Chhapra: गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा में संचालित हो रहे एनएसएस स्पेशल कैम्प (22-28 मार्च 2023) में आज स्वयंसेवकों के लिए ‘रंगोली प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।  जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग से अपनी कला को धरा पर उकेरने का सफल प्रयास किया। प्रतिभागियों की रचनात्मक प्रतिभा को देखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने कहा कि न केवल बिहार की भूमि, बल्कि यहाँ की प्रतिभा भी काफी ऊर्जावान है। हमें अपने होनहारों पर काफी गर्व है।

एनएसएस स्वयंसेवकों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद महविद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने किया। कार्यक्रम की सार्थकता पर चर्चा करते हुए डॉ आदित्य चंद्र झा ने एनएसएस स्वयंसेवकों से कहा कि जल-जीवन-हरियाली की अवधारणा मानव सभ्यता के लिए जरूरी है। प्रकृति के हरित आवरण को बढ़ाना हम सबों का प्राथमिक कर्तव्य है, तभी जीवन बचेगा और हम भी।

आज के दोनों कार्यक्रमों में 50 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही।

0Shares

Chhapra: रामनवमी को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक हुई । बैठक में आयोजन समिति के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शोभा यात्रा के रूट में सड़क को सही कर बिजली के तार को दुरुस्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा प्रत्येक वर्ष निकलती है इस वर्ष भी सही से निकले इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।   

उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं के पास आइकार्ड रहेगी इसके लिए समिति को कहा गया है। जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ेगी।  वहीं शोभा यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।

समिति के सदस्यों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष शांतिपूर्ण तरीके से शोभा यात्रा शहर में निकलती है। इस बार भी आयोजन सफल हो इसके लिए समिति तैयारी में जुटी है।     

 

0Shares

छपरा जंक्शन पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर लगे प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए निकली जन जागरूकता रैली

Chhapra: वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (EnHm) आलोक केशरवानी के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन पर सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा इसके उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू कराए जाने के उद्देश्य से यात्रियों के बीच रैली निकाल कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग का निषेध करने हेतु 150 अदद कपड़े एवं जुट के थैले वितरित किये गए.

ज्ञातव्य हो की पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 1 जुलाई, 2022 की तारीख से पोलीस्टाइरीन और विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुओं सहित निम्नलिखित एकल प्रयोग-प्लास्टिक वस्तुओं के विनिर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग का निषेध किया गया है.

(क) प्लास्टिक स्टिक युक्त ईयर वड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम की डंडिया, पोलीस्टाइरीन (थर्मोकोल) की सजावटी सामग्री।

(ख) प्लेटें, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे जैसे कटलरी, मिठाई के डिब्बों के इर्द-गिर्द लपेटने या पैक करने वाली फिल्में, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर, स्ट्रिर.

(3) उप-नियम (2) (ख) के उपाबंध, कंपोस्ट योग्य प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुओं पर लागू नहीं होंगे.

इसी क्रम में मंडल के स्टेशनों के प्लेटफार्मों, स्टेशन परिसरों एवं सर्कुलेटिंग एरिया में प्लास्टिक कप/गिलासों के स्थान पर कुल्हड़ के प्रयोग पर बल दिया जा रहा है.

इस अभियान में सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों ने स्टेशन एवं परिसरों को स्वच्छ बनाने तथा प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना योगदान दिया गया.

यह अभियान छपरा जं स्टेशन पर भी व्यापक रूप से चलाया गया तथा यात्रियों व रेल उपभोक्ताओं को स्टेशन एवं ट्रेनों मे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पुर्णतः प्रतिबंधित करने हेतु समझाया गया तथा स्टेशनों पर बिकने वाले चाय एवं पेय पदार्थों को कुल्हड़ अथवा कागज के पात्र प्रयोग करने की अपील की गई.

0Shares

Chhapra: एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए गंगा सिंह महाविद्यालय में संचालित हो रहे एनएसएस स्पेशल कैम्प (22-28 मार्च 2023) में  ‘युवा और कला’ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें देश के चर्चित कार्टूनिस्ट पवन ने एनएसएस स्वयंसेवकों को कार्टून बनाने के गुर सिखलाए और पेंटिंग्स के माध्यम से अपने मनोभावों को उकेरने की कला बतलाई।

पवन ने कहा कि संघर्षों को पार करके ही एक साधक सच्चा कलाकार हो सकता है। सीखने की ललक और समझने का विवेक ही बच्चों को कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि कला कला के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन के लिए होना चाहिए। कला जीवन का आधार है।  

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने सभी कार्यक्रमों में एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रियता को देखकर उनकी प्रशंसा की और कहा कि आपकी लगन, निष्ठा और समर्पण भाव से एनएसएस का यह शिविर सफल होगा। यह शिविर आपके जीवन को एक नई दिशा देने का काम भी करेगा।

कार्टून सीखते एनएसएस के स्वयंसेवक

पुलिस अधिकारी हेमलता कुमारी और कार्टूनिस्ट पवन को अंगवस्त्र और बुके से सम्मानित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आप जैसे महानुभावों की सहभागिता से महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस करता है और हमारे छात्र आप सुधीजनों से काफी कुछ सीखते हैं।

वहीं ‘घरेलू हिंसा’ विषयक इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला थाना की प्रभारी हेमलता कुमारी ने प्रतिभागियों के साथ स्त्री जीवन के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, साइबर क्राइम जैसे विषयों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है और अपने हक-अधिकारों के प्रति सचेत भी रहना है।

एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने स्वयंसेवकों से  कहा कि इस कार्यशाला में आकर आप नए-नए ज्ञान और अनुभवों से अपनी शिक्षा व सोच का दायरा बढ़ा रहे हैं। भविष्य में यह इल्म व तालीम आपका मददगार होगा।

इस कार्यशाला में 50 से अधिक स्वयंसेवकों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सिर्फ दो प्राध्यापक डॉ मो अंज़र आलम और डॉ नीलेश झा की उपस्थिति रही।

0Shares

Chhapra: रेलवे पुलिस ने रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।  रेल सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चैनपुर रोड, रसूलपुर बाजार स्थित KGN साइबर कैफे व प्रिंटिंग प्रेस ऑनलाइन सेंटर नामक दुकान के संचालक मो मुमताज आलम पुत्र कलामुद्दीन अंसारी, निवासी- वार्ड 02 पुरानी बाजार रसूलपुर, थाना- रसूलपुर छपरा, जिला- छपरा, उम्र- 30 वर्ष को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 250-300 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचा जा रहा था। गिरफ्तार युवक के पास से यात्रा शेष कुल 13 टिकट कीमत – 22930 रुपये, सामान्य ई टिकट- 08 अदद कीमत- 16921/- रुपया व तत्काल टिकट – 05 अदद कीमत- 6009/- रुपया), यात्रा समाप्त कुल 52 टिकट कीमत – 116479 रुपये (सामान्य ई टिकट- 04 कीमत- 9875/- रुपया , तत्काल ई टिकट 48 कीमत – 106604) कुल 65 अदद कीमत ₹ 139409/- है।

इस दौरान अपराध में प्रयुक्त उपकरण व बरामद कैश- 01 कम्प्यूटर सेट, 02 प्रिंटर, 02 मोबाईल, नगद 13030/- रुपया को जब्त किया गया है। टिकट बनाने के लिए प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर NEXUS व HYPER का उपयोग किया जाता था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन पर मु.अ.स. 208/23 U/S-143 RA दिनाँक- 25.03.23 S/V- मो मुमताज आलम आदि पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्रा/रेसुबल/छपरा द्वारा की जायेगी।

 

0Shares

Chhapra:शुक्रवार की शाम लोगों को आकाश में एक अद्भुत खगोलीय घटना देखने को मिली। चैत्र शुक्ल तृतीय के दिन चाँद के नीचे शुक्र गृह के दिखने की खगोलीय घटना हुई।  इस नजारे को लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया। 

  जानकारों के अनुसार चाँद के साथ एक जगह शुक्र ग्रह  के दिखने  की यह खगोलीय घटना सौ सालों के बाद हुई है। ऐसा संयोग इस वर्ष बहुत सालों के बाद बना है। चाँद की यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर Viral हो गई और लोगों ने इसे खूब शेयर किया। आसमान में यह नजारा शाम 6:30 बजे से लेकर करीब 2 घंटे तक देखा गया। सारण जिले के आसपास समेत कई राज्यों में भी लोगों ने इस खगोलीय घटना को देखा।       

0Shares

Chhapra: रमजान के पहले दिन ही जुमा होने से रोजेदारों में खास उमंग देखा गया. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में रोजेदारों ने नमाज-ए-जुमा अदा किया और देश के अमन और तरक्की की दुआएं की. नमाज से पहले ओलेमा-ए-कराम और मस्जिदों के इमाम ने रमजान की फजीलत और अहमियत को बयान करते हुए मुसलमानों से इस अहम इबादत को अदा करने की अपील की.

हल्की गर्मी और धूप में बहुत गर्मी नहीं होने से रोजेदारों को थोड़ी राहत है. जुमा की आजान होने से पूर्व ही लोगों की भीड़ मस्जिद की ओर जाने लगी. मस्जिद में भी भीड़ के मद्देनजर खास इंतजाम किये गये थे. शहर के मौला मसजिद के इमाम व खतीब हाफिज जाकिर हुसैन ने कहा कि हज़रत सलमान फारसी कहते हैं कि शाबान ( शब-ए-बारात) की आखरी तिथि को पैगंबर मुहम्मद ने संबोधित करते हुए कहा कि तुम पर एक बड़ी शानदार और बरकत वाला महीना सायाफगन होने वाला है. यह एक महीना हजार महीने से बेहतर है. इस महीने में अल्लाह ने रोजा (उपवास) को फर्ज करार दिया है.

उन्होंने कहा कि रोजा का मकसद केवल भूखे प्यासे रहना नहीं है बल्कि इंसान को मुत्तकी, विनम्र और नेक बनाना है. रमजान गरीबों के मजबूरी और उनके भूख-प्यास का एहसास कराता है. ताकि सक्षम लोग उनकी मदद करें. जामा मस्जिद बड़ा तेलपा के इमाम मौलाना रज्जबुल क़ादरी ने संबोधित करते हुए कहा कि रमजान सभी महीनों में बेहतर महीना है. यह नेक लोगों के लिए खुशी है. तरावीह और नवाफिल की ज्यादा से ज़्यादा एहतमाम करें और ज्यादा से ज्यादा दुआएं मांगें.

मार्कजी जामा मस्जिद अहले हदीस मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल कादिर ने बताया कि साल के ग्यारह महीने में खाने, पीने, सोने आदि से लेकर इबादत और इंद्रियों पर काबू पाने के कार्यों में जो बेतरतीबी आ जाती है. रमजान उन्हें मामूल पर ला देता है. और इंसान पुनः अगले साल के लिए संयमित जीवन जीने के लिए तैयार हो जाता है. उन्होंने बताया कि रोजा के दौरान इबादत का सत्तर गुना ज्यादा सवाब मिलता है. लिहाज ज्यादा से ज्याद कुरआन की तिलावत, नमाज का एहतमाम, गरीबों की मदद आदि की कोशिश करनी चाहिए. शिया मसजिद के इमाम-ए-जुमा मौलाना सैयद मासूम रजा ने बताया कि इसी महीने में अल्लाह ने अपनी मुकद्दस किताब कुरआन मजीद को नाजिल किया इस लिए भी इसका विशेष महत्व है. यह महीना नेकी हासिल करने, गुनाह से निजात पाने, बेहतर इंसान बनने का महीना है. काजी-ए-शहर मौलाना वलीउल्लाह कादरी ने बताया कि जकात और सदका फित्र को सही लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें. इसके हकदार को अदा करें वरना आप का जकात और सदका ए फितर अदा नही होगा. सदका फितर सभी को अदा करना है. चाहे वह एक दिन का बच्चा ही क्यों न हो. इस रकम से गरीबों की मदद की जाती है. इसके अतिरिक्त चल-अचल सम्पत्ति का ढ़ाई प्रतिशत जकात (टैक्स) अलग से अदा करना है.

0Shares

Chhapra: शहर के गंगा सिंह महाविद्यालय में संचालित हो रहे एनएसएस स्पेशल कैम्प (22-28 मार्च 2023) के तीसरे दिन शुक्रवार को एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए ‘महिला सशक्तिकरण और बिहार’ विषयक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता रही।

एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए बौद्धिक सत्र में प्रख्यात शिक्षाविद डॉ मो. अंज़र आलम ने ‘प्रदूषण’ विषयक व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रदूषण के कारको और उसके गंभीर प्रभावों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता के लिए यह गभीर चिंता और चिंतन का विषय है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का यह प्राथमिक कर्तव्य है कि वह प्रदूषण के विभिन्न आयामों के अनुरूप अपने आचरण और व्यवहार से इसके स्तर को कम करने में सहायक बने।

आज विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर प्रो नलिन रंजन ने एनएसएस स्वयंसेवकों के बीच आकर टीबी जैसे संक्रामक रोग के बारे में विस्तार से बतलाया और इस रोग से मानव स्वास्थ्य, समाज और अर्थव्यवस्था पर पड़नेवाले प्रभाव की विस्तार से जानकारी दी। कोरोना के इस युग में हम अपने फेफड़ों को संक्रमण से किस प्रकार बचा सकते हैं, इस पर उन्होनें विस्तार से बतलाया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रियता की तारीफ करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं और आपकी निष्ठा और लगन को देखकर मैं अभिभूत हूँ। उन्होंने कहा कि इस विशेष शिविर में आप एक अनुशासित शिक्षार्थी के रूप में जीवन के विभिन्न अनुभवों और अनुशासनों से गुजरेंगे, यही आपकी सफलता और भविष्य के निर्माण का आधार होगा।

एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने स्वयंसेवकों से आज कहा कि इस शिविर में आकर आप नए-नए ज्ञान और अनुभवों से अपनी शिक्षा और सोच का दायरा बढ़ा रहे हैं।

एनएसएस शिविर में आज 50 से अधिक स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही। इन सभी कार्यक्रमों में महाविद्यालय के कई प्राध्यापकों की उपस्थिति रही।

जानकारी  कार्यक्रम पदाधिकारी (एनएसएस) गंगा सिंह महाविद्यालय डॉ कमाल अहमद ने दी।  

0Shares

बिहार दिवस पर सारण के पल साक्षी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया सम्मानित

Chhapra: बिहार दिवस के अवसर पर सारण के लाल पल साक्षी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया. पटना के गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की पुण्यभूमि को अपनी बहादुरी से प्रतिष्ठापित कर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 प्राप्त करने वाले पल साक्षी को सम्मान पत्र, लैपटॉप और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया.

बिहार दिवस पर यह सम्मान मिलने पर पल साक्षी काफी खुश है. वही उनके माता पिता भी अपने पुत्र के इस कार्य के पश्चात मिले सम्मान पर काफी सुखद अनुभूति का एहसास कर रहे है. सम्मान प्राप्त कर छपरा लौटने पर पल साक्षी के विद्यालय के शिक्षकों और सगे संबंधियों ने बधाई दी है.

बताते चले कि पल साक्षी ने विगत कोरोना काल में चैरिटी के माध्यम से ऑनलाइन राशि एकत्रित करते हुए उसे प्रधानमंत्री राहत कोष में समर्पित किया था. इस साहसिक कार्य के बाद वर्ष 2022 में पल साक्षी को भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

0Shares

Chhapra: होमियोपैथिक चिकित्सा रिसर्च के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य योगदान के लिए सारण के जाने- माने होम्योपैथिक चिकित्सक एवं रिसर्चर शर्मा होमियो रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉ. एस के शर्मा को यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

नागपुर, महाराष्ट्र के, के.सुरेश भट्ट ऑडिटोरियम में आयोजित ऑल  इंडिया होमियोपैथी रिसर्च समिट 2023 में उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।

होमियोपैथी रिसर्च समिट में देश के कई राज्यों से आए लगभग 3000 चिकित्सकों ने भाग लिया। डॉ. एस के शर्मा को उनके उत्कृष्ट चिकित्सीय कार्य व सराहनीय योगदान के लिए HMAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह के हाथों से सम्मानित किया गया।

डॉ. एस के शर्मा को यूथ आइकॉन अवार्ड मिलने पर सारण जिला से उनके शुभचिंतकों, कई चिकित्सक मित्रों और परिवार के लोगों ने बधाई दिया।

डॉ शर्मा को मिले इस सम्मान से सारण के लोग उत्साहित हैं और उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं ।

0Shares

छपरा: सवा लाख दीप जलाकर हुआ नववर्ष का स्वागत, श्रीराम एवं हनुमान जी का खुला पट, जय श्री राम के नारे से गूँजा शहर

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और महावीर हनुमान जी का हुआ नेत्रोमिलन

छपरा:  श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान में सवा लाख दीप को जलाकर छपरावासियों ने नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा विक्रम संवत 20280 का स्वागत किया हैं। चैत्र मास की प्रथम तिथि पर समस्त छपरा के लोगों ने अपने अपने घरों के बाहर दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया। बुधवार को शाम ढ़लते ही पूरा शहर का हर गली-मोहल्ला, चौक-चौराहा दीपों से जगमगा उठा।नववर्ष को लोगों ने उत्साह के साथ दीपोत्सव की तरह मनाया।

उधर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी मुख्य मार्गो और सभी चौक एवं गोलंबर पर दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया।

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सिया राम सिंह ने बताया कि चैत्र मास के प्रारंभ के साथ ही नववर्ष प्रारम्भ हो जाता हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरे शहर में सवा लाख दीये जलाएं गये हैं।

इसमें शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिला हैं। लोगों ने उत्सव की तरह उत्साह के साथ इस नववर्ष का स्वागत किया हैं।

0Shares

रोटेरी क्लब छपरा द्वारा सरकारी स्कूल में हैंड वाश स्टेशन का निर्माण कराया

छपरा:  बिहार दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय जोगणी परसा सारण में एक हैंड वास प्लेटफार्म का उद्घाटन रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया. इसमें रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ पार्थ सरथी गौतम ने कहा कि सुदूर गांव में बच्चों की सुविधा हेतु वाश स्टेशन लगाया गया है. इमीडिएट पास्ट प्रसीडेंट रो अमरेंदर सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब समाज हित मे इस तरह के कार्य करते रहती है और आगे भी अन्य स्कूलों में वॉश स्टेशनों के निर्माण कराया जाएगा. रोटरी क्लब छपरा के सचिव सुमेश कुमार ने स्कूल के प्रध्यापक को धन्यवाद दिया कि उन्होंने ने अपने स्कूल में काम करने का मौका क्लब को दिया.

पूर्व अध्यक्ष डॉ मृदुल शरण ने भी इस कार्य की प्रसंसा करते हुये अध्यक्ष को धन्यवाद दिया. इंजीनियर एस के श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार बहुत सारे कार्य करती है फिर भी कही कही कुछ अतिआवश्यक कार्य छूट जाती है. वैसे कार्य को रोटरी कल्ब अपने फण्ड के करा देती है.

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ रो सहजाद आलम ने सभी को धन्यवाद दिया इस पुनीत कार्य के लिये. इस अवसर पर डॉ रो आशा शरण, रो वीणा शरण, रो ज़ीनत मसीह, पॉल इस्माईल, डॉ ए डी मसीह रोहित कुमार, जोगनी परसा स्कूल के प्रशिक्षक कामेश्वर सत्यार्थी, शंकर प्रसाद, फिरोज अहमद अंसारी, सईदा खातून, ज्योति कुमारी, सोहेल अख्तर, शिक्षक रंजीत कुमार, मोहम्मद फहीम जोगणी परसा गांव के राकेश कुमार, शमीम अंसारी सहित हजारों की संख्या में छात्र, छात्राएं उपस्थित थे. इस मौके पर बच्चों द्वारा बिहार गौरव गान से साथ राष्ट्रीय गाना गया.

0Shares