आधार संग्रहण का मुख्य उदेश्य निर्वाचक सूची में पंजीकृत निर्वाचकों की पहचान सुनिश्चित करना है: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

Chhapra: जिला निर्वाचित पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार संग्रहण हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण का प्रमुख उद्देश्य निर्वाचक सूची में पंजीकृत निर्वाचकों की पहचान को सुनिश्चित करना एवं प्रमाणीकरण करना है। इसमें निर्वाचक द्वारा अपना आधार से संबंधित जानकारी स्वैच्छिक रूप से उपलब्ध करायी जायेगी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी यह पूर्णरूपेण सुनिश्चित करेंगे कि आधार नहीं उपलब्ध कराये जाने के कारण निर्वाचक सूची से किसी भी निर्वाचक का नाम विलोपित नहीं किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में आधार संग्रहण हेतु निर्वाचक को अपना आधार संख्या उपलब्ध कराने हेतु प्रपत्र 6 ख का प्रयोग करना होगा। उक्त प्रपत्र ऑनलाईन ई.आर.ओ.नेट, वोटर पॉर्टल, GARUDA, NVSP तथा VHA App में उपलब्ध रहेगा। इसके लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी, सारण को पर्याप्त संख्या में प्रपत्र 6ख की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि निर्धारित विशेष कैम्प अवधि में प्राप्त प्रपत्र 6ख को बी.एल.ओ. ई.आर.ओ. या अन्य प्राधिकृत कर्मियों के माध्यम से ऑफलाईन मोड में प्राप्त किया जा सकता है

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आयोग के निर्देशानुसार आधार जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण के निमित प्रत्येक माह विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

माह सितंबर 2022 में विशेष कैम्प हेतु 04, 18 एवं 25 सितम्बर 2022, अक्टूबर 2022 में विशेष कैम्प हेतु 09 एवं 23 अक्टूबर 2022, नवम्बर 2022 में 06 एवं 20 नवम्बर 2022 एवं दिसम्बर 2022 में विशेष कैम्प हेतु 04 एवं 11 नवम्बर 2022 की तिथि निर्धारित की गयी है। प्रखण्ड स्तर पर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा प्रखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा अपने बी. एल.ओ. को इस संबंध में प्रशिक्षण दी जाएगी। इस प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 01.08.2022 को करने का निर्देश दिया गया है। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को इसके लिए सभी बिन्दुओं पर ससमय अनुपालन सुनिश्चित करेने का निर्देश दिया गया है।

आधार जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण हेतु प्रक्रियाओं मे ऑनलाईन रूप से प्रपत्र 6ख का भरा जाना, आधार संग्रहण से संबंधित सुरक्षा प्रावधान है। आधार संख्या को ऑनलाईन जमा करने हेतु दो प्रक्रियायें है। जिसमें स्व० प्रमाणीकरण प्रक्रिया एवं स्व० प्रमाणीकरण के बिना।

आधार संग्रहण के कार्यक्रम की गतिविधियों में दिनांक 01.08.2022 का आधार संग्रहण हेतु विशेष अभियान की घोषणा औपचारिक रूप से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा विधान सभा स्तर पर किया जायेगा। इन कार्यक्रम में सभी सहभागी पक्ष जैसे- राजनैतिक दल, मिडिया, सिविल सोसाईटी संगठन, एन०जी०ओ० की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। स्वीप अन्तर्गत इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा जिसमें आम नागरिकों के आधार संख्या उपलब्ध कराया जाना स्वैच्छिक है इसकी पूरी जानकारी प्रचार-प्रसार में की जाएगी। स्वीप गतिविधियों के तहत् मिडिया के सभी माध्यम फ्लैक्स, वैनरों से भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रशिक्षण तथा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा एवं दिनांक 04.09.2022 को आधार संग्रहण हेतु कैम्प दिवस का आयोजन किया जाना है। प्रचार-प्रसार आधारित गतिविधियों, जिसका मुख्य उद्देश्य निर्वाचकों को स्वैच्छिक रूप से अपने आधार संबंधित जानकारी को उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित करना है। साथ ही बी०एल०ओ० भी अपने मतदान क्षेत्र में भ्रमण कर इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशालोक में निर्वाचक सूची में पंजीकृत सभी निर्वाचकों से संपर्क कर आधार संग्रहण का कार्य दिनांक 31.03.2023 तक पूर्ण किया जाना है। प्रपत्रों की आपूर्ति सभी व्यक्तियों को प्रपत्र निःशुल्क दी जानी है। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी मतदान केन्द्र पर प्रपत्र की कमी न हो।

0Shares

नेवाजी टोला पेट्रोल पंप पर पिस्टल दिखाकर कर्मी से लूट, जांच में जुटी पुलिस

Chhapra: छपरा शहर से सटे मुफासिल थाना क्षेत्र के नेवाज़ी टोला चौक स्थित शिवम पेट्रोलियम से बुधवार की अहले सुबह पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.

पेट्रोल पंप से लूट की वारदात को लेकर पंप संचालक ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे मैनेजर दीनदयाल राय ने फोन कर बताया की पंप पर अपराधियों ने लूट पाट किया है. जिसके बाद वह पहुंचे.

उन्होंने बताया कि मैनेजर ने बताया कि सुबह चार बजे के करीब में पंप कर्मियों को पिस्टल की नोक पर केबिन के समीप लाकर दरवाजा खटखटाया गया. जिसके बाद दरवाजा खोलते ही दो लोग पिस्टल दिखाते हुए अंदर आ गए और पुत्र को मारकर घायल कर दिया. इस दौरान वहा रखे रुपए भी लूट लिए. एक अनुमान के मुताबिक करीब 4 से 5 लाख रुपए को लूट हुई है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने तुरंत पहुंच अपनी जांच शुरू कर दी है.

0Shares

बिहार : नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री के पास रहेगा गृह विभाग

-तेजस्वी को मिली खास जिम्मेदारी

पटना: बिहार में महागठबंधन की नयी सरकार में आज 31 मंत्रियों ने शपथ ली। इसके बाद नीतीश कैबिनेट के कुल 31 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निर्वाचन और निगरानी जैसी सभी अहम विभाग को अपने पास रखा हैं।

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नगर विकास, स्वास्थ्य,ग्रामीण कार्य और पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदार दी गयी है। तेजप्रताप यादव को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेवारी मिली है। जदयू कोटे से आने वाले विजय कुमार चौधरी को वित्त मंत्री बनाया गया है। बिहार के ऊर्जा और योजना एवं विकास विभाग का मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को बनाया गया है। आलोक मेहता राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री बनाए गए हैं। अफाक आलम को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है। अशोक चौधरी भवन निर्माण विभाग के मंत्री बनाए गए हैं, जबकि श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है।

राजद से मंत्री बनाए गए रामानंद यादव को खान एवं भूतत्व विभाग का मंत्री बनाया गया है। सुरेन्द्र यादव को सहकारिता विभाग का मंत्री बनाया गया है। लेसी सिंह खान एवं भूतत्व विभाग की मंत्री बनाई गईं हैं। मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है। कुमार सर्वजीत को पर्यटन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। ललित यादव को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का मंत्री बनाया गया है। संतोष कुमार सुमन अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री बनाए गए हैं। संजय कुमार झा को जल संसाधन और सूचना जन संपर्क विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

शीला मंडल परिवहन विभाग की मंत्री बनाई गई हैं जबकि समीर महासेठ को उद्योग विभाग का मंत्री बनाया गया है। प्रो. चंद्रशेखर बिहार के नये शिक्षा मंत्री बनाए गए हैं। सुमित कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सुनील कुमार को मद्य निषेद्य, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, अनिता देवी को पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जितेन्द्र कुमार राय को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जयंत राज को लघु जल संसाधन विभाग, सुधाकर सिंह को कृषि विभाग, जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मुरारी प्रसाद गौतम को पंचायती राज मंत्रालय विभाग का मंत्री बनाया गया है।

इनके अलावा कार्तिक कुमार को विधि विभाग, शमीम अहमद को गन्ना उद्योग विभाग, शाहनवाज को आपदा प्रबंधन विभाग, सुरेंद्र राम को श्रम विभाग, मो. इसराईल मंसूरी को सूचना प्रावैधिकी विभाग का मंत्री बनाया गया है।

0Shares

Chhapra: श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 19 अगस्त 2022 को स्थानीय जन्नत विवाह भवन में किया जाएगा।

प्रतियोगिता संस्कार भारती, सारण इकाई और रोटरी सारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के संयोजक राजेश फैशन और राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी। जिसमे शिशु वर्ग – 1 से 5 साल तक और बाल वर्ग – 6 से 10 वर्ष आयु तक। (बालक या बालिका) होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित है, जो फॉर्म भरते समय देय होगा।

इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी। बच्चों के लिए झूले का भी प्रबंध रखा गया है।

यह कार्यक्रम रोटरी सारण के अध्यक्ष सोहन गुप्ता ( मो० 9431216315), संस्कार भारती सारण के संयोजक राजेश चंद्र मिश्रा (मोo 6204493861), पंकज कुमार (मो ० 9431439334) के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शहर में निम्न रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं।

1. कुमार फर्नीचर, पंकज सिनेमा रोड, छपरा ( राजू जी, 9122223473)
2. होटल अशोका ग्रैंड, नगरपालिका चौक, छपरा (सोनू 9304122091 )
3. जगदंबा एजेंसी, काशी बाजार चौक, छपरा ( सोहन जी 8825365745)

0Shares

Chhapra: 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहाँ सारण की प्रमंडल की  आयुक्त पूनम ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली.

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक पी० कन्नन, जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थें. इस दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियोंको प्रशस्ति पात्र देकर सम्मानित किया गया. 

इस दौरान अपने संबोधन में आयुक्त ने कहा कि जिले के विकास के लिए सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है.  सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए व्यापक अभियान चलाये जा रहे हैं.          

इसके बाद आयुक्त ने सारण प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में ध्वज फहराया. सारण समाहरणालय में जिलाधिकारी राजेश मीणा ने ध्वजारोहण किया जबकि पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने ध्वजारोहण किया तथा महादलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया.स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर मृत एवम् स्वेच्छिक सेवानिवृति के पश्चात चौकीदारों-दफ़ादारों के कुल 12 आश्रितों को समाहरणालय परिसर में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

0Shares

शहर से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा

Chhapra: देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक तिरंगा झंडा शान से लहराया. जिले के सभी प्रखंडों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों, पुलिस स्टेशन और प्रखंड कार्यालयों के साथ साथ निजी संस्थानों कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया गया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों में खासा उत्साह था. अपने अपने स्कूली परिधानों में तैयार होकर हाथों में झंडा लिए बच्चे अपने स्कूल गए. वही स्कूलों में प्रभातफेरी और फिर ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन किया गया.

इस अवसर पर विद्यालयों में बच्चों के बीच आजादी की कहानी और आजाद देश के विभिन्न पहलुओं से छात्रों को अवगत कराया गया.

0Shares

9 बजे सुबह: राजेंद्र स्टेडियम में आयुक्त, सारण प्रमंडल करेंगी ध्वजारोहण

10 बजे: जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति फहराएंगे झंडा

10:30 बजे: राजेंद्र महाविद्यालय में होगा झंडोत्तोलन

10:40 बजे: पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक करेंगे झंडोत्तोलन

0Shares

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर के प्रांगण से तिरंगा – यात्रा निकाला गया।

यह यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास के नेतृत्व में निकाला गया.

यह यात्रा विद्यालय के सभी भैया, बहनों तथा आचार्य बंधु भगिनियों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भारत माता के जयघोष विभिन्न नारों वंदे मातरम् के साथ तिरंगा यात्रा निकाला गया. जो विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर, छपरा कचहरी होते हुए नगरपालिका चौक मौना चौक सांढा ढाला तथा वापस परिसर में आकर समाप्त हुआ.

0Shares

छपरा मे रोटरी ने मनाया अमृत महोत्सव, बच्चों के साथ मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

Chhapra: रोटरी सारण ने आजादी के 75 वें वर्षगाठ के अवसर पर अध्यक्ष सोहन गुप्ता, संयोजक पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार एवं सह संयोजक पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन के नेतृत्व मे अमृत महोत्सव बहुत ही अदभुत एवं अविस्मरणीय तरीके से मनाया गया. इस दौरान क्लब के सदस्यों ने शिशु पार्क से पारंपरिक पहनावा कुर्ता पायजामा एवं पगड़ी पहने हाथों में तिरंगा झंडा लिए देश भक्ति नारों के साथ सभी राहगीरों को न केवल अपने तरफ़ आकर्षित कर रहे थे, बल्कि नारों मे भागीदार भी बना रहे थे.

प्रभात फेरी शिशु पार्क से निकल थाना चौक होते हुए भगवान बाजार थाना अंतर्गत भागवत विद्यापीठ स्कूल के प्रांगण मे पहुंची. वहां विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने हाथो में तिंरगा लिए राष्ट्र भक्ति गीत के साथ बच्चों के बीच रोटरी सारण के सदस्यो ने अमृत महोत्सव मनाया.

इस कार्यक्रम में इनर व्हील सारण, रोटरेक्ट सारण सिटी, रोटरेक्ट सारण स्मार्ट की भी सहभागिता रही.

इसमे मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश गोल्ड, अनूप कुमार, पंकज कुमार, चंद्रकांत द्विवेदी, डॉo मदन प्रसाद, अजय गुप्ता, प्राचार्य अमरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार, अनिल कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

40वी वाहिनी एसएसबी ने बच्चों में बांटा राष्ट्रीय ध्वज, बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाल मनाया गया अमृत महोत्सव

Chhapra: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 40वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन नया गांव में स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया.

40 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट सुवर्णा सजवान के दिशा निर्देश में नया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी बुजुर्ग में बच्चों द्वारा प्रभाफेरी निकाली गई. इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी कुमार राजीव रंजन द्वारा बच्चों के बीच राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया गया. साथ ही बच्चों को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी देते हुए अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज को 13 से 15 अगस्त तक लगाने की बात बताई गई.

इस अवसर पर 40वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

 

0Shares

मशरक के सिकटी में 12 वर्षीय बच्चे की हत्या, स्कूल के पीछे मिला शव

Mashrakh: मसरख थाना क्षेत्र के सिकटी गांव में शनिवार की सुबह एक 12 वर्षीय बच्चे की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया. बच्चे का शव हत्या के बाद स्कूल के पीछे फेंक दिया गया था. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान गांव के ही प्रमोद यादव के पुत्र रिषभ की बताई जा रही है.

इस संदर्भ में मृतक के पिता ने बताया की शनिवार की सुबह उठकर वह अपने बेटे को चाय देकर बाथरूम चले गए. उन्होंने बताया की इसी बीच उसकी मां का फोन आया जिसपर वह बात करने के लिए बोली और पूछी रिषभ कहा है तो उसने रिषभ को बड़ी मां के पास होने की सूचना दी और घर पहुंचकर बात कराने की भी बात कही. इस दौरान जैसे ही वह घर पहुंचकर रिषभ को बुला रहा था कि पड़ोस से एक बच्चे का शव स्कूल के पीछे मिलने का हल्ला हुआ.

वह भी दौड़कर पहुंचा जहां शव को पहचान रिषभ के रूप में हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि रिषभ की हत्या धारदार हथियार से की गई है. हालांकि उसके पिता का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है उनके बेटे के साथ ऐसा क्यों और कैसे हुआ यह समझ से पड़े है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा मुख्य समारोह स्थल, राजेंद्र स्टेडियम में ध्वजारोहण कार्यक्रम के संदर्भ में महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया. 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डॉ गगन, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा रजनीश राय, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा चांदनी सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को राजेंद्र स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम होगा. जहाँ आयुक्त सारण प्रमंडल सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगी.   

0Shares