Chhapra: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर पथ चौड़ीकरण का कार्य संपन्न करवाया जाएगा।

पूर्व में 18 अप्रैल 2023 को मानपुर और मनोहरपुर 19 अप्रैल को मनोहरपुर और सुमेर पट्टी तथा 20 अप्रैल को शीतलपुर मौजा में पथ चौड़ीकरण का कार्य संपन्न करवाया जाएगा।

इस संबंध में सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर को स्वयं कार्य स्थल पर मौजूद रहकर कार्य का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर छपरा को निर्देश दिया गया है कि वे दिनांक 19 से 29 अप्रैल 2023 तक महमदा से विशुनपुरा बाईपास पर यातायात को पूर्णत प्रतिबंधित रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

इस दौरान विशुनपुरा से नेवाजी टोला तक जाने वाला यातायात पुराने एन एच-19 से होकर जाएगा।

0Shares

Chhapra: सारण जिले में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 24 घंटे में 48 लोगों को मद्य निषेध कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है।

इसके साथ ही अवैध शराब निर्माण की भट्टियों पर कार्रवाई करते हुए 40 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को भी नष्ट किया गया है। अधिकारियों ने 406 लीटर तैयार शराब बरामद की है।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की महापौर राखी गुप्ता और उप महापौर रागिनी कुमारी ने पत्रकारों से बातचीत में अपने तीन महीने के कार्यकाल में जन सुविधा के लिए किए गए कार्यों को बताया। साथ ही भावी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।   

महापौर राखी गुप्ता ने कहा कि शपथ लेने के साथ ही नगरवासियों को बेहतर सुविधा दिया जाये इसके लिए काम कर रही हूं। बहुत ही कम अवधि में मेरे द्वारा नगर वासियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए गए हैं। जिसका अनुपालन भी हो रहा है। क्योंकि निगम का स्थिति बहुत ही खराब थी सुधारने में कुछ समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय नगर वासियों एवं निगम के कर्मचारियों के हित में है। 

उन्होंने कहा कि निगम परिषद की साफ सफाई के साथ-साथ मानदेय कर्मियों का वेतन वृद्धि किया गया है तथा सभी कर्मियों को आवश्यक सफाई संसाधन ग्लव्स, जूता, ड्रेस, आई कार्ड एवं मेडिकल कीट देने का निर्णय लिया गया है। जिसका अनुपालन नगर आयुक्त के द्वारा कराया जा रहा है।

टीन टिकट टैक्स माफ
नगर निगम क्षेत्र में बैलगाड़ी, रिक्शा, ठेला के टीन टिकट टैक्स को माफ कर दिया गया है। जिससे अब गरीबों को निगम को बगैर टैक्स दिए अपना ठेला, रिक्शा एवं बैलगाड़ी चलाएंगे।

शहर के प्रमुख स्थानों पर यात्री शेड लगाने का निर्णय लिया गया है जिसके अनुपालन में स्थल का चयन किया जा रहा है। निगम क्षेत्र के बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं को असुविधा ना हो इसके लिए निगम के मार्केट व चौक चौराहे पर शौचालय व मूत्रालय लगाने का निर्णय लिया गया है।

अन्नपूर्णा योजना के तहत भोजन केंद्र हेतु स्थल का चयन
उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र के गरीब असहाय असहाय लोगों के लिए निगम के तरफ से अन्नपूर्णा योजना के तहत भोजन केंद्र हेतु स्थल का चयन कर अविलंब चालू कराने का निर्णय बोर्ड के द्वारा लिया गया है, ताकि निगम क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोये।

निगम क्षेत्र की जनता की सहूलियत के लिए सर्वेक्षित भूमि अथवा और असर्वेक्षित भूमि का होल्डिंग टैक्स निर्धारित करने का निर्णय बोर्ड द्वारा लिया गया है। अब किसी भी जनता को होर्डिंग निर्धारित कराने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

निगम क्षेत्र की सफाई को बेहतर बनाने के लिए 20 टिपर, एक पोकलेन, एक स्वीपिंग मशीन, 4 नाला कटर मशीन एवं 45 हाथ ठेला खरीदने का निर्णय बोर्ड में लिया गया है। जिसमें से दोस्ती पर कार्यालय परिसर में आ गया है शेष प्रक्रियाधीन है, जल्द आ जाएगा। सभी वार्ड में 1-1 ठेला का वितरण कर दिया गया है।

एजेंसियों का सफाई कार्य संतोषजनक नहीं 
उन्होंने बताया कि सफाई हेतु कार्यरत दोनों एजेंसी के द्वारा सफाई कार्य संतोषजनक नहीं किया जा रहा है। उन्हें हिदायत दिया गया है कि अगर सफाई कार्य में सुधार नहीं होता है तो ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र की सफाई महानगर के तर्ज पर कराने हेतु पूर्ण संसाधन युक्त एनजीओ को बुलाने का निर्णय लिया गया है, ताकि सफाई में कोई चूक ना हो और शहर स्वच्छसुंदर और बेहतर दिखे।

नगर निगम क्षेत्र के सर्वेक्षित और असर्वेक्षित दोनों भूमि का नक्शा पास कराने का निर्णय बोर्ड के द्वारा लिया गया है। नगर क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शहर के 10 स्थानों पर मुफ्त वाईफाई युक्त करने का निर्णय बोर्ड द्वारा लिया गया है। शहर में 5 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने का निर्णय बोर्ड द्वारा लिया गया है। नगर निगम क्षेत्र के करीब 100 रोड नाला का निर्माण कराने हेतु चयन कर लिया गया है तथा कुछ स्थानों पर प्रारंभ हो चुका है। निगम परिसर के प्रशासनिक भवन का जीर्णोद्धार कराने हेतु टेंडर के माध्यम से सर्वेक्षक का चयन कर काम प्रारंभ हो चुका है। नगर निगम कार्यालय में पूछताछ केंद्र खोलने एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का निर्णय लिया गया है।

छपरा नगर निगम प्रांगण की सुरक्षा हेतु मजबूत कदम उठाए गए है। निगम के प्रांगण के अंदर सभी गाड़ियां खड़ी होती है। अब निगम प्रांगण की सुरक्षा गार्डों के हाथ में होगी। नगर निगम क्षेत्र में महिलाओं के लिए पिंक लाइन सेवा जल्द चलाई जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को शहर में कहीं भी आने जाने का किराया नहीं देना होगा। नगर निगम के द्वारा यह सेवा जल्द ही सड़कों पर दिखाई देगी।

भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ की व्यवस्था विभिन्न चौक चौराहों पर करने का निर्णय लिया गया है। जल्दी जगह चयन कर विभिन्न चौक चौराहों पर प्याऊ लगाया जाएगा। जिससे आमजन एवं राहगीरों को इसका लाभ मिलेगा। छपरा नगर निगम क्षेत्र में आम जनता की सहूलियत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। जिससे निगम क्षेत्र की जनता डायरेक्ट निगम को कॉल कर समस्या को बता सकेगी एवं उसका जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा। टोल फ्री कॉल सेंटर का निर्माण जल्द होगा। छपरा नगर निगम क्षेत्र के दलित बस्ती में मोहल्ला शौचालय एवं स्कूल खोलने प्रस्ताव बोर्ड ने पास कर दिया है। स्थल का चयन किया जा रहा है। स्ट्रीट लाइट का कार्य EESL को दिया हुआ है। नगर विकास विभाग को मेरे द्वारा पत्र लिखा गया है कि इनका कार्य संतोषजनक नहीं है।

0Shares

Chhapra: शहर के काशी बाजार छपरा में स्थित के० आर० नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण क्लास व क्लिनिकल प्रैक्टिकल शूरू हुआ । 

मालूम हो कि इस संस्थान में पहले से एएनएम नर्सिंग की पढ़ाई सत्र 2018 से हो रही।  प्रत्येक सत्र का प्रशिक्षण जिसमे एएनएम नर्सिंग दो वर्ष, जीएनएम नर्सिंग तीन वर्ष व बीएससी नर्सिंग चार वर्ष तक का होगा।  जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कोर्स में प्राइमरी ट्रीटमेंट, इंजेक्शन लगाना, घाव पर पट्टी करना, फिजियोथेरेपी, डॉक्टर की एब्सेंस में मरीज़ की देखभाल, मातृत्व देखभाल, पोस्ट-ट्रॉमा देखभाल, पुनर्वास देखभाल, मानसिक देखभाल एवं अन्य विषयों की पढ़ाई हो रही है । 

बीएससी नर्सिंग (बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग) में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, न्यूट्रीशन, बायोकेमिस्ट्री, साइकोलॉजी , माइक्रोबायोलॉजी, सोशियोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी, जेनेटिक्स, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, मेंटल हेल्थ नर्सिंग, मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग, सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग विषयों के बारे में पढ़ाई हो रही है। 

संस्थान के सचिव ने बताया कि अब नर्सिंग प्रशिक्षण लेने के लिए विद्यार्थी को जिले से बाहर जाने की जरूरत नही अब जिले में ही प्रशिक्षण हो रही है। उन्होंने कहा प्रशिक्षण के दौरान नर्सिंग क्लिनिकल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए पीएचसी, सीएचसी, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं छपरा सदर अस्पताल से कराई जाएगी।  विशेष जानकारी के लिए संस्थान के वेबसाइट www.krnursingcollege.com को सर्च कर के देख सकते है।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के कार्यों की समीक्षा की गई तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेेश दिया गया कि जिन शिक्षकों ने दिनांक 15.04.23 को प्रपत्र प्राप्त नहीं किया है, उन सभी शिक्षकों का अप्रैल माह का वेतन भुगतान अगले आदेश तक स्थगित रहेगा एवम् सभी चार्ज पदाधिकारियों को निदेेश दिया गया की प्रतिदिन सर्वे करने तथा प्रविष्टि करने का कार्य समानांतर रूप से किया जाएगा।

साथ ही सभी प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि संदर्भित कार्य के पर्यवेक्षण हेतु कल सुबह 8 बजे से ही अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आहूत बैठक में जिला पदाधिकारी ने सख्त एवं स्पष्ट रूप से सभी चार्ज पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन 10:00 बजे प्रातः जाति आधारित गणना में किए जा रहे कार्यों की प्रखंड वार समीक्षा की जाएगी ।

अपेक्षित प्रगति नहीं करने वाले प्रखंडों से संबंधित लापरवाह पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी का गठन सत्र 23-24 हेतु शनिवार संध्या जायका रेस्टोरेंट में आयोजित नियमित बैठक में किया गया, जिसका कार्यकाल 01 जुलाई 2023 से शुरू होगा।

क्लब के सदस्यों की सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के रूप में लायन रणधीर जायसवाल को चुना गया वहीं लायन मनीष सिन्हा को सचिव तो लायन वासुदेव गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं लायन साकेत श्रीवास्तव को पी आर ओ की जिम्मेवारी दी गई । उपाध्यक्ष के रूप में लायन डा अनिल कुमार सिंह को चुना गया।

नव चयनित अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल ने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण हमेशा से सदस्यों के सहयोग से समाज कल्याण हेतु एक से बढ़कर एक कार्य करते आ रहा है और मैं वर्तमान में उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हूं एवं नए सत्र के लिए अध्यक्ष के रूप में टीम का नेतृत्व करने को तैयार हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी क्लब के द्वारा सभी प्रकार के सेवा कार्य जरूरतमंदों के कल्याण हेतु की जाएगी।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, सचिव लायन मणिशंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनीष सिन्हा, रीजन चेयरपर्सन प्रह्लाद सोनी, जोन चेयरपर्सन विक्की आनंद, मनोज कुमार वर्मा संकल्प, सुशील वर्मा, नवीन कुमार, आनंद अग्रहरि, श्याम नारायण प्रसाद, संदीप गुप्ता, डा एस एस पांडे, रणधीर जायसवाल, वासुदेव गुप्ता, नारायण पांडे, संजय आर्या, मनोज कुमार, अमितेश सिंह, अमर सोनी आदि सदस्य मौजूद थें, जिन्होंने नई टीम को बधाई दी ।
उक्त जानकारी लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

आज का पंचांग
दिनाँक 16 /04/ 2023 रविवार, बैशाख कृष्णपक्ष, एकादशी रात्रि 06:14 उपरांत द्वादशी ,नक्षत्र घनिष्ठा. सुबह 05:51 उपरांत शतभिषा, चन्द्र राशि कुम्भ, विक्रम संवत 2079, सूर्योदय 05:26 सुबह, सूर्यास्त 06:13 संध्या , चंद्रोदय 03:37 सुबह (17 अप्रैल 23 ) ,चंद्रास्त 02:24 दोपहर लगन मेष 07:02 सुबह, उपरांत वृष लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया, उद्देग 05:26 सुबह 07:02
सुबह. चर 07:02 सुबह 08:38 सुबह,लाभ 08:38 सुबह 10:14 सुबह ,अमृत 10:14 सुबह 11:49 सुबह. काल 11:49 सुबह 01:25 दोपहर,शुभ 01:25 दोपहर 03:01 दोपहर,रोग 03:01 दोपहर 04:37 संध्या.उद्देग 04:37 संध्या 06:13 संध्या,राहुकाल,संध्या 04:37 से 06:13 दोपहर, अभिजित मुहूर्त.सुबह11:24 से 12:15 दोपहर ,दिशाशूल पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है।प्रेम जीवन के लिए आज का दिन निराशाजनक रहेगा। यदि किसी के साथ कुछ समय से प्रेम संबंध में है तो आज उन पर नज़र बनाए रखे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें। शाम के समय में किसी बात को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न होगी लेकिन वह जल्द ही दूर भी हो जाएगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है। यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। यदि घर में कई वर्षों से कुछ सुधार नही हुआ है तो आज के दिन सभी घरवालो के साथ मिलकर घर के नवीनीकरण के बारे में चर्चा संभव है।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। वैवाहिक लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा और आपका पार्टनर आपके काम में हाथ बंटाएगा जिससे वह काम जल्दी बन जाएगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। ऐसे में किसी भी बात को जरूरत से ज्यादा ना सोचे अन्यथा यह मानसिक अवसाद का रूप ले लेगी।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। रिश्तेदारों से भेंट होगी। घर में कोई ना कोई काम आता रहेगा जिस कारण व्यस्तता बढ़ जाएगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
सलेटी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा।आज के दिन आपको अपने परिश्रम का फल मिलेगा और व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केसरी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दूर से बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। बेवजह तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। फालतू बातों पर ध्यान न दें। मेहनत अधिक व लाभ कम होगा। करियर को लेकर चिंतित रहेंगे और भविष्य की रणनीति करेंगे। माता-पिता भी आपको लेकर सजग दिखाई देंग।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है। समय पर कर्ज चुका पाएंगे।निजी नौकरी कर रहे लोगों को आज के दिन अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा। इसलिए जमकर मेहनत करे। यह प्रोजेक्ट आपकी किस्मत को बदल सकता है और आप बाद में इसके लिए खुश होंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
हरा

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा। व्यर्थ समय न गंवाएं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। थकान रहेगी। कुसंगति से बचें। निवेश शुभ रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। पिता के साथ इस बात को लेकर चर्चा भी संभव है जो भविष्य की दृष्टि से मार्ग प्रशस्त करेगी।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी।सरकारी अधिकारी आज के दिन अपना विशेष ध्यान रखें और राजनीति के क्षेत्र के लोगों के साथ ना उलझे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा। कुछ नयी चुनौतियाँ का सामना करना पड़ेगा लेकिन इसमें अपनों का भरपूर साथ मिलेगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

New Delhi: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अतीक और उसके भाई पर तीन लोगों ने फायरिंग की.

हमला उस समय हुआ जब पुलिस द्वारा अतीक अहमद और अशरफ को अस्पताल मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था.

जहां पहले से घात लगाए तीन हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनो भाइयों की मौत हो गई. हत्या की यह पूरी वारदात मीडिया कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें तीन हमलावर फायरिंग करते साफ देखे जा सकते हैं.

अतीक और अशरफ को गोली मरने के बाद तीनों युवकों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया. हालाकि इस पूरे घटना क्रम पर उत्तर प्रदेश पुलिस सवालों के घेरे में है.

0Shares

Chhapra: आगामी 22 अप्रैल को युवा ब्राह्मण चेतना मंच सारण जिला के तत्वावधान में छपरा शहर के मारुती मानस मन्दिर से भगवान परशुराम जयन्ती के पावन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई गुदरी बाजार राजेंद्र महाविद्यालय के समीप स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर पहुंचेगी।

शहर के विभिन्न स्थलों पर भगवान परशुराम की पूजा और आरती श्रद्धालुओं द्वारा की जाएगी।शोभा यात्रा की तैयारी जोडों से चल रही है।युवा ब्राह्मण चेतना मंच सारण की सभी प्रखंडों से सैकडों की संख्या में भक्त गण सम्मिलित होंगे।आयोजन समिति के प्रो विमलेश कुमार तिवारी ऊर्फ बबलू बाबा ने बताया कि मंच प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान परशुराम जयन्ती के पावन अवसर पर शोभा यात्रा के माध्यम से समाज को यह संदेश देगा कि “वयं राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः”

सनातन संस्कृति के संवाहक ब्राह्मण समाज के लोग “अग्रतः सकलं शास्त्रं ।पृष्ठतः सशरं धनुः।।”के सूत्र वाक्य को आत्मसात कर सनातन धर्म ध्वज को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने वाले हैं।अपने त्याग और तपस्या से माॅ भारती का मस्तक गौरव से ऊंचा करते रहने को संकल्पित हैं। आयोजन समिति के पंडित अंजनी कुमार मिश्र, पंडित संजय पाठक ऊर्फ बुलाकी बाबा, पंडित श्याम सुन्दर मिश्र, पंडित अरुण पुरोहित, पंडित शशि प्रकाश मिश्र मनोज अधिवक्ता, पंडित अनिल कुमार मिश्र ऊर्फ दीपू , पंडित रणजीत उपाध्याय सहित कई लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जिला के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले लंबित परियोजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम शहर के जल निकासी हेतु बन रहे खनुआ नाला के निर्माण कार्य में आ रहे अवरोधों की विस्तार से जानकारी सभी सम्बद्ध कार्यालयों से प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा सख्त एवं स्पष्ट रूप से अपनी मंशा प्रकट करते हुए बताया गया कि शहर के जल निकासी की व्यवस्था सुचारु ढंग से हो, इसके लिए त्वरित गति से खनुआ नाला का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसके लिए धीमे पड़ गये पहल को आज से ही तेज करने का निदेश दिया गया।

वर्षों से बन रहे एन.एच-19 के निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति की जानकारी एन.एच के उपस्थित वरीय अधिकारी एवं सड़क बना रहे संवेदक से ली गयी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि अब कोई भी टालमटोल नहीं चलने वाला है। प्रशासन से अगर किसी भी प्रकार की सहायता की अपेक्षा है तो उसे अविलम्ब दिया जाएगा। परन्तु सारणवासियों के राजधानी से आवागमन हेतु प्रमुख सड़क के निर्माण कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी के द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत किये जा रहे कार्य की समीक्षा करते हुए सम्बद्ध अभियंता को पथ निर्माण विभाग के अभियंता से समन्वय स्थापित कर फेजवार कार्य को पूरा करने का निदेश दिया गया। ताकि निर्माण कार्य के दौरान आम जनों को आवागमन में असुविधा ना हो।

डबल डेकर के निर्माण कार्य में आ रहे अवरोध की भी जानकारी ली गई। डबल डेकर निर्माण कार्य के दौरान आम जनों के आवागमन हेतु मोटरेबल सड़क बनाने का तत्काल निदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

हवाई अड्डा की चाहरदीवारी के निर्माण कार्य में प्रगति लाने का भी निदेश संबंधित अभियंतागणों को दिया गया। अंत में जिलाधिकारी ने अपनी मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि जिला के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य उनके प्राथमिकता सूची में शामिल है। अत एव सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण कार्य की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। वें स्वयं भी सभी परियोजनाओं का स्थल भ्रमण कर कार्यों में प्रगति की समीक्षा करेंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सभी परियोजनाओं के अभियंता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं सम्बद्ध पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: डॉ अम्बेडकर जयंती और गंगा सिंह महाविद्यालय स्थापना दिवस के सुअवसर पर आज महाविद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित प्राध्यापकों द्वारा बाबा साहब के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया।

कार्यक्रम में प्रारंभिक वक्तव्य देते हुए एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर समृद्ध राष्ट्र, स्वस्थ समाज और शैक्षिक उन्नति के लिए निरंतर कार्य करते रहे। उनका जीवन ही हमारे लिए दर्शन है। उनके आदर्शों को अपनाकर हम एक बेहतर नागरिक बन सकते हैं। एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्ति के साथ-साथ सामुदायिक सेवा का भाव अगर आपमें जाग्रत हो जाए, तो आप एक अनुशासित नागरिक बन कर सामाजिक जीवन और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में सार्थक योगदान दे सकते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ हरिमोहन पिंटू ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि कॉलेज का स्थापना दिवस और संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर का जन्म दिवस 14 अप्रैल ही है। कॉलेज के संस्थापक और डॉ अम्बेडकर दोनों ही शिक्षित समाज बनाने के लिए संकल्पित थे। हमें उनके संकल्पों को धरातल पर उतारना है, यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

साहित्य के गहरे अध्येता और कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ संतोष कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संघर्षशील व्यक्ति ही अपने उद्देश्य में सफल हो पाता है। हमें अपनी संकीर्णता को त्यागना होगा, तभी एक समरस समाज की संकल्पना अपना आकार ग्रहण कर पाएगी। युवा देश के भविष्य हैं, सो उन्हें बाबा साहब के बताए रास्तों पर चलकर अपने जीवन और जगत को बेहतर बनाना है।

विशिष्ट वक्तव्य हेतु आमंत्रित चर्चित प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन और दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमारे लिए आदर्श है। हम उनके पद्चिन्हों का अनुसरण करते हुए एक अनुशासित नागरिक बन सकते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डीएवी कॉलेज सिवान के प्राध्यापक डॉ विभूति दत्त सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि संविधान ही इस देश की मूल आत्मा है। बाबा साहब ने सामाजिक संघर्षों से दो-चार होकर ही अपने व्यक्तित्व का निर्माण किया था। महापुरुषों की गाथाएं हुआ करती हैं, हमें उन गाथाओं से सीख लेनी चाहिए। शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो डॉ अम्बेडकर का सिर्फ नारा भर नहीं है, बल्कि हम भारतीयों के लिए एक जीवन-दर्शन है।

मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राध्यापक सह शिक्षक नेता डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश संविधान से चलता है। संविधान के अनुरूप ही हमें अपना जीवन निर्वाह करना चाहिए, तभी हम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार कर पाएंगे। सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास की अवधारणा बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान में ही वर्णित है, हमें उस दिशा में उचित और सार्थक प्रयास करना है।

उक्त कार्यक्रम से पूर्व कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने महाविद्यालय के कुलदेवता की प्रतिमा और बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में भाग लेने वाले महाविद्यालय के 35 प्रतिभागियों को एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने सर्टिफ़िकेट प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के कुछ स्वयंसेवकों ने अपने अनुभवों को साझा किया और अपनी स्वरचित कविताएं भी सुनाई। धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजेश कुमार ने किया।

 

0Shares

• जिला व प्रखंड स्तर पर लगाया गया है बैनर- पोस्टर
• आशा कार्यकर्ताओं को दी गयी है दवा किट
• चमकी से बचाव के लिए तीन धमकियां याद रखें

छपरा: जिले में एईएस व जेई से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभाग के द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बैनर-पोस्टर लगाया गया है। वहीं आशा कार्यकर्ता भी अपने-अपने पोषक क्षेत्र में चमकी बुखार व जेई से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैँ। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को बताया जा रहा है कि वे बच्चों को रात में भूखे पेट नहीं सुलाएं । तेज धूप में बच्चों को नहीं जाने दें । जगह-जगह पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा। किसी तरह की कोई परेशानी होने पर तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाएं, जहां बच्चे की समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग एईएस और चमकी बुखर की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी में इसके लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। इलाज के लिए उपकरण और दवा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी जा रही है।

आशा व सेविका को दी गयी है एईएस किट:
डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले की सभी आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एईएस किट दी गयी है। जिसमें पैरासिटामोटल टैबलेट, ओआरएस का पैकेट व प्रचार सामग्री है। ताकि किसी बच्चें की तबीयत खराब हो और चमकी बुखार के लक्षण दिखे तो बताये गये डोज के हिसाब से आशा कार्यकर्ता दवा देगी और तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करायेगी।

चमकी से बचाव के लिए तीन धमकियां याद रखें:

डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि गंभीर बीमारी चमकी से पीड़ित बच्चों को समय पर इलाज किया जाये तो वह पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष थीम दिया गया है ‘चमकी को धमकी।’ इसमें तीन धमकियों को याद रखने की जरूरत है, जिसमें पहला यह है कि बच्चों को रात में सोने से पहले खाना जरूर खिलायें। इसके बाद सुबह उठते ही बच्चों को भी जगायें और देखें कि बच्चा कहीं बेहोश या उसे चमकी तो नहीं हुई है। अंत में बेहोशी या चमकी दिखते ही तुरंत एंबुलेंस या गाड़ी से नजदीकी अस्पताल ले जायें। चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मुफ्त में एंबुलेंस सेवा दी जाती है। इसके लिए पीड़ित को 102 नंबर पर डायल कर एंबुलेंस बुलाना है।

इन बातों का रखें ध्यान:
• अपने-अपने बच्चों को रात में बिना खाना खिलाएं नहीं सोने दें।
• अगर कोई बच्चा शाम के समय में खाना खाकर सो गया है तो उसे भी रात में जगाकर अवश्य खाना खिलाएं।
• बच्चों को रात में सोते समय अनिवार्य रूप से मीठा सामग्री यथा-गुड़, चीनी आदि खिलाएं।
• चमकी बुखार अधिकांशतः रात के 02 बजे से 04 बजे के बीच आक्रामक रूप लेता है।‌
• अगर चमकी के साथ तेज बुखार हो तो तुरंत क्षेत्र की एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को सूचित करें।
• नजदीकी पीएचसी में ले जाकर समुचित उपचार कराएं।

0Shares