जदयू जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर चलायेगा सतर्कता एवम जागरुकता अभियान

Chhapra: जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह के अध्यक्षता में जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस संवाददाता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी रोबिन सिंह एवम नूतन पासवान ने कहा की 27 सितम्बर को जिला के प्रखण्ड कार्यालय पर जदयू सतर्कता एवम जागरूकता अभियान चला कर भाजपा के द्वारा समाजिक सौहार्द बिगारने की साजिस का पर्दाफाश करने और उसकी नापाक कोशिश को विफल करने का निर्णय पार्टी ने लिया है.

पार्टी के वर्तमान एवम पूर्व विधायक, विधान पार्षद, वरीय साथी, जिला कार्यकारिणी के सदस्य, प्रदेश में पदाधिकारी एवम विभिन्न प्रकोष्ठ में जिला से पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के वर्तमान एवम पूर्व जिला अध्यक्ष अपने अपने प्रखंडो में सतर्कता एवम जागरूकता अभियान में सम्मलित हो कर कार्यक्रम को सफल बनायेगे.

संवाददाता सम्मलेन से आनन्द किशोर सिंह, महेश सिंह, डॉo इंद्रकान्त विश्वकर्मा, चंद्रभूषण पंडित, जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज, डॉo बी के सिंह, कुसुम देवी, मन्नू गिरी, सकीला बानो, सम्भु मांझी, ईo प्रभास संकर, शकीला बानो, प्रशांत बजरंगी, मनोज सिंह, अनवर हुसैन, रामाधार सिंह, रमेश किशन कुशवाहा इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

डीआरएम ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, यात्री सुविधा, निर्माण कार्य और साफ सफाई को लेकर दिए निर्देश

Chhapra: वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने शनिवार को छपरा-सीवान-भटनी रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर संरक्षित परिचालनिक व्यवस्था सुनिश्चित की.

इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्टेशनों, ब्लॉक खण्डों एवं रेलवे ट्रैक की साफ सफाई का भी संज्ञान लिया तदनुसार संबंधित को दिशा निर्देश दिया.

इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) एस पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) आलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) ए के श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय सेफ्टी निरीक्षण के दौरान शनिवार को प्रातः अपनी निरीक्षण स्पेशल से छपरा जं पहुँचे. उन्होंने छपरा स्टेशन का व्यापक संरक्षा निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छपरा स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय , स्टेशन पर स्थित चाइल्ड लाईन बूथ की मासिक रिपोर्ट, यात्री आरक्षण केंद्र में एंट्री गेट की उँचा करने, रेलवे आवासीय कालोनी की साफ-सफाई, स्टेशन पर स्थित स्टालों के लाइसेंस एवं वेंडरो की बैधता, एक स्टेशन एक उत्पाद के अंतर्गत प्लेटफार्म पर लगे स्टॉल मे बिक्री हेतु लोकल उत्पाद, गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम, स्टेशन के संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल, रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर,सतर्कता आदेश पंजिका, ब्लॉक यंत्र, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म तथा विकास कार्यों के निमित्त चल रहे कार्यों की प्रगति निरीक्षण किया.

इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन कार्यलयों की विद्युत फिटिंग्स एवं वायरिंग व्यवस्था, क्रू लॉबी में गार्ड,ड्राइवर की साइन इन और साइन आउट पंजीकरण, छपरा स्टेशन के दूसरे साइड बन रहे सेकेण्ड एंट्री की निर्माणधीन बिल्डिंग एवं प्लेटफॉर्म की कार्य योजना देखी.

इसके उपरांत महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ छपरा स्टेशन पर चल रही विभिन्न विकास योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की.

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने टेकनिवास, कोपा सम्होता, दाऊदपुर, एकमां, महेन्द्रनाथ हाल्ट, दुरौंधा एवं चैनवां स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशनों पर संरक्षा से जुड़े उपकरणों यथा केबल वायरिंग, पॉइंट एण्ड क्रासिंग तथा सेफ्टी गियर के मेंटेनेंस रजीस्टर, संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल, एक स्टेशन एक उत्पाद के अंतर्गत लगे स्टालों, यात्री सुख सुविधाओं एवं साफ-सफाई का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने दाऊदपुर स्टेशन के दूसरे छोर पर अप्रोच रोड बनाने, एकमां स्टेशन पर 24 कोचों के अनुरूप प्लेटफार्म सं 01 के निर्माण कार्य तथा महेन्द्र नाथ हाल्ट पर निर्माणाधीन पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उक्त सभी स्टेशनों पर दैनिक साफ-सफाई का निरीक्षण कर सम्बंधित को निर्देश दिया.

इसके साथ ही उक्त स्टेशनों के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विभिन्न मांग को सुना और इस बावत युक्ति युक्त मांगों पर उचित निर्णय लेने का अस्वासन दिया.

मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा-सीवान रेल खण्ड में स्थित समपार फाटकों का भी सेफ्टी निरीक्षण कर संरक्षा के सभी मानदंडों का परीक्षण किया साथ ही गेट मैनों का संरक्षा ज्ञान भी परखा.

उन्होंने गेट मैनों को नसीहत दी की रेल परिचालन के दौरान संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें.

अपने निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक ने संरक्षा श्रेणी से जुड़े कर्मचारियों का सक्षमता प्रमाणन एवं पीरियाडिक मेडिकल जाँच रिपोर्ट का अवलोकन किया तथा संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को प्रापर विश्राम एवं नियमित पुनश्चर्या प्रशिक्षण दिए जाने पर बल दिया.

0Shares

आर एस ए का सदस्यता अभियान जारी

Chhapra: आर एस ए के कार्यकर्ताओं ने महासदस्यता अभियान के तहत विभिन्न कॉलेजों में सदस्यता अभियान चलाया.

शुक्रवार को दूसरे दिन गंगा सिंह महाविद्यालय छपरा, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा एवं स्नातकोत्तर विभाग जेपीयू सहित विभिन्न कोचिंग संस्थानों में भी सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों छात्र छात्राओं को आर एस ए की सदस्यता दिलाई.

इस अवसर पर छात्र नेत्री करुणा बिहारी ने सदस्यता अभियान के तहत कहा की राष्ट्रवाद की भावना को लेकर कॉलेज कैंपस में छात्राओं के लिए रचनात्मक सर्जना निखार शिविर जैसे आत्मसुरक्षा के माध्यम से आर एस ए निरंतर कार्य करती है.

छात्रा प्रमुख अंजली पांडे ने कहा की कैंपस में 365 दिन सक्रियता दिखाने वाली एकमात्र आर एस ए है. आर एस ए से जुड़ने को आग्रह करते हुए सैकड़ों छात्र-छात्राओं को जोड़ा.

इस अवसर पर शिवानी पांडे गर्ग, जिया सिंह, संगीता कुमारी, दीपा पांडे, पुतुल कुमारी समेत छात्रा इकाई की सभी कार्यकर्ता उपस्थित थी.

छपरा जिला सदस्यता प्रभारी राहुल यादव ने कहा कि सबके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा , सम्मानजनक रोजगार का प्रबंध करो नारों के साथ आर एस ए ने आज दूसरा दिन गंगा सिंह महाविद्यालय छपरा में सदस्यता अभियान चलाया गया.विभिन्न कॉलेज में बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राएं आर एस ए से जुड़ रहे है.

सदस्यता अभियान में आर एस ए के संरक्षक प्रमेंद्र सिंह कुशवाहा, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार गोलू, संगठन के सचिव छोटू शामिल थे.

स्नातकोत्तर विभाग मैं आर एस ए के संयोजक उज्जवल कुमार सिंह एवं संगठन महासचिव अंशु कुमार सिंह ने सदस्यता अभियान को चलाया। इस अवसर पर नेताओ ने कहा कि छात्र-छात्रा सदस्यता लेने के दौरान बताया कि पुस्तकालय में किताब नही रहता है। और रहता है तो छात्र-छात्राओं को देने में आनाकानी किया जाता है। नामाकन के नाम पर अवैध वसूली किया जाता है। एससी एसटी छात्र व छात्राओं को सरकार के द्वारा फीस माफ की घोषणा था लेकिन आज विवि द्वारा इस नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शोध कार्य में कोई गुणवत्ता नहीं है।इन समस्याओं को लेकर ठीक करेंगे चार काम प्रवेश पढ़ाई परीक्षा और परिणाम की लड़ाई में आप सभी सह भागी बने। जेपीयू में फैले शैक्षणिक अराजकता को दूर करने के लिए संगठन से जुड़े।

0Shares

ABVP की छात्रा कार्यकारिणी की हुईं बैठक

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा कार्यकर्ताओं की बैठक राजेंद्र महाविद्यालय में आयोजित हुई. जिसमें संगठन कार्य में छात्रा सहभागिता पर विशेष चर्चा हुई.

मौके पर उपस्थित अपराजिता सिंह व मधु शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि विद्यार्थी परिषद सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी सिद्धांत पर कार्य करती है.

संगठन में सबकी सहभागिता महत्वपूर्ण है. इसलिए आने वाले समय में आधी आबादी को संगठन से जोड़ने का विशेष कार्य किया जाएगा.

 

छात्राओं से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता देकर उसके समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे. विद्यार्थी परिषद आगामी महीनों में ऋतूमती व मिशन साहसी जैसे महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसके माध्यम से महिला स्वास्थ्य, सुरक्षा के हित में होगा.

वही जयप्रकाश विश्वविद्यालय में फैले शैक्षणिक अराजकता व भ्रष्टाचार को लेकर भी छात्राओं ने चर्चा किया.

इसके विरुद्ध आवाज उठाने के भी रणनीति बनाई जाएगी. इस मौके पर माधुरी शर्मा, कविता कुमारी, मनीषा कुमारी, अनुकृति कुमारी, खुशी कुमारी, सुमन कुमारी, श्रेया श्रुति, अंजली कुमारी, आदित्या कुमारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

एजेंसी डबल डेकर पुल निर्माण कार्य में तेजी लावें: अपर मुख्य सचिव

Chhapra: पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में छपरा नगर निगम अंतर्गत बन रहे डबल डेकर पुल निर्माण योजना से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा संदर्भित निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए.

जिलाधिकारी के द्वारा अपर मुख्य सचिव को डबल डेकर पुल निर्माण की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया गया कि अबतक जहां ग्राउंड लेवल पर पिलर ढा़लने का काम पूरा हो गया है, वहां सुपरस्ट्रक्चर के नक्शा के अनुसार पिलर को ऊपर ले जाने व सड़क के दोनों तरफ बिम ढा़लने के साथ स्टील का गार्डर से सुपर स्ट्रक्चर का कार्य जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा.

साथ ही पुल के साथ सड़क बनाने का कार्य भी शुरु कर दिया जाएगा. जिसे आम लोगों को आने जाने में परेशानी नहीं होगी.

वही नगरपालिका चौक से राजेंद्र सरोवर तक डबल डेकर निर्माण के लिए ग्राउंड पिल्लर ढालने का कार्य अंतिम फेज में है.

अपर मुख्य सचिव के द्वारा डबल डेकर पुल निर्माण अतिशीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया ताकि आम जन को परेशानी का सामना नही करना पड़े और इसके कारण शहर में हो रही जाम की समस्या को हल किया जा सके.

0Shares

सारण स्नातक निर्वाचन को लेकर आयुक्त ने की बैठक, 1 अक्टूबर से जुड़ेंगे नाम

Chhapra: सारण के प्रमंडलीय आयुक्त पूनम के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में 03-सारण स्नातक निर्वाचन हेतु आवश्यक तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिये गए.

आयुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को आयोग के दिशा-निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु निदेेशित किया गया.

उन्होेेेंने कहा कि 01.10.2022 से 07.11.2022 तक प्रपत्र-18 में आवेदन प्राप्त किया जाना है. प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रारूप सूची का प्रकाशन 23 नवम्बर, 2022 को होगा. 23 नवम्बर से 09 दिसम्बर 2022 तक दावा आपत्ति की जा सकती है तथा सूची का अंतिम प्रकाशन 30.12. 2022 को किया जाना है.

प्रपत्र-18 का मुद्रण विगत निर्वाचन में मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर से कराने के साथ ही सभी प्रखण्ड को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.

जिला स्तर पर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा संबंधित पदाधिकारी को प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गया. इस संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक जिला स्तर पर करने का भी निदेश दिया.

सभी प्रखण्डों में आवेदन प्राप्त करने हेतु काउण्टर चालू करने को कहा गया. सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान पंजी का संधारण की महता को ध्यान में रखे प्रखण्ड स्तर पर पंजी का संधारण अवश्य करने तथा अभिलेख भी तैयार करने का निर्देश दिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की मेयर पद की प्रत्याशी के रूप में राखी गुप्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया. 

नामांकन दाखिल करने के बाद राखी गुप्ता ने कहा कि छपरा का विकास ही मेरा प्रमुख संकल्प है. 

वही वरुण प्रकाश ने कहा कि अगर जनता हमे आशीर्वाद देती है तो हर वार्ड में एक नगर निगम का केंद्र बूथ स्थापित किया जाएगा. जिसमे अवकाश प्राप्त चिकित्सको की सेवा लेकर एक चिकित्सा केंद्र खोला जाएगा.

0Shares

छपरा नगर निगम से उप महापौर के लिए राजेश फैशन ने किया नामांकन

Chhapra: छपरा नगर निगम से डिप्टी मेयर पद के लिए राजेश फैशन ने नामांकन किया. नामांकन रैली में समाज के सभी प्रतिष्ठित व्यवसायी वर्ग के लोग वैश्य समाज के लोग के साथ सभी वर्ग के लोग जिंदाबाद के नारे के साथ अंत समय तक मौजूद रहे.

नामांकन के उपरांत प्रत्याशी राजेश फैशन ने बताया छपरा की जनता हमें जीत का सेहरा पहनाने के लिए मन बना चुकी है और यह सच भी है अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो छपरा नगर निगम एक नए रूप में देखने को मिलेगा.

जिसमें मुख्य रुप से शहर की सफाई, नाले की समुचित व्यवस्था, शहर में लाइटिंग की व्यवस्था अवश्य दुरुस्त की जाएगी एवं हमारा छपरा शहर एक नए मुकाम को हासिल करेगा.

नामांकन रैली में शहर के सभी बुद्धिजीवी वर्ग के पुरुष एवं महिलाएं मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए रीना यादव ने नामांकन किया. उप विकास आयुक्त सारण सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र सौंपा।

रीना यादव छपरा नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन प्रोफेसर चंद्रिका प्रसाद राय की पुत्र वधू तथा सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता डॉ प्रीतम यादव की धर्मपत्नी हैं।

उन्होंने  कहा कि यह चुनाव छपरा नगर निगम का भविष्य तय करेगा. लगातार नगर निगम की गली गली पहुंच कर नगर वासियों से मिल रही हूं और मुझे अपार समर्थन भी मिल रहा है। निगम के मेयर बनने के बाद मैं नगर वासियों को एक सुविधा युक्त और खुशहाल नगर निगम बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं.

0Shares

मानसिक दिवालियापन के शिकार है कुलपति, नैतिकता के आधार पर दे इस्तीफा :ABVP

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष के परीक्षा तिथि में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं ने चिंता जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

लागातार हो रहे परीक्षा तिथि में बदलाव एवं झूठा आश्वासन देकर छात्रों को बरगलाया जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण सारण प्रमंडल के छात्र त्रस्त हैं तथा नए सत्र में छात्र दूसरे विश्वविद्यालय की ओर पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कान में रुई और आंख में पट्टी बांधकर बैठी हुई है.

छात्र नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार से छात्रों को बरगलाया जा रहा है इससे स्पष्ट होता है कि कुलपति मानसिक दिवालियापन के शिकार हो चुके हैं. अगर कुलपति में थोड़ी सी भी नैतिकता बची हो तो अपने सारे सुख सुविधा की चिंता छोड़ते हुए छात्र हितों में कि वह अपने पद से इस्तीफा दे दें.

बैठक में विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक रजनीकांत सिंह, रवि पांडेय, राजन सिंह, रविशंकर आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए निवर्तमान मेयर सुनीता देवी ने किया नामांकन

Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर पद को लेकर निवर्तमान महापौर सुनीता देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. बुधवार को हजारों समर्थकों के साथ डीडीसी कार्यालय में पहुंच सुनीता देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने के बाद सुनीता देवी ने उपस्थित जनसमूह का अभिवादन करते हुए इस चुनाव में समर्थन मांगा. इस दौरान सुनीता देवी ने खा कि जनता का भरपूर समर्थन है वह पुनः नगर निगम के मेयर बनेगी.

उन्होंने कहा कि जनता के जनसमर्थन से भली भांति यह अंदाजा लगाया जा सकता है. जनता का स्नेह आपार है. जाति धर्म से ऊपर उठकर उन्होंने आज जो संदेश दिया है वह अविश्वसनीय है.

उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास को टूटने नहीं दूंगी, क्षेत्र के विकास और योजनाओं को धरातल पर उतरने का प्रयास करूंगी. शिक्षा, स्वास्थ्य एवम युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना मेरा सर्वप्रथम दायित्व होगा.

0Shares

यातायात थाना के बगल में दिनभर जाम से जूझ रहें हैं लोग, कोई पूर्व व्यवस्था नहीं

Chhapra: नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन का सिलसिला जारी है. दो चरणों में होने वाले चुनावों को लेकर डीडीसी और सदर अनुमंडलाधिकारी के कार्यालय में सुबह से ही समर्थक जुट जा रहे हैं. नामांकन को लेकर सड़क पर जुटे समर्थकों की भीड़ से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. आम लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. सड़क पर जाम होने से स्कूली बच्चे, एंबुलेंस, बैंक की गाड़ियां जैसे महत्वपूर्ण वाहनों को रास्ता नहीं मिल रहा है.

पास में यातायात थाना है जाम ना लगने या यातायात को उसे सुचारू करने की कोई पूर्व व्यवस्था नहीं दिखती है. जबकि पूर्व से पुलिस प्रशासन को ज्ञात है कि शहर की कई सड़कें डबल डेकर निर्माण को लेकर बंद की गई हैं. जिससे एक सड़क पर ज्यादा दबाव है. बावजूद इसके यातायात को सुचारू रखने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किए गए हैं.

बुधवार को भी नामांकन के दौरान जाम लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पर वह भी जूझती नजर आई. जिससे ज्ञात होता है कि यातायात को सुचारू बनाने के लिए कोई होम वर्क नही किया गया है.

जबकि प्रशासन को यह ज्ञात है कि सदर अनुमंडलाधिकारी और उप विकास आयुक्त कार्यालय में नगर निगम और 3 नगर पंचायतों का नामांकन होना है. जिसमें भीड़ होना स्वाभाविक है.

0Shares