Chhapra : छपरा रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने ट्रेनों में सघन जांच की करवाई की. जिसमें पूर्वाचल एक्सप्रेस के एसी कोच से एक लावारिस बैग में अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसकी कीमत लगभग नौ हजार रुपये बताई जा रही है। इसमे मुख्य रूप से आठ बोतल अंग्रेजी शराब और पांच टेट्रा पैक शामिल है.

75वे आजादी महोत्सव को लेकर जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई है, इसीको लेकर ट्रेनों में सुरक्षा के मद्देनजर जाँच टीम लगाई गई है. चेकिंग के दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस जो सीमार्वती उतर प्रदेश के बलिया होकर आती है, उसी ट्रेन एसी कोच में लावारिस बैग पाया गया, जिसे खोल कर चेक किया गया, प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान तस्कर भागने या छिपने में सफल रहा.

0Shares

छपरा: जयनारायण सिंह एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित जे डी पब्लिक स्कूल के छात्र दुर्गेश कुमार सिंह के 12वीं परीक्षा में 96% अंक प्राप्त करने पर ट्रस्ट के डॉ पी बी सिंह द्वारा 25 हज़ार रुपये का चेक प्रोत्साहन स्वरूप देकर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही. विद्यालय के सिटी ऑफिस ए ब सी ट्यूटोरियल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए संस्थान के डॉ पीबी सिंह ने बताया कि विगत 32 वर्षों से अधिक समय से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में यह संस्थान पूरे कमिश्नरी में सबसे ऊपर है एवं प्रत्येक वर्ष बहुत सारे छात्र एवं छात्राएं मेडिकल एवं इंजीनियरिंग में क्वालीफाई करते आ रहे हैं.

वहीं प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान कड़ी दुर्गेश ने एनडीए की लिखित परीक्षा भी पास की है.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान खण्ड में अंग्रेजी विभाग ने “सिगनिफिकेन्स ऑफ रिसर्च इन ह्यूमैनिटीज एन्ड सोशल साइंस” पर एक एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रो० पी० एन० सिंहा, अवकाश प्राप्त अंग्रेजी विभागाध्यक्ष, प्रधानाचार्य, राजेन्द्र कॉलेज, छपरा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० सैयद रज़ा, विभागाध्यक्ष, इतिहास, को अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० कुमार मोती ने पौधे एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया। इस सेमिनार में प्रो० सिंहा ने विस्तार पूर्वक रिसर्च के विभिन्न आयामो पर प्रकाश डाला और अंग्रेजी साहित्य एवं सामाजिक विज्ञान को जोड़ते हुए तुलनात्मक रिसर्च की संभावनाओं को उजागर किया। सेमिनार के विशिष्ट अतिथि डॉ रज़ा ने भी रिसर्च के महत्व और हाइपोथीसिस की भूमिका पर उदाहरण के साथ प्रकाश डाला।
इस सेमिनार में अंग्रेजी एवं इतिहास विभाग में कोर्स वर्क कर रहे लगभग पचास अध्येताओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन प्रो० गजेन्द्र कुमार, डीन, ह्यूमैनिटीज ने किया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए प्रो० उदय शंकर ओझा, (अंग्रेजी विभाग जय प्रकाश विश्विद्यालय, छपरा) ने कार्यक्रम में अपने गुरु प्रो० पी० एन० सिन्हा एवं अपने सहयोगी मित्र डॉ० सैयद रज़ा के प्रति अपने उदगार से मानवीय रिश्तों की एक नई परिभाषा रची।
अंत मे कार्यक्रम की सफलता का श्रेय देते हुए प्रो० कुमार मोती ने पी एच डी कोर्स वर्क के छात्रों विशेष कर विक्की आनन्द, तमन्ना,नगमा, जयमाला सिंह,विजया लक्ष्मी, अम्बालिका,मनीषा, सलमान, विकास आदि की विशेष रूप से सराहना की।अंत मेधन्यवाद ज्ञापन डॉ० ऋतेश्वर नाथ तिवारी, इतिहास विभाग ने दिया।
आई० क्यू० ए० सी०, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के निदेशक के तौर पर प्रो० उदय शंकर ओझा एवं सह निदेशक डॉ राजेश नायक, इतिहास विभाग ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने माननीय कुलपति महोदय को उनके दिये गए मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।

0Shares

किशनगंज: शहर में एमजीएम में कार्यरत पलंबर पप्पू गुप्ता हत्या मामले में उसकी पत्नी और भाई के साथ एक शूटर को किशनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक पिछले सप्ताह गोसाईंगांव निवासी पप्पू गुप्ता की अपराधियों ने किशनगंज में गोली मार कर हत्या कर दी थी। किशनगंज थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अनुसंधान में पत्नी के मोबाइल ने सारा राज खोल दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी और भाई के मोबाइल काल की जांच की तो पत्नी की शूटर से बातचीत सामने आ गई।

किशनगंज पुलिस ने देवर-भाभी के साथ शूटर सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में किशनगंज एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि प्रतिभा देवी ने देवर के साथ षड्यंत्र रचकर भाड़े के शूटर से पप्पू गुप्ता की हत्या करवाई। इन दोनों के विरुद्ध पुलिस के पास प्रमाण हैं।

एसपी ने बताया कि 26 जुलाई की देर संध्या सूचना मिली की एमजीएम रोड में स्थित डॉक्टर डी. कुमार वाली गली में एमजीएम अस्पताल में कार्यरत पलम्बर मिस्त्री पप्पू गुप्ता को अज्ञात अपराधकर्मियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया गया हैं। उक्त सूचना पर स्थानीय थाना तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगी उसी बीच एमजीएम में ईलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा पप्पू गुप्ता को मृत घोषित किया गया। मृतक की पत्नी प्रीति कुमारी के फर्दब्यान के आधार पर किशनगंज थाना कांड संख्या-322/22, दिनांक 27.07.2022 धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।

0Shares

समस्तीपुर: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. लोगों ने बैल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. यह घटना मॉब लिंचिंग का है. इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

मामला जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब वार्ड संख्या 9 का है. बताया जा रहा है कि बीते रविवार की रात को सुखलाल सहनी नाम के एक व्यक्ति के घर में तीन चोर बैल चुराने पहुंचे थे. इस दौरान घर के लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया. जबकि दो चोर फरार हो गए. घर के लोगों के साथ- साथ आस- पास के लोगों ने एक चोर की गंभीर रूप से पिटाई कर दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस पूरी घटना का वीडिया बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिसमें लोग चोर की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं.

0Shares

Chhapra:  खैरा थाना कस्बा पटेढ़ा अन्तर्गत माँ टेलकम पटेढ़ा चौक दुकानदार का नाम रंजन कुमार और खैरा थाना अन्तर्गत ही खोदाईबाग एस. के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार का नाम अखिलेश उषा कम्पनी के नकली पंखा बेच रहे थे। कम्पनी के प्रभारी को यह सूचना मिली थी की इन दुकानो पर उषा स्वीफट पंखा पुरे सिजन भर नकली पंखा बिक रहा है, अतः कम्पनी के प्रभारी को सूचना मिलते ही वहाँ के थाना प्रभारी को सूचित कर एक टीम का गठन किया, तथा दोनो दुकानो पर छापे माड़ी गई, जिसमे दोनो दुकानो से नकली उषा स्वीफट पंखा बरामद हुआ। उन पंखो के डिब्बो मे न तो गांरन्टी कार्ड था और न ही उसके डिब्बे पर बारकोड था, तथा डब्बा का कलर भी असली डब्बे की तुलना मे कलर हल्का था। दुकानदार से बिल मांगने पर उनके द्वारा कोई भी खरीदारी बिल नही प्रस्तुत किया गया। ग्राहक भी सस्ता के चक्कर मे नकली समान को असली मान कर खरीदारी करते है और ठगे जाते है, ग्राहको को चाहिए की उसमे बार कोड एवं गांरटी कार्ड का अध्यन कर ही वस्तु की खरीदारी करे।

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था इनरव्हील सारण का पांचवा पदस्थापना समारोह होटल अशोका ग्रांड में आयोजित कर मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पीडीसी गायत्री आर्याणि और सभी एग्जीक्यूटिव सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इनरव्हील की निवर्तमान अध्यक्ष अनीता राज ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सुषमा गुप्ता को कॉलर पहना कर अध्यक्ष का पद भार सौंपा और साथ ही अनीता राज ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि नई पअध्यक्ष सुषमा गुप्ता अपने सभी कार्य और डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन द्वारा दिये गए गोल को बेहतर तरीके से पूरा करेंगी । इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट द्वारा क्लब को मिले गए अवार्ड की भी घोषणा की गई।जिसमे बेस्ट प्रोजेक्ट( स्त्री शक्ति) बेस्ट प्रोजेक्ट (ई- लर्निंग), इनर व्हील पार्क और नर्सरी बनवाना, बेस्ट फ़ाइल, आउटस्टैंडिंग प्रेसीडेंट, आउटस्टैंडिंग क्लब ,बेस्ट एडिटर, आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी और आउटस्टैंडिंग ट्रैसरेर का अवार्ड क्लब को मिला।
नई टीम में अध्यक्ष : सुषमा गुप्ता
आई पी पी: अनिता राज
उपाध्यक्ष : तनु जायसवाल
सचिव : शिल्पी कुमारी
कोषाअध्यक्ष : अंजू फैशन
आई एस ओ : अंकिता जायसवाल
संपादक : कामिनी जायसवाल ।
इस अवसर पर रेनू गुप्ता , रचना कुमारी तथा पुतुल कुमारी को नए सदस्यों की सदस्यता शपथ दिलाई गई और इनरव्हील के परिवार में शामिल किया गया । सभी नए सदस्यों को एक-एक पौधा भी दिया गया ।अध्यक्ष  सुषमा गुप्ता द्वारा सत्र 2021-22 की अध्यक्ष और सचिव को टोकन ऑफ लव दिया गया । मुख्य अतिथि पीडीसी गायत्री आर्याणि का परिचय आई एस ओ – अंकिता जायसवाल ने दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा आए हुए सभी सदस्यो और अतिथियो का स्वागत संयुक्त रूप से अनीता राज और सुषमा गुप्ता ने किया । कार्यक्रम का संचालन सुनीता रॉय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष तनु जायसवाल ने दिया।

0Shares

• जिले में शुरू हुआ विश्व स्तनपान सप्ताह
• स्वास्थ्य केंद्रों पर स्तनपान कक्ष की होगी स्थापना
• स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता का आयोजन

Chhapra: नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा पोषण में सुधार लाने के उद्देश्य से जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत की गयी। जिले में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जायेगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जन्म के प्रथम एक घण्टे में स्तनपान शुरू करने वाले नवजातों में मृत्यु की संभावना 20% तक कम हो जाती है। प्रथम 6 माह तक केवल स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया एवं निमोनिया से होने वाली मृत्यु की संभावना क्रमश 11 गुणा एवं 15 गुणा कम हो जाती है। स्तनपान करने वाले शिशुओं का समुचित शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है एवं वयस्क होने पर गैर-संचारी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है। स्तनपान कराने वाली माताओं में स्तन एवं ओवरी कैंसर होने का खतरा कम रहता है।

स्तनपान के महत्व को बतायेंगी आशा कार्यकर्ता
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी सह नोडल पदाधिकारी रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि आँगनबाडी सेविका एवं आशा अगस्त माह में होने वाले वीएचएस एन डी (VHSND) में सभी दो वर्ष तक के बच्चों की माताओं को आमंत्रित कर तथा उनके द्वारा बताई गई इनफैंट एंड यंग चाइल्ड फीडिंग के अभ्यासों तथा उनके बच्चों के पोषण स्तर में हुए सुधार के आधार पर चिह्नित माताओं की प्रशंसा की जायेगी तथा संभव हो तो स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं की महिला सदस्यों, पदाधिकारियों के द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा । प्रत्येक आशा, विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान गर्भवती एवं धात्री माताओं के साथ बैठक कर स्तनपान से होने वाले लाभ व स्तनपान के सही तरीके के संबंध में चर्चा करेंगी। कोविड- 19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में कोविड- 19 से संभावित संक्रमित माताओं, संक्रमित माताओं को चिकित्सक से परामर्श लेने हेतु सलाह दी जायेगी ।

स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता का आयोजन
डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 7 अगस्त के दौरान किसी एक दिन किया जाना है। जिसमें माताओं को बच्चे के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ दी जायेगी। यह कार्यक्रम प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया जायेगा। क्षेत्रीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएँ), क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस० के द्वारा उक्त गतिविधियों का जिला स्तर पर अनुश्रवण किया जायेगा। प्रखण्ड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखण्ड समुदायिक उत्प्रेरक तथा महिला पर्यवेक्षिका आईसीडीएस के द्वारा अनुश्रवण किया जायेगा।

स्तनपान के समर्थन के लिए संकल्प लेंगे स्वास्थ्यकर्मी

विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर स्तनपान का समर्थन करने का संकल्प संस्थान पर कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक साथ लिया जाना है। प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थानों में “स्तनपान कक्ष का स्थापना किया जाना है। यह स्तनपान कक्ष मुख्यत ओपीडी के पास स्थापित किया जाना है। स्तनपान कक्ष स्वास्थ्य संस्थान में स्थापित केएमसी के अतिरिक्त होगी । सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जल्द से जल्द स्तनपान कक्ष स्थापित करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में यूनिसेफ से तकनीकी सहायता ली जायेगी ।

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस-2022 समारोह केे आयोजन हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में परामर्शदात्री समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस-2022 का आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम पूर्ववत स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा। कोविड-19 संक्रमण के दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए समारोह में अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीय पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जाएगा। समारोह में भाग लेने हेतु महानुभावों को ई-आमंत्रण पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। ई-आमंत्रण पत्र संबंधित महानुभाव के मोवाईल पर वाट्सऐप के माध्यम से भेजा जाएगा। प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम का लाईव प्रसारण राजेन्द्र स्टेडियम से बेब कास्टिंग, सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जायेगा। इसकी पूरी व्यवस्था जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में बताया गया कि सभी सरकारी कायालयों में पूर्व की तरह झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित होगें। पूर्वाह्न 8:35 बजे पुलिस अधीक्षक सारण का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन होगा, पूर्वाह्न 8:40 बजे समाहर्त्ता सारण का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन होगा, पूर्वाह्न 8:45 बजे पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र, छपरा का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन होगा, पूर्वाह्न 8:50 बजे आयुक्त सारण प्रमंडल का राजेन्द्र स्टेडियम में आगमन होगा, पूर्वाह्न 8:55 बजे परेड निरीक्षण के उपरांत पूर्वाह्न 09;00 बजे राजेन्द्र स्टेडियम में झंडोतोलन होगा। पूर्वाह्न 09:45 बजे आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा अपने कार्यालय भवन पर झंडोतोलन किया जाएगा। पूर्वाह्न 09:55 बजे जिलाधिकारी सारण के द्वारा समाहरणालय कार्यालय भवन पर झंडोतोलन किया जाएगा। 10:15 बजे पूर्वाह्न में पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा कार्यालय भवन पर झंडातोलन किया जाएगा। 10:25 बजे पूर्वाह्न में उप विकास आयुक्त अपने कार्यालय भवन पर झंडातोलन करेंगे। 10:40 बजे पूर्वाह्न में छपरा पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा झंडातोलन किया जाएगा।
मुख्य समारोह स्थल एवं शहरी क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक चौराहा पर अवस्थित महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा की व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम का निर्देशित किया गया है। विभिन्न महादलित टोलों में पूर्व की तरह ही पदाधिकारीगणों के द्वारा झंडातोलन किया जाएगा। कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। झंडोतोलन के कार्यक्रम स्थल पर मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। संध्या कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन में स्थगित रहेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण श्री संतोष कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं परामर्षदात्री समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra:  उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, स.उ.नि. विजय रंजन मिश्र रेसुब पोस्ट/छपरा साथ टास्क टीम व सीपीडिटी टीम/छपरा व स.उ.नि. मनोज कुमार/जीआरपी/छपरा साथ स्टाफ द्वारा रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन पर सुरक्षा निगरानी व चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के समय 10.48 बजे प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन पर कोच संख्या SLR कोच संख्या 102767 ER में एक व्यक्ति पिंटू कुमार चौहान को 01 प्लास्टिक बोरी में शराब लेकर जाते समय गिरफ्तार किया गया, जिसे चेक करने पर 11 अदद Royal stag whisky 375 ML, 47 अदद 8PM टेट्रा पैक whisky 180 ML सभी कीमत 9380/- रुपये बरामद व जप्त किया गया।

अपराध का तरीका- बिहार राज्य में शराबबंदी के कारण होने वाले भारी लाभ के कारण बगल के सटे जनपदों से तस्करों द्वारा शराब तस्करी कर लाकर अवैध रूप से बेचना।

बरामद शराब का विवरण- 11 अदद Royal stag whisky 375 ML, 47 अदद 8PM टेट्रा पैक whisky 180 ML सभी कीमती 9380/- रुपये

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- पता विवरण – पिंटू कुमार चौहान s/o स्व. सुरेश महतो, r/o रतनपुरा वार्ड नम्बर 10, थाना- भगवान बाजार, जिला- छपरा, 29 वर्ष

अपराध का पंजीकरण अग्रिम कार्यवाही हेतू जीआरपी छपरा को सुपुर्द किया गया.

0Shares

Chhapra: कुलपति प्रोफेसर फारूक अली की अध्यक्षता में भर्चुअल मोड पर एवं आफ लाइन के अन्तर्गत व्याख्यान विश्वविद्यालय के सीनेट हाल मे हुआ। कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यदि हम अब सचेत नही होंगे तो बहुत कठिनाई मे सारा विश्व हो जायेगा। प्रोफेसर मृत्युंजय कुमार ने अपने उद्बोधन मे कहा कि वृक्ष वर्षा ऋतु के 81प्रतिशत जल को अपनी जडों मे रोकते हैं. पहाङी क्षेत्र में वनों का संरक्षण करना आवश्यक है।महान दार्शनिक पीटर सिंगर का उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चो को यदि प्राकृतिक परिवेश में रखा जाए तो उनका विकास बहुत अच्छी तरह से होता है।हमे समझदारी से प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करना है। पेङों के लगाने से प्रकृति का संरक्षण होता है।

इस अवसर पर डॉक्टर विश्वामित्र पांडेय स्पोर्ट्स डायरेक्टर, ए के पाठक वित्त परामर्शी, डॉक्टर एस के श्रीवास्तव प्राचार्य राजेंद्र महाविद्यालय, छपरा, डॉक्टर धनंजय आजाद आइ टी प्रभारी, डॉक्टर नागेश्वर वत्स नोडल आफिसर कन्या उत्थान, डॉक्टर सरफराज अहमद नोडल आफिसर, डॉक्टर मधुबाला मिश्रा आदि भी सीनेट हॉल मे उपस्थित हुए. मंच संचालन प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर आर पी बबलू कुलसचिव ने किया।

0Shares

Chhapra: राजेंद्र महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने  46 वें प्रभारी प्राचार्य के रूप में सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया.

इस दौरान सेवानिवृत्त निवर्तमान प्राचार्य डॉ बैकुंठ पांडेय ने उन्हें पदभार सौंपकर शुभकामनाएं दीं. इसके बाद उन्होंने महाविद्यालय के कुलदेवता देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने कार्यकाल की शुरुआत की.

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/pfbid0PAHQTwzwxftAgCSMKso9WQAXfckK5hjRrRTmoVYd1XAvwhpCGPkxtmZ81PsgU4Vkl/

पदभार ग्रहण करने के बाद शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने उनके बधाई और सहयोग का आश्वासन दिया.

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सहयोग से महाविद्यालय में पठन-पाठन के वातावरण को और सुदृढ़ करते हुए महाविद्यालय की गौरवशाली परंपरा को पुनः स्थापित करने का प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. पूनम, डॉ. संजय कुमार, डॉ. बिधान चंद्र भारती, डॉ. राजीव कुमार मिश्रा, डॉ. इकबाल इमाम, डॉ. नेहा दूबे, डॉ. इकबाल जफर अंसारी, डॉ. रवि प्रकाश नाथ त्रिपाठी, डॉ. सरोज कुमार सिंह, हरिहर मोहन सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares