Chhapra:  हथियार के साथ वायरल फोटो के आधार पर अभियुक्त पंकज मॉझी गिरफ्तारChhapra: सारण जिला के इसुआपुर थानान्तर्गत हथियार के साथ वायरल फोटो के आधार पर अभियुक्त पंकज मॉझी को 01 देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। विगत दिनों सोशल मीडिया पर हथियार के साथ एक युवक का फोटो वायरल हुआ था। वायरल फोटो का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा एवं थानाध्यक्ष इसुआपुर थाना को वायरल फोटो का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। सत्यापनोपरांत थानाध्यक्ष इसुआपुर थाना के द्वारा वायरल फोटो में अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक की पहचान पंकज मॉझी, पिता- तिवारी माँझी, सा0 महुली , थाना इसुआपुर , जिला सारण के रूप में की गई , जिसे इसुआपुर थाना के पुलिस टीम द्वारा 01 देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में इसुआपुर थानान्तर्गत कांड सं0-160 / 22 दिनांक- 19.07.22 , धारा- 25 ( 1 – बी ) ए / 26 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक -18.07.2022 एवं 19.07.2022 को विशेष अभियान चलाकर कुल 126 ( एक सौ छबीस ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी पिस्टल -01 , देशी कट्टा -01 , जिंदा कारतूस -06 , मोटरसाईकिल 06 , कार -03 , मोबाईल -08 , लॉकेट- 03 , नगद राशि – 1,17,000 रू0 एवं 1154 लीटर शराब जब्त किया गया है।


पिछले 48 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 21 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 2800 लीटर पाश / अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया। मद्य निषेध के कांडों में 66 गिरफ्तारी, अपराध के मुख्य शीर्ष के कांडों मे 21 गिरफ्तारी, 1154 लीटर शराब जब्त, 21 शराब भट्ठी ध्वस्त, अवैध आग्नेयास्त्र, 2 देशी कट्टा, 6 जिंदाकारतूस, 6 मोटरसाईकिल, 3 कार, 8 मोबाईल, 3 लॉकेट के साथ एक लाख 17 हज़ार नगद, वाहन चेकिंग के दौरान एक लाख 4 हज़ार रुपया बरामद किया गया है.

 

0Shares

Chhapra: जिले में बालु के अवैध खनन परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से एसपी संतोष कुमार एवं डीएम राजेश मीणा के निर्देश पर बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध बीती रात से सुबह तक अभियान चलाकर वाहनों को पकड़ा गया.

अनुमंडल पदाधिकारी , सदर, मढ़ौरा, अंचलाधिकारी, जनता बाजार, जलालपुर, नगरा, मशरक तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, मढ़ौरा, पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय ), अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर, एकमा, मुफ्फसिल सहित 50 से अधिक पुलिस पदाधिकारी एवं 100 से अधिक पुलिस बल के साथ अनेक स्थानों पर विशेष अभियान चलाया गया.

इस दौरान अवैध रूप से परिवहन कर रहे बालू लदा 29 ट्रक 02 हाईवा एवं 04 ट्रैक्टर जप्त किया तथा इस धंधे में संलिप्त 71 व्यक्तियों के विरुद्ध कांड दर्ज कर 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

इस संदर्भ में कोपा, जलालपुर, नगरा, जनता बाजार, मशरक एवं अन्य थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई.

35 बालू लदे वाहनो से 21,350 सीp एफ0 टी0 बालू ( अनुमानित मूल्य 8 लाख 75 हजार 350 रूपया ) जप्त किया गया. साथ ही खनन विभाग के द्वारा 08 वाहनों पर 07 लाख 04 हजार रूपया का जुमार्ना किया तथा जुर्माना की कार्रवाई आगे भी जारी है.

विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई

1. दर्ज कांड की संख्या – 06 

2. कुल गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या – 20 

3. बालू के अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त जप्त वाहनों की संख्या : 35 अबतक जप्त बालू की मात्रा ( सी0 एफ0 टी0 में ) – 21,350 सी0 एफ0 टी0, ( अनुमानित मुल्यः – 08 लाख 75 हजार 350 रूपया)

 4. जप्त वाहनों पर परिवहन विभाग के द्वारा 07 लाख 04 हजार रूपया का जुर्माना किया गया तथा फाईन की कार्रवाई जारी है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज करिंगा में सरकार की योजना होते हुए भी और सरकार के करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी नहीं है सड़क और न ही नाला है. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों के परिवार में अगर कोई बीमार हो जाता है तो हमलोग खटिया पर लाद कर 1 किलोमीटर दूर मेन सड़क पर ले जाते हैं.  मरीजों को तब तक मरीज का हालात और गंभीर हो जाता है और कभी कभी तो समय पर डॉक्टर के पास नही पहुचने पर जान भी चली जाती है. वही मौजूद एक महिला शिवरतिया देवी ने कहा कि हमलोगों के घर मे शादी विवाह होता है तो हमलोग अपनी बेटियों की विदाई गोद में उठाकर 1 किलोमीटर तक करते हैं तथा दूल्हे को कंधे पर बैठा कर घर तक लाते हैं. तब जाकर दुआर पूजा होता है.  सरकार जल्द से जल्द सड़क व नाला का निर्माण कार्य प्रारंभ करे नही तो हमलोग सड़क बनाने के मांग को लेकर NH को जाम करेंगे.

0Shares

चोरी की 5 मोबाईल दो हजार नगद सोने के आभूषण के साथ महिला गिरफ्तार

Chhapra: जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत शिल्हौड़ी शिलानाथ मंदिर में एक महिला के बैग से अज्ञात महिला द्वारा मोबाईल चोरी कर ली गई थी. जिसकी सूचना मंदिर में विधि – व्यवस्था ड्यूटि में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को प्राप्त हुई.

सूचना पाते ही ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अज्ञात महिला को पकड़ा गया.

पूछ – ताछ एवं अनुसंधान के क्रम में पकड़ाये हुए अज्ञात महिला की पहचान सुशील देवी , पति- दिनेश गिरी , सा0 लखनपुर , थाना- मशरक , जिला सारण के रूप में की गई एवं इनके निशानदेही के आधार पर चोरी की गई 05 मोबाईल , 01 सोने का लॉकेट , 01 सोने का मंगलसूत्र , 01 सोने का जिउतीया एवं नगद राशि 2000 रू बरामद कर अभियुक्ता सुशीला देवी को गिरफ्तार किया गया.

जिस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-466/22 दिनांक- 18.07.22 धारा -379 / 411 भा0 द0 वि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई तथा इनके निशानदेही पर इनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामरी / कार्रवाई की जा रही है.

बरामद जप्त वस्तुओं की विवरणी 

1. चोरी की मोबाईल 05 

2. चोरी की सोने का लॉकेट- 01 

3. चोरी की सोने का मंगलसूत्र- 01 

4. चोरी की सोने का जिउतीया – 01

0Shares

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार गुप्त का निधन

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद, सारण के पूर्व अध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार गुप्त का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने 85 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली.

मिली जानकारी के अनुसार वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे बाल्य काल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे. पेशे से जिला आपूर्ति पदाधिकारी रहे स्व. गुप्त संघ के कई दायित्व में रहें. 2003 में सेवा निवृत्त होने के बाद उन्होंने संघ और विश्व हिंदू परिषद के कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया था. वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के छपरा नगर संघचालक भी रहे. बाद में उन्होंने कई वर्षों तक विश्व हिंदू परिषद, सारण के जिलाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन किया. विगत वर्ष ही उन्होंने अपनी अस्वस्थता के कारण पद छोड़ा था.

उनके पुत्र आशुतोष कुमार छपरा के जाने माने दन्त चिकित्सक हैं.

उन्हें निधन पर विश्व हिंदू परिषद के राहुल मेहता, धनंजय कुमार, संस्कार भारती उत्तर बिहार के महामंत्री सुरभित दत्त, धनंजय कुमार गोलू, राजेश चंद्र मिश्र समेत आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.

0Shares

Chhapra : शहर में नगर निगम द्वारा जांच अभियान चलाकर प्लास्टिक व पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. सहायक अभियंता कुंदन कुमार के नेतृत्व में शहर के नगरपालिका चौक, थाना चौक, सरकारी बाजार, साहेबगंज, मौना आदि इलाकों के दुकानों में जाकर टीम ने जांच पड़ताल की. इस दौरान आधा दर्जन दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं जिन दुकानदारों के पास पॉलीथिन मिला, उसे टीम ने जब्त कर लिया. विदित हो कि एक जुलाई से ही प्लास्टिक पर बैन लग गया है. वहीं नगर निगम द्वारा हाल के दिनों में दुकानदारों को कपड़े का झोला इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. इसी बीच सूचना मिली थी कि कई दुकानदार अभी भी चोरी छिपे पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे है.

जिसके बाद नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय के निर्देश पर एक टीम बनायी गयी. नगर आयुक्त ने इस संदर्भ में बताया कि यह टीम आगे भी शहर के विभिन्न बाजारों में जाकर कार्रवाई करेगी. वहीं सहायक अभियंता ने कहा कि पहले दिन अधिकतर दुकानदारों को जागरूक करते हुए पॉलीथिन के इस्तेमाल न करने की सलाह दी गयी. उन्होंने बताया कि सौ माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना है. जुर्माने के रूप में छोटे दुकानदारों से पांच सौ रुपये लिये जायेंगे. जबकि बड़े दुकानदारों से दो हजार रुपये तक के फाइन का प्रावधान है. कार्रवाई के दौरान नगर निगम के सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा, असगर अली, संजय कुमार राम, नसीम समेत नगर थाना के पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे.

0Shares

मौना पकड़ी के समीप गौशाला में लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियां पहुंची

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना पकड़ी के समीप एक गौशाला में आग लग गई. आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि उसकी लपटे और लालिमा को एक किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था. आग लगने की जानकारी पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां पहुंची. जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग कैसे और किन कारणों से लगी इसकी पड़ताल भी की जा रही है साथ ही नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है.

जहां आग लगी वह फूस और बांस से बना गौशाला था जो मौना पकड़ी निवासी पुरुषोत्तम भारती का बताया जाता है. आग लगने से आसपास रहने वाले लोग सकते में थे. लेकिन आग पर समय रहते फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने प्रयास के बाद काबू पाया.

आगलगी की घटना में गौशाला में बंधी 3 गाय जलकर घायल हो गई है. जिसमे घायल गायों का इलाज किया जा रहा है. एक गाय गंभीर रूप से जल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. वही इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर में मुख्य सड़क मार्ग पर ट्रक पलटने से सड़क किनारे बैठे एक शख्स की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब छपरा से हाजीपुर की ओर जा रहा एफसीआई का चावल लदा एक ट्रक अचानक बीच सड़क पलट गया. घटना के वक्त मृतक सड़क किनारे बैठा हुआ था तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के पलटने से युवक की मौत हो गई.

उधर घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही नयागांव पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान हसनपुर निवासी उपेंद्र राय (उम्र 45 वर्ष), पिता दिनेश्वर राय के रूप में हुई है.

0Shares

Chhapra: सावन माह के प्रथम सोमवारी पे धर्मनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने सारण समेत अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवको ने मानवता का बेहतर उदाहरण पेश किया।स्काउट गाइड सारण द्वारा लगाए गए सेवा शिविर में डिस्ट्रिक्ट ओपेन ट्रूप के 30 स्काउट तथा 40 गाइड स्वयंसेवको ने जलाभिषेक के लिये आये श्रद्धालुओं की सेवा कर एक मिशाल पेश किया।वही स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवक धर्मनाथ मंदिर में जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करते नजर आये।स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवक कई शिफ्टों में बटकर अपनी सेवा देते रहे।

सेवा शिविर में प्रतिनियुक्त शिविर प्रभारी अमन राज ने कहा कि हम सभी समाज सेवा की भावना से काम करते है।सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है।वही जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 8 घंटे से अधिक समय से बच्चे,असहाय,बुजुर्ग एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं की सेवा करने का जो काम स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवको ने किया है वो सराहनीय है।इस सेवा शिविर में डिस्ट्रिक्ट ओपेम ट्रूप के लगभग 30 स्काउट और 40 गाइड ने भाग लिए।समाज सेवा शिविर को सफल बनाने में गाइड कैप्टेन रितिका सिंह,सीनियर स्काउट अमन सिंह,चंदन,विकाश,सुमित,अनूप,दीपू सहित सभी स्काउट गाइड को प्रतिनियुक्त किया गया है।

0Shares

छपरा सदर अस्पताल में हुई हत्या कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार

Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत छपरा सदर अस्पाताल के परिसर में कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा आपसी विवाद में एक स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस संबंध में वादी के फर्दब्यान के आधार पर भगवान बाजार थाना कांड सं0-352/22, दिनांक 16.07.22 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

इस घटना को पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा तत्क्षण संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं थानाध्यक्ष भगवान बाजार थाना को कांड के अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा – निर्देश दिया गया.

जिसके आलोक में भगवान बाजार थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त अभियुक्त विनय सिंह, उम्र 32 वर्ष, पिता – रंजित सिंह, सा0 कटरा नेवाजी टोला, थाना भगवान बाजार, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया.

अनुसंधान एवं पूछ – ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. विनय कुमार सिंह , उम्र लगभग 32 वर्ष , पिता- रंजित सिंह , सा0 कटरा नेवाजी टोला , थाना भगवान बाजार जिला सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त विनय कुमार सिंह का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास

1. भगवान बाजार थाना कांड सं0-299 / 22 , दिनांक -12.06.22 धारा -341 / 342 / 323 / 353 / 307 / 504 / 506 भा0 द0 वि0 एवं_3 ( i ) ( r ) ( s ) ( 3 ) ( 2 ) ( va ) SC / ST Act

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण ने पूर्व जिलापाल लायन डा एस के पांडे के जन्मदिवस पर स्लम बस्ती एवं छपरा जंक्शन पर रह रहे जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ों का वितरण किया गया. मौके पर डा एस के पांडे ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देते रहा है और आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे जन्मदिवस के अवसर पर इस तरह का नेक कार्य लियो क्लब ने किया. इस मौके पर अध्यक्ष लियो सोनू सिह,डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट विकास, उपाध्यक्ष लियो सुशांत सचिव लियो छोटू , कोषाध्यक्ष लियो आशुतोष , लायन मनीष, लियो प्रकाश, लियो विशाल अन्य सदस्य उपस्थित रहे. युक्त जानकारी पी आर ओ लियो सुप्रीम जी ने दिया.

0Shares