ट्रेन में यात्रियों से पैसा मांगने वाले 3 किन्नरों और 2 महिलाओं को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: आरपीएफ पुलिस द्वारा ट्रेनों में अवैध रूप से खानपान के समान बेचने और यात्रियों से पैसा मांगने वालों को हिरासत में लिया गया है. छपरा जंक्शन पर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, स.उ.नि. विजय रंजन मिश्रा, कान्स. शिवप्रकाश, कान्स. विजय प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल शेषमणि रेसुबल छपरा साथ उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश शुक्ला,

सीआईबी, छपरा जंक्शन पर गाड़ी संख्या 19166 साबरमती एक्सप्रेस के आने के दौरान निगरानी व चेकिंग के करते समय कोच संख्या S-1, 2, 3, 4 में यात्रियों से पैसा व भीख माँगने वाले 03 किन्नरों, 02 महिलाओं को तथा 02 व्यक्तियों को अवैध रूप से वेंडिंग करते समय गिरफ्तार किया गया.

इनके विरुद्ध आरपीएफ छपरा पर CR- 423/22 से 429/22 u/s 144 RA मुकदमा दर्ज किया गया.

0Shares

अवध आसाम एक्सप्रेस से बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 3 बच्चों को बरामद किया गया, ले जाने वाले 3 हिरासत में

Chhapra: छपरा जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस द्वारा गाड़ी संख्या 15909 अप अवध आसाम एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट पार्टी हेड कांस्टेबल ईश्वर चंद, हेड कांस्टेबल शम्भूनाथ, कांस्टेबल गंगा प्रसाद, कांस्टेबल परमात्मा साहनी, छपरा आरपीएफ के कांस्टेबल रामनरेश द्वारा छपरा जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को सूचना दी गई कि छपरा- सीवान के मध्य चेकिंग व निगरानी के दौरान कोच संख्या S-3 के सीट नम्बर 66 पर 03 व्यक्ति संदिग्धावस्था में 03 नाबालिग बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं.

यात्रियों के देखने के बाद मामला प्रथमदृष्टया ह्यूमन ट्रैफिकिंग का लग रहा था. उक्त सूचना के आलोक में वस्तुस्थिति से सिवान आरपीएफ उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय को जानकारी देते हुए आवश्यक कार्यवाही व सहयोग मांगी गई. जिसपर उक्त गाड़ी के सीवान स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 03 पर आगमन पर उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह साथ स्टाफ, रेसुबल सीवान द्वारा अटेंड कर स्कोर्ट पार्टी के निशानदेही व सहयोग से संदिग्ध तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया.

पकड़े गए यात्रियों में

दाऊद पिता मो. यूनुस, उम्र- 36 वर्ष मो. हफीज पिता मेहरुद्दीन, उम्र- 44 वर्ष (3). मो. हबीब पिता मो. शाहिद, उम्र- 31 वर्ष सभी निवासी- वार्ड नंबर 09 दुर्गागंज अमना, थाना- डगरूआ, जिला- पूर्णिया के रहने वाले है. इनके पास से 03 नाबालिग बच्चे जो साजिद पिता शाहिद, भाखडी, थाना- डगरूआ, जिला- पूर्णिया (बिहार), उम्र-08 वर्ष, दीपक पिता नेवल धरदार, निखडेर,थाना- डगरूआ, जिला- पूर्णिया (बिहार), उम्र- 09 वर्ष व सुमन कुमार पिता प्रसाद, निखडेर,थाना- डगरूआ, जिला- पूर्णिया(बिहार), उम्र- 13 वर्ष को गाड़ी से उतरवाकर अलग – अलग पूछताछ करने पर सभी के बयानों में काफी विरोधाभास पाया गाय.

यात्रा के संबंध में तीनों पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा EFT नम्बर 923025 व PNR नम्बर 6206591643 कटिहार से भटिंडा प्रस्तुत किया गया. पूछताछ के दौरान तीनों व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त बरामद तीनों बच्चों को बाल मजदूरी के लिए ले जाना ज्ञात हुआ. जिसके आधार पर उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय/रेसुबल/सीवान द्वारा अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु लिखित प्राथमिकी के साथ उपरोक्त तीनों गिरफ्तारशुदा व्यक्तियों को रारेपु, सीवान को सुपुर्द कर दिया गया.

0Shares

छपरा: प्रख्यात बहुजन, सामाजिक चिंतक, गरीब, असहाय, दबे कुचले, बेजुबानों की आवाज एवं नेतृत्वकर्ता धर्मनाथ राम की दूसरी पुण्यतिथि अंबेडकर स्मारक स्थल पर मंगलवार को मनाई जाएगी.

डॉ बी आर अम्बेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ, बामसेफ एवं अन्य सहयोगी संगठनों के तत्वावधान में होने वाले इस पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर एक व्यख्यानमाला का भी आयोजन किया जाएगा.

इस स्मृति व्याख्यानमाला का विषय “आजादी की 75 वीं वर्षगांठ एवं भारत का वंचित समाज” होगा. समारोह का उद्घाटन विधान पार्षद प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव करेंगे जबकि विषय प्रवेश डॉ लाल बाबू यादव के द्वारा किया जायेगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता परिगणित जाति संघ के अध्यक्ष अजीत माँझी करेंगे तो वहीं ई. डी एन दत्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद होंगे. स्मृति वार्ताकार के रूप में बहुजन चिंतक चंद्रभूषण सिंह यादव अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे.

इस अवसर पर जिला एवं प्रदेश के बहुजन एकत्रित हो अपने चहेते शुभचिंतक और बहुजन नायक को श्रद्धांजलि देंगे तथा श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, साथ ही स्मृति व्याख्यान से लाभ उठा अपनी सामाजिक राजनीतिक चेतना जागृत करने का प्रयास करेंगे.

0Shares

लखनऊ: उत्तर रेलवे के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद रेलखंड के अकबरपुर-कटहरी-गोसाईगंज स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के बाद अब नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 30 जुलाई से 04 अगस्त तक निरस्त रहेगी, जबकि कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अकबरपुर-कटहरी-गोसाईगंज स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के बाद अब नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते लखनऊ से 30 जुलाई से 04 अगस्त तक चलने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वापसी में छपरा से 31 जुलाई से 05 अगस्त तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। इसके अलावा रक्सौल से 28 जुलाई एवं 04 अगस्त को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी। अमृतसर से 29 जुलाई को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जाएगी। आसनसोल से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-गोण्डा के रास्ते चलायी जाएगी। गोण्डा से 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जाएगी। किशनगंज से 26, 29, 31 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी।

इसी तरह से अजमेर से 25, 26, 28 जुलाई एवं 01, 02, 04 अगस्त को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी। जयनगर से 26, 29, 31 जुलाई एवं 02, 05 अगस्त को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयनगर-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी। अमृतसर से 25, 27, 30 जुलाई एवं 01, 03 अगस्त को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-जयनगर के रास्ते चलायी जाएगी।

लखनऊ से 29 जुलाई तक चलने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। छपरा से 30 जुलाई तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी। मऊ से 26, 31 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 25, 29 जुलाई एवं 01 अगस्त को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

0Shares

नगर निगम की लचर व्यवस्था से तंग आकर, नाले के पानी को बैतरणी नदी बनाकर किया पूजा पाठ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन

Chhapra: शहर से लेकर गांव तक विगत 3 दिनों से रुक रुक कर कभी कभार हो रही बारिश ने गंवके लोगों को जहां खुशी दी है वही शहर के लोगों के लिए यह बरसात जी का जंजाल बन गया है. करोड़ों रुपए सफाई के नाम पर खर्च करने वाले नगर निगम के क्षेत्र में जलजमाव आम बात है. मुख्य सड़कों पर डबल डेकर निर्माण के बहाने अपनी कमी दूसरो पर मडकर अपनी पीठ थपथपा रही निगम सरकार की सद्बुद्धि को लेकर अब जलजमाव वाले इलाके के लोग सद्बुद्धि यज्ञ जैसे कार्य करते नजर आ रहे है.

शहर से सटे छपरा नगर निगम क्षेत्र वार्ड 19 दहियावां शिया मस्जिद के दक्षिण इनई तेलपा रोड पर बारिश के बाद जलजमाव है. जब शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तब यही रास्ता आम नागरिकों के लिए आने जाने के लिए सबसे अच्छा मार्ग साबित होता है. लेकिन इसकी स्थिति ऐसी हो गई है कि इस रास्ते से गुजरना मतलब जान जोखिम में देने के बराबर है. इस रोड पर महीनों भर से गंदे नाले का पानी जमा है. जिसकी वजह से मुहल्ले वासियों के साथ साथ आम नागरिकों को भी भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है.

जलजमाव के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारी जैसे हैर्जा, डेंगू, कर्लरा, मलेरिया का डर यहां रहने वाले लोगों को सता रहा है. पूरे मुहल्ले के लोग भयभीत है.

सावन का महीना है ऐसे में यहां स्थित शिव मंदिर में भक्तो की भीड़ जुटती है लेकिन इसपर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है जिससे की इसकी साफ सफाई की जाए.

स्थानीय लोगों ने तंग आकर सड़क पर जमे नाले के पानी को बैतरणी नदी की संज्ञा देते हुए उसकी पूजा पाठ की. रविवार को इस नाले के पानी के किनारे पूजा पाठ कर नगर निगम के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक कर्मियों के साथ साथ विधायक और सांसद को भी सद्बुद्धि हो इसके लिए सद्बुद्धि हवन किया गई.

अब देखना है कि इसके बाद भी स्थानीय लोगों को जलजमाव से निजात मिलती है की नही.जनप्रतिनिधियों में सद्बुद्धि का असर आता है की नही यह देखने वाली बात है. फिलहाल स्थानीय लोग इसी जलजमाव में जीने को मजबूर है.

0Shares

  • सारण जिला में 15.07.22 को सदर अस्पताल में घटित हत्या की घटना सहित गरखा और डेरनी का एक – एक हत्या कांड एवं खैरा थाना के डकैती कांड में वांछित है।
  • इलाहाबाद उ0 प्र0 से वर्ष 2015 में एक करोड़ के लूट में गए थे जेल।
Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत सदर अस्पाताल , छपरा के परिसर में कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा आपसी विवाद में एक स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में वादी के फर्दब्यान के आधार पर भगवान बाजार थाना कांड सं0-352/22 , दिनांक- 16.07.22 दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस घटना को पुलिस अधीक्षक , सारण के द्वारा तत्क्षण संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर एवं थानाध्यक्ष , भगवान बाजार थाना को कांड के अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा – निर्देश दिया गया जिसके आलोक में भगवान बाजार थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त घटना के मुख्य अभियुक्त कृष्णा राय पिता- शत्रुधन राय उर्फ टोनी राय , सा0 भलुही थाना मढौरा जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।
कृष्णा राय डेरनी एवं गरखा थाना में हत्या के मामले में तथा खैरा थाना में एक डकैती के मामले में फरार चल रहे थे। वर्ष 2015 में कृष्णा राय उ0 प्र0 के इलाहाबाद जिला के सुराव थाना से एक करोड़ के नगद लूट में जेल जा चुके है। इनका अपराधिक इतिहास उड़िसा , छतिसगढ़ एवं उ0 प्र0 से भी पता किया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो की इस कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेजा जा चुका है एवं इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है।
 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. कृष्णा राय , पिता- शत्रुधन राय उर्फ टोनी राय , सा0 भलुही , थाना मढौरा , जिला सारण।
» गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा राय का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः
1. मकेर थाना कांड सं0-126 / 15 , धारा -395 / 415 भा0 द0 वि0
2. मशरख थाना कांड सं0-317 / 15 , धारा -392 / 34 भा0 द0 वि0
3. भगवान बाजार थाना कांड सं0-391 / 17. धारा -399 / 402 भा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) 26 / 35 आर्म्स
4. गरखा थाना कांड सं0-20 / 17 धारा -399 / 402 भा0 द0 वि0
5. गरखा थाना कांड सं0-360 / 17 धारा -394 / 304 / 120 ( बी ) भा0 द0 वि0
6. खैरा थाना कांड सं0-1 / 22 धारा 395 भा0 द0 वि0
7. डेरनी थाना कांड सं0-91 / 17 धारा 302 / 34 भा0 द0 वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
8. गरखा थाना कांड सं0-287 / 17 धारा -302 / 34 भा0 द0 वि 0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
0Shares

गोपालगंज: मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव से चार दिन पूर्व लापता युवक की हत्या करने के बाद शव को रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों के पास से फेंक दिया गया. मृतक की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के खजांची महतो के पुत्र रवि महतो (30 वर्ष) रूप में हुई है. शव बरामद होने के बाद उग्र ग्रामीण कोइनी के पास एनएच-27 को जाम कर हंगामा करने लगे. इस दौरान लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाइवे पर आगजनी व जाम से दोनों तरफ लंबी दूरी के दर्जनों वाहन कई घंटों तक जाम में फंसे रहे.

घंटों मशक्कत के बाद पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक रामप्रवेश राय और मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद की पहल पर लोग शांत हुए. पुलिस ने कांड में लिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि महतो गत 21 जुलाई की दोपहर घर से बाइक से निकला था. उसके बाद घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई अता-पता नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने थाने में युवक के लापता होने की शिकायत की.

0Shares

Chhapra: भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव में बिजली के जर्जर तार में शॉर्ट सर्किट होने से एक युवक चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक कोरेया गांव निवासी रमेश सिंह का पुत्र किशन कुमार (14 वर्ष) है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की सारण की सभी इकाइयां मिलकर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर दिनांक26 जुलाई को सदर अस्पताल, छपरा में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करेंगे । इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा सारण, छपरा टाउन, छपरा सिटी, छपरा स्मार्ट सिटी, छपरा फेमिना, खैरा सारण, एकमा, दिघवारा, अमनौर, छपरा ग्रेटर, छपरा राघोजी, महाराजगंज रघुशांति, छपरा सहारा, छपरा शुभारंभ सहित सभी लायंस क्लब इस आयोजन के हिस्सा होंगे । इस पुनीत कार्य में सारण के लियो क्लब छपरा सारण , छपरा टाउन एवं छपरा फेमिना भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे । इन सभी क्लबों के साथ बैठक करते हुए इस कैंप के चेयरपर्सन पूर्व जिलापाल डॉ. एस. के. पांडेय ने कहा कि यह कैंप ऐतिहासिक होगा जिसमें सारण जिले के सभी 14 लायंस क्लब तथा तीन लियो क्लब हिस्सा लेकर अधिकाधिक रक्तदान करेंगे और दूसरों से करवा सकेंगे । डॉ पांडेय ने बताया कि रक्तदान से हम दूसरों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ स्वयं के लिए भी स्वास्थ्य लाभ लेते हैं । इस अवसर पर बैठक में उपस्थित लियो चेयरपर्सन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने कहा कि इस शिविर में आम व्यक्ति भी रक्तदान कर इस पुनीत कार्य का हिस्सा बन सकता है । रीजन चेयरपर्सन प्रह्लाद कुमार सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलापाल डॉ मधेश्वर सिंह होंगे । जोन चेयरपर्सन कुंवर जायसवाल एवं लियो क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो दिए जाएंगे । लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई है ।

0Shares

सारण में अवैध पटाखा फैक्ट्री में बम ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत

Chhapra: सारण में अवैध पटाखा फैक्ट्री में बम ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी है। घटना सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार स्थित मस्जिद के पास हुई है।

उल्लेखनीय हो कि खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार रियाज मियां नामक पटाखा कारोबारी के घर पर धमाका हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा घर ही क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी है।

मिली जानकारी रियाज मियां घर में पटाखा लाकर बेचा करता था। शादी विवाह के मौके पर पटाखा बेचने का काम करता है। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि उसका घर तक ढह गया। इस धमाके की आवाज आसपास के तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई देने की बात लोगों के द्वारा कही जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार इस विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गयी है. जिनमे 2 पुरुष एक महिला और एक बच्ची शामिल है।

मृतकों में मुलाजिम अली ( 35) पिता रहमतुल्ला उर्फ टेनी मिया, शबाना बेगम (30) पति मुलाजीम अली, साबिर अली (30) पिता रहमतुल्लाह रहमतुल्ला उर्फ टेनी मिया शामिल हैं. दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वही घटनास्थल से मलबा हटाने का कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि मलबे के नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं।

इस शक्तिशाली बम धमाके में जमींदोज हुए घर का मलवा हटाने का काम किया जा रहा है।

ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि मरने वाली की संख्या बढ़ सकती है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर ही है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कई लोग बिल्डिंग के मलबे में दब गए हैं । वहीं रिहायशी इलाके में इस से पटाखा फैक्ट्री चलने को लेकर लोग सवाल भी उठ रहे हैं ।

बताते चलें कि इस क्षेत्र में फैक्ट्री में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है । इससे पहले भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है । इससे पहले खोदाई बाग के ओलहनपुर में पहले भी दो बार हो बम विस्फोट हो चुका है । लोगों की मानें तो यहां करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्रियां संचालित किए जा रहे हैं ।

Input Agency

0Shares

खोदाईबाग में विस्फोट, मकान गिरा कई लोगों के मरने को सूचना, एसडीपीओ ने पहुंचकर लिया जायजा

नगरा: थाना क्षेत्र के खोडाईबाग स्थित मस्जिद के पास पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट होने के बाद पूरा मकान ढह गया. इस विस्फोट के बाद मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि मरने वालो की वास्तविक संख्या नही मिली है यह मकान का मालवा हटने बाद ही पता चल पाएगा. जिसमे मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

विस्फोट के बाद जहां इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है वही पुलिस के साथ मढ़ौरा एसडीपीओ द्वारा मौके पर पहुंच पूरी जानकारी ली गई. उधर विस्फोट के बाद मकान के मलबे को हटाया जा रहा है.

स्थानीय लोगों के मकान के मलबे में कई लोग दबे पड़े हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

घटना रविवार को सुबह की बतायी जा रही है. जिस मकान में धमाका हुआ है, उसमें पटाखा बनाने का काम होता था. लगातार एक घंटे से लगातार विस्फोट हो रहे थे, जिसके कारण न तो पुलिस और न ही आम लोग उन मकानों के आसपाने जाने की हिम्मत जुटा पा रहे थे.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज एवं मुखिया संघ अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय के स्थानांतरण की माँग जिलाधिकारी से की है. 

इस सम्बन्ध में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने बताया कि विगत पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में उपप्रमुख और मुखिया के बीच हो रहे विवादों एवं असामाजिक तत्वो द्वारा निरंतर कार्यालय में उदंडता को अंजाम दिया जा रहा था. साथ ही कुछ प्रखंड एवं अंचल कार्यालयी सदस्यो के साथ भी आये दिनों दुर्व्यवहार होता आ रहा था. यहाँ तक कि उन्हें मारने-पीटने की धमकी भी दी जा रही थी. प्रशासन के समक्ष भी वे अपने कार्यो को अंजाम दे रहे थे, जिससे प्रखंड कार्यालयी सदस्य स्वयं को असुरक्षित महसुस करते हुए डरे और सहमे हुए थे.

डॉ० राहुल राज ने बताया कि सभी मुखिया की अध्यक्षता में आकस्मिक बैठक कर यह निंदनीय प्रस्ताव रखते हुए यह निर्णय लिया कि अब जब तक प्रखंड एवं अंचल कार्यालय रिविलगंज थाना के सामने नगर पंचायत भवन के प्रथम तल पर नही बनेगा तब तक वे कार्यालय सम्बन्धी किसी तरह की बैठक में सम्मिलित नही होंगे.

सभी उपस्थित मुखिया एवं प्रखंड प्रमुख की सर्वसहमति से इस कार्य को पूर्ण करने हेतु सारण जिलाधिकारी से माँग अपील की तथा अपराधियो द्वारा दिये गए अंजाम का सी० सी० टी० वी० फुटेज भी जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि सभी कार्यालयी सदस्यो, मुखिया सदस्यो एवं प्रमुख की सुरक्षा का ध्यान रखना हमारा मूल कर्तव्य है। उन्होंने आश्वसित करते हुए कहा कि सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यगणों की प्रत्येक ढंग से देखभाल करना तथा हर छोटी बड़ी जरूरतों का ध्यान रखना मेरे लिए बड़ा मुद्दा है, जल्द ही इस पर विचार कर निर्देश दिया जाएगा.

आश्वासन मिलते ही सभी मुखिया एवं उपमुखिया सदस्य ने राहत की सांस ली तथा जिलाधिकारी का धन्यवाद किया.

जिलाधिकारी के समक्ष बैठक के दौरान रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, उपप्रमुख रामबिहारी सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष अनिता देवी, खैरवार मुखिया मिक्की सिंह, इनई मुखिया रीना देवी, मोहब्बत परसा मुखिया रेखा मिश्रा, सिताब दियारा मुखिया अनिता देवी, कचनार मुखिया नागेंद्र कुमार राम, खैरवार पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी, मोहबत परसा पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, कचनार पंचायत समिति सदस्य लालझरी देवी, टेक्निवास पंचायत समिति सदस्य कंचन सिंह, दिलियारहीमपुर पंचायत समिति सदस्य बबिता देवी, इनई पंचायत समिति सदस्य अश्विनी कुमार यादव, सिताब दियारा पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश देवी समेत सभी मुखिया सदस्यगण उपस्थित थे.

0Shares