Chhapra: सारण जिले के अमनौर थानान्तर्गत ग्राम शेखपुर में शिवानी किराना दुकान में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर नगद 40,000 रूपया लूटने की घटना में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस सम्बंध में अमरजीत कुमार प्रसाद, शेखपुरा , थाना- अमनौर के फर्दब्यान के आधार पर अमनौर थाना कांड दर्ज किया गया. आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को चिन्हित कर छापामारी की गई. इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी दिलीप, ग्राम जलालपुर, थाना- भेल्दी को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा पूछताछ में लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. गिरफ्तार अपराधकर्मी के निशानदेही पर घर के अन्दर रखे तकिया तथा मोटरसाइकिल के डिक्की से कुल 3822 रूपया एवं एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. गिरफतार अपराधकर्मी से पूछताछ के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई रूपयों की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण में वायरल वीडियो में आम आदमी से दुर्व्यवहार करते दिखे दो पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है.

छपरा में ST-SC एवम महिला थाना नवनिर्मित भवन में हुआ शिफ्ट

छपरा में ST-SC एवम महिला थाना नवनिर्मित भवन में हुआ शिफ्ट

एसपी संतोष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा बैंक चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है ऐसा वीडियो प्राप्त होने के बाद संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना को जाँच के निर्देश दिये गये थे. जिसके जाँचोपरान्त थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना द्वारा वीडियों में दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी की पहचान सिं0/95 रामसुभाष कुमार एवं सि० /493 मो० नासिर हुसैन के रूप में करते हुए प्रतिवेदन समर्पित किया गया है. जिसके आधार पर दोनो पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनको तत्काल प्रभाव से पुलिस लाईन हाजिर किया गया है एवं उनके विरुद्ध अग्रतर अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को आमजनों से अच्छे व्यवहार एवं उनकी समस्याओं को सुनकर निष्पादन करने हेतु बार-बार निर्देशित किया जाता है. इसके बावजूद अगर किन्ही पुलिस पदाधिकारी, कर्मी द्वारा आमजनों से दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाती है.

कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार के शराब कारोबारी, अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है. सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि-सम्मत, अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है.

उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.

0Shares

Chhapra: सारण के एसपी संतोष कुमार ने भगवान बाजार थानान्तर्गत भागवत विद्यापीठ विद्यालय के पीछे नव निर्मित G+3 भवन में महिला थाना एवं अनुसूचित जाति, जनजाति थाना को नव निर्मित भवन में शिफ्ट कराकर कार्य प्रारंभ कराया.

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पु०नि० सह थानाध्यक्ष भगवान बाजार थाना एवं थानाध्यक्ष महिला थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित हुए.

उल्लेखनीय है कि पूर्व में महिला थाना, नगर थाना में एवं अनुसूचित जाति, जनजाति थाना भगवान बाजार थाना परिसर में छोटे एवं जर्जर भवनों में कार्यरत था जिससे कार्य करने में कठिनाई के साथ ही आमलोगों के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था का अभाव था.

महिला थाना एवं अनुसूचित जाति, जनजाति थाना भगवान बाजार थानान्तर्गत स्थित भागवत विद्यापीठ विद्यालय के पीछे नव निर्मित G+3 भवन में कार्य करेगा.

अनुसूचित जाति / जनजाति थाना के थानाध्यक्ष पु०अ०नि० मो० दिवकार कुमार काजी है, जिनका मोबाईल नम्बर 6204110296 एवं लैंड लाईन नम्बर 06152231002 है.

महिला थाना के थानाध्यक्ष पु०अ०नि० हेमलता कुमारी है, जिनका मोबाईल नम्बर 7903673132 एवं लैंड लाईन नम्बर 06152242300 है.

अनुसूचित जाति, जनजाति थाना एवं महिला थाना पहुँचने में किसी आगंतुक को कठिनाई हो तो गोपनीय शाखा स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं०-06152-232307 एवं मोबाईल नं0-9608815147 पर सम्पर्क कर सकते है.

एमपी ने बताया कि थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति, जनजाति थाना एवं थानाध्यक्ष महिला थाना को आगंतुको को बैठाने के साथ-साथ पानी पिलाने आदि की व्यवस्था रखने एवं अच्छे से बातचीत कर उनकी समस्या सुनकर समाधान व कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

नव निर्मित भवन पर्याप्त संख्या में कार्यालय कार्य एवं आवासन हेतु कमरों के साथ-साथ सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित है जिससे कार्य करने में सहूलियत होगी तथा आंगतुकों, आमलोगों को भी सुविधा होगी.

0Shares

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुत्ते के भौंकने को लेकर, दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 3 लोगों को गोली मार दी. मामला थाना मधुबन बापूधाम इलाके का है. जमकर हुई इस फायरिंग में सुशील, अमन और तरुण नाम के शख्स घायल हुए हैं. अमन और तरुण सुशील के ही बेटे हैं.

दरअसल, सुशील विजयनगर के मोरटा गांव में अपने परिवार के साथ रहता है और गाय पाल कर दूध बेचने का काम करता है. कुछ दिन पहले, कुत्ते के भोंकने को लेकर उसका सदरपुर गांव के निवासी सत्यम और शिवम से झगड़ा हुआ था. तब गांव के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा कर विवाद शांत करा दिया था.लेकिन, सोमवार रात को फिर कुत्ते के भौंकने पर दोनों पक्षों में विवाद आगे बढ़ गया. इस पर सत्यम और शिवम ने सुशील और उसके बेटों तरुण और अमन पर फायरिंग कर दी, जिसमें सुशील की कमर में और अमन और तरुण के पेट में गोली लगी.

फायरिंग की घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिवार के परिचित लोग तीनों घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल संजय नगर लेकर आए. जहां उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

0Shares

बिहार के भागलपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला का शव कुप्पा घाट पुल के नीचे मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है. महिला के पति ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी पत्नी के कई लड़कों से अवैध संबंध थे. महिला का शव मिलने की सूचना के बाद, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला सुल्तानगंज के रहने वाले कैलाश साह की पत्नी जूली कुमारी है. मृतक महिला के परिजनों ने पति कैलाश साह पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, कैलाश साह का कहना है कि उसकी पत्नी के कई लड़कों के साथ अवैध संबंध थे. वह लगातार एक साथ कई लड़कों के संपर्क में थी. अक्सर वह लड़कों से बातचीत करती थी और मना करने के बाद घर से निकल जाती थी. वह कई-कई दिन तक घर नहीं आती थी और घर आने के बाद, मुझसे बात नहीं करती थी.

0Shares

• 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को कोविड-19 की प्रीकॉशनरी डोज
• संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण है जरूरी
• टीकाकरण के बाद नियमों का पालन आवश्यक

Chhapra: कोरोना महामारी का खात्मा पूरी तरह से नहीं हुआ है। इस बीच 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों को प्रीकॉशन यानी बूस्टर डोज लगवाने की इजाजत मिल चुकी है। 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को कोविड-19 की प्रीकॉशनरी डोज केवल प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर सशुल्क दी जा रही है। प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण के लिए सेवा शुल्क के रूप में अधिकतम 150 रुपए प्रति खुराक के दर से ले सकेंगे। प्रीकॉशन डोज के लिए लाभार्थियों को पहले वैक्सीन की दोनों खुराक के अनुसार ही कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन लगायी जाएगी। यदि कोविशील्ड वैक्सीन को दोनों खुराक से आच्छादित लाभार्थी को कोविशील्ड तथा को वैक्सीन के लाभार्थी को कोवैक्सीन ही लगायी जाएगी। प्राइवेट कोविड वैक्सीनेशन के लिए नया पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। पात्र लाभार्थी प्रीकॉशन डोज को प्राप्त करने के लिए प्राइवेट कोविड सेंटर पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं।

इन्हें मिलेगा नि:शुल्क
हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, एवं 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों को प्रीकॉशन डोज पहले की तरह सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्र पर निःशुल्क तथा प्राइवेट कोविड सेंटर पर सशुल्क दी जा रही है। बूस्टर डोज उसी वैक्सीन की दी जाएगी, जो उसने पहले दो खुराकों में इस्तेमाल किया था। यानी किसी व्यक्ति ने कोवैक्सीन की दोनों खुराकें ले रखी हैं, तो उन्हें बूस्टर डोज कोवैक्सीन की ही दी जायेगी।

अलग से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं
एहतियाती खुराक के लिए कोई नया रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं होगा। सभी लाभार्थी ‘कोविन’ पोर्टल पर पहले ही रजिस्टर्ड हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य, अग्रिम मोर्चों के कर्मी व 60 वर्ष से अधिक आयुवाले सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर पहले की तरह नि:शुल्क बूस्टर डोज ले सकेंगे। 18 वर्ष से अधिक उम्र के वे सभी लोग सतर्कता डोज के लिए पात्र होंगे जिन्होंने नौ महीने पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई होगी। इस आयुवर्ग के लिए देश के सभी निजी टीका केंद्रों पर सतर्कता डोज लगवाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

मिक्सिंग और मैचिंग की अनुमति नहीं होगी
सतर्कता डोज में वैक्सीन की मिक्सिंग और मैचिंग की अनुमति नहीं होगी। जिस व्यक्ति ने जो वैक्सीन लगवाई है, उसे उसी की सतर्कता डोज भी लगाई जाएगी। इसे इस तरह समझा जा सकता है कि अगर आपने कोविशील्ड की दोनों डोज ली है तो आपको सतर्कता डोज भी कोविशील्ड की ही लगेगी। इसी तरह अगर आपने कोवैक्सीन की डोज लगवाई है तो आपको सतर्कता डोज भी कोवैक्सीन की ही लगाई जाएगी।

0Shares

Supaul: जिले के त्रिवेणीगंज बाजार स्थित हाईस्कूल मोहल्ला निवासी प्रिंस राज आर्य को तलाकशुदा एक बच्चे की मां को प्रेम जाल में फंसाकर मांग में सिंदूर डाल कर प्रताड़ित करना महंगा पड़ गया. असम के नगांव जिले के जखलाबंधा थाना क्षेत्र के हाथीमुरा निवासी सपना मालाह ने इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सपना द्वारा दिये गये फर्द बयान के मुताबिक, उसकी शादी 10 मार्च, 2016 को असम के दरंग जिले के बरलाखात निवासी दिव्यज्योति चौधरी से हुई थी. इससे एक चार वर्षीया बेटी भी है. लेकिन, तीन साल पहले उसका पति से तलाक हो गया. इसके बाद जीवन साथी डॉट कॉम के जरिये उसका संपर्क सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज निवासी प्रिंस राज आर्य से हुआ.

प्रिंस राज आर्य उसे प्रेम जाल में फंसाकर गत 28 जनवरी को असम उसे लेने आया. जबकि, प्रिंस राज आर्य पहले से शादीशुदा है और उसका ढाई साल का एक बच्चा भी है. पहली पत्नी उसे और बच्चे को छोड़ कर चली गयी है. प्रिंस राज आर्य ने कहा कि मेरे बच्चे को भी मां की जरूरत है और तुम्हारी बेटी को भी पिता मिल जायेगा. साथ ही बताया कि वह एफसीआई में नौकरी करता है और सैलरी 25 हजार रुपये है.

0Shares

AND पब्लिक स्कूल में निकली शिक्षकों की वेकैंसी, ऐसे करें आवेदन

Chhapra: शहर के आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल, खलपुरा में शिक्षकों के लिए वेकैंसी निकली है. यह विद्यालय 2002 से सीबीएसई से संबद्ध है.

विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में अंग्रेजी, गणित, सोसल साइंस, हिंदी, संस्कृत विषय के लिए शिक्षकों आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि सैलरी 18 से 23 हज़ार प्रतिमाह होगी. इसके लिए 16 और 18 अप्रैल 2022 को साक्षात्कार का आयोजन होगा.

0Shares

रामनवमी के अवसर पर छपरा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में कई आकर्षक झाकियां देखने को मिली.

प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाती है. जो नगर भ्रमण करती है, इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल रहते है.

0Shares

Chhapra: विधान पार्षद चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने अपनी ही दल के एक नेता पर बड़ा आरोप लगा दिया है. उन्होंने भाजपा के एक वरीय नेता पर धोखा, विश्वासघात का आरोप लगाया है. लेकिन फिलहाल नेता का नाम जाहिर नहीं किया है.

रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी साथ थे. दो दिन पहले मेरे चुनाव से बैठने का अफवाह फैलाया गया.

उन्होंने नाम नहीं लेते हुए सारण के एक वरीय भाजपा नेता को हार का जिम्मेवार बताया. उन्होंने समीक्षा के बाद उसकी लिखित जानकारी प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को देने की बातें कही है. उन्होंने कहा वी भीतरघात की जांच की मांग की जाएगी.

धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने किसी के यहाँ दरबार नहीं लगायी इसी कारण वे चुनाव हार गए. जबकि जनप्रतिनिधि भाजपा के पक्ष में दिख रहे थे.

0Shares

7 हजार रुपये की ख़ातिर हुई थी समहौता के आयुष की हत्या, दो गिरफ्तार

Chhapra: विगत दिनों दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ चिमनी के समीप चंवर में मिले आयुष कुमार के शव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके स्वीकारोक्ति बयान पर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ गया है. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक एवं खून लगा गमछा भी बरामद किया है.

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदन साथ चिमनी के समीप मिले कोपा थाना क्षेत्र के समहौता निवासी आयुष कुमार का शव बरामद होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी.

थानाध्यक्ष दाउदपुर द्वारा तकनीकी एवं मानव आसूचना संकलन के आधार पर कोपा थाना क्षेत्र के समहौता निवासी सनी कुमार एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के बागोईया निवासी अमित कुमार महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार ते हुए बताया गया कि आयुष ने उसे 7000 रुपये उधार लिये थे. जिसको वापस करने में वह आनाकानी कर रहा था. इसी विवाद को लेकर विगत 7 अप्रैल को आयुष को घर से बुलाकर मदनसाठ चंवर में चाकू से वार कर हत्या कर दी गई एवं शव को फेंक दिया गया था.

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही के आधार पर हत्याकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं गमछा भी बरामद कर लिया गया है.

0Shares

शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला थानेदार को घायल कर शराब के अभियुक्त को छुड़ा ले गये

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के उसुरी कला नट टोली में शराब के धंधे में लिप्त अभियुक्तों तथा वारंटियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला हुआ. जिसमें थाना के एसएचओ संजय राम बुरी तरह जख्मी हो गए. अन्य पुलिसकर्मी को भी चोटें आई है. नट बस्ती के दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष सदस्यों ने पुलिस बल पर हमला कर बस्ती से गिरफ्तार किए गए एक अभियुक्त को बलपूर्वक पुलिस कस्टडी सेे छुड़ा लिया.

इस संबंध में गंभीर रूप से जख्मी थानाध्यक्ष संजय राम ने इसुआपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई हैै.

जिसमें कहा गया है कि समकालीन अभियान के तहत रात्रि गश्ती के दौरान पिपरहियां बाजार पर पुलिस को सूचना मिली कि उसुरी कला नट टोली में रजांती कुंवर तथा ममिता देवी के द्वारा अपने घर में देसी शराब बनाया जा रहा हैै. साथ ही शराब कांड में अभियुक्त लाल बाबू नट अपने घर के छत पर सोया हुआ है. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए पुलिस बल के साथ उसरी कला नट टोली में सूचना सत्यापन के लिए तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस बल वहां पहुंची. जैसे ही उसरी कला नट टोली में रजांती कुंवर के घर पर पुलिस बल पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखकर एक महिला अपने घर के आंगन में एक प्लास्टिक के गैलन फेंक कर घर के पीछे बसवारी की ओर तेजी से भागने लगी. जिसे महिला बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन अंधेरा एवं जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर महिला भागने में सफल रही. जिसकी पहचान रजांती कुंंवर के रूप में की गई. वहीं ममिता देवी भी पुलिस की भनक लगते ही अपने घर के पास एक प्लास्टिक का गैलन फेंक कर भागने लगी. वह भी अंधेरा एवं बसवारी का फायदा उठाकर भागने में सफल रही. फेंके गए दोनों गैलन में 30-30 लीटर अवैध देसी शराब बरामद हुआ. उसी नट टोली में उत्पाद कांड में फरार अभियुक्त लालबाबू नट के घर पर छापेमारी की गई. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में बिठाया जाने लगाा.

इसी क्रम में बस्ती के सुरेंद्र नट, बबलू नट, बबलू नट की पत्नी, सुनील नट, पुतुल नट, अवधेश नट, वैजंती कुंवर, रवीना देवी, चिपट्टी देवी, माला देवी, प्रियंका कुमारी, सरस्वती देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी वीरन नट, अर्जुन नट समेत 2 दर्जन से अधिक अज्ञात महिला पुरुष अपने अपने हाथ में लिए धारदार हथियार लोहा का रड, लाठी डंडा से पुलिस दल पर हमला कर दिया तथा अभियुक्त लालबाबू नट को छुड़ा लिया.

अवधेश नट अपने हाथ में लिए लोहा के रड से थानाध्यक्ष संजय राम के सिर पर चला दिया. जिससे उनका सिर फट गया. गंभीर रूप से जख्मी थानेदार को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.

0Shares