मोहर्रम को देखते हुए पुलिस बलों ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से कहा सद्भाव के रूप में मनाए मोहर्रम

Chhapra: मोहर्रम को देखते हुए सारण जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. जिलान्तर्गत मोहर्रम पर्व-2022 के शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु विधि-व्यवस्था संधारण, साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से सारण जिलान्तर्गत शांति-व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर थानाध्यक्ष सोनपुर, पहलेजा ओ0पी0, मकेर, भेल्दी, अमनौर, नगर, भगवान बाजार, मुफ्फसिल, कोपा, रिविलगंज, माॅझी, दाउदपुर, खैरा, नगरा, मढ़ौरा, गौरा, डेरनी एवं परसा थाना तथा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक(मु0), (परि0) एवं संबंधित अंचल पुलिस निरीक्षक, तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी, सारण द्वारा सभी संवेदनशील स्थलों एवम मिश्रित आबादी वाले टोला, मुहल्ला, गाॅव में फ्लैग मार्च (Flag March) किया गया.

इस दौरान सारण पुलिस के तरफ से जिलावासियों को शांतिपूर्ण सद्भावनापूर्वक मोहर्रम पर्व मनाये जाने का संदेश दिया गया.

सारण पुलिस की तरफ से जिलावासियों को मोहर्रम पर्व-2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई एवं अपील की गई कि शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे एवं सद्भावनापूर्ण माहौल में सम्पन्न करें.

0Shares

लायंस क्लब के अन्नपूर्णा भोजन सेवा का प्रथम वर्षगांठ मनाया गया

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा प्रत्येक रविवार को जरूरतमंदों के लिए लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा के तहत जरूरतमंद एवं भूखों को भरपेट भोजन कराया जाता है.

7 अगस्त को प्रथम वर्षगांठ पर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार मनीष कुमार ने भी शामिल हो कर भूखों को अपने हाथों से भोजन कराया. साथ हीं लायंस क्लब के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि भूखों को इतना सुंदर और स्वादिष्ट भोजन करा कर अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली समझ रहा हूं.

उन्होंने कहा कि अपने तरफ से मैं हरसंभव प्रयास करूंगा कि मुझसे जो भी सहयोग होगा इस कार्यक्रम में अपनी सेवा दे सकूं.

इस मौके पर एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड संजय सिंह भी मौजूद रहे. जिन्होंने कहा कि छपरा जैसे शहर में लायंस क्लब के द्वारा इतना सुंदर पुण्य का कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए लायंस क्लब के सभी सदस्यगण बधाई के पात्र हैं.

वहीं अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले एक वर्षों से लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा चलाया जा रहा है और आज इसकी प्रथम वर्षगांठ है. जिसके अवसर पर इसमें कार्यरत बावर्चियों को आज टिफिन और गमछा दे कर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को आगे भी जारी रखा जाएगा जिससे गरीबों को भी स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिल सकें. भोजन की बात करें तो चावल, दाल, सब्जी, रायता, हरी मिर्च एवं मिठाई लोगों को भरपेट परोसा जाता है.

इस पावन मौके पर अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, निर्वतमान अध्यक्ष विक्की आनंद, सचिव मणिशंकर मिश्रा, डा एन के द्विवेदी, डा ए के श्रीवास्तव, डा के पी श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनीष सिन्हा, मनोज वर्मा संकल्प, सुशील वर्मा, आनंद अग्रहरी, गणेश पाठक, लायन योगेंद्र प्रसाद, वासुदेव गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहें.

उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी.

0Shares

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद एवं सीपीआई ने निकाला प्रतिरोध मार्च

Chhapra: देश में लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर रविवार को राष्ट्रीय जनता दल एवं सीपीआई द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया. राज्य मुख्यालय से लेकर सूबे के सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रीय जनता दल के सिपाहियों ने प्रतिरोध मार्च निकालकर सरकार को बढ़ती महंगाई, देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी की समस्याओं पर सरकार को घेरा.

छपरा शहर के जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय जनता दल एवं सीपीआई के नेताओं द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगरपालिका चौक पहुंची प्रतिरोध मार्च में नीतीश कुमार हाय हाय, नरेंद्र मोदी हाय हाय के नारे लगाए गए और केंद्र सरकार को अविलंब बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने की बात कही गई.

प्रतिरोध मार्च में जिले के मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है, युवा बेरोजगार है, भ्रष्टाचार है, देश की एजेंसियों को दुरुपयोग किया जा रहा है, दाल, चीनी, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं सरकार ने बच्चों के दूध पर भी टैक्स लगा दिया है.

उन्होंने सरकार से बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने की बात कहते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो इसके आगे भी आंदोलन जारी रहेगा जो एक बड़ा रूप लेगा.

वही सोनपुर के विधायक रामानुज राय ने कहा कि सरकार ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन फिलहाल वह अपने वादे से मुकर गई है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. कल कारखाना, रेल, जहाज सभी अंबानी और अडानी को दिए जा रहे हैं. घरों में आने वाले खाद्य पदार्थ यहां तक कि बच्चे के दूध पर टैक्स लग गया है. बेरोजगार युवा जब जीवन की अंतिम सांस तक पहुंचेगा तो वहां कफन पर भी टैक्स लग गया है. सरकार को चेतना चाहिए जनता में आक्रोश है, जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा.

वही मांझी विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि संपूर्ण बिहार में प्रतिरोध मार्च निकाला गया है. देश की ऐसी सरकार जो दूध पर भी टैक्स लगा दे उसे रहने का कोई अधिकार नहीं है. प्रतिरोध मार्च ने एक नया विकल्प का मार्ग प्रशस्त किया है.

वहीं छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि युवाओं के पास रोजगार नहीं है, प्रतिरोध मार्च के जरिए देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार को लेकर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को जगाया जा रहा है. लोग जागेंगे तभी सरकार इस बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाएगी.

इसके अलावा कई राजद और सीपीआई, एसएफआई के कई नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार पर धावा बोला.

0Shares

मशरक: मशरक – महम्मदपुर मुख्य पथ एसएस- 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार के पास एक बच्चे को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज कर बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर किया.

घायल महिला की पहचान हरपुरजान गांव निवासी स्व दारोगा सिंह की पत्नी 75 वर्षीय राज कली कुंअर के रूप में हुई. इस संबंध में घायल राजकली कुअर के पुत्र हरबंस सिंह ने बताया कि वह अपने बाइक से अपनी माता को लेकर निजी काम से मशरक आ रहा था, उसी क्रम में डुमरसन बाजार के पास एक बच्चे को बचाने के क्रम मे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई.

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साहिबगंज के समीप दलित बस्ती में एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार युवक दुकान बंद कर वापस घर लौटा था तभी अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

मृतक मोतीलाल चौधरी का पुत्र बबलू चौधरी बताया जाता है. इस घटना के बाद पुलिस ने परिजनों का बयान लिया है. साथ ही घटना की जांच में जुट गयी है.

0Shares

Chhapra: अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर कुम्हार जाति के लोगो ने नगरपालिका चौक पर धरना दिया. सरकार से अनुसूचित जाति में शामिल करने के साथ अन्य सरकारी सुविधाओं में लाभ को लेकर धरना दिया. धरने को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश के अध्यक्ष दानी प्रजापति महामंत्री चंद्र भूषण पंडित सरकार से मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करें. साथ ही साथ बिहार में माटी कला बोर्ड की स्थापना का गठन करें. सरकार कुम्हार जाति की जनसंख्या के आधार पर राजनीतिक भागीदारी का सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न आयोगों में बोर्ड एवं निगम में उचित स्थान दें, कुम्हार समाज के बच्चों को कौशल विकास में मुफ्त प्रशिक्षण, जिला परिषद में निर्मित दुकान 25 प्रतिशत प्रजापति समाज की कलाकृतियों की बिक्री हेतु आमंत्रित करें और संविधान सभा के सदस्य रत्नप्पा कुम्भार की आदमकद प्रतिमा पटना में लगवाए.

उन्होंने यह भी कहा कि आज 9 लाख कुम्हार जाति के लोग हैं और अपने पूर्वजों के कला जो व्यवसाय के रूप में अपने जीवन यापन करने वालों को अब मिट्टी भी सुलभ से नहीं प्राप्त हो रहा है.

धरना प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से गोविंद प्रसाद, जटाधारी पंडित, राजेंद्र प्रसाद, जय किशोर पंडित, सुनील कुमार पंडित, मुन्ना पंडित, शिव कुमार पंडित, प्रमोद पंडित, राज कपूर पंडित, सुरेश पंडित सहित सैकड़ों उपस्थित थे.

0Shares

Rasulpur: रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव के समीप गोली मारकर अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृत युवक असहनी ग्राम निवासी लोरिक यादव पिता स्वर्गीय सरीखा यादव दक्षिण टोला असहनी के निवासी बताया जाता है.

बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर में मृतक भैंस चराने के लिए झीखुड़िया माई के पास गया था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराहन 2:00 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार अज्ञात 2 व्यक्ति झूखुड़िया माई के पास रूककर लोरिक यादव से रसूलपुर की दूरी पूछने लगे उसके बाद वे लोग उनसे खैनी मांगने लगे. ज्योही लोरीक यादव खैनी देने के लिए कमर से चुनौटी निकाल रहे थे. तब तक उनको पीछे से गोली मार कर हत्या कर दी गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों अपराधी पकवाईनार की तरफ भाग गए. लोरीक यादव बहुत ही नेकदिल इंसान था. वह गाय भैस रखकर उसी से अपने परिवार का पालन पोषण करता था. इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है साथ ही साथ सभी ग्रामीण सहमें हुए हैं.

0Shares

Chhapra: मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण समाहरणालय सभागार में जिले के सभी पुलिस पाधिकारियों, प्रशासनिक पदाधिकारीयों की बैठक आयोजित की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष मुहर्रम का त्योहार 9 अगस्त को मनाये जाने की सूचना है. यह पर्व मुस्लिम समुदाय के शिया और सुन्नी दोनों सम्प्रदायों के द्वारा अपनी परंपराओं के अनुरूप मनाया जाता है.

मुहर्रम में झण्डे के साथ ताजिया जुलूस निकाले जाने की परम्परा है. ताजिया जुलूस में झण्डा एवं ताजिया के साथ परम्परागत हथियार यथा लाठी, फरसा, तलवार, भाला तथा ढोल नगाड़े के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होते हैं. मुहर्रम के जुलूस में तलवारबाजी तथा लट्ठबाजी जैसे परम्परागत खेलों का प्रदर्शन भी किया जाता है. इस त्योहार को देखते हुए सभी को सतर्कता बरतनी है.

जिलाधिकारी के द्वारा जुलूस के मार्ग के भौतिक सत्यापन हेतु संबंधित थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि बिना लाइसेन्स के जुलूस का अयोजन नहीं किया जाएगा इसके लिए पूर्व में ही अनुमति प्राप्त करनी होगी. लाइसेन्स जिनके नाम से निर्गत किया जायगा उनके लिए आवश्यक होगा कि वेे वह युवा हों तथा आम लोगों में उनकी पकड़ हो. जुलूस के लिए परम्परागत रूप से निर्धारित मार्ग पर अनुज्ञप्ति प्रदान की जायगी. प्रत्येक ताजिया जुलूस के साथ पुलिस स्कॉट व्यवस्था रहेगी. सभी जुलूसों में लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति सक्षम प्राधिकार द्वारा दी जाएगी.

डी. जे. का उपयोग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा. निर्देश दिया गया कि बिना अनुमति प्राप्त किए हुए जुलूस निकालने का प्रयास किया जाता है तो जुलूस को गैर कानूनी मजमा घोषित करते हुए आयोजक पर सख्त कार्रवाई की जाय.

बैठक में बताया गया कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पूर्व में दिए गए निदेश के आलोक में सभी थाना क्षेत्रों में शान्ति समिति की बैठक कर ली गयी है. बताया गया कि गृह विभाग द्वारा दिए गए निदेशानुसार यदि कोई व्यक्ति जान बूझ कर दुर्भावना से ग्रसित हो कर किसी की धार्मिक भावना, मान्यता को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से कोई कार्य करता है तो उसके विरुद्ध भा. द. वि. की धारा 153 क, 295 और 295 क के तहत कार्रवाई की जाय.

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, पुलिस निरीक्षक, पुलिस अंचल और थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करते हुए विधि- व्यवस्था को संधारित करेंगें. विधि व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने हेतु विभिन्न थाना क्षेत्रो में वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जो भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था बनाये रखेंगे. जिला के सभी पुलिस थानों के थानाध्यक्ष संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी से लगातार समन्वय बनाये रखेंगे और कहीं से भी विधि व्यवस्था के संबंध में सूचना प्राप्त होते ही वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए तुरंत घटना स्थल के लिये प्रस्थान करना सुनिश्चित करेंगे.

बताया गया कि मुहर्रम पर विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु संयुक्तादेश के जरिए सभी थानाक्षेत्रों में विशेषकर संवेदनशील स्थलों पर भी वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा भी त्योहार के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के संदर्भ में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश थानाप्रभारीगणों को दिया गया। अंत में जिलधिकारी ने अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी पूरी निष्पक्षता एवं कर्तब्यनिष्ठा से अपने कर्तब्यों का निर्वहन करेेंगे.

कार्य में शिथिलता पाये जाने पर कठोर अनुषासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी. विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा.

जिला नियंत्रण कक्ष, सारण का दूरभाष संख्या 06152-242444 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डा० गगन, अपर समाहत्र्ता, सारण (मो० नं० 9473191268) एवं सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण-8544428112 रहेंगे.

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने अनुमण्डल की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. इसके अतिरिक्त जिला आपदा नियंत्रण कक्ष भी 24×7 क्रियाशील रहेगा.जिसका दूरभाष संख्या-06152 245023 है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मकेर थानान्तर्गत फुलवरिया गाँव के भाथा नोनिया टोला में शराब के सेवन से कई लोगों की संदिग्ध स्थिति में मृत्यु होने तथा एक दर्जन से अधिक व्यक्ति के ईलाजरत होने की घटना के बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई की है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि उक्त घटना में प्रथम दृष्टया पाया गया कि दिनांक 03.08.22 की रात्रि में भाथा नोनिया टोला में सामूहिक रूप से पूजा करते हुए एक पर्व मनाकर शराब का सेवन करने के कारण घटित होने की बात प्रकाश में आई है. यह घटना थानाध्यक्ष पु0अ0नि0 नीरज कुमार मिश्रा मकेर थाना एवं स्थानीय चौकीदर 10/02 मुन्ना माँझी द्वारा मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन एवं आसूचना संकलन में बरती गयी घोर लापरवाही एवं पूर्ण विफलता को परिलक्षित करता है.

पुलिस अधीक्षक ने पु0अ0नि0 नीरज कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, मकेर थाना एवं स्थानीय चौकीदार 10/02 मुन्ना माँझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है एवं विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं. 

साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक- सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को घटना की गहराई से जॉच कर प्रतिवेदन की मांग की है. साथ ही इस कांड के उद्भेदन एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  अंजनी कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया है, जिसमें 04 पुलिस उपाधीक्षकों सहित कुल 24 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल कर एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया है. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में ए0 एल0 टी0 एफ0 एवं गठित विशेष छापामारी दल के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: संरक्षित रेल परिवहन यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने शुक्रवार को अपने एक दिवसीय निरीक्षण के क्रम में छपरा जंक्शन पहुंचे.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जीएम गोरखपुर स्टेशन से निरीक्षण स्पेशल गाड़ी से रवाना होकर गोरखपुर- गोरखपुर छावनी- कप्तानगंज- थावे-छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए कप्तानगंज, थावे, छपरा ग्रमीण, गौतम स्थान, छपरा जं रेलवे स्टेशनों तथा रेलवे पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने हेतु छपरा ग्रामीण एवं गौतमस्थान स्टेशनों के गुड्स शेड/साइडिंग का गहन निरीक्षण किया.

इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(प्रथम) ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण पंकज केशरवानी, मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य आर एन सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक गण उपस्थित थे.

महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्रा ने अपने निरीक्षण के दौरान
उक्त स्टेशनों के स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास द्वार, रेलवे सीमा की बैरिकेडिंग, परिचालनिक व्यवस्था, पीने के पानी की उपलब्धता, यात्री सुख सुविधाएँ, प्रतीक्षालयों, टिकट काउण्टर, पैदल उपरिगामी पुल, फूड स्टाल, पार्किंग, पीपी शेल्टर, आर सी सी बेंचें, साफ-सफाई तथा रख-रखाव का निरीक्षण किया और संबंधित को निर्देश दिया.

इसके साथ ही उन्होंने गौतम स्थान स्टेशन पर दोहरीकरण के क्रम चल रहे विकास कार्यों यथा परिचलनिक व्यवस्थाओं में संरक्षा, पॉइंट्स एण्ड क्रॉसिंग, स्टेशन मास्टर पैनल, ऑपरेशन /कैंसिलेशन वीडर काउंटर काउंट, विकास कार्यों से जुड़े विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया.

महाप्रबंधक ने उक्त सभी स्टेशनों पर व्यापक साफ-सफाई करने, स्टेशन परिसर की सीमा बैरिकेटिंग कर अतिक्रमण हटाने, परित्यक्त एवं निष्प्रयोजन पड़े मैटेरियल को हटाने तथा स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा में उन्नयन हेतु विभिन्न निर्देश दिया.

महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने अपने निरीक्षण यान के रियर विंडो से गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-छपरा रेल खण्ड के विंडो ट्रेलिंग के दौरान रेलवे ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग एवं ओवर हेड ट्रैक्शन की मानिटरिंग की और इस खण्ड के स्थाई एवं अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया और यथा सम्भव कार्यवाही कर अवरोधों को कम करने का निर्देश दिया.

इसके उपरान्त महाप्रबंधक अपने निरीक्षण के क्रम में छपरा- सिवान-गोरखपुर रेल खण्ड का विण्डोट्रेलिंग निरीक्षण किया.

0Shares

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने शहर की कई मांगों को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात कर कई मुद्दों के संबंध में ज्ञापन सौपा. इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने दलदली बाजार,भगवान बाजार थाना रोड,गुदरी बाजार,अलियर स्टैंड पोखरा,मौना मिश्र टोला,मौना बानगंज समेत कई जगह के सड़क नाला सम्बंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया एवं डिप्टी सीएम से त्वरित कारवाई की मांग की. नगर निगम की कार्यशैली पर भी विधायक ने डिप्टी सीएम को जानकारी दी और कई मुद्दों पर उन्हें तुरंत संज्ञान लेने की मांग की जिसपर डिप्टी सीएम ने विधायक डॉ गुप्ता से बिंदुवार समस्याओं पर विचार विमर्श किया.तत्काल रूप से नगर आयुक्त को डिप्टी सीएम ने दूरभाष पे उचित दिशा निर्देश दिया.
शहर के सड़कों के उन्नयन हेतु कई विकासत्मक कार्यों से सम्बंधित मांगों का ज्ञापन भी विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने डिप्टी सीएम को सौंपा जिसपर त्वरित कारवाई की बात माननीय उपमुख़्यमंत्री ने कही.इस दौरान तारकिशोर प्रसाद ने विधायक डॉ गुप्ता से कहा की निश्चित तौर पर आपकी मांगे पूरी की जाएँगी,इसपर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उन्हें साधुवाद दिया.

0Shares

Chhapra: छात्र राजद जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रिस कुमार सिंह के तत्वधान में छात्र महापंचायत का आयोजन शहर के आक्सफोर्ड सभागार में किया गया. जिसमें मुख्य रुप से जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शौचालय पानी की पुस्तकालय छात्रावास शिक्षक कमी जैसी की व्यवस्था को पर चर्चा की गई. जिसमें मुख्य रुप से छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शौचालय की व्यवस्था पुस्तकालय की व्यवस्था पीने की पानी की व्यवस्था शिक्षकों की कमी है. जिसको लेकर मैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से इन सभी मुद्दों को लेकर के बैठूंगा ताकि सड़क से सदन तक सारण प्रमण्डल के तमाम छात्रों के बातों को रखा जाएगा. मुख्य रूप से इस क्रार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष बेलाल खान, प्रदेश सचिव नंदन यादव, बिकास कुमार, मनिष यादव इत्यादि सैकड़ों छात्र उपस्थित हुए.

 

0Shares