सांसद रुडी की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की बैठक 29 जून को, रेलवे के निर्माण से अवरुद्ध जल निकासी को दूर करने के लिए त्वरित कार्यवाही पर होगी चर्चा

Patna: पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत पड़ने वाले वाराणसी रेल मंडल के गुरुवार को होने वाले मंडल स्तरीय विशेष बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी करेंगे।

रेलवे की द्वारा आयोजित इस बैठक में वाराणसी मंडल क्षेत्र को स्पर्श करने वाले लोकसभा क्षेत्रों के सभी सांसद शामिल होंगे।

बैठक की अध्यक्षता करने वाले श्री रुडी ने बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र सारण का अधिकांश हिस्सा वाराणसी रेल मंडल के अंतर्गत पड़ता है। बैठक में विशेष रूप से वर्तमान में चल रही परियोजनाओ और जनहित की छोटी-छोटी योजनाओं पर दृष्टिपात किया जाएगा। साथ ही भविष्य के विकास को ध्यान में रखते हुए नई परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी।

श्री रुडी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोनकाल में स्थगित ट्रेनों कुछ और ट्रेन पटरी पर नही आ पाई है उन्हें पुनः संचालित करने का मुद्दा भी बैठक में शामिल है। सारण क्षेत्र की घनी आबादी को देखते हिये विभिन्न स्टेशनों से नाइ रेल गाड़ियों को चलाने का विषय भी बैठक के लिए संदर्भित है।

छपरा जंक्शन पर ट्रेनों और यात्रियों के दबाव को देखते हुए छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन की विकसित करने का विषय श्री रुडी द्वारा उठाया जाएगा।

रेलवे द्वारा छपरा जंक्शन से पश्चिम ब्रह्मपुर रेलवे क्रोसिंग से छपरा ग्रामीण स्टेशन तक दीवार बना दिया गया है। निर्माण के चलते स्थानीय मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति है और शहर के जलनिकासी का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसके कारण जगदम कॉलेज से सारण अकादमी-छपरा कचहरी तक नाला अवरुद्ध है। सांढा ढाला से नेहरू चौक, गरखा रेलवे क्रोसिंग, छपरा सदर रेलवे क्रासिंग, जगदम कॉलेज रेलवे क्रासिंग, जिला स्कूल के पास रेलवे क्रासिंग, सांढा ढाला से जताई पोखरा की तरफ रेलवे ट्रैक के नाले की सफाई आदि पर त्वरित कार्यवाही के लिए विमर्श होगा और त्वरित जलनिकासी की स्थाई व्यवस्था करने के लिए रेल अधिकारियों को सांसद द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

श्री रुडी ने बताया कि वे अपने विभिन्न कार्यालयों और सांसद कंट्रोल रूम के माध्यम से सीधे आमजन से जुड़े रहते है और उनकी समस्याओं को रेखांकित करते रहते हौ और उचित मौकों पर उनका निष्पादन किया जाता है। वाराणसी रेल मंडल के अंतर्गत आम जनता की जितनी समस्याएं है उनको उठाया जाएगा और उसके निराकरण के लिए कार्ययोजना पर शीघ्र अमल किया जाएगा।

0Shares

मास्टर साहब, हो जाए सावधान! एक जुलाई से पड़ेगा धावा

Chhapra: आगामी एक जुलाई से सरकारी विद्यालयों में गतिविधि बदलने वाली है. शिक्षा विभाग की कमान अब के के पाठक ने थामा है. विभाग में सुधार शुरू हो चुका है लिहाजा अब स्कूलों की बारी है.

गर्मी की छुट्टी और हिट वेव के बाद आगामी एक जुलाई से स्कूल नियमित संचालित होंगे. स्कूलों में बेहतर शिक्षा को लेकर श्री पाठक के निर्देश पर रोडमैप का निर्माण किया जा चुका है. उपर से लेकर नीचे तक एक महीने से दो महीने में स्कूली व्यवस्था में सुधार का प्लान है.

आगमी एक जुलाई से राज्य के सभी स्कूलों की जांच शुरू होगी. जिसके लिए पदाधिकारी से लेकर प्रशासन के कई दफ्तरों के कर्मियों को लगाया गया है. जांच रोस्टर का निर्माण हो चुका है जिससे कि किस स्कूल की जांच किसके द्वारा और किस दिन की जाएगी यह पता चले. शिक्षा विभाग में जांच को लेकर हड़कंप है. सप्ताह में दो दिन स्कूलों की जांच होना सामान्य है. इसी बीच वरीय पदाधिकारीयों द्वारा भी जांच की जानी है जिससे कि जांच पदाधिकारी के जांच का क्रॉस चेक किया जा सकें. इतना ही नहीं जांच प्रतिवेदन को प्रतिदिन सचिवालय भेजना है जहां से प्रतिदिन निष्पादन भी किया जायेगा, स्कूलों पर कार्यवाई भी सचिवालय से ही की जाएगी.

सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा, शिक्षकों की उपस्थिति और एमडीएम की जांच की जाएगी. के के पाठक ने फिलहाल अपने निर्गत पत्रों से स्कूलों को सुधार करने का निर्देश दिया है. अब स्कूलों की जांच की बारी है. जो एक जुलाई से युद्ध स्तर पर चलेगी.

0Shares

Chhapra: श्रावणी मेला-2023 से संबंधित स्थल का निरीक्षण जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय अनुमंडल पदाधिकारी, सोनुपर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, P.H.E.D सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सोनपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सोनपुर, अंचल अधिकारी, सोनपुर तथा थानाध्यक्ष पहलेजा ओ०पी० उपस्थित थे ।

बताया गया कि श्रावणी मास के दौरान श्रद्धालु पहलेजाघाट से जल भरकर बाबा गरीबनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर जाते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा पहलेजाघाट पर बैरिकेडिंग, नियंत्रण कक्ष, साफ-सफाई एवं पर्याप्त मात्रा में बिजली की व्यवस्था करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। साथ ही श्रद्धालु पहलेजाघाट से जल भरकर कॉवरियाँ पथ होते हुए बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के उपरांत बाबा गरीबनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर जाते हैं।

कॉवरियॉ पथ का भी निरीक्षण किया गया तथा कॉवरियों पथ की मरम्मति एवं समुचित बिजली व्यवस्था करने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निदेश दिया गया। इसके उपरांत  सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर गये तथा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण किया गया एवं मंदिर में आवश्यक व्यवस्था कराने हेतु संबंधित को निदेश दिया गया।

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल कार्यालय में बैठक की गई एवं श्रावणी मेला के दौरान आवश्यक व्यवस्था करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को निदेश दिया गया।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में शादी के अगले दिन ही दूल्हा के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि शादी के बाद से ही दूल्हा फरार हो गया और दुल्हन सुहाग के सेज पर रात भर उसका इंतजार करती रही।

मिठाई लाने की बात कह घर से निकला दूल्हा वापस नही लौटा। परिजनों द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई।  रिस्तेदारों से पता करने के बाद जब वह कहीं नहीं मिला तब किसी अनहोनी की आशंका से सहमे परिजनों ने मंगलवार को स्थानीय थाने में आवेदन देकर पुलिस से उसे ढूंढने की गुहार लगाई है।

बताया जाता है कि भोरहा गांव निवासी दिनेश महतो के 24 वर्षीय पुत्र जियालाल कुमार की शादी 25 जून की रात मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नेथुआ गांव निवासी काशी महतो की पुत्री ज्योति कुमारी के साथ हुई थी। 26 जून की सुबह विदाई हुई और जियालाल अपनी दुल्हन के साथ अपने घर पहुंचा। परिजनों के अनुसार 26 जून की शाम करीब छह बजे वह मिठाई लाने की बात कह घर से बाजार के लिए निकला। पानापुर प्रखण्ड का क्वार्टर बाजार उसके घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। जहां से काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नही लौटा। परिजनों के साथ नवविवाहिता ने रात भर उसका इंतजार किया लेकिन वह नही लौटा।

मंगलवार की सुबह उसके ससुराल के अलावे अन्य सगे संबंधी पहुँचे एवं उसकी खोजबीन की। जिसके बाद लापता हुए जियालाल के पिता दिनेश महतो ने पानापुर थाने में आवेदन देकर उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगायी है।

पुलिस इस मामले के सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। 

0Shares

लायंस क्लब छपरा सारण ने जयप्रकाश महिला कॉलेज में लगाया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा जय प्रकाश महिला कॉलेज में सेनेटरी पैड बेंडिंग मशीन लगाया गया।

इस मौके पर महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डा मंजू कुमारी सिन्हा ने लायंस क्लब का धन्यवाद करते हुए बताया कि यह क्लब के द्वारा किया गया बहुत हीं सार्थक पहल है इससे कॉलेज में आने वाली छात्राओं को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीरियड्स के दौरान कपड़ा इस्तेमाल करने से कितनी घातक बीमारियां हो सकती हैं. इसके लिए पैड्स का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की बीमारी का खतरा ना हो।

वहीं अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा ने बताया कि इस मशीन से मात्र पांच रुपया डाल कर एक पैड लिया जा सकता है और लड़कियों एवं महिलाओं के बीच जागरूकता हेतु इस तरह का प्रयास क्लब के द्वारा स्कूल एवं कॉलेजों में यह मशीन लगाकर किया जा रहा है।

वहीं मौजूद छात्राओं ने बताया कि पहले कॉलेज में सेनेटरी पैड्स का मशीन नहीं था, ऐसे में हमलोगों को बाहर जाना पड़ता था। कई बार कॉलेज छोड़कर घर जाना पड़ता था। लेकिन अब हम सेनेटरी वेंडिंग मशीन होने के कारण अब पीरियड्स के दौरान कॉलेज में ही पैड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, उपाध्यक्ष रणधीर जायसवाल, सचिव मणिशंकर मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, गणेश पाठक, दिलीप चौरसिया, सुजीत कुमार, प्रभात कुमार सहित महिला कॉलेज की प्रशाखा पदाधिकारी डा मनीषा, शिक्षिका रानी कुमारी के साथ छात्राएं भी मौजूद रहीं ।

उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सारण का निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा ऐप के माध्यम से किया गया मनरेगा के कार्यों की जाँच

Chhapra: उप विकास आयुक्त सारण श्रीमति प्रियंका रानी के द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, सारण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा काउंटर एरिया में उपस्थित आवेदकों से पूछताछ की गई एवं कार्यालय में संचालित योजनाओं की जानकारी ली गई। आवेदकों हेतु बनाये गये प्रतीक्षालय में खराब पंखों को शीघ्र ठीक कराने का निदेश दिया गया। वहाँ पर उपस्थित सहायक प्रबंधक, परियोजना एवं लेखा से प्रतिदिन आने वाले आवेदकों की संख्या के बारे में पूछताछ की गई। काउंटर एरिया में भीड़ को देखते हुए उप विकास आयुक्त के द्वारा आवेदनों के निष्पादन शीघ्र करने का निदेश दिया गया।

इसी क्रम में उप विकास आयुक्त सारण द्वारा Area officer App से जिला में चल रही मनरेगा अंतर्गत पौधरोपण योजनाओ के साथ ही मनरेगा की अन्य योजनाओ का निरीक्षण किया गया। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, सारण में मनरेगा से लगाये गये पेवर्स ब्लॉक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रख रखाव में कमी पायी गयी तथा पेवर्स ब्लॉक के ऊपर घास पाया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्यस्थल पर सूचना पट्ट नहीं पाया गया। उप विकास आयुक्त के द्वारा संबंधित पंचायत रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। पौधारोपण के निरीक्षण में वन पोषक द्वारा पौधों के रख रखाव कमी पायी गयी। इसके लिए ग्राम पंचायत राज-करिंगा के पीआरएस से स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

Area officer App के माध्यम से प्रभुनाथ नगर रोड से सुरेश मंझी के घर तक पीसीसी कार्य, ग्राम पंचायत राज -साढा मे उक्त योजना पर सूचना पट्ट नही पाया गया। संबंधित पीआरएस से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। प्रभुनाथ नगर मेन रोड ओमप्रकाश बैठा के घर से पारस नाथ सिंह के घर तक पीसीसी निर्माण कार्य की जाँच की गयी जिसमे सूचना पट्ट पाया गया, परंतु रोड के दोनो तरफ फ्लैक का निर्माण नहीं कराया गया है। संबंधित पी.आर.एस से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया।

0Shares

छपरा कचहरी के समीप युवक की चाकू मारकर हत्या

Chhapra: छपरा कचहरी स्टेशन परिसर के जीआरपी के समीप एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घायल युवक एमटीएस की परीक्षा देने जा रहा था. युवक की पहचाना खैरा थाना क्षेत्र के धूपनगर निवासी कृष्णा यादव के रूप में हुई है.

इस संबध में घायल युवक के भाई ने बताया कि कृष्णा यादव एमटीएस की परीक्षा देने पटना जा रहा था. जिसके लिए वह छपरा कचहरी पहुंचा. इसी बीच जीआरपी थाने से कुछ दूरी पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया.

घायल युवक को कुछ लड़कियों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. जीआरपी पुलिस द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है साथ ही दो लड़कियों से भी पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि कृष्णा विगत संध्या छपरा आया था जहां वह अपने किसी संबंधी के यहां रुका था. इसके बाद वह मंगलवार की अहले सुबह करीब 3 बजे कचहरी स्टेशन पहुंचा था. जहां जीआरपी थाने से कुछ दूरी पर उसको चाकू मारकर घायल कर दिया गया. घायलावस्था में उसने अपने परिचित को फोन किया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

0Shares

छपरा में बास्केटबॉल खेलने वाले ही ढंग से फेंक सकेंगे कचड़ा ! नही तो…

Chhapra: अगर आप बास्केटबॉल के अच्छे प्लेयर है, या फिर थोड़ी बहुत प्रैक्टिस है तभी आप अपने घर का कचड़ा फेंक सकते है. यह बातें आपको पढ़ने में थोड़ा विचलित कर सकती है लेकिन यह हम नहीं बल्कि छपरा नगर निगम की कारगुजारी को देख आम लोग कह रहे है. छपरा नगर निगम जनता के टैक्स के टैक्स के पैसे का सदुपयोग कर रहा है या फिर दुरुपयोग इस पर निगम के पदाधिकारी ही अपनी राय दे सकते है. बाकी जो शहर का हाल बेहाल है.

शहर के अतिव्यस्ततम चौक जिसे मौना चौक कहा जाता है विगत कई दिनों से पत्थर बाजार के मुहाने पर डस्टबिन रखी गई है. निश्चित तौर पर शहर के स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से रखे गए इस डस्टबिन को देखकर लोग अमूमन निगम के कर्मचारियों की कारगुजारी पर हंसी आती है.

पत्थर बाजार के मुहाने पर दो डस्टबिन रखा गया है. हद तो तब है जब एक डस्टबिन के उपर एक और डस्टबिन रख दिया गया. एक के उपर एक डस्टबिन रखने से दूसरे डस्टबिन की ऊंचाई लगभग 8 फीट से उपर है जो बास्केटबॉल बॉल के बास्केट की हाइट के करीब करीब बराबर है. ऐसे में इस डस्टबीन में कचड़ा वही लोग डाल सकते है जो या तो बास्केटबॉल प्लेयर है या फिर उसको खेलना जानते हो. लिहाजा कचड़ा डस्टबिन में फेंकने को बजाय लोग सड़क पर ही फेंक रहे है.

वही नीचे रखा डस्टबिन नकारा बन गया. इस रास्ते से आम से लेकर खास गुजरते है. सुबह या शाम निगम के कर्मियों का आना जाना, साफ सफाई, वार्ड पार्षद के अलावे हजारों लोग प्रतिदिन आते है जिनका सरोकार निगम से है. लेकिन इस लचर व्यवस्था पर किसी का ध्यान नहीं जाता.

शहर में रहने वाले लोग पूरे दिन गर्मी, बरसात तथा ठंडी में कमाई कर छपरा नगर निगम को टैक्स देते है. लेकिन मेयर, डिप्टी मेयर से लेकर वार्ड पार्षद के साथ साथ निगम के पदाधिकारी और कर्मचारियों की इस लापरवाही से जनता के टैक्स के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है.

शहर में डस्टबिन लगाना निगम के लिए कोई नई बात नही है. विगत वर्ष भी डस्टबिन खरीदे गए, लगाए गए और फिर धीरे धीरे सड़कों से गायब हो गए. निगम द्वारा कितने डस्टबिन खरीदे जाते है इसका पता भले ही निगम को हो लेकिन शहर में कितने डस्टबिन कहा कहा लगे है, उनकी सफाई भी होती है या नही, क्या रखे गए स्थान पर डस्टबिन है या नही, टूट गया या गायब हो गया इसका पता निगम को नहीं है. बहरहाल छपरा नगर निगम साफ सफाई को लेकर काफी चुस्त दुरुस्त है. सफाई के नाम पर एक दिन में करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च किए जा रहे है. डेढ़ लाख रुपए में सफाई कहा हो रही यह निगम को दिखता है आम जनता सिर्फ सड़क पर कचड़ा ही देखती है. लेकिन आप शहर को साफ बनाने में निगम की मदद करें, समय पर टैक्स जमा करें जिससे कि संसाधन खरीदे जा सकें और उन्हें सड़क पर नमूना बनाकर छोड़ दिया जा सकें.

0Shares

टेरर फंडिग मामले में चौथा आरोपित गिरफ्तार, मगध जोन में NIA ने की बड़ी कार्रवाई

Patna: टेरर फंडिंग मामले में बिहार के मगध जोन एरिया में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई की है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने अरवल जिले में सोमवार को छापामारी की. वहीं, 23 जून को मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन के पुनरुद्धार के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में सीपीआई (एम) टेरर फंडिंग मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.

सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी आनंदी पासवान उर्फ ​​आनंद पासवान पर बिहार के विभिन्न थानों में पांच से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आनंदी पासवान की पत्नी वर्तमान में परियारी पंचायत से मुखिया हैं। मगध क्षेत्र में सीपीआई (एम) कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे टेरर फाइनेंसिंग नेटवर्क से संबंधित मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है।

पिछले साल 12 फरवरी को भी टीम ने आनंदी पासवान के घर पर छापेमारी की थी। यह कुख्यात नक्सली प्रद्युम्न शर्मा का करीबी है। 12 फरवरी को हुलासगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में भाकपा माओवादी के सीनियर एक्शन कमेटी के वरिष्ठ कमांडर प्रद्युम्न शर्मा उर्फ कुंदन उर्फ साकेत उर्फ लूल्हा समेत इसके 22 करीबियों के यहां मगध क्षेत्र में अलग-अलग छापेमारी की गई थी।

जहानाबाद और अरवल के पांच अलग-अलग गावों में छापेमारी की थी। हुलासगंज के ही मोकिनपुर में विकास शर्मा, केउला में राजीव शर्मा और धर्मपुर गांव में दबिश दी थी। अरवल में किंजर में निरखपुर गांव में परियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंदी पासवान के यहां छापेमारी में निजी गार्ड के बैग से एक कट्टा 14 कारतूस और 315 बोर की लाइसेंसी राइफल मिली थी।

टीम ने जहानाबाद के परसबीघा थाना क्षेत्र के बढ़ेता गांव निवासी राधेश्याम शर्मा को गिरफ्तार किया था। सभी जगहों से एनआईए टीम बैंक के पासबुक, पेन और आधार कार्ड, गाड़ी व मकान के कागजात, मोबाइल और डायरी अपने साथ ले गई।

एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है कि मगध जोन में पार्टी को सक्रिय करने के लिए फंड जुटाने का प्रयास चल रहा था। इसके लिए संगठन की तरफ से हथियारों और गोला-बारूद की खरीद और नए कैडरों की भर्ती के लिए फंड जुटाने की कोशिश हो रही थी।

0Shares

शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा बकरीद का पर्व:  जिलाधिकारी

Chhapra: बकरीद का त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सारण सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि सूचनानुसार इस वर्ष बकरीद का त्योहार दिनांक 29.06.2023 को मनाया जाएगा ।

यह पर्व तीन दिनों तक मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा धूम-धाम से मनाया जाता है। बकरीद पर्व को शान्तिपूर्ण और साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण में मनाने हेतु जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

बताया गया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा अराजक स्थिति उत्पन्न करने के परिणामस्वरूप विधि-व्यवस्था की गहन समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस परिस्थिति में विभिन्न समुदायों के असमाजिक तत्वों के साथ-साथ साम्प्रदायिक भावना भड़काने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए वैधानिक एवं प्रशासनिक कार्रवाई अपेक्षित है। ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराया जा सके।

जिलाधिकारी के द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर क्षेत्र की विधि व्यवस्था की स्थिति का आकलन कर संवेदनशील और अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर इन पर विशेष निगरानी रखने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला स्तर से थानावार वरीय दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। बैठक में सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि वे क्षेत्र की विधि व्यवस्था और संवेदनशीलता का आकलन कर आवश्यकतानुसार अपने स्तर से भी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करने और किसी भी छोटी से छोटी घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष और वरीय पदाधिकारियों को देना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु व्यापक रूप से आसूचनाओं का संग्रहण करने तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने का निदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्र के साम्प्रदायिक तनाव वाले स्थलों को चिन्हित करने का आदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि पर्व के दौरान धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण हेतु प्रभावकारी व्यवस्था, संवेदनशील स्थलों पर रात्रि गश्ती की समुचित व्यवस्था करना हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल सुलझाने की प्रभावकारी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। स्टेशन और बस स्टैण्ड पर बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने और रैण्डम चेकिंग करने के साथ-साथ होटल एवं सराय इत्यादि को चेक करने का निदेश दिया गया ताकि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था स्थापित रह सके और विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो। नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम और सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत तथा संबंधित अंचल अधिकारीगण को आदेश दिया जाता है कि वे पर्व के अवसर पर अपने क्षेत्र की व्यापक साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट रूप से निदेशित किया गया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं सघन पुलिस गश्ती निश्चित रूप से होनी चाहिए। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे और स्थिति पर लगातार सतर्क नजर रखते हुए किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारियों को अवगत करायेंगे। अंचल वार एवं अनुमंडल वार शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया।विधि व्यवस्था संधारण एवं पर्यवेक्षण हेतु दिनांक 29.06.2023 से पर्व की समाप्ति तक जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

जिला नियंत्रण कक्ष, सारण का दूरभाष संख्या 06152-242444 है। जिला की विधि व्यवस्था और जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में डा० गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण मोबाईल नंबर – 9473191268 एवं सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण, मोबाईल नंबर 8544428112 रहेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण, नगर आयुक्त छपरा नगर निगम, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण सभागार में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

0Shares

PATNA: राज्य सरकार द्वारा नयी शिक्षक भर्ती के लिए लाई गई नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विरोध में 11 जुलाई को शिक्षक संघ पटना में विधायकों के आवास का घेराव करेगा. शिक्षकों के इस आंदोलन पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अपना पक्ष रखा है . शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि नई नियमावली राज्य के हित में है और शिक्षक बेवजह इसका विरोध कर रहे हैं.

11 जुलाई को शिक्षकों के आंदोलन पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि प्रदर्शन करना शिक्षकों का अधिकार है लेकिन जो शिक्षक नियमावली बनाई गई है वह राज्य के हित में है, उसको लेकर किसी तरह की चिंता नहीं करनी है. शिक्षक बेकार में चिंता कर रहे हैं. वे एक परीक्षा तो पास कर गए हैं दूसरी परीक्षा उसी चीज की देनी है जिसे वे पढ़ा रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में बिहार की जो विरासत रही है. ज्ञान के क्षेत्र में बिहार की फिर से विस्वस्तरीय क्षवि बने इसके लिए सरकार कोशिश कर रही है.

0Shares

आईजीआई एयरपोर्ट पर 44 लाख की विदेशी करेंसी सीआईएसएफ ने जब्त की

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम ने 44 लाख की विदेशी करेंसी बरामद की है। जिसे लगेज के अंदर फॉल्स लेयर बनाकर उसके अंदर छिपाकर ले जाने की कोशिश की जा रही थी।

सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि जब एक हवाई यात्री आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 डिपार्चर गेट पर पहुंचा तो चेकिंग एरिया में उसके हैंडबैग में डाउटफुल इमेज एक्स रे मशीन में नजर आया। इसके बाद वहां मौजूद सीआईएसएफ की टीम ने फिर उस हवाई यात्री की अलग से जांच करनी शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक मशीन से अलग से जांच की और मौके पर कस्टम की टीम को भी बुला लिया।

जब लगेज की बारीकी से जांच की गई तो उसमें से 53200 यूएस डॉलर के अलावा दूसरी कंट्री के भी करेंसी बरामद किए गए जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 44 लाख रुपये बताई जा रही है। सीआईएसएफ ऑफिसर के अनुसार बरामद किए गए विदेशी करेंसी के बारे में हवाई यात्री ने कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं दिखाया और ना ही जांच में कोई सही जानकारी दी।

इसलिए हवाई यात्री को डिटेन किया गया और विदेशी करेंसी को जब्त कर के कस्टम ऑफिसर के हवाले कर दिया गया। अब आगे की छानबीन और जांच कस्टम की टीम करेगी जिससे पूरे मामले का पता चल जाएगा कि या विदेशी करेंसी कहां से लाई गई थी।

0Shares