सीएसपी संचालक से पिस्टल के बल पर लूट, जांच में जुटी पुलिस

Chhapra: गौरा ओपी थाना क्षेत्र के बिंद बहुआरा गांव में बीती रात्रि तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख नकद सहित लैपटॉप लूट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना के बाद में डीएसपी इंद्रजीत बैठा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और रात्रि में प्रारंभ होकर छापेमारी शुरू कर दी.

इस मामले में सीएसपी संचालक संदीप कुमार ने बताया कि वह मझवलिया रेपुरा बाजार से सीएसपी बंद करके अपने घर बिंद – बहुआरा लौट रहा था. तभी अपराधियों ने बाइक से ओवरटेक कर उसकी बाइक में धक्का मारकर उसे गिरा दिया. जबतक वह संभलता तबतक अपराधियों ने उसके ऊपर पिस्टल तान दिया और पिस्टल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना के बाद मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, मढ़ौरा थाना की पुलिस गौरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच पड़ताल कर रही है.

इस मामले में डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंडालकर अपराधियों की पहचान कर ली गई है. शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

0Shares

दहेज प्रताड़ना मामले में अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार

Chhapra: दहेज प्रताड़ना के एक मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर इसुआपुर थाना की पुलिस ने इस्तेहार चिपकाया है. पुअनि सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में ढोल के साथ इसुआपुर पुलिस अभियुक्त के घर पहुंची और इस्तेहार चिपकाया.

इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णुपुरा गांव निवासी स्व इदरीश के पुत्र अकबर अली उर्फ बबलू की शादी जनता बाजार थाना क्षेत्र के शोभेपुर निवासी असलम हुसैन की पुत्री शमीमा खातून से वर्ष 2015 में हुई थी. वर्ष 2021 तक दोनों पति पत्नी के बीच जीवन चल रहा था हालांकि इस दौरान भी नोक झोंक हुई थी.

लेकिन उसके बाद से दोनों के मतभेद होने के साथ नोकझोक और पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले के बाद पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया. दर्ज मामले में अभियुक्त अकबर अली उर्फ बबलू फरार चल रहा है. जिसमे शुक्रवार को अभियुक्त के घर इस्तेहार चिपकाया गया.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम में गुरुवार का दिन खास रहा। सुबह से ही खूब गहमागहमी देखने को मिली। 11 बजते ही नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर और उप महापौर ने अपना अपना पदभार ग्रहण किया। 

इसके बाद नगर निगम के नगर आयुक्त, पदाधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की।  महापौर राखी गुप्ता और उप महापौर रागिनी कुमारी ने शहर को साफ और सुंदर बनाने के अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दुहराया। 

पदभार ग्रहण करने पहुंची उप महापौर रागिनी कुमार रिक्शा से नगर निगम पहुंची। उनके साथ उनके पति धर्मनाथ पिंटू भी मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने दरवाजे पर पहुँच कार्यालय को प्रणाम कर अपना कामकाज शुरू किया। वहीं महापौर राखी गुप्ता ने पूजा पाठ करने के साथ अपने काम की शुरुआत की।    

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर और उप महापौर ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण किया। सुबह से ही नगर निगम में गहमा गहमी देखने को मिली, अधिकारी और कर्मचारी नए महापौर और उप महापौर के पदभार ग्रहण करने की तैयारियों में जुटे दिखें

उपमहापौर रागिनी कुमार रिक्शा से अपने पति के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंची जहां उनका स्वागत निगम के कर्मियों और मौजूद पार्षदों ने किया।

अपना पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि आम लोगों ने उनका चुनाव किया है. इसलिए एक आम नागरिक के तरह ही घर से रिक्शा से वह पदभार ग्रहण करने पहुंची। उन्होंने कहा कि शहर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मेयर और अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

A valid URL was not provided.

0Shares

दिव्यांगजनों के बीच डीएम ने वितरित किया बैट्री चालित ट्राईसाइकिल

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बुनियाद केन्द्र छपरा के परिसर में समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (सबल) अंतर्गत 45 निःशक्त दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल वितरित किया गया. बैट्री चालित ट्राईसाइकिल पाकर सभी दिव्यांजन काफी प्रसन्न थे उन्होंने सरकार की इस योजना की बड़ी प्रशंसा की.

इस अवसर पर उपस्थित सभी दिव्यांजनों को जिलाधिकारी के द्वारा सरकार की इस योजना के उदेश्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत राज्य के दिव्यांग नागरिकों को शिक्षा, रोजगार एवं वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. दिव्यांगजन अपनी दिव्यांगता के कारण दूसरे पर निर्भर होते है. इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही यह योजना माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लायी गयी है.

अब बैट्री चालित ट्राईसाइकिल के माध्यम से बच्चे अपने विद्यालय जाकर पढ़ाई कर सकेंगे एवं अन्य दिव्यांगजन इससे माध्यम से व्यवसाय आदि कर अपना जीवन यापन कर सकते है. उपस्थित सभी दिव्यांगजनों से जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कहा गया कि बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का सही उपयोग कर आप अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं.

0Shares

पैसा छीनकर भाग रहे दो लुटेरों को पुलिस ने पकड़ा

Madhaura: मढ़ौरा मे स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया से रुपए निकालकर निकाल कर बाहर निकल रहें व्यक्ति से बैंक के सीढ़ी पर ही लूटेरों ने रोककर 30 हजार रूपये नकद लूट कर भागने लगे, लेकिन पीड़ित व्यक्ति रुपए की लूट के बाद हो हल्ला करते हुए अपराधियों के पीछे दौड़ लगाई।

जिससे चार पहिया वाहन से पहुंचे अपराधी गाड़ी छोड़ गोला बाजार होकर डबरा नदी की तरफ भाग गए। तबतक रोड पर स्टाटर् खड़ी गाड़ी को देखकर पुलिस को लोगों ने सूचना दी और मोबइल पुलिस आकर गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और लोगों की सूचना पर बाजार से भागे अपराध कमिर्यों को पीछा कर नदी के किनारे नीचे की तरफ से भाग रहे दो लूटेरों को पकड़ लिया।

पीड़ित बैंक ग्राहक स्थनीय पकहाँ गांव निवासी सूखल महतो बताया गया है। पकड़े गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अपराधियो की पहचान और बरामद चार पहिया वाहन स्विफ्ट कार के ऑनर की तहकीकात करने में पुलिस जुटी हैं।

0Shares

बाघ एक्सप्रेस से जांच के दौरान 23 हजार रूपये मूल्य की शराब जब्त, दो हिरासत में

Chhapra: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है.

इसी क्रम में 17 जनवरी को आपरेशन सतर्क के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल छपरा तथा राजकीय रेल पुलिस छपरा द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान 23270 रु/- मूल्य की शराब बरामद की गयी.

गाड़ी संख्या 13020 बाघ एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन के पश्चात रेलवे सुरक्षा बल छपरा तथा राजकीय रेल पुलिस छपरा द्वारा संयुक्त निगरानी व चेकिंग के दौरान कोच संख्या D-1 मे शौचालय के पास दो शराब तस्कर शिवम कुमार S/0 स्व. बैजनाथ सिंह निवासी ग्राम मजलिसपुर वार्ड-8 थाना- महनार जिला- वैशाली (बिहार) उम्र-25 वर्ष तथा तेजस्वी शिवम राज S/0 संजय सिंह निवासी ग्राम मजलिसपुर वार्ड-8 थाना- महनार जिला- वैशाली (बिहार) उम्र-21 वर्ष को दो पिट्ठू बैगो के साथ पकड़ा गया.

जिनके बैगों से क्रमशः(1) Haywards 5000 Beer Cane 46 अदद, प्रत्येक 500 ML, प्रत्येक कीमत 110 रुपए (2) Mcdowells No.1 Whisky Cane 19 अदद, प्रत्येक 180 ML, प्रत्येक कीमत 150 रुपए (3) 8 PM Spacial Whisky टेट्रा पैक 39 अदद , प्रत्येक 180 ML, प्रत्येक कीमत 120 रुपए (4) Officer’s Choice Whisky टेट्रा पैक 76 अदद , प्रत्येक 180 ML प्रत्येक कीमत 120 रुपए (5) Mcdowells No.1 Celebration xxx Rum 3 अदद बोतले, प्रत्येक 750 ML, प्रत्येक कीमत 520रुपए, कुल कीमत =23270 रुपये को, (बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू होने पर) गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल पुलिस/छपरा को सुपुर्द किया गया.

इस मामले में जीआरपी थाने में अपराध संख्या -12/ 23U/S 30 (A) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधि. S/V शिवम कुमार आदि दिनाँक 17.01.23 पंजीकृत किया गया.

इसी क्रम में 16 जनवरी, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा द्वारा गाड़ी संख्या 13121 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया. 14 जनवरी, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा द्वारा गाड़ी संख्या 15231 से यात्री का छूटा 01 मोबाइल बरामद कर यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल को उसे सुपुर्द किया गया.

0Shares

राजेंद्र कॉलेज में शिक्षक संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित

छपरा: राजेंद्र महाविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने की.

सर्वप्रथम प्राचार्य सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालय के कुलदेवता डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. तदुपरांत कक्ष क्रमांक 5 में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ शिक्षक संघ के चारों प्रमुख पदाधिकारियों अध्यक्ष डॉ. शादाब हाशमी, कोषाध्यक्ष डॉ. कन्हैया प्रसाद सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह एवं संयुक्त सचिव डॉ. अर्चना उपाध्याय का क्रमशः वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. संजय कुमार, प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ. पूनम द्वारा महाविद्यालय प्रशासन की ओर से पुष्पहार पहना कर सम्मान किया गया.

कार्यक्रम के आरंभ में सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि शिक्षक संघ प्रशासन का पूरक है और उन्हें अपेक्षा है कि निश्चित रूप से संघ के द्वारा रचनात्मक भूमिका निभाते हुए महाविद्यालय के विकास एवं बेहतरी को प्राथमिकता दी जाएगी.

उन्होंने अपने 5 महीने के प्राचार्य के रूप में कार्यकाल को सभी के सहयोग से सुखद अनुभवयुक्त बताया और आगे भी इच्छा जाहिर की कि इसी तरह शिक्षक संघ एवं सभी शिक्षकों, कर्मचारियों के सहयोग से महाविद्यालय को हम विकास के मार्ग पर अग्रसर करते रहने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते रहेंगे.

इस अवसर पर शिक्षक संघ की पूर्व अध्यक्ष डॉ. पूनम ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए यह अपेक्षा एवं विश्वास जाहिर किया कि निश्चित रूप से वे सभी महाविद्यालय के विकास में ऊर्जावान भूमिका का निर्वहन करेंगे.

इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की बेहतरी के प्रति प्रतिबद्धता जताई. साथ ही यह भी कहा कि महाविद्यालय के किसी भी सदस्य के साथ कोई भी समस्या आती है तो वे हर समय उनके साथ खड़े रहेंगे एवं महाविद्यालय प्रशासन से लेकर कहीं भी अपनी बात रखने के लिए तत्पर रहेंगे. इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख हरिहर मोहन ने अपने उद्बोधन में यह विश्वास जताया कि शिक्षक संघ न केवल शिक्षकों के लिए बल्कि कर्मचारीवृंद के लिए भी नेतृत्व कारी भूमिका का निर्वहन करेगा और कॉलेज की बेहतरी की दिशा में रचनात्मक कदम उठाएगा.

कार्यक्रम के अंत में डॉ. सरोज कुमार सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया. साथ ही यह विश्वास जताया कि निश्चित रूप से महाविद्यालय प्रशासन एवं शिक्षक संघ के परस्पर तालमेल से राजेंद्र महाविद्यालय की प्रतिष्ठा आगे बढ़ेगी.

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. विधान चंद्र भारती के द्वारा किया गया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों के प्रति बधाई एवं मंगलकामनाएं व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के उत्कर्ष की दिशा में उनके सतत प्रयत्नशील होने की अपेक्षा प्रकट की.

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य एवं पदाधिकारियों के अलावा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. नागेंद्र प्रसाद वर्मा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. आलोक कुमार वर्मा एवं डॉ राजीव कुमार मिश्रा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं कर्मचारियों की बहुसंख्यक उपस्थिति रही.

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस 2023 को समारोह पूर्वक मनाने हेतु परामर्शदात्री समिति की बैठक जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में हुई। 

गणतंत्र दिवस के दिन प्रातः काल में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में झंडोतोलन का कार्यक्रम 09:00 बजे प्रातः काल में सम्पन्न किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस बल के विभिन्न टुकड़ियों के साथ एन०सी०सी० कैडेट, स्काउट गाईड के द्वारा परेड में भाग लिया जायेगा।

इस अवसर पर विभिन्न विभाग के द्वारा जनपयोगी सरकारी योजनाओं को आकर्षक ढंग से झाँकी के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। झाँकी के विषय-वस्तु के चुनाव हेतु उप विकास आयुक्त, सारण की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया है।

पूरे कार्यक्रम का लाईव प्रसारण District Administration Saran के फेस बुक पेज पर की जाएगी। दोपहर में राजेन्द्र स्टेडियम में फैन्सी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा। संध्या काल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

0Shares

वाराणसी से चला क्रूज डोरीगंज पहुंचा, विदेशी सैलानियों ने किया चिरांद का भ्रमण

Chhapra: गंगा-ब्रम्हपुत्र नदी में वाराणसी डिब्रूगढ़ वाया बंगलादेश के बीच Ganga Villas Epic Cruise (Longest River Cruise) अपने यात्रा के छठे चरण में बिहार राज्य में गंगा नदी के किनारे के जिले में यथा बक्सर, सारण, पटना, बेगुसराय, मुंगेर एवं भागलपुर में रुकेगा. सोमवार 16 जनवरी 2023 को इसी क्रम में क्रूज प्रातःकाल में सारण जिला पहुँचा.

जिला प्रशासन सारण के द्वारा क्रूज से यात्रा करने वाले यात्रियों का स्वागत डोरीगंज घाट पर किया गया. क्रूज के डोरीगंज घाट पर आगमन के पश्चात क्रूज पर सवार पर्यटकों को चिरांद पुरातत्व स्थल का भ्रमण करवाया गया.

क्रूज पर सवार सैनानियों ने जिला प्रशासन के आतिथ्य पर अति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. तत्पश्चात क्रूज अपने अगले गंतव्य स्थल पटना के लिए प्रस्थान कर गया.

0Shares

गौतम स्थान से मांझी दोहरीकरण रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण 17 को, रेललाइन पर पैदल और पशुओं के ले जाने पर मनाही

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर बलिया-छपरा खण्ड पर गौतम स्थान-मांझी (8 किमी) रेलखण्ड एवं बकुलहां-सुरेमनपुर के मध्य किमी 22/8 से 25/3 तक और सुरेमनपुर-रेवती के मध्य किमी 29 से 33/2 कट कनेक्शन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है.

मोहम्मद लतीफ खान रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक(वाराणसी) रामाश्रय पाण्डेय समेत पूर्वोत्तर रेलवे बी जी निर्माण विभाग एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी 17 जनवरी 2023 को इस नव निर्मीत दूसरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण करेंगे.

निरीक्षण के पश्चात इस दोहरीकृत एवं विद्युतकृत रेल खण्ड पर दल छपरा हाल्ट से गौतमस्थान तक लगभग 26 किमी रेलखण्ड का स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा.

रेल प्रशासन की आम जन से अपील है कि निरीक्षण एवं दल छपरा हाल्ट से गौतमस्थान तक होने वाले स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेलपथ पर न जांय और न ही अपने पशुओं को रेल पथ पर जाने दें.

 

0Shares

प्रभुनाथ नगर की जल जमाव की समस्या पहुंची एनजीटी, समस्या समाधान के लिए एकजुट हुए इलाके के लोग

Chhapra: शहर के उत्तरी इलाके प्रभुनाथ नगर, शक्तिनगर, उमानगर में जलजमाव को खत्म करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है और इसके लिए अब एनजीटी का दरवाजा भी खटखटाया गया है.

प्रभुनाथ नगर इलाके में जलजमाव की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. जिसे लेकर लोग हाईकोर्ट में समस्या समाधान के लिए पहुंचे थे, लेकिन हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने से इनकार करते हुए एनजीटी में जाने का निर्देश दिया.

इस निर्देश के आलोक में वेटरन फोरम ने एनजीटी कोर्ट में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए परिवाद दाखिल कर दिया है. वेटरन फोरम ने एनजीटी में सुनवाई के साथ-साथ समस्या समाधान के लिए अपना सुझाव भी दिया है.

जिसमें तीन पुराने पाइन को अतिक्रमण मुक्त करवा कर जल निकासी की व्यवस्था सुचारू कराने की बात कही गई है, क्योंकि हाल के दिनों में इसे कई जगह पर अतिक्रमण कर लिया गया है और इसे भरकर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

प्रभुनाथ नगर जलजमाव बचाओ समिति का संयोजक वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ मृदुल शरण को बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि छपरा में सबसे पॉश इलाका प्रभुनाथ नगर को माना जाता है लेकिन जलजमाव के कारण इस इलाके की दुर्दशा हो गई है और अधिकांश बीमारियां यहां फैल रही है.

इस मुहिम का कोऑर्डिनेटर सामाजिक कार्यकर्ता अमरिंदर सिंह को बनाया गया है. उन्होंने कहा है कि समस्या के समाधान के लिए सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ी जाएगी.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग फिर से प्रभुनाथ नगर को दबाने की साजिश कर रहे हैं जिसे लेकर प्रभुनाथ नगर के लोग जागरूक हैं और ऐसा नहीं होने देंगे जब तक समस्या समाधान नहीं होता है तब तक शहर के जल निकासी प्रभुनाथ नगर के रास्ते नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि ऐसे हालात में प्रभूनाथ नगर के कई इलाके फिर से जलजमाव से ग्रस्त हो जाएंगे.

सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक सिंह और सचिव स्थानीय रमेश सिंह ने भी इस अभियान में वेटरन फोरम साथ देते हुए अंतिम लड़ाई लड़ने की बात कही.

इस पूरे अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रभुनाथ नगर के स्थानीय राकेश सिंह अधिवक्ता ने वहां के समस्याओं को रखा.

वही वेटरन फोरम के सचिव विंग कमांडर बीएनपी सिंह ने कहा कि उनकी संस्था समाजिक मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ती है और हर बार उनकी विजय होती रही है और यह समस्या भी अदालत के सहयोग से सुलझा लिया जाएगा.

उन्होंने ने कहा कि खनुआ नाला जब पूरी तरह बन जायेगा तब शहर का पानी प्रभुनाथ नगर, उमानगर, शक्तिनगर में आ कर रुक जाएगा तब इस इलाके के लोग अपना घर छोड़ भागने पर मजबूर हो जाएंगे, इस परेशानी को देखते हुए वेटरन फोरम्स ने इस इलाके की जल जमाव की समस्य का स्थाई समाधान हो और शहर के गंदे पानी इन इलाको में उपस्थित पईन से होते हुए डुमरिया चेवर में चला जाय, ताकि इन इलाकों में रहने वाले हज़ारों परिवार अच्छी तरह रह सके.

बैठक में उपस्थित होने वाले लोगों में स्वतंत्रता सेनानी एडवोकेट सियाराम सिंह, रामानुज सिंह, शंबूनाथ सिंह, अनिल कुमार राय, संतोष सिंह, मनोज सिंह, संजीव कुमार, धनंजय कुमार, रणंजय कुमार, शिव नारायण सिंह सहित मोहल्ले के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares