छपरा बाजार समिति: एक रात में मंडी के 4 दुकानों में चोरी, नगद सहित फल, सब्जी और गुड़ ले गए चोरी

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति में बीती रात चोरों ने चार दुकानों को अपना निशाना बनाया. मंडी के फल दुकान, सब्जी दुकान, गुड़ दुकान में चोरो ने कहीं ताला तोड़कर तो कहीं दुकान के पीछे से दिवार तोड़कर चोरी कि घटना को अंजाम दिया. राजकुमार एंड आलोक कुमार फ्रूट कंपनी के फल दुकान में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान के पीछे से दीवार तोड़कर सेंधमारी की. कैश खोलने के प्रयास में सारे सामान को बिखेर दिया. ग़ल्ला में रखे 35 हज़ार रूपये नगद लेकर फरार हो गए. चोरो के द्वारा चोरी करने के बाद चोर ने कैरेट में रखे आम को काट के खाया भी है.

दुकान मालिक चन्दन कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले एक महीने में बाजार समिति में कई दुकानों को चोरो ने अपना निशाना बनाया है. फिर भी प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हमेशा कि तरह कोई ठोस कार्रवाई नहीं कि जाती है. जिससे लगातार कई दुकान चोरी कि घटना का शिकार हो रहे है. दुकान में रखे आम को चोर के द्वारा बर्बाद भी किया गया.

सब्जी दुकान के मुनमुन सिंह और राजू सिंह और गुड़ दुकान के मनोज सिंह के दुकान में भी चोरो ने कैश सहित सामान की चोरी की. बीती रात में चार दुकानों में चोरी से दुकानदारों में भय का माहौल है. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

0Shares

विश्व बैंक द्वारा जारी 2022 के लिए पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक ( EPI ) में भारत अंतिम स्थान पर है। यहां तक ​​कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार और वियतनाम भी भारत से बेहतर स्थान पर हैं।

खराब वायु गुणवत्ता और बढ़ते ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन से संबंधित मुद्दों का सामना पड़ोसी चीन कर रहा है। उसकी ईपीआई रैंकिंग 180 देशों में से 2022 के स्कोरकार्ड पर 160 वें स्थान पर है। डेनमार्क ने नंबर एक रैंकिंग अर्जित की है, जबकि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, संयुक्त राज्य अमेरिका 43वें स्थान पर है।

रूस इस सूची में 112वें स्थान पर है। डेनमार्क के बाद यूके, फिनलैंड, माल्टा और स्वीडन का स्थान है। सूचकांक से पता चलता है कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए वैश्विक प्रगति 2050 तक शुद्ध-शून्य जीएचजी को पूरा करने के लिए और 2021 ग्लासगो जलवायु संधि में निर्धारित लक्ष्य अपर्याप्त है। 2020 में भारत की रैंक 180 में से 168वें स्थान पर थी।

ईपीआई इंडेक्स में भारत के प्रदर्शन में पिछले सालों से गिरावट आ रही है। 2020 में 168वें स्थान से, 2021 में भारत की रैंक गिरकर 177वें स्थान पर आ गई और 2022 में यह “पर्यावरणीय स्वास्थ्य, पारिस्थितिकी तंत्र की जीवन शक्ति की रक्षा और जलवायु परिवर्तन को कम करने” के क्षेत्र में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले देशों में से एक बन गया और सबसे नीचे स्थान पर रहा। भारत और नाइजीरिया सूची में सबसे नीचे हैं। उनके खराब ईपीआई स्कोर से संकेत मिलता है कि हवा और पानी की गुणवत्ता, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन जैसी महत्वपूर्ण चिंताओं पर विशेष जोर देने के साथ, स्थिरता आवश्यकताओं की पूरी श्रृंखला पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए।

रिपोर्ट के अनुसार, हाल के वर्ष के उपलब्ध आंकड़ों के उपयोग के साथ पर्यावरणीय प्रदर्शन के आधार पर देशों को पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 में स्कोर और रैंक किया गया है। स्कोर की गणना यह देखने के लिए की जाती है कि वे पिछले वर्षों में कैसे बदल गए हैं।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने बुधवार को पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 का यह कहते हुए खंडन किया है कि इसके द्वारा उपयोग किए जाने वाले कुछ संकेतक ” अनुमानों और अवैज्ञानिक तरीकों पर आधारित” हैं।

रिपोर्ट के अनुसार अगर यही रवैया जारी रहेगा तो चीन, भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस, 2050 में वैश्विक अवशिष्ट ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के आधे से अधिक के लिए जिम्मेदार होंगे।
विकास’ के नाम पर पर्यावरण और प्रकृति को तबाह करना अब रास्ता नहीं होना चाहिए। हमें अपनी अर्थव्यवस्था की कार्बन तीव्रता को तुरंत कम करना होगा।

 

लेखक प्रशांत सिन्हा, पर्यावरण मामलों के जानकार हैं, ये उनके निजी विचार हैं. 

0Shares

Chhapra : छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने तीन युवकों के शव को बरामद किया है. हालांकि किसी भी युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा स्थित राम जानकी मंदिर के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतक की उम्र करीब 42 वर्ष बताई जा रही है.

वहीं दो अन्य घटनाओं में नदी एवं पुल के नीचे से दो युवकों के शव को बरामद किया गया है. जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राघवपुर पुल के नीचे से 25 वर्षीय एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं तीसरी घटना में जिले के शीतलपुर थाना अंतर्गत माही नदी से भी एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है.

मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. सूचना के बाद शीतलपुर थाना पुलिस ने नदी से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है जहां शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

0Shares

  रेसुब पोस्ट छपरा, सीआईबी व ट्रेन स्कोर्ट पार्टी की संयुक्त कार्यवाही में एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए  भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है.

निरीक्षक रेसुब पोस्ट मुकेश कुमार सिंहने बताया कि छपरा जंक्शन पर सुरक्षा निगरानी व चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 15028 मौर्या एक्सप्रेस के समय 12.10 बजे प्लेटफार्म संख्या 04 पर आगमन पर कोच संख्या S-7 से 01 शराब तस्कर को भारी मात्रा में 151 अदद व 04 अदद कीमत 18600/- रुपये के साथ हिरासत में लिया गया.

उक्त तस्कर राज्य में शराबबंदी के कारण होने वाले भारी लाभ के कारण उत्तर प्रदेश के बगल के सटे जनपदों से शराब तस्करी कर लाकर अवैध रूप से बेचने का काम करता है. गिरफ्तार अभियुक्त राजेश चौरसिया ग्राम जूरकन, थाना- हुसैनगंज, जिला- सिवान का निवासी है. इस मामल में रारेपु/छपरा अपराध संख्या – /22, U/S 30 (A)बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम s/v राजेश चौरसिया दिनाँक – 09.06.22 पंजीकृत किया गया। उक्त मामले की जांच स.अ.नि./ जीआरपी/ द्वारा की जाएगी.

सारण में 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर 83 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत इस 48 घंटों में दौरान आर्म्स अधि0 के कांड में 02, हत्या के प्रयास के कांड में 10, 83 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनमे महिला उत्पीड़न के कांड में 03, अनु०जाति / जनजाति के कांड में 01, जालसाजी के कांड में 01 जुआ अधि० के कांड में 02 तथा मद्यनिषेध के कांड में 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 761 लीटर शराब जब्त किया गया है.

विशेष अभियान चलाकर 08 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 3100 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि उनके निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण,निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाकर कुल 83 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल 06, टेम्पु -01, बोलेरो-01, नौसादर-400 कि०ग्रा० तास 01 सेट, नाव 01 एवं 701 लीटर शराब जब्त किया ग
गया.

इस दौरान दरियापुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सैदपुर से छापामारी कर विदेशी शराब-112.32 लीटर, स्प्रीट शराब-100 लीटर, मोटरसाईकिल-01 एवं नौसादर-400 कि०ग्रा० जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पिछले 48 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 08 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 3100 लीटर पाश / अर्थ निर्मित शराब विनष्ट किया गया.

0Shares

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत राम जानकी मंदिर के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है। समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

मृतक की उम्र करीब 42 वर्ष बताई जा रही है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रामजानकी मंदिर के समीप से 42 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत बीमारी से हुई है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वह युवक भटक कर कहीं से आया होगा और बीमारी के कारण उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया.

0Shares

• गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा
• पौष्टिक आहार खाने की दी गयी सलाह

Chhapra: गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक महीने की 9 वीं तारीख को जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को सदर अस्पताल सहित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच की गयी। साथ ही उच्च जोख़िम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क प्रसव पूर्व जाँच की गयी। इसमें उच्च रक्तचाप, वजन, शारीरिक जाँच, मधुमेह, एचआईवी एवं यूरिन के साथ जटिलता के आधार पर अन्य जाँच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं को भी चिह्नि किया गया एवं बेहतर प्रबंधन के लिए दवा के साथ जरुरी परामर्श दिया गया।

एनीमिक महिलाओं को दी गयी ये सलाह

जाँच में एनीमिक महिला को आयरन फोलिक एसिड की दवा देकर इसका नियमित सेवन करने की सलाह दी गयी। एनीमिक महिलाओं को हरी साग- सब्जी, दूध, सोयाबीन, फ़ल, भूना हुआ चना एवं गुड खाने की सलाह दी गयी। साथ ही उन्हें गर्भावस्था के आखिरी दिनों में कम से कम चार बार खाना खाने की भी सलाह दी गयी।

बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को होने से बचाता है। इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को जाँच के बाद पोषण के बारे में भी जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है जिससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलता में काफी कमी भी आती है और इससे होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी आती है।

उच्च जोख़िम गर्भधारण के कारण 
गर्भावस्था के दौरान 4 प्रसव पूर्व जाँच प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी लाता है। सम्पूर्ण प्रसव पूर्व जाँच के आभाव में उच्च जोख़िम गर्भधारण की पहचान नहीं हो पाती। इससे प्रसव के दौरान जटिलता की संभावना बढ़ जाती है।

 गर्भावस्था में 7 ग्राम से खून का कम होना
 गर्भावस्था में मधुमेह का होना
 एचआईवी पॉजिटिव होना(एडस पीड़ित)
 अत्यधिक वजन का कम या अधिक होना
 पूर्व में सिजेरियन प्रसव का होना
 उच्च रक्तचाप की शिकायत होना

उच्च जोख़िम गर्भधारण के लक्षण 

• पूर्व की गर्भावस्थाओं या प्रसव का इतिहास
• दो या उससे अधिक बार गर्भपात हुआ हो
• बच्चा पेट में मर गया हो या मृत पैदा हुआ हो
• कोई विकृत वाला बच्चा पैदा हुआ हो
• प्रसव के दौरान या बाद में अधिक रक्त स्राव हुआ हो
• गर्भवती होने से पहले कोई बीमारी हो
• उच्च रक्तचाप
• दिल या गुर्दे की बीमारी
• टीबी या मिरगी का होना
• पीलिया या लिवर की बीमारी
• हाइपोथायराइड होना

0Shares

नगरपालिका आम निर्वाचन की मतदाता सूची में जुड़वाए अपना नाम, पढ़ें पूरी ख़बर

Chhapra: नगरपालिका आम चुनाव 2022 को लेकर मतदाता सूची निर्माण का कार्य तेजी पर है. ऐसे में अगर आप अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते है, या सुधार करवाना चाहते है तो जल्दी करें. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी 10 जून तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन अथवा विलोपन को लेकर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

नगरपालिका क्षेत्र में रहने वाले लोग अपना नाम sec.Bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है. अगर उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, या नया नाम जुड़वाना है तथा जुड़े नाम में कुछ सुधार करवाना है तो वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप में आवेदन कर सकते है.

नए आवेदकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 2 की जरूरत होगी, वही ऑनलाइन के लिए आवेदक sec.Bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

वही सुधार के लिए आवेदक को प्रपत्र 2A भरा जाएगा.

आवेदक अपना फॉर्म भरकर अनुमंडल पदाधिकारी या रिवाइजिंग ऑथोरिटी के पास जमा कर पावती रसीद ले सकते है.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के तरैया रामकोला में मंगलवार की रात्रि एक शादी समारोह में दरवाजा लगाने के दौरान ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर बरातियों व कुछ स्थानीय मनचलों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में बराती पक्ष के सात लोग व स्थानीय दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दरियापुर थाना क्षेत्र के पोझी परसा सैदपुर गांव निवासी सुनील भगत का पुत्र आलोक कुमार, राजवंशी भगत का पुत्र पंकज कुमार व गोलू कुमार, सत्यनारायण भगत का पुत्र संजय. भगत, शिवजी भगत का पुत्र राजन भगत व साजन भगत, स्व. जगरनाथ भगत का पुत्र राजवंशी भगत तथा तरैया थाना क्षेत्र के छठु साह का पुत्र विनोद साह व रंजन साह का पुत्र कुंदन कुमार घायल हो गये है.

सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि तरैया रामकोला स्थित थाने से महज 100 गज की दूरी पर हवलदार भगत की पुत्री शादी को पोझी परसा सैदपुर से बरात आयी हुई थी. जहां दरवाजा लगाने के दौरान आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर बरातियों व स्थानीय कुछ मनचले युवकों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में बराती पक्ष के सात व स्थानीय दो लोग गंभीर रूप से घायल हो

वही घटना के बाद शादी समारोह के दौरान तनाव की स्थिति बन गयी थी. मारपीट के बाद अधिकांश बराती घायल अवस्था में रातोंरात भाग निकले. वहीं कुछ सामाजिक लोगों व बुद्धिजीवियों के सहयोग से रात्रि में शांतिपूर्ण शादी संपन्न करायी गयी. इधर घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

0Shares

बाइक में नीलगाय ने मारी टक्कर, दुर्घटना में आर्केस्ट्रा संचालक की मौत

सीवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के दरौली गुठनी मुख्य मार्ग के देवरिया गांव के समीप दोपहर सड़क पर नीलगाय से टकराकर एक आर्केस्ट्रा संचालक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक सवार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना में मृतक की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के बसुवारी गांव निवासी 50 वर्षीय सीताराम गुप्ता के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आर्केस्ट्रा संचालक सीताराम गुप्ता अपने साथी दीपक के साथ किसी काम के सिलसिले में निकला हुआ था. इसी दौरान गुठनी थाना क्षेत्र के दरौली गुठनी मुख्य मार्ग के देवरिया गांव के समीप खेतों की तरफ से दौड़ती हुई एक नीलगाय उनकी बाइक से टकरा गई. इसके बाद बाइक सवार दोनों घटनास्थल से तकरीबन 5 मीटर की दूरी पर जाकर गिरे. इस हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल युवक की इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रही है. उधर घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मंच गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर दरौली गुठनी मुख्य मार्ग को देवरिया गांव के समीप मृतक के शव को सड़क पर रखकर पूरी तरफ से यातायात को बाधित कर दिया.

बताते चले कि आर्केस्ट्रा संचालक सीताराम गुप्ता ने दो शादी की है. पहली पत्नी दिल्ली में अपने बेटा नितिन गुप्ता के साथ रहती है. जबकि दूसरी पत्नी बंगाल की रहने वाली प्रतिमा देवी से शादी रचाकर उनके साथ गुठनी के तैलउर बाजार पर रंगोली म्यूजिकल ग्रुप आर्केस्ट्रा का संचालन करता था.

0Shares

Garkha के फेरुसा चंवर में मिला गांव के ही व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

गड़खा: थाना क्षेत्र के फेरुसा गांव स्थित चंवर से अधेड़ का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांचोपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. बरामद शव की स्थिति खराब है प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, जिसे हत्या के बाद चंवर में फेंक दिया गया है. चंवर में शव मिलने की बात गांव में आग की तरह फैल गई और वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के फेरुसा गांव निवासी स्वर्गीय निहोरा महतो के 52 वर्षीय पुत्र नारायण महतो के रूप में की गई है.

घटना की सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

हालांकि परिवार वालों का कहना है कि दुश्मनी में उनकी हत्या कर शव को चंवर में फेंका गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर जांच में जुटी हुई है.

0Shares

सारण पुलिस ने कहा छपरा में इरानी गैंग है सक्रिय, सतर्क रहें सुरक्षित रहें

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा लोगों को सतर्क रहने का निर्देश जारी करते हुए कहा कि सारण में इन दिनों ईरानी गैंग सक्रिय है सारण वासियों को सतर्क रहने की जरूरत है जिससे कि वह किसी प्रकार की ठगी का शिकार ना हो पाए.

सारण पुलिस द्वारा आमजनता के लिए जारी किए गए निर्देश

1. गैंग के सदस्य दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से शहरों में घूमते रहते है।

2. शहर के व्यस्त बाजारों और पॉश आवासीय कॉलोनियों में आते है।

3. खुद को अपराध शाखा / एस0टी0एफ0 की टीम के रूप में अपना परिचय लोगों को देते है। ये सादे लिबास (कपड़ों) में रहते है।

4. चेकिंग के नाम पर लूट-पाट की घटना को अंजाम देते है। पहले ये खुद की जाँच करवाते है, फिर चिन्हित व्यक्ति (शिकार) की जाँच करते है और उनका पैसा, आभुषण और अन्य कीमती सामान लेकर दो पहिया वाहन का उपयोग कर भाग जाते है।

5. ये पुरूषों एवं महिलाओं को चेकिंग के दौरान लूट आदि का भय दिखाकर उनके जेवर उतरवाकर कागज में लपेट देते है एवं बातचीत के दौरान झांसा देकर कागज की पुड़िया बदल देते है और इस प्रकार की टप्पेबाजी कर फरार हो जाते है।

0Shares