सारण के कई प्रखंडों में नई सीडीपीओ, बड़े पैमाने पर हुआ तबादला
सारण के कई प्रखंडों में नई सीडीपीओ, बड़े पैमाने पर हुआ तबादला
Chhapra: समाज कल्याण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर सूबे में आईसीडीएस के सीडीपीओ का तबादला किया गया है. इस तबादले से सारण के कई प्रखंडों में सीडीपीओ के नए चेहरे दिखेंगे. सारण के इसुआपुर, मांझी, सोनपुर, जलालपुर, बनियापुर, गरखा, दरियापुर और एकमा में नए सीडीपीओ की पदस्थापना हुई है.
ये बने है सीडीपीओ
इसुआपुर में चंद्रमणि कुमारी
मांझी में पूजा रानी
सोनपुर में श्वेता कुमारी
जलालपुर में नीतू सिंह
बनियापुर में आशा सिंह
गरखा में जया कुमारी
दरियापुर में अंजु सिंह
और एकमा में मनीषा रानी की पदस्थापना की गई है.
आशुतोष पांडेय बनें लियो क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष
Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन की सत्र 2023-24 नई कार्यकारिणी का गठन लियो चेयरपर्सन लायन कुंवर जयसवाल के मौजूदगी में की गई।
1 जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र हेतु लियो सदस्यों के सर्व सम्मानित से लियो आशुतोष पांडे अध्यक्ष, लियो अमित सोनी सचिव एवं राहुल राज को कोषाध्यक्ष चुना गया। वही लियो मनीष मनी और लियो आदर्श सिंह को लियो उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लियो आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि इस साल क्लब को नई ऊंचाइयों पर सदस्यों के सहयोग से ले जाने की कोशिश करूंगा। कई नए प्रोजेक्ट के साथ मैं इस बार शहर में समाज की सेवा करूंगा। इस साल मुख्य प्रोजेक्ट लियो पाठशाला है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से गरीब बच्चो को शिक्षित करना साथ ही जरूरतमंद बच्चों को पठन पाठन की सामग्री उपलब्ध कराना है
लियो क्लब की नए सत्र की टीम का गठन होने पर लायंस क्लब से लायन गोविद सोनी, अमित सिंह, अमर गुप्ता, विकाश गुप्ता, लियो क्लब से अभिषेक गुप्ता, विकास आनंद, सलमान, सनी पठान को बहुत बधाई दी
मानसून आया, फिर डूबा शहर, हवा-हवाई साबित हुई बारिश से पूर्व नाले के सफाई की घोषणा
Chhapra: गर्मी और धूप की तपिश की मार झेल रहे छपरा नगर निगम क्षेत्र वासियों को दो दिनों की बारिश ने राहत क्या दी, उल्टे यह लोगों के लिए आफ़त बन गई। कूलर और एसी के सहारे गर्मी को सहने वाले शहरवासियों को अब बारिश में घर से निकलने के दौरान पैर रखने के लिए सड़क खोज रहें हैं। हर साल की तरह इस साल भी कई सड़कों का आलम यह है कि आप नालियों में चलेंगे या सड़क पर इसका पता नही है।
रेड़ी पटरी और ठेला खोमचा वाले जगह की तलाश में है, जहां वह अपनी दुकान लगाकर आज कमाई करें। जिससे की उनके परिवार को भोजन नसीब हो सकें।
छपरा में विगत दो दिनों से बारिश हो रही है। शहर के कई इलाके पूरी तरह जलमग्न है। मौना चौक, साँढा रोड, पंचायत भवन, काशी बाजार, गुदरी बाजार, भगवान बाजार, अस्पताल चौक, मलखाना चौक सहित दर्जनों मुख्य सड़के जलमग्न है। हालात ऐसे है की पैदल चलने के लिए राहगीर सड़क खोज रहे है कि आखिर पैर कहा रखें. वहीं दो पहिया और चारपहिया वाहन चालक भगवान का नाम लेकर ही आगे बढ़ रहे है. सड़क में नाली है या नाली में सड़क इसका पता नही है फिर भी जान हथेली पर लिए किसी तरह शहर वासी जलजमाव में चल रहे है.
सड़कों के जलजमाव ने छपरा नगर निगम के बारिश के पूर्व नालियों के साफ सफाई की पोल खोल कर रख दी है. निगम द्वारा चलाए जा रहा मिशन 40 कितना सफल हुआ यह जलजमाव से पता चलता है। लिहाजा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हालात जस के तस बन गए हैं।
बारिश में जलजमाव ना हो इसके लिए शहर की नालियों की सफाई हुई। नालों पर बने स्लैब तोड़े गए। अब बारिश से उन सड़कों में फिर से जलजमाव है। जलजमाव से उन सड़कों पर चलना दुभर है।
शहर के एकमात्र जलनिकासी का श्रोत खनूआ नाला जनप्रतिनिधियों के लिए दुधारू गाय और राजनीति का केंद्र बना है। विगत विधानसभा चुनाव में खनूआ नाला के जीर्णोधार की शुरुआत हुई। काम शुरू हुआ लेकिन अब अधर में है। पुनः सरकार ने राशि बढ़ाई है लेकिन अबतक काम पूरा नही हुआ। शहर के लोगों के इन समस्याओं की ना सांसद को चिंता है ना विधायक को, विकास कार्यों की गाथा सुनाने वाले ये जनप्रतिनिधि निर्माण एजेंसियों के सवाल जबाब करने से भी हिचक रहें हैं। जिससे निर्माण कार्य जैसे तैसे चलने से जनता को कोई लाभ होता नहीं दिख रहा है।
बहरहाल बारिश शुरू है जलजमाव होना लाजमी है। शहरवासियों के पास इसी व्यवस्था में जीवन यापन करना मजबूरी है। मुख्य सड़कों पर जलजमाव के बाद गली गलियारों की स्थिति और भी भयावह है। विपरीत परिस्थितियों में शहरवासी जीने के आदी हो चुके है।
जनता के सेवक कहे जाने वाले लोग फिलहाल योजनाओं कि राशियों को गिनने और आकड़ों के खेल में व्यस्त हैं। छपरा को स्वच्छ सुंदर और बेहतर बनाने के लिए रांची से लेकर कोलकाता तक की दौर लगाई जा रही, लेकिन धरातल पर व्यवस्था नदारद है।
नगर निगम क्षेत्र में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने की योजना है, लेकिन शहर में जलनिकासी, सुव्यवस्थित सब्जी बाजार के लिए कोई योजना नहीं है। प्रतिदिन एजेंसी को डेढ़ लाख रुपए देकर सफाई की जाने वाली सड़क पर लोग कचड़ा में पैदल चलने को मजबूर हैं।
जिस शहर में जलजमाव से सड़कों पर नाव चलाने की स्थिति उत्पन्न हो गई हो वहाँ के जनप्रतिनिधि के द्वारा जनता से बदलाव के लिए समर्थन की उम्मीद भी बेमानी होगी।
बिहार में 12 घंटे के दौरान वज्रपात से 10 लोगों की मौत
पटना, 30 जून (हि.स.)। बिहार में बीते 12 घंटे से लगातार रुक-रक कर हो रही बारिश और वज्रपात से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना में बारिश को देखते हुए अधिकांश निजी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है।
आठ लोगों की मौत गुरुवार और दो की मौत शुक्रवार को हुई है। मृतकों में जमुई, मुंगेर, गया,बांका और खगड़िया तथा लखीसराय-शेखपुरा के व्यक्ति शामिल हैं। इनमें तीन लोगों की जान खेत और एक की मौत पशु चराने के दौरान हुई।
पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है। अगले तीन दिन तक मौसम का यही हाल रहेगा। अररिया के रानीगंज में सर्वाधिक 104.2 मिलीमीटर और राजधानी में 26.3 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। पटना सहित 26 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।
800 भक्तों के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए छपरा से पहला जत्था रवाना
800 भक्तों के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए छपरा से पहला जत्था रवाना
Chhapra: बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर बाबा अमरनाथ की यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है. पहले दिन की यात्रा में छपरा के भक्त शामिल होंगे. जिसके लिए भक्तों का पहला जत्था छपरा से शुक्रवार को रवाना हुआ. पहले दिन के जत्थे में छपरा के शहर से लेकर गांव तक के करीब 800 सौ से अधिक भक्त शामिल है. जो बाबा बर्फानी का दर्शन करेंगे.
शुक्रवार की सुबह से ही छपरा जंक्शन भगवान भोलेनाथ के जयकारे से भक्तिमय बना हुआ था. शहर से लेकर गांव तक के हजारों लोग भक्तों को यात्रा पर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा यात्री भक्तों के साथ साथ अन्य लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी.
इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति से शिव भक्तों का हौसला बढ़ाया. जय भोला भंडारी और बम बम भोले के जयकारे के साथ पूरा छपरा जंक्शन भक्तिमय बना हुआ था. जैसे ही जम्मू जाने वाली ट्रेन छपरा जंक्शन पहुंची पूरा स्टेशन बाबा बर्फानी के भक्तों से भरा पड़ा था. सभी जयकारे लगा रहे थे.
बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर जत्थे में युवाओं की भीड़ ज्यादा थी. पहली बार बाबा के दर्शन को जा रहे भक्तों में जोश भरा था. उन्होंने बताया कि बाबा के कृपा से उनकी यात्रा पूरी होंगी और वह बाबा का दर्शन करेंगे.
अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था दर्शन के लिए रवाना
Chhapra: सारण से बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन के लिए प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु जाते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं का जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकला है।
शुक्रवार को छपरा जंक्शन से अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से सारण जिले का पहला जत्था रवाना हुआ। इस जत्था में 800 से अधिक श्रद्धालु रवाना हुए हैं।
रात से हो रही बारिश के बीच छपरा जंक्शन पर सुबह से ही श्रद्धालुओं और गणमान्य लोगों का जुटना शुरू हो गया था। हर ओर भोले शंकर के जयकारे गूंज रहे थे। जंक्शन परिसर में आम लोगों के लिए भंडार का आयोजन भी किया गया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सारण में जानवरों की हड्डी ले जा रहे वाहन चालक की पिटाई से मौत, 7 गिरफ्तार
Chhapra: सारण के जलालपुर थाना क्षेत्र में जानवरों की हड्डी ले जा रहे एक वाहन के चालक की भीड़ द्वारा पिटाई किए जाने से इलाज के क्रम में मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक मो0 जहीरूद्दीन की गाड़ी जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम बंगरा में खराब हो गई। उसके वाहन से या रही दुर्गन्ध से एकत्रित भीड़ द्वारा उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जिसके बाद इलाज के कम में उसकी मृत्यु हो गयी।
बताया जा रहा है कि वाहन पर लदे जानवरों के हड्डी को फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था। इसी बीच वाहन खराब होने से उसमें से आ रही दुर्गंध से लोग जुट गए और उसकी पिटाई कर दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। बाद में इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई।
इस संबध में सारण पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर तथा थानाध्यक्ष जलालपुर थाना द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच एवं अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना के अनुसंधान के क्रम में संलिप्त पाये गये 7 अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के क्रम में हिरासत में लिए गये 3 अन्य व्यक्तियों को कांड में संलिप्तता न पाये जाने पर बॉन्ड पर मुक्त किया गया है।
घटना के संबंध में मृतक के परिजन के बयान पर 6 नामजद व 20-25 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध जलालपुर थाना कांड संख्या – 154 / 23, दिनांक- 29.06.2023, धारा-342 / 147/ 148/149/302 भा०द०वि० दर्ज किया गया है व इनके संबंध में भी जाँच की जा रही है।
लायंस क्लब ने बनवाया यात्री शेड, मेयर ने किया उद्घाटन
Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने गुरुवार को काशी बाजार, राजेंद्र कॉलेज मोड़ पर बने नवनिर्मित यात्री शेड को शहरवासियों की सेवा में सौंपा।
लायंस क्लब के इस यात्री शेड का उद्घाटन छपरा मेयर राखी गुप्ता, डिप्टी मेयर रागिनी देवी एवं लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉक्टर एस के पांडे द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर मौजूद मेयर राखी गुप्ता ने लायंस क्लब का धन्यवाद देते हुए बताया कि वह तो आज मेयर बनीं हैं, पर लायंस क्लब, छपरा में वर्षों से समाज सेवा के कार्य हेतु जाना जाता है और आज इस यात्री शेड का उद्घाटन कर बहुत हीं खुशी महसूस हो रही है। इस शेड का फायदा विशेषकर धूप एवं बरसात से बचने के लिए राहगीर कर सकते हैं। वहीं डा एस के पांडे ने बताया कि शहर में और भी कई स्थानों पर जैसे चिल्ड्रेन पार्क, सदर अस्पताल में लायंस क्लब के द्वारा पहले से भी यात्री शेड का निर्माण किया गया है एवं जल्द ही दारोगा राय चौक पर भी एक यात्री शेड का निर्माण शहरवासियों की सुविधा के लिए किया जाएगा।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद बबिता सिंह, लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉक्टर एस के पांडे, अध्यक्ष लायन प्रमोद मिश्रा, रीजन चेयरपर्सन प्रह्लाद सोनी, उपाध्यक्ष रणधीर जायसवाल, सचिव मणि शंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनीष सिन्हा, आनंद अग्रहरि, मनोज वर्मा संकल्प, धर्मनाथ पिंटू, गणेश पाठक, लियो आलोक गुप्ता, लियो सुप्रीम कुमार आदि मौजूद रहें । उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के महताब बने अध्यक्ष, सैनिक कुमार बने सचिव
Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के सत्र 2023-24 के अध्यक्ष एवं सचिव पद का चयन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से रोट्रेक्टर मोo महताब आलम को अध्यक्ष तथा रोट्रेक्टर सैनिक कुमार को सचिव पद पर निर्वाचन किया गया.
इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे डिस्ट्रिक्ट 3250 मे एक बेहतरीन क्लब के रूप में रोट्रैक्ट सारण सिटी गिना जाता है, नवनियुक्त अध्यक्ष सचिव के लिए ये एक बड़ी जिम्मेदारी है की क्लब को ऊंचाई पर ऐसे ही बनाए रखे.इस दौरान आगामी अध्यक्ष महताब आलम एवं सचिव सैनिक कुमार ने कहा की क्लब के सदस्यों के सहयोग से वे समाजसेवा के क्षेत्र को नया आयाम देंगे। पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण को बढ़ावा दिया जाएगा।
जोन 1 के जेडआरएस एवं क्लब के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी ने कहा की 1 जुलाई 2023 से नया रोटा ईयर अर्थात नया सत्र शुरू होगा जिसमे क्लब के माध्यम से समाजसेवा में एक नया आयाम स्थापित नय अध्यक्ष को करना होगा.
इस दौरान आगामी अध्यक्ष,सचिव को निर्वाचित होने पर पूर्व अध्यक्ष निशांत पांडेय, इरशाद अंसारी,अलोक कुमार सिंह,वर्तमान सचिव अवध बिहारी प्रसाद,अभिषेक गुप्ता,धीरज कुमार,अनिल सोनी,मोo जिलानी ने बधाई दिया.
गोविंद सोनी बने Lions Club Chhapra Town के अध्यक्ष
Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन के नए सत्र के लिए टीम का गठन हो गया है। 1 जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष की कमान लायन गोविंद सोनी को मिली है। वही उपाध्यक्ष विकास कुमार, सचिव आदित्य सोनी और कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सनी पठान को मिली है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन गोविंद सोनी ने कहा कि इस साल क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश है। कई नए प्रोजेक्ट के साथ मैं इस बार शहर में समाज की सेवा करूंगा। इस साल मुख्य प्रोजेक्ट नन्ही परी है। इस प्रोजेक्ट के तहत के नवजात बच्ची के परिवार के प्रोत्साहन के लिए सदर अस्पताल जाकर उन्हें किट मुहैया कराया जाएगा। यह प्रोजेक्ट छपरा के साथ-साथ आसपास के जिले में भी शुरूकिया जाएगा।
नए सत्र की टीम
अध्यक्ष गोविंद सोनी, उपाध्यक्ष विकास कुमार, सचिव आदित्य सोनी, कोषाध्यक्ष सनी पठान, एडमिनिस्ट्रेटर व स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम एडवाइजर लायन कबीर, विलेज एडिटिंग व लियो चेयरपर्सन लायन कुंवर जायसवाल, इस पोस्टर चेयर पर्सन विक्की बाबू, फंडरेजिंग सतीश कुमार, संयुक्त पीआरओ कुमार विश्व विभूति, टेल ट्विस्टर अभिषेक किशोर, हंगर चेयर पर्सन अमर कुमार गुप्ता, टेमर अमित कुमार, संयुक्त सचिव अमित सिंह, परमानेंट प्रोजेक्ट व सर्विस चेयरपर्सन हेमंत राज, डायबिटीज चेयर पर्सन कृष्णा शर्मा, लायन गेस्ट मयंक जायसवाल, विजन चेयर पर्सन मोहम्मद राज, युथ चेयर पर्सन सौरभ राज, पर्यावरण चेयर पर्सन श्याम कुमार, मेंबर चेयर पर्सन मुकेश कुमार और फैमिली वेलफेयर चेयरपर्सन शाहबाज हसन को बनाया गया है।
‘आदिपुरुष’ में ‘अपमान’ की लंका तो जलेगी ही
फिल्म ‘आदिपुरुष’ का कानून की कसौटी पर कसा जाना तय है। जनता की अदालत तो अपना आक्रोश व्यक्त कर ही चुकी है। अब इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने इस फिल्म के खिलाफ दाखिल दो जनहित याचिकाओं की सुनवाई में तीखी मौखिक टिप्पणी की है। खंडपीठ ने कहा है कि हिंदू सहिष्णु है। खंडपीठ ने सवाल किया है कि हर बार उसकी सहनशीलता की परीक्षा ली जाती है। वे सभ्य हैं तो उन्हें दबाना सही है क्या।
जस्टिस राजेश सिंह चौहान एवं जस्टिस श्रीप्रकाश सिंह की खंडपीठ ने फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर उर्फ मनोज शुक्ला को प्रतिवादी बनाए जाने के प्रार्थना पत्र पर यह तल्ख टिप्पणी की। न्यायविदों के इस रुख से धर्मावलंबियों का सीना गर्व से भर गया है। देश की जनता को अब लगा है कि उसकी आस्था पर चोट करने वाले सिनेमा ‘आदिपुरुष’ की लंका तो जलेगी ही। मगर हैरानी के साथ सबसे बड़ा सवाल यह है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) ने यह फिल्म पास कैसे कर दी। वह भी बोर्ड के कुछ सदस्यों के देखे बिना।
सेंसर बोर्ड के सदस्य विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि उन्होंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है। उन्होंने जोर देकर कहा- ‘हम प्रमाणन के लिए फिल्म नहीं देखते। फिल्म को आम लोग देखते हैं। मुझे नहीं पता कि फिल्म का किस स्तर पर क्या हुआ और इसे किसने देखा। मैं ‘द वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त था। इसलिए, मुझे ‘आदिपुरुष’ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।’
यहां यह जानना बेहद जरूरी है कि यह महत्वपूर्ण संस्था केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की संवैधानिक इकाई है। यह संस्था 1952 के सिनेमेटोग्राफ एक्ट के तहत फिल्मों के प्रसारण पर नजर रखती है। देश में सेंसर बोर्ड को दिखाए बिना कोई भी फिल्म आम दर्शकों के लिए रिलीज नहीं की जा सकती है। बोर्ड के नए सदस्यों में विद्या बालन, विवेक अग्निहोत्री, गौतमी तडिमल्ला, नरेश चन्द्र लाल, नील हरबर्ट नॉनकिन्रिह, वामन केंद्र, टीएस नागभराण, रमेश पतंगे, वनी त्रिपाटी टिक्कू, जीविता राजशेखर और मिहिर भुत हैं। इन्हीं सदस्यों में से एक विवेक अग्निहोत्री की यह स्वीकारोक्ति खतरनाक संकेत देती है। क्या पता और भी सदस्यों ने यह फिल्म न देखी हो। तब भी इसे रिलीज के लिए अनुमति देना गैर जिम्मेदारी का ‘गंभीर’ उदाहरण है।
यह फिल्म अपने टीजर से ही विवादों में घिरी हुई है। विश्व हिंदू परिषद की नेता डॉ. प्राची साध्वी टीजर में दिखाए गए रावण के स्वरूप की निंदा कर चुकी हैं। दिल्ली भाजपा के नेता अजय सेहरावत भी ‘आदिपुरुष’ के रावण की तुलना ऐतिहासिक किरदार अलाउद्दीन खिलजी से करते हुए सवाल उठा चुके हैं। सबसे गंभीर चिंता संत चक्रपाणि महाराज की है। वह ट्विटर पर लिख चुके हैं-‘भगवान शिव के अनन्य उपासक लंकापति रावण की भूमिका में दक्षिण भारत की फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान का चित्रण ऐसा किया गया है, जैसे इस्लामिक खिलजी या चंगेज खान या औरंगजेब है। माथे पर न तिलक न त्रिपुंड।’ वह चेता चुके हैं कि पौराणिक चरित्रों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र भी इस फिल्म में पौराणिक देवता हनुमान जी के स्वरूप पर कड़ा विरोध दर्ज करा चुके हैं। इस फिल्म में हनुमान जी को चमड़े के बने हुए वस्त्र पहने दिखाया गया है। मिश्र का मानना है कि इस तरह के दृश्य धार्मिक भावना आहत करते हैं। इस फिल्म में मां सीता के एक संवाद पर समूचे नेपाल में तूफान आ चुका है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने यह भी कहा है कि यह तो अच्छा है कि वर्तमान विवाद एक ऐसे धर्म के बारे में है, जिसे मानने वालों ने कहीं लोक व्यवस्था को नुकसान नहीं पहुंचाया। हमें उनका आभारी होना चाहिए। कुछ लोग सिनेमाहाल बंद कराने गए थे, लेकिन उन्होंने भी सिर्फ हाल बंद करवाया, वे और भी कुछ कर सकते थे। खंडपीठ की इस मौखिक टिप्पणी में गंभीर आहट है।
खंडपीठ ने इस फिल्म में दिखाए गए डिस्क्लेमर पर भी गंभीर टिप्पणी करते हुए सवाल उठाया है। कहा है- आप भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण और लंका दिखाते हैं और डिस्क्लेमर लगाते हैं कि यह रामायण नहीं है। क्या आपने देशवासियों को बेवकूफ समझा है। खंडपीठ ने यह टिप्पणी कुलदीप तिवारी और नवीन धवन की याचिका पर की है। तिवारी और धवन ने इस सिनेमा के तमाम आपत्तिजनक दृश्यों व संवादों को संदर्भित करते हुए सेंसर बोर्ड के जारी प्रमाण पत्र को निरस्त करने की मांग की है।
इस फिल्म का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। देश की सबसे बड़ी अदालत से याचिकाकर्ता ममता रानी ने गुहार लगाई है कि हिंदू महाकाव्य रामायण पर केंद्रित इस फिल्म से हिंदू देवताओं में आस्था रखने वाले लोगों की भावना आहत हुई है। इस फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगना चाहिए। साथ ही सेंसर बोर्ड से मिले सर्टिफिकेट को रद्द किया जाना चाहिए, क्योंकि ये सिनेमैटोग्राफ अधिनियम 1952 की धारा 5बी के वैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है। ममता रानी ने कहा है कि पवित्र ग्रंथों पर समाज का हर व्यक्ति भरोसा करता है। उससे उसकी भावनाएं जुड़ी होती हैं। वो शख्स अपनी संस्कृति और परंपराओं के बिना पेड़ से गिरे सूखे पत्ते की तरह होता है। इस फिल्म के डिस्क्लेमर में ‘भ्रामकता’ है।
(लेख साभार समाचार एजेंसी, हिन्दुस्थान समाचार)