स्वच्छ एवं शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा मतगणना कार्य

Chhapra: सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, 03 सारण स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र-सह-सारण जिला पदाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्त आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि मतगणना स्वच्छ एवं शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।

सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार विधान परिषद के 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं 03 सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक उप निर्वाचन-2023 हेतु दिनांक 31.03.2023 को संपन्न मतदान का मतगणना कार्य दिनांक 05.04.2023, बुधवार को प्रातः 8 बजे से राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में स्थापित मतगणना हाल में प्रारंभ होगी।

मतगणना के अवसर पर मतगणना केन्द्र, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में विधि व्यवस्था संधारण एवं यातायात नियंत्रण हेतु पालीवार दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आज दिनांक 04.04.2023 को 4.00 बजे अपराह्न में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा परिसर में निर्मित पंडाल में मतगणना से संबंधित दायित्वों से संयुक्त ब्रीफिंग के जरिए भली-भाँति अवगत कराया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि मतगणना केन्द्र के प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों का दायित्व होगा कि वें मतगणना केन्द्र के प्रवेश द्वारों पर यह सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना केंद्र में मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन कार्य से संबंधित लोक सेवक, अभ्यर्थी के अलावा किसी भी परिस्थिति में अन्य लोगों को मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे।

वे यह भी सुनिश्चित करेगें कि केवल पहचान पत्र धारकों को ही अन्दर प्रवेश करने दिया जाए। मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त अभिकर्त्ताओं/ निर्वाचन अभिकर्त्ताओं को प्रवेश पत्र की जांच कर संतुष्ट होने के उपरान्त ही प्रवेश करने देंगे।

कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री यथा अस्त्र- शस्त्र दियासलाई, लाईटर जैसी ज्वलनशील वस्तु, विस्फोटक पदार्थ आदि ले कर अन्दर प्रवेश नहीं करने पायेंगे। मतगणना कार्य से जुड़े पदाधिकारीगण जिन्हें मोबाईल फोन ले जाना अनुमान्य है, को छोड़कर अन्य किसी को भी हॉल के अंदर मोबाईल फोन ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। मतगणना के उपरान्त विजयी प्रत्याशी या उनके समर्थकों द्वारा अनावश्यक नारा नहीं लगाया जाएगा और न ही जुलूस निकाला जाएगा।

राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा के सामने या उसके निकट मुख्य सड़क पर सभी प्रतिनियुक्त दण्डधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पालीवार समयानुसार उपस्थित रहेंगे।

ड्राप गेट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मुख्य पथ पर यातायात सामान्य रूप से संचालित होता रहे। असामान्य भीड़ होने की स्थिति में वे यातायात को नियंत्रित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

मतगणना केंद्र मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी अपने साथ हैण्ड हेल्ड साउण्ड सिस्टम रखेंगे। जिसका उपयोग आवश्यकतानुसार करने का निर्देश दिया गया है।

संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी इसके लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में विजय जुलूस नहीं निकाला जायगा। यदि इस आदेश के उल्लंघन का कोई मामला प्रकाश में आता है तो ये पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराते हुए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई कर इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी /सहायक निर्वाची पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।जिला अग्निशमन पदाधिकारी, सारण एक फायर टेंडर मतगणना हाल के पास प्रातः 6 बजे से मतगणना की समाप्ति तक उपलब्ध रखेंगे।

पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस केन्द्र, छपरा सभी प्रतिनियुक्ति स्थलों पर समुचित संख्या में बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

साथ ही मतगणना के दिन प्रातः 6:00 बजे से राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा के पास बज्र वाहन को प्रतिनियुक्त करेगें जो मतगणना समाप्ति के 2 घंटे बाद तक प्रतिनियुक्त रहेंगे। अरूण कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, छपरा- 9473191269 और सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सारण, मोबाईल – 8544428112 लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था पर सतर्क नजर रखेंगे।

वे यह सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना हॉल, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा के सामने मुख्य पथ सहित पूरे शहर में कहीं भी भीड़-भाड़ नहीं हो तथा यातायात निर्वाध रूप से संचालित होता रहे। किसी भी आकस्मिक स्थिति की सूचना प्राप्त होने पर ये अविलंब आवश्यक कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को देंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण मतगणना तिथि को मतगणना परिसर में जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सकों का एक दल एवं एम्बुलेन्स की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे, जो मतगणना समाप्ति के एक घंटे बाद तक रहेगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष, सारण जिला अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अत्यन्त ही सतर्कता बरतते हुए विधि-व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

सम्पूर्ण मतगणना परिसर की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में डॉ0 गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण, मोबाईल – 9473191268 एवं मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ( रक्षित) पुलिस केन्द्र, छपरा, मो0 9431822425 रहेंगे।

0Shares

रेलवे ट्रैक पर राहगीर से लूटपाट करने के मामले में 3 अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन स्थित जीआरपी पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर राहगीर से हुई लूट के दर्ज मामले पर कार्यवाई करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से दो मोबाइल और रुपए के साथ चाकू भी बरामद किया गया.

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि 3 अप्रैल को दो राहगीर मशरख निवासी विशाल कुमार उम्र -20 वर्ष, पिता-राजकुमार राय, सा0-जजौली तथा अरुण कुमार पिता जवाहिर प्रसाद, सा0-करहनु, थाना जीरादेई, जिला – सिवान छपरा स्टेशन से ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक होते हुए छपरा कचहरी स्टेशन जा रहे थे. इसी बीच 100 मीटर पूरब रेलवे ट्रैक के बीचो बीच 05 (पांच) अज्ञात व्यक्ति द्वारा पकड़कर चाकू से भय दिखाकर विशाल कुमार से रियल मी कंपनी का मोबाइल एयरटेल कंपनी का सिम लगा एवं नगद 400 रुपए छीनने के बाद में चाकू मारकर जख्मी कर दिया तथा अरुण कुमार का बायां जांघ एवं हाथ में चाकू मारकर रियलमी कंपनी का मोबाइल एयरटेल कंपनी का सिम लगा छीन लिया गया.

जख्मी विशाल कुमार के फर्द बयान के आधार पर थाना छपरा कांड संख्या-82/23 दिनांक -03/04/2023 धारा -395/397 भादवि के तहत कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त तीन अभियुक्त (1) सूरज कुमार उर्फ छोटू उम्र 25 वर्ष पे0 – अनिल सिंह,सा0-दहियावां टोला, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण के द्वारा पहने गए पैंट के पॉकेट से एक सुंदरी खातून के नाम लिखा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड एक पीला रंग का गन जैसा फोल्डर चाकू बरामद (2) सिद्धार्थ पांडेय, पे0-भगवान पांडेय ,सा0-कामता सखी मठ प्रभुनाथ नगर, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण के द्वारा पहने पेंट के पॉकेट से विशाल कुमार के नाम से निर्गत आधार कार्ड जिसका नंबर-477426143929, स्लेटी रंग का एक रियलमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल एवं एक काला रंग का फोल्डर चाकू बरामद (3) रिशु कुमार पे0-सुजीत कुमार, सा0-साढा खेमाजी टोला बस स्टैंड पुल के बगल थाना मुफस्सिल, जिला-सारण के द्वारा पहने पैंट के पॉकेट से एक सिल्वर रंग का रियलमी कंपनी का मोबाइल एयरटेल का सिम लगा एवं एक काला रंग लकड़ी का मुड़ा फोल्डर चाकू एवं नगद 100-100 का 4 नोट कुल ₹400 बरामद को निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया. वही इसके आगे की कार्यवाइ की जा रही है.

0Shares

Chhapra: 03 सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं 03-सारण शिक्षक निर्वाचन द्विवार्षिक, उप निर्वाचन-2023 की मतगणना 5 अप्रैल 2023 को होगा।  मतगणना प्रातः 08:00 बजे पूर्वाहन से राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में संपन्न होगा। मतगणना को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की विडियोग्राफी करायी जाएगी। 

निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतगणना से संबंधित कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निर्धारित समय सीमा के अन्दर सफलतापूर्वक कराने के उद्देश्य से 03- सारण स्नातक एवं 03 – सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में अलग-अलग मतगणना केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 14-14-गणना टेबुल एवं 01 ए.आर.ओ. टेबुल लगाये गये हैं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में प्रत्येक गणना टेबुल के लिए एक पर्यवक्षक एवं दो गणना सहायकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ सही मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी सहायकों एवं कर्मियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दे दिया गया है।

उन्हें निदेशित किया गया है कि मत  1 गणना टेबुल चार्ट के अनुसार बजगृह से मतदान केन्द्र से संबंधित मतपेटिकाओं का ऑडेसिंग टैग से मिलान कर मतपेटिकाओं को प्राप्त करेंगे। मतपेटिका को खोलते समय पेपर सील को मतगणना अभिकर्त्ताओं को दिखाना होगा। आपत्ति होने पर इसकी जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे। गणना चार्ट के आधार पर गणना टेबुल पर फोल्ड +मतपेटिकायें रखवाने, प्रत्येक गणना टेबुल से प्राप्त प्राथमिक गणना परिणाम एवं विस्तृत गणना परिणाम को संकलित करने और चक्रवार परिणाम तैयार करने से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया है।

03- सारण स्नातक एवं 03- सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना हॉल में एक-एक ए.आर.ओ टेबल स्थापित किया जाता है। 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी होंगे जबकि 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, सीवान को नामित किया गया है। मतगणना केन्द्र पर विधि-व्यवस्था के प्रभार में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला रहेंगे।

 

0Shares

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के 184वें दिन की शुरुआत सारण के छपरा सदर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी तेलपा पंचायत स्थित पदयात्रा कैंप में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ पूर्वी तेलपा पंचायत से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा शेरपुर घेघाता, बिशुनपुरा, महाराजगंज, चिरांद होते हुए छपरा सदर प्रखंड अंतर्गत जलालपुर पंचायत के सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। आज प्रशांत किशोर सारण के अलग-अलग गांवों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच गए। उनकी स्थानीय समस्याओं को समझ कर उसका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने की बात कही। दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने 4 आमसभाओं को संबोधित किया और 5 पंचायत के 9 गांवों से गुजरते हुए 15 किमी की पदयात्रा तय की।

लालू जी ने पिछड़ों को आवाज दी और नीतीश कुमार ने आर्थिक विकास कर दिया, इन दावों के बाद भी बिहार देश का सबसे भुखमरी वाला राज्य क्यों है: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो भी दल या नेता ये कहता है कि उसने बिहार के लिए काम किया है, उसको सही मान भी लेते हैं। ये भी मान लेते हैं कि कॉंग्रेस ने अपने 40 वर्ष के कार्यकाल में कुछ काम किया होगा, लालू जी ने भी अपने राज में जैसा वो दावा करते हैं कि उन्होंने सामाजिक न्याय का काम किया, उन्होंने गरीबों और वंचितों को आवाज दी है, ये भी मान लेते हैं नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार ने भी कुछ विकास कर दिया है। अगर इन सब बातों को मान लेते हैं कि ये सब बात ठीक है, फिर भी आज सच्चाई यही है कि बिहार आज भी देश का सबसे गरीब और सबसे पिछड़ा राज्य है। कोई भी आम आदमी इस बात को बता सकता है कि पिछले 40-50 सालों से बिहार जिस रास्ते पर चल रहा है उससे बिहार को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।

बिहार के पूर्वजों पूरे देश पर राज किया है, लेकिन आज बिहार के लड़कों को पढ़ाई और मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में गाली खानी पड़ती है: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लड़के पढ़ने और मजदूरी के लिए दूसरे राज्य में जाते हैं। वहां उनको बिहारी कहकर संबोधित किया जाता है। कोई कहता है कि बिहारी मतलब बेबकुफ़, कोई उनको तमिलनाडु में थप्पड़ मार देता है, कोई महाराष्ट्र में मार देता है। ये हमारी और हमारे बच्चों की दुर्दशा है। बिहार के पूर्वजों ने देश पर राज किया है। 1500 सालों तक देश की राजनीति बिहार से चली है और आज हमारी ये दुर्दशा हो गई है कि हमारे लड़कों को पढ़ने के लिए और मजदूरी के लिए पुरे देश में घूमते है। वहां उनको जलालत की जिंदगी जीनी पड़ रही है। अगर ये व्यवस्था बदलनी है तो इससे बाहर निकलना पड़ेगा। संकल्प लीजिए कि बिहार में ऐसी व्यवस्था बनानी है की हमारा बच्चों को पढ़ने और रोजगार के लिए बिहार से बाहर न जाना पड़े।

0Shares

वाराणसी: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य किया गया।  01 अप्रैल, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, कप्तानगंज द्वारा गाड़ी संख्या-14674 में चढ़ने के दौरान छूटे एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया।

30 मार्च, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, देवरिया से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, चैरीचैरा द्वारा गाड़ी संख्या-15003 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। 01 अप्रैल, 2023 को यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 25 मार्च, 2023 को रेल मदद से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, बढ़नी द्वारा गाड़ी संख्या-05375 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। 01 अप्रैल, 2023 को यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया।

02 अप्रैल, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, देवरिया एवं भटनी द्वारा गाड़ी संख्या-15708, 11055 से यात्री का छूटा एक मोबाइल एवं एक पर्स बरामद किया गया। दोनों यात्रियों के उपस्थित होने पर मोबाइल एवं पर्स को उन्हें सुपुर्द किया गया। 01 अप्रैल, 2023 को रेल मदद से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर द्वारा गाड़ी संख्या-15027 से यात्री का छूटा डिफकिंग मशीन बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर मशीन को उसे सुपुर्द किया गया। 02 अप्रैल, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, कप्तानगंज द्वारा गाड़ी संख्या-19269 से 107 बोतल अमानक पानी की बोतले बरामद किया गया।

30 मार्च, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, छपरा को गाड़ी संख्या-15160 में एक विक्षिप्त व्यक्ति मिला। उक्त व्यक्ति को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया।
30 मार्च, 2023 को अपराध आसूचना शाखा, इज्जतनगर एवं रेलवे सुरक्षा बल, काठगोदाम द्वारा संयुक्त निगरानी के दौरान कालाडुंगी रोड हल्द्वानी स्थित दुकान से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में सलिप्त एक दुकान संचालक को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 12 अदद ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।

29 मार्च, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, सीवान द्वारा गाड़ी संख्या-14674 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया।

जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने दी।

0Shares

संत शिरोमणि नरहरि महाराज की जयंती मनी

Chhapra: स्थानीय PN ज्वेलर्स परिसर में संत शिरोमणि श्री नरहरि महाराज महाराज के जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिरादरी के लोगों ने संत शिरोमणि श्री नरहरि महाराज के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मंगलाचरण के साथ किया गया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक नागेंद्र कुमार ने कहा कि संत शिरोमणि श्री नरहरी महाराज ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया आज उनके पद चिन्हों पर चलकर हमें भी अपने बिरादरी के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए हमें एकता के सूत्र में बढ़ना होगा. श्री कुमार ने संत शिरोमणि श्री नरहरी महाराज के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला.

इस अवसर पर उन्होंने संत नरहरी शिक्षा कला एवं सांस्कृतिक चेतना मंच की इकाई स्वर्णिम बिहान के बारे में भी उपस्थित बिरादरी के लोगों को बताया. जयंती समारोह में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

श्री कुमार ने बताया कि संत नरहरी शिक्षा कला एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के बैनर तले प्रतिवर्ष गरीब, असहाय व्यक्तियों के घर शादी विवाह समारोह में मदद, कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी मदद की जाती है.

जयंती समारोह के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले छात्र छात्राओं के बीच पारितोषिक का भी वितरण किया गया. वही संध्या समय में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.

इस मौके पर ईश्वर प्रसाद, अखिलेश कुमार, सतेंद्र कुमार, वरुण प्रकाश, डिप्टी मेयर रागनी कुमारी, धर्मनाथ पिंटू, नवीन सिंह मुन्नू सहित कई लोग शामिल थे.

0Shares

शहर में डीपीएस जीनियस का उद्घाटन 4 अप्रैल को, खेल खेल में बच्चों को मिलेगी शिक्षा

Chhapra: छोटे छोटे बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर शहर के राजेंद्र सरोवर के नजदीक डीपीएस जीनियस की नई शाखा खुल चुकी है. आगामी 4 अप्रैल को डीपीएस जीनियस का विधिवत उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर फारुख अली, छपरा नगर निगम मेयर राखी गुप्ता एवं प्राचार्य प्रमेंद्र रंजन द्वारा किया जाएगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए डीपीएस जीनियस की निदेशिका डॉ  रेनू कुमारी ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए एक बेहतरीन माहौल में सुसज्जित संसाधनों के साथ शहर के लोगों के लिए डीपीएस जीनियस जैसे शैक्षणिक संस्थान का शाखा का उद्घाटन आगामी 4 अप्रैल को होगा.

इस शैक्षणिक संस्थान में राष्ट्रीय स्तर के बेहतर शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि प्ले स्कूल के तौर पर शहर में यह एक अनूठा स्कूल होगा जहां बच्चे खेल खेल में शिक्षा ग्रहण करेंगे. उन्होंने बताया कि खेल, वीडियो और विभिन्न माध्यमों से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.

0Shares

5 अप्रैल से शुरू होगा 21वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता

Chhapra: 21वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता के सुपर आठ मुकाबले का आयोजन आगामी 7 एवं 8 अप्रैल को राम जंगल सिंह महाविद्यालय दिघवारा के खेल प्रांगण में आयोजित होगा. इस बात की जानकारी सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने दी.

उन्होंने बताया कि सारण जिला के 16 प्रखंडों में कबड्डी के 70 से ज्यादा क्लब में बच्चे अभ्यास कर रहे, 1000 से ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है. अध्यक्ष रमाकांत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सारण जिला को चार जोनों में बांटा गया है, प्रत्येक जोन से दो टीमों को सुपर 8 के मुकाबले के लिए एंट्री मिलेगी. इस आयोजन में छपरा जोन के अंतर्गत रिविलगंज, माझी, एकमा, जलालपुर एवं नगरा प्रखंड को रखा गया है, तथा इसके संयोजक सूरज कुमार एवं सह संयोजक सुशील सिंह को बनाया गया है. मसरख जोन के अंतर्गत बनियापुर, लहलादपुर , मसरख, इसुआपुर, तरैया प्रखंड को रखा गया है एवं इसके संयोजक कुमार कौशलेंद्र तथा सहसंयोजक अमित गिरी को बनाया गया है. गरखा जोन के अंतर्गत अमनौर, मरहौरा, गरखा एवं दिघवारा प्रखंड को रखा गया है, राजेश कुमार को संयोजक एवं प्रमोद कुमार को सह संयोजक बनाया गया है.

सोनपुर जोन के अंतर्गत दरियापुर, परसा, मकेर एवं सोनपुर प्रखंड को रखा गया है एवं सतीश कुमार को संयोजक एवं दीपक कुमार को संयोजक बनाया गया है.

05 अप्रैल को छपरा एवं गरखा जोन के मैच संबंधित जोन में खेले जाएंगे 06 अप्रैल को मसरख एवं सोनपुर जोन के मुकाबले खेले जाएंगे. सभी जोन से चयनित 02-02 टीम को सुपर 8 के लिए प्रवेश मिल सकेगा.

सुपर 8 के मुकाबले 07 अप्रैल को राम जंगल सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित होगा. अशोक सिंह को आयोजन अध्यक्ष एवं दीपक कुमार को आयोजन सचिव बनाया गया है.

आयोजन समिति में सारण जिला कबड्डी संघ के डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, डॉ हरेंद्र सिंह, देव कुमार सिंह, अमरेंद्र कु सिंह को संरक्षण मंडल में रखा गया है. मैचों के सफल आयोजन हेतु  राकेश कुमार सिंह को निर्णायक मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है.

0Shares

सारण जिला जदयू की नई कार्यकारिणी गठित, आगामी चुनाव के मद्देनजर बनी जंबोकमिटी

Chhapra: सारण जिला जनता दल यू ने अपनी नई कार्यकारिणी गठित कर ली है. रविवार को जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने इस नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यकारिणी में सभी वर्गो का ध्यान में रखा गया है साथ ही पार्टी और मजबूत कैसे बने इसका भी ध्यान रखा गया है. उनका कहना है कि आगामी चुनाव वर्ष 2024 और 2025 में जिले में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. 

श्री आलम ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा सूची को अनुमोदन कर लिया गया है.

जद(यू) जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम ‘राजू’ ने राजा पैलेश कटहरी बाग, छपरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला कमिटी की सूची जारी किया है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि समाज के हर एक वर्ग को जिला कमिटी में भागीदारी दिया गया है. यह कमिटी 2024 में लोकसभा चुनाव एवं 2025 में विधानसभा का चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कमिटी बनाया गया है.

जिला कमिटी में जिला उपाध्यक्ष 20, जिला महासचिव 36, सचिव 43, प्रवक्ता 1, कोषाध्यक्ष 1, कार्यालय प्रभारी 1, सोशल मीडिया प्रभारी 1, कार्यकारिणी सदस्य 8, विशेष आमंत्रित सदस्य 20 बनाये गए हैं।

जिला कमिटी के पदाधिकारियों का नाम निम्नलिखित है –

जिला उपाध्यक्ष

सुरेश कुमार सिंह, अरशद परवेज मुन्नी, ओम प्रकाश शर्मा, महेश्वर प्रसाद चौधरी, बसंती देवी, श्री प्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह, पशुपतिनाथ पटेल, बाल्मीकि पाठक, जावेद अब्बास पप्पू, संजय राम, रविंद्र सिंह कुशवाहा, मनोज पटेल, जयप्रकाश महतो, भगवान दास, मदन सिंह कुशवाहा, काजिम रजा रिजवी, डा० अरुण गिरी, असरफ अली खान, छविनाथ सिंह, परमेश्वर सिंह पटेल।

जिला महासचिव

मन्नु कुमार गिरी, ब्रजेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी, हरेंद्र प्रसाद, शम्भू सिंह, दिलीप ठाकुर, मनोज सिंह, इम्तेयाज परवेज, आनंद गोड़, चांदनी सिंह, लेयाकात अली, कामेश्वर महतो, इं० प्रभात शंकर, रीता कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, पिंटु सिंह, मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान, राजकिशोर सिंह, नर्मता राज, सोनू सिंह कश्यप, डॉ० पवन वर्मा, मो० महफूज अंसारी, सुनील कुमार शर्मा, अनिल कुमार सिंह, राजीव राम, कौशल किशोर सिंह, गौतम सिंह, सतीश शर्मा, चंदन कुमार, निरंजन सिंह, डॉ० अभिषेक रंजन सिंह, जितेंद्र कुमार सोनी, तन्नु सिंह, हरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, सुहाग सिंह, सुरेश कुमार सिंह, राणा सिंह पिंटू.

जिला सचिव

बिरेंद्र गिरी, लालमुन्नी देवी, लालबहादुर पाण्डेय, राकेश कुमार, राजू ब्याहुत, संजय सिंह, राजेश्वर प्रसाद उर्फ राजेश बीन, राकेश चौरसिया, राजीव कुशवाहा उर्फ राजकुमार कुशवाहा, निकहत परवीन, ओमनाथ भारती, महेश सिंह, खुशी कुमारी, उमाशंकर चौधरी, फैजुल्लाह अंसारी, डॉ० कैलाश प्रसाद, बबीता देवी, मन्नु लाल बैठा, संजीव सिंह कुशवाहा, मो० रेयाजुद्दीन, केश्वर नट, राकेश कुमार साह, टुनटुन राय, सुरेंद्र मांझी, हसनैन अंसारी, सुनील सिंह, राजीव कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, तरुण सिंह, कंचन देवी, विजय कुमार दांगी, छ्ठीलाल साह, सरोज कुमार साह, संगीता देवी, ललिता देवी, साहेब राय, मोहन सिंह, प्रभात सिंह, सद्दाब आलम मुन्नू, घनश्याम प्रसाद कुशवाहा, उमेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रो० (डॉ०) मलय कुमार सिंह.

जिला प्रवक्ता मो० फिरोज

सोशल मिडिया प्रभारी- जितेंद्र हैवंशी.

महासचिव-सह-कार्यालय प्रभारी ब्रजेश सिंह.

जिला कोषाध्यक्ष– संजीव सिंह

जिला कार्यकारिणी सदस्य- नागेंद्र सिंह, डॉ० दिलीप चौधरी, रामकिशुन सिंह, सम्स परवेज, गोविंदा सिंह,अजय साह, मो० सहाबुद्दीन

विशेष आमंत्रित सदस्य

ब्रजकिशोर सिंह, ललन देव तिवारी, डॉ०अर्जुन प्रसाद सिंह यादव, ओमप्रकाश सिंह, मदन राय, रामेश्वर सिंह काका, सुनील सिंह कुशवाहा, अब्दुल रहीम वर्शी, जयप्रकाश यादव, पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, रामायण सिंह, डॉ०जयप्रकाश भारती एवं माननीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद पार्टी के राष्ट्र, प्रदेश के पदाधिकारीगण, राज्य परिषद सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्षगण, एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षगण जिला कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य होंगे.

0Shares

अब लड़कियां भी रक्तदान के क्षेत्र में आगे आ रही : ऋचा राज

छपरा : स्थानीय अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण के बैनर तले एक जरूरतमंद महिला को प्रभुनाथ नगर निवासी ऋचा राज ने रक्तदान कर एक जरूरतमंद महीला मरीज की जान बचाई.

मौके पर ऋचा राज ने रक्तदान करने के बाद बताया कि आजकल सभी क्षेत्र में लड़कियां लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं तो जब किसी की जान बचाने की बात हो तो रक्तदान में भी हम लड़कियों को पीछे नहीं रहना चाहिए इसी सोच के साथ मैं लायंस क्लब छपरा सारण के बैनर तले सभी स्वस्थ लड़कियों से यह अपील करती हूं कि आप आगे आए, रक्तदान करें क्योंकि यह एक ऐसा कार्य है जिसमें सिर्फ इंसान ही किसी दूसरे इंसान के काम आ सकता है . आज मुझे भी रक्तदान कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और मैं आगे भी जितना संभव होगा, मैं रक्तदान करती रहूंगी.

मौके पर लायन साकेत श्रीवास्तव, रविकांत सिंह, ऋचा राज, रिंकू कुमारी एवं ब्लड बैंक के कर्मी धर्मवीर जी मौजूद रहें.

0Shares

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की वार्षिक बैठक में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए गए ठोस निर्णय

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में सत्र 2023- 24 के वार्षिक कार्य योजना तैयार करने हेतु त्रि- दिवसीय बैठक का अयोजन किया गया. वार्षिक कार्य योजना बैठक के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं उपाध्यक्ष एच के वर्मा एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक पुरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया.

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक पुरी ने वार्षिक कार्य योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस बैठक में पूरे वर्ष के शैक्षणिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा.

जिसमें विद्यार्थियों के पठन-पाठन के साथ – साथ सांस्कृतिक गतिविधि, खेलकूद, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह के आयोजनों की तिथि का निर्धारण किया जाएगा.

विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष एच के वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम शिक्षक अपनी गरिमा को समझें और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें. इसी संदर्भ में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु सुझाव दिए और कहा कि पढ़ाई में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा, बच्चे पढ़ाई के अलावे अगर खेल कूद में रुचि दिखाएंगे तो उनके लिए भी स्कूल प्रबंधन समुचित मदद करेंगी.

बैठक में विद्यालय के कुंदन जी, सचिन्द्र उपाध्याय, अनिल कुमार आजाद सहित सभी आचार्य बंधु – भगिनी एवम कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares

वाराणसी रेल मंडल ने एक वर्ष में सिर्फ टिकट चेकिंग से कमाएं 38 करोड़, पिछले वर्ष से 20 प्रतिशत बढ़कर 1162 करोड़ की हुई कुल कमाई

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के नेतृत्व में वाराणसी मंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 में रेल राजस्व अर्जन में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है.

राजस्व प्रदर्शन की मुख्य विशेषताएं (2022-23)

1. मंडल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ कुल कमाई- 1162 करोड़ हुईं है जो

966 करोड़ के लक्ष्य से 20% अधिक और 2021-22 (870 करोड़) के पिछले वित्त वर्ष के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े से 33% अधिक है.

2. मंडल पर कोचिंग, पार्सल, टिकट चेकिंग और विविध क्षेत्रों में अब तक का सबसे अच्छा आंकड़ा निम्नवत है-

कोचिंग राजस्व- 1014 करोड़

पिछले सर्वश्रेष्ठ 720 करोड़ (2019-20) से 40% अधिक है।

पार्सल राजस्व- 10.63 करोड़

टारगेट (22-23)-10.29 करोड़

पिछला वार्षिक सर्वश्रेष्ठ- 10.01 करोड़ (19-20)

टिकट चेकिंग – 38 करोड़

टारगेट (22-23)-33.93 करोड़ पिछला वार्षिक सर्वश्रेष्ठ- 30.17 करोड़ (21-22)

वाणिज्यिक विविध- 11.30 करोड़

टारगेट (22-23)-6.57 करोड़, पिछला वार्षिक सर्वश्रेष्ठ- 6.90 करोड़ (2019-20)

माल ढुलाई राजस्व- 80.16 करोड़

(दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा)

पिछला सर्वश्रेष्ठ 97.58 करोड़ (2021-22) था.

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की प्रणाली उत्तर प्रदेश एवं बिहार से होते हुए पश्चिम से पूर्व की ओर गुजरती है. इस मंडल के क्षेत्राधिकार में उत्तर प्रदेश एवं बिहार के 15 जिलों के अन्तर्गत आते है. वर्तमान में वाराणसी मंडल में कुल 204 स्टेशन हैं जिनमें 119 क्रॉसिंग स्टेशन एवं 85 हॉल्ट स्टेशन है. मण्डल में बड़ी लाइन 1272 कि०मी० है एवं 35 कि०मी० आमान परिवर्तन का कार्य प्रगति पर है तथा 471 किमी दोहरीकरण का कार्य एवं 1241 किमी० का विद्युतीकरण पूर्ण हो चुका है. वर्तमान में मण्डल में 33 पार्किंग स्टैंड, 18 पे एण्ड यूज शौचालय, 252 कैटरिंग स्टॉल आवंटित हैं.

मण्डल के 52 स्टेशनों पर प्रतीक्षालय, 18 स्टेशनों पर महिला प्रतीक्षालय, 09 स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम एवं 11 स्टेशनों पर डॉरमेट्री की सुविधा उपलब्ध है. मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर ए.सी लाउन्ज की सुविधा उपलब्ध है. मण्डल के 118 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है.

मण्डल के 10 प्रमुख स्टेशनों पर सी.सी.टी.वी कैमरे की सुविधा उपलब्ध है. मण्डल के 10 प्रमुख स्टेशनों पर कोच गाइडेंस की सुविधा उपलब्ध है. 14 स्टेशनों पर फाइव लाइन एवं सिंगल लाइन ट्रेन टाइम डिस्प्ले बोर्ड 54 स्टेशनों पर ऑटो अनाउंसमेंट सिस्टम तथा बनारस एवं छपरा स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक चार्टिंग सिस्टम स्थापित है. मण्डल के 120 स्टेशनों पर बुकिंग काउंटर के अलावा यात्रियों को बेहतर टिकटिंग सेवा देने के कम में 12 स्टेशनों पर 41 जेटीबीएस काउन्टर, 79 स्टेशनों पर 82 एसटीबीए का प्रावधान किया गया है. साथ ही साथ यूटीएस एप्स के माध्यम से टिकट प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

मण्डल में आरक्षण टिकटिंग के अन्तर्गत 70 पीआरएस काउन्टर एवं 10 स्टेशनों पर 15 वाईटीएसके उपलब्ध है.

0Shares