Chhapra: विद्याभारती विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर छपरा के प्रांगण में आज मंगलवार को एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का प्रारंभ विजय कुमार सिंह (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक ), ओम प्रकाश (विभाग व्यवस्था प्रमुख) सुधांशु शर्मा अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति ), एच के वर्मा (उपाध्यक्ष ), सुरेश प्रसाद सिंह (सचिव ), अमरनाथ गुप्ता (उप सचिव), शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष) शंभू तिवारी (प्रधानाचार्य, विजय हता, सिवान) अशोक तिवारी, (प्रधानाचार्य, सिवान), सुरेंद्र तिवारी (बरहन गोपाल,सिवान) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस समारोह में उपस्थित अतिथियों का परिचय राजेश कुमार पाठक ने कराया। विभिन्न प्रवक्ताओं ने आशुतोष दास के विद्या भारती के 37 वर्षों के कार्य काल के महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि आशुतोष दास एक कुशल, साहसी एवम आत्मस्वलंबन प्रधानाचार्य के रूप में कार्ररत रहे है।ये विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति, आचार्य बंधु भगनियों एवं भैया बहनों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए विद्यालय प्रगति के कार्यों में अपना योगदान देते रहे जो हम सबों के लिए एक यादगार बना रहेगा। इस क्रम में आए हुए अतिथियों द्वारा प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास को शॉल एवम् पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया तथा विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति की ओर से प्रेमोपहार भी दिए गए तथा जीवन की नई पारी के लिए हार्दिक भावभीनी मंगलकामनाएं भी दी गई।
इस अवसर पर अवधकिशोर मिश्र, जटी विश्वनाथ मिश्र,शंभू कमलाकर मिश्र, अजय मिश्र(प्रधानाचार्य),गणेश कुमार ( प्रधानाचार्य), राजकिशोर चौहान (प्रधानाचार्य), डॉ आशुतोष कुमार दीपक (पूर्व छात्र ,संयोजक) सुरभित दत्त ( पूर्व छात्र, सह संयोजक) आदि आचार्य बंधुभगनियों द्वारा निवर्तमान प्रधानाचार्य के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। इस समारोह का धन्यवाद ज्ञापन सुरेश प्रसाद सिंह ने दिया और शांति मंत्र के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ। मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त समारोह बेहद भावुक माहौल में संपन्न हुआ।
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन
-
प्रसिद्ध गायिका दीपाली सहाय से Exclusive बातचीत
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
सारण जिले के प्रखंडों में चापानलों की मरम्मती के लिए मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने किया रवाना.
-
JPU के सीनेट की बैठक में पहुंचे राज्यपाल, कहा शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर किए जायेंगे प्रयास
-
सुनील राय अपहरण कांड: सकुशल बरामदगी के बाद क्या कहा पीड़ित राजद नेता और पुलिस कप्तान ने, देखिए
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति निकालेगी भव्य शोभा यात्रा
-
अपहृत राजद नेता सुनील राय को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, दो अपराधियों की भी हुई गिरफ्तारी.