Chhapra: सारण के SSP डॉ कुमार आशीष ने बड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने मांझी थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक-14 जून को वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदिका के द्वारा समर्पित आवेदन पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें मांझी थाना के पुलिस पर आवेदिका एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने सहित अन्य आरोप लगाया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने दिए थे मामले की विस्तृत जाँच के आदेश 

उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा मामले की विस्तृत जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02, एकमा से करायी गयी। जाँच के दौरान ज्ञात हुआ कि मांझी थाना में पदस्थापित प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी विगत 01 वर्ष से आवेदिका के मकान में एक कमरा किराये पर लेकर रह रही थी। इसी क्रम में पूर्व में मकान मालिक के भगिना के पुत्री का अपहरण से संबंध में मांझी थानान्तर्गत दर्ज कांड सं0-273/22 का अनुसंधानक प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी को बनाया गया।

कांड के अनुसंधानकर्ता के रूप में प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी द्वारा अपहृता की बरामदगी उपरांत माननीय न्यायालय में धारा-183 में बी०एन०एस०एस० के तहत व्यान दर्ज कराकर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अपहृता को उसके ससुराल पक्ष को सुपूर्द कर दिया गया। उसी समय से मकान मालिक परिवार एवं प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी बीच मतभेद शुरू हो गया तथा मकान मालिक के द्वारा प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी को रूम खाली करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। इसी बीच दिनांक:- 13.06.25 को मकान खाली करने को लेकर आवेदिका के देवर अरूण कुमार एवं प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी के बीच बहस हो गई। जिसकी सूचना उक्त महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा मांझी थाना को दी गई। जिसके उपरांत मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार अपने थाना में प्रतिनियुक्त पु०अ०नि० विपुल कुमार सिंह एवं बल के साथ आवेदिका घर पर आकर मामले की जॉच किए बिना ही आवेदिका एवं परिवार के सदस्यों पर हावी होते हुए बल का अनुचित प्रयोग कर अरूण कुमार एवं मोनु कुमार को जबरन पकड़कर थाना लाया गया। तत्पश्चात उक्त घटना के संबंध में प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी के आवेदन के आधार पर मांझी थाना कांड सं0-209/25, दिनांकः- 13.06.25 धारा-धारा-115 (2) / 126 (2)/132/118(1)/109/76/352 /351(2) (3)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज उक्त पकड़े गए दोनों अभियुक्तों न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जॉच किए बिना ही की गई थी कार्रवाई 

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आधार पर आमजनों से नम्रतापूर्ण व्यवहार करने हेतु सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया था एवं अपराध गोष्ठी में भी बताया गया था। इसके बावजुद इस मामले में प्राप्त वीडियों से स्पष्ट हो रहा है कि मांझी थाना के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आवेदिका परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही जाँच के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी के द्वारा घटना के संबंध में बढ़ा-चढ़कर तथा गंभीर आरोप लगाकर मांझी थाना को सूचित किया गया तथा उपरोक्त मामले में दर्ज कांड सं0-209/25 को गंभीर एवं संगीन बनाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जॉच किए बिना ही धारा-109/132 बी०एन०एस० का समावेश जानबुझकर किया गया है।

निलंबित करते हुए मांगा स्पष्टीकरण 

पु०अ०नि० अमित कुमार, थानाध्यक्ष मांझी थाना, पु०अ०नि० विपुल कुमार सिंह, एवं प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी, मांझी थाना द्वारा की गई उपरोक्त कार्रवाई / व्यवहार से पुलिस की छवि धुमिल होने, इनका अपने कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही / आदेशोल्लंघन एवं मनमानेपन को पाते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० अमित कुमार, थानाध्यक्ष मांझी थाना, पु०अ०नि० विपुल कुमार सिंह, एवं प्र०पु०अ०नि० आरती कुमारी, मांझी थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए 05 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

0Shares

प्रखण्ड प्रमुख डॉ राहुल ने डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं सलीम परवेज का किया अभिनंदन

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह (पूर्व मंत्री सह अध्यक्ष, राज्य सवर्ण आयोग, बिहार) एवं जनाब सलीम परवेज साहब (पूर्व सभापति, विधान परिषद सह अध्यक्ष, राज्य मदरसा बोर्ड, बिहार) का अभिनंदन व भव्य सम्मान समारोह V.I.P. स्कूल, मुकरेरा, छपरा में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव सह प्रमंडलीय प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने किया।

उक्त समारोह कार्यक्रम में डॉ राहुल राज के साथ साथ सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंकर प्रसाद यादव, प्रमंडलीय शिक्षक नेता रजनीकांत सिंह, शिक्षक नेता पुनीत रंजन, कुमार अरनज, शरदेंदु सुजीत द्वारा मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र एवं माला पहना कर स्वागत किया गया।

डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार राज्य में सभी सामाजिक पृष्ठभूमि, जैसे सवर्ण, पिछड़ा, अतिपिछड़ा,अल्पसंख्यक, एवं SC/ST के साथ ही महिलाओं के लिए सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए अपेक्षित नीतियां बनाने हेतु सरकार द्वारा अलग अलग आयोग का गठन किया गया है ताकि सूक्ष्मता पूर्वक सभी की आर्थिक, सामाजिक शैक्षणिक एवं स्थितियों का अध्ययन करके, विश्लेषण के साथ रिपोर्ट सरकार को सौंप सके।

उन्होंने यह भी कहा कि सवर्णों में लगभग आधी आबादी ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने को विवश है तथा उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय है। वहीं सलीम परवेज ने भी शिक्षा को विकास की उन्मुख करने की तरफ विशेष बल देते हुए अपने मन्तव्यों को प्रस्तुत किया।

इस आयोजन में शिक्षक सत्येंद्र सिंह, मलखान सिंह, शनि सिंह, आकाश सिंह, गामा सिंह, शिव जी मांझी समेत सैकड़ों से भी अधिक शिक्षकों एवं सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं की गरिमामई उपस्थित रही।।

0Shares

Chhapra: सारण में पुलिस वाहन को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस घटना में खैरा थानाध्यक्ष पु०अ०नि० अणिमा राणा घायल हो गई हैं।

सारण पुलिस ने बताया कि 14 जून को समय करीब 4 बजे अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, सारण एवं थानाध्यक्ष खैरा थाना द्वारा खैरा थाना कांड सं०-86/25 के पर्यवेक्षण एवं घटनास्थल के निरीक्षण हेतु जा रहे थे। जैसे ही रामपुर मठिया स्कूल से थोड़ा आगे बढ़े कि सामने से काला रंग का सफारी कार तेजी एवं लापरवाही से लहरिया कट गाड़ी चलाते हुए गलत साईड में आकर मोटरसाईकिल में धक्का मारने की कोशिश की गयी।

वरीय पदाधिकारी के गाड़ी को देखते हुए रोकने का इशारा करने के बावजूद जान मारने के नियत से बिना रूके और स्पिड बढ़ाकर भागने लगे, जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रीत होने के कारण पुलिस वाहन के पीछे टकरा गई।

जिससे पु०अ०नि० अणिमा राणा, थानाध्यक्ष, खैरा थाना जख्मी हो गयी। इसके बाद पुलिस बल के सहयोग से इन्हें पकड़ कर पूछताछ की गयी। पूछताछ के क्रम में प्रथम दृष्टया ये शराब के नशे में लगे तथा अपना नाम प्रमोद कुमार, पिता-स्व० शिववचन राय, ग्राम-औली, थाना-रिविलगंज बताए।

इस संबंध में प्रमोद कुमार के विरूद्ध खैरा थाना कांड सं0-125/25, दिनांक-14.06.25, धारा-281/125 (बी)/109 बी०एन०एस० एवं 37 बि०म०नि०उ० दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्वीप कोर कमिटी की हुई बैठक

मिशन 60 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 60 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये चलाया जायेगा विशेष अभियान

मतदाता सूची को शुद्ध करना पहली प्राथमिकता

सभी अर्हता प्राप्त युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर विशेष फोकस

जिले के स्वीप प्लान को दिया जा रहा है अंतिम रूप

Chhapra: उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में आज जिला स्वीप कोर कमिटी की बैठक हुई।

बैठक में जिला के लिये प्रभावी सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा सह सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) प्लान तैयार करने को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा कमिटि के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।

सबसे पहले मतदाता सूची को शुद्ध करने की प्रक्रिया के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया।

मतदाता सूची में सभी अर्हता प्राप्त युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों का नाम जोड़ना पहली प्राथमिकता होगी।महिलाओं का नाम जोड़ने के लिये जीविका एवं आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से पहल की जायेगी। अर्हता प्राप्त युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये सभी कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं प्लस 2 विद्यालयों में विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसके लिये कोचिंग संचालकों के साथ बैठक कर उनका सक्रिय सहयोग लिया जायेगा।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप मतदाता सूची से एब्सेंट, शिफ्टेड एवं डेड मतदाताओं का नाम डिलीट किया जा रहा है जिसे प्रभावी तरीके से जारी रखा जायेगा। शीघ्र ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया जाएगा जिसका प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन जिला में किया जायेगा।

इस चरण के उपरांत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिये विभिन्न सहभागी विभागों/संस्थानों के समन्वय से गहन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब को क्रियाशील किया जायेगा। जिला के लिये एक स्वीप एंथम भी तैयार किया जायेगा। इसके साथ ही समाज के विभिन्न समूह के लोगों यथा वकील, डॉक्टर, शिक्षक, छात्र, व्यवसायी,मीडिया एवं विभिन्न संस्थानों- रोटरी, लायंस क्लब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स आदि के साथ अलग अलग बैठक कर उनका सक्रिय सहयोग लिया जायेगा।

मिशन 60 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 60 बूथ पर विशेष फोकस देकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जायेगा। ताकि मतदान प्रतिशत में आशातीत बढ़ोतरी लाई जा सके।

जिले के लिये समेकित स्वीप प्लान को दो-तीन दिनों में फाइनल किया जायेगा तथा निर्धारित योजना के अनुरूप इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा।

0Shares

साबरमती-थावे एक्सप्रेस अहमदाबाद से थावे तक चलेगी

Chhapra: गाड़ी संख्या 19409 / 19410 साबरमती गोरखपुर एक्सप्रेस कप्तानगंज पडरौना तमकुही रोड रुकते हुए थावे तक चलेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा विस्तार की मंजूरी मिल चुकी है।

गाडी संख्या 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस दिनांक 19.06.25 से 06.12.25 तक साबरमती से प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को 10.35 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर स्टेशन पर 16.50 बजे आगमन व 17.00 बजे प्रस्थान कर, कप्तानगंज से 18.07 बजे, पड़रौना से 18.44 बजे तथा तमकुही तमकुही रोड से 19.22 बजे छूटकर 20.30 बजे थावे स्टेशन पहुँचेगी।

गाडी संख्या 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस दिनांक 21.06.25 से 08.12.25 तक थावे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार व शनिवार को 01.00 बजे रवाना होकर तमकुहीरोड से 01.45 बजे, पड़रौना से 02.32 बजे, कप्तानगंज से 03.32 बजे तथा गोरखपुर स्टेशन पर 04.45 बजे आगमन व 04.55 बजे प्रस्थान कर 09.55 बजे साबरमती पहुँचेगी।

विस्तारित मार्ग पर यह ट्रेन कप्तानगंज, पडरौना और तमकुही रोड रुकते हुए जाएगी।

इस ट्रेन को अस्थाई रूप से दिसबर महीने तक हीं विस्तार दिया गया है। उसके बाद यह वापस गोरखपुर से चलेगी।

0Shares

विश्व रक्तदान दिवस विशेष: समाज के वैसे लोग जिन्होंने अपने रक्त को दान कर दूसरों को दी नई जिंदगी

0Shares

राहगीरों से अवैध वसूली मामले में डायल 112 पर तैनात ex आर्मी (सैप) चालक, होमगार्ड और ए०एस०आई० गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Chhapra: राहगीरों से अवैध वसूली मामले में डायल 112 पर तैनात ex आर्मी (सैप) चालक, होमगार्ड और ए०एस०आई० गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इस आशय की जानकारी देते नयागांव थाना को पंकज कुमार, पिता-राकेश कुमार राय, साकिन-दरिहारा भुआल, थाना-दरियापुर, जिला-सारण के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक-12.06.2025 को रात्रि लगभग 08:30 बजे, वे अपने स्टाफ रूपेश कुमार के साथ दरियापुर से हाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान नयागांव थाना क्षेत्र स्थित बहेरवा गाछी निचली रोड में डायल-112 की पुलिस टीम द्वारा उनके वाहन को रोककर वाहन चेकिंग किया गया और गाँजा रखने का आरोप लगाया गया और कहा गया कि दस हजार रुपया देना पड़ेगा नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। तत्पश्चात इनके स्टाफ को पुलिस के द्वारा अपने गाड़ी में बैठा लिया गया एवं उन्हें छोड़ने की एवज में पुलिस टीम द्वारा 5 हजार रुपया की मांग की गयी। जिसमें पंकज कुमार द्वारा 3 हजार रूपया पुलिसकर्मी को दे दिया गया, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार, प्रीतीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, सोनपुर द्वारा पूरे मामले की गहनता से जांच की गयी। जाँच के क्रम में मामला सत्य पाया गया।

तत्पश्चात इस संबंध में नयागांव थाना कांड सं0-100/25 दर्ज कर संलिप्त 1. स०अ०नि० शशि भूषण कुमार, 2. सैप चालक- जय प्रकाश राय एवं 3. बी०एच०जी०/ 3220 वीर बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

सारण पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि किसी को भी पुलिस द्वारा अवैध वसूली या भय दिखाकर धन मांगने की जानकारी हो, तो वे निःसंकोच हमे सूचित करें। हम त्वरित एवं सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

0Shares

Chhapra: उत्कृष्ट कार्य हेतु एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष सहित जिले के 17 पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है ।

इसके साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस परेड-2024 के अवसर पर उत्कृष्ट परेड कमांडिंग हेतु बीएसएफ महानिदेशक द्वारा डीएसपी साइबर को प्रशस्ति पत्र एवं डीजी डिस्क से सम्मानित किया गया।

विधि व्यवस्था संधारण, जघन्य कांडों के त्वरित उद्भेदन तथा अभियुक्तों को न्यायालय से सजा दिलाने हेतु की गई उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्रवाई के लिए सारण जिले के 17 पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को बिहार पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

बेहतर नेतृत्व, कार्यकुशलता एवं अपराध नियंत्रण, उदभेदन हेतु पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, साइबर को राष्ट्रीय एकता दिवस परेड-2024 के अवसर पर उत्कृष्ट परेड कमांडिंग हेतु बीएसएफ महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं डीजी डिस्क से सम्मानित किया गया है, जिसे वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस उपाधीक्षक साइबर अमन को अपराध निरोध गोष्ठी के उपरांत हुए पारितोषिक वितरण समारोह में हस्तांतरित किया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मुफ्फसिल थानान्तर्गत घटित अमरेन्द्र सिंह और शंभूनाथ सिंह दोहरे हत्याकांड के एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि 27 मई 2025 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत प्रभुनाथ नगर कौशल विकास केन्द्र ऑल्ड बीएसएनएल ऑफिस के पास दो व्यक्ति को तीन  मोटरसाइकिल सवार अपराधकर्मियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने की घटना हुई थी।

जिस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर दो नामजद एवं अन्य अज्ञातों के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना कांड सं0-288/25, दिनांक-28.05.25, धारा-103(1)/61 (2)/3 (1) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर आज दिनांक-12.06.25 को प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त राजेन्द्र सिंह, पिता रामदेव सिंह, साकिन-छपिया, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण को मुफ्फसिल थानान्तर्गत चांदमारी रोड स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

आपसी रंजिश और जमीन का विवाद 

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक दर कुमार आशीष ने बताया कि हत्याकांड के एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में आपसी रंजिश और जमीन काविवाद सामने आ रहा है, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही शूटरों की गिरफ़्तारी भी कर ली जाएगी।

यह थी घटना 

समाजसेवी, व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह और शम्भूनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या

यहाँ क्लिक कर पढिए पूरी घटना:  समाजसेवी, व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह और शम्भूनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या

समाजसेवी अमरेन्द्र सिंह और उनके मित्र शंभू नाथ सिंह की हत्या के बाद से पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए SIT का गठन किया था। जिसके बाद एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि एक अन्य नामजद आरोपी और जिन शूटरों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है वह अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 

 

0Shares

Chhapra: केंद्र में एनडीए सरकार की 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में छपरा भाजपा द्वारा लगाई गई उपलब्धियां की प्रदर्शनी का उद्घाटन केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री डॉ राज भूषण निषाद ने किया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश मे अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक परिवर्तन हुए हैं।  भारत आर्थिक, सैन्य एवं वैश्विक रूप से विश्व के मानचित्र पर सशक्त एवं सबल बना है। वही देश के गरीबों के कल्याण में भी अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। देश में औद्योगीकरण का विकास हुआ। गरीबों को मुफ्त अनाज राशन, शिक्षा स्वास्थ्य, आवास, चूल्हा गैस सिलेंडर देने का काम किया है। वहीं महिला किसान, युवा, वृद्ध, दलित, आदिवासी, पिछड़ों और वंचितों के विकास के लिए भी कार्य किया है।

आज देश में सबसे ज्यादा सड़के बन रहीं हैं। जहां एक तरफ मोदी सरकार वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ती है तो दूसरी तरफ आतंकवादियो का गढ़ पाकिस्तान को भी मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करती है।

बिहार सरकार के संचार प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश के साथ-साथ बिहार का गांव और पंचायतों का भी अभूतपूर्व विकास हुआ है। अब बिहार भी अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर एवं बेहतरीन बिहार बनने के कगार पर है। नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए संकल्पित है।

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निश्चित रूप से भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा। नरेंद्र मोदी ने अपने 11 साल के शासन में भारत को मजबूत एवं सशक्त बनाने का काम किया है। 11 सालों के शासनकाल में जो मजबूत एवं ऐतिहासिक निर्णय हुए वह भारत के इतिहास में अभूतपूर्व एवं अतुलनीय है। चाहे उधर 370 का निर्णय हो या फिर आतंकवादियों को उनके घर पाकिस्तान में घुसकर मारने का निर्णय हो, निश्चित रूप से भारत को सशक्त एवं सफल बनाने का निर्णय रहा है। जहां आज भारत सैन्य रूप से सशक्त एवं मजबूत बन रहा है, वही आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है। यह सब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का ही कमाल है। निश्चित तौर पर इनके नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।

बीजेपी बिहार प्रदेश प्रवक्ता सुषमा साहू पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में 11 सालों में भारत की महिलाएं मजबूत एवं सशक्त हुई है। आज उन्होंने गांव तक की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत एवं सशक्त बनाने का कार्य किया है। आज भारत में जितने भी योजनाएं बन रही हैं महिलाओं को केंद्र में रखकर बन रहे हैं। प्रधानमंत्री के 11 साल का ही देन है कि भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में मजबूती के साथ अपनी पहचान बना रही है, पूरी दुनिया ने देखा की ऑपरेशन सिंदूर में देश की वीर महिला सेनाओं ने आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने का काम किया है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तुफैल अहमद कादरी, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह, उपाध्यक्ष अनु सिंह, उपाध्यक्ष डॉ विकास गुप्ता, कृष्णा राम, पूर्व महामंत्री शत्रुघ्न भक्त, शान्तनु सिंह, कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, जिला मंत्री राजीव कुमार सिंह, जीतू कुमार, कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, नीलम भारती, प्रवक्ता सुशील कुमार सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, शुभम वर्मा, नितेश पाण्डेय, आर्य सुमंत, रवि भुषण मिश्रा, रिंकू सिंह, आदित्य कुमार छोटु, दीपक शर्मा, भरत मांझी सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम में छापेमारी कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने लिपिक सूर्य मोहन यादव को 60 हजार रुपए घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

छपरा नगर निगम में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, लिपिक गिरफ्तार

आवेदन के सत्यापन के उपरांत कांड संख्या 37/25 दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की उपाधीक्षक रीता सिंहा ने बताया कि परिवादी राजनाथ राय, पूर्व सफाई निरीक्षक, छपरा नगर निगम के आवेदन के सत्यापन के उपरांत कांड संख्या 37/25 दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है। नगर निगम के लिपिक सूर्य मोहन यादव को 60 हजार रुपए नगद लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।

सेवांत लाभ की राशि निर्गत कराने के बदले मांगे थे एक लाख 20 हजार रुपए घुस

उन्होंने बताया कि परिवादी राजनाथ राय से लिपिक सूर्य मोहन यादव ने सेवांत लाभ के पैसे को निर्गत करने के एवज में एक लाख 20 हजार रुपए घुस की मांग की गई थी। जिसकी पहली किश्त देते समय जाल बिछाकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने लिपिक सूर्य मोहन यादव को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छपरा नगर निगम के पूर्व कर्मी हैं परिवादी राजनाथ राय

परिवादी राजनाथ राय छपरा नगर निगम में सफाई निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन और अन्य सेवांत लाभ के पैसे के लिए निगम के चक्कर लगा रहे थे। उन्हीं से पैसा भुगतान करने के एवज में घुस की मांग की गई थी। जिसके बाद उन्होंने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने सूर्य मोहन यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

0Shares

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। पूरन वेस्टइंडीज के सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी रहे हैं और टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

उनका यह फैसला ऐसे समय आया है जब वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर से खुद को सफेद गेंद क्रिकेट में स्थापित करने की कोशिश कर रही है। हाल ही में वेस्टइंडीज टीम 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा था।

टी20 क्रिकेट में पूरन अपने करियर के शिखर पर हैं। उन्होंने पिछले साल सबसे ज्यादा 170 छक्के लगाए थे। हाल ही में संपन्न आईपीएल 2025 में उन्होंने पहली बार एक सीज़न में 500 से ज्यादा रन बनाए और 40 छक्के जड़े, जो इस सीजन का सर्वाधिक आंकड़ा है।

हालांकि पूरन को इंग्लैंड और आयरलैंड के मौजूदा दौरे के लिए नहीं चुना गया था, क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से ब्रेक की मांग की थी। पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट कभी नहीं खेला। उन्होंने सितंबर 2016 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, जबकि फरवरी 2019 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। लेकिन 2023 विश्व कप में जगह न बना पाने के बाद से वह वनडे से बाहर चल रहे थे।

पूरन ने 2022 में वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 दोनों टीमों की कप्तानी भी की थी, लेकिन 30 में से केवल 8 मैच ही जीत पाए। 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की पहले राउंड में ही विदाई के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी।

निकोलस पूरन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा,”इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है – खुशी, उद्देश्य, यादगार लम्हें और वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य। मारून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के दौरान खड़े होना और मैदान पर अपना सब कुछ देना मेरे लिए गर्व की बात रही है। यह अंतरराष्ट्रीय अध्याय अब खत्म हो रहा है, लेकिन मेरा प्यार वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए कभी खत्म नहीं होगा।”

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) ने पूरन के संन्यास पर बयान जारी करते हुए कहा, “निकोलस ने औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की जानकारी दी है, जिससे उनके करियर का एक महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त हो गया है। वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी और मैच विनर रहे हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उनका योगदान अमिट रहेगा।”

अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले मध्यक्रम में एक बड़ी खाली जगह भरनी होगी, जो पूरन के अचानक संन्यास से बनी है।

0Shares