Chhapra: ईद के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्तादेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में जिलाधिकारी के द्वारा चिन्हित स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। सभी थानाध्यक्षों को एलर्ट रहने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा जारी संयुक्तादेश में बताया गया है कि रमजान का पवित्र माह दिनांक 24.03 2023 से प्रारंभ है। चांद के दृष्टिगोचर होने के अनुसार 22 या 23 अप्रैल 2023 को ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाये जाने की संभावना है। ईद की नमाज सार्वजनिक स्थलों पर पढ़े जाने की परम्परा रही है। इन स्थानों पर नमाजियों की काफी भीड़ होती है जहां शान्ति व्यवस्था बनाए रखने शान्तिपूर्ण नमाज संपन्न कराने हेतु पर्याप्त सतर्कता बरतने की आवश्यक है।

विभिन्न समुदायों के असमाजिक तत्वों के साथ-साथ साम्प्रदायिक भावना भड़काने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए वैधानिक एवं प्रशासनिक कार्रवाई करने हेतु दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके अलावे भीड़-भाड़ एवं ईद के अवसर पर लगने वाले मेला क्षेत्र पर भी जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि दे अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर क्षेत्र संवेदनशील और अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित इन स्थलों पर विशेष निगरानी हेतु अपने स्तर से दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला स्तर से थानावार वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो अनुमण्डल स्तर से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार अपने-अपने क्षेत्रों में दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। जिला स्तर पर भी दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को आदेश दिया जाता है कि अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ईद उल फित्र के दिन प्रात 5 बजे से उपस्थित रह कर क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर सतर्क नजर रखेंगे तथा संवेदनशील स्थानों का नियमित रूप से भ्रमण कर विधि व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे। वे पूरी निष्पक्षता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगे और यदि कार्य में कोई शिथिलता पाई जायेगी तो कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।

ईद के दिन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत और थानाध्यक्ष क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क नजर रखेंगे तथा किसी भी छोटी से छोटी घटना की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देना सुनिश्चित करेंगे संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे और जिला नियंत्रण कक्ष के निरंतर संपर्क में रहेंगे।

जारी आदेश में बताया गया है कि नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, सारण जिला और प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, पूर्वी और पश्चिमी को विद्युत आपूर्ति से संबंधित ढीला तारों और खम्भों की जांच करवाने हेतु निदेशित किया गया है। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को सदर अस्पताल सहित जिला के सभी चिकित्सालयों को एलर्ट की स्थिति रहने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है। जिला नियंत्रण कक्ष और जिला की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार मे डा० गगन अपर समाहर्ता, सारण 9473191268 एवं सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण- 8544428112 रहेंगे। ये मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल के संपर्क में भी लगातार बने रहेंगे।

0Shares

(प्रशान्त सिन्हा,पर्यावरणविद एवं लेखक)

पृथ्वी को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पूरे विश्व में 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के रुप में पर्यावरणविदों, पर्यावरण प्रेमियों के साथ साथ शिक्षक, विद्यार्थी तथा तथा आमजन भी मनाते हैं। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य शुद्ध पानी, शुद्ध हवा तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगो को जागरूक करना है।

सरकारें भी अपने स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है। पिछले कई दशकों से जिस प्रकार मानव ने अपनी आवश्यकताओं को बढ़ाते हुए पृथ्वी प्रदत्त चीजों का अत्याधिक दोहन किया है उसका परिणाम यह हुआ कि प्राकृतिक संसाधन धीरे धीरे सिमटने लगे। ब्रह्मांड का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्राणी अपने क्रियाकलापों से पर्यावरण को क्षत्ति पहुंचा रहा है। विविध प्रकार का प्रदुषण फैला रहा है। अधिकाधिक कूड़े कचरे का उत्पादन कर गंदगी के पहाड़ निर्मित कर रहा है। कचरा उत्सर्जन में योगदान स्वयं का है और प्रबंधन का दोष दूसरों के सिर मढ़ता है।

हमारे लिए पृथ्वी बहुत अमूल्य चीज है क्योंकि सारे जगत का भार पृथ्वी ने उठा रखा है। जितनी भी चीजें पृथ्वी पर स्थित है वे सब हमारे लिए अमूल्य है। जिसका मनुष्य तेजी से उपयोग कर रहा है। दिन प्रतिदिन पृथ्वी की संपदा खत्म होती जा रही है जिसके कारण धरती विनाश की ओर बढ़ रही है। मानवीय स्वार्थों ने पृथ्वी, प्रकृति और पर्यावरण पर जो दुष्प्रभाव डाला है उससे पृथ्वी बची रह जायेगी यह चिन्ता का विषय है। शोध और अध्ययन सबूत है कि अभी तक छः बार धरती का विनाश हो चुका है और अब धरती एक बार फिर सामूहिक विनाश की ओर अग्रसर है।

बीते कुछ सदियों में 13 प्रतिशत से अधिक प्रजातियां विलुप्त हो चुकी है और सैकड़ो प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर है। यह जैव विविधता के गिरावट भयावह संकट का संकेत है। जलवायु परिर्वतन पूरे विश्व में दिख रहा है। पृथ्वी में हर दिन प्रदूषण की मात्रा में वृद्धि होती जा रही है जिसके कारण हर दिन ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ती जा रही है। बड़े-बड़े ग्लेशियर पिघल रहे है जिसके कारण बाढ़ आने का खतरा बढ़ता जा रहा है। ग्लेशियर निरंतर पिघल रहे हैं जिसकी चिंता किसी को नही है। आने वाले समय में इसके कारण पानी गायब हो सकता है। प्राकृतिक स्रोत और वनस्पतियों की तेजी से हो रही विलुप्त के चलते पृथ्वी निरंतर असंतुलित हो रही है। इसमें जनसंख्या वृद्धि के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। बढता तापमान, प्रदुषण में वृद्धि, पर्यावरण और ओजोन परत का ह्रास, प्राकृतिक संसाधनों का दोहन, ग्रीन हाउस गैसों का दुष्प्रभाव, तेजी से जहरीली और बंजर हो रही जमीन आदि हमारी जीवन शैली में हो रहे बदलाव का दुष्परिणाम है।

हमे समझने की जरूरत है कि धरती को हमारी नही, हमें धरती की जरूरत है और धरती को खतरा नहीं है बल्कि खतरा इंसानों को है। इसलिए हमें चेत जाना चाहिए। हम सभी धरती को मां तो कहते हैं लेकिन उसे हमने कृत्यों से बीमार कर दिया है। अब हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम अपनी आदतों में सुधार कर उसकी बिमारी को ठीक करें।

पृथ्वी दिवस महज औपचारिकता न बने अपितु कुछ ठोस संकल्पों के साथ हम पृथ्वी दिवस मनाएं। वृक्षारोपण करें तथा उसकी देखभाल का भी संकल्प लें। जीरो वेस्ट तकनीक की ओर बढ़ें। आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ तो ऑक्सीजन, जल, वायु, प्राकृतिक संसाधन छोड़ कर जाएं। धरा को जीवन दें। यह पृथ्वी हम सभी की मां है। इसे सजे संवारने का कार्य प्रकृति व पर्यावरण के घटक नदियां, पहाड़, वर्षा, वसंत ऋतु बदलते मौसम तो करते ही हैं। इस पृथ्वी को प्राकृतिक स्वर्ग बनाने में हम भी अपना योगदान दें।

 

फोटो साभार: Google

0Shares

रमजान के अंतिम जुमा पर मस्जिदों में उमड़ी भीड़, शनिवार को मनाई जाएगी ईद

Chhapra: पवित्र माह रमजान के अंतिम जुमा (जुमातुल विदा) की नमाज जिले की तमाम मस्जिदों में अदा की गयी.

रोजेदारों ने जुमा की नमाज अदा की और दुआ मांगी. जमातुल विदा में नमाज़ियों की भीड़ को देखते हुए मस्जिद में जानेमाज, चटाई, दरी, टेंट आदि की विशेष व्यवस्था की गई थी. पहली अजान के साथ ही मस्जिदों में रोजेदारों के आने का सिलसिला शुरू हुआ और नमाज के पहले तक जारी रहा. तमाम मस्जिदों के इमाम व खतीब ने रमजान की फजीलत और इस की अहमियत बयान किया.

मौके पर उन्होंने कहा कि रमजान इंसान को परहेजगार और मुत्तकी बनाता है. काजी-ए-शहर मौलाना वलीउल्लाह कादरी ने कहा कि जुमातुल विदा भी आम जुमा की तरह है इस का भी सवाब दीगर जुमा की तरह ही है. लेकिन ये जुमा रमजान के आखरी अशरे में होता है. इस लिए इसकी अहमियत बढ़ जाती है.

शहर के करीमचक, खनूआ, साहेबगंज, छोटा तेलपा, बड़ा तेलपा, रौजा, दहियावां, नई बाजार, भगवान बाजार, गड़हीतीर, कटरा, गुदरी, नबीगंज, जालालपुर, ब्रह्मपुर सहित कई मुहल्लों समेत जामा मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रमजान के आखरी जुमा के कारण बड़ी तादाद में बुजुर्ग व बच्चों ने भी रोजे रखे और मस्जिद में आकर नमाज अदा की. जामा मस्जिद में मौलाना नेसार अहमद मिस्बाही, खनूआ मस्जिद में मौलाना अब्दुल कादिर, मौला मस्जिद में मौलाना जाकिर, शिआ मस्जिद में मौलाना सैयद मासूम रजा, बड़ा तेलपा में मौलाना रज्जबुल कादरी, इमली मुहल्ला मस्जिद में मौलाना साबिर कासमी आदि ने अपने खुतबों में रमजान के विदा होने पर कहा कि नेकी बटोरने के महीने के गुजरने पर नेक बंदों को दुख होता है.

एक माह के रमजान में पांच जुमे

रमजानुल मोबारक का यह साल मुसलामान भाइयों में खास माना जा रहा है. उसकी वज़ह है एक माह के रमजान में पांच जुमों का मिलना. रमजान में जुमा की खास अहमियत है. इस बार खास यह रहा कि रोजा का पहला दिन जुमा था और अंतिम दिन भी जुमा हो रहा है. जुमा के दिन से शुरू हुआ और जुमा पर ही खत्म भी हो रहा है. इसे लेकर मुसमान भाइयों में खासा उत्साह देखा गया. लोगों ने बताया कि ऐसा हसीन मौका सदियों में आता है. हम सब खुशनसीब हैं कि इसके गवाह बने.

मौला मस्जिद के इमाम मौलाना जाकिर ने बताया कि 29 वें रोज़े के बाद शाम में रोजेदार चांद देखने की कोशिश करेंगे. इसकी तस्दीक होते ही ईद का एलान कर दिया जाएगा. वैसे लोगों का कहना है कि आज शुक्रवार को खाड़ी देशों में ईद मनाया जा रहा है. अतः भारत में शनिवार को ईद तय है. बताया जाता है कि रमजान या ईद चांद दिखने के बाद मनाया जाता है. खाड़ी देशों में भारतीय उप महाद्वीप के एक दिन पहले चांद दृष्टिगोचर होता है. इसलिए वहां रमजान या ईद शुरू होने के एक दिन बाद भारत में ईद मनायी जाती है. जुमा की नमाज के बाद जिले के हर मस्जिद से ईद के नमाज के समय का एलान किया गया.

कब कहां होगी ईद की नमाज

छपरा ईदगाह – 6. 45

मौला मस्जिद – 7.00

अहले हदीस मस्जिद – 6.45

औलिया मस्जिद, राहत रोड – 7:15 बजे

जामा मस्जिद बड़ा तेलपा – 7.30

सलेमपुर मस्जिद – 7.45

शिया मस्जिद – 10.00

रौजा मस्जिद – 7.15

नई बाजार बड़ी मस्जिद- 8.00

काजी जी की मस्जिद दहियांवा – 8.15

चाँद कुदरिया मशरक – 8.00

जामा मस्जिद खोदाई बाग – 7.30

ईदगाह नूर नगर – 8.00

जामा मस्जिद रूदलपुर – 8.00

ईदगाह जगदीशपुर – 8.00

ईदगाह धूप नगर – 8.00

मस्जिद संवरी जलालपुर – 8.00

छोटा तेलपा मस्जिद – 6:30 बजे

बड़ी मस्जिद, नईबाजार – 7:30 बजे

मकबूल साहेब की मस्जिद दहियावां- 8:00 बजे

नूरदाई मस्जिद, गुदरी – 7:30 बजे

गुदरी बाजार मस्जिद – 7:30 बजे

ईदगाह, ब्रह्मपुर – 7:15 बजे

ईदगाह, मढ़ौरा – 7:15 बजे

नूर जामा मस्जिद, मानपुर – 7:30 बजे

ईदगाह, दिघवारा – 8:00 बजे

ईदगाह, इसुआपुर – 8:30 बजे

जामा मस्जिद, एकमा – 8:00 बजे

जामा मस्जिद, दरियापुर – 8:30 बजे

ईदगाह, नारायण चक – 8:00 बजे

ईद गाह बनियापुर – 8:00 बजे

ईदगाह, सुंदर मशरक – 8:00 बजे

ईदगाह, मशरक – 7:15 बजे

0Shares

अज्ञात अपराधियों ने छात्र को मारी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा मठिया के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक छात्र को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल छात्र शहर के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी सेवानिवृत्त होमगार्ड लालबाबू राय का पुत्र हरिलाल राय (17) बताया गया है.

घटना के संबंध में घायल युवक नेबताया कि वह अपने घर के बाहर निकला तभी बाइक सवार अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दिया. जिसमें से एक गोली उसके पैर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद अपराधी फरार हो गए. घायल युवक को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बताया गया कि गोली उसके पैर को छेदती हुई निकल गई है.

घटना की प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. नगर थाना पुलिस छानबीन में जुटी है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता और नव पदस्थापित नगर आयुक्त सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से गुरुवार देर शाम विभिन्न वार्डों और प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर और नगर आयुक्त ने लोगों ने भी समस्याओं को जाना और उसके जल्द निराकरण की बातें कहीं।

इस दौरान गुदरी बाजार समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया गया। मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि नव पदस्थापित नगर आयुक्त के साथ भ्रमण कर सभी जगहों में क्या समस्याएं है इससे उन्हे अवगत कराया गया है। ताकि समस्याओं का निराकरण जल्द किया जा सके।

इस दौरान उप मेयर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू, वार्ड 10 के पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंह, वार्ड 9 के पार्षद प्रतिनिधि सकलदेव राय समेत नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी  अमन समीर की अध्यक्षता में आसन्न ईद-उल-फित्र त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाए जाने के संबंध में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को बताया गया कि 22 और 23 अप्रैल को ईद-उल-फित्र त्यौहार मनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसी स्थिति में पूरे सतर्कता एवं सजगता के साथ आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनावें।

जिलाधिकारी के निर्देशालोक में ईद-उल-फित्र के संबंध में अब तक किए गए तैयारियों का ब्यौरा देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मढ़ौरा, सोनपुर ने बताया कि अनुमंडल में शांति समिति की बैठक संपन्न कर ली गई है। सभी संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने की योजना है। शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनाया जाता रहा है। ईद के पूर्व संध्या पर बाजार में भीड़ के मद्देनजर सघन पुलिस गश्ती की जाएगी एवं भीड़भाड़ वाले ईदगाहों के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।सदस्यों ने आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक तनाव नहीं होगा और लोग राजी खुशी से त्यौहार मनाएंगे।

उन्होंने कहा कि ईद के दिन सुबह 6:00 से 7:30 के बीच नमाज अदा की जाएगी। ईद के घटना के बाद किसी भी प्रकार की कोई भी तनाव की घटना होने का इतिहास जिले में नहीं रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से ईद मनाया जाएगा। सदस्यों ने कहा कि हम सब एक हैं और एक दूसरे के घर जाकर गले मिलते हैं और सेवइयां खाते हैं। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन भी चौकस रहता है। शांति समिति के सदस्यों ने विभिन्न सुझाव भी प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किये, जिस पर अमल करने का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन देते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने बैठक में आए शांति समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला शांति समिति के सदस्यगण, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस सेवा के 19 पदाधिकारियों का तबादला राज्य सरकार ने किया है। इसे लेकर गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने अधिसूचना जारी कर दी है। 

जारी अधिसूचना में संतोष कुमार को छपरा सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है। वे पहले पुलिस अधीक्षक सीटीएस, नाथ नगर के पद पर तैनात थें।    

इसके साथ ही भारतीय पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। 

0Shares

6 मई से शुरू होगा पांचवा आइन बॉल चैंपियनशिप 2023, 10 राज्य के प्रतिभागी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होगे शामिल

छपरा: पांचवा राष्ट्रीय आइन बॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 6 एवं 7 मई को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड के प्रांगण में आयोजित होगा।इस बात की जानकारी सारण जिला आइन बॉल संघ के मुख्य संरक्षक डॉ० हरेंद्र सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि देश के 10 राज्य के आइन बॉल खेल के लगभग 200 से ज्यादा खिलाड़ी, टीम कोच, टीम मैनेजर, ऑफिशियल इस राष्ट्रीय खेल में शामिल होगे।

आयोजक संयोजक संजीव चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सारण जिला में तैयारी जोरों पे है। आयोजन अध्यक्ष आलोक गुप्ता तथा सचिव प्रकाश कुमार को बनाया गया है, जो संघ के अध्यक्ष और सचिव भी है।

आलोक गुप्ता तथा प्रकाश कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय खेल में आने वाले सभी खिलाड़ियों का आवासन की व्यवस्था तथा खेल मैदान बनने का कार्य स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शुरु हो गया।

वहीं अयोजन सह-संयोजक अमन राज ने बताया कि सारण की धरती पे यह पहली बार राष्ट्रीय आयोजन का होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।जिसको सारण के सभी प्रबुद्ध जनों के सहयोग से बेहतर ढंग से संपन्न कराया जाएगा।आयोजन समिति के संयुक्त सचिव प्रणव व उपाध्यक्ष विशाल भास्कर ने बताया कि यह खेल लड़के और लड़कियों के द्वारा संयुक्त रूप से खेला जाता है, एक टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं जिसमें 6 पुरुष तथा 6 महिला होती हैं।प्रत्येक खेल का समय 10 मिनट का होता है। गुरुवार को आयोजन स्थल सेंट्रल पब्लिक स्कूल में प्रेस कांफ्रेंस करके आयोजन समिति के द्वारा राष्ट्रीय खेल का अधिकारिक पुष्टि की गई। प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से संघ के संरक्षक ई० ललित सिंह, डॉ० संतोष कुमार सिंह, सुधाकर प्रसाद,डॉ० एसके पाण्डेय, विद्यालय प्रबंधक विकाश सिंह,संरक्षक डॉ० देव कुमार सिंह,डॉ०किरण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाजसेवी,अशोक श्रीवास्तव,अनिता श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

0Shares

अतिथि शिक्षक संघ के नए पदाधिकारियों का हुआ चुनाव

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज परिसर में अतिथि प्राध्यापकों की एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक का उद्देश्य अतिथि शिक्षक संघ के नए पदाधिकारियों का चुनाव करना था.

इस बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. रमन कुमार को अध्यक्ष, डॉ. राम जी पांडे को सचिव, डॉ. प्रवीण कुमार झा को कोषाध्यक्ष तथा डॉक्टर मोतीबुर्र रहमान को संयुक्त सचिव चुना गया.

चयनित पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि अतिथि शिक्षकों से जुड़े सभी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी तथा वह हमेशा उनके हितों के लिए संघर्षरत रहेंगे. चयनित सचिव डॉ. राम जी पांडे ने कहा कि वर्तमान में अतिथि शिक्षकों के साथ सबसे बड़ी समस्या समय पर मानदेय का न मिलना है, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा.

शिक्षक संघ के चुनाव में राजेंद्र कॉलेज में कार्यक्रम कार्यरत सभी अतिथि शिक्षक उपस्थित थे जिसमें सरोज सिंह, रूपम कुमारी, नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी, जुगनू आरा, राकेश कुमार, राज शिखा, उपेंद्र गिरी आदि शामिल थे. चयनित पदाधिकारियों को प्राचार्य सहित राजेंद्र कॉलेज के सभी शिक्षकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है.

0Shares

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक चालक की मौत

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के मनपुरसौली नहर पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस संबध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार दोपहर मानपुरसौली नहर पर तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतक की पहचाना कुम्हैला निवासी भास्कर त्रिपाठी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक बाइक से पुरसौली गांव में आयोजित अष्टयाम में जा रहे थे इसी बीच ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के सभी और निजी विद्यालयों में अध्यापन कार्य सुबह 10:30 बजे तक ही होगा.

इस बाबत जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा वर्तमान में अत्यधिक गर्मी एवं लू का प्रकोप को देखतें हुए विद्यालय का संचालन दिनांक 19 से 30 अप्रैल 2023 तक प्रातः 6:30 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तक करने के निर्देश दिए गए है.

आपको बता दें कि जिले में भीषण गर्मी और लू से दोपहर में तापमान में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव करने की आशंका के मद्देनजर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ऐतियातन विद्यालयों में अध्यापन कार्य को सुबह 10:30 बजे तक ही संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को घरों में रोके रखा. मंगलवार को छपरा शहर का तापमान 44 डिग्री अधिकतम और 27 डिग्री न्यूनतम आंका गया. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी तापमान 44 डिग्री तक रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें: सदर अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, दिये कई महत्वपूर्ण निदेश

मंगलवार की शाम 6 बजे तापमान 41 डिग्री पाया गया. तापमान बढ़ने से सड़कों पर सन्नाटा रहा लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल स्कूली बच्चों को हुई स्कूलों की छुट्टी के बाद घर जाने के दौरान उन्हें गर्म हवा के थपेड़ों को सहना पड़ा.

बढ़ते तापमान को देखते हुए पटना, मुजफ्फरपुर और सिवान सहित अन्य जिलों में दिन के 11:30 बजे तक ही सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के संचालन का समय निर्धारित किया गया है. ऐसे में सारण जिले में इस तरह के कोई आदेश जारी नही किए गए है. जिससे कि स्कूली बच्चों को रहता मिल सकें.

उधर बढ़ती तपिश से सड़कों से लोग नदारद हो चुके है. ज्यादा आवश्यकता वाले ही सड़कों पर अपने कार्यों को करने में जुटे है. ऐसे में बढ़ते तापमान ने लोगो का जीना मुहाल किया हुआ है.

0Shares