पुल की दीवार के बीच फंसा बच्चा, दो दिनों से था गायब

बिहार : बिहार के रोहतास में पुल और दीवार के बीच एक बच्चे के फंसे होने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन सक्रिय है. बच्चे को निकलने का प्रयास किया जा रहा है. सासाराम के नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच एक 12 वर्षीय किशोर फंस गया है. बताया जा रहा है कि यह बच्चा दो दिनों से लापता था, अब पिलर और दिवार के बीच फंसे होने के कारण रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन चल रहा है. मौके पर अधिकारियों की टीम मौजूद है. बचाव के लिए पटना से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

सासाराम के नासरीगंज-दाउदनगर मुख्य पथ पर स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालपुर व अतिमीगंज के निकट नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच एक 12 वर्षीय किशोर के फंस जाने से अफरातफरी मच गयी. एक फुट से भी कम चौड़े दरार में फंस जाने से बालक का शरीर आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है.

बताया जा रहा है कि नासरीगंज के खिरियाव गांव के रहने वाले भोला साह का 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार मानसिक रूप से कमजोर है. वह दो दिनों से घर से लापता था. लेकिन अचानक पता चला कि वह पुल के बीच स्थित पिलर के नीचे फंसा हुआ है. कुछ लोगों ने जब बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दिया. जिसके बाद स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम की मदद से बच्चे को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है.

उधर बच्चे को बचाने के लिए पटना से एसडीआरएफ की टीम बुलायी जा गयी है. बीडीओ ने बताया कि दरार एक तरफ से खुली हुई है और दूसरी तरफ से बंद हैं. ऐसे में आक्सीजन की कमी न हो इसीलिए सिलिंडर और पाइप के सहारे पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन दरार के भीतर पहुंचायी जा रही है.

उन्होंने बताया कि मौके पर कई आक्सीजन सिलींडर उपलब्ध हैं. आवश्यकता पड़ने पर और सिलिंडर मंगाये जायेंगे. इस बीच बांस-बल्ले की सीढ़ियों से बच्चे के निकट पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

0Shares

सांसद रूडी ने कहा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता के साथ मैने राजनीति की है, मेरे कारण आनंद मोहन जेल से रिहा हो गये

मुंगेर: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी बिहार में मुहिम चला रहे है, राज्य के कई जिलों में अबतक उन्होंने अपनी सभा में लोगों के बीच अपने बिहार के विकास की तस्वीर कैसे बदलेगी इसकी चर्चा की.

सांसद रूडी ने बुधवार को दावा किया-मेरे कारण आनंद मोहन जेल से रिहा हो गये. मैंने अभियान चलाया तो बिहार में जातिगत जनगणना रूक गयी. राजनीति में अपनी वरीयता बता रहे रूडी ने कहा-मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता के साथ राजनीति करता था.

छपरा से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पार्टी के बैनर से अलग होकर अपना कार्यक्रम विजन बिहार और एजेंडा 2025 मुहिम शुरू किया है. इसके तहत वे हर जिला मुख्यालय में जाकर लोगों की मीटिंग कर रहे हैं. रूडी अपने अभियान के तहत बुधवार को मुंगेर पहुंचे थे. मुंगेर में लोगों के साथ मीटिंग करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने ऐसे तमाम दावे किये.

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आनंद मोहन सालों से जेल में बंद थे. लेकिन उनकी रिहाई तभी हुई जब मैंने पूरे बिहार में अभियान चलाया. मेरे अभियान की उपलब्धि है कि आनंद मोहन की जेल से रिहाई हो गयी. रूडी ने आनंद मोहन की रिहाई का ही नहीं बल्कि जातिगत जनगणना पर कोर्ट के फैसले का श्रेय भी अपने अभियान को दिया. भाजपा सांसद ने कहा कि मैं शुरू से जातिगत जनगणना का विरोध कर रहा हूं. जब मेरी मुहिम शुरू हुई तब ये मामला कोर्ट में पहुंचा और हाईकोर्ट ने जातिगत जनगणना पर रोक लगा दिया. सरकार सुप्रीम कोर्ट गयी लेकिन वहां से उसे राहत नहीं मिली. आज मैं प्रमाणिकता के साथ कह सकता हूं कि ये मेरी मुहिम का परिणाम है.

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि लोगों को मालूम ही नहीं है कि मेरा राजनीतिक जीवन 35 सालों का हो चुका है. मैं विधायक, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद सब रह चूका हूं. भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मुंगेर से ही आते हैं. मैं आपको बता दूं कि मैं उनके पिता के साथ 1990 में विधायक था तो 1999 में लोकसभा सांसद.

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सिर्फ सम्राट चौधरी ही नहीं बल्कि उनसे पहले के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के पिता के साथ भी मैंने राजनीति की है. संजय जायसवाल के पिता मदन जायसवाल भी मेरे साथ विधायक और सांसद थे. बिहार में ऐसे बहुत कम नेता होंगे जिनका राजनीतिक सफर 35 सालों का होगा.

File photo

0Shares

Chhapra: जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया की उर्वरक का निर्धारित मूल्य समय-समय पर समाचार पत्र में प्रचार-प्रसार हेतु प्रकाशित करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त जिला में उर्वरक संबंधित जानकारी एवं शिकायत हेतु जिला नियंत्रण कक्ष 06152- 248 042 पर संचालित करने का निर्देश दिया गया।

उर्वरक के स्टॉक का सत्यापन संयुक्त रूप से रैक पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी के द्वारा नियमित रूप से करने के उपरांत निर्धारित समय सीमा में थोक विक्रेता द्वारा खुदरा विक्रेता को उर्वरक आवंटित किया जाएगा। जिसका सत्यापन संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया।

सारण जिला मे उर्वरक का निर्धारित मूल्य के अनुसार यूरिया नीम कोटेड-266.5 रू0 45 Kg प्रति बोरा, डी० ए० पी०- 1350 रू0 50kg प्रति बोरा, एम० ओ० पी०-1700 रू0 50 kg प्रति बोरा, एन० पी० के० ( 12:32:16)-1470 रू0 50kg प्रति बोरा, एन० पी० (14-28-00)-1550 रू0 50 kg प्रति बोरा, एन० पी० के० (10-26-26)- 1470 रू0 50kg प्रति बोरा, ए० पी० एस० ( 20:20:0:13)-1250 रू0 50 kg प्रति बोरा, ए० पी० एस० इफको (20:20:0:13)-1250 रू0 50 kg प्रति बोरा, एस० एस० पी०-645 रू0 50 kg प्रति बोरा।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारीके साथ जिला उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी -छपरा रेल खंड पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण हेतु गर्डर लगाने एवं टी टी आर कार्य हेतु 6 घंटे का मेगा ब्लॉक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन,शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन एवं पुनर्निर्धारण किया जायेगा।

निरस्तीकरण

– दिनांक-08.06.2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या-05156/05155 छपरा-गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– दिनांक-08.06.2023 को सलेमपुर से बरहज बाजार जाने वाली गाड़ी सं-05429 सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दिनांक-08.06.2023 को बरहज बाजार से सलेमपुर जाने वाली गाड़ी सं-05150 सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन

– सीतामढ़ी से 08 जून,2023 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी ।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 07 जनु,2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-सीवान-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी ।

– दरभंगा से 08 जून,2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।

– बरौनी से 08 जून,2023 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।

शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन

– बनारस से 08 जून, 2023 को चलने वाली 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी मऊ में यात्रा समाप्त करेगी।

– भटनी से 08 जून, 2023 को चलने वाली 01747 भटनी-बनारस वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी मऊ से चलायी जायेगी।

पुनर्निर्धारण

– दरभंगा से 08 जून, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा –नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

– सहरसा से 08 जून,2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी

– हटिया से 07 जून,2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस हटिया से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– काठगोदाम से 07 जून,2023 को चलने 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

नियंत्रण

– हावड़ा से 07 जून,2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– जयनगर से 09 जून,2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– मथुरा से 07 जून,2023 को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 07 जून,2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

0Shares

स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बुधवार को छपरा सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने OPD, दवा वितरण, चिकित्सकों की उपलब्धता, साफ सफाई और अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने बताया कहा कि राज्य सरकार के द्वारा सभी अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर हों इसके लिए पहले मिशन 60 चलाया गया था। जिसका असर दिखने लगा है। अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर हुई हैं। अस्पतालों की सुविधाओं में क्या कमियां है उसके लिए समय समय पर औचक निरीक्षण किया जाता है। जिसके तहत आज निरीक्षण में OPD, दवा वितरण सहित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है।

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के 28वें कुलसचिव के रूप में डॉ रणजीत कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। वे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को तेजी से आगे बढ़ाना है। छात्र हित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। छात्रों के पठन पाठन सही से हों, परीक्षा और परिणाम समय से आए इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों शिक्षकों, वित्त रहित शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी। नियमानुसार सभी कार्य हो इस संबंध में प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कुलाधिपति ने सेशन को सुचारु करने, सिस्टम को पारदर्शी बनाने, भ्रष्टाचार मुक्त और विद्यार्थी के अनुकूल बनाने का टास्क दिया है। इसके लिए सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को तेजी से आगे बढ़ाना है। छात्र हित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

आपको बात दें कि राजभवन ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय समेत बिहार के पाँच विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिव की नियुक्ति सोमवार को की थी। 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम में सोमवार को निगम की महापौर राखी गुप्ता एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा फिता काटकर नये जे सी बी वाहन का लोकार्पण किया गया।

निगम के अधिकारियों ने बताया कि इन नए वाहनों के आने से सफाई कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। कम समय में ज्यादा काम हो पाएगा। नई तकनीक से सफाई कार्यों में बढ़ोतरी होगी।

लोकार्पण समारोह में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य उपस्थित थे। साथ ही उप नगर आयुक्त आतिश रंजन, नगर प्रबंधक नीरज झा, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय समेत बिहार के 5 विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिव की नियुक्ति राजभवन के द्वारा की गई है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ रणजीत कुमार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही डॉ अजय कुमार पंडित को  ललित नारायण मिश्रा विश्वविद्यालय, दरभंगा, समीर कुमार शर्मा को मगध विश्वविद्यालय, बोध गया, कर्नल (सेवानिवृत) बिनोय कुमार ठाकुर को मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर और डॉ संजय कुमार को भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर का कुलसचिव नियुक्त किया गया है।       

0Shares

Chhapra: माँझी थाना क्षेत्र के ग्राम रेवलटोला मनपुरा निवासी पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 03.06.2023 को माँझी थानान्तर्गत ग्राम रेवलटोला मनपुरा में मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में माँझी थाना कांड  संख्या-168/23 दर्ज कर गठित एस०आई०टी० गठित की गई थी। गठित SIT ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के नामजद अभियुक्त अभिराज सिंह पिता मुन्ना सिंह, सा० मुबारकपुर थाना माँझी, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है।

साथ ही घटना में संलिप्त अन्य नामजद एवं अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त अभिराज सिंह पर पूर्व में  रिविलगंज थाना कांड संख्या-60/21, दिनांक- 11.082021. धारा 302 भा०द०वि०, मांझी थाना कांड संख्या-01/ 21 दिनांक 23.03.2021. धारा-392/411 भा०द०वि० और मांझी थाना कांड संख्या-103/21. दिनांक 03.042021, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/ 20/35 आर्म्स अधि. दर्ज है। 

0Shares

सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में एमएमडीपी क्लिनिक का उद्घाटन, मरीजों के बीच किट वितरित

हाथीपांव के ग्रेड तीन से ऊपर के मरीजों को दी गई एमएमडीपी किट के इस्तेमाल की जानकारी

छपरा:  फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी जिसे हाथी पांव के नाम से भी जाना जाता है। यह क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इस बीमारी से संक्रमित होने के बाद लोगों में कई वर्ष के बाद यह हाथीपांव, बढ़े हुए हाइड्रोसील, महिलाओं के स्तनों में सूजन इत्यादि के रूप में लक्षण दिखाई देता है। जो कालांतर में मरीज को दिव्यांगता की ओर ले जाता है। जिसे लोगों को बचाने और फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सरकार और विभाग पूरी तरह से तत्पर है।

जिसको लेकर सारण जिले के सभी प्रखंडों में मोरबिडिटी मैनेजमेंट एंड डिसेबिलिटी प्रिवेंशन (एमएमडीपी) क्लिनिक का उद्घाटन किया जा रहा है। साथ ही, फाइलेरिया के हाथीपांव मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया जा रहा है। ताकि, किट का इस्तेमाल कर फाइलेरिया मरीज अपनी बीमारी की रोकथाम कर सकें।

इस क्रम में सोमवार को जिले के सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में एमएमडीपी क्लिनिक का शुभारंभ सह किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मच्छरों के काटने से फैलता है फाइलेरिया का संक्रमण :

कार्यक्रम के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. हरिशंकर चौधरी ने मरीजों को संबोधित करते हुए बताया कि फाइलेरिया मरीजों की देखभाल को स्वास्थ्य विभाग एमएमडीपी किट मुफ्त में उपलब्ध कराएगा। साथ ही, एमएमडीपी क्लिनिक पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा समय समय किट के उपयोग के तौर तरीके भी सिखाए जाएंगे। किट के प्रयोग से फाइलेरिया मरीजों को काफी राहत मिलती है।

उन्होंने बताया कि फाइलेरिया का संक्रमण मच्छरों के काटने से फैलता है। सामान्यत: यह संक्रमण शुरुआती बचपन में ही हो जरूरी नहीं, यह बीमारी कई वर्षों बाद प्रकट होती है। इस प्रकार, सामान्य एवं स्वस्थ्य दिखनेवाले व्यक्ति को कुछ सालों बाद पैरों , हाथों एवं शरीर के अन्य भाग में अत्यधिक सूजन उत्पन्न होने लगती है।

फाइलेरिया का शरीर पर प्रभाव एवं लक्षण :

जिला वेक्टर जनित सलाहकार सुधीर कुमार ने बताया कि इसका प्रभाव अस्वस्थ्य त्वचा पर होता है। इसके कारण प्रभावित अंगों में दर्द, लालपन एवं रोगी को बुखार हो जाता है। हाथ-पैर, अंडकोष व शरीर के अन्य अंगों में सूजन के लक्षण होते हैं। प्रारंभ में या सूजन अस्थायी हो सकता किन्तु बाद में स्थायी और लाइलाज हो जाता है। वहीं गंभीर रूप से पीड़ित फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। वहीं, केयर इंडिया के डीपीओ आदित्य कुमार सिंह ने फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट के इस्तेमाल की जानकारी दी। साथ ही, उन्हें फाइलेरिया के प्रभावित अंगों जैसे हाथों और पैरों की साफ सफाई के साथ उन्हें व्यायाम की भी जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम के दौरान 35 मरीजों के बीच किट का वितरण हुआ। जिसमें एक छोटा टब, मग, साबुन, एंटी सैप्टिक क्रीम, सूती तौलिया इत्यादि सामान शामिल हैं।

मौके पर अस्पताल प्रबंधक मृत्युंजय पांडेय, बीसीएम पूनम भारती, वीबीडीएस पंकज कुमार पूर्वे, केयर बीसी विनय कुमार सिंह, समेत पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के सदस्य भी उपस्थित रहे।

0Shares

विश्व पर्यावरण के दिन एनआईटी पटना द्वारा गौरैया संरक्षण का लिया गया संकल्प

Patna: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), पटना ने गौरैया संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों की एक श्रृंखला उत्सव का आयोजन करके विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। उत्सव के हिस्से के रूप में, पटना के संस्था “पर्यावरण योद्धाओं” को संस्थान के विज्ञान और पर्यावरण क्लब के सदस्यों द्वारा परिसर में आमंत्रित किया गया और निदेशक प्रो. पी. के. जैन के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गौरैया और पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की गयी।

प्रो. जैन ने कहा कि पूरे एनआईटी परिसर में गौरैया संरक्षण के लिए घोंसले लगाये जायेंगे। पक्षियों की रक्षा के लिए अपने व्यक्तिगत प्रयासों को याद करते हुए निदेशक प्रो. जैन ने बताया कि कैसे अपने घर में छोटे पक्षियों के लिए दीवारों में छेद छोड़ने की परंपरा थी। मौके पर मौजूद ‘छात्र कल्याण’ के डीन प्रो. सम्राट मुखर्जी ने जैव विविधता को संरक्षित करने की आवश्यकता के महत्व प्रकाश डाला और कहा कि पर्यावरण संरक्षण में गौरैया की भूमिका अहम् है।

बैठक में पर्यावरण योद्धाओं की ओर से एनआईटी के निर्देशक को ‘बिहार के स्पैरोवमैन’ संजय कुमार द्वारा खींची गयी एक विशेष तस्वीर भेंट की गई। तस्वीर में एक नर गौरैया पेड़ पर पत्तो के बीच बैठी है, जो गौरैया और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते दिखती है।

0Shares

संभावित बाढ़, सुखाड़ की पूर्व तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निदेश

छपरा : जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार को सारण समाहरणालय सभागार में संभावित बाढ़/सुखाड़ के पूर्व आवश्यक तैयारी से संबंधित बैठक आहूत की गई। संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ से पूर्व संपूर्ण तैयारी करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों, तकनीकी पदाधिकारियों, सभी अंचलाधिकारियों सहित जिला परिषद अध्यक्ष तथा सभी प्रखंडों के प्रमुखगण के साथ सभागार में संभावित बाढ़ / सुखाड़ के संबंध में चर्चा की गई तथा सभी जनप्रतिनिधियों को बाढ़ के समय चलाए जानेवाले राहत कार्यों एवं अनुदान राशि की जानकारी देते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को बाढ़ / सुखाड़ के पूर्व ससमय सभी आवश्यक कार्य निष्पादित करने हेतु महत्वपूर्ण निदेश दिए गए।

जिलाधिकारी के द्वारा बाढ़ की पूर्व तैयारी में संस्थागत संरचनाओं में एन. डी. आर. एफ/ एस.डी. आर एफ की टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करना, बाढ़ राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति का गठन करने का निदेश दिया गया। नागरिक सुरक्षा संगठन की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि यह बाढ़ के लिए बहुत की आवश्यक संगठन है। इसका गठन अवश्य ही किया जाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत, प्रखंड एवं जिलस्तर पर नागरिक सुरक्षा संगठन का गठन किया जाए। वर्षा मापक यंत्र की मरम्मति, वर्षापात आंकड़ों का प्रेषण ससमय करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की पहचान एवं नजरी नक्शा की तैयारी पूर्व में ही सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उपलब्ध संसाधनों का मानचित्र तैयार करने का निदेश दिया गया।

जिलें मे उपलब्ध निजी नावों, पुरानी सरकारी नावों की मरम्मति आवश्यकतानुसार करने के साथ-साथ सरकारी नावों का निर्माण, जेनरेटर सेट, प्रेट्रोमेक्स, टेन्ट, महाजाल आदि की उपलब्धता बाढ़ से पूर्व सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

साथ ही राज्य खाद्य निगम के गोदामों में खाद्यान की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया गया। संभावित बाढ़ हेतु पॉलीथीन शीटों का क्रय, मानव एवं पशु दवा की उपलब्धता, पशु चारे की उपलब्धता आदि के क्रय हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। इसके अलावे नावों के लंबित मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

खोज, बचाव एवं राहत दल के गठन के साथ ही शरणस्थली एवं सामुदायिक रसोई केन्द्रों के स्थल की पहचान, क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति, तटबंधों की सुरक्षा हेतु भी आवश्यक जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया। आपातकालीन संचालन केन्द्र, लाइफ जैकेट, मोटर बोट का परिनियोजन एवं आकस्मिक फसल योजन का सूत्रण का भी निदेश दिया गया। बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव हेतु बाढ़ पूर्व चेतावनी, बाढ़ से संबंधित सूचना का त्वरित प्रचार-प्रसार, बाढ़ से क्षति का त्वरित आकलन, आबादी का निष्क्रमण संबंधित सूचना का आकलन हेतु आवश्यक तैयारी करने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बाढ़ के पश्चात की जाने वाली कार्रवाईयों पर भी अभी से तैयारी करनी होगी ताकि उस समय मुफ्त खाद्यान का वितरण, क्षतिपूर्ति का आकलन, कृषि इनपुट अनुदान, फसल सहायता योजना का लाभ प्रभावित क्षेत्रों में दिलाया जा सकें। साथ ही जल जमाव के कारण उत्पन्न स्थिति हेतु भी आवश्यक तैयारी करनी होगी ताकि महामारी से बचा जा सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों, तकनीकी पदाधिकारियों, सभी अंचलाधिकारियों सहित जिला परिषद अध्यक्ष तथा सभी प्रखंडों के प्रमुख उपस्थित थे।

0Shares