शराब माफियाओं ने गोलीबारी कर बेटो को मारने की दी धमकी, पिता ने थाने में दिया आवेदन

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के गिरी टोला आर्य नगर में शराब माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े गोलीबारी कर युवक की हत्या करने का प्रयास किया गया. इस घटना में गिरी टोला निवासी हरिशंकर गिरी ने थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए आवेदन दिया है. दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. जिसके बाद गिरी परिवार अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहा है.

पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए हरिशंकर गिरी ने बताया कि विगत 3 नवंबर को रावल टोला निवासी बजरंगी सिंह और गोलू सिंह जो शराब माफिया है उनके द्वारा घर आकर गाली गलौज करते हुए 40 हजार रुपए की मांग की गई. साथ ही रुपए नही देने पर मारने की बात कही गई. जिसपर आवेदक के पुत्र द्वारा विरोध किया गया जिसपर बजरंगी सिंह और गोलू सिंह द्वारा पॉकेट से रिवाल्वर निकाल कर फायरिंग करने लगे. किसी तरह जान बचाकर भागे हल्ला सुन आसपास के लोगों के आने पर वह भाग खड़े हुए लेकिन जाते जाते जान से मारने की धमकी दी.

हरिशंकर गिरी ने जान माल़ की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

0Shares

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर छपरा पटना पथ किया जाम

Chhapra: छपरा पटना मुख्य मार्ग पर रौजा पोखरा के समीप विगत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गई. घायल युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने आगजनी करते हुए छपरा पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

रौजा पोखड़ा के समीप घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों ने कई जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसमे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि विगत दिनों रौजा पूरवारी टोला के प्रमोद सोनी के पुत्र आशीष सोनी एक पिकअप ने टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया. जहां शुक्रवार को इलाज के क्रम में आशीष की मृत्यु हो गई.

मृत्यु के पश्चात गुस्साए लोगों ने छपरा पटना मुख्य मार्ग पर रौजा पोखरा के समीप घटनास्थल पर शव को रखकर प्रदर्शन किया उनके द्वारा लगातार प्रशासनिक पदाधिकारियों को बुलाने की मांग की जा रही थी. साथ ही सड़क दुर्घटना के बाद मृत युवक को मुआवजा मिले इसके लिए प्रदर्शन किया जा रहा था.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास स्थित समय हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान एक बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान अस्पताल के सामने छपरा – मशरक मुख्य सड़क को आगजनी कर के जाम कर दिया. इसके साथ ही अस्पताल के कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया और जाम को हटवाया.

मिली जानकारी के अनुसार रौजा निवासी कन्हैया मांझी के पुत्र प्रिंस कुमार (15) को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों ने ईलाज शुरू किया. इसी दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों और उनके साथ के लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कर्मियों की पिटाई कर दी और सड़क को जाम कर दिया. जिसके बाद घंटों तक सड़क जाम रहा. बाद में डीएसपी मुनेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की.

इस पूरे घटनाक्रम पर अस्पताल के चिकित्सक डॉ कुमार गौरव ने बताया कि बच्चे की तबियत पहले से खराब थी. अस्पताल लाए जाने के बाद उपचार शुरू हुआ. जांच की गई तो दिमागी टीबी की बीमारी आमने आई. जिसके बाद उसका उचित ईलाज किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि यह बीमारी काफी गंभीर और घातक होती है. अस्पताल की ओर से मरीज को बचाने की पूरी कोशिश हुई है पर उसे बचाया नहीं जा सका. उन्होंने बताया कि अस्पताल के 3 स्टॉफ को भी भीड़ ने पकड़ के पीटा है. जिनमे से एक को गंभीर चोटें लगीं हैं. घायल प्रशांत सिंह का ईलाज किया जा रहा है.

अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजनों को अपनी ओर से मुआवजा की राशि भी दी है. हालाकि इस मामले में समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी की सूचना नहीं है.

0Shares

बालू माफियाओं से संबंध एवं कार्य में लापरवाही को लेकर दो थानाध्यक्ष के साथ पुलिसकर्मी निलंबित, जांच में पुष्टि के बाद एसपी ने की कार्रवाई

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने अवतार नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं अवतारनगर थाना के चौकीदार मनोज कुमार साह को निलंबित कर दिया गया है. दोनो ही पुलिस कर्मियों पर अवैध बालू माफियों से संबंध एवं संदिग्ध आचरण के विरूद्ध प्राप्त परिवाद पत्र एवं वायरल आडियों की सत्ययता की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पर्यवेक्षी पदाधिकारी, मुफ्फसिल अंचल, सारण एवं पु०नि० अरूण कुमार अकेला, प्रभारी तकनीकी शाखा, सारण के द्वारा कराई गई थी.

जिसके जांचोपरांत पु०अ०नि० अजय कुमार, थानाध्यक्ष अवतार नगर थाना के संबंध में वायरल ऑडियों की सत्ययता एवं अवैध बालू के व्यापार में संदिग्ध आचरण की पुष्टि की गई है. साथ हीं चौकीदार मनोज कुमार साह का भी अवैध बालू के व्यापार में संदिग्ध आचरण की पुष्टि की गई है.

जांचोपरांत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के द्वारा दिए गए जाँच प्रतिवेदन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदिग्ध आचरण, अयोग्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में पु०अ०नि० अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना एवं चौकीदार मनोज कुमार साह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.

वही विगत 02 नवंबर को पुलिस अधीक्षक द्वारा दरियापुर थाना का औचक निरीक्षण के दौरान ओ०डी० ड्यूटी में तैनात पु०अ०नि० शिशुपाल सिंह एवं थाना लेखक स०अ०नि० रामएकबाल यादव को थाना दैनिकी में पाई गई त्रुटि एवं अपने कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया. साथ ही अपने अधिनस्थों के उपर नियंत्रण नहीं रखने, बिना अनुमति के अनधिकृत रूप से थाना में अनुपस्थित रहने एवं मोबाईल स्वीच ऑफ रखने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा आदेशोलंघन करने के कारण पु०अ०नि० देवानंद कुमार, थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना को निलंबित किया गया है.

0Shares

कार्तिक पूर्णिमा पर छपरा से सोनपुर के बीच चलेगी पैसेंजर, देखें समय सारणी…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा 07 नवम्बर एवं 08 नवम्बर 2022 कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिये मेला विशेष गाड़ी 05203/05204 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित गाड़ियों का संचलन दो ट्रिप में किया जायेगा.

मेला विशेष गाड़ी सं० 05203 सोनपुर –छपरा सोमवार 07 नवम्बर एवं मंगलवार 08 नवम्बर को सोनपुर से 00:15 बजे प्रस्थान कर परमानंदपुर से 00:27 बजे, नया गाँव से 00:35 बजे, शीतलपुर से 00:44 बजे, दिघवारा से 01:10 बजे,अम्बिका भवानी हाल्ट से 01:16, अवतार नगर से 01:22 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 01:28 बजे, बड़ा गोपाल से 01:35 बजे, डुमरी जौरा से 01:41 बजे, गोल्टेंनगंज से 02:00 बजे,छपरा ग्रामीण से 02:12 बजे,छपरा कचहरी से 02:00 बजे छुटकर 02:30 बजे छपरा जं पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में मेला विशेष गाड़ी सं० 05204 छपरा- सोनपुर सोमवार 07 नवम्बर एवं मंगलवार 08 नवम्बर को छपरा जं से 03:45 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 03:55 बजे, छपरा ग्रामीण से 04:22 बजे, गोल्टेंनगंज से 04:55 बजे, डुमरी जौरा से 05:01 बजे, बड़ा गोपाल से 05:07 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 05:13 बजे, अवतार नगर से 05:19 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 05:25, दिघवारा से 05:35 बजे, शीतलपुर से 05:43 बजे, नया गाँव से 05:49 बजे, परमानंदपुर से 05:57 बजे छुटकर 06:10 बजे सोनपुर पहुँचेगी.

इस गाड़ी की के सभी कोच साधारण श्रेणी के होंगे और इस गाड़ी में यात्रियों को कोविड -19 के नियमों का पालन करना होगा.

0Shares

छपरा से पनवेल के लिए विशेष ट्रेन 8 नवंबर को, जाने किस रूट से जायेगी ट्रेन और क्या है समय…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा छठ यात्रियों की भीड़ को क्लीयरेन्स हेतु रेल यात्रियों की सुविधा के लिये के विशेष गाड़ी सं 05193/05194 छपरा-पनवेल -छपरा के मध्य वाया बलिया, वाराणसी तथा बनारस से होकर विशेष गाड़ी सं 05193 छपरा से मंगलवार 08 नवम्बर 2022 को एवं गाड़ी सं 05194 पनवेल से बुधवार 09 नवम्बर 2022 को एक ट्रिप में चलाई जाएगी.

गाड़ी सं 05193 छपरा –पनवेल विशेष गाड़ी मंगलवार 08 नवम्बर 2022 को छपरा से 15:20 बजे प्रस्थान कर के बलिया से 16:50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18:05 बजे, वाराणसी जं से 19:50 बजे, बनारस से 20:05, प्रयागराज जं से 22:40 बजे दूसरे दिन सतना से 02:20 बजे,कटनी से 03:35 बजे, जबलपुर से 05:00 बजे, इटारसी 08:55 बजे, भुसावल से 13:25 बजे, नासिक रोड से 17:00 बजे, कल्याण से 19:50 बजे छुटकर 21:00 बजे पनवेल पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05194 पनवेल –छपरा विशेष गाड़ी बुधवार 09 नवम्बर 2022 को पनवेल से 22:50 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 23:43 बजे दूसरे दिन नासिक रोड से 02:35 बजे,भुसावल से 06:05 बजे, इटारसी से 11:35 बजे,जबलपुर से 16:20 बजे, कटनी से 17:45 बजे,सतना से 19:05 बजे तीसरे दिन प्रयागराज जं से 02:05 बजे,बनारस से 04:00 बजे, वाराणसी जं 04:25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06:00 बजे,बलिया से 07:05 बजे छुटकर 08:50 बजे छपरा जं पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी 02, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 01 तथा पावर कार 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

लखनऊ:  रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सियालदह-लालकुआं-सियालदह स्पेशल ट्रेन (03121/03122) का संचालन अप-डाउन में लखनऊ होकर दो-दो फेरों में करने का निर्णय लिया है। सियालदह-लालकुआं स्पेशल ट्रेन (03121) छह नवम्बर से दो फेरों में चलाई जाएगी। इससे छठ पर्व के बाद आवागमन करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सियालदह-लालकुआं-सियालदह स्पेशल ट्रेन (03121/03122) का संचालन अप-डाउन में लखनऊ होकर दो-दो फेरों में करने का निर्णय लिया गया है। सियालदह-लालकुआं स्पेशल ट्रेन (03121) सियालदह स्टेशन से 06 और 13 नवम्बर (रविवार) को रात 11:50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ से रात 11:05 बजे होते हुए तीसरे दिन सुबह 05 बजे 1,371 किलोमीटर की दूरी तय करके लालकुआं स्टेशन पर पहुंचेगी।

वापसी में लालकुआं-सियालदह स्पेशल ट्रेन (03122) का संचालन 08 और 15 नवम्बर (मंगलवार) को दो फेरों में किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 08 और 15 नवम्बर को लालकुआं स्टेशन से सुबह 08 बजे रवाना होकर लखनऊ से अपराह्न 02:10 बजे होते हुए अगले दिन दोपहर 01:15 बजे 1,371 किलोमीटर की दूरी तय करके सियालदह स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, गोरखपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर और बरेली स्टेशनों पर होगा। इस ट्रेन में एसएलआरडी के 02, शयनयान के 12 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 कोच सहित 20 बोगियां लगाई जाएंगी। ट्रेन का संचालन अप-डाउन में शुरू होने से छठ पर्व के बाद आवागमन करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

0Shares

आपसी विवाद में पति ने कर दी चाकू गोदकर पत्नी की हत्या

Bihar: बिहार के किशनगंज जिला स्थित बहादुरगंज प्रखंड के गांगी गांव की महिला को उसके पति ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. मृतक महिला निसरत जहां बताई जाती है जिसको उसके पति रब्बानी आलम ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी है.

मृतक महिला निसरत जहां का शव बुधवार की सुबह किशनगंज प्रखंड केसिंघिया कुलामनी गांव में एक ईंट भट्टा के पास संदिग्ध स्थिति में मिला.

मृतका महिला बहादुरगंज के गांगी की रहने वाली थी. उसका मायका किशनगंज प्रखंड की हालामाला पंचायत के हालामाला गांव में बताया जाता है. इधर मामले के आरोपी रब्बानी आलम ने किशनगंज प्रखंड के हालामाला गांव निवासी रब्बानी आलम ने किशनगंज थाना में सरेंडर कर दिया.

मृतक महिला का शव ईट भट्ठे के समीप से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा उसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी.

सूचना मिलते ही किशनगंज सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों के सहयोग से शव की शिनाख्त की गई. शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.

घटना की सूचना मिलते ही मृतका की मां अंजुमा व अन्य परिजन किशनगंज सदर अस्पताल पहुंचे. बेटी के शव को देखते ही मृतका की मां दहाड़ मार कर रोने लगी. मृतका की मां अंजुमा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ही बेटी की शादी की थी. उन्होंने बताया कि रब्बानी अपनी पत्नी को मेला घुमाने के बहाने ले गया था. इसके बाद बुधवार की सुबह महिला का गला रेता हुआ शव मिला.

एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि मृतका के पति रब्बानी आलम ने अपनी पत्नी निसरत जहां की हत्या चाकू से गोदकर की है. पति-पत्नी के बीच पिछले कई दिनों से अनबन चल रही थी. मृतका के पति रब्बानी आलम से पूछताछ की जा रही है.

0Shares

छपरा के रास्ते रविवार को चलेगी सियालदह लालकुंआ साप्ताहिक ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा छठ यात्रियों की भीड़ के क्लीयरेन्स हेतु रेल यात्रियों की सुविधा के लिये गाड़ी संख्या 03121/03122 सियालदाह- लालकुआं- सियालदाह के मध्य वाया छपरा जं, सिवान जं तथा भटनी जं से होकर विशेष साप्ताहिक गाड़ी सं 03121 सियालदाह- लालकुआं साप्ताहिक गाड़ी का संचलन प्रत्येक रविवार को 06 नवम्बर एवं 13 नवम्बर 2022 को 02 फेरों में किया जायेगा.

विशेष गाड़ी सं 03121 सियालदाह-लालकुआं विशेष गाड़ी संख्या 06 नवम्बर 2022 को सियालदाह से 23:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन वर्धमान से 01:34 बजे, दुर्गापुर से 02:28 बजे, आसनसोल से 03:20बजे, चितरंजन से 03:47बजे, मधुपुर जंक्शन से 04:50 बजे, जसीडीह से 05:30 बजे, झाझा से 06:30 बजे, किऊल से 07:18 बजे, बरौनी से 08:50 बजे, शाहपुर पटोरी से 09:42 बजे,हाजीपुर से 10:45 बजे , छपरा से 12:15 बजे, सीवान से 13:20 बजे,भटनी से 14:42 बजे,गोरखपुर से 17:25 बजे, लखनऊ से 23:05 बजे तीसरे दिन शाहजहांपुर से 01:50 बजे,बरेली से 02:55 बजे छूटकर 05:00 बजे लालकुआं पहूँचेगी.

वापसी यात्रा में विशेष साप्ताहिक गाड़ी संख्या 03122 लालकुआं- सियालदाह प्रत्येक मंगलवार को 08 नवम्बर एवं 15 नवम्बर 2022 को लालकुआं से 08:00 बजे, बरेली से 10:25 बजे, शाहजहांपुर से 11:35 बजे, लखनऊ से 14:10 बजे, गोरखपुर से 19:05बजे, भटनी से 20:15 बजे, सीवान से 21:15 बजे, छपरा से 22:50 बजे, दूसरे दिन हाजीपुरसे 00:20बजे, शाहपुरपटोरी से01:07 बजे, बरौनी से 02:20 बजे,किऊल से03:42 बजे, झाझा से 05:05 बजे, जसीडीह से 05:49 बजे, मधुपुर जंक्शन से06:16 बजे, चितरंजन से07:11 बजे, आसनसोल से 08:37 बजे, दुर्गापुर से 09:10 वर्धमान से10:54 बजे छूटकर 13:15 बजे सियालदाह पहूँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 06, तथा एस0एल0आर0डी0 के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

डेंगू का बढ़ा प्रकोप, डॉ सुधांशु शेखर से जानें लक्षण, ईलाज और बचाव के उपाय
  






 
0Shares

डेंगू में कीवी, नारियल पानी, पपीता लीफ और गिलोय की बढ़ी डिमांड

Chhapra: जिले में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है. शहर से लेकर गांव तक इसकी चपेट में आने से हाल के दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ी है. शहर के कई इलाकों में अधिसंख्य लोग डेंगू से ग्रसित है. वही ग्रामीण इलाको में भी इसका प्रभाव बढ़ा है. डेंगू से बचाव और रोकथाम को लेकर सरकार और प्रशासन भी सजग है लेकिन इसके बावजूद मरीजों की तादाद बढ़ रही है.

डेंगू को लेकर सदर अस्पताल में भी जांच और डेंगू वार्ड बनाए गए है. इसके साथ साथ कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी डेंगू वार्ड संचालित है. जिसमे मरीजों को निर्धारित सुविधा दी जा रही है.

मरीजों की अधिकाधिक संख्या डेंगू के इलाज को लेकर निजी क्लीनिक पर पहुंच रहे है. लगभग सभी चिकित्सकों के यहां हाल के दस दिनों में डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हुई है. वही चिकित्सकों द्वारा जांच के उपरांत निर्धारित सलाह के साथ दवा और आवश्यक निर्देश दिए जा रहे है.

डेंगू से ग्रसित मरीजों के लिए इन दिनों नारियल पानी जिसे हम दाब के नाम से जानते है उन्हे पीने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ साथ गिलोय, पपीता के पत्ते का जूस, कीवी फल और बकरी के दूध का सेवन करने की सलाह दी जा रही है. जिससे की उन्हें शरीर में हो रही कमजोरी के साथ साथ प्लेटलेट्स को बढ़ाने में सहायता मिल रही है.

चिकित्सकों की सलाह के बाद बाजारों में इसकी डिमांड बढ़ गई है. नारियल पानी और कीवी फल शहर के साथ साथ गांव के भी बाजारों में उपलब्ध है जहां से आसानी से लोग इसे खरीद रहे है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में पपीता के पत्ते और बकरी का दूध आसानी से मिल जा रहा है जिससे नारियल पानी और कीवी की खरीददारी ग्रामीण क्षेत्रों में कम है. वही गिलोय के पौधें भी आसानी से मिल रहे है.

डेंगू बीमारी से ग्रसित मरीजों को दवाइयों के साथ साथ इन चीजों को देने से मरीज तुरंत ठीक हो रहे है. जिससे इसकी डिमांड और दाम दोनो में वृद्धि हुई है.

0Shares

साहेबगंज के घर घर में डेंगू मरीज़, ना फॉगिंग ना डीडीटी का छिड़काव

Chhapra: शहर के मुख्य बाजार साहेबगंज में इन दिनों डेंगू कहर बरपा रहा है. विगत एक सप्ताह से इस मुहल्ले के कुछेक घर को छोड़ लगभग सभी घरों में डेंगू से पीड़ित मरीज है. जो चिकित्सकों के यहां इलाज करवा रहे है. लगभग सभी घरों में डेंगू से पीड़ित मरीज है लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाकों में साफ सफाई, फॉगिंग और डीडीटी छिड़काव ना के बराबर है.

सड़कों के बगल की नालियां खुली रहने से मच्छरों का जमघट है. ऐसे में सावधानियां बरतने के बाद भी लोग डेंगू से ग्रसित हो जा रहे है.

साहेबगंज में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर आर्य समाज पथ में रहने वाले लोगों का कहना है कि दीपावली से अबतक इस मुहल्ले में रहने वाले लगभग सभी घरों में डेंगू ने अपना पांव जमा रखा है. कुछेक घर को छोड़ दें तो लगभग सभी घरों में एक के बाद एक लोग डेंगू से ग्रसित है. बुखार के लक्षण आने के बाद जांच में यह तय हो जा रहा है की मरीज डेंगू से ग्रसित है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि डेंगू ने इस मुहल्ले में अपना पांव जमा लिया है. लेकिन नगर निगम प्रशासन द्वारा ना ही इस मुहल्ले में लगातार फॉगिंग कराई जा रही है और ना ही डीडीटी का छिड़काव या साफ सफाई का छिड़काव किया जा रहा है. स्थानीय लोग बुखार आने के बाद निजी क्लिनिक या चिकित्सकों से अपना इलाज करा रहे है.

लोगों का कहना है कि आर्य समाज पथ के लगभग सभी घरों में डेंगू के मरीज़ है. कई इलाज के बाद ठीक हो चुके है तो कई इलाजरत है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन भी इसी मुहल्ले से तालुकात रखते है. लेकिन उनके द्वारा भी कोई ठोस पहल नहीं की गई. लिहाज़ा स्थानीय लोग और मरीज खुद ही चिकत्सकों की सलाह का पालन करते हुए उनकी दवा और निर्देश पर इलाजरत है.

बहरहाल विगत एक सप्ताह से अधिक समय से इन मुहल्लों के साथ साथ ऐसे कई मुहल्ले है जहां डेंगू ने अपना पांव जमा रखा है लेकिन प्रशासन द्वारा ना साफ सफाई, डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है ना फॉगिंग ही कराई जा रही है. ऐसे में लोगों को स्वयं सचेत होकर साफ सफाई और मच्छरदानी का प्रयोग करना और बुखार आने पर चिकित्सक से संपर्क कर उनके निर्देशों का पालन करना ही सूझबूझ है.

0Shares