Chhapra: मेरी माटी, मेरा देश के अंतर्गत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजेंद्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में मेगा ट्री प्लांटेशन का अभियान चलाया।

कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में विविध प्रजाति के 75 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।  महाविद्यालय द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य के द्वारा अपनी अध्यक्षीय संबोधन द्वारा किया गया। 1971 के युद्ध में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले विशिष्ठ अतिथि रविंद्र नाथ राकेश का सम्मान कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र के द्वारा किया गया।

श्री रवींद्र नाथ राकेश ने युद्ध के समय की परिस्थितियों तथा अपने अनुभव को को छात्रों के बीच साझा करते हुए उन्हें अनुशासित रहने तथा अध्ययनशील बनने का आग्रह किया ।  प्राचार्य ने शहीद श्री नारायण सिंह के परिवार को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र सम्मान सहित प्रेषित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक, राजेंद्र कॉलेज शाखा के शाखा प्रबंधक निरंजन भारती एवं पंजाब नेशनल बैंक, राजेंद्र कॉलेज शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक विपिन कुमार ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों एवं 1999 के कारगिल युद्ध के शहीदों के योगदानों को याद किया।

कार्यक्रम में राजेंद्र कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जया कुमारी पाण्डेय, डॉ. देवेश रंजन एवं डॉ. कन्हैया प्रसाद के साथ-साथ प्रो. विधान चंद्र भारती, एनसीसी पदाधिकारी प्रो. संजय कुमार, डॉ. अर्चना उपाध्याय, डॉ मोहन मुरारी, डॉ. बेठियार सिंह साहू, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी सक्रिय सहभागिता की। 

0Shares

Chhapra: इनर व्हील क्लब छपरा का इंस्टॉलेशन सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में पीडीसी गायत्री अर्यानी जी के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तथा नए सदस्य के रूप में 5 महिलाओं ने शपथ ग्रहण किया।

नए अध्यक्ष के रूप में सरिता राय को शपथ दिलाया गया एवं सचिव अपर्णा मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष किरण सहाय बनी। इस अवसर पर छपरा शहर के तमाम समाजिक प्रतिष्ठित संस्था के पदाधिकारी गण जैसे रोटरी क्लब, लायंस क्लब,इनर व्हील के लोग भी शामिल हुए जिन्हें क्लब की नवनियुक्त अध्य्क्ष सरिता राय द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर शहर के मुख्य चिकित्सक गण, एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग भी उपस्थित थे जिन्हें क्लब की सचिव अर्पणा मिश्रा द्वारा पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर क्लब की सदस्य डॉ मधुलिका तिवारी,रानी सिन्हा, अनुराधा सिन्हा, अनीमा सिंह, डॉ किरण सिंह, आशा शरण, करुणा सिन्हा ,कमल सिंह, अर्चना रस्तोगी, शशि प्रभा सिंहा, प्रिया पुनीत, डॉ प्रियंका शाही , डॉ दीपा सहाय ,कविता सिंह ,राखी एवं क्लब से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित थी.

0Shares

टिकट जांच अभियान में छपरा सूरत ट्रेन के यात्रियों के पास मिला जाली रेल टिकट

Chhapra: मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख शमीउर्र रहमान के निर्देश तथा मंडल वणिज्य प्रबन्धक राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सक्रियता बढ़ते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों एवं टिकट जांच कर्मचरियों पर सूक्ष्म दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में छपरा स्टेशन पर मंगलवार 25 जुलाई, 2023 को सघन टिकट जाँच केंद्र छपरा के टिकट जांच कर्मचारी अजय कुमार श्रीवास्तव, सुधाकर मिश्रा, ममता एवं सैय्यद अख्तर द्वारा गाडी सं. 19046 छपरा-सुरत एक्सप्रेस के सामान्य कोचो की जांच में कुछ यत्रियों के पास संदिग्ध यूटीएस टिकट जिनकी छपाई में साफ-साफ अन्तर प्रतीत हो रहा था । जांच करने पर इस यूटीएस टिकट में मैनीपुलेटिंग होना भी पाया गया, जिसपर यत्रियों से पूछताक्ष हेतु बलिया स्टेशन पर उतारकर रेल नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल को सौंपा गया।

यह अभियान पूर्व में 21 जून,2023 को घटित एक घटना से संज्ञान लेते हुए चलाया गया जिसमें एक व्यक्ति द्वारा यूटीएस टिकट के धन वापसी हेतु बुकिंग काउन्टर पर सम्पर्क करने पर कर्मचारी द्वारा पाया गया कि उस टिकट की छपाई समान्य रूप से नहीं थी, जिसे प्रथम दृष्टया देखने पर गन्तव्य स्थान एवं किराये की राशि मिटा कर उसे परिवर्तित कर दिया पाया गया था। उक्त टिकट के यूटीएस काउन्टर द्वारा नियमानुसार निरस्त न होने पर व्यक्ति द्वारा कार्यरत कर्मचारी से नोक झोक भी की गई तथा इसी क्रम में व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास में वह व्यक्ति अपना टिकट काउन्टर पर ही छोड़ कर फरार हो गया। जिसके परिणाम स्वरूप मंगलवार को यह अभियान चलाकर अनियमित एवं जाली टिकटों के कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया ।

इस अभियान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक / छपरा गणेश यादव / मण्डल वणिज्य निरीक्षक/बलिया, राजेन्द्र कुमार तथा उक्त टिकट जांच कर्मचरियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार इसी तरह के विशेष ड्राइव वाराणसी मण्डल में निरंतर चलाई जा रही है ताकि अनियमित एवं जाली टिकटों के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।

0Shares

मशरक: सामुहिक बला/त्कार कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: मशरख थानान्तर्गत मिन्टी ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाले नर्तकी को घर पहुँचाने के बहाने एक दुकान में ले जाकर शटर बन्द कर उसके साथ 03 व्यक्तियों द्वारा सामुहिक बलात्कार करने की घटना में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में पीड़िता के फर्दब्यान के आधार पर मशरख थाना कांड संख्या – 392 / 23, दिनांक 24.07.2023 धारा – 342 / 376 (डी) भा०द०वि० दर्ज की गई थी.

जिसपर कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी नामजद अभियुक्त नौशाद आलम पिता मो० कयामुद्दीन मियां साकिन मशरक तख्त थाना मशरक जिला – सारण को सूचना के महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

घटना में संलिप्त अन्य अज्ञात अभियुक्तों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-1. नौशाद आलम पिता मो० कयामुद्दीन मियां साकिन मशरक तख्त थाना मशरक जिला- सारण

0Shares

छपरा जालना एक्सप्रेस का परिचालन अब 27 सितंबर तक, इन स्टेशनों पर रुकती है ट्रेन…

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चलायी जा रही 07651/07652 जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन अवधि बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से तथा 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औरंगाबाद से 00.20 बजे, मनमाड से 04.20 बजे, भुसावल से 06.40 बजे, खंडवा से 08.55 बजे, हरदा से 10.02 बजे, इटारसी से 12.10 बजे, पिपरिया से 13.02 बजे, गाडरवारा से 13.27 बजे, नरसिंहपुर से 14.00 बजे, जबलपुर से 15.40 बजे, कटनी से 17.00 बजे, मैहर से 17.42 बजे, सतना से 18.25 बजे, मानिकपुर से 20.10 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 22.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.50 बजे, तीसरे दिन बनारस से 00.55 बजे, वाराणसी जंक्शन से 01.20 बजे, औंड़िहार से 02.02 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.50 बजे, बलिया से 03.45 बजे तथा सहतवार से 04.05 बजे छूटकर छपरा 05.30 बजे पहुँचेगी।

07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर सहतवार से 23.00 बजे, बलिया से 23.25 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, औंड़िहार से 01.00 बजे, वाराणसी जंक्शन से 02.30 बजे, बनारस से 02.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 03.37 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 05.25 बजे, मानिकपुर से 07.37 बजे, सतना से 08.35 बजे, मैहर से 09.00 बजे, कटनी से 09.47 बजे, जबलपुर से 11.10 बजे, नरसिंहपुर से 12.12 बजे, गाडरवारा से 12.40 बजे, पिपरिया से 13.07 बजे, इटारसी से 14.30 बजे, हरदा से 15.22 बजे, खंडवा से 17.37 बजे, भुसावल से 19.25 बजे, मनमाड से 22.00 बजे तथा तीसरे दिन औरंगाबाद से 01.05 बजे छूटकर जालना 04.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे।

0Shares

दिल में छेद से ग्रसित सारण की दो बच्चियों का अहमदाबाद में होगा ऑपरेशन

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग के आरबीएसके टीम द्वारा ह्रदय रोग से ग्रसित 2 बच्चियों को आवश्यक जांच व इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना भेजा गया है। दोनों बच्चियों को फ्लाइट के माध्यम से अहमदाबाद  भेजा जाएगा, जहां उनके दिल के छेद  का सफल ऑपरेशन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एंबुलेंस 102 के माध्यम से दोनों बच्चियों को निःशुल्क पटना तक पहुंचाया गया। विदित हो कि बिहार सरकार द्वारा अहमदाबाद के श्री सत्य साईं हृदय रोग संस्थान में दिल में छेद से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन कराने का प्रावधान किया गया है।

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना पार्ट 2 में शामिल बाल हृदय योजना के तहत  दोनों बच्चियों को  नि:शुल्क इलाज व ऑपरेशन लिए चिह्नित किया गया है । उन्होंने बताया पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी द्वारा आयोजित विशेष शिविर के दौरान चिकित्सक बच्चों के रोग की गंभीरता की जांच करते हैं।  इस योजना के तहत बच्चों के इलाज तथा परिजन के आने जाने के सभी खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है । मंगलवार को सारण जिले के  गणेश कुमार यादव की 8 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी तथा छपरा शहर के छोटा तेलपा निवासी मो असगर की 8 वर्षीय पुत्री नाजिया परवीन को अहमदाबाद भेजा गया।

सरकार उठाती है पूरा खर्चा

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार बाल हृदय योजना संचालित कर रही है। इस योजना के तहत 18 वर्ष तक के बच्चों का निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है। वहीं ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ने पर बच्चों को राज्य सरकार अपने खर्च पर अहमदाबाद भेजती और वहां स्थित श्री सत्य साईं अस्पताल में ऑपरेशन किया जाता है। जिसका पूरा खर्च बिहार सरकार के द्वारा वहन किया जाता है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विभिन्न रोग से ग्रसित 0 से 18 साल के बच्चों के लिये इलाज की व्यवस्था है। इसमें बाल हृदय योजना भी शामिल है।

हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम

इस योजना के तहत हृदय में छेद सहित विभिन्न तरह के हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम है। रोगग्रस्त बच्चों की पहले विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जरूरी जांच की जाती है। फिर जरूरी पड़ने पर उन्हें बेहतर चिकित्सा संस्थान भेजा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में आने वाला खर्च सरकार वहन करती है। आम लोगों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए।

0Shares

रोटरी क्लब का पदस्थापना समारोह मना, ब्लड बैंक खोलने की बनी योजना

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा के सत्र 2023 – 24 के नये अध्यक्ष ई० अमरेश कुमार मिश्र सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह कोषाध्यक्ष करूण सिन्हा के पदस्थापना दिवस को स्थानीय जन्नत हॉल में बडी धूमधाम से मनाया गया. मंच संचालन पुनीतेश्वर ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत अमीषा ने गणेश वन्दना से किया.

मुख्य अतिथि के रूप में अगामी सत्र के लिए चयनीत रोटरी मंडलाध्यक्ष बिपिन चचान ने अपने सम्बोधन में शुभकामनायें देते हुए समाज सेवा कार्य को बखुबी अंजाम देने वाली छपरा रोटरी क्लब को निरंतर सहयोग एवं मार्गदशन देने की संकल्प को दोहराया. आये हुए सदस्यों एवं अतिथिगण का स्वागत रो० जीनत जरीना मसीह ने किया.

पूर्व रोटरी अध्यक्ष पार्थ सारथी तथा पूर्व सचिव सोमेश कुमार ने अपने कार्यकाल में किए कार्यों की जनकारी साझा किया एवं वर्तमान अध्यक्ष ई अमरेश तथा सचिव अमरेन्द्र को कार्यभार सौपते हुए अनेकोनेक शुभकामनायें दी. इस अवसर पर अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी विशिष्ठ लोगों को प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानीत किया.

सचिव अमरेंद्र सिंह ने समारोह में छपरा में ब्लड बैंक खोलने की घोषणा की, जिसमें ब्लड प्लाज्मा सेपरेटर की भी सुविधा होगी.

समारोह में मुख्य अतिथि गवर्नर विपिन चाचान ने रोटरी क्लब को उनके सामाजिक कार्यों के लिए प्रशंसा की. उन्होंने भी ब्लड बैंक खोलने के इस सोच की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सारण क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी और जरूरी सेवा है.

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भी इस मौके पर ब्लड बैंक की शुरुआत को समर्थन दिया और रोटरी क्लब को उनके सामाजिक कार्यों के लिए नेतृत्व करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

सचिव अमरेंद्र सिंह ने इस खास अवसर पर रोटरी क्लब छपरा को मानवता की सेवा में 24 घंटे तैयार बताया और कहा कि उनके क्लब के सदस्य हर मुसीबत में आम लोगों के साथ हैं.

उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ने अपने 50 साल पूरे करने के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में अपने स्रोतों का सदुपयोग करके समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि नेत्र चिकित्सा के दिशा में रोटरी क्लब ने ऐतिहासिक कार्य किया है और सैकड़ों लोगों के आंखों की रोशनी वापस लौटाई है. नये सदस्यों के रूप में रोटरी छपरा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अजीत सिंह, संजीव कुमार सिंह, अभय कुमार, रंजीत कुमार आर्य, चान्दनी प्रकाश कुमार गौरव, चन्द्रकांत कौशीक, मनीश मिश्र, डा मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह एवं सी०ए० निशीकान्त शर्मा ने अपनी खुशी साझा किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो० एच के वर्मा ने दिया.

इस अवसर पर छपरा के गणमान्य निवासी के साथ रोटरी सारण, सहयोगी क्लब इनरविल छपरा, रोटरैक्ट, इनटरैक्ट, लायन्स क्लब एवं अन्य समाजसेवी संस्थओं के साथ पत्रकार बंधुवों की साक्षी स्वरूप उपस्थिती ने कार्यक्रम को खास बना दिया. रोटरी छपरा के सदस्यों में प्रो० एच० के० वर्मा, राकेश गुप्ता, डा० एस० पी० सिंह, वीणा शरण, सुशील शर्मा, डा० बी० के०सिन्हा, आशा शरण, डा० एम०के० सिंह, डा० नीला सिंह, अभीषेक हर्षवर्धन, राजन प्रताप सिंह, डा० एस०के० बोस अर्चना रस्तोगी, आजाद खान, हिमांशु किशोर, नवनीत कुमार, मसूद खान, डा० एम०के० शरण, एस०के० श्रीवास्तव एवं अन्य का सक्रीय सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा.

0Shares

  • स्थानीय सांसद रुडी ने वाराणसी मंडल की पिछली बैठक में उठाया था मुद्दा
  • 36 माह में पूरा होगा पुनर्विकास कार्य
  • ईपीसी मोड से निर्माण के लिए टेंडर जारी
  • स्टेशन के दोनो तरफ बनेंगे बेहतर संपर्क पथ
  • स्टेशन पर यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी आधुनिक सुविधाएं
  • वाराणसी बैठक में रुडी ने की पहलमहाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने कराया अनुपालन

छपरा, 27 जुलाई 2023 । अब छपरा स्टेशन के कायाकल्प के लिए 438 करोड़ के की योजना पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है। सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी के प्रयास से इसके बाद पूर्वाेत्तर रेलवे ने प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी कर दिया है। अब शीघ्र ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

विदित हो कि वाराणसी रेल मंडल के पिछले बैठक में छपरा जंक्शन और छपरा में पड़ने वाली रेलवे परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों को पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद श्री रुडी ने उठाया था। वाराणसी मंडल की बैठक में महाप्रबंधकर चन्द्र वीर रमण के साथ वाराणसी रेल मंडल के प्रबंधक रामाश्रय पांडे भी मौजूद थे। सांसद द्वारा उठाये गये विषय पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे ने छपरा जंक्शन के सौंदर्यीकरण से संबंधित परियोजना को अंतिम रूप दे दिया है।

इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने बताया कि छपरा रेलवे स्टेशन का उन्नयन करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। कुल 438 करोड़ रुपये से इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। उन्होंने आगे बताया कि छपरा रेलवे स्टेशन को उच्च सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

सांसद ने बताया कि ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) मॉडल पर अपग्रेड किये जाने वाली इस योजना में पुनर्विकास कार्य 36 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। योजना के तहत स्टेशन के दोनों तरफ संपर्क पथों का भी निर्माण किया जायेगा जिसकी रूपरेखा शीघ्र ही तैयार की जायेगी।

0Shares

मशरक:  डुमरसन में दो ट्रक आपस में भिड़े, जेसीबी से निकाला गया ट्रक में फंसा चालक, अस्पताल में भर्ती

मशरक : मशरक – कर्णकुरिया गोलम्बर मुख्य पथ एनएच 227ए रामजानकी पथ पर डुमरसन महाबीर मंदिर के पास रविवार को दो ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गए है।

बताया जा रहा है कि मशरक की ओर से बालू लोडेड ट्रक मोहम्मदपुर की ओर जा रहा था वहीं दूसरा ट्रक मोहम्मदपुर से खाली हो कर मशरक की ओर आ रहा था। तभी डुमरसन महाबीर मंदिर के पास में दोनो की आपस में भिड़ंत हो गई।

जिसमे एक ट्रक का ड्राइवर ट्रक में ही बुरी तरह से फंस गया था जिसको काफी मशक्कत के बाद जेसीबी से बाहर निकाला गया है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही दुसरे का ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है। घायल चालक को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

0Shares

सारण में प्रतिदिन पांच स्कूलों की जांच करेंगे टोला सेवक एवं तालिमी मरकज डीईओ ने जारी किया पत्र

Chhapra: शिक्षा विभाग में इन दिनों लगातार स्कूलों में शिक्षण एवं विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई स्तरों पर विद्यालयों का जांच की जांच की जा रही है.

गर्मी की छुट्टियों के बाद लगातार हो रहे स्कूल जांच के क्रम में पहले शिक्षा विभाग सहित राज्य सरकार के अधीन चलने वाले कई कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों द्वारा स्कूलों की जांच की गई.जिसमे शिक्षकों की उपस्थिति, पठन पाठन, मध्याह्न भोजन योजना की जांच की जा रही है.

शनिवार को शनिवार को सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर सिन्हा ने पत्र जारी करते हुए विगत दिनों जन शिक्षा निदेशालय पटना के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मिले दिशा निर्देश के आलोक में जिले के 20 प्रखंडों में कार्यरत सभी टोला सेवक एवं तालिमी मरकज से प्रतिदिन 5 विद्यालयों के निरीक्षण कराने का निर्देश जारी किया गया.

जारी पत्र में डीईओ ने कहा है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने प्रखंड के शिक्षा सेवकों से प्रतिदिन 5 विद्यालयों का निरीक्षण कराने का निर्देश देने को कहा गया है.

साथ ही इसे आगामी 24 जुलाई से लागू करने का भी निर्देश दिया गया है.

डीईओ के पत्र जिले में कार्यरत एसआरपी एवं एवं केआरपी द्वारा प्रतिदिन 10 विद्यालयों के निरीक्षण का भी निर्देश दिया गया है.

0Shares

सारण में  के. के. पाठक के आहट की अफवाह ! हलकान रहें एचएम और शिक्षक

Chhapra: शिक्षा विभाग में इन दिनों अपर मुख्य सचिव के के पाठक का डर पदाधिकारियों से लेकर शिक्षकों पर सीधे दिख रहा है. अपर मुख्य सचिव भी लगातार स्कूलों एवं कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे है. जिसमे खामियां निकलकर सामने आ रही है वही लगातार पदाधिकारी और शिक्षक खामियों को वजह से कार्यवाई की जद में आ रहे है ऐसे में पूरे विभाग में अपर मुख्य सचिव का खौफ देखा जा रहा है.

शनिवार की सुबह से ही सारण में अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आने की अफवाह तेजी से फैल गई. दिन के 11 बजे अपर मुख्य सचिव के अमनौर में होनी की खबर फोन और व्हाट्सएप के जरिए फैल गई. लिहाजा शिक्षकों और खासकर प्रधान शिक्षकों में खौफ दिखने लगा. सभी अपने अपने स्तर से अपर मुख्य सचिव के सारण में होने की पुष्टि करने लगे. वही करीब 12 बजे तरैया के बोर्ड मिडिल स्कूल के जांच की खबर आने लगी. जिसके बाद पानापुर, मशरक और इसुआपुर के साथ बनियापुर के शिक्षकों की धड़कन बढ़ने लगी थी कि आखिर अपर मुख्य सचिव कब किस स्कूल में आ जाए.

हालांकि शनिवार होने के कारण स्कूलों में दोपहर 12 : 40 बजे लंच और छुट्टी हो गई लेकिन शिक्षक स्कूलों में डटे रहे.

के के पाठक के आगमन की अफवाह शाम तक चर्चा में बनी रही. सभी हलकान थे कि आखिर श्री पाठक कहा और किस विद्यालय पहुंच कर जांच कर रहे थे. वही इस अफवाह के केंद्र बने अमनौर के शिक्षकों में भी सक्रियता देखी गई जहां शाम तक यह बात जानने को कोशिश की गई कि अपर मुख्य सचिव ने किस विद्यालय का निरीक्षण किया है. साथ ही इस बात का शिक्षकों द्वारा खंडन भी किया जा रहा था कि श्री पाठक ने अमनौर में किसी भी विद्यालय का निरीक्षण नही किया है.

बहरहाल पूरे दिन सारण में के के पाठक की अफवाह से शिक्षकों में भय व्याप्त था.

0Shares

आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से स्टेशन पर किया फ्लैग मार्च, रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर किया गया फ्लैग मार्च 

Chhapra: छपरा जंक्शन पर पॉलिटिकल पार्टियों द्वारा रेल रोको आंदोलन के रेल पुलिस बल द्वारा सतर्कता बरतते हुए फ्लैग मार्च किया गया.

स्टेशन के अंदर और बाहरी परिसर में फ्लैग मार्च में जीआरपी, आपीएफ और स्थानीय पुलिस बल के सिपाही और अधिकारी मौजूद थे.

छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 से लेकर 5 तक फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस बल द्वारा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में भी पुलिसकर्मियों में फ्लैग मार्च करते हुए लोगो को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए संदेश दिया.

फ्लैग मार्च के बारे में जानकारी देते हुए आपीएफ के सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार ने बताया कि बिहार में प्रदर्शन और बंदी को लेकर कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा रेल रोको आह्वान किया गया है जिसको लेकर हमे इनपुट मिले हैं.

शनिवार को रेलवे के सुरक्षाबल द्वारा फ्लैगमार्च निकालते हुए किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया.

इस फ्लैग मार्च में रेलवे सुरक्षा में लगी सभी इकाई जैसे आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय जिला पुलिस बल के सिपाही मौजूद थे.

वही प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए रेलवे बल प्रत्येक परिस्थिति में अलर्ट मोड पर है.

0Shares