Chhapra: सारण जिले में एक बार फिर से एसआईटी की टीम पर अपराधियों ने फायरिंग की है. अपराधियों ने जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मैकी गांव में छापेमारी करने पहुंची एसआईटी की टीम पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक जवान घायल हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सारण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मैकी गांव में एक कुख्यात अपराधी राजेश कुमार छिपा हुआ है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान एसआईटी पर एक घर में छिपे अपराधियों ने ताबड़तोड़ अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे एसआईटी में शामिल जवान विकास कुमार गोली लगने से घायल हो गए. जिस कारण अपराधी भी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मी को गरखा पीएससी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया है कि इलाजरत सिपाही विकास कुमार की हालत अब खतरे से बाहर है. पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

आपको बता दें कि इसके पहले भी सारण जिले में एसआईटी पर हमले की वारदात हो चुकी है. सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एसआईटी पर हमला हुआ था. जिसमें एक दरोगा और सिपाही की हत्या कर दी गई थी.

जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस पर अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग से आम लोग विधि व्यवस्था को लेकर आशंकित हैं. आम लोगों का कहना है कि जब पुलिस पर अपराधी फायरिंग कर रहे हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें पुलिस से कोई डर नहीं है.

0Shares

Chhapra: आसन्न स्नातक निर्वाचन व शिक्षक उप निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों को नामांकन के लिए मात्र चार ही दिन मिल पाएंगे. उक्त जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने दी.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार दोनों ही चुनावों के लिए छह मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी. अधिसूचना जारी होने के दिन से ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी. प्रेस नोट में नामांकन की अंतिम 13 मार्च घोषित की गयी है. इसके अनुसार नामांकन के लिए कुल आठ दिन मिलेंगे. परंतु ईन तिथियों के बीच चार दिन छुट्टियां रहेंगी.

नियमतः अवकाश के दिनों में नामांकन स्वीकार नहीं किए जाते. ज्ञात हो कि आठ व नौ मार्च को होली की छुट्टी है. 11 को माह का द्वितीय शनिवार है. एनआई के प्रावधानों के अनुसार यह अवकाश का दिवस है, इस दिन भी नामांकन स्वीकार नहीं होंगे. जबकि 12 को रविवारीय अवकाश होगा. इस प्रकार केवल छह, सात, 10 व 13 को ही नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के माझी थानांतर्गत स्थित ग्राम मुबारकपुर में पीट पीट कर दो युवकों की हुई हत्या मामले में नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सारण पुलिस ने बताया कि मांझी थाना कांड संख्या- 38/23 के नामजद अभियुक्त दीपक यादव को थानाध्यक्ष मांझी एवं थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना के द्वारा कलकत्ता से गिरफ्तार किया गया है। 

आपको बात दें कि इस कांड में नामजद अभियुक्त मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।   

मुबारकपुर कांड: मुख्य आरोपित विजय यादव गिरफ्तार

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में इस बार राज्यपाल सह कुलाधिपति स्वयं मौजूद रहेंगे. आगामी 14 मार्च 2023 को विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति के करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन में काफी उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार तैयारियों में जुट गया है.

तैयारियों को लेकर बुधवार को कुलपति के नेतृत्व में बैठक का भी आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न कोषांगौ की जिम्मेवारी अलग-अलग पदाधिकारियों को सौंपी गई.

इस संबंध में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ रवि प्रकाश बबलू ने बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है, जब राज्यपाल सह कुलाधिपति स्वयं सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. काफी समय के बाद ऐसा होगा कि किसी विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक में कुलाधिपति पहुंचेंगे. इसे लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां की जा रही हैं. राज्यपाल के आगमन से विश्वविद्यालय के विकास को बल मिलेगा.

आपको बता दें कि सीनेट की बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति ही करते हैं पर व्यस्तताओं के कारण कुलपति को अध्यक्षता के लिए राज भवन द्वारा अधिकृत किया जाता रहा है.

0Shares

दिनाँक 01/03/2023 बुधवार, फाल्गुन शुक्लपक्ष तिथि दशमी,नक्षत्र मृगशिरा,सुबह 09:52 उपरांत आद्रा,चन्द्र राशि मिथुन,विक्रम संवत 2079 ,सूर्योदय 06:13 सुबह,सूर्यास्त 05:51 संध्या, चंद्रोदय 11:26 सुबह,चंद्रास्त 02 :52 रात्रि (02 मार्च 2023 ),लगन मकर 05:27सुबह,उपरांत कुम्भ लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,लाभ 06:13 सुबह 07:40 सुबह अमृत 07:40 सुबह 09:08 सुबह,काल 09:08 सुबह 10:35 सुबह,शुभ 10:35 सुबह 12:02 सुबह,रोग 12:02 सुबह 01:29 दोपहर,उद्देग 01:29 दोपहर 02:56 दोपहर,चर 02:56 दोपहर 04:24 शाम ,लाभ 04:24 शाम 05:51 शाम,राहुकाल:,दोपहर 12:02 से 01:29 दोपहर,अभिजित मुहूर्त ,सुबह 11:39 से 12:26 दोपहर,दिशाशूल उतर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। कर्ज समय पर चुका पाएंगे। आय में मनोनुकूल वृद्धि होगी।कोई बात मन ही मन उत्साहित तो करेगी लेकिन किसी से कह नहीं पाएंगे। दोस्तों के साथ शाम में घूमने जा सकते है और पारिवारिक माहौल भी अच्छा रहेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
गुलाबी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। आय में वृद्धि होगी। कार्यकुशलता का विकास होगा। घर-बाहर प्रतिष्ठा बढ़ेगी।छात्रों को आज कुछ नया अनुभव करने को मिलेगा जो आगे चलकर उनके काम आएगा। भाई या बहन की ओर से सरप्राइज भी मिल सकता है।
लकी नंबर
1
लकी कलर

भूरा
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
तीर्थाटन की योजना बनेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा। समय पर काम पूरे होंगे। मनोरंजक यात्रा हो सकती है।आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि कई बदलाव देखने को मिलेंगे। परिवार में मंगल कार्य भी हो सकते है।
लकी नंबर
8
लकी कलर
ग्रे

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। घर-परिवार में विवाद हो सकता है। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है।पेशेवर जीवन में आपको अपने साथी का सहयोग मिलेगा जो आपके बहुत काम आएगा। अपने से बड़ों का बात ध्यान से सुने।
लकी नंबर
6
लकी कलर
महरून

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
दांपत्य जीवन में प्रगाढ़ता आएगी। परिवार में कोई आयोजन हो सकता है। प्रसन्नता तथा व्यस्तता रहेगी। उत्साह में वृद्धि होगी।दोस्तों की ओर से कोई शुभ संकेत मिलेगा जैसे कि किसी की नौकरी लगना या शादी का तय हो जाना इत्यादि। मन अपेक्षाकृत आनंदित रहेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
आसमानी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। समय पर कार्य होंगे। शाम के समय बाहर निकलने से बचे और जितना हो सके घर में रहे। आज का दिन आपके लिए शुभ नही है। घर में भी किसी सदस्य की तबियत थोड़ी खराब रह सकती है।
लकी नंबर
4
लकी कलर
संतरी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
राजकीय बाधा उत्पन्न हो सकती है। विवाद न करें। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे।दाम्पत्य जीवन के अनुसार आज का दिन आपको कुछ नया अनुभव देकर जाएगा। किसी दोस्त की शादी का आमंत्रण भी आ सकता है।
लकी नंबर
2
लकी कलर
हरा

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कष्ट, भय व बेचैनी का वातावरण बन सकता है। सावधानी रहें। लेन-देन में सावधानी रखें। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।स्वभाव में उग्रता हावी रहेगी जिस कारण रिश्तों में तनाव आ सकता है। किसी को आपकी कही कोई बात बुरी भी लग सकती है इसलिये बोलते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
श्वेत

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
अज्ञात भय सताएगा। नेत्र पीड़ा हो सकती है। स्वास्थ्य पर व्यय होगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा।आज का दिन आपके लिए मिलेझुले परिणाम लेकर आया है। कुछ चीजों को लेकर सकारात्मक बदलाव आएगा तो कुछ मामलो में हानि भी उठानी पड़ेगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
स्लेटी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी।किसी चीज़ को लेकर खर्चा होगा। किसी बाहरी व्यक्ति का घर के मामलो में दखल हो सकता है जो आपको पसंद नही आएगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
केसरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।प्रेम संबंधो को लेकर सावधान रहे क्योंकि कही से कोई बात निकल सकती है जो आपके रिश्ते को नुकसान पहुंचाएगी। मित्रों के साथ सबकुछ साँझा करने से बचे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पुराना रोग उभर सकता है। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। बनते काम बिगड़ सकते हैं। व्यवसाय ठीक चलेगा।जॉब में आपको लेकर नकारात्मक माहौल बनेगा और बॉस भी आपसे नाराज़ रहेंगे। कुछ चीजों में ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
नीला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

{प्रशांत सिन्हा}
जोशीमठ में दरारें और हिमाचल प्रदेश में बीते सात सालों में 130 से ज्यादा बार छोटे भुकंप आए । इन पहाड़ों को जल विद्युत, रेल परियोजना एवं बेतहाशा बन रही सड़कों ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है। पिछले 32 वर्षो के दौरान उत्तराखंड और नेपाल में आए भूकंपों ने हजारों लोगों की जान ले ली है। उसके बाद देखा गया है कि पर्वतीय क्षेत्रों में बाढ़ एवं भूस्खलन ने बहुत तबाही मचाई है, कह सकते हैं कि पहाड़ आपदाओं का घर बन गया है। हर वर्ष अपार जनधन की हानि हो रही है। पर्यावरणविद और भू वैज्ञानिक चेतावनी देते रहे है कि गंगा और उसकी सहायक नदियां अस्तित्व के संकट से जूझेगी। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सड़कें, और होटलें बनाई जा रही हैं।

इन्हीं वजहों से हिमालय दरकने लगा है। हिमालय की छोटी एवं संकरी भौगोलिक संरचना को नज़र अंदाज़ कर के सुरंग आधारित परियोजनाएं बहुमंजिले इमारतों का निर्माण, वनों का व्यवसायिक कटान करने से बाढ़ एवं भूस्खलन के खतरे और अधिक बढ रहे हैं। पहाड़ों में निवास करने वाले लोगों को मालूम नही होता कि कब उन्हें आपदा की चपेट में अपनी जिंदगी गंवानी पड़े। पहाड़ों की खूबसूरत नजारें पर्यटकों को जितना आकर्षित करतीं हैं उससे कई गुणा यहां की धरती की सहनशीलता कमजोर हो रही है। यहां विकास के नाम पर ऐसी चकाचौंध खड़ी करने की कवायद जारी है जैसे जलती आग के आकर्षण में छोटे छोटे कीट पतंग अपना जीवन गवां देते हैं। मनुष्यों के जीवन को सुरक्षित रखने की गुंजाइश इसमें नही है।

प्रकृति की अनमोल विरासत जल, जंगल, ज़मीन, बर्फ, खनिज आदि सबकुछ व्यापार की वस्तु बन गईं है। जो इसको बाधित करने करने की हिम्मत दिखाता है वह तत्काल विकास विरोधी की श्रेणी में गिना जाने लगता है। इस तरह के व्यवहार से हम कहीं न कहीं पर्वतों के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। इस समझ से ही पर्यावरणीय अन्याय को खुली छूट मिल रही है। इस विषय पर मनुष्यों की बहस व टकराहट में कमी नहीं है। जिसे हिमालय व अन्य पहाड़ अडिग होकर चुपचाप सुन रहे हैं। यह कहावत सही है कि हिमालय टूट सकता है लेकिन झुक नही सकता। वहां चाहे बहती नदियों को रोकने के लिए छोटे बड़े बांध बना रहे हों या चौड़ी सड़कों का निर्माण इस विकास में ही विनाश छुपा हुआ है। कुछ महीने पहले जोशीमठ में जो कुछ हुआ उसे क्या चेतवानी नही समझना चाहिए ? मुख्य वजहों में पनबिजली घरों का निर्माण और अवैज्ञानिक तरीकों से बनी सड़कें बताई जा रही हैं। सरकारों को चाहिए कि पनबिजली परियोजनाओं का मूल्यांकन करें और इसपर अविलंब रोक लगाए।

हिमालय में रेल परियोजनाएं भी निर्माणधीन है। सबसे बड़ी रेल परियोजना उत्तराखंड के चार जिलों ( टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली ) को जोड़ेगी जिससे 30 से ज्यादा गावों को विकास की कीमत चुकानी पड़ रही है। इस परियोजना के लिए लंबी लंबी सुरंगें बनाई जा रही हैं। इसमें से एक 14.8 कि मी लंबी सुरंग जो देवप्रयाग से जनासु तक होग बोरिंग मशीन से बन रही है। शेष ड्रिल तकनीक से बारूद लगा कर विस्फोट किए जा रहे हैं। हिमालय की ठोस और कठोर अंदरूनी सतहों में ये विस्फोट दरारें पैदा करके पेडों की जड़ें भी हिला रहे हैं। धमाकों से घरों में दरारें पड़ रही हैं।

हिमालय की अलकनंदा नदी घाटी ज्यादा संवेदनशील है। रेल परियोजनाएं इसी नदी से सटे पहाड़ों के नीचे निर्माणाधीन है। घरों में दरारें और जमीन धंसने की घटनाऐं सामने आ रही हैं।इन सारी आपदाओं और उनके मद्देनजर दी गईं चेतावनियों का एक ही संकेत है कि हमें इसके प्रति गंभीर हो जाना चाहिए। केदारनाथ और कश्मीर में भीषण तबाही हुई थी, तब तमाम अध्ययनों के बाद चेतवानी दी गईं थी कि अगर पहाड़ों की अंधाधुंध कटाई और नदियों के बहाव से छेड़छाड़ या उसके दोहन पर रोक नहीं लगाई गईं तो नतीजे भयवाह होगी।

इस खतरे की तमाम चेतावनियों और आह्टो के बावजूद न तो सरकारें सचेत हैं और न आमलोग। दोनों की ओर से विनाशकारी विकास की गतिविधियां धड़ल्ले से जारी है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नोटिशों का किसी को कोई परवाह नही है ऐसा प्रतीत होता है। पर्यावरण संरक्षण संबंधी कानूनों के तहत पहाड़ी और वनीय इलाकों में कोई भी औद्योगिक या विकास परियोजना शुरु करने के लिए स्थानीय पंचायतों की अनुमति ज़रूरी होती है, लेकिन राज्य सरकारें जमीन अधिग्रहण अपने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करते इस विकास के नाम पर आमतौर पर कंपनियों के साथ खड़ी नजर आती है। यह सच है कि सरकारों की मनमानी पर अदालतें ही अंकुश लगा सकती है, लेकिन सिर्फ़ अदालतों के भरोसे ही सबकुछ छोड़कर बेफिक्र नही हुआ जा सकता है।

पहाड़ों को बचाने के लिए जरूरत है व्यापक लोक चेतना अभियान की। पहाड़ केवल पत्थर के ढेड़ नही होते, वे इलाके के जंगल, जल और वायु की दशा और दिशा तय करने के साध्य होते हैं। यदि धरती पर जीवन के लिए वृक्ष अनिवार्य है तो वृक्ष के लिए पहाड़ का अस्तित्व बेहद ज़रूरी है। वैश्विक तापमान और जलवायू परिर्वतन की विश्वव्यापी समस्या का जन्म भी जंगल उजाड़ दिए गए पहाड़ों से ही हुआ है। पहाड़ों में पेड़ों को काटने की बजाय पौधरोपण को जमकर बढ़ावा देना चाहिए। हरे भरे सुंदर पहाड़ हमें जड़ी बूटी , शुद्ध वायु व जल द्वारा हमें जीवन देते है। हम सभी को इसे बचाने के लिए संकल्प लेना चाहिए।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम बोर्ड की साधारण बैठक निगम के सभागार में मंगलवार को हुई ।  गहमा गहमी के बीच बैठक में गत बैठक की सम्पुष्टि। दोनों NGO के सफाई कार्य पर विचार विमर्श।  छपरा नगर निगम द्वारा वार्ड के अंदर की जा रही सफाई व्यवस्था विचार विमर्श। छपरा नगर निगम क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था एवं नए लाईट लगाने लिए EESL के कार्यकलाप पर विचार विमर्श। छपरा नगर निगम वार्ड नं0-01 से लेकर 45 तक में नल-जल योज द्वारा कराए जा रहे कार्य की समीक्षा की गई। 

साथ ही  छपरा नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रांग वाटर ड्रेनेज योजना अंतर्गत खमु नाला आर.सी.सी. बॉक्स ड्रेन का हो रहे निर्माण कार्य में विलम्ब कारण आम जनता को होने वाली कठिनाई एवं निराकरण पर भी विमर्श हुआ। 

इसके साथ ही बजट 2023-24 प्रारूप का उपस्थापन हुआ। बैठक के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने चिंता जाहीर करते हुए विरोध दर्ज कराया। पार्षदों ने नल जल योजना के कारण गली मुहल्लों की सड़कों के क्षतिग्रस्त होने और बरसात में जलजमाव आदि को लेकर नगर आयुक्त और मेयर के समक्ष अपने विचार रखें। बोर्ड की बैठक में मेयर राखी गुप्ता, उप मेयर रागिनी कुमारी, नगर आयुक्त संजय उपाध्याय समेत निगम के पदाधिकारी और 45 वार्डों के पार्षद उपस्थित थें।

    

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शहर के मौना फाटक स्थित उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह फ़ूड फेस्ट में पुर्वर्ती छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

विज्ञान प्रदर्शनी में पहली कक्षा से लेकर 9 वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और एक से एक विज्ञान सम्बन्धित मॉडल पेश किए.

इस मौके पर क्लास 9 के संदिप और मोहित ने रोबोटिक कार, दीक्षा, मुस्कान और वैष्णवी ने हाइड्रो पॉवर प्लांट, पांचवी कक्षा की अर्पिता ने ज्वालामुखी विस्फोट के साथ दर्जनों छात्रों ने अलग-अलग मॉडल बनाकर पेश किए. इस दौरान अन्य छात्रों ने सिम्पल मशीन, स्मार्ट सीटी, होलोग्राफिक इफ़ेक्ट आदि नमूनों की प्रदर्शनी लगायी. विज्ञान प्रदर्शनी में उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के शिक्षक सूरज कुमार व अनिकेत कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई. इस मौके पर अतिथि के रूप में पहुंची चांदनी प्रकाश बच्चों द्वारा पेश किए गए नमूनों की तारीफ की और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया.

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय द्वारा पूर्व के छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जनों पूर्व छात्रों को समाजसेविका इंजीनियर चांदनी प्रकाश, विद्यालय की प्राचार्या वर्तिका कुमारी व सचिव प्रीति सिंह द्वारा छात्रों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया. वहीं इस बीच फ़ूड फेस्ट के माध्यम से बच्चों को बाजार का मूड टेस्ट व एमआरपी मूल्य निर्धारण आदि का प्रोजेक्ट भी कराया गया.

कार्यक्रम में बच्चों ने योग परफॉर्मेंस कर दर्शकों का मन मुग्ध किया. प्रदर्शनी के दौरान सैकड़ों अभिभावकों ने विद्यालय में आकर विज्ञान के नमूनों को देख बच्चों की तारीफ की.

इस कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के निदेशक विकास सिंह ने बताया कि आज का कार्यक्रम आधुनिकता, विज्ञान और संस्कार का यह एक अद्भुत सम्मेलन था, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र व अभिभावक मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल वर्तिका कुमारी, सचिव प्रीति सिंह, मैनेजर विशाल कुमार, हरिशंकर, आशिश कुमार, विजय चौधरी समेत सैकड़ो अभिभावक व छात्र मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: बिहार के वित्तमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में दूरदर्शिता की कमी है। बजट आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए महागठबंधन सरकार का सिर्फ राज्य की जनता के लिए कई लोक लुभावन घोषणाएं ठगने वाला ही साबित हुआ।

बजट में दूरदर्शिता की काफी कमी है, यूँ कहे की ठगबंधन सरकार का आमजन को ठगने वाला बिहार का बजट है. सत्ता पक्ष के विकास के सोच वाली सुई अटक गई है इसलिए आज के बजट में खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वाला हाल हुआ।

उन्होंने कहा कि छात्रों को सरकार 10 लाख नौकरी देने का वादा कर रही है. यह तो उसी समय से सुनते आ रहे हैं जब कहा गया था कि सरकार हमारी बनते ही हम लोग पहले ही कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरी देंगे. सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल है. अपराध का ग्राफ जितना तेजी से बढ़ रहा है चिंतनीय विषय है लेकिन सरकार इसके लिए कोई चिंता कर ही नहीं रही. लूट हत्या समेत कई आपराधिक वारदात रोज सुनाई दे रहे हैं.

0Shares

Chhapra: बिहार विधान परिषद के पांच सीटों पर चुनाव को लेकर सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी। जिनमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार और एक सीट पर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव होना है.

अधिसूचना के जारी होते ही आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है. इन सीटों पर 31 मार्च को मतदान कराए जाएंगे।

जारी अधिसूचना में सारण स्नातक व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव शामिल हैं. चुनाव के लिए नामांकन 6 मार्च से शुरू होगा. नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च होगी. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 14 मार्च को होगी. 16 मार्च तक नाम वापस लिए जाता सकेंगे. मतदान 31 मार्च को संपन्न कराया जायेगा

मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक होगा. मतगणना 5 अप्रैल को होगी. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिम चंपारण के स्नातक मतदाता मतदान करेंगे, जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव में इन पांचों जिलों के शिक्षक मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव को लेकर अधिसूचना के जारी होते ही सरगर्मी तेज हो गई है. जल्द ही सभी दालों के प्रत्याशियों के नाम भी सामने आ जाएंगे.

फिलहाल सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के डॉ वीरेंद्र नारायण यादव विधान पार्षद हैं जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सीट विधान पार्षद केदारनाथ पांडे के निधन से रिक्त है. जहां उप चुनाव होना है.

0Shares

Chhapra: सारण्य की सभ्यता संस्कृति को अक्षुण्ण बनाएँ रखने, सारण के प्रतिभाओं को सम्मान देने व संस्कृति को संरक्षित करने हेतु सारण्य महोत्सव सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह का आयोजन शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम सभागार में हुआ। 

सारण्य महोत्सव 2023 के बैनर तले सम्मान समारोह सह होली मिलन समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ स्वस्ति वाचन, भोजपुरी संस्कार गीत और बटोहिया गीत से हुआ। कार्यक्रम का उद्धघाटन संजय प्रकाश मयुख राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान पार्षद, डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह पूर्व मंत्री, डाॅक्टर चंद्रमा सिंह पूर्व विधान पार्षद, डॉक्टर रवि प्रकाश बबलू कुल सचिव जेपीयू, स्वामी अति देवानंद महाराज, विशाल कुमार सिंह रिन्कू युवा जदयू के राष्ट्रीय नेता, सबीर दास क्षेत्रीय प्रबंधक इंडियन ऑयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

गाई के गोबर महादेव संस्कार गीत से प्रारंभ समारोह में भोजपुरी के राष्ट्रीय गीत सुनदर सुभुमी भईया भारत के देशवा हो के साथ हीं कई होली गीतों की प्रस्तुति स्थानीय व बाहर से आए हुए कलाकारों ने दीं।

विभिन्न क्षेत्रों में सारण के गौरव को बढ़ाने वाले सारण प्रमंडल के कोने-कोने से आएँ अतिथियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से टेघड़ा निवासी स्वतंत्रा सेनानी स्वर्गीय परमात्मा सिंह को मरणोपरांत सम्मानित किया गया उनका सम्मान उनके पौत्र बंटी सिंह को दिया गया। सम्मानित होने वालों में खेलो इंडिया में राष्ट्रीय पदक प्राप्त आकाश कुमार, कृषक उदय सिंह, कृषक नर्मदेश्वर गिरी, मेहदी शॉ, डाॅ नताशा सिंह, डॉ प्रियंका शाही, अनीमा सिंह समाजसेवा, ज्ञानेश्वर गौतम खेलकूद, विशाल सिंह, पंकज कश्यप, प्रखर पूँज, डॉक्टर संजय सिंह सहित दो दर्जन से अधिक सारण के विभूतियों को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि संजय प्रकाश मयूख व डाॅ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सम्मान समारोह की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सारण के गौरवशाली अतीत और वर्तमान की याद दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश राज ने किया। कार्यक्रम का संचालन संजय भारद्वाज तथा श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया।

आगत अतिथियों का स्वागत अमरेंद्र कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार ने किया। शिवा अनुग्रह नारायण सिंह ने सारण के भूगोल इतिहास व वर्तमान को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश राज, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, डॉक्टर देवेश कुमार, शशि भूषण शाही, अमितेश, अशोक कुमार, अर्धेन्दू शेखर, कुमार अर्नज, राजेंद्र सिंह, जटी विश्वनाथ, नागेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, राकेश मिश्रा, रजनीश रंजन बाबा, विनोद कुमार सिंह व एस पी चौरसिया ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्थानीय स्कूल राम कृष्ण मिशन, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, एस बी कोचिंग, संस्कृति द माॅडल स्कूल व सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

0Shares

Chhapra: सारण जिले का सुप्रसिद्व शैक्षिक संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के परिसर में सोमवार को विद्यालय का 7वां भव्य वार्षिकोत्सव दिवस सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के कर कमलों द्वारा महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा रामदयाल शर्मा, पूर्व मंत्री उदित राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, निदेशक डॉ० राहुल राज, अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।

विद्यालय के निदेशक डॉ० राहुल राज के द्वारा मुख्य अतिथि का अभिवादन अंगवस्त्र, बुके तथा मोमेंटो के साथ किया गया। ततपश्चात विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। उन्होंने अपने मंतव्यों में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह छपरा का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जो अच्छी शिक्षा का केंद्र तो है ही साथ ही अच्छे संस्कार देने वाला भी है। यह विषय की शिक्षा के अलावा सामाजिक शिक्षा, व्यवहार की शिक्षा, संस्कार की शिक्षा, अनुशासन की शिक्षा सहित देश भक्ति की शिक्षा का केंद्र भी है।उन्होंने कहा कि शिक्षा नहीं मिले तो किसी का जीवन पूर्ण नही होता हैं और जीवन की पूर्णता के लिए यह जरूरी है की बहुयामी शिक्षा दी जाए और बच्चो में सर्वांगीण विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छे लोग हमेशा अच्छे कार्य करते हैं। उन्होंने विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज की भावनाओ की सराहना की। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों से मिलते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब विश्व गुरु बनने के कगार पर है जिसमे विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भी अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है।

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस हर्षित बेला में शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षक केवल बच्चों को पढ़ाते ही नहीं बल्कि राष्ट्र का निर्माण भी करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण भी जरूरी है। जिला अध्यक्ष भाजपा रामदयाल शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी के लिए विद्यालय दूसरा घर के समान है। वही शक्तिशाली व्यक्ति या राष्ट्र है,जिसके पास शिक्षा रूपी अस्त्र है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बदौलत बड़ा से बड़ा कार्य किया जा सकता है। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ राहुल राज ने कहा कि शिक्षा सभी स्तर पर अपना एक विशेष स्थान रखता है।

कार्यक्रम के दौरान छोटे-बड़े सभी वर्ग के बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक नृत्य जैसी भव्य प्रस्तुति की गई। इतना ही नही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में विगत दिनों मे आयोजित हए जी० के०/जी० एस० प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी के अंतर्गत रेंजर साईकल, द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण प्रतिभागी को स्पेशल डिजिटल बोर्ड तथा तृतीय श्रेणी से उतीर्ण प्रतिभागियों को क्रिकेट किट के रूप में पुरस्कार वितरण किया गया। यही नही इसके अतिरिक्त चारों ग्रुपों से 20-20 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया। साथ ही विद्यालय से उतीर्ण सारण जिला टॉपर 2022 श्रेया कुमारी समेत दर्जनों उत्तीर्ण बच्चों को एवं उसके अभिभावक को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का कार्य विद्यालय के शिक्षक सन्तोष कार्की, गौरव अग्रवाल एवं दीक्षा मिस के द्वारा किया गया। विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने भी सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित करने के उपरांत अपने मंतव्य में सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम के मौके पर मांझी सी० ओ०, रिविलगंज बी० डी० ओ० एवम सी० ओ०, सारण के एस० डी० एम०, एस० डी० पी० ओ०, थाना अध्यक्ष रिविलगंज, कोपा, मुखिया मनोज कुमार, मुखिया मनोककामना सिंह, बुलबुल मिश्रा, नागेंद्र राम, मुन्ना सिंह, जिला महामंत्री शांतनु, डब्लू, अजीत, पंकज एवं शिक्षक नेता राजा जी राजेश, पुनीत रंजन, प्रमंडल अध्य्क्ष शंकर यादव, मनोज कुमार, मुन्ना राम, राजेश राय उर्फ करीमन राय,अमित सिंह,मुंशी राजनरायण यादव, गुप्ता,शंभूनाथ पांडेय,अरुण मिश्रा,चरण दास सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।।

 

 

 

आज का पंचांग | राशिफल | फाल्गुन शुक्ल नवमी

0Shares