Chhapra:  दीप से जगमग रोशनी का पर्व दीपावली समाप्त होते ही सुचिता, आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ की तैयारी तेज हो गई है। हर गांव और गलियों में छठ के गीत बजने लगे हैं। मलिक समुदाय द्वारा बनाए जा रहे बांस का सूप खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है। पूरा परिवार लोगों की आकांक्षा पूरी करने के लिए लगातार सूप बना रहे हैं। कोई बांस काट कर ला रहा है तो कोई उसे छीलकर तैयार कर रहा है, महिलाएं सूप बना रही है तो बच्चे उसकी फिनिशिंग कर रहे हैं।

28 अक्टूबर को नहाय खाय होगा, इसलिए पूरे घर की सफाई और आस्था के साथ स्नान ध्यान के बाद छठ पूजा का प्रसाद बनाने के लिए गेहूं और चावल आदि धोकर सुखाएगें। वहीं पूरे परिवार के साथ अरवा चावल, चना का दाल और कद्दू की सब्जी का भोजन करेंगे। अगले दिन 29 अक्टूबर को व्रती पूरे दिन निराहार रहकर शाम में खरना पूजन करेंगे। 30 अक्टूबर को अस्ताचल गामी (डूबते हुए सूरज) को संध्याकालीन अर्ध्य दिया जाएगा तथा 31 अक्टूबर को उदयाचल गामी को प्रातः कालीन अर्घ्य देने के साथ इस पर्व का समापन होगा।

सूर्योपासना, आस्था, विश्वास, सुचिता और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक का महापर्व छठ सिर्फ पर्व नहीं, सामाजिक सरोकार और अर्थव्यवस्था का बड़ा आधार भी है। इस महापर्व में शहर के बड़े उद्योगपतियों से लेकर समाज के अंतिम पायदान तक बैठे लोगों के अर्थ उपार्जन का अर्थशास्त्र पौराणिक काल में ही समाहित कर दिया गया था।

0Shares

रांची: राजधानी रांची में दिवाली की रात खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी बस में भीषण आग लगने से ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है। घटना दिवाली की देर रात की है।

बताया जाता है कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र क्षेत्र के कांटा टोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी मूनलाइट नाम के बस में दिवाली की रात पूजा करने के बाद ड्राइवर मदन और खलासी इब्राहिम दीया जलाकर बस के अंदर सो गये थे। तभी दीये से बस में आग लग गयी। आग की लपटे इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे बस को अपनी चपेट में ले लिया। इससे ड्राइवर और खलासी दोनो जिंदा जल गये। बस में आग लगा देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वो असफल रहे। पुलिस ने फायर ब्रिगेड वाहन को सूचना दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंची उसके बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। आग बुझाने के बाद बस में दो लोगों के शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

0Shares

बेगूसराय:  बिहार के बेगूसराय में सब लोग दीपावली मनाने में मशगूल थे तो इसी बीच ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसमें प्रेमी और प्रेमिका की हत्या कर शव को आत्महत्या का रुप देने के लिए बेगूसराय एवं लाखो रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या-160/15 के समीप रेल लाइन पर फेंक दिया।

दोनों का ही शव मिलते ही सनसनी फैल गई तथा आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 फोरलेन को जाम कर दिया। घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र की है, मृतक प्रेमी राजा डुमरी निवासी श्यामदेव पासवान का पुत्र नूनूबाबू पासवान तथा लड़की लाखो पंचायत के पूर्व सरपंच अयोध्याबाड़ी निवासी नीलम देवी की पुत्री रुपम कुमारी है। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम-प्रसंग से आक्रोशित होकर दबंग लड़की पक्ष वालों ने दोनों की हत्या की है, हालांकि इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शादीशुदा नूनूबाबू पासवान सरपंच पति कारेलाल राय का ट्रैक्टर चलाता था तथा कारेलाल रय की पुत्री रुपम कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को होने के बाद एक सप्ताह पहले उसे ड्राइवरी से हटा दिया गया था। लड़का पक्ष के परिजनों का कहना है कि सोमवार को शाम से ही लड़की वाले नूनूबाबू को फोन कर अपने घर बुला रहे थे, लेकिन वह नहीं गया।

रात में करीब दस बजे जब वह घर के समीप अपने दोस्तों के साथ पटाखा चला रहा था तो लड़की पक्ष के लोग जबरदस्ती उसे ले गए तथा दोनों की हत्या कर दी। लड़की पक्ष के कुछ लोग रात में करीब 11 बजे लड़का के घर पर आ गए और अपनी पुत्री को भगाने का आरोप लगाते हुए श्यामदेव पासवान को जबरन अपने साथ ले जाकर विभिन्न गांव में उसके रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने लगे। इसी बीच रात करीब 12:30 बजे कहा गया कि दोनों का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही लड़का पक्ष के लोगों ने इसकी जानकारी लाखो सहायक थाना को दिया तो थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई करते हुए पूर्व सरपंच सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर ऑनर किलिंग आक्रोशित लोगों ने लेकर उचित न्याय दिलाने की मांग को लेकर वाजिदपुर बांध के समीप एनएच को जाम कर यातायात ठप कर दिया। करीब छह घंटे के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सड़क जाम समाप्त कराया जा सका है।

0Shares

पटना: बिहार के कद्दावर वामपंथी नेता,बिहार विधान परिषद के एमएलसी और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय का निधन हो गया।

केदार पांडेय के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व केदारनाथ पांडेय एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। केदारनाथ पांडेय को बिहार में शिक्षकों के हित के लिए काम करने वालों में सबसे बड़ी आवाज माना जाता था। उनके निधन से शैक्षणिक, राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।एमएलसी केदार पांडेय हार्ड अटैक आने के बाद से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली।

केदार पांडेय माध्यमिक शिक्षक संघ के बिहार के अध्यक्ष थे। ये सारण शिक्षक निर्वाचन सीट से चौथी बार एमएलसी बने थे। इनके निधन पर राजनीतिक और शिक्षा गलियारे में शोक है। केदार पांडेय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे और शुरू से ही बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े थे।केदार पांडेय बिहार में वाम दल के एक स्तंभ माने जाते थे। उनके निधन को बिहार के शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

पूर्व मंत्री और जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने भी एमएलसी केदार पांडेय के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि इनके निधन से शिक्षा और राजनीति को बड़ा नुकसान हुआ है।

0Shares

आप सभी पाठकों/दर्शकों को #ChhapraToday | www.chhapratoday.com की ओर से #दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
Wishing everyone a happy, safe, and prosperous #Diwali
0Shares

छपरा में बिहार राज्य सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न कैमूर प्रथम, पटना द्वितीय और बेगूसराय तृतीय स्थान पर रहा

Chhapra: पूर्व सांसद हीरालाल की स्मृति में राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे ओवरऑल कैमूर जिला रहा जबकि दूसरे स्थान पर पटना एवं तीसरे स्थान पर बेगूसराय जिला रहा.

प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय एवं बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

मंत्री जितेंद्र राय ने बिहार में कुश्ती का एकलव्य सेंटर छपरा जिला में खोलने की घोषणा की. इस समापन समारोह में डॉ सुरेश प्रसाद सचिव बिहार भारोत्तोलन संघ, आयोजन अध्यक्ष पिकु राय उर्फ प्रवीण कुमार आयोजन सचिव, विकास कुमार छपरा जिला कुश्ती संघ मैच के मुख्य निर्णायक, विवेक भारद्वाज बिहार कुश्ती संघ के कार्यालय सचिव, विजय कुमार, विवेका पहलवान पूर्व बिहार केसरी, उपमेयर नागेंद्र राय, संदीप कुमार राय, अमरजीत कुमार राय, वकील राय, मुन्ना मिस्त्री एवं मंच का संचालन छपरा जिला कबड्डी संघ के पंकज कश्यप मौजूद थे.

0Shares

छपरा जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार में धनतेरस की रात घंटो खड़ी रही माता लक्ष्मी और भगवान गणेश

Chhapra: छपरा जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार में घंटो खड़ी रही माता लक्ष्मी और भगवान गणेश. जी हां पढ़ने में आपको अचरज जरूर लगा होगा लेकिन बीती रात कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

छपरा जंक्शन पर दर्जनों की संख्या में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा अपनी ट्रेन के लिए खड़ी रही. रविवार की अहले सुबह जब इनकी ट्रेन पहुंची तो वह अपने अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गई. हालांकि कि यह कई पहली दफा नही है. इसके पहले भी दशहरा और दुर्गा पूजा के दौरान भी देवी देवताओं को छपरा जंक्शन पर इंतजार करना पड़ा था. घंटो इंतजार के बाद वह अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गए.

बताते चले कि मूर्ति कला में सारण सुविख्यात है. शहर के पश्चिमी छोड़ स्थित ब्रह्मपुर में मूर्ति कला से जुड़े सैकड़ों परिवार रहते है. जिनके द्वारा मूर्ति का निर्माण किया जाता है. ये कलाकार बेहद ही सुंदर और आकर्षक मूर्ति का निर्माण करते है.

पर्व और त्योहार पर जिले के साथ साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया, सुरेमनपुर, शाहतवार, बकुलाहा सहित अन्य गांव के लोग मूर्ति स्थापना के लिए मूर्ति ब्रह्मपुर से ही ले जाते है. बलिया के इन गांव में ले जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन एक सुलभ साधन है. जिसमे काम खर्च से यह आसानी से चले जाते है फिर अपने अपने स्टेशनों से वाहनों के जरिए यह मूर्तियां अपने गंतव्य तक पहुंचती है. यह सिलसिला विगत कई दशकों से चला आ रहा है. इससे प्रतिमा भी सही सलामत रहती है. इसलिए लोग बड़ी संख्या में अपनी प्रतिमा ट्रेन के जरिए ले जाते है.

अपने अपने गंतव्य को जाने को लेकर विगत रात्रि भी सभी पूजा समिति द्वारा ब्रह्मपुर से अपनी अपनी प्रतिमाओं को छपरा जंक्शन लाया गया जहां रात भर इंतजार के बाद अहले सुबह जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के जरिए सभी मूर्ति अपने अपने गंतव्य तक पहुंची.

0Shares

Chhapra: मारुति मानस मन्दिर के प्रधान सचिव प्रो रणंजय कुमार सिंह का मारुति मानस मंदिर परिसर में चल रहे श्री हनुमान जयंती समारोह के प्रवचन के दौरान निधन हो गया.

https://fb.watch/gk0AftDRum/
वे शनिवार की संध्या आध्यात्मिक मंच का संचालन कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया. हार्ट अटैक के बाद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

प्रधान सचिव की आकस्मिक निधन पर शहर के आम से खास तबके के सभी लोगों ने संवेदना जताई है. प्रो रणंजय सिंह मारुती मानस मंदिर के स्थापना काल से जुड़े थे और मंदिर निर्माण में उनका अप्रतिम योगदान रहा है. वे धार्मिक विचारधारा के साथ-साथ एक शिक्षाविद भी थे. उनके निधन पर समाज के विभिन्न तबके से जुड़े लोगों ने सारण के लिये अपूरणीय क्षति बताया है.

0Shares

अवैध बालू व्यापार के विरुद्ध चला प्रशासन का अभियान, डीएम, एसपी के नेतृत्व में छापामारी

Chhapra: सारण में बालू के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में विभिन्न टीमों के द्वारा अभियान चलाया गया.

जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न टीमों के द्वारा पूरे जिले में रात भर अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध जोरदार कार्यवाही की गई. इस दौरान अवैध बालू से लदे हुए कई ट्रक एवं ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ एफ आई आर दर्ज करते हुए गिरफ्तारियां भी की गई हैं.

बालू के अवैध खनन एवम् परिवहन परअंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान के तहत पूरे जिले में टीम गठित कर अवैध व्यापार में लगे 89 ट्रक तथा 51 ट्रैक्टर कुल 140 वाहनों को जब्त किया गया तथा 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही कुल 109 ओवरलोडेड वाहनों से लगभग 1 करोड़ से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई.

0Shares

Chhapra: धनतेरस को लेकर छपरा का बाजार सज गया है. स्वर्ण दुकानों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक बाजार तक हर तरफ पूरा बाजार धनतेरस पर ग्राहकों के इंतजार में है.

शहर के सोनारपट्टी की सभी दुकानें, बर्तन बाजार, नगरपालिका चौक से लेकर हथुआ मार्केट तक के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट और मुख्य तौर पर नगरपालिका चौक का मोबाइल बाजार आकर्षक और रंग बिरंगे फूलों और झिलमिल करती लाइट्स से सजा है जो अमूमन ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहा है.

करीब दो वर्ष बाद बाजारों में वैसी रौनक लौटी है जो कोरोना काल के पहले दिखती थी.धनतेरस पर समाज का हर वर्ग कुछ ना कुछ खरीददारी करता है. पहले के दिनों में मध्यमवर्गीय परिवार बर्तनों की खरीददारी अनिवार्य रूप से करता था वही इस दिन सोने और चांदी के गहनों के साथ सिक्कों की खरीददारी भी जमकर की जाती रही है.

लेकिन समय के साथ अब इस त्योहार में बदलाव हुआ है सोने, चांदी, बर्तन और अन्य सामानों की रेस में इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार काफी आगे है. जहां आयरन से लेकर फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन, एसी तक की खरीददारी की जा रही है. वही मोबाइल बाजार मजबूती के साथ बाजार को जकड़े हुए है.

धनतेरस पर ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षण उपहार और विभिन्न लुभावने वादे भी किए जा रहे है. जिसमे लक्की ड्रा में स्कुटी से लेकर विदेश यात्रा तक शामिल है. इन ड्रा में टीवी और फ्रीज आम बात है. कुल मिलकर धनतेरस पर आम लोगों के घर धन बरसे लेकिन इसके पहले दुकानदारों के यहां धन जरूर बरसाना होगा.

0Shares

*लायंस क्लब छपरा सारण एवं रघुशांती ने सेलिब्रेट किया दीपोत्सव

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण एवं महाराजगंज रघुशांती ने गुरुवार संध्या को दीपावली मिलन समारोह सह दीपोत्सव का आयोजन बहुत धूम-धाम से फैमिली गेट टुगेदर कर के द्विवेदी क्लीनिक में मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डा एस के पांडे, अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, डा यू के पाठक, सीमा पांडे, आर सी प्रहलाद सोनी, जेड सी विक्की आनंद, अजय सिन्हा, डा नवीन द्विवेदी ने संयुक्त रूप से मिट्टी का कलश-दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर परिसर को मिट्टी की दियों से सजाया गया, रंगोली बनाई गई एवं साथ हीं रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें देर रात तक लोगों ने अपने परिवार के साथ भरपूर मनोरंजन किया ।

अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया कि कई तरह के गेम सभी के लिए जैसे म्यूजिकल चेयर, दिया सलाई, सुई धागा, लट्ठ मार एवं हाऊजी का भी आयोजन किया गया जिसमें सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया और कई उपहार जीते।
वहीं कार्यक्रम चेयरपर्सन उपाध्यक्ष लायन रणधीर जयसवाल ने इस मौके पर शहरवासियों से मिट्टी के दिए जलाने एवं इको फ्रेंडली दिपवाली मनाने की अपील की है ।

इस अवसर पर क्लब के सचिव मणिशंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनीष सिन्हा, संजय आर्या, डा नवीन द्विवेदी, अजय सिन्हा, डा ओ पी गुप्ता, गणेश पाठक, आशुतोष शर्मा, बि एन गुप्ता, संदीप गुप्ता, नारायण पांडे, सत्यनारायण प्रसाद, योगेंद्र कुमार, राजेशनाथ प्रसाद, संजीव सिंह, सुशील वर्मा, अमितेश रंजन, जगदीश शर्मा, वासुदेव गुप्ता, दिलीप चौरसिया, लियो अध्यक्ष सोनू सिंह, लियो सुशांत, लियो सुप्रीम आदि सदस्यों के साथ-साथ सभी के परिवार के सदस्य मौजूद रहें।
मंच संचालन मनोज वर्मा ने किया और उक्त जानकारी पी आर ओ  साकेत श्रीवास्तव ने दी ।

0Shares

पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर पुलिस के शहीद जवानों को दी गई सलामी 

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्मारक पर माल्यर्पण कर वीर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की गई. वही इस अवसर पर सारण जिला पुलिस के शहीद जवानों के उपस्थित परिजनों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर उपस्थित अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी द्वारा भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गई साथ ही पुलिस केंद्र से छपरा शहर में पैदल शांति मार्च निकाला गया.

बताते चले कि पूरे देश में पुलिस संस्मरण दिवस-2022 मनाया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को कर्तव्य की बलिवेदी पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले पुलिस के जवानों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है.

इस अवसर पर संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा सारण जिला पुलिस की ओर से कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले देश भर के शहीद पुलिस कर्मियों को श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए उनकी शाहदत को नमन किया गया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई.

मुख्य कार्यक्रम पुलिस केंद्र सारण, छपरा के परिसर स्थित नवनिर्मित शहीद स्मारक प्रांगण (शहीद पार्क) में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर परेड का अभिवादन किया गया.

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत एक वर्ष में बिहार पुलिस के शहीद हुए 06 जाबांजों का नाम पढ़कर तथा देश भर के विभिन्न राज्यों/केंद्रीय पुलिस बल के शहादत की चर्चा की गई तथा उन्हें विधिवत शोक सलामी दी गई.

इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर/मढ़ौरा, पुलिस उपाधीक्षक(रक्षित), सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण कर श्रधांजलि अर्पित की गई.

साथ हीं पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा सारण जिला के शहीद जवानों को याद करते हुए उनके उपस्थित परिजनों को शॉल व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया.

अंत में पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुलिस के साथियों की शाहदत से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्य निर्वहन हेतु पूर्ण समर्पण व निष्ठा से कार्य कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का आह्वान करते हुए इस अवसर पर आयोजित शांति मार्च को झंडी दिखाकर पुलिस केंद्र से छपरा शहर रवाना कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

सारण जिला पुलिस के शहीद पुलिस कर्मियों तथा विगत एक वर्ष में बिहार पुलिस के वीर शहीदों की सूची तथा कार्यक्रम से संबंधित फोटोग्राफ साथ संलग्न है.

0Shares