.ज्ञात हो की रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी अपने स्थापना से ही लगातार जमीनी स्तर पर सामाजिक कार्य करते आया है जिसके परिणाम आपके सामने है.पैरेंट क्लब रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा की रोट्रैक्ट सारण सिटी हमारा युवा क्लब का कार्य हमेशा से शानदार है हमें इनपर गर्व है मैं पूरी टीम को बधाई देता हूँ.क्लब के बधाई देने वालों में राजेश फैशन,पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल,आरसीसी अजय गुप्ता,सोहन गुप्ता,इरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव,राकेश कुमार समेत अन्य लोग थे.

0Shares

रिविलगंज: थाना क्षेत्र के समसुद्दीन पुर गांव में एक युवक पेड़ पर फांसी के फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक युवक की पहचान भोजपुर जिले के बरहरा थाना क्षेत्र के लाला टोला गांव निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर राय के 17 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के समसुद्दीनपुर गांव में अपने मामा शंकर राय के यहां रह कर ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था। हालांकि पुलिस इस मामले मे जांच कर रही है. अब तक ये पीटीए नही चल पाया है की ये हत्या है या अत्महत्या है इसकी पुलिस जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधान परिषद् चुनाव के मतदान के बाद पत्रकार वार्ता में निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय और उनके पुत्र काफी आत्मविश्वास में दिखें. चेहरे पर हंसी लिए वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे.

   MLC ELECTION: जानिए, प्रखंडवार क्या रहा मत प्रतिशत

उन्होंने कहा कि जीत हार का फैसला तो सात अप्रैल को होगा पर जनप्रतिनिधियों ने उनके पक्ष में मतदान किया है. मतदान के समय हर बूथ पर उत्साह देखा गया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने पार्टी के प्रत्याशी को नकार दिया है. जिस प्रत्याशी ने थोड़ी मेहनत की है उसे कुछ मत मिलेंगे लेकिन जिस प्रत्याशी को कोई जानता तक नहीं उन्हें हार ही मिलेगा.

विधान परिषद् चुनाव: मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

उन्होंने कहा कि जीत के बाद जनप्रतिनिधियों के हक़ के लिए लगातार प्रयास करेंगे. एक सवाल पर कि क्या वे जीतने के बाद दल में शामिल होंगे? उन्होंने कहा कि जीतने के बाद जैसा परिणाम मिला होगा उसी के अनुरूप फैसला लिया जायेगा.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों की एक बैठक पीएन मार्केट श्री नंदन रोड में हुई. जिसमें कपड़ा, टाइल्स, पाइप, किराना, पेंट एवं हार्डवेयर, सीमेंट, सर्राफा, साइकिल, गल्ला व्यवसायी आदि के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा बिहार में अब जंगलराज टू आ गया है.

सभी व्यवसायियों ने एक स्वर में कहा छपरा सारण में अपराध चरम पर है, पुलिस प्रशासन सिर्फ बालू और दारू में लगी हुई है. सबसे ज्यादा राजस्व व्यावसायी देते है, लेकिन उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसी की नहीं ऐसा अब नहीं चलेगा, व्यावसायी अब अपनी सुरक्षा को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे.

6 अप्रैल बुधवार को म्युनिसिपल चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. सारण में अपराधी बेलगाम हो गए है. इन पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है. पुलिस प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

सारण के पुलिस कप्तान द्वारा तीन दिन का समय लिया गया था. पिछले दिनो पीएन ज्वेलर्स में हुई डकैती के उद्भेदन के लिए. लेकिन आज तक न किसी की गिरफ्तारी हुई न हीं डकैती का माल बरामद हुआ. अब व्यवसायी चुप बैठने वाले नहीं है. जरूरत पड़ी तो छपरा बन्द तथा चक्का जाम भी व्यावसायी करेंगे. जिस तरह ड्रोन के माध्यम से शराब पकड़ी जा रही है तो अपराधी क्यों नहीं पकड़े जा रहे है यह सोचनीय विषय है.

बैठक में सारण जिला व्यावसायी संघ का गठन किया गया. जिसमें विरेन्द्र साह को अध्यक्ष, श्याम बिहारी अग्रवाल को महासचिव तथा संदीप सोनी को सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई.

बैठक की अध्यक्षता ओम प्रकाश गुप्ता स्वर्णकार ने की. बैठक में नागेंद्र कुमार, राजेश नाथ प्रसाद, ब्रज नन्दन गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, राजेश कुमार, उमाशंकर प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद, अभय जैन, आकाश जैन, संजय कुमार गुप्ता, ए एफ अंसारी राजा, विनोद कुमार, विकाश कुमार चाँदगोठिया, रवि माहेश्वरी, श्रीराम जी, गणेश गोकुल, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, हरिओम प्रसाद आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: बिहार विधान सभा के सारण स्थानीय प्राधिकार निकाय चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ. सारण में कुल 20 मतदान केंद्र बनाए गए थे. सभी प्रखंड मुख्यालय पर बने बूथ पर जनप्रतिनिधियों ने मतदान किया. इस सीट पर 98.09% मतदान हुआ.

जहां सबसे अधिक लहलादपुर प्रखंड में 100% मतदान हुआ. वही मतदान का सबसे कम प्रतिशत रिविलगंज का रहा जहां 94.52% मतदान हुआ.

जानिए, प्रखंडवार मत प्रतिशत

इसके साथ ही 8 प्रत्याशियों की किश्मत मतपेटी में बंद हो गयी है.

जिनमे राजद समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय, कांग्रेस के प्रत्याशी सुशांत कुमार सिंह, विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी बालमुकुंद चौहान, निर्दलीय लालू प्रसाद यादव शामिल हैं.

0Shares

Chhapra: विधान परिषद् की सारण स्थानीय प्राधिकार चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान के लिए सारण में 20 मतदान केंद्र बनाये गए थे.      

मतदान केन्द्रों का जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने निरीक्षण किया.

ऐसा रहा मतदान का प्रतिशत

10 बजे 13.94 प्रतिशत
12 बजे 49.76 प्रतिशत
2 बजे 81.83 प्रतिशत
4 बजे 95.06 प्रतिशत

MLC ELECTION: जानिए, प्रखंडवार क्या रहा मत प्रतिशत

0Shares

Chhapra: चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के पर्व को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति, छपरा के द्वारा शहर के शिव-पार्वती मंदिर दहियांवा के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह, अजय राय, ब्रजेश जी तथा समिति के अन्य सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। जिसके बाद अन्य राज्यों से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।
संस्कृति कार्यक्रमों ने दर्शकों व श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम 09 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

0Shares

Chhapra: राजेंद्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना में विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी में छात्रों ने स्वच्छता, नशा मुक्ति तथा पोषण पर आम जनों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। विभिन्न स्लोगन और नारे के माध्यम से उन्होंने जन जागरूकता रैली की। स्वयंसेवकों का उसके बाद समूह टास्क करवाया गया। आज के शिविर का थीम पोषण से जुड़ा हुआ था। दूसरे सत्र में इसी थीम पर जिला क्षेत्रीय समन्वयक (कृषि) गौतम कुमार गोइते के द्वारा व्याख्यान दिया गया। उन्होंने पोषण के महत्व को बताया। पोषण से शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। सही पोषण प्रतिरक्षा प्रणाली को विकसित करता है जो बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। महिलाओं तथा बच्चों के पोषण पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है और भारत व राज्य सरकार के द्वारा इसी संदर्भ में पोषण अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार तथा तनुका चटर्जी ने सभी स्वयंसेवकों को मार्गदर्शित किया। डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने सभी का सहयोग किया। विशेष शिविर में प्रेरणा, स्वीकृति, अक्षय, स्नेहा, अंशिका, काजल, सोनिया, सोनल, नेहा, पंकज, सूरज, संजय, अमृतेश, अभय, विनय, तौहीद, सचिन आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra; सीपीएस कल्याणपुर में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में PTM का आयोजन किया गया । इस आयोजन में अभिभावकों की उत्सुकता को देखते हुए डॉ हरेन्द्र सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि अब गाँव की स्थिति बदल रही है, गांव में रहने वाले अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा और उनके समग्र विकास को लेकर गंभीर हो रहे हैं । समाज को शिक्षित बनाने तथा देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षक तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों के सम्मिलित रूप से एक स्वक्ष और शिक्षित समाज बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी । पिछले दो वर्षों में कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से बच्चों की शैक्षणिक विकास में जो बाधा उत्पन्न हुई उसपर खेद प्रकट करते हुए कहा कि हर कठिन वक़्त आपको समझदार और परिपक्व बनाता है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने हस्र जाहिर करते हुए बताया कि नए सत्र 2022-23 में सीपीएस कल्याणपुर में नई शिक्षा नीति के तहत बनाये गए पाठ्यक्रम के तहत कक्षाएं संचालित की जाएंगी जिसका अभिभावकों और विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

0Shares