चोरी की 2 मोटरसाईकिल, 3 मोबाईल के साथ 3 चोर गिरफ्तार

छपरा : एकमा थाना क्षेत्र में चोरी की बाईक बिक्री के दौरान पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार कर 2 बाईक और 3 मोबाईल बरामद किया है।

एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया है कि पुलिस दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, कि ग्राम आमडाढ़ी रेलवे ढाला के पास कुछ व्यक्ति चोरी की गई मोटरसाईकिल को बिक्री करने वाले है।

उक्त गुप्त सूचना पर तत्क्षण आवश्यक कार्रवाई करते हुए एकमा पुलिस दल द्वारा छापामारी के क्रम में 01 चोरी के मोटरसाईकिल एवं 01 मोबाईल के साथ एक चोर गुड्डु कुमार राय, पिता मकुन राय, सा0 बेतवनिया, थाना एकमा, जिला-सारण को पकड़ा गया तथा इनके निशानदेही पर चोरी के मोटरसाईकिल की खरीद-बिक्री के धंधे में सलिप्त दो अन्य चोरों लालू कुमार यादव उर्फ सत्येन्द्र यादव, पिता राजकिशोर यादव, सा0 बसंतपुर, थाना एकमा और बिट्टू कुमार ठाकुर उर्फ विकास, पिता रंगीला ठाकुर, सा0 माधोपुर, थाना रसूलपुर, जिला-सारण को 01 चोरी के मोटरसाईकिल एवं 02 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबध में एकमा थाना कांड संख्या-55/23 दिनांक-15.02.2023 धारा-414/413/34 भा0द0वि0 दर्ज कर इस कांड का अनुसंधान किया जा रहा है।

0Shares

महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी की होगी प्रतिनियुक्ति : डीएम

छपरा : जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी 2023 को मनाये जाने की सूचना प्राप्त है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक किया जाता है। महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों के आप-पास भीड़-भाड़ रहती है तथा कई स्थलों पर मेला भी लगता है। ऐसे में चिन्हित स्थलों पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस बल, पुलिस दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रांतर्गत सतर्क रहकर अपने जिम्मेवारी का निर्वहन करने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री मनोकामनानाथ मंदिर समिति के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनांक 18.02.2023 को पूर्वाहन 10.00 बजे से श्री शिव विवाह शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा श्री मनोकामना नाथ मंदिर से प्रारंभ हो कर अस्पताल चौक, मालखाना चौक, मजहरूल हक चौक, रामराज चौक, नगर थाना चौक, साहेबगंज तिनमुहानी, मौना चौक, नगरपालिका चौक, नगर थाना चौक, दारोगा राय चौक, भगवान बाजार, राजेन्द्र कॉलेज, गुदरी बाजार, बूटी मोड, धर्मनाथ मंदिर होते हुए रात में लगभग 08.00 बजे श्री मनोकामना नाथ मंदिर पर आ कर समाप्त होगी।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि श्री मनोकामनानाथ मंदिर समिति के द्वारा शोभा यात्रा के जुलूस हेतु अनुमंडल पदाधिकारी से नियमानुसार अनुमति प्राप्त है। शोभा यात्रा के जुलूस में काफी संख्या में श्रद्धालु गाजे-बाजे, हाथी घोड़े आदि के साथ सम्मिलित रहते है। शोभा यात्रा जुलूस के मार्ग में जुलूस के क्रम में काफी सतर्कता को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल, पुलिस दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे ताकि विधि-व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नही हो।

इसके अतिरिक्त छपरा शहर के विभिन्न शिवालयों में भी श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया जायेगा। इन सभी आयोजनो में भारी भीड़ होने की संभावना है जिस परिप्रेक्ष्य में जिला के तीनों अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारीगण को आदेश दिया गया है कि क्षेत्र की विधि व्यवस्था का आकलन कर अपने स्तर से दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती से संबंधित संयुक्त आदेश निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।

महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस के मार्ग का संबंधित थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी / अंचल अधिकारी को मार्ग के भौतिक रूप से सत्यापन करने हेते निर्देशित कर दिया गया है। अनुमण्डल पदाधिकारीगण को निदेश दिया गया है कि मंदिरों, मेला वाले स्थानों, सार्वजनिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम वाले स्थानों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने हेतु प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर उन्हें सचेत रहने का परामर्श देंगे। उन्हें विधि-व्यवस्था संधारण हेतु समय-समय पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार प्रसार करवाने हेतु भी निर्देशित किया गया है ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाए।

इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जो दिनांक 18.02.2023 को प्रातः 8 बजे से पर्व की समाप्ति तक कार्यरत रहेगा जिसके प्रभार में और जिला की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में डॉ० गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण- 9473191268 और सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण-8544428112 रहेंगे और तीनों अनुमण्डलों से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी इस अवसर पर अपने अपने अनुमण्डल की विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।

0Shares

बेगूसराय: रंगों के पर्व होली के अवसर पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और झारखंड में रह रहे लोगों को अपने घर बिहार आने-जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि यात्री सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता है और इसी के मद्देनजर लगातार होली स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे हैं। इनमें से सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में दी जा चुकी है। इसके बाद अब नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

04062 दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तीन एवं दस मार्च को दिल्ली से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 02.40 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 04061 बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चार एवं 11 मार्च को बरौनी से 04.45 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

04412 आनंद विहार-सहरसा विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दो, छह एवं नौ मार्च को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 04411 सहरसा-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तीन, सात एवं दस मार्च को सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

04064 आनंद विहार-जोगबनी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चार एवं 11 मार्च को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 04063 जोगबनी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस छह एवं 13 मार्च को जोगबनी से 01.20 बजे खुलकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया जंक्शन, अररिया, फारबिसगंज एवं जोगबनी स्टेशनों पर रूकेगी।

04060 आनंद विहार-जयनगर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तीन, सात एवं दस मार्च को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 04059 जयनगर- आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चार, आठ एवं 11 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशनों पर रूकेगी।

04048 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस छह एवं आठ मार्च को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस सात एवं नौ मार्च को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, चंदौसी, मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

04070 आनंद विहार-सीतामढ़ी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चार, सात एवं 11 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 21.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पांच, आठ एवं 12 मार्च को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज एवं रक्सौल स्टेशनों पर रूकेगी।

04068 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दो, छह एवं नौ मार्च को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 04067 दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तीन, सात एवं दस मार्च को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल एवं सीतामढ़ी स्टेशनों पर रूकेगी।

04066 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल चार एवं छह मार्च को दिल्ली से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 16.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 04065 पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल पांच एवं सात मार्च को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। अप एवं डाउन में यह ट्रेन दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), वाराणसी, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी।

03317 धनबाद-सीतामढ़ी एक्सप्रेस स्पेशल नौ से 20 मार्च तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार एवं गुरूवार को धनबाद से 18.20 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में 03318 सीतामढ़ी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दस से 21 मार्च तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को सीतामढ़ी से 09.30 बजे खुलकर उसी दिन 21.30 बजे धनबाद पहुंचेगी। यह स्पेशल अप एवं डाउन में जनकपुर, कमतौल, दरभंगा, लहेरियासराय, बछवाड़ा, बरौनी जंक्शन, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, बराकर स्टेशनों पर रूकेगी।

0Shares

Chhapra : छपरा हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए करोड़ों रुपए की कार्य योजना बनाई गई है. हवाई अड्डा की कुल जमीन 42 एकड़ है. कार्य शुरू करने से पहले अतिक्रमण अतिक्रमण को अभिलंब हटाने की दिशा में जिला अधिकारी राजेश मीणा ने पहल शुरू कर दी है. विकास कार्यों से जुड़े विभागों के पदाधिकारियों व भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति पश्चिम के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन विकास कार्यों के लिए करने का निर्देश दिया गया है. सदर सिओ तथा गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्ठा को अतिक्रमण हटाने तथा हवाई अड्डा की सुरक्षा के मद्देनजर 24 घंटा गृह रक्षकों की तैनाती का निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी के कड़े रुख के बाद सदर एसडीओ डीएसएलआर सदर तहसील द्वारा शीघ्र ही हवाई अड्डे की जमीन की मापी कराकर अवैध अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही है जिससे परिसर की घेराबंदी की जा सके. छपरा हवाई अड्डा परिसर की घेराबंदी, चारदीवारी के ऊपर कटीले तार लगाए जाने, परिसर स्थित गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार, गार्डरूम का निर्माण, रनवे का जीर्णोद्धार, रनवे लाइट सिस्टम की स्थापना, हवाई अड्डा के बाहर लाइटिंग के लिए ही विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश देकर 1 सप्ताह के अंदर प्राक्कलन तैयार करके भेजने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

Chhapra: असामाजिक तत्वों ने पुलिस जवान को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला की है. घायल पुलिसकर्मी अजीत कुमार राय मधुबनी जिले में तैनात हैं और अपने घर आए हुए थे. घायलावस्था में उन्हें सादर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि वह अपने ब्रह्मपुर आवास से कहीं जा रहे थे. इसी बीच असामाजिक तत्वों ने उनपर हमला कर दिया. जख्मी हालत में परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. कुछ लोग इसे भूमि विवाद से जोड़ कर देख रहे हैं.

0Shares

-ओवरब्रिज लाइट के लिए ईईएसएल कंपनी को तुरंत 5 लाख निर्गत करने का निर्देश
-बोले विधायक कार्य करने की मंशा हो तो कम संसाधन कोई मसला नहीं
-पिछले बोर्ड की 777 चयनित योजना में टेंडर हुए150 का काम तुरंत शुरू करने को कहा.
-मछली बाजार हेतु भूमि आवंटन कर पहल करके शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश

Chhapra: नगर निगम के नगर आयुक्त संजय उपाध्याय के साथ उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने अधिकारियों के साथ बैठक करके कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जानकारी ली और उचित निर्देश दिया.

इस दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर साढा ओवरब्रिज की लाइट जलाई गई थी लेकिन कुछ ही दिनों के बाद वह फिर से बंद हो गई तकनीकी दूरियों को दूर करने के लिए पिछली बैठक में बिजली विभाग को निर्देशित किया गया. जिसके बाद उन्होंने अपना काम पूर्ण कर दिया है लेकिन ईएसएसएल कंपनी की लापरवाही से अभी तक लाइट नहीं जल पाई है.

विधायक ने नगर आयुक्त को पत्र के माध्यम से जो भी राशि कंपनी ने कार्य के लिए मांग की है उस 5 लाख की राशि को तुरंत आवंटित करने का निर्देश दिया.इस दौरान ईईएसएल कंपनी के अधिकारियों से विधायक ने दूरभाष पर बात की और कहा कि राशि आवंटित होते ही इस प्रकार से कार्य करें कि आने वाले दिन में उसकी समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाए.

कई फोटोग्राफ के माध्यम से शहर के अलग-अलग भागों की दुर्दशा को विधायक ने नगर आयुक्त को दिखाया और पूछा कि वार्ड 3, 11, 43, 44, 45, 33, 34, 35 की समस्या तो अखबारों में भी छप रही है लेकिन नगर नगर निगम आखिर क्या काम करा रहा है की समस्या बनी रह रही है, उन्होंने सिटी मैनेजर से कहा कि अगर जो भी समस्या आ रही है उसका त्वरित निवारण नहीं होगा तो मजबूरन मुझे अब पत्र के माध्यम से बड़ी अधिकारियों को लिखना पड़ेगा.

इस दौरान विधायक ने कहा कि जो भी पिछले बोर्ड में 777 योजनाओं में से 150 का चयन हुआ है उस पर शीघ्र कार्य शुरू कराएं.विधायक ने बताया कि मछली बाजार हेतु भूखंड चयन जो हुआ है मत्स्य विभाग को भेजे गए पत्र की प्रति मुझे भेजें ताकि आगे इस पर कार्य कराया जा सके. हाथी पुलिस लाइन, शाह बनवारीलाल पोखरा शिल्पी पोखरा समेत अन्य जगहों पर प्रस्तावित प्राकृतिक जल स्रोत के निर्माण की रुपरेखा को धरातल पर लाने हेतु तुरंत उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

सफाई एजेंसी के द्वारा बेतरतीब तरीके से शाम के समय व्यापार के टाइम जो भी झाड़ू लगाने का काम किया जा रहा है उसको एक समय देखकर ठीक करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया.विधायक ने कहा कि अगर कम संसाधन हो सफाई की काम करने की मंशा हो तो उसे अच्छे तरीके से किया जा सकता है इसका अधिकारी विशेष ध्यान रखें.

आमजन की शिकायत अगर कहीं सफाई की आ रही है तो वहां सफाई कराए जो भी विस्तृत समस्या होगी उसको दूर किया जाएगा. कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विधायक ने जानकारी भी ली और एक उसका विस्तृत रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर देने के लिए कहा.

0Shares

बैंगलोर एयरो शो में लड़ाकू विमान राफेल पर रुडी ने दिखाई कलाबाजियां

Chhapra: सैन्य क्षेत्र में भारत की अद्भूत ताकत है राफेल जिसके दो बेड़े भारतीय वायु सेना में शामिल किये जा चुके है। इसकी ताकत जादूई है जिसनेे भारतीय वायुसेना को और मजबूती दी है। बेंगलूरू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एयरो शो में नई पीढ़ी की प्रथम पंक्ति के लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और सुदृढ़ व प्रखर नेतृत्व में भारत सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया जिसने सैन्य क्षेत्र में भारत की ताकत में अद्भूत ईजाफा हुआ। बता दें कि कॉमर्सियल पायलट सांसद रुडी यात्री विमान के कप्तान है और इसके पहले भी वर्ष 2017 में राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भर चुके है। इसके पूर्व उन्होंने सुखोई, ग्रीप्पेन लड़ाकू विमानों को भी उड़ाया है। दुनिया के पहले सांसद पायलट के रूप में रुडी का नाम लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है।

कोरोना-काल में कोविड-19 से संबंधित सामग्रियों को लेकर ढ़ाका से विशाल कार्गो विमान को अपने नेतृत्व में उड़ाकर नई दिल्ली लाने वाले सांसद रुडी मंगलवार को राफेल में उड़ान भरी। रुडी ने करीब 40 मिनट तक आसमान में राफेल के साथ कलाबाजियां दिखाते हुए युद्ध के समय होने वाले हर तरह का अभ्यास किया। एयरो शो में राफेल के अलावे अमेरिकी विमान एफ॰-35 सुखोई-57 एफ॰-16 आदि कई अत्याधुनिक लड़ाकू विमान आये थे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार में कोई भी रक्षा उद्योग न लगने पर असंतोष व्यक्त करते हुए रुडी ने कहा कि कर्नाटक की सरकार विकास का महत्व समझती है इसलिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अनुमोदन पर मेक इन इण्डिया के तहत कई रक्षा उद्योग कर्नाटक में लग रहे है। यहीं दुनिया के सबसे बड़े हेलिकॉप्टर का कारखाना भी लग रहा है, कई लड़ाकू विमानों के पार्ट-पूर्जे का निर्माण बेंगलोर में हो रहा है वही दुर्भाग्य है कि बिहार में ऐसी कोई चर्चा ही नहीं है, स्थापित होने की तो बात ही अलग है। इससे पता चलता है कि बिहार की सरकार किस प्रकार का विकास चाहती है। बिहार की सरकार केवल जातिगत विकास चाहती है।

0Shares

-सामान्य प्रशासन विभाग के जारी संकल्प के आधार पर लिया निर्णय

पटना: नीतीश सरकार ने मंगलवार को बिहार के 13 विभागों में 18 से ज्यादा पदों को खत्म कर दिया है। इनमें अंचल निरीक्षक, विजिलेंस उपाधीक्षक, उद्योग विभाग, जल संसाधन विभाग, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, ग्रामीण एवं विकास कार्य विभाग, खान एवं भूतत्व समेत अन्य विभागों में पद समाप्त किए हैं। पदों के गैरजरूरी होने की वजह से उन्हें खत्म किया गया है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है।

16 सितम्बर, 2021 को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी संकल्प के अनुसार यह निर्णय लिया गया है। उस समय निर्णय लिया गया था कि प्रशासी विभागों की समीक्षा के बाद विभिन्न विभागों, कार्यालयों के अधीन सेवा, संवर्ग के प्रोन्नति के पदों को विलोपित करने का प्रस्ताव दिया जाए। उसके बाद प्रोन्नति के पदों को 10 जुलाई 2015 के संकल्प की अनुसूची से विलोपित करने की कार्रवाई सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा की जाए। इसी निर्णय के बाद 13 विभागों ने विभिन्न सेवा, संवर्ग के कई पदों को विलोपित करने का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को दिया है। इसमें विजिलेंस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक, बिहार सचिवालय सेवा के उप सचिव पद शामिल हैं।

जिन विभागों के पद समाप्त किए गए हैं उनमें लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मत्स्य निदेशालय के उप मत्स्य निदेशक, पीएचइडी के सहायक अभियंता और वरीय एवं कनीय लेखा लिपिक, खान एवं भूतत्व विभाग के सहायक और उप निदेशक, ग्रामीण विकास कार्य विभाग संवर्ग के संयुक्त सचिव और विशेष कार्य पदाधिकारी शामिल हैं।

इनके अलावा उद्योग विभाग के अर्थ अन्वेषक, प्रधान लिपिक और अग्र परियोजना पदाधिकारी, जल संसाधन विभाग के सोन कमांड विकास एजेंसी के लिए अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक), मुख्य अभियंता (सिविल) और अधीक्षण अभियंता (सिविल), निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में पुलिस उपाधीक्षक, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अंचल निरीक्षक और पर्यवेक्षीय अधिकारी, योजना एवं विकास विभाग के अवर योजना पदाधिकारी, वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर उपायुक्त, संयुक्त आयुक्त, अपर आयुक्त और विशेष आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग के ग्रेड ए नर्स के साथ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिवालय सेवा के उप सचिव पद भी समाप्त कर दिए गए हैं।

0Shares

TOP NEWS | 13 फरवरी 2023 | Chhapra Today

 

0Shares

Chhapra: सरकार दारू बालू एवं अपराधियों को हत्यारों को संरक्षण दे रही है। सरकार बिहार में अपराधियों को संरक्षण देकर फिर से जंगलराज को कायम करना चाहती हैं।  भारतीय जनता पार्टी उनके इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी।  सड़क से सदन तक जनता की लड़ाई लड़ी जाएगी । उक्त बातें आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहीं.  

उन्होंने कहा कि यह सरकार पूर्णता अपराधियों के बल पर चल रही है।  भ्रष्ट प्रशासन प्रशासनिक पदाधिकारियों सिर्फ धन की उगाही में लगे हैं।  मीडिया पर केस किया जा रहा है।  उन्हें फंसाया जा रहा है।  मीडिया की आवाज को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।  नीतीश कुमार पूर्णता बिहार में लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। आज तक नीतीश कुमार शराब कांड में मरे लोगों से ना मिले ना उन्हें आज तक मुआवजा दिया गया बिहार में लगातार शराब से मौतें हो रही हैं।  भ्रष्टाचार चरम पर है।  अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है और सरकार भ्रष्ट अधिकारियों एवं अपराधियों के संरक्षण में लगी। उन्होंने कहा कि सारण संविधान सभा के अध्यक्ष प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की धरती हैं। यहाँ से बिहार की मौजूदा सरकार के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।   

पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता के पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक मुख्य सचेतक जनक सिंह, छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू , पूर्व विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सारण के प्रभारी ओम प्रकाश यादव, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, इस कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, सिवान प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र साह, जिला मंत्री बलवंत सिंह, विवेक कुमार सिंह आदि उपस्थित थें।  

0Shares

Chhapra: सारण के मुबारकपुर में युवकों की हुई हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला. इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक सिंह ने कहा कि निर्दोष युवकों की पिटाई की गई जिससे उनकी मौत हो गई। सरकार पीड़ित के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा दे।  वही रंजीत सिंह ने कहा कि  उच्च स्तरीय जांच कराना चाहिए। इस अवसर पर जिला महामंत्री शांतनु कुमार ने कहा कि इस घटना को जातीय उन्माद से नया जोड़ा जाए और हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाए।

0Shares

Chhapra: माध्यमिक वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि परीक्षा दिनांक 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 की बीच संपन्न होगी।

शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन हेतु सारण जिला में 68 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र में 53, सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के 06 एवं मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के 09 परीक्षा केन्द्र शामिल है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली का आयोजन अपराह्न 2.00 से अपराह्न 05:15 बजे अपराहन तक होगी। बताया गया कि परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है।

वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल / महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दण्डाधिकारी / सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश नहीं करेंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थलों पर सी. सी. टी. वी. लगाया जाएगा ताकि बाहर से परीक्षा में बाधा पहुँचाने वालों पर नजररखी जा सके। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों की विडियोग्रॉफी कराने का निदेश दिया गया। सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा की सफाई प्रत्येक पाली में परीक्षा शुरु होने से पूर्व सुनिश्चित करायेंगे।
सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निदेश दिया गया कि वें परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान आयोग के द्वारा निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निदेश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। एक बैंच पर दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। परीक्षा कक्ष में प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निदेश दिया गया। कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्त्वपूर्ण परीक्षा है, जिसके सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाएँगे।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने हेत निर्देशित किया गया है। इस परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्रीमती कुमारी शीला, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, सारण मोबाइल नंबर- 6202907340 रहेंगी। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर 8544411907. अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा, मोबाईल नम्बर 9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नम्बर 9431800075 से संपर्क परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकती है। इसके अलावे अनुमंडल पदाधिकारी मढौ़रा, मोबाईल नम्बर 9471191270, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर मोबाईल नम्बर 9431800071 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

0Shares