Chhapra:  छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा नाला उराही एवं जलजमाव की स्थिति के मद्देनजर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खानुवा नाला से होते हुए गांधी चौक, भिखारी चौक जहा- जहां जल जमाव की स्थिति बनी रहती हैं उस जगह का जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार जानकारी प्राप्त की। 

नगर आयुक्त सभी वार्डो मे नालो की उराही, जल जमाव की जानकारी लेने खुद क्षेत्र मे निकले। शहर के नालो का पानी की निकासी के बाहरी मुख को खोला जा रहा है। जिससे मानसून आने के बाद जल जमाव की स्थिति नहीं बने और जल जमाव के पानी को 2 घंटे मे निकासी हो जाए। नगर आयुक्त ने कर्मियों को उराही कार्य में तेजी लाने और जलजमाव को जल्द हटाने के निर्देश दिए।   

इस दौरान नगर आयुक्त के साथ उप नगर आयुक्त, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस और बिहार एस०टी०एफ० के सहयोग से जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधी अजय नट एवं उनके सहयोगी अजूबा नट को  गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी अजय नट हत्या, लूट और डकैती जैसे दर्जनों कांडों में वांछित था और  फरार चल रहा था।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक- 27.05.2023 को थानाध्यक्ष एकमा थाना को एस०टी०एफ० टीम के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि सिवान जिला के हसनपुरा थाना में लूट की घटना को अंजाम देकर भागे कुछ अपराधी एकमा थानान्तर्गत ग्राम नौतन बाजार में एकमा माँझी रोड से उत्तर एक बगीचा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। प्राप्त उक्त सूचना पर एकमा पुलिस टीम एवं एस०टी०एफ० की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

उक्त कार्रवाई के उपरांत  अजय नट, उर्फ निरंजन नट, पिता-रामनाथ नट, सा०- बंगरा, थाना- दाउदपुर, जिला- सारण और अजूबा नट, पिता-बसंत नट, सा० – सुलेमनपुर, थाना- बैरिया, जिला – बलिया (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में दोनों अपराधी के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल  जब्त किया गया। इनके निशानदेही पर सिवान जिले के हसनपुरा थाना में लूट की गई सामान को बरामद किया गया।

इस संबंध में एकमा थाना कांड संख्या-198/23, दिनांक-28.05.2023 धारा-399 / 402/467/468/420/414 भा0द0वि एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

उक्त दोनों अपराधकर्मी हत्या / लूट / डकैती जैसे कई गंभीर कांडों में वांछित था और कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त अजय नट का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास:-

1. इसुआपुर थाना कांड संख्या-11 / 15, धारा-395 भा0द0वि० । 2. मॉझी थाना कांड संख्या-21 / 21, धारा-394 भा0द0वि० ।

3. कोपा थाना कांड संख्या-01/20, धारा-392 भा0द0वि० ।

4. मढ़ौरा/ गौरा ओपी कांड संख्या-262 / 22, धारा-394 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स अधि० ।

5. एकमा थाना कांड संख्या-183 / 19, धारा-392 भा0द0वि० ।

6. एकमा थाना कांड संख्या – 37 / 21 धारा-392 भा०द०वि० । 7. दाउदपुर थाना कांड संख्या – 09/21, धारा-392 भा०द०वि० ।

8. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-260 / 23, धारा-392 भा0द0वि० ।

9. भगवानबाजार थाना कांड संख्या-198 / 23, धारा-356 / 511 भा०द०वि० । 10. दुरौधा थाना (सिवान), कांड संख्या – 158 / 23, धारा-392 भा0द0वि० ।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पु०अ०नि० संजीव कुमार प्रभारी थानाध्यक्ष, एकमा, पु०अ०नि० ओमप्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना, एस0टी0 एफ0 टीम एवं एकमा थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: साप्ताहिक कार्य एवं संस्कृति की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण सभागार में एवं अनुमंडल स्तरीय प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे।

बैठक में सर्वप्रथम माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर प्रति शपथ दायर करने का निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि इसमें थोड़ी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सभी विभागों के कार्यालय प्रधान को अपने-अपने कार्यालय के लिपिक एवं प्रधान लिपिक के द्वारा संधारित लॉग बुक का नियमित रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया। समय से संचिकाओं को प्रस्तुत नहीं करने वाले सहायकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। विभिन्न कार्यालय से संबद्ध महत्वपूर्ण गतिविधियों की समीक्षा बैठक में की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण में दायर परिवाद, माननीय उच्च न्यायालय में सी डब्ल्यू जे सी एवं एम जे सी से संबंधित चल रहे मामलों, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान को प्राथमिकता के तौर पर प्रति शपथ हाईकोर्ट में दायर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी शाखा के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित शाखा में लॉग बुक के संधारण पर पूरा ध्यान देंगे।जिससे आदेश पत्रों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने कहा जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय से निष्पादन करना सुनिश्चित करें । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक का परिणाम नजर आना चाहिए एवं लंबित मामलों को हर हाल में शून्य करें।

उन्होंने सभी पदाधिकारी गणों को कार्य संस्कृति का माहौल बनाने के क्रम में सभी नियमानुसार महत्वपूर्ण पंजियो को नियमित रूप से अद्यतन करते रहें। लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत दायर किए गए परिवाद पत्रों की सुनवाई के क्रम में अनुपस्थित लोक प्राधिकार ऊपर पड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई।

खनुआ नाले पर हुए अतिक्रमण पर भी शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण करने वालों को पुनः माइकिंग के जरिए सूचित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सभागार में नगर आयुक्त छपरा सुमित कुमार, अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी गण उपस्थित थे। जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।

0Shares

Chhapra: देश में इन दिनों बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने, उसकी तुलना प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से करने से राजनीति गरमाई हुई है। इन मुद्दों पर विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे से छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने बातचीत की।

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि कुछ राजनैतिक दल हिन्दू हित में कार्य करने वाले संगठनों का अपमान कर वोट बटोरना चाह रहें हैं जो विशुद्ध रूप से मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति है। इस देश में 80 प्रतिशत हिन्दू हैं। हिंदुओं का इतिहास ही इस देश का इतिहास है, हिंदुओं की संस्कृति ही इस देश की संस्कृति है।

बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करना बिल्कुल गलत है। बजरंग दल अनुशासन के साथ कानून के दायरे में रह कर कार्य करने वाला संगठन है।

उन्होंने कहा कि यदि मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए हिंदुओं का अपमान होगा तो हिन्दू समाज को यह सोचना ही चाहिए की सत्ता में कैसे लोग बैठेंगे। हिन्दू हित के विपरीत सोचने वाले लोग यदि सत्ता में बैठेंगे तो इस देश की दुर्दशा हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद Day To Day की राजनीति नहीं करता। राजनीति से विश्व हिन्दू परिषद का कोई लेना देना नहीं है। किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा व्यक्ति विश्व हिन्दू परिषद का सदस्य नहीं बन सकता।

उन्होंने हिन्दू राष्ट्र बनाने की चर्चाओं पर कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की सोंच है कि भारत हिन्दू राष्ट्र था, है, और रहेगा। इसे हिन्दू राष्ट्र बनाना कोई विषय नहीं है। यह हिन्दू राष्ट्र है ही। कुछ लोगों के पास हिन्दू राष्ट्र के विषय में ठीक से समझ नहीं है। जैसे कोई इस्लामिक और ईसाई देश होता है, वैसे वो हिन्दू राष्ट्र को समझना चाहते हैं। उन्हे मन में वह एक राजनैतिक संकल्पना है। मगर हिन्दू राष्ट्र राजनीतिक संकल्पना नहीं है,यह समझना होगा। वह भू राजनैतिक संकल्पना नहीं है। वह भू सांस्कृतिक संरचना है। विश्व हिन्दू परिषद इस राष्ट्र को संगठित, प्रबल और शक्तिशाली बनाने का कार्य कर रहा है।

किसी भी जिम्मेदार संगठन और नागरिक का यह कर्तव्य है कि राष्ट्र में क्या हो रहा है, योग्य नीतियाँ बन रहीं हैं की नहीं, इसके बारे में सोचना ही चाहिए। विश्व हिन्दू परिषद का आह्वान है कि सभी नागरिकों को मतदान करना चाहिए। हिन्दू हित ही देश हित है, यह किसी के भी विरुद्ध नहीं है। हिन्दू हित राजनीति का नहीं बल्कि विश्वास का विषय बनाना चाहिए।

 

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर वस्तु स्थिति की जानकारी रविवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर के साथ नगर आयुक्त सुमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारी  ने ली।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी के साथ पदाधिकारियों की टीम जिला स्कूल परिसर में पहुंची। जिला स्कूल के मैदान को नए सिरे से विकसित करने हेतु पहल प्रारंभ करने का निर्देश जिला पदाधिकारी  के द्वारा दिया गया।

छपरा क्लब के निरीक्षण के क्रम में वहां अवस्थित सभी दुकानों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया। इनमें से अवैध दुकानों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी दुकानों से बकाया भाड़ा वसूलने की कार्रवाई प्रारंभ करने को कहा गया।

छपरा क्लब में अवैध रूप से पार्क की गई बस पर तत्काल जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया। शिशु पार्क के भ्रमण के क्रम में पार्क को विकसित करने हेतु कई आवश्यक महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।

उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी। 

0Shares

Chhapra: माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन आईसीडीएस विभाग के द्वारा किया गया।  जागरूकता रैली को समाहरणालय सारण के परिसर से उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में विद्यालय विद्यालयों की छात्राएं जीविका दीदियों सेविका सहायिका महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ एवं डीपीओ आईसीडीएस के साथ अन्य लोग शामिल थे। जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर से राजेंद्र स्टेडियम तक निकाली गई।

राजेंद्र स्टेडियम में रैली के समापन स्थल पर स्वयं जिला पदाधिकारी अमन समीर, नगर आयुक्त के साथ बड़ी संख्या में जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। समापन स्थल पर जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 28 मई, 2023 को माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। प्रति माह 05 दिन मासिक धर्म होता है, एवं इसकी औसत अंतराल 28 दिनों को होता है। इसलिए प्रत्येक माह के 28-05 को माहवारी स्वच्छता दिवस मनाने के लिए चिन्हित किया गया है महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा पूरे राज्य में माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा पूरे राज्य में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में 15 से 24 वर्ष की आयु की किशोरियों / महिलाओं के बीच साफ सुरक्षित तरीके से माहवारी के प्रबंधन को बढ़ावा देना है। महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य एवं आर्थिक कार्यो में सहभागिता के दृष्टिकोण से यह एक संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण विषय है। 5वीं राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2021 के अनुसार राज्य में 58 प्रतिशत् महिलाएँ ही साफ एवं सुरक्षित तरीकों से माहवारी का प्रबंधन करती है। चौथी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आकड़ो की तुलना में इस संख्या में 28 प्रतिशत वृद्धि हुई है, परन्तु इसमें और कार्रवाई की आवश्यकता है। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के तहत् बिहार राज्य के विभिन्न विभागों के समन्वय से राज्य व्यापी अभियान चलाकर इसे वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 80 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें आप सब की एक महत्वपूर्ण भूमिका है।

विदित हो कि प्रथम चरण में बिहार के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में स्थित कन्या मध्य एवं उच्च विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं भस्मक यंत्र की स्थापना के लिए सभी जिलाधिकारियों को राशि आवंटित किया गया है।जिसमें सारण जिला को 05 विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं भस्मक यंत्र को अधिष्ठापित करने हेतु राशि उपलब्ध कराया गया है।

0Shares

Chhapra: मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के दिशा निर्देश में पर्यावरण में हो रहे जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के उपकरण के रूप में मिशन LIFE (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) के लिए एक जन आंदोलन के माध्यम से, अपनी परंपराओं और संरक्षण और संयम के मूल्यों के आधार पर जीने के एक स्वस्थ और टिकाऊ तरीके को अपनाने और प्रचारित करने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण, पानी और बिजली की बचत के लिए वाराणसी मंडल पर मिशन लाइफ अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।

इसी क्रम में शनिवार को छपरा जं रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु विभिन्न कदम एवं जन -साधारण को जागरूक करने हेतु रैली एवं श्रम दान किया गया । इसके साथ-साथ मुख्य कोचिंग डिपो अधिकारी, छपरा अजित कुमार के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, वाणिज्य अधीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा लगभग 250 रेल यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने लिए शपथ दिलाई गयी :- “मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा / लाऊंगी। मैं यह भी वचन देता / देती हूँ कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करूंगा/करूंगी।”

इसके अतिरिक्त जीरो प्लास्टिक कन्जम्शन के अंतर्गत छपरा जं स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुलों, प्लेटफार्मों एवं गुजरने वाली गाड़ियों में यात्रियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकरी देते हुए उसका प्रयोग न करने की अपील की गयी और इसके लिए यात्रियों में प्लास्टिक के थैले के स्थान पर कपड़े के थैले के प्रति जागरूक करने हेतु कपड़े के थैलों का निःशुल्क वितरण किया गया।

इसके अतिरिक्त पर्यावरण को हरा-भरा एवं शुद्ध बनाने के उद्देश्य से स्टेशन डायरेक्टर ओंकार नाथ वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा छपरा जं स्टेशन परिसर में स्वच्छता रैली निकालकर श्रम दान एवं वृक्षारोपण किया गया।

इस अभियान के दौरान कोचिंग डिपो अधिकारी श्री अजित कुमार, स्टेशन डायरेक्टर ओंकार नाथ वर्मा, प्रभारी/रेलवे सुरक्षा बल मुकेश कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक महेश कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा के साथ-साथ सभी विभागों के सुपरवाइजरों एवं स्टेशन के कर्मचारियों ने योगदान दिया।

0Shares

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05231/05232 बरौनी- आनन्दविहार टर्मिनल- बरौनी ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचलन 28 मई,2023 से 29 जून,2023 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को बरौनी से 29 मई,2023 से 30 जून, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को आनन्दविहार टर्मिनल से दस फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05231 बरौनी -आनन्दविहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 मई से 29 जून,2023 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को बरौनी से 16:00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 17:00 बजे,मुज़फ़्फ़रपुर से 18:00 बजे, हाजीपुर से 19:05 बजे, छपरा से 20:45 बजे,गोरखपुर से 23:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बस्ती से 00:27 बजे, गोण्डा से 01:27 बजे, सीतापुर से 03:35 बजे,मुरादाबाद से 10:05 बजे, गाजियाबाद से 12:10 बजे छूटकर 13:30 बजे आनन्दविहार टर्मिनल पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05232 आनन्दविहार टर्मिनल-बरौनी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 29 मई से 30 जून,2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को आनन्दविहार टर्मिनल से 16:15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 17:35 बजे,मुरादाबाद से 20:05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतापुर से 03:00 बजे,गोण्डा से 05:02 बजे, बस्ती से 06:52 बजे,गोरखपुर से 8:40 बजे,छपरा से 11:05 बजे,हाजीपुर से 12:30 बजे,मुज़फ़्फ़रपुर से 13:25 बजे,समस्तीपुर से 14:30 बजे प्रस्थान कर 15:50 बजे बरौनी पहुँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में एसoएलoआरoडीo के 02,साधरण द्वितीय क्षेणी के 08,शयनयान क्षेणी के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय क्षेणी के 05 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों का पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा।

– 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल का बभनान स्टेशन पर 02 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 15653 गुवाहाटी जम्मूतवी एक्सप्रेस का बभनान स्टेशन पर 03 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का बभनान स्टेशन पर 03 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का लक्ष्मीपुर स्टेशन पर 09 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का लक्ष्मीपुर स्टेशन पर 03 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस का सिसवा बाजार स्टेशन पर 05 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का सिसवा बाजार स्टेशन पर 05 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का डोभी स्टेशन पर 14 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 22420 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का डोभी स्टेशन पर 14 सितम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का मुण्डेरवा स्टेशन पर 05 नवम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

– 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का मुण्डेरवा स्टेशन पर 05 नवम्बर,2022 से दिया गया प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

0Shares

इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छपरा की तरफ से जायेगी 3 ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा सुविधा

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इण्टलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा ।

मार्ग परिवर्तन

– गोरखपुर से 26 मई,2023 को चलाई गई 09451 गांधीधाम बी.जी.-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई गई।

– गोरखपुर से 27 मई,2023 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

– पोरबन्दर से 26 मई,2023 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर- मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर- बापूधाम मोतिहारी -मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।

 

0Shares

वाराणसी:  रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05616/05615 गुवाहाटी-जयपुर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचलन 28 मई, से 25 जून 2023 तक प्रत्येक रविवार को गुवाहाटी से 31 मई से 28 जून ,2023 तक प्रत्येक बुधवार को जयपुर से पांच फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05616 गुवाहाटी-जयपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 मई से 25 जून,2023 तक प्रत्येक रविवार को गुवाहटी से 18:15 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 18:30 बजे,गोलपाड़ा टाऊन से 20:17 बजे,न्यू बोंगाईगांव से 21:40 बजे,कोकराझार से 22:10 बजे,अलीपुरद्वार जं से 23:15 बजे छूटकर दूसरे दिन दलगाँव से 00:57 बजे,न्यू जलपाईगुड़ी से 04:05 बजे,किशनगंज से 05:22 बजे,बारसोई जंक्शन से 06:13 बजे,कटिहार जंक्शन से 07:40 बजे,नौगछिया से 08:25 बजे,खगड़िया जंक्शन से 09:30 बजे,बेगूसराय से 10:08 बजे,बरौनी जंक्शन से 10:45 बजे,समस्तीपुर से 12:00 बजे,मुजफ्फरपुर से 13:05 बजे,हाजीपुर से 14:00 बजे,छपरा से 15:45 बजे,सिवान से 16:40 बजे,भटनी से 17:30 बजे,देवरिया सदर से 17:55 बजे,गोरखपुर से 19:40 बजे,मनकापुर जंक्शन से 22:35 बजे,अयोध्या से 23:35,अयोध्या कैण्ट से 23:58 बजे छूटकर तीसरे दिन लखनऊ से 02:25 बजे,कानपुर सेंट्रल से 04:10 बजे,इटावा से 05:50 बजे,शमशाबाद टाऊन से 07:22 बजे, आगरा कैण्ट से 08:35 बजे ,अछनेरा से 09:02 बजे,भरतपुर जंक्शन से 09:30बजे,बांदीकुई जंक्शन से 11:32 बजे गांधीनगर जयपुर से 12:28 बजे छूटकर 13:05 बजे जयपुर पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05615 जयपुर-गुवाहाटी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 31मई से 28 जून,2023 को प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 21:45 बजे प्रस्थान कर गाँधीपुर जयपुर2 से 21:58 बजे,बांदीकुई जंक्शन से 23:42 बजे छूटकर दूसरे दिन भरतपुर से 00:52 बजे,अछनेरा से 01:25 बजे,आगरा कैण्ट से 01:55 बजे,शमशाबाद टाऊन से 02:25 बजे,इटावा से 04:20 बजे,कानपुर सेंट्रल से 06:50 बजे,लखनऊ से 08:20 बजे,अयोध्या कैण्ट से 10:25 बजे,अयोध्या से 12:20 बजे,मनकापुर जंक्शन से 13:00 बजे,गोरखपुर से 15:50 बजे,देवरिया सदर से 17:45 बजे,भटनी से 18:20 बजे,सीवान से 19:35 बजे,छपरा से 21:30 बजे,हाजीपुर से 23:30 बजे छूटकर तीसरे दिन मुज़फ़्फ़रपुर से 00:20 बजे,समस्तीपुर से 01:03 बजे,बरौनी से 01:55 बजे,बेगूसराय से 02:13 बजे,खगड़िया से 03:17 बजे,नौगछिया से 04:05 बजे,कटिहार से 07:15 बजे, बारसोई जंक्शन से 10:07 बजे,किशनगंज से 10:50 बजे,न्यू जलपाईगुड़ी से 13:45 बजे,दलगाँव से 16:02 बजे,अलीपुरद्वार से 17:15 बजे,कोकराझार से 18:14 बजे,,न्यू बोंगाईगांव से 19:50 बजे,गोलपाड़ा टाऊन से 20:33 बजे,कामाख्या से 22:47 बजे छूटकर 23:30 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी।

इस विशेष गाड़ी की संरचना में लगेज एवं जनरेटर यान के 02, वातानुकूलित तृतीय क्षेणी के 12,शयनयान क्षेणी के 2 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।

0Shares

सड़क दुर्घटना में युवक घायल, छपरा रेफर

सड़क जाम आवागमन बाधित

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के डटरा पूरसौली पंचायत के डटरा गांव के 28 बर्षीय युवक अरबिंद कुमार राय की मोटरसाइकिल का इसुआपुर के आतनागर मोड़ पर ट्रक से ठोकर लगने के कारण वे गम्भीर रूप से जख्मी हो गाए हैं. घटना की सूचना पर परिजन घटना स्थल पहुच घायल को छपरा सदर अस्पताल ले गए जहाँ उनका उपचार हो रहा है.

युवक लगन में बीडीओ ग्राफी करने जा रहा था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा मोहमद पुर एसएच 90 को जाम कर दिया है. जिससे लगन के मौसम में दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.

वही इसुआपुर थाना के पुलिस कर्मी तथा स्तानीय डतरा पूरसौली के सरपंच जवाहिर सिंह समाजिक कार्यकर्ता रामबिस्वास राय ग्रामीणों को समझा रहे है.देर शाम तक आवागमन बहाल नही हो सका है.वही ट्रक तथा चालक को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है.

काफी समझाने के बाद करीब 8 बजे रात को आवागमन चालू हुआ.

0Shares