डोरीगंज के चकिया में मिला कपड़ा व्यवसाई का शव, रविवार से थे लापता
Chhapra: नगर थाना क्षेत्र स्थित साहेबगंज के कपड़ा व्यवसाई का शव डोरीगंज थाना क्षेत्र के चाकियां गांव के घाट से बरामद किया गया. शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद शहर के कई व्यवसायियों ने डोरीगंज पहुंच शव की शिनाख्त की तथा पहचान के बाद सभी प्रक्रिया पूरी कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया.
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 19 मार्च की सुबह प्रतिदिन की तरह साहेबगंज के कपड़ा व्यवसायी श्याम सुंदर गुप्ता गंगा स्नान को लेकर सोनरपट्टी घाट गए थे. दोपहर तक वापस नहीं आने के बाद परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान नदी किनारे ही उनका बकुली और कपड़ा पाया गया. नदी में गहराई है लोगों ने अंदेशा जताया कि वह नदी में डूबे होंगे.
स्थानीय गोताखोर और नाव की मदद से 19 मार्च को नदी के कई हिस्सों में तथा नदी किनारे खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. 20 मार्च को भी एसडीआरएफ की टीम द्वारा रिविलगंज से लेकर डोरीगंज तक नदी के किनारे और दूसरी छोड़ के साथ साथ अन्य स्थानों पर भी खोजबीन की गई लेकिन कुछ नही मिला. मंगलवार को डोरीगंज के चकिया गांव नदी घाट के समीप शव को देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद शव की पहचान की गई. पुलिस ने प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वही वैश्य महासभा के सदस्यों ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है तथा वैश्य समाज के लिए इसे अपूरणीय क्षति बताया.