जलालपुर: दिव्यांग अब घर के बोझ नहीं बल्कि वे सहयोगी बन गए हैं। उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर हाईस्कूल परिसर मे शुक्रवार को कही। वे दिव्यांगों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल भेंट दे रहे थे.

उन्होने इंडियन आयल कारपोरेशन व एलिम्को को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग से सैकड़ो दिव्यांगो को लाभ मिला है। वे अब सामान्य जीवन जीते हुए परिवार का बोझ नहीं बल्कि सहयोगी बने़गे। यह ट्राई साईकिल उनके जीवन मे रफ्तार लाएगी।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि लोग आत्मनिर्भर बने। इसी के अंतर्गत दिव्यांग जनों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न उपयोगी व सहयोगी उपकरण दिए जा रहे हैं।

इडियन आयल कारपोरेशन के द्वारा एक करोड़ की लागत से ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है। 50 लाख की ट्राई साइकिल आज जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 82 दिव्यॎंगो को दी जा रही है। दिव्यांग जनो को ट्राई साइकिल देना उनके सम्मान के साथ जुड़ा हुआ है। अब इनकी ताकत देश के विकास में काम आएगा।

प्रधानमंत्री ने स्वयं इनका दिव्यांग नाम अलंकरण करते हुए कहा है कि इनका सम्मान ईश्वर का सम्मान है। उन्होने बताया कि अपने निजी कोष से भी उन्होंने 200 से अधिक दिव्यांगों को स्कूटी देने का काम किया है जो कि बिहार में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र को अलग पहचान दिलाता है। उन्होंने इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों से जलालपुर में कृषि भवन भी देने की बात कही। वहीं 100 से अधिक श्रवण दिव्यांगों को यंत्र भी दिए गए इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल। इंडियन आयल कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक मनोज कुमार, एडी इंडियन आयल संजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक एच आर. राकेश रोशन, डी आर एस एच सुबीर दास ,एलिम्को के मृणाल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, दीपू चतुर्वेदी ,बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा, अवधेश पांडेय, मधुसूदन दुबे, पूर्व मुखिया फणीन्द्र सिंह, बबलू शर्मा, सुप्रिया जयसवाल, संदीप पांडेय, मुकेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, दीलिप कुमार सिंह एच एम, नीलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह सहित कई सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: जिला सड़क सुरक्षा समिति के बैठक समाहरणालय सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला पदाधिकारी  ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनों के बीच व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। ताकि लोग वाहन चलाने के समय सुरक्षा के मानकों का विशेष ध्यान रख सके।  साथ ही जिले में ज्यादा दुर्घटना घटित होने वाले स्थलों की पहचान कर रोड सेफ्टी ऑडिट करने की आवश्यकता बताई। वहां सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त सजगता बरतने को भी कहा गया।

उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता गानों को क्षतिग्रस्त सड़क, पुल पुलिया की मरम्मत अविलंब करवाने को निर्देशित किया साथ ही जिन विभागों के सड़क हैं उन विभागों के अभियंता गणों को सुरक्षा चिन्हों को प्रदर्शित करने वाले साइनेज लगाने को भी कहा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी विभाग सुरक्षा के व्यापक मानकों को आपस में समन्वय स्थापित कर आम जनों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।

रात्रि प्रहर में भी अधिक दुर्घटना होने वाले स्थलों की पहचान कर स्ट्रीट लाइट लगाने एवं मुख्य स्थलों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग पेंटिंग, मेंडियम फेस को स्थापित करवाने को कहा। भीड़भाड़ वाले स्थलों पर रबल स्ट्रीप, सड़कों के जंक्शन पर जेबरा क्रॉसिंग के साथ-साथ मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा की आवश्यकता बताई गई।

बैठक में परिवहन विभाग बिहार सरकार के द्वारा नये नियम की जानकारी देते हुए बताया गया है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने वाले गुड सेमिरटन को अब 10,000 रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

0Shares

मुंबई, 28 अप्रैल (एजेंसी )। मुंबई के विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को एक्ट्रेस और मॉडल जिया खान आत्महत्या मामले में फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव में बरी करने का फैसला सुनाया है। विशेष कोर्ट के इस निर्णय से सूरज पंचोली ने राहत महसूस की है।

जिया खान ने 3 जून, 2013 को मुंबई स्थित अपने निवास पर ही आत्महत्या कर ली थी। मुंबई पुलिस ने उसी वर्ष 10 जून को जिया खान का एक लेटर बरामद किया था। इसी पत्र के आधार पर मुंबई पुलिस ने एक्टर सूरज पंचोली पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया था। उस समय जिया खान की मां राबिया खान ने दावा किया कि उनकी बेटी सूरज पंचोली के संपर्क में थी। राबिया खान ने जिया खान की हत्या किए जाने का भी अंदेशा जताया था।

इसी संदर्भ में राबिया खान ने अक्टूबर 2013 में बाम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाए जाने की मांग की थी। इसके बाद बाम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने जुलाई 2014 में इस मामले की जांच शुरू की थी। इससे पहले इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी। इसी मामले में आज मुंबई के विशेष कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी करने का फैसला सुनाया है।

0Shares

Chhapra: समलैंगिक व्यक्तियों के विवाह को विधि मान्यता न देने के लिए राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से अनुरोध पत्र भेजा गया। जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपने वालों में अवध किशोर मिश्र, चरण दास, अनुज कुमार, दीपक कुमार, जयप्रकाश आदि उपस्थित थे.

 

 

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मुहल्ले में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान हुई मारपीट और चाकूबाजी में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल मेंभर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

इस घटना में एक पक्ष से श्यामचक मुहल्ला निवासी सोबराती हुसैन, मोहम्मद मुबारक हुसैन, गुलफाम एवं अली अफजल घायल हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष से रविंद्र राय सहित अन्य लोग घायल हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मुहल्ला में एक भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते हुई देखते मारपीट और चाकूबाजी में तब्दील हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

इस संबंध में भगवान बाजार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मामलें में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

file photo

0Shares

Chhapra:छपरा नगर निगम के आयुक्त सुमित कुमार के साथ छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बुधवार को बैठक कर शहर की समस्याओं व योजनाओं की समीक्षा की.

विधायक ने नगर आयुक्त से शहर की समस्याओं को रखते हुए कहा कि जल्द से जल्द छपरा शहर के लोगों की समस्याओं को ठीक किया जाए. इस मौके पर विधायक ने नगर आयुक्त से चल रही योजनाओं की पूरी रिपोर्ट मांगी और पूछा कौन सी योजना कितने लोगों तक पहुंच रही है इसकी भी जानकारी ली.

विधायक ने छपरा शहर में प्रमुख हिस्सो के साथ ही थाना रोड में हो रहे जलजमाव को स्थायी रूप से समाधान करने को कहा। इसके अलावा शिल्पी पोखरा में जल्द से जल्द जीर्णोद्धार कार्य शुरू करने को लेकर विधायक ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया. विधायक ने नगर आयुक्त को कहा कि छपरा नगर निगम को अपनी शुरुआती बेहतरिन कार्यशैली से आप ऐसे ही चलाते रहें तो शहर के लोगों को कोई समस्या नहीं होगी.

उन्होंने साफ-सफाई को लेकर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि डोर टू डोर कचरा उठाने में सुधार हो, हर योजना क्षेत्र की जनता तक बेहतर तरीके से पहुंच इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों से आप प्रयास कराये.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम में महापौर राखी गुप्ता की अध्यक्षता में बोर्ड की सामान्य बैठक हुई। बैठक में निगम के 225 करोड़ के आम बजट को पास किया गया। बैठक में वार्डों में साफ सफाई, शौचालय, स्ट्रीट लाइट, बरसात के पहले नाला की सफाई, गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्णय लिए गए।

महापौर राखी गुप्ता ने बताया कि बैठक में सभी वार्डों में सफाई का मुद्दा प्रमुख रहा । वार्ड 1 से 22 तक सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि हमारे क्षेत्र में अब किसी भी तरह का सफाई से संबंधित कोई शिकायत नहीं आएगा। वहीं वार्ड 23 से 45 सफाई एजेंसी सदन में अनुपस्थित रहे। निगम क्षेत्र में सफाई सही से नहीं हो रही है जिसके कारण सदन के द्वारा निर्णय लिया गया कि नगर निगम की आंतरिक संसाधन से मानव बल रखकर सफाई का कार्य कराया जाएगा। आवास योजना के लिए एनओसी की मांग की जाती है जबकि छपरा नगर निगम में 80 प्रतिशत भूमि टोपोलैंड है इसलिए सदन् के द्वारा निर्णय लिया गया कि आवास के लाभुक अपना परिवारिक सूची एवं फर्स्ट मजिस्ट्रेट से एफिडेविट करा कर नगर निगम का राशिद देकर आवास का लाभ ले सकते हैं।

विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा साहेबगंज चौक पर सुभाष चंद्र बोस एवं भगत सिंह की प्रतिमा लगाने हेतु सहमति व्यक्त की गई। बैठक में उपमहापौर रागिनी कुमारी, उपनगर आयुक्त, सिटी मैनेजर समेत पार्षद उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra:  मकेर थानान्तर्गत ग्राम चकिया केसरी टोला पुल के पास दिनांक- 23 अप्रैल 2023 को एक नावालिग लड़की से 2 व्यक्तियों के द्वारा दुष्कर्म किया गया। इस संबंध में पीड़िता के परिजन के आवेदन के आधार पर सारण पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मकेर थाना कांड संख्या-65/23 दिनांक – 24.04.2023, धारा-376 (डी) (बी) भा0द0वि० एवं 4/6 पॉक्सो अधि0 तथा 2(va) sc/st act दर्ज कर घटना में संलिप्त दोनों नामजद अभियुक्त  मुकेश साह, पिता दीनदयाल साह और सत्येन्द्र महतो, पिता परमा महतो, दोनों सा० फुलवरिया, थाना मकेर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है।

 

0Shares

आनंद मोहन की रिहाई पर रुडी खुश, प्रभुनाथ की रिहाई की मांग

Patna: आनंद मोहन की रिहाई के समाचार पर सांसद रुडी ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि सरकार का यह निर्णय यह सिद्ध करता है कि उन्हें जानबूझकर षड्यंत्र का शिकार बनाया गया।

एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सांसद रुडी ने कहा कि आनन्द मोहन को रिहा करके राज्य सरकार ने उनके निर्दोष होने का प्रमाण दिया है। अब राज्य सरकार को प्रायश्चित भी करना चाहिए तथा नीतीश कुमार और लालू यादव को माफी भी मांगनी चाहिए। आनन्द मोहन की राजनीतिक यात्रा को पूरी तरह समाप्त करने का हर वो कदम उठाया गया था जिससे उनकी राजनीति को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। परन्तु वर्तमान राज्य सरकार ने अपनी लोकप्रियता क्षवि धूमिल होते देख उनकी रिहाई का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि एक बार फिर से वो सक्रिय राजनीति में आकर जनसेवा करेंगे।

श्री रूडी ने कहा कि जिस समय आनन्द मोहन को आजीवन कारावास की सजा हुई थी उस समय लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे। उस दौरान एक घटित घटना में आनन्द मोहन को अपराधी मानकर दोषी करार दिया गया था, परन्तु यह भी बात सच है कि आज उन्हें रिहा करके सरकार ने उन्हें दोषमुक्त करार दिया है। उनकी रिहाई ने इस बात को स्थापित कर दिया है कि वे उस घटना में निर्दोष थे और प्रायोजित षड्यंत्र के शिकार हुए थे। उन्होंने कहा कि भीड़ द्वारा की गई दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी आनन्द मोहन पर डालकर तत्कालीन सरकार के प्रयास से आनन्द मोहन को दोषी ठहराया गया था लेकिन वर्तमान राज्य सरकार द्वारा उन्हें रिहा करना उनके निर्दोष होने की बात को ही सिद्ध करता है।

विदित हो कि आनन्द मोहन की राजनीतिक यात्रा राजीव प्रताप रुडी के साथ ही शुरू हुई थी। दोनो 1990 में एक साथ विधायक बने थे। बिहार पीपुल्स पार्टी के संस्थापक सदस्य है रुडी। रुडी के साथ ही आनन्द मोहन ने पार्टी का गठन किया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने विजन बिहार, एजेण्डा 2025 (विभा-2025) के मंच के आयोजकों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार से जाति विशेष के लोगों को राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बनाया जा रहा है, उनको निशाना बनाया जा रहा है, किस प्रकार से बिहार पिछड़ा है इन सभी विषयों पर परिचर्चा हुई और उसका परिणाम है आनन्द मोहन जी की रिहाई। विभा मंच के कारण सरकार को सद्बुद्धि आई और ऐसा निर्णय लिया गया।

विदित हो कि सांसद रुडी राज्य के 16 नगरों में विभा मंच द्वारा आयोजित परिचर्चा में शिरकत करते हुए सवर्णों की समस्याओं को उठाते रहे है। उन्होंने कार्यक्रमों में हमेशा यह कहा है कि अगर बिहार पिछड़ा है तो उसमें अगड़ा कौन हो सकता है। इसका प्रत्यक्ष दबाव सरकार पर पड़ा है और सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इसके लिए विभा मंच के आयोजकों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया है।

रुडी ने कहा कि बिहार और बिहारियों की लड़ाई अनवरत जारी रहेगी और खुशी है कि विभा मंच से उठाये गये विषय पर, उनके प्रयासों से सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा। परन्तु बिहार का विकास, मजदूरों का पलायन और चार करोड़ पलायित बिहारियों का सवाल आज भी खड़ा है, सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।

एक समय में समय एक जाति विशेष के व्यक्ति चाहे वो पद और प्रतिष्ठा में किसी भी मुकाम पर रहे, वे सरकार प्रायोजित षड्यंत्र का शिकार होते रहे। इसमें प्रभुनाथ सिंह भी शामिल हैं, उन्हें भी जेल से रिहा करना चाहिए। प्रभुनाथ सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी राजनीति में वे सहयोग करते रहे है, उनके साथ जनसेवा में भी साथ रहे है, उनके भाई वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर विधायक भी है। उन्हें भी सरकार को जेल से छोड़ना चाहिए। उन्हें भी किसी न किसी परिस्थिति में इन्हीं सरकारों ने मिल जुलकर जेल भिजवाया था और साक्ष्य प्रस्तुत करके आजीवन कारावास दिलाया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री रूडी ने सरकार से प्रभुनाथ सिंह कि भी रिहाई की मांग की है।

बता दें कि आनन्द मोहन जी के पुत्र भी राजद में है तो प्रभुनाथ सिंह के भाई भी राजद में ही है। आनन्द मोहन और प्रभुनाथ सिंह दोनो 1990 के साथी है और एक ही दल से चुनाव जीते थे, प्रभुनाथ सिंह भी जद यू के टिकट पर सांसद रह चुके है। रुडी ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह को भी सरकार द्वारा रिहा करना चाहिए, प्रभुनाथ सिंह भी दो बार विधायक और चार बार सांसद रहे और आज भी उनकी लोकप्रियता बनी हुई है।

0Shares

रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ जवान तत्पर

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है.

इसी क्रम में 22 अप्रैल, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी को प्लेटफार्म संख्या-01 पर 13 वर्ष की एक लड़की बैठी मिली.

पूछताछ के उपरान्त लड़की को गुड़िया चाइल्ड लाइन, वाराणसी को सुपुर्द किया गया। 21 अप्रैल, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, देवरिया द्वारा एक बीमार व्यक्ति को देवरिया जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के उपरान्त उनके परिजन को सुपुर्द किया गया.

21 अप्रैल, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर द्वारा गाड़ी संख्या- 15008 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया. यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया.

23 अप्रैल, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल छपरा द्वारा गाड़ी संख्या-14617 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया. यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया.

21 अप्रैल, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी संख्या-15004 से यात्री का छूटा एक पर्स बरामद किया गया. यात्री के उपस्थित होने पर पर्स को उसे सुपुर्द किया गया.

21 अप्रैल, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल औंडिहार द्वारा गाड़ी संख्या-05135 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया. यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया.

0Shares

छपरा से जालना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 अप्रैल को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 07651/07652 जालना- छपरा-जालना विशेष गाड़ी में 26 अप्रैल, 2023 से जालना से तथा 28 अप्रैल, 2023 से छपरा से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा.

फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 16, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले का एकमात्र सुप्रसिद्व फार्मेसी इंस्टिट्यूट “विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी” में दिनांक 25 अप्रैल 2023 (मंगलवार) को “विश्व मलेरिया दिवस” के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तथा इसमें संलग्न समस्त अभ्यर्थियों व विद्यार्थियों के अनूठे प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें अपना स्नेहाशीष प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि के रूप में विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के अध्यक्ष सह वी० आई० पी० ग्रुप के निदेशक डॉ० राहुल राज, ई० नीलम सिंह, संस्थापक श्री विपिन कुमार सिंह जी ,प्राचार्य एवम् शिक्षकगण उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के रोचक, प्रभावशाली और ज्ञानप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इसी इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने तमाम पोस्टर्स और मॉडल के माध्यम से भी मलेरिया रोग से बचाव हेतु लोगो को सक्रिय करने हेतु प्रयत्न किया। अपने संबोधन में अध्यक्ष सह मुख्य अतिथि डॉ० राहुल राज ने अपने मंतव्यों में कहा कि विश्व मलेरिया दिवस का मुख्य उद्देश्य मलेरिया जैसे संक्रामक बीमारी से लोगों को जागरूक और उनकी जान की रक्षा करना है। यह दिवस मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने, उसके निवारण और नियंत्रण के लिए मनाया जाता है। प्रत्येक साल विश्व मलेरिया दिवस मनाने का उद्देश्य मलेरिया को नियंत्रित करने के विश्वव्यापी प्रयासों को मान्यता देता है। विश्व स्तर पर, कुल 106 देशों में 3.3 बिलियन लोगों को मलेरिया का खतरा है। अतः प्रत्येक वर्ष विश्व मलेरिया दिवस एक विशेष लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मनाया जाना चाहिए।

मौके पर प्राचार्य हो ने कहा कि पहली बार ‘विश्व मलेरिया दिवस’ 25 अप्रैल 2008 को मनाया गया था। यूनिसेफ द्वारा इस दिन को मनाने का उद्देश्य मलेरिया जैसे खतरनाक रोग पर जनता का ध्यान केंद्रित करना है, जिससे हर साल लाखों लोग मरते हैं।

संस्थापक महोदय विपिन कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जानकारी ही बचाव है, क्योंकि कई लोग जानकारी के अभाव में ही इस संक्रामक बीमारी के शिकार होकर जान गँवा बैठते हैं। उन्होंने बताया कि इस फार्मेसी इंस्टिट्यूट की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि जहाँ अपने क्षेत्र से बच्चों को औषधियों से जुड़ी शिक्षा हेतु अपने घरों से दूर बाहर जाकर रहना पड़ता था वहीं अब अपने घरों के नजदीक सम्पूर्ण सुविधाओं से लैश सुसज्जित संस्थान में अपनी अध्ययन प्रक्रिया को पूर्ण कर एक योग्य फार्मेसिस्ट के रूप में दुनिया मे अपनी अलग पहचान कायम करते हुए स्वास्थ्य संबंधी योगदान देने का अवसर प्राप्त होता है। इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने हेतु सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थें।।

0Shares