छपरा: सवा लाख दीप जलाकर हुआ नववर्ष का स्वागत, श्रीराम एवं हनुमान जी का खुला पट, जय श्री राम के नारे से गूँजा शहर

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और महावीर हनुमान जी का हुआ नेत्रोमिलन

छपरा:  श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान में सवा लाख दीप को जलाकर छपरावासियों ने नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा विक्रम संवत 20280 का स्वागत किया हैं। चैत्र मास की प्रथम तिथि पर समस्त छपरा के लोगों ने अपने अपने घरों के बाहर दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया। बुधवार को शाम ढ़लते ही पूरा शहर का हर गली-मोहल्ला, चौक-चौराहा दीपों से जगमगा उठा।नववर्ष को लोगों ने उत्साह के साथ दीपोत्सव की तरह मनाया।

उधर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी मुख्य मार्गो और सभी चौक एवं गोलंबर पर दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया।

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सिया राम सिंह ने बताया कि चैत्र मास के प्रारंभ के साथ ही नववर्ष प्रारम्भ हो जाता हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरे शहर में सवा लाख दीये जलाएं गये हैं।

इसमें शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिला हैं। लोगों ने उत्सव की तरह उत्साह के साथ इस नववर्ष का स्वागत किया हैं।

0Shares

रोटेरी क्लब छपरा द्वारा सरकारी स्कूल में हैंड वाश स्टेशन का निर्माण कराया

छपरा:  बिहार दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय जोगणी परसा सारण में एक हैंड वास प्लेटफार्म का उद्घाटन रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया. इसमें रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ पार्थ सरथी गौतम ने कहा कि सुदूर गांव में बच्चों की सुविधा हेतु वाश स्टेशन लगाया गया है. इमीडिएट पास्ट प्रसीडेंट रो अमरेंदर सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब समाज हित मे इस तरह के कार्य करते रहती है और आगे भी अन्य स्कूलों में वॉश स्टेशनों के निर्माण कराया जाएगा. रोटरी क्लब छपरा के सचिव सुमेश कुमार ने स्कूल के प्रध्यापक को धन्यवाद दिया कि उन्होंने ने अपने स्कूल में काम करने का मौका क्लब को दिया.

पूर्व अध्यक्ष डॉ मृदुल शरण ने भी इस कार्य की प्रसंसा करते हुये अध्यक्ष को धन्यवाद दिया. इंजीनियर एस के श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार बहुत सारे कार्य करती है फिर भी कही कही कुछ अतिआवश्यक कार्य छूट जाती है. वैसे कार्य को रोटरी कल्ब अपने फण्ड के करा देती है.

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ रो सहजाद आलम ने सभी को धन्यवाद दिया इस पुनीत कार्य के लिये. इस अवसर पर डॉ रो आशा शरण, रो वीणा शरण, रो ज़ीनत मसीह, पॉल इस्माईल, डॉ ए डी मसीह रोहित कुमार, जोगनी परसा स्कूल के प्रशिक्षक कामेश्वर सत्यार्थी, शंकर प्रसाद, फिरोज अहमद अंसारी, सईदा खातून, ज्योति कुमारी, सोहेल अख्तर, शिक्षक रंजीत कुमार, मोहम्मद फहीम जोगणी परसा गांव के राकेश कुमार, शमीम अंसारी सहित हजारों की संख्या में छात्र, छात्राएं उपस्थित थे. इस मौके पर बच्चों द्वारा बिहार गौरव गान से साथ राष्ट्रीय गाना गया.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के सदस्यों एवं जिला स्कूल के शिक्षकों के द्वारा बिहार दिवस के शुभ अवसर पर जिला स्कूल स्थित राजेंद्र वाटिका में पौधारोपण किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा ने सभी सारणवासियों को बिहार दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमें अपने आप पर गर्व होना चाहिए कि हम बिहारी हैं और इस दिवस को विशेष दिवस के रूप में आज सभी बिहारियों को मनाना चाहिए । इसी क्रम में आज जिला स्कूल परिसर में लायंस क्लब के द्वारा संचालित राजेंद्र वाटिका में ग्यारह फलदार एवं फूलदार पौधारोपण कर इस दिवस को यादगार बनाया गया ।

इस शुभ अवसर पर अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, सचिव लायन मणिशंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष लायन मनीष सिन्हा, लायन गणेश पाठक, लायन नारायण पांडे, लायन सुधीर कुमार, लायन बृजेंद्र किशोर, लायन शैलेंद्र कुमार, लायन दिलीप चौरसिया, लायन चंदन कुमार एवं जिला स्कूल के शिक्षकगण मौजूद रहें ।
उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी ।

0Shares

प्रातः काल में भगवान भास्कर को वंदन कर संगीत के माध्यम से हुआ नव वर्ष का स्वागत

Chhapra: भगवान भास्कर को प्रातः बेला में नमन करते हुए संस्कार भारती की सारण इकाई ने नव वर्ष का संगीतमय स्वागत किया।

स्थानीय शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर में आयोजित नव प्रभात कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा प्रातः बेला में गाए जाने वाले रागों में गीत, देवी गीत और भजन की प्रस्तुति हुई।

कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष व प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राम प्रकाश मिश्र ने किया। इसके बाद विवेक समदर्शी ने गीत की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में तनु कुमारी, रौनक रत्न, लक्ष्मी कुमारी, राजबीर प्रताप सिंह, सरिता कुमारी, अनीश अनु और सुमन शेखर ने गीत और भजन की प्रस्तुति दी।

इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पंडित रामप्रकाश मिश्र, महामंत्री सुरभित दत्त, संयोजक राजेश चंद्र मिश्र, अनिल सिंह, राहुल मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्कार भारती के ध्येय गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत गान मंजु कुमारी ने किया। मंच संचालन संजय भारद्वाज और धन्यवाद ज्ञापन प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त ने किया।

इस अवसर पर रजनीश सुधाकर ने नव वर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज ही के दिन भगवान ब्रह्मा ने श्रृष्टि की संरचना प्रारंभ की थी। इस दिन से हम सभी प्रकृति में नवीनता का अनुभव करते हैं।

इस अवसर पर भारत माता और श्रद्धेय बाबा योगेंद्र के तैल चित्र पर पुष्पांजलि आगत अतिथियों के द्वारा की गई।

कार्यक्रम में सुधांशु शर्मा, अवध किशोर मिश्र, लक्ष्मी नारायण, बबिता सिंह, दीपक गुप्ता, धनंजय कुमार, आशुतोष कुमार, नवीन सिंह मुन्नू, डा विधान चंद्र भारती, डा जनक देव भारती, डा रामेश्वर प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह, मुरली मनोहर तिवारी, पंकज कुमार, सकलदेव प्रसाद, सुभाष राय, केके वैष्णवी, संतोष यादव, चंदन कुमार, सुशील तिवारी, राकेश रंजन, अमित कुमार, अनुज कुमार, रत्नेश रत्न आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति थी।

0Shares

डोरीगंज के चकिया में मिला कपड़ा व्यवसाई का शव, रविवार से थे लापता

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र स्थित साहेबगंज के कपड़ा व्यवसाई का शव डोरीगंज थाना क्षेत्र के चाकियां गांव के घाट से बरामद किया गया. शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद शहर के कई व्यवसायियों ने डोरीगंज पहुंच शव की शिनाख्त की तथा पहचान के बाद सभी प्रक्रिया पूरी कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया.

इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 19 मार्च की सुबह प्रतिदिन की तरह साहेबगंज के कपड़ा व्यवसायी श्याम सुंदर गुप्ता गंगा स्नान को लेकर सोनरपट्टी घाट गए थे. दोपहर तक वापस नहीं आने के बाद परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान नदी किनारे ही उनका बकुली और कपड़ा पाया गया. नदी में गहराई है लोगों ने अंदेशा जताया कि वह नदी में डूबे होंगे.

स्थानीय गोताखोर और नाव की मदद से 19 मार्च को नदी के कई हिस्सों में तथा नदी किनारे खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. 20 मार्च को भी एसडीआरएफ की टीम द्वारा रिविलगंज से लेकर डोरीगंज तक नदी के किनारे और दूसरी छोड़ के साथ साथ अन्य स्थानों पर भी खोजबीन की गई लेकिन कुछ नही मिला. मंगलवार को डोरीगंज के चकिया गांव नदी घाट के समीप शव को देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद शव की पहचान की गई. पुलिस ने प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वही वैश्य महासभा के सदस्यों ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है तथा वैश्य समाज के लिए इसे अपूरणीय क्षति बताया.

0Shares

इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, विज्ञान, कला और वाणिज्य में लड़कियों ने प्रथम स्थान पर जमाया कब्जा

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के परिणामों की घोषणा कर दी गई.

परीक्षा के परिणाम आते ही परीक्षार्थियों में परिणाम जानने की बेचैनी देखी गई.

इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में खगरिया के आर लाल कॉलेज की आयुषी नंदन 474 अंक लाकर 94.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर आरपीएस हरनौत नालंदा के हिमांशु कुमार एवं प्लस टू अशोक हाई स्कूल दाउदनगर औरंगाबाद के शुभम चौरसिया ने 472 अंकों के साथ 94.4 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान हासिल किया, इसके अलावा सारण जिले के तरैया स्थित मैकडोनाल्ड उच्च विद्यालय देवरिया की छात्रा आदिति कुमारी ने 471 अंकों के साथ 94.2% अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया.

वही कला संकाय में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय बयासी की छात्रा मोहदेशा ने 475 अंक के साथ 95% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. माधव सार्वजनिक उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंवारी धमदाहा पूर्णिया की कुमारी प्रज्ञा ने 470 अंक पाकर द्वितीय स्थान तथा बापू उच्च विद्यालय चांदी नालंदा की सौरभ कुमार ने 469 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर 475 अंक पाकर अरौंगाबाद एस सिन्हा कॉलेज के शौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वही द्वितीय स्थान पर भूमि कुमारी विशेवेश्वर रामेश्वर गर्ल्स स्कूल सुरसंड सीतामढ़ी, तनुजा सिंह एस सिन्हा कॉलेज अरौंगाबाद, कोमल कुमारी मिर्जा गालिब कॉलेज गया इन तीनों छात्राओं ने 474 अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वही तीसरे स्थान पर जेएनकेटी हाई स्कूल खगरिया की पायल कुमारी रही जिसे 472 अंक मिले है.

0Shares

इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम: विज्ञान संकाय में सारण की दो छात्राएं टॉप टेन में, बधाईयों का लगा तांता

Chhapra: विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 के परिणाम जारी होने के साथ ही परीक्षार्थियों में अपने परिणाम जानने की होड़ मची रही. टॉप टेन में इस बार सारण जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विज्ञान संकाय में अपना परचम लहराया. संपूर्ण बिहार में विज्ञान संकाय में तृतीय स्थान पाने वाली जिले के तरैया प्रखंड स्थित मैकडोनाल्ड उच्च विद्यालय देवरिया की छात्रा आदिति कुमारी ने 471 अंक प्राप्त किया, वही विज्ञान संकाय में ही शिव जन्म राय महाविद्यालय की छात्रा तनु कुमारी ने 468 अंक प्राप्त किया. दोनों ही छात्र ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित करने का काम किया है.

वही परिणाम आने के बाद जिले के इन दोनों ही छात्राओं को बधाइयां दी गई. देवरिया और शिव जन्म राय महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ जिले के कई गणमान्य ने भी दोनों ही छात्राओं को अपनी शुभकामना दी है.

0Shares

प्रशांत सिन्हा

हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस के रूप में मनाया जाता है। गौरैया जो अमूमन हर घर के आंगन में चहकती है, लेकिन बीते कुछ वर्षों में गौरैया की संख्या में तेजी से कमी आ रही है जो प्रकृति के लिए चिंताजनक है। इसी वजह से साल 2010 से गौरैया के संरक्षण के उद्देश्य को लेकर गौरैया दिवस मनाया जाने लगा। वर्ष 2010 में पहली बार गौरैया दिवस मनाने की शुरुआत की गई ।दरअसल ब्रिटेन की रॉयल सोसाइटी ऑफ वॉइस ने अपने शोध के आधार पर उजागर किया कि समूचे विश्व में गौरैया रेड लिस्ट की श्रेणी में आ गई है, अर्थात गौरैया का संकट अस्सी फ़ीसदी के करीब जा पहुंची है।

धरती पर लगातार हो रहे जलवायु परिर्वतन, मौसम के अत्याधिक बदलाव और मानवीय गतिविधियों के कारण वन्यजीवों की संख्या निरंतर कम होती जा रही है। पशु – पक्षी न केवल धरती का हिस्सा है, अपितु वे पारिस्थितिक तंत्र में अहम भूमिका निभाते हैं। वन्य जीव संसाधन न केवल विश्व भर में बहुत आकर्षण, रुचि और शोध का विषय रहे हैं, बल्कि वे मानव प्रजातियों के अस्तित्व में एक महत्तवपूर्ण भूमिका भी निभाते हैं।

प्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी सलीम अली अक्सर यह कहा करते थे कि पक्षी हमारे पर्यावरण का थर्मोमीटर है। तभी तो कभी घर के आंगन में गौरैया, मैना और बुलबुल जैसे पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देती थी। परन्तु आज सबकुछ बदल गया। धीरे धीरे पक्षियों की प्रजातियां विलुप्त होती जा रही है। दुनिया में पक्षियों की लगभग 9,900 प्रजातियां ज्ञात हैं और उनमें से 189 प्रजातियां विलुप्त हो चुकी है और कुछ विलुप्त होने के कगार पर है। भारत में 1,250 प्रजातियां पाई जाती है, जिनमें 85 प्रजातियां विलुप्त के कगार पर है जिसमें गौरैया भी शामिल है। हालाकि इसके संरक्षण के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। गौरैया हमारी प्रकृति और उसकी सहचरी है। गौरैया सिर्फ एक चिड़िया का नाम नही है बल्कि हमारे परिवेश, साहित्य, कला और संस्कृति से भी संबंध रहा है।

पूरे विश्व में छोटी सी परिचित चिड़िया गौरैया भारत के अलावा ब्रिटेन, आयरलैंड सहित दुनिया के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में पाई जाती है। कहा जाता है कि जहां जहां इंसान गया उसके पीछे पीछे गौरैया गई।
गौरैया हमारे पर्यावरण और हमारे जीवन के लिए बहुत ज़रूरी है। गौरैया वो चिड़िया है जो लारवा और कीट का सेवन करती है जिससे प्रकृति में कीड़े – मकोड़ो का संतुलन बना रहता था। गौरैया खेतों की फसलों का नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को खा लेती है और किसानों की फसल बर्बाद होने से बचाती हैं।

गौरैया की संख्या की कमी की वजह से अब फसल को कीड़ों को मारने के लिए किसान कीटनाशक दवाओं का उपयोग करते हैं जिससे इंसानों को मिलने वाले अनाज सब्जियां सभी कीटनाशक दवाओं की वजह से अनेक बीमारियों को दावत दे रही है।

गौरैया के विलुप्त होने के कई कारण है जैसे गौरैया अनाज और कीड़े-मकोड़े खाती है, जो पहले तालाब और खेतों में आसानी से मिल जाया करते थे। लेकिन खेतों में रसायनिक दवा और गर्मी में जलाशय सूखने के कारण पक्षी को उसकी खुराक नहीं मिल पाती। गौरैया घरेलू पक्षी है। इसलिए यह चिडिय़ा इंसानों के आसपास ही घौंसला बनाती है, लेकिन कई लोग घौंसलों को उजाड़ देते हैं। तेजी से कटते जंगल और शहरों और गांवों में पेड़ों की कमी के कारण चिडिय़ा के लिए प्राकृतिक आवास तथा वातावरण में कमी आ रही है। बढ़ता वायु प्रदूषण भी इन पंछियों के लिए मुसीबत बन रहा है। आसमान में उड़ान के दौरान ये प्रदूषित हवा के संपर्क में आते हैं। कई जानलेवा प्रदूषक इनके शरीर को काफी नुकसान पहुंचाते है, और कुछ पक्षी प्रदूषित हवा में सांस ना ले पाने के कारण दम तोड़ देते हैं। मोबाइल रेडिएशन पक्षियों के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। मोबाइल टॉवरों से निकली रही हानिकारक तरंगें इंसानों सहित पशु-पक्षियों पर काफी गहरा और बुरा असर डाल रही है। तरंगों के कारण गौरैया की प्रजनन क्षमता पर भी असर हुआ है। इस कारण इनकी जनसंख्या नहीं बढ़ रही।

20 मार्च गौरैया दिवस हमे सचेत कर रहा है कि गौरैया के साथ साथ अन्य पक्षी और पशुओं की सुरक्षा संरक्षण में ही मानव जीवन की भलाई है। इसलिए इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।

लेखक प्रशांत सिन्हा पर्यावरणविद हैं 

 

photo: google

0Shares

आपके वोट की कीमत है आपके बच्चों का भविष्य: प्रशांत किशोर

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान बनियापुर प्रखंड में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी जी ने भारत के लोगों से वोट नहीं माँगा। वो तो लोगों को जागरूक कर रहे थे कि आजादी आपका अधिकार है। आज जन सुराज यानी कि बढ़िया राज जो जनता को मिलनी चाहिए थी और अबतक नहीं मिली है, उसे कैसे पाया जाए। आज अगर आपको लगता है कि आपके वोट की कीमत 5 किलो अनाज है। घर के बाहर सड़क पर बने नाली-गली की है तो आप अपने वोट करने का मतलब नहीं समझ पा रहे हैं।

आपके वोट की कीमत है आपके बच्चों का भविष्य। बिहार में चावल बाँटने से गरीबी दूर नहीं होगी तब तक कि जब तक आपके बच्चों को बेहतर शिक्षा, रोजगार नहीं मिल जाता। आज संकल्प लीजिए कि आपने जिस गलती को कर अपने लिए उस हक को खोया जो आपको मिलना चाहिए था वो आपके बच्चों से कोई न छिन ले।

0Shares

राजनाथ सिंह करेंगे वीर कुँवर सिंह विजयोत्सव पर क्षत्रिय छात्रावास का उद्घाटन

छपरा: स्वाधीनता से पहले स्थापित ऐतिहासिक क्षत्रिय छात्रावास का नव निर्माण किया गया। नये साजो समान से सुसज्जित छात्रावास का उद्घाटन करने के लिए सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी और महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर आमंत्रण दिया और लोकार्पण का आग्रह किया है। इस दौरान उनके साथ सारण जिला के क्षत्रिय महासभा के सदस्यों में अजित सिंह, हरेन्द्र सिंह, प्रियंका सिंह, जितेन्द्र सिंह और राणा यशवंत भी मौजूद थे।

इस संदर्भ में रुडी ने बताया कि क्षत्रिय हृदय सम्राट व प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महान नेतृत्वकर्ता बाबू कुंवर सिंह जी के विजयोत्सव के अवसर पर 23 अप्रैल को सारण जिला छत्रिय छात्रावास का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस छात्रावास में मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को रहने की अनुमति दी जाएगी। जो अनुशासन और छात्रावास के नियम का पालन कर इस संस्थान का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह छात्रावास ऐतिहासिक महत्व का है। इसकी उपयोगिता और इसकी ऐतिहासिकता से नई पीढ़ी अपने अतीत से सीख सके साथ ही आधुनिक तकनीक का भी लाभ ले सके इसलिए इस छात्रावास का नए तकनीक के साथ नव निर्माण कराया गया है। किया गया है।

0Shares

सुनील राय अपहरण कांड में हुई एक और गिरफ्तारी

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 14 मार्च 2023 को हुए सुनिल कुमार राय अपहरण कांड संख्या-205/23, दिनांक 14.03.2023 में SIT द्वारा एक और गिरफ्तारी की गई है.

पुलिस ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधी गुलाम मुस्तफा उर्फ नवलाख खाँ, पिता फैयाज अहमद खाँ, सा० गोदना, थाना रिविलगंज, जिला – सारण को दिनांक- 16.03.2023 को रिविलगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

अब तक इस कांड में कुल 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु SIT द्वारा छापेमारी की जा रही है.

0Shares

मित्रों की सहायता से फाइनेंस कर्मी ने पैसों के गबन की नियत से लूट की वारदात को दिया अंजाम, दो गिरफ्तार

Parsa: परसा थाना अंतर्गत ग्राम फतेहपुर नाहर के पास अज्ञात अपराधियों के द्वारा भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सुशील कुमार पिता मनोज राय ग्राम मंगरपाल थाना दरियापुर के साथ लूट की घटना को अंजाम देते हुए 15 मार्च 2023 को 1 लाख 64 हजार 6 रुपया लूट लिया गया था.

घटना के संबंध में भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के द्वारा आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.

आवेदन के आधार पर परसा थाना कांड संख्या-67/23 दिनांक 15-03-023 धारा 392 भा0द0वि0 दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई करते हुए अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सुशील कुमार के द्वारा अपने कुछ सहयोगी मित्रों के साथ रुपए को गबन करने के नियत से इस घटना को अंजाम दिया गया है.

तत्पश्चात परसा थाना पुलिस टीम के द्वारा संलिप्त अपराधी सुशील कुमार कर्मचारी भारत फाइनेंस कंपनी, कुंदन कुमार पिता विनोद राय ग्राम लतरहिया थाना परसा, को गिरफ्तार किया गया, तथा अपराधियों के निशानदेही के आधार पर लूटी गई. 164006/-रुपया बरामद किया गया, इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापामारी किया जा रहा है.

पुलिस टीम में मुख्य रूप से पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार वर्मा, परसा थाना, थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक राम विनय सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी सराहनीय भूमिका पाई गई है.

0Shares