यह अमृतकाल का आम बजट है: रामदयाल शर्मा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सामने आम बजट प्रस्तुत किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने आम बजट की सराहना करने हुए कहा कि यह अमृतकाल का बजट है। वैश्विक मंदी के बावजूद दुनिया ने भारत की आर्थिक स्थिति को सराहा है। हमारी अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है। इस बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जो सप्तऋषि की तरह अमृतकाल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेंगी। ये सात प्राथमिकताएं हैं- समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट, अपनी क्षमता को विकसित करना, ग्रीन ग्रोथ को बढ़ाना, यूथ पावर, फाइनेंशियल सेक्टर को प्रोत्साहन।

शानदार एवं बेहतरीन बजट सभी वर्गों का रखा गया ख्याल: जनक सिंह
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तरैया विधायक सह मुख्य सचेतक विरोधी दल जनक सिंह ने देश के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट को शानदार एवं एक बेहतरीन बजट बताया उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को एक बहुत बड़ी अर्थ शक्ति बनाने में महत्वपूर्ण कदम है इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है यह बजट भारत और सशक्त आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा इसके लिए देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण बधाई के पात्र हैं।

आम बजट से हर वर्ग का सपना होगा पूरा होगा,बजट में कई उत्साह वाली योजनाएं- डॉ सी एन गुप्ता

आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की बजट किसानों, महिलाओं, सीमांत वर्गों और मध्यम वर्ग को सहायता प्रदान करने की प्राथमिकता के साथ, विकास और कल्याण पर केंद्रित है.आयकर छूट की सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रुपये करने और कर संबंधी कई अन्य सुधारों से नौकरीपेशा और सेवानिवृत्त लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. इस जनहितैषी काम के लिए वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री को बधाई.

बजट महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग और MSME के उत्थान को बढ़ावा देते हुए राजकोष में एक अच्छा संतुलन बनाता है. यह एक प्रगतिशील बजट है, जो सभी कसोटियों पर खरा उतरता है. इससे भारत के डेवलपमेंट मिशव को ताकत मिलेगी. ये बजट सबके लिए एक बजट है.देश के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकास बेहद जरूरी है. सड़क, रेल, बिजली, स्वास्थ, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किया गया है. किसानों के लिए नई योजनाओं जैसे 2,200 करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर स्वच्छ योजना कार्यक्रम, वैकल्पिक उर्वरकों और उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना का प्रावधान किया गया है. स्वास्थ्य बजट में फार्मास्यूटिकल्स अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए सरकार नया कार्यक्रम शुरू करेगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी.

देश के आम बजट पर भाजपा सारण के पूर्व जिलाध्यक्ष व गोपालगंज के जिला प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि  केंद्रीय बजट में आम लोगो को राहत दी गई है।  ख़ास बात यह है कि नौकरी पेशा वाले लोगो के दिक्कत को सरकार ने समझा है तथा अल्प आय वाले लोगो को सुविधा देने का प्रयास किया गया है।  साथ ही गरीब व मध्यम वर्ग के लिये सरकार ने विशेष व्यवस्था की है तथा देश के आधारभूत ढांचे को मजबूती देने वाले निर्णय लिया है।  सरकार ने बजट ऐतिहासिक व प्रसंसनीय है दूरगामी परिणाम देने वाला बजट है। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बजट में इनकम टैक्स का स्लैब बढ़ाकर नौकरी पेशा एवं मध्यम आय वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। यह बजट देश में शिक्षा,स्वास्थ्य, कृषि में क्रांति लाएगी।सरकार युवाओं, महिलाओं एवं किसानों को ध्यान में रखकर बजट में उनके उत्थान के लिए बहुत से प्रावधान किया है वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ नागरिकों का भी ख्याल रखा गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह बजट देश के विकास में और अधिक गति प्रदान करने का काम करेगा, जिससे देश आने वाले समय में विकसित देश की श्रेणी में खड़ा होगा। इस बजट में युवाओं के रोजगार के लिए रोजगारपरक शिक्षा का प्रावधान किया गया है वहीं रक्षा बजट में बढ़ोतरी कर देश को सामरिक रूप से भी मजबूत किया गया है।

भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बजट की सराहना करते हुए कहा आयकर की सीमा को बढ़ाकर सात लाख किया गया सात लाख तक के आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वेतन भोगियों को आयकर में छूट का ऐलान किया गया है। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत 15 लाख रुपये तक की सीमा को बढ़ा कर 30 लाख रुपये किया गया है। मासिक आय खाता स्कीम के तहत भी मौजूदा 4.5 लाख रुपये की सीमा को बढ़ा कर 9 लाख रुपये किया जा रहा है। वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बेहतरीन बजट है जिसमें सभी वर्गों का समान ख्याल रखा गया है। इसके लिए वित्त मंत्री बधाई की पात्र हैं, निश्चित यह बजट देश को नई दिशा और दशा देने वाला है, यह बजट अमृतकाल का आम बजट है, एक आत्मनिर्भर भारत के दिशा में एक मजबूत कदम है आज के इस बजट में युवाओं किसानों महिलाओं तथा पेंशन धारी बुजुर्ग अभिभावकों का भी ख्याल रखा गया है।

भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह वैशाली जिला प्रभारी रंजन यादव ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश का यह बजट समावेशी विकास देश को समृद्ध विकास के साथ आम आवाम के हित का बजट है मोदी सरकार का यह बजट देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और देश की आम आवाम को बहुत ही लाभकारी होगा ।

अभूतपूर्व बजट सभी वर्गो का रखा गया ख्याल: रणजीत सिंह
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने एक सुर में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट अभूतपूर्व है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के सिवान के प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि यह बजट अपने आप में एक अभूतपूर्व बजट है जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है देश निरंतर तेज गति से विकास कर रहा है देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही यह पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व की बात है। 

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा कि यह बजट भारत को एक मजबूत आर्थिक देश एवं राष्ट्र शक्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा जहां पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था आर्थिक मंदी से जूझ रही है भारत की अर्थव्यवस्था निर्बाध गति से आगे बढ़ रही है निर्मला सीतारमण एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि देश आज आर्थिक मजबूत राष्ट्र के रूप में पूरे विश्व के मानचित्र पर स्थापित है।

आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो आज लोकसभा में बजट पेश किया है वह किसानों, महिलाओं, सीमांत वर्गों और मध्यम वर्ग को सहायता प्रदान करने की प्राथमिकता के साथ, विकास और कल्याण पर केंद्रित है।आयकर छूट की सीमा 3 लाख 50 हजार को बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया गया जो बहुत राहत की बात है। देश के विकास के किसानों के लिए नई योजनाओं जैसे 2,200 करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर स्वच्छ योजना कार्यक्रम, वैकल्पिक उर्वरकों और उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना का प्रावधान किया गया है। देश के प्रधानमंत्री जी एवं वित्त मंत्री को साधुवाद जो सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। इस बजट से आत्म निर्भर बनने के लिये काफी उपयोगी साबित होगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

0Shares

Chhapra: जिले के 70 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 का आयोजन हो रहा है. कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सभी तैयारियां की गई हैं.

इंटर परीक्षा दिनांक 01 फरवरी से 11 फरवरी 2023 की बीच आयोजित की जाएगी. शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में 55, सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के 06 एवं मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के 09 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा.

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थलों पर सी. सी. टी. वी. लगाया गया है. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों की विडियोग्रॉफी कराने का निदेश दिया गया. कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस परीक्षा के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है.

यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में शकुन्तला कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, सारण मोबाईल नम्बर- 9798167843 रहेंगी.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की उप महापौर रागिनी कुमारी ने अपने शादी की वर्षगांठ को खास तरीके से मनाया। उप महापौर ने इस अवसर पर अपने पति धर्मनाथ पिंटू के साथ रक्तदान किया. इसके साथ ही सभी को रक्तदान करने का संदेश भी दिया.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उप महापौर रागिनी कुमारी के पट्टी धर्मनाथ पिंटू ने बताया कि वे हमेशा से समाज सेवा से जुड़े रहें हैं। ऐसे में अपनी शादी के वर्षगांठ को खास बनाने के उद्देश्य से उन्होंने और उनकी पत्नी ने एकसाथ ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया है।

उन्होंने बताया कि रक्तदान को महादान माना गया है। उन्होंने 37 वीं बार रक्तदान किया है जबकि उनकी पत्नी उप महापौर रागिनी कुमारी ने पहली बार रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि  जरुरतमन्द को रक्त समय से मिले और उसकी जान बच जाए इससे बड़ा पुण्य का कार्य और क्या हो सकता है। उन्होंने सभी से रक्तदान करने की अपील की।      

0Shares

Chhapra: युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के तत्वाधान में आगामी 1 से 3 फरवरी 2023 तक बिहार की पावन धरती सारण में राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम सह फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया का सातवां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है.  उपरोक्त सूचना फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष ने दी.

उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम में भारत के 28 राज्यों से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवाओं का समागम सारण की धरती पर होगा जहां पर युवा अपनी भाषा वेशभूषा एवं संस्कृति का आदान प्रदान करेंगे इसके साथ ही साथ अपने परंपरिक लोक नृत्य लोक गीत की प्रस्तुति भी देंगे.  इस बार कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर, त्रिपुरा आदि के युवा भाग ले रहे हैं।

एक फरवरी 2023 को विभिन्न प्रदेशों से आए हुए युवाओं का स्वागत किया जाएगा.  तत्पश्चात 2 फरवरी 2023 को सभी राज्यों से आए हुए युवा अपनी परंपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव के लिए एक रंगारंग सांस्कृतिक रैली का आयोजन करेंगे तथा 3 फरवरी 2023 को छपरा शहर के नवनिर्मित प्रेक्षागृह में भारत के विभिन्न राज्यों मे समाजसेवा, खेल, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवाओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं खेल मंत्री जितेंद्र राय एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर फेस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने बताया कि हम सभी के लिए गर्व का बात है कि सारण एक बार पुनः राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम का गवाह बनने जा रहा है।  कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी युवा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।  हमारा उद्देश्य है कि पूरे देश में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करें ताकि उनके अंदर उर्जा का है नया संचार हो और वह और दोगुनी ताकत से समाज हित में राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित हो।

0Shares

Chhapra:सारण जिलान्तर्गत हत्या, लूट, डकैती के कांड में वांछित कुख्यात अपराधी धीरज कुमार सिंह उर्फ टमाटर एवं लख्खु सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह को सारण पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धीरज कुमार सिंह एवं लखु सिंह हत्या, लूट, डकैती के कई मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है.

सारण जिलान्तर्गत हत्या, लूट, डकैती के कांड में वांछित कुख्यात अपराधी धीरज कुमार सिंह उर्फ टमाटर एवं लख्खु सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह को सारण पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धीरज कुमार सिंह एवं लखु सिंह हत्या, लूट, डकैती के कई मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की दिनांक 30.01.2023 को थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम एवं दिल्ली पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी 1. धीरज कुमार सिंह उर्फ टमाटर, पिता राणा प्रताप सिंह 2 लखु सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह, पिता स्व० दारोगा सिंह, दोनों सा० कचनार, थाना रिविलगंज, जिला- सारण को दिल्ली से गिरफ्तार कर रिविलगंज थाना लाया गया। धीरज कुमार सिंह उर्फ टमाटर तथा लखु सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह रिविलगंज थाना कांड संख्या-373 / 22 दिनांक-30.10.2022 धारा-399/402 /413/414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स अधि0 में फरार चल रहा था। साथ हीं मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-730 / 22 एवं सिवान जिलान्तर्गत दुरौधा थाना कांड संख्या-282 / 22 में वांछित अभियुक्त था। गिरफ्तार उक्त दोनों अभियुक्त पूर्व के हत्या, लूट तथा डकैती के कई मामलों में जेल जा चुका था ।

गिरफ्तार अभियुक्त धीरज कुमार सिंह उर्फ टमाटर का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास:-

1. रिविलगंज थाना कांड संख्या-158/18 दिनांक 22.05.2018 धारा-399/402/414/120 (बी) भा०द०वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26 आर्म्स अधि०। 2. रिविलगंज थाना कांड संख्या-112/20 दिनांक 08.04.2020 धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी)

ए/ 26 / 35 आर्म्स अधि० 3. बनियापुर थाना कांड संख्या-56/18 धारा-392 भा0द0वि० ।

4. नगर थाना कांड संख्या-369 / 18 धारा-25 (1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स अधि 5. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-132 / 19 धारा-392 भा०द०वि०

6. अमनौर थाना कांड संख्या-124 / 19 धारा-392 भा0द0वि० । 7. अमनार थाना कांड संख्या-112 / 19 धारा-392 भा०द०वि० ।

8. भगवानबाजार थाना कांड संख्या-429 / 17 दिनांक 30.10.2017 धारा 392 भा०द०वि० । 9. रिविलगंज थाना कांड संख्या-138/14 दिनांक 07.12.2014 धारा 147/148/149/341 / 323/504/ 379/427 भा0द0वि० ।

10. रिविलगंज थाना कांड संख्या-373 / 22 दिनांक 30.10.2022 धारा-399/402/413/414 भा0द0वि० एवं

25 (1-बी) ए /26/35 आर्म्स अधि०। 11. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-730/22 दिनांक 06.10.2022 धारा-394/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आम्स

अधिव 12. दुरौधा थाना (जिला- सिवान) कांड संख्या-282/22 दिनांक-25.10.2022 धारा-302/34 मा0द0वि0 एवं 27

आर्म्स अधि०।

गिरफ्तार अभियुक्त लखु सिंह उर्फ लक्ष्मण सिंह का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास:-

1. रिविलगंज थाना कांड संख्या-16/18 दिनांक- 17.01.2018 धारा-399 / 402 / 414 मा०द०वि०

2.

रिविलगंज थाना कांड संख्या-17/18 दिनांक 17.01.2018 धारा-25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि ।

3. रिविलगंज थाना कोड संख्या-163/21 दिनांक 03.05.2021 धारा-414/34 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स अधि० । भा०द०वि० एवं

4. रिविलगंज थाना कांड संख्या-373 / 22 दिनांक 30.10.2022 धारा-399/402/413/414 भा० द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधिo |

रिविलगंज थाना कांड संख्या-62 / 21 दिनांक- 12.02.2021 धारा-420 / 379 भा0द0वि० रिविलगंज थाना कांड संख्या-109/21 दिनांक 14.03.2021 धारा 307 / 34 मा०द०वि० एवं 27 आर्म्स अधि० । 6. 7. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-730 / 22 दिनांक 06.10.2022 धारा-394/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स

5.

अधि० । 8. दुरौधा थाना (जिला- सिवान) कांड संख्या-282 / 22 दिनांक-25.102022 धारा-302/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स अधि०

दोनो अपराधियोंको गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० ओमप्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष, रिविलगंज एवं थाना के पुलिस बल शामिल थे.


0Shares

Chhapra: आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल के सभागार में, फिजिक्स वाला ने दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए अपनी पहली वर्कशॉप छपरा में आयोजित की।

जेईई/एनईईटी वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को बेहतर करियर विकल्प बनाने और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करने के लिए मार्गदर्शन करना था। सत्र के मुख्य वक्ता श्री कीर्ति मिश्रा थे, जो फिजिक्स वाला स्कूल एकीकृत कार्यक्रम के प्रमुख हैं और सत्र के लिए फिजिक्स वाला नई दिल्ली से आए थे। कार्यशाला के दौरान उनके साथ इरफ़ान रशीद (पीडब्लू बिहार प्रमुख) और शब्बीर अहमद (एसोसिएट मैनेजर, पीडब्लू पटना) भी उपस्थित थे।

सत्र के दौरान, मुख्य अतिथि कीर्ति मिश्रा ने स्कूल और कॉलेज से अपने स्वयं के अनुभव साझा किए और छात्रों को जल्दी तैयारी शुरू करने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने घोषणा की कि फिजिक्स वाला स्कूल पाठशाला, सारण अपना पहला बैच 17 अप्रैल से शुरू करेगा और दाखिले 1 मार्च 2023 से शुरू होंगे।

उन्होंने यह कहते हुए अपने संबोधन को समाप्त किया कि फिजिक्स वाला छात्रों के लिए छपरा से ही जेईई/एनईईटी में शीर्ष रैंक हासिल करना संभव बना देगा। सत्र के अंत में स्कूल सचिव अनीता सिंह ने खुशी जाहिर की कि छपरा में फिजिक्स वाला स्कूल पाठशाला सेंटर खुलने से छात्राओं को काफी फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि यह सेंटर छपरा से जेईई/एनईईटी में सफल होने के सपने को उन लोगों तक पहुंचाएगा जो पटना या कोटा में महंगी कोचिंग सुविधाओं का खर्च वहन नहीं कर सकते।

0Shares

Chhapra: विद्याभारती विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर छपरा के प्रांगण में आज मंगलवार को एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का प्रारंभ विजय कुमार सिंह (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक ), ओम प्रकाश (विभाग व्यवस्था प्रमुख) सुधांशु शर्मा अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति ), एच के वर्मा (उपाध्यक्ष ), सुरेश प्रसाद सिंह (सचिव ), अमरनाथ गुप्ता (उप सचिव), शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष) शंभू तिवारी (प्रधानाचार्य, विजय हता, सिवान) अशोक तिवारी, (प्रधानाचार्य, सिवान), सुरेंद्र तिवारी (बरहन गोपाल,सिवान) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस समारोह में उपस्थित अतिथियों का परिचय राजेश कुमार पाठक ने कराया। विभिन्न प्रवक्ताओं ने आशुतोष दास के विद्या भारती के 37 वर्षों के कार्य काल के महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि आशुतोष दास एक कुशल, साहसी एवम आत्मस्वलंबन प्रधानाचार्य के रूप में कार्ररत रहे है।ये विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति, आचार्य बंधु भगनियों एवं भैया बहनों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए विद्यालय प्रगति के कार्यों में अपना योगदान देते रहे जो हम सबों के लिए एक यादगार बना रहेगा। इस क्रम में आए हुए अतिथियों द्वारा प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास को शॉल एवम् पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया तथा विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति की ओर से प्रेमोपहार भी दिए गए तथा जीवन की नई पारी के लिए हार्दिक भावभीनी मंगलकामनाएं भी दी गई।

इस अवसर पर अवधकिशोर मिश्र, जटी विश्वनाथ मिश्र,शंभू कमलाकर मिश्र, अजय मिश्र(प्रधानाचार्य),गणेश कुमार ( प्रधानाचार्य), राजकिशोर चौहान (प्रधानाचार्य), डॉ आशुतोष कुमार दीपक (पूर्व छात्र ,संयोजक) सुरभित  दत्त ( पूर्व छात्र, सह संयोजक) आदि आचार्य बंधुभगनियों द्वारा निवर्तमान प्रधानाचार्य के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। इस समारोह का धन्यवाद ज्ञापन सुरेश प्रसाद सिंह ने दिया और शांति मंत्र के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ। मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त समारोह बेहद भावुक माहौल में संपन्न हुआ।

0Shares

• एमडीए राउंड की सफ़लता के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
• डीसीएम , बीसीएम एवं वेक्टर बोर्न कर्मियों का हुआ संवेदीकरण
• एमडीए राउंड वाले 24 जिलों के स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रतिभाग

Chhapra: देशभर में 10 फ़रवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम( एमडीए) का आयोजन किया जा रहा है. देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में सबसे बड़ा एमडीए राउंड आयोजित होना है. एमडीए को सफ़ल बनाने के लिए अब डीसीएम एवं बीसीएम भी सहयोग करेंगे. राज्य के 24 जिलों में लगभग 7.58 करोड़ आबादी को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लिहाज से एमडीए राउंड को सफ़ल बनाने की ज़िम्मेदारी भी अधिक है. यह तभी संभव हो सकता है जब समुदाय के समस्त लक्षित आबादी एमडीए राउंड में दवा सेवन करेंगे. उक्त बातें फाइलेरिया के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने एमडीए राउंड की सफ़लता के लिए राज्य स्तर पर आयोजित कार्यशाला के दौरान कही. डॉ. प्रसाद ने कहा कि राज्य के सभी 38 जिलें फाइलेरिया से प्रभावित हैं. राज्य में दिसम्बर, 2022 तक हाथीपांव के 94527 एवं हाइड्रोसील के 21896 मामले प्रतिवेदित हैं. एमडीए राउंड में खिलाई जाने वाली दवा पूर्णता सुरक्षित एवं प्रभावी है.

वर्ष 2004 से एमडीए राउंड की हुयी है शुरुआत

विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य एनटीडी कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश पांडेय ने कहा कि फाइलेरिया नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज में एक प्रमुख रोग है. विश्व के 72 देशों में 85.9 करोड़ आबादी फाइलेरिया के खतरे में हैं. विश्व भर में फाइलेरिया दीर्घकालीक विकलांगता का दूसरा प्रमुख कारण है. उन्होंने बताया कि एनटीडी के तहत एमडीए पर खर्च किए गए प्रति 1 डॉलर पर 25 डॉलर का फायदा होगा. बिहार में वर्ष 2004 से ही एमडीए राउंड चलाया जा रहा है. इस लिहाज से लगभग राज्य के सभी प्रखंडों में एमडीए के 12 राउंड कराए गए हैं. इसलिए एमडीए को प्रिवेंटिव कीमोथेरेपी भी कहा जाता है.

प्रखंड स्तरीय रणीनीति फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जरूरी
डॉ. पांडेय ने कहा कि एमडीए राउंड की सफलता के लिए प्रखंड स्तर के स्वास्थ्यकर्मियों का तकनीकी प्रशिक्षण एवं निरंतर संवेदीकरण जरुरी है. इसे ध्यान में रखते हुए एमडीए राउंड से पूर्ण प्रखंड स्तरीय रणनीति पर जोर दिया जा रहा है. प्रखंड स्तरीय रणनीति में प्रखंड स्तर पर फाइलेरिया क्लिनिक का निर्माण , प्रखंड स्तर पर नाईट ब्लड सर्वे एवं एमडीए के दौरान इवनिंग मीटिंग पर जोर दिया जा रहा है. एमडीए राउंड के पहले राज्य के 23 जिलों के 332 प्रखंडों में माइक्रो फ़ाइलेरिया प्रसार दर को जानने के लिए नाईट ब्लड सर्वे का आयोजन किया गया. जिसमें 48 प्रखंडों यानी 15% प्रखंडों में माइक्रो फाइलेरिया दर 1% से कम पाई गयी. इसका आशय यह है कि इन प्रखंडों में अब फाइलेरिया प्रसार न्यूनतम स्तर पर आ गया है.

एमडीए पर डीसीएम एवं बीसीएम के सहयोग की हुयी चर्चा

आशा सेल के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. वाईएन पाठक ने आगामी एमडीए राउंड में डीसीएम एवं बीसीएम से आपेक्षित सहयोग पर विस्तार से चर्चा की. वहीं, आशा सेल के टीम लीड प्रणय ने आशा सेल एवं फाइलेरिया सेल के मध्य समन्वय पर चर्चा किया.

केयर इण्डिया से कालाजार एवं फाइलेरिया के टेक्निकल स्पेशलिस्ट डॉ. इन्द्रजीत बनर्जी एवं डब्लूएचओ के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. दिलीप ने फाइलेरिया प्रबंधन के लिए एमएमडीपी यानी रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता रोकथाम पर जानकारी दी. साथ ही केयर इण्डिया के एनटीडी टीम लीड बिकास सिन्हा ने एमडीए राउंड में पार्टनर की भूमिका पर चर्चा किया. राज्य फाइलेरिया सलाहकार डॉ. अनुज रावत ने रिपोर्टिंग एवं डॉक्यूमेंटेशन संबंधित जानकारी प्रतिभागियों को दिया.

इस दौरान राज्य के 24 एमडीए जिलों से डीसीएम, बीसीएम एवं वेक्टर बोर्न सलाहकार, केयर इण्डिया के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक बासब रुज एवम प्रीति, लेप्रा सोसाइटी से आलोक कुमार, पीसीआई से डॉ पंखुरी एवं सीफ़ार के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रणविजय सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, बुद्ध मार्ग पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा के तत्वावधान में दिनांक- 11.02.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। उक्त राष्ट्रीय लोक में न्यायालय से सुलहनीय मामलों के निष्पादन पर चर्चा हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, रामलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज दिनांक 31.01.2023 को व्यवहार न्यायालय, सारण छपरा के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सारण एवं सभी अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सारण एवं सभी न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, छपरा के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सारण एवं सभी अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सारण एवं सभी न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, छपरा को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार बुद्ध मार्ग पटना के निर्देशानुसार सुलहनीय मामलों को चिन्हित करते हुए प्रीसीटिंग कर सूची एवं अभिलेख सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया एवं यह भी निर्देशित किया गया कि न्यायालय कार्य से जुड़े सभी लोग पक्षकारों को सूचित करे कि वे अगामी लोक अदालत दिनांक- 11.02.2023 को सुलह के आधार पर अपने सुलहनीय आपराधिक मामलो का निपटारा कराये और लोक अदालत को सफल बनाये।

0Shares

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग, सारण के तत्वाधान में चन्द्रावती ऑडोटोरियम श्रीनन्दन पथ छपरा के प्रागंण में श्रम अधिकार दिवस के अवसर पर एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि एवं उद्धघाटन कर्त्ता अध्यक्ष बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग डॉ० हिमांशु चक्रपाणि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन सहायक श्रमायुक्त, सारण प्रमंडल छपरा प्रशांत राहुल के द्वारा किया गया। सारण जिले के विभिन्न श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण शिविर में सारण जिले के विभिन्न श्रमिकों एवं जनप्रतिनिधियों को विभिन्न श्रम कानूनो तथा श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं यथा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाये, बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना, प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना इत्यादि के विषय में बताया गया।

सहायक श्रमायुक्त सारण, प्रमंडल छपरा द्वारा श्रम संसाधन विभाग के अन्तर्गत विभिन्न श्रम कानूनो, योजनाओं एवं विभाग की कार्य प्रणाली तथा विभाग की उपलब्धियों पर चर्चा किया गया। सहायक श्रमायुक्त महोदय द्वारा औधोगिक विवाद अधिनियम, 1947 एवं कर्मकार प्रतिकर अधिनियम, 1923 पर विस्तृत जानकारी दिया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष द्वारा बाल श्रम अधिनियम, 1986 पर वितृत जानकारी देते हुए बताया गया की राज्य सरकार बाल श्रम उन्मूलन प्रति कृत संकल्पित है। अध्यक्ष बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोज डॉ० हिमांशु चक्रपाणि के द्वारा सिता देवी, ललन महतो, पुतुल देवी, सरिता देवी, संजय सिंह, मुन्ना प्रसाद को विवाह सहायता योजना की राशि- 50000/- प्रत्येक लाभुको को डेमी चेक दिया गया। उषा देवी को मृत्यु लाभ- 200000/- की राशि की डेमी चेक दी गई। विगत दो माह में कुल 51 लाभुको को विवाह सहायक योजना एवं 07 लाभुकों को मृत्यु लाभ दिया जा चुका है।

0Shares

Chhapra: सेहत केन्द्र के तत्वावधान में सेहत बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक ‌‌” सही समय पर विवाह से लाभ”  पर गहन एवं विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने करते हुए विषय की सामाजिक एवं आर्थिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षित एवं जागरूक युवा वर्ग ही समाज एवं राष्ट्र को नयी दिशा दे सकता है। प्राचार्य ने कहा कि सभी स्वयंसेवकों को सही उम्र में विवाह के लाभ के विषय पर जानकारी और ऐसे कार्यक्रम का आयोजन पर एनएसएस पदाधिकारियों को धन्यवाद देना चाहिए।
सेहत केंद्र के पियर एजुकेटर रूपेश कुमार निषाद ने कहा कि समाजशास्त्रीय प्रथा नैतिक व्यवस्था पर सही समय पर विवाह के लाभों की जानकारी होनी चाहिए तथा बाल विवाह के रोकथाम के लिए के लोगों को जागरूक भी किया जाना चाहिए।अर्जुन कुमार ने कहा कि आधुनिक परिप्रेक्ष्य में सही उम्र पर विवाह के महत्व और परंपरिक मूल्यो के संबंधात्मक पर प्रकाश डाले।  रोहित कुमार ने कहा कि सही वक्त पर विवाह के लाभ तभी है जब व्यक्ति आर्थिक सामाजिक तथा मानसिक रूप से सही उम्र के साथ शैक्षिक परिपूर्ण हो।मोहम्मद तोहिद ने कहा कि सही समय पर विवाह से पारिवारिक अनुभव को भी साझा किया जा सकता है। अन्य छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने इस जन जागरूकता अभियान को गांव गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पांडे, डॉ. कन्हैया प्रसाद, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. विधान चंद्र भारती सहित कई युवा स्वयंसेवक उपस्थित थे।
0Shares

Chhapra: जिले के 70 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 का आयोजन किया जायेगा. कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.

इंटर परीक्षा दिनांक 01 फरवरी से 11 फरवरी 2023 की बीच आयोजित की जाएगी. शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में 55, सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के 06 एवं मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के 09 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा.

इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल / महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दण्डाधिकारी / सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे.

परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश नहीं करेंगे. परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे.

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थलों पर सी. सी. टी. वी. लगाया जाएगा. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों की विडियोग्रॉफी कराने का निदेश दिया गया. कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस परीक्षा के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है.

यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में शकुन्तला कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, सारण मोबाईल नम्बर- 9798167843 रहेंगी.

0Shares