158 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी को जिलाधिकारी ने दिया नियुक्ति पत्र

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में 158 नव नियुक्त राजस्व कर्मचारी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित नव नियुक्त राजस्व कर्मचारीगण को कर्तब्यबोध का पाठ पढ़ाते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी अपने-अपने दायित्वों का पूरी तरह निष्पक्षता एवं ईमानदारी से निवर्हन करें.

बताया गया कि सभी नव नियुक्त राजस्व कर्मचारीगणों को प्रशिक्षण 15 सितम्बर से 28 सितम्बर 2022 तक जिला परिषद सभागार में दिया जाएगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सबों की उपस्थिति शत-प्रतिशत अनिवार्य बताई गयी.

जिला पदाधिकारी ने कर्तब्यबोध के साथ जिम्मेवारी का अहसास कराते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान गंभीरता से कार्यों को समझें.

जिलाधिकारी ने सबों के लिए नया कार्य होने के कारण सीखने की प्रवृति विकसित करने की सलाह दी. राजस्व विभाग के आधुनिकीकरण की जानकारी देते हुए बताया गया कि तकनीक का प्रयोग पारदर्शिता एवं कार्य के निष्पादन में तेजी जाने के लिए किया जा रहा है. इसलिए तकनीकि दक्षता को अनिवार्य बताया गया. इससे जरुरतमंद लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और कार्य निष्पादन मे आसानी होगी.

इस दौरान सभी नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी से परिचय प्राप्त किया गया. उपस्थित अपर समाहर्त्ता डॉ गगन ने सबों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताई जाने वाली बातों को गंभीरता से सीखने की सलाह दी. भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर, छपरा-सह-स्थापना उप समाहर्त्ता पुष्पेश कुमार ने सरकारी कर्मियों के कार्य कौशल एवं आचरण व्यवहार के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित नव नियुक्त राजस्व कर्मचारियों को दी.

0Shares

नगरपालिका चुनाव के लिए कर्मियो का प्रशिक्षण 15 सितंबर से

Chhapra: नगरपालिका चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ ही प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया है. शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

नगरपालिका चुनाव दो चरण में संपन्न होने वाले है. जिले में भी दो चरणों में 10 और 20 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. पहले चरण में 6 तो वही दूसरे चरण में 4 क्षेत्रों में चुनाव होंगे. प्रथम और द्वितीय चरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर मतदान कर्मियो का प्रशिक्षण भी शुरू होने जा रहा है. पीठासीन पदाधिकारी के साथ प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षित किया जाएगा. आगामी 15 सितंबर से कर्मियो का प्रशिक्षण प्रारंभ हो जायेगा.

पंचायत चुनाव की तरह नगरपालिका चुनाव भी ईवीएम से होंगे. इसके लिए ईवीएम के एफएलसी का कार्य प्रगति पर है. इस बार नगर निगम और नगर पंचायत के चुनाव में मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के साथ वार्ड पार्षद का ईवीएम एक बूथ पर लगेगा. यानि कर्मियो को तीन कंट्रोल यूनिट और तीन बैलेट यूनिट से मतदान कराना होगा. हालांकि प्रत्याशियों की संख्या 16 से बढ़ने के बाद बैलेट यूनिट की संख्या बढ़ेगी.

0Shares

Chhapra: 17 सितंबर से एक पखवाड़ा तक  प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा मनाएगी. उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनारदार सिंह सिग्रीवाल ने प्रेस वार्ता में कही.

  

उन्होंने कहा कि 17 सितंबर भगवान विश्वकर्मा की भी जयंती है. भगवान विश्वकर्मा जैसे निर्माण के देवता उसी तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नए भारत के निर्माण के लिए दिन-रात प्रयासरत है. उनके जन्म दिवस के उपलक्ष में पूरे देश में सेवा सप्ताह मनाया जाएगा.

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि इस सेवा पखवाड़े में भाजपा के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं संयोजक को जिम्मेवारी दी गई है. सेवा सप्ताह में  17 सितंबर से रक्त दान शिविर, शुभकामना संदेश, अभिनंदन पत्र, गंगा आरती, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण दीनदयाल की जयंती, स्वच्छता अभियान को भी कोविड-19 टिका केंद्रों का निरीक्षण एवं 2 अक्टूबर तारीख को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान एवं गांधी जी की प्रतिमा के सामने मौन धरना इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के पखवाड़े में करना है.

सेवा सप्ताह के रूप में इसे मनाना है प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं सिवान के पूर्व सांसद और सारण के प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सेवा पखवाड़े में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सेवा भावना के साथ मनाना है. इसमें जिले के सारे विधायक सांसद कार्यकर्ता पदाधिकारी लगगे. उन्होंने कहा कि परिस्थिति कितनी भी विपरीत हो भाजपा कार्यकर्ता डगमगाने वाले नहीं. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा एक विश्व के सबसे बड़े दल के रूप आज है.

इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष और सोनपुर के पूर्व विधायक विनय सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जिला के प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह ,लालबाबू कुशवाहा, सीमा सिंह, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, रामाशंकर शांडिल्य, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मंत्री सत्यानंद सिंह, मोहन शंकरजी, सुपन राय, श्याम बिहारी अग्रवाल, शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो देवेंद्र सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा आदि उपस्थित थे.

0Shares

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगे बजट की भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष 2’ का दूसरा शेड्यूल गोरखपुर में चल रहा है। गोरखपुर में फिल्म के सेट पर स्थानीय सांसद और भोजपुरी इंडस्ट्री के मेगा स्टार रवि किशन संघर्ष 2 की पूरी टीम से मिलने पहुंचे।

रवि किशन ने भोजपुरी फिल्म जगत के साथ साथ बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडियन इंडस्ट्री में भी अपने दमदार अभिनय से सभी को मंत्रमुग्ध कर रखा है। रवि किशन ने इस मुलाकात के बारे में कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में निर्माता रत्नाकर कुमार की फिल्म संघर्ष 2 शूट हो रही है। इसमें इंडस्ट्री के बहुत टैलेंट अभिनेता खेसारी लाल यादव काम कर रहे हैं, तो इनसे मिलने के लिए और फ़िल्म की पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं देने के लिए यह आया हूँ। आगे रवि ने कहा कि पराग पाटिल का निर्देशन बहुत ही कमाल का होगा है। वे जब भी कोई फिल्म बनाते हैं, वो सुपर डुपर हिट होती है। इसके साथ रवि किशन ने फिल्म की टीम के बारे में पराग पाटिल से जानकारी ली।

खेसारी के बारे में बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि इनको तो आप सभी जानते हैं। इनको बना के ऊपर वाला वो माला ही तोड़ दिया कि अब ऐसी माला दुबारा न बनेगी। ये एक ही पीस है एक ही माला हैं। अभी फिल्म का क्या शूटिंग चल रही है, इसके बारे में पराग पति ने बताया कि फिल्म का एक्शन सीन का सिक्वेंस चल रहा है।

खेसारी ने रवि किशन के साथ अपना बैंकॉक का अनुभव शेयर किया कि कैसे उन्होंने बैंकॉक में समंदर के अंदर गाड़ियां चलाई हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत ‘संघर्ष 2’ में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, साउथ इंडियन एक्ट्रेस मेघाश्री, भोजपुरी सिनेमा जगत की सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव, खूबसूरत अदाकारा सबा खान, अभिनेता विनीत विशाल, नीलम वशिष्ठ, विनोद मिश्रा और समर्थ चतुर्वेदी सहित कई अन्य कलाकार हैं।

निर्माता रत्नाकर कुमार की संघर्ष 2 एक मेगा बजट फिल्म है। फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल, सह- निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव, राइटर एंड स्टोरी वीरू ठाकुर, म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, डीओपी आरआर प्रिंस, कॉस्ट्यूम बादशाह, मार्केटिंग हेड विजय यादव और प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है।

0Shares

सीसीटीवी की निगरानी में 14 से 20 सितम्बर 2022 के बीच आयोजित होगी डी.एल.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित होने वाली डी.एल.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 दिनांक 14.09.2022 से 20.09.2022 तक छपरा शहर के तीन परीक्षा केन्द्र पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पूर्णतः कम्प्यूटर बेसिक टेस्ट पर अधारित होगी। परीक्षा के लिए निलकंठ इन्फोटेक, अम्बिका आई.टी.आई. के नजदीक, बहुरिया कोठी, कटरा छपरा, वी. भार्गव प्रा. लि0, साहिल हुंडई के उपर बसाढ़ी भवन, ध्रुवदेव नगर, बाईपास रोड, रामनगर छपरा एवं रौशनी इन्टीच्युट ऑफ मैनेजमेंट एवं टेक्नॉलोजी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, दहियावॉ टोला छपरा, बाईपास रोड पानी टंकी के पास, छपरा को केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली पूर्वाह्न 08ः00 बजे से पूर्वाह्न 10ः30 बजे, द्वितीय पाली दोपहर 12ः00 बजे से अपराह्न 2ः30 बजे तक एवं तृतीय पाली अपराह्न 04ः00 बजे से अपराह्न 6ः30 बजे तक आयोजित हागी। परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व रिर्पोटिंग करना आवश्यक होगा।

जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा का आयोजन सी.सी.टी.वी के निगरानी में होगा। प्रत्येक केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व से सी.सी.टी.वी कैमरा सक्रिय कर दिया जाएगा तथा परीक्षा समाप्ति के दो घंटा तक सक्रिय रहेगा साथ ही परीक्षा के पूरे आयोजन का वीडियोग्राफी भी होगी ताकि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराया जा सके। परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु परीक्षा केन्द्र पर पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी एवं 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा प्रारंभ तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच कर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सतत भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेश दिया गया है।

यह परीक्षा बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के अंतर्गत आने के कारण परीक्षा प्रारंभ अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा परीक्षा तिथि को केन्द्रों के 500 गज परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेद्याज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान केन्द्र के 500 गज परिधि में शांति भंग करने के उद्वेष्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों को

एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा। किसी व्यक्ति के द्वारा लाठी, भाला एवं अन्य घातक, विस्फोटक लेकर चलने, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व पूरे परीक्षा कक्ष को सेनीटाइज किया जाएगा। सभी के लिए कोविड-19 के अंतर्गत जारी दिशा-निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, कॉपी किताब, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।

परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0- 06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 06ः30 बजे से 7ः00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में सतेन्द्र चौधरी, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण सारण, मोबाइल नं0-9470020919 रहेंगे। इसके अलावे आकस्मिक स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण मोबाईल नम्बर 8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, मोबाईल नम्बर-9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर छपरा, मोबाईल नम्बर- 94318000075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

0Shares

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों के बीच हुआ पुरस्कार वितरण

chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी एवं रोटरी सारण के संयुक्त तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. ज्ञात हो की इस प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के लगभग 455 विद्यार्थियों ने भाग लिया था.

क्लब के द्वारा इस पुरस्कार वितरण समारोह में 20 विद्यार्थियों को सम्मानित किया. यह प्रतियोगिता दो वर्गों में कराई गई थी. जूनियर वर्ग में कक्षा 4 से कक्षा 7 तक के बच्चों को रखा गया तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 8 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों को रखा गया.

समिति प्रत्येक वर्ष जूनियर तथा सीनियर वर्ग में अलग अलग प्रथम 10 विद्यार्थियों को पुरस्कृत करती है. क्लब के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने विशेष सहयोग के लिए धर्मेंद्र चौहान, सुरभित दत्त, राज सिन्हा को टोकन ऑफ़ लव देकर सम्मानित किया.

ज्ञात हो की एनसीसी कंप्यूटर एवं प्रकाश ऑर्नामेंट्स के तरफ से साइकिल,फ़ूड कोस्टा के तरफ से मोबाइल एवं रोटेरियन सोहन गुप्ता के तरफ से मोबाइल में सहयोग किया गया.

कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन निशांत पांडेय ने किया.इस दौरान अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, सचिव अवध बिहारी, सैनिक कुमार, महताब आलम, धीरज कुमार, गुलाम जिलानी, नीरव कुमार, राजा कुमार, अनिल कुमार रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी, आरसीसी अजय कुमार, सुनील सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

सूरतपुर-एकौना पथ की अड़चने हुई दूर, शुरू होगा निर्माण, शीघ्र मिलेगा लाभ

छपरा: कई समस्याओं और अड़चनों के कारण दो जिलो भोजपुर और सारण जिला की बसाहटों को आपस में जोड़ने वाले सूरतपुर एकौना पथ का निर्माण कार्य समय-समय पर बाधित होता रहा। इसपर गंभीर होकर स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने उचित कार्रवाई को अंजाम दिया और अब सड़क निर्माण आरंभ होने वाला है। छपरा सदर प्रखण्ड में पड़ने वाली इस 5.6 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 16 सितम्बर से निविदा आमंत्रित की जा रही है। विदित हो कि इस संदर्भ में कभी जमीन अधिग्रहण तो कभी अधिग्रहित भूमि पर अतिक्रमण जैसी कई छोटी बड़ी अड़चनें आती रही। इन अड़चनों के बीच निर्माण कार्य कराने वाले संवेदक की भी ढिलाई सामने आई। वर्ष 2009 में शुरू होने वाला निर्माण कार्य वर्ष 2013 में शुरू हुआ और पांच किलोमीटर तक मिट्टी कार्य पूरा कराने के बाद संवेदक कार्यमुक्त हो गया। जिसके कारण इस बहु उपयोगी सड़क का निर्माण लंबित रहा। सड़क निर्माण की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सांसद रुडी से संपर्क किया जिसके बाद सांसद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों से इस संदर्भ में पूरी जानकारी लेकर समस्या का निदान कराया। स्थानीय निवासियों को सांसद ने आश्वस्त किया कि अब तमाम समस्याएं दूर हो गई हैं और सड़क की सुविधा उन्हें शीघ्र प्राप्त होगी।

वर्ष 2009 में जब सड़क का निर्माण शुरू हुआ तब इसे भोजपुर के एकौना से संपर्कता प्रदान कर दी गई परन्तु सारण जिला के ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण की समस्या को लेकर कार्य बाधित कर दिया था। लंबे समय तक कार्य बाधित रहने के कारण संवेदक ने भी कार्य अधूरा छोड़ दिया था। सांसद रुडी ने ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव से बात कर परियोजना के लिए अपर समाहर्त्ता को विशेष पदाधिकारी के तौर पर नियुक्त कराया। सांसद ने समस्या को अपने संज्ञान में रखते हुए नियमित रूप से इस संदर्भ में जानकारी लेते रहे और समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाते रहे। सांसद के इसी प्रयास का यह सुखद परिणाम निकला है कि सड़क निर्माण के लिए 16 सितम्बर से निविदा आमंत्रित की गई है। कार्य का आवंटन एजेंसी को करने के पश्चात शीघ्र ही इसका निर्माण होगा जिसका लाभ दियारा क्षेत्र के 25 हजार से अधिक ग्रामीणों को मिलने लगेगा।

इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि आरा-छपरा पुल से सूरतपुर से एकौना पथ तक पहंच पथ की लंबाई 900 मीटर। बगैर इस पथ के निर्माण के उक्त पथ तक संपर्कता नहीं हो सकती थी। लोक संस्कृति के विस्तार के बड़े उन्नायक, भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार भिखारी ठाकुर का गाँव कुतुबपुर दियारा को भी इसी पथ से संपर्कता प्रदान की गई थी। इसके साथ ही इस पथ पर प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र अवस्थित है। महाजी गाँव तक इस पथ के निर्माण से दर्जनों गाँवों को संपर्कता प्राप्त होगी और गाँवों का विकास होगा।

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा को लेकर शहर से लेकर गांवों तक पूजा पंडालों और मूर्ति निर्माण का कार्य जोर शोर से जारी है. पूजा समितियों के द्वारा अपने-अपने पंडालों मूर्तियों को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे है.
पूजा समितियों के द्वारा प्रत्येक वर्ष कुछ नया और अलग तरह के पंडाल निर्माण की कोशिश की जाती रही है. ऐसे में शहर के आदर्श दुर्गा पूजा समिति, बड़ा तेलपा स्टैंड के द्वारा इस वर्ष भी आकर्षक पूजा पंडाल बनाने की तैयारी है.
पूजा समिति से जुड़े अभिषेक कुमार ने बतया कि आदर्श दुर्गा पूजा समिति के द्वारा वर्ष 1995 से अबतक प्रत्येक साल पूजा का आयोजन होता है. जिसमे पंडाल का निर्माण होता है. विगत 2 वर्ष कोरोना के कारण आयोजन भव्य नहीं हो सका था, लेकिन इस बार पुनः इसे वृहद् रूप से करने की कोशिश में पूजा समिति जुटी हुई है.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष पंडाल को आकर्षक बनाने के लिए अलग अलग वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है. इस बार पंडाल का निर्माण राजस्थान के जैन मंदिर के जैसा किया जा रहा है. खास बात यह है कि इस पंडाल के निर्माण में लगभग 50 हज़ार मिट्टी के दीया का प्रयोग किया जायेगा. पंडाल 70 फिट ऊँचा और 50 फिट चौड़ा बनेगा. इस पूजा समिति के अध्यक्ष सीताराम सिंह और कोषाध्यक्ष मनोज राय हैं.
पूजा समिति के सदस्य दिन रात पंडाल और मूर्ति के निर्माण को ससमय पूर्ण कराने में जुटे है. इस पूजा समिति के पंडाल के आकर्षण को हमेशा से लोग पसंद करते आये हैं. छपरा टुडे डॉट कॉम डेस्क की रिपोर्ट
0Shares

एसी तृतीय श्रेणी के इन सीटों के यात्रियों को मिलेगी दूसरी बर्थ, जाने क्या है कारण…

Chhapra: अगर आप ट्रेन की वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के डिब्बे में यात्रा करने वाले है और आपको रेलवे द्वारा बर्थ संख्या 81, 82 और 83 रिजर्व किया गया है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. रेलवे द्वारा इन सीट के यात्रियों को अन्य सीटों पर समायोजित किया जा रहा है. आगामी 20 सितंबर से यह प्रक्रिया उन यात्रियों के लिए की गई है जिनका बर्थ बुक हो चुका है. हालांकि फिलहाल इन सीटों की बुकिंग रेलवे ने बंद कर दी है. रेलवे ने ऐसा इसलिए किया है कि उन्हें अब इन सीटों की जरूरत आ पड़ी है.

दरअसल रेल मंत्रालय द्वारा लिये गये एक निर्णय के अनुसार सभी वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को 20 सितम्बर, 2022 से लिनेन उपलब्ध कराया जायेगा. इसी क्रम में यह भी निर्णय लिया गया है कि वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में लिनेन रखने हेतु स्थान की कमी होने के कारण बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 का उपयोग लिनेन रखने हेतु किया जायेगा.

इसके कारण 20 सितम्बर, 2022 एवं उसके उपरान्त की तिथियों में जिन यात्रियों को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 आरक्षित किया जा चुका है उन्हें क्षेत्रीय रेलों द्वारा इमरजेन्सी कोटा के अन्तर्गत उपलब्ध बर्थों पर समायोजित किया जायेगा, जिसकी सूचना सम्बन्धित यात्रियों को एस.एम.एस. अलर्ट द्वारा दी जायेगी.

अग्रिम आरक्षण बुकिंग की अवधि समाप्त होने की तिथि से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच के बर्थ संख्या 81, 82 एवं 83 का आरक्षण नहीं किया जायेगा.

इस व्यवस्था से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी बेडरोल की सुविधा मिलेगी.

 

 

0Shares

छपरा : स्वयं सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण, रघुशांति एवं लियो क्लब का पदस्थापना समारोह स्थानीय पार्टी क्लब में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्लब के जिलापाल लायन डा मधेश्वर सिंह, विशिष्ट अतिथि उपजिलापाल विनोद अग्रवाल, गणवंत मालिक, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश नंदा, संगीता नंदा एवं डा एस के पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के द्वारा जिला स्कूल स्थित राजेंद्र वाटिका पार्क के रख रखाव की जिम्मेवारी ली गई, सदर अस्पताल में मरीजों के लिए शेड का उद्घाटन एवं अन्नपूर्णा भोजन सेवा में जिलापाल लायन डा मधेश्वर सिंह जी द्वारा भूखों को भोजन कराया गया।

मौके पर जिलापाल ने कहा कि छपरा की धरती हमेशा से ऐतिहासिक रही है और आज आरा से चलकर यहां आ कर और छपरा क्लब का समाज सेवा के प्रति उत्साह देखकर मैं अभिभूत हूं।

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण हमेशा से डा एस के पांडे जी के नेतृत्व में छपरा में एक से बढ़कर एक सेवा कार्य करते रहा है।

पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रकाश नंदा ने नई सत्र के आने वाली टीम को शपथ दिलाई। वहीं नई टीम और पदाधिकारियों द्वारा क्लब की पत्रिका आस्था का विमोचन किया गया। छोटे बच्चों को पठन पाठन सामग्री, जरूरतमंद महिलाओं को चार सिलाई मशीन के साथ साथ पौधा रोपण का कार्यक्रम भी किया गया।

इस मौके पर शहर की सभी सम्मानित संस्था जैसे रोटरी क्लब, रोटी बैंक आदि संस्थाओं ने भी शिरकत की ।

इस अवसर पर लायन डा एस के पांडे, लायन सीमा पांडे, रीजन चेयरपर्सन प्रहलाद सोनी, जोन चेयरपर्सन अजय सिन्हा, विक्की आनंद, लियो अध्यक्ष सोनू सिंह, लायन डा उदय पाठक, डा नवीन द्विवेदी, एस जेड ए रिजवी, लायन राजेशनाथ प्रसाद, लायन गणेश पाठक, लायन ए के श्रीवास्तव, लायन आशुतोष शर्मा, लियो चंदन, लियो सुशांत, लियो छोटू के साथ भारी संख्या में लायन एवं लियो सदस्य मौजूद थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन प्रमोद मिश्रा, स्वागत लायन संजय आर्या ने की वहीं मंच संचालन लायन मनोज वर्मा संकल्प ने कर के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

इंटरलॉकिंग के कारण छपरा दुर्ग सहित कई ट्रेनों के मार्ग बदले, कई गाड़ियां हुई रद्द, पढ़ें पूरी ख़बर

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर गाजीपुर सिटी-बलिया खण्ड पर गाजीपुर-सहबाज कुली-युसूफपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में नान इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण निम्नवत रहेगा।

इन गाड़ियों का हुआ है निरस्तीकरण

– छपरा से 12 से 15 सितम्बर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– वाराणसी सिटी से 12 से 15 सितम्बर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– बलिया से 12,13 एवं 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– प्रयागराज रामबाग से 12,13 एवं 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

इन गाड़ियों का हुआ है मार्ग परिवर्तन

– आनन्द विहार टर्मिनस से 13 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी।

– रक्सौल से 11 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

– छपरा से 12 एवं 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 11, 12 एवं 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार- मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।

– बरौनी से 12 एवं 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

– गोंडिया से 11, 13 एवं 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 12 एवं 13 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार- मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 11 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11, 13 एवं 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार- मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।

– दिल्ली से 11 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।

– बरौनी से 12 एवं 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी ।

– सूरत से 12 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।

– अम्बाला से 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।

– छपरा से 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी ।

– नई दिल्ली से 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।

– वाराणसी सिटी से 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।

– बलिया से 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।

– छपरा से 12 से 15 सितम्बर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी ।

– औड़िहार से 12 एवं 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।

इन गाड़ियों को किया गया है शार्ट टर्मिनेशन

– कोलकाता से 11 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और यह गाड़ी बलिया-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 11 एवं 13 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 22420 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस औड़िहार स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और यह गाड़ी औड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी ।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 12 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस औड़िहार स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और यह गाड़ी औड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी ।

– प्रयागराज संगम से 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी और यह गाड़ी औड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी ।

इन गाड़ियों को किया गया शार्ट ओरिजिनेशन

– गाजीपुर सिटी से 12 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस बलिया से चलाई जायेगी और यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-बलिया के मध्य निरस्त रहेगी ।

– गाजीपुर सिटी से 12 एवं 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस औड़िहार से चलाई जायेगी और यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी ।

– गाजीपुर सिटी से 13 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस औड़िहार से चलाई जायेगी और यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी ।

– गाजीपुर सिटी से 15 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम अनारक्षित विशेष गाड़ी औड़िहार से चलाई जायेगी और यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी ।

इन गाड़ियों को किया गया नियंत्रण

– दुर्ग से 14 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

 

 

 

 

 

 

 

 

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण रविवार को स्थानीय पार्टी क्लब में अपना पदस्थापना समारोह आयोजित करेगा. जिसके मुख्य अतिथि लायंस क्लब के गवर्नर लायन डा मधेश्वर सिंह होंगे. वहीं सारण सहित पूरे बिहार से भी कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.

मौके पर कल गवर्नर के हाथों सदर अस्पताल में नवनिर्मित लायंस शेड का उद्घाटन, जिला स्कूल कैंपस में स्थित राजेंद्र वाटिका के लायंस क्लब द्वारा रख रखाव एवं लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा का निरीक्षण भी किया जाएगा.

उक्त जानकारी पी आर ओ साकेत श्रीवास्तव ने दी.

बगहा में बेपटरी हुई चंपारण हमसफर एक्सप्रेस

बगहा में बेपटरी हुई चंपारण हमसफर एक्सप्रेस

 

0Shares