विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बनाने के साथ-साथ उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें-जिला पदाधिकारी

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंडों के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक मढ़ौरा अनुमंडल के सभागार में आहूत की गई।

बैठक में आए हुए मढौरा अनुमंडल के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में विद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ-साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति को भी सुनिश्चित करने को कहा।

विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बनाने के साथ-साथ पढ़ने पढ़ाने के स्तर में गुणात्मक सुधार किए जाने की पहल प्रारंभ करने को भी कहा गया। जिला पदाधिकारी ने बताया की शैक्षणिक माहौल बनाने हेतु पहल करने में आपसी समन्वय की आवश्यकता होगी, तभी जाकर विद्यालय में उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन का कार्य हो पाएगा। इसके लिए सब लोग को एक साथ पहल करने की जरूरत है। जिला पदाधिकारी स्वयं भी विद्यालयों का भ्रमण कर वस्तु स्थिति का आकलन करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विद्यालयों में सभी शिक्षकों को यह बता दें कि वे अपनी-अपनी कक्षाओं के सभी छात्र-छात्राओं के बारे में पूरी जानकारी रखें। ताकि अभिभावक- शिक्षक की बैठक में अनुपस्थित होने वाले अभिभावक अथवा छात्र के घरों पर शिक्षकों की टीम पंचायत वार, वार्ड वार जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर सके। हर विषय के लिए पूरे जिले से विषय की जानकारी रखने वाले शिक्षकों की टीम को भी गठित करने का निर्देश दिया गया। ये विशेषज्ञ शिक्षक अपने-अपने विषयों के संबंध में पूरे वर्ष के पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाने का वीडियो तैयार करेंगे। इस वीडियो की सहायता से वैसे विद्यालयों में पढ़ाई करवाई जा सकेगी जहां उस विषय के शिक्षक नहीं होंगे।विशेष रूप से यह नवमी एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए करने को कहा गया।

अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा को निर्देश दिया गया है कि वे कोचिंग सेंटर संचालकों से बैठक कर यह सुनिश्चित कर लें कि विद्यालय के समय कोई भी कोचिंग का संचालन ना हो ताकि विद्यार्थी विद्यालय आए। जिला शिक्षा पदाधिकारी को वैसे विद्यालयों की सूची तैयार करने को कहा गया जहां विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है। वैसे विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण कार्य प्राथमिकता के तौर पर करवाया जाएगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को वैसे विद्यालयों की सूची तैयार करने को कहा गया जहां अतिक्रमण है।

इस संबंध में विशेष रुप से पहल कर संबंधित अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल अधिकारी से मिलकर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। प्रत्येक अनुमंडल में मॉडल के तौर पर उच्च विद्यालय में पुस्तकालय संचालित की जाएगी। तत्पश्चात अगले चरण में सभी उच्च विद्यालय में पुस्तकालय संचालित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, मढ़ौरा अनुमंडल के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

0Shares

छपरा के मुहम्मद बुरैर और समीर ने आर्थिक तंगी को भी आड़े नहीं आने दिया, नीट में पाई सफलता

Chhapra: इरादे बुलंद और जज्बा पुख्ता हो तो कामयाबी कदम चूमती है. ऐसे में आर्थिक आभाव भी रुकावट नहीं बनती. शहर के दहियावां मुहल्ला स्थित शिया मस्जिद के इमाम-ए-जुमा मौलाना सैयद मासूम रजा के बेटे मोहम्मद बुरैर ने इसे कर दिखाया है. नीट परीक्षा में 655 अंकों के साथ उन्होंने कमियाबी हासिल की है. बुरैर को ऑल इंडिया में 5589 रैंक हासिल हुआ है. उनकी कामयाबी पर माता-पिता के साथ ही मुहल्ले वासियों ने खुशी का इजहार करते हुए मुबारकबाद दिया है.

मोहम्मद बुरैर ने कहा कि हौसले और अडिग निश्चय के साथ कोशिश ने उन्हें सफलता दिलाया. नीट में कामयाबी के साथ ही अच्छे मिडिकल कालेज में नामांकन मिलने का रास्ता प्रशस्त हो जाता है. उन्होंने आपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.

दूसरी तरफ जिला के इसुआपुर ब्लाक के डोइला गांव निवासी अब्दुल कलाम आजाद के पुत्र समीर आलम ने नीट परीक्षा में 634 नंबर के साथ सफलता हासिल की है. समीर आलम ने कहा की सेल्फ स्टडी कामयाबी का सब से अच्छा सूत्र है.

उन्होने आपनी कामयाबी का सेहरा माता-पिता के साथ शिक्षक गण को दिया है. शुभचिंतकों और रिश्तेदारों के द्वारा बधाइयां देने का सिलसिला जारी है.

0Shares

Chhapra: शहर के बजरंग नगर निवासी शिक्षाविद डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ एवं शिक्षिका सीमा संकल्प के सुपुत्र अमर्त्य संकल्प ने NEET परीक्षा 2023 में 99.0799 परसेंटाइल के साथ 620 अंक लाकर सारण जिले का नाम रौशन किया है।

छपरा टुडे डॉट कॉम को जानकारी देते हुए आमर्त्य के पिता डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि उन्हें जीव विज्ञान में 330, भौतिकी में 150 एवं रसायन शास्त्र में 140 अंक मिले हैं। अमर्त्य संकल्प बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं और अपने वर्ग में हमेशा बेहतर करते रहे हैं । पिता डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ गणित के शिक्षक हैं, फिर भी इससे इतर जीव विज्ञान में बेहतर करते हुए अमर्त्य संकल्प ने नीट की राह आसान की ।

अमर्त्य ने बताया कि उन्हें भौतिकी एवं रसायन शास्त्र में भी काफी दिलचस्पी है । अमर्त्य ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माँ सीमा संकल्प एवं दीदी श्रेया संकल्प (एम बी बी एस की द्वितीय वर्ष की छात्रा) के साथ-साथ अपने शिक्षकों को दिया ।

उन्होंने कहा कि उनके पिता मनोज संकल्प प्रत्येक परिस्थितियों में सदैव उनके साथ खड़े रहे हैं और यह सफलता उनके इस विश्वास का ही प्रतिफल है । अमर्त्य ने बताया कि आज भी चिकित्सकों की काफी कमी है और शायद यही कारण है कि इलाज महंगा है । उन्होंने बताया कि वे एक अच्छे चिकित्सक बन गरीब एवं असहाय मरीजों की बेहतर सेवा करना चाहेंगे ।

इस उपलब्धि पर लायंस क्लब एवं छपरा जिला शतरंज संघ के तमाम सदस्यों ने अमर्त्य संकल्प को बधाई दी है ।

0Shares

Chhapra: उत्पाद विभाग ने डोरिगंज थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर नाव से लाई जा रही अवैध शराब की खेप को जब्त किया है।

अवर निरीक्षक राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में मोटर बोट की सहायता से पीछा कर नाव को पकड़ा गया।

इस दौरान नाव से 36 कार्टून शराब बरामद किया गया। जब्त शराब उत्तर प्रदेश से डोरीगंज लाया जा रहा था।

इस कांड में अमरनाथ कुमार, पिता हरिहर चौधरी, नवीगंज बिंनटोली, रिवीलगंज, गोविंदा कुमार, पिता देवराज महतो, नवीगंज बिनटोली, रिविलगंज और राजू कुमार पिता राजू कुमार राय, चकिया, डोरीगंज को गिरफ्तार किया है।

जबकि डेंगी नाव को जब्त किया है।

0Shares

Chhapra: बिहार मंत्रिपरिषद् की बैठक में 12 एजेंडों पर निर्णय लिए गए।

इस सन्दर्भ में मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव, डॉ० एस० सिद्धार्थ ने बताया कि दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, दरभंगा में क्षमता से कई गुणा अधिक रोगी आते हैं। अतएव उत्तर बिहार की भौगोलिक स्थिति तथा मरीजो की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत निर्माणाधीन पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटना की तर्ज पर दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, दरभंगा के नए निर्माण किए जाने की नितान्त आवश्यकता है।

उपर्युक्त परिप्रेक्ष्य में आम जन को गुणवत्तायुक्त चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी योजना के रूप में राज्य सरकार के द्वारा जीर्ण-शीर्ण भवन के स्थान पर दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, दरभंगा के 2500 शय्या के नए चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के रूप में विकसित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें से 400 सर्जिकल ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है। जिसपर पूर्व से 569 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमोदन प्राप्त है। शेष 2100 शय्या का निर्माण इसी योजना अन्तर्गत किया जाना प्रस्तावित है। अतएव स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत दरभंगा जिलान्तर्गत दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, दरभंगा में 2100 शैय्या के नये अस्पताल, नये महाविद्यालय भवन एवं आवासीय परिसर के निर्माण की सैद्धांतिक सहमति एवं उक्त निर्माण हेतु बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना से प्राप्त तकनीकी अनुमोदित प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन के आधार पर कुल 2546.41 करोड़ रूपये मात्र के योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय -2 के अंतर्गत दरभंगा शहर क्षेत्र से जल निकासी के लिए सेंटेज सहित कुल राशि 2,45,20,00,000/- (दो सौ पैंतालीस करोड़ बीस लाख) रूपये मात्र की स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को स्वीकृति प्रदान करते हुए एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित करने की स्वीकृति दी गई।

नगर विकास एवं आवास विभाग के ही तहत छपरा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम ( खनुआ नाला) मूल प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 29,95,00,000/- लाख के निर्माण कार्य में एन०जी०टी० के निदेश के आलोक में तैयार डी०पी०आर० के प्रावधानित डिजाईन ड्राइंग में बदलाव के फलस्वरूप पुनरीक्षित प्राक्कलन की राशि 51,20,38,000 / – (इक्यावन करोड़ बीस लाख अड़तीस हजार रू० ) मात्र की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

0Shares

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन शाखा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी के द्वारा किया गया

छपरा : जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आज आपदा प्रबंधन शाखा एवं राजस्व शाखा कार्यालय के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में आहूत किया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में सभी अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने उत्तरदायित्व का मुस्तैदी से अनुपालन करें। बताया गया कि राज्य स्तरीय उनके कार्य के आधार पर मिले रैंकिंग की समीक्षा प्रत्येक महीने की जाएगी। सभी अंचलाधिकारी को अपने -अपने अंचल में सरकारी भूमि की उपलब्धता से संबंधित भूमि बैंक बनाने का निर्देश दिया गया। भूमि बैंक के जरिए अधि याची विभाग को तत्परता से स समय भूमि उपलब्ध करा देने में सहूलियत होगी।

जिले के भूमिहीनों को ऑपरेशन बसेरा के तहत बासगीत परचा देने का निर्देश दिया गया। सभी अंचलाधिकारी प्रत्येक महीना एक नियत तिथि को पर्चा वितरण का कार्य निश्चित रूप से करेंगे। दाखिल खारिज के मामलों को अनावश्यक देरी से निष्पादित करने की स्थिति को जिला पदाधिकारी ने काफी गंभीरता से लेते हुए सभी अंचलाधिकारी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस संबंध में शिकायत मिलने पर जांच उपरांत दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासन कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। लोक शिकायत निवारण कार्यालय से प्राप्त अतिक्रमण एवं भूमि विवाद के मामलों पर तत्परता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर को भूमि विवाद से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।

आपदा प्रबंधन शाखा से संबंधित समीक्षा में प्रमुख रूप से आपदा से प्रभावित हुए परिवार एवं व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध कराए जाने की स्थिति की समीक्षा की गई ।जिला पदाधिकारी ने सभी पुराने मामलों के अभिलेखों को हर हाल में 31 जून 2023 के अंदर जिला आपदा शाखा को भेजने का निर्देश दिया। इसके पश्चात सभी अंचलाधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि उनके पास कोई भी अभिलेख भुगतान हेतु लंबित नहीं है।

बैठक समाहरणालय में उप विकास आयुक्त  प्रियंका रानी,अपर समाहर्ता डॉ गगन एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर, मढ़ौरा के साथ सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून को सारण जिले के रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा.

पटना के ऊर्जा भवन में 14 जून को आयोजित इस कार्यक्रम में विगत वर्ष 1 अप्रैल 22 से 30 अप्रैल 23 तक 3 या 4 बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का चयन पूरे प्रदेश से किया गया है. जिसमे सारण जिले के भी रक्तदाता शामिल है. उत्साहवर्धन को लेकर प्रत्येक वर्ष बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाता है.

सारण जिले से वर्ष 2023 में इन रक्तदाताओं का होगा सम्मान

रचना पर्वत

भारती कुमारी

भुनेश्वर कुमार मुन्ना

रूपेश कुमार निषाद

सत्यानंद कुमार

पियूष शंकर

आशीष रंजन वर्मा

गुड्डू कुमार सिंह

मंटू कुमार यादव

विवेक कुमार शामिल है.

0Shares

Chhapra: छपरा के श्यामचक मुहल्ला स्थित संजीवनी नर्सिंग होम में सोमवार 12 जून की रात को जन्मजात विकारों के साथ एक बच्ची का जन्म हुआ । जिसे देखने के बाद लोगों में वह बच्ची कौतूहल का विषय बन गए। दरअसल नवजात बच्ची को 4-4 हाथ-पैर, दो दिल और दो स्पाइनल कॉर्ड थे,लेकिन एक ही सिर था। इसे मेडिकल साइंस की भाषा में (congenital disorders) कंजेनेटल डिसॉर्डर कहते हैं। इस बच्ची का जन्म सीजेरियन डिलीवरी से हुआ था। हालांकि बच्ची जन्म लेने के बाद मात्र 20 मिनट तक ही जीवित रह सकी।

नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार बताते हैं कि मेडिकल टर्म में इसे कंजेनेटल एनोमलिस कहा जाता है। उन्होंने बताया कि यह बहुत कम देखने को मिलता है। ऐसा तब होता है जब, गर्भाशय में एक अंडे से दो बच्चे बनते है। इस प्रक्रिया में समय रहते दोनो अलग हो गए तो जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं, लेकिन किसी कारणवश दोनो अलग नही हो पाते तो फिर उस परिस्थिति में ऐसे बच्चों का जन्म होता है। इतना ही नही उनके जन्म के समय भी गर्भवती महिला को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फिलहाल प्रसूता स्वस्थ है और डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।

जन्मजात विकारों को संरचनात्मक या कार्यात्मक विसंगतियों के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो अंतर्गर्भाशयी जीवन के दौरान होती हैं। जन्म दोष, जन्मजात विसंगतियाँ या जन्मजात विकृतियाँ भी कहा जाता है, ये स्थितियाँ जन्म से पहले विकसित होती हैं और जन्म से पहले या बाद में या जीवन में पहचानी जा सकती हैं। दुनिया भर में अनुमानित 6% बच्चे जन्मजात विकार के साथ पैदा होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों हजारों मौतें होती हैं।

0Shares

Chhapra (Saran): एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स  की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में हुई। जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में संबोधन के दौरान निदेश दिया गया कि चिन्हित एकल उपयोग प्लास्टिक पर लगाये गये प्रतिबंध को सख्ती से लागू करें।

इन सामानों को किया गया है प्रतिबंधित 

वन प्रमंडल पदाधिकारी- सह-सचिव, जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि एकल उपयोग प्लास्टिक (एस.यू.पी.) के अंतर्गत ईयर बड्स की डंडियों, गुब्बारों की प्लास्टिक की डंडियाँ प्लास्टिक के झंडे, कैन्डी स्टिक, आईसक्रीम के प्लास्टिक के इंडिया पॉलीस्टाइरीन (थर्मोकॉल) की सजावटी सामग्री, प्लेट, कप, गिलास, तथा कटलरी जैसे कोटा चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, टू, स्टिटर, मिठाई के डब्बे, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट के इर्द-गिर्द लपेटने या पैक करने वाली प्लास्टिक की फिल्मे 100 माईक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पी.वी.सी. के बैनर तथा गैर बुना हुआ प्लास्टिक कैरी बैग 60 ग्राम प्रति वर्ग मीटर (जी.एस.एम.) से कम नहीं का उपयोग प्लास्टिक अपशिष्ट नियमावली 2021 के तहत दिनांक 01.07.2022 से प्रतिबंधित किया गया है।

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय गये। इसमें जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स का नियमित अंतराल पर बैठक आयोजित किया जाना शामिल है। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह में नियमित रूप से बैठक आयोजित करने का निदेश दिया गया तथा बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहने की हिदायत भी दी गयी।

जिला पदाधिकारीद्वारा सभी सरकारी कार्यालयों में एकल उपयोग के प्लास्टिक उत्पादों एवं किसी प्रकार के गैर-विघटनीय उत्पादों का उपयोग नहीं किये जाने का निदेश दिया गया। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को एकल प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु अपने-अपने स्तर से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया। नगर निकाय के अपशिष्ट संग्रहण वैन / वाहन से माईकिंग कर एस.ओ.पी. के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु जागरूकता पैदा करने के लिए निदेशित किया गया। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्र में एस.यू.पी. के उपयोग पर लगाये गये प्रतिबंध पर बच्चों एवं आम जनता के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, सोनपुर, मढ़ौरा एवं अनुमण्डल पुलिस अधिकारी, सदर, छपरा, सोनपुर, मढ़ौरा को निरंतर छापेमारी करने का निदेश दिया गया। साथ ही नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी भी अपने क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर जुर्माना का प्रतिवेदन साप्ताहिक बैठक में उपलब्ध करायेंगे। Sub Public grievance App एवं SUP Public grievance portal एवं CPCB monitoring Module for compliance of SUP के विषय में जानकारी एवं इसके उपयोग के लिए Urban local bodies (ULBS) को प्रचार-प्रसार करने एवं आम नागरिको को जागरूक करने के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा SUP Public grievance portal एवं ULBs द्वारा की गई कार्रवाई को नियमित रूप में अपलोड करने का निदेश दिया गया। वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा बताया गया कि एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध के आलोक में उल्लंघन करने वालों पर बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 421 एवं 422 के अन्तर्गत बनाई गई उप-विधियों के माध्यम के अनुरूप जुर्माना किया जायेगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा एकल उपयोग प्लास्टिक विकल्प के विषय पर चर्चा किया गया। इनमें कपड़ों की थैली, जूट की थैली, कागज का ठोंगा, Biod egradable plastic से बने सामग्री इत्यादि का उपयोग करने तथा लोगो के बीच इस संबंध में जागरूकता फैलाने का निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, वन प्रमंडल पदाधिकारीएवं जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: भू अर्जन योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक में जिले के अंदर चल रहे सभी बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा जिला पदाधिकारीके द्वारा की गई।

बड़ी परियोजनाओं के अंतर्गत

1-परियोजना एसएसबी फ्रंटियर निर्माण
2- छपरा मुजफ्फरपुर नई बड़ी रेल लाइन निर्माण
3- दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल के पहुंच पथ निर्माण
4- कालू घाट पर इंटर मॉडल टर्मिनल निर्माण
5- डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण
6- सारण जिला अंतर्गत प्रस्तावित तीन बाईपास यथा- परसा बाईपास, गरखा बाईपास एवं अमनौर बाईपास

एन एच अधिनियम 1956 से आच्छादित परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। इनमें
1-एन एच -102 नया 722 छपरा रेवाघाट खंड
2-एन एच- 85 नया 531 छपरा रेवाघाट खंड
3- एनएच 131G शेरपुर दिघवारा रिंग रोड
4-एनएच 227Aराम जानकी मार्ग( सिवान मशरख खंड)
5-एन एच-19 फोरलेन (छपरा- हाजीपुर खंड)
6- एनएच 139W भारतमाला प्रोजेक्ट (आदलवाडी टू मानिकपुर सेक्शन)
7- गाजीपुर बलिया मांझी सेक्शन न्यू एनएच 31 फोरलेन
8- बाकरपुर डुमरिया घाट एन एच निर्माण
9- रिविलगंज बाईपास
10- एन एच19 छपरा मांझी खंड के किलोमीटर 135 पर प्रस्तावित आरओ बी निर्माण
11-एन एच 19 छपरा मांझी खंड के किलोमीटर 135 पर प्रस्तावित आर ओ बी निर्माण

अन्यान्य में गोल्डेनगंज आरओ बी निर्माण, दिघवारा नोनिया टोली जी टी एस एन वाई निर्माण कार्य शामिल है। जिला पदाधिकारी ने सभी बड़ी परियोजना के लिए लंबित भू अर्जन के मामलों को कैंप लगाकर त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया। जिन परियोजनाओं में अतिक्रमण बाधक बन रहा है,उसे तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश भी जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी गणों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं में भू अर्जन की समस्या बाधक नहीं बननी चाहिए। ताकि परियोजनाएं लक्षित समय पर पूर्ण हो सके। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सभी संबंधित परियोजनाओं के अभियंता गण एवं संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोर लेन पर वॉटर पार्क के पास एक व्यक्ति को बाइक सवार अज्ञात युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना में सोहन प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार घायल हैं। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में इलाजरत संजीव कुमार ने बताया कि वे वॉटर पार्क में गए थे, जहां से वापस आते क्रम में यादव ढाबा के आसपास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेरकर फायरिंग कर दिया। जिससे गोली उनके दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गई और वे बाल बाल बच गए।

घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

0Shares

Chhapra:  भू अर्जन योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में जिले के अंदर चल रहे सभी बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा जिला पदाधिकारी के द्वारा की गई।

बड़ी परियोजनाओं के अंतर्गत छपरा शहर में निर्माणाधीन डबल डेकर, हाजीपुर छपरा राष्ट्रीय उच्च पथ, गरखा, परसा, अमनौर बाईपास निर्माण कार्य, शेरपुरा दिघवारा बाईपास के साथ अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल थे।

जिला पदाधिकारी ने सभी बड़ी परियोजना के लिए लंबित भू अर्जन के मामलों को कैंप लगाकर त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया। जिन परियोजनाओं में अतिक्रमण बाधक बन रहा है, उसे तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश भी जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी गणों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं में भू अर्जन की समस्या बाधक नहीं बननी चाहिए। ताकि परियोजनाएं लक्षित समय पर पूर्ण हो सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी,अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सभी संबंधित परियोजनाओं के अभियंता गण एवं संबंधित कर्मी  एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares