Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में बरसात के जलजमाव के की निकासी हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करने एवं उससे संबंधित जो भी शिकायत प्राप्त होता है, तो 12 घंटे के अन्दर पानी निकासी की व्यवस्था करने को लेकर नगर निगम में RTPS कक्ष में पानी निकासी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

नगर निगम के आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम का नम्बर 7870135038 एवं 6200932394 होगा एवं कार्यालय अवधि (10:00 बजे पूर्वा0 से 06:00 बजे अप0) में इसके प्रभार में विकास कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं सुनील कुमार यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर रहेंगे।  गैर कार्यालयीय अवधि में ग्रुप के पदाधिकारी / कर्मी प्रभार में रहेंगे, जिनके whatsapp पर सूचना दी प्रभारी पदाधिकारी द्वय भी कंट्रोल रूम पंजी में आवश्यक प्रविष्टियां दर्ज करायेंगे एवं प्रति दिन पंजी एवं क्रियान्वयन का सत्यापन प्रतिवेदन अंकित करेंगे।

टीम (A)- वार्ड नं0-01 से 22 तक

1. नीरज कुमार झा, नगर प्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी, मो0-7985882601

2. अभय कुमार, कनीय अभियंता मो0-9262327251 3. श्री संजय कुमार राम, सफाई निरीक्षक मो०- 7033258848

4. संबद्ध क्षेत्र / वार्ड के वार्ड जमादार

टीम (B) वार्ड नं0-23 से 45 तक

1. वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर प्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी, मो0-8539052665

2. नवीन कुमार, कनीय अभियंता, मो०- 7004309224 3. श्री असगर अली (2) सफाई निरीक्षक, मो0- 9097972722

4. संबद्ध क्षेत्र / वार्ड के वार्ड जमादार

नगर निगम के आयुक्त ने सभी पदाधिकारी / कर्मी को आदेश दिया है कि बरसात के पानी के जमाव की स्थिति में 12 घंटे के अन्दर निकासी की व्यवस्था करें। साथ ही महत्वपूर्ण स्थलों यथा जिला अस्पताल, समाहरणालय, आयुक्त कार्यालय, डाकबंगला रोड एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थल आदि पर विशेष रूप से नजर रखें। 

0Shares

सदर अनुमंडल से सोनपुर अनुमंडल तक विशेष अभियान के तहत अवैध बालू के कारोबार पर हुई बड़ी कार्रवाई

छपरा: सारण जिलान्तर्गत बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध समय-समय पर पर जिला प्रशासन सारण के द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है। इसके अतिरिक्त नियमित रुप से जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण, डॉ गौरव मंगला के संयुक्त नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाती है। |

इसी क्रम में दिनांक 13 जुलाई 2023 को देररात्रि से ही विशेष अभियान का नेतृत्व जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण ने किया। सदर अनुमंडल से लेकर सोनपुर अनुमंडल तक चलाये जा रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनुपर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं सोनपुर के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, जिला के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल ने हिस्सा लिया। इस विशेष अभियान में विशेष रूप से मोटरबोट के जरिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अवैध बालू से लदे नावों को जब्त करने की कार्रवाई की। कुल 26 नावों को जब्त किया गया तथा डोरीगंज थाना में शिकायत दर्ज करने के साथ-साथ तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की गई है।

विशेष अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है। कुल 15 अवैध / ओवरलोड बालू से लदे ट्रकों को जब्त किया गया। जिसमें खनन विभाग के द्वारा लगभग 60,00,000 दण्ड की राशि वसूलनीय है। जब्त वाहनों एवं भंडार किए गए कुल लगभग .102988. घनफीट अवैध पीला बालू जब्त किया गया। बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

0Shares

महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर पुलिस ने बरसाई लाठिया, अस्पताल में भर्ती

Patna: विधानसभा मार्च के दौरान पटना में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ पुलिस ने महराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर भी लाठियां बरसाई गई. सांसद पर हुए लाठीचार्ज के बाद सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि यह अंधी और बहरी सरकार है यह गूंगी सरकार है मैं एक सांसद हूं इसके बाद मेरे ऊपर लाठियां चलाईं गई.

मैंने पुलिस वालों को बताया कि मैं एक सांसद हूं इसके बाद भी पुलिस ने मुझ पर लाठियां चलाईं है. सरकार पूरी तरह तानाशाह हो गई है. शांतिपूर्ण मार्च के दौरान पुलिस द्वारा लाठियां चलाने से कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं को चोटे आई है.

0Shares

महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और बुक कीपिंग का दिया गया प्रशिक्षण

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा महिलाओं की वित्तीय साक्षरता एवं समूह का बुक कीपिंग प्रशिक्षण दिया गया.

महापौर ने कहा कि समूह कि महिलाएँ प्रशिक्षण करके स्वालम्बी बने यही मेरी यही इच्छा है.

नगर आयुक्त ने कहा कि महिलाओं में वित्तीय साक्षरता का ज्ञान होना बहुत जरूरी हैं. आजकल बहुत सारी जानकारी महिलाओ तक नहीं पहुंच पाती है और वो गलत चीज का शिकार हो जाती है इसलिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम से महिलाओ को बहुत ही लाभ मिलेगा. उसके बाद समूह कि महिलाओ का बुक कीपिंग का प्रशिक्षण सुधीर कुमार हिमांशु के द्वारा दिया गया.

जिसमे सभी समूह के महिलाओ को अपने गठित सवयं सहायता समूह को स्वयं से बैठक नियत समय और नियत तिथि पर कराने, समूह का खाता खोलने, समूह का लेखा जोखा, ऋण लिए हुए महिला का रजिस्टर मे सही तरीके लिखना आदि का प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण मे सिटी मैनेजर, अर्चना सिंह, नितेश चौहान, सभी CRP और सभी समूह की महिलाएँ उपस्थित थी.

0Shares

Chhapra: लिवर कैंसर से सेना का जवान जिंदगी की जंग हार गया।  ए एस सी हवलदार (आर्मी सप्लाई) जवान की तैनाती पश्चिमबंगाल के कचरा पाड़ा मे तैनाती थी। इनका इलाज सिलीगुड़ी बेंगडूबी के आर्मी अस्पताल में चल रहा था ।पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र मे रहकर बिनय राय उपाख्य बीरेन्द्र राय के पुत्र बब्लू कुमार राय उपाख्य केस्टो राय सेना मे भर्ती हुए और लगभग 18वर्ष सेवा के बाद 5 जुलाई को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए और लिवर कैंसर से जूझते हुए सोमवार की सुबह 4:00 बजे उनका निधन हो गया । बुधवार की सुबह 8बजे उनका शव उनके पैतृक गांव सुरतपुर पहुंचा। इसके बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। जवान की मौत के गम में हर किसी की आंखें नम थी

जवान की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया।

गांव में पसरा सन्नाटा, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
तिरंगे में लिपटे जवान को देख सभी की आंखें नम हो गईं। इसके बाद सैनिकों ने जवान को अंतिम बार सलामी दी। इस बीच जवान की मौत की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही स्थानीय मुखिया सत्येंद्र सिंह, सरपंच भोला राय सहित कई गणमान्य लोग मौके पर पहुंच गए थे। जवान के पिता बिनय राय उपाख्य बीरेन्द्र राय के मुताबिक जवान के एक बेटी तथा दो पुत्र के पिता थे। उनकी मौत के बाद बच्चों तथा माता पिता का बुरा हाल था।

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण ने सत्र 2022-23 के समापन पर “आभार” कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे अध्यक्ष सोहन गुप्ता एवं सचिव दिनेश कुमार ने अपने सत्र 2022-23 में बेहतर कार्य करने वाले साथियों को सम्मानित भी किया।  जिसमें पूर्व अध्यक्ष रो0 अजय कुमार (डाटाप्रो) को बेस्ट रोटेरियन ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया गया। वहीँ रो0 राजेश गोल्ड को बेस्ट प्रोजेक्ट चेयरमैन तो रो0 राजेश फैशन को “द पिल्लर” के रूप में सम्मानित किया गया। 

रो0 मुकेश कुमार गुप्ता को बेस्ट अटेंडेंस तो रो0 राम कृष्ण सिंह को बेस्ट कॉन्ट्रिब्यूशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। रो0 महेश कुमार गुप्ता को बेस्ट इमर्जिंग लीडर तो रो0 डॉ0 आशुतोष कुमार दीपक को आउटस्टैंडिंग रोटेरियन तथा रो0 सुनील कुमार सिंह को बेस्ट सपोर्टिंग रोटेरियन तो रो0 बासुकी को बेस्ट परफ़ॉर्मर अवार्ड से सम्मनित किया गया।  रो0 शम्भू कुमार को स्पॉट लाइट अवार्ड तो रो0 पंकज कुमार को बेस्ट मेंटरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

अध्यक्ष रो0 सोहन कुमार गुप्ता ने अपने भाषण में कहा कि वैसे तो आप सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। जिसमे से उपरोक्त रोटेरियन ने पुरे सत्र 2022-23 में रोटरी सारण को बेहतर सहयोग किया है।  उन्होंने इस सत्र 2023-24 के अध्यक्ष रो0 प्रदीप कुमार को शुभकामना दी तथा आश्वश्त किया कि मै अपने अनुभव का इस्तेमाल एवं सहयोग मै आगे भी करता रहूँगा।

इस कार्यक्रम में रो0 राकेश कुमार, चन्द्रकान्त द्विवेदी, मदन प्रसाद, विकाश कुमार, रमाकांत समेत लगभग सभी सदस्य मौजूद रहे।

0Shares

 

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर राम जानकी पथ के अंतर्गत सारण जिला में बनने वाले पथ निर्माण हेतु सड़क के एलायमेंट को देखने मशरख पहुॅचे।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सारण को एक सप्ताह के अंदर वैसे रैयतों को मुआवजा देने का निदेश दिया जिनका अभी तक मुआवजा लंबित है। इस कार्य के लिए शिविर का आयोजन कर बचे हुए रैयतो को भू-अर्जन के एवज में मुआवजा एक सप्ताह के अंदर वितरित करने का निदेश दिया गया।

मौके पर उपस्थित रामजानकी पथ निर्माण करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि को अविलम्ब कार्य प्रारंभ करने हेतु मिट्टी भराई करने का निदेश दिया गया। एन.एच. के तहत बनने वाले इस महत्वपूर्ण पथ का राष्ट्रीय के साथ अन्तर्राष्ट्रीय महत्व भी है।

0Shares

 

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आज रिविलगंज बाईपास निर्माण स्थल का स्थल निरीक्षण किया गया। इसके पूर्व भी जिलाधिकारी  के द्वारा रिविलगंज बाईपास निर्माण स्थल का भ्रमण कर निर्माण कार्य में आनेवाली समस्याओं का समाधान करने का निदेश दिया गया था। इसके पश्चात कुछेक समस्याओं के रह जाने की स्थिति में आज पुर्नभ्रमण किया गया।

बाईपास निर्माण कार्य में बाधक बन रहे वृक्षों को वन विभाग से नियमानुसार अनुमति लेकर कटवाने को निदेशित किया गया। अंचलाधिकारी रिविलगंज को रजिस्टर-2 का पुर्ननिर्माण करने का निदेश दिया गया। ततपश्चात रैयतो को वाजिब मुआवजा का भुगतान शिविर लगाकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को करने का निदेश दिया गया।

निर्माण कार्य में बाधक बनने वाले अवांछित तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई पुलिस बल के सहयोग से करने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। उपस्थित संवेदक को तत्काल मिट्टी भराई का कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।

 

0Shares

संभावित बाढ़ के पूर्व प्रशासनिक तैयारी के निमित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ पूर्व प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय कक्ष में आहूत की गयी। कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रशाखा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी. ग्रामीण कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंतागण तथा वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, मढ़ौरा एवं सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने सरकार द्वारा निर्धारित एस. ओ.पी. के अनुसार सभी पूर्व तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश दिया। सर्वप्रथम सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये बाढ़ आश्रय स्थल का भौतिक निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया। बाढ़ आश्रय स्थल पर पीने का पानी एवं शौचालय की व्यवस्था पूर्णरुप से तैयार कर लेने को कहा गया। संभावित बाढ़ प्रभावित लोगों का मैपिंग कर आवश्यक आकलन करके सामुदायिक किचेन हेतु तैयारी करने को कहा गया। सभी अंचलाधिकारी को निजी नाविकों से इकरारनामा कर प्रतिवेदन भेजने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही सभी अंचलाधिकारी को पशु आवासन स्थल को भी चिन्हित करके स्थलों का नाम भेजने को कहा गया। सिविल सर्जन सारण को बाढ़ आश्रय स्थल पर अस्थायी चिकित्सा केन्द्र स्थापित करने हेतु सभी तैयारी पूर्ण रखने को कहा गया। सर्पदंश से बचाव हेतु दवा प्रर्याप्त मात्रा में रखने को भी कहा गया। प्रभारी पदाधिकारी आपदा को बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंता से समन्वय स्थापित कर नदियों के जलस्तर पर पैनी नजर रखने को कहा गया। ताकि अप्रत्याशित नदियों के जलस्तर बढ़ने पर प्रभावित होने वाली आबादी एवं पदाधिकारीगणों को पूर्व सूचना दिया जा सके। पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता को बाढ़ की स्थिति में संभावित स्थलों पर तत्काल चापाकल गड़वाने हेतु पूर्व व्यवस्था तैयार रखने को कहा गया। बाढ़ प्रभावित स्थलों पर पोलीथीन शीट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सामुदायिक रसोईघर एवं गोदाम हेतु स्थल चिन्हित कर लेने का निदेश दिया गया।

0Shares

लोकमान्य तिलक ट्रेन के फेरो में बढ़ोतरी, देखें समय सारणी…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 14 जुलाई, 2023 को एवं 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 16 जुलाई, 2023 को एक फेरे के लिये निम्नवत् बढ़ाया जा रहा है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 14 जुलाई, 2023 को छपरा से 16.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 17.25 बजे, देवरिया सदर से 18.50 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.33 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोण्डा से 23.20 बजे दूसरे दिन बादशाहनगर से 01.43 बजे, ऐशबाग से 02.20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.15 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 06.05 बजे, रगौल से 06.25 बजे, बांदा से 07.45 बजे, चित्रकूट धाम से 08.47 बजे, सतना से 12.15 बजे, कटनी से 13.45 बजे, जबलपुर से 16.15 बजे, इटारसी से 20.05 बजे तीसरे दिन भुसावल से 00.15 बजे, नासिक रोड से 03.35 बजे तथा कल्याण से 06.30 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 16 जुलाई, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 13.20 बजे, नासिक रोड से 16.10 बजे, भुसावल से 19.35 बजे दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, जबलपुर से 04.45 बजे, कटनी से 06.35 बजे, सतना से 08.35 बजे, चित्रकूट धाम से 12.42 बजे, बांदा से 14.05 बजे, रागौल से 14.45 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 15.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.50 बजे, ऐशबाग से 19.25 बजे, बादशाहनगर से 19.47 बजे, गोण्डा से 21.55 बजे, बस्ती से 23.10 बजे, खलीलाबाद से 23.35 बजे तीसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे तथा देवरिया सदर से 01.40 बजे छूटकर सीवान 03.15 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एकोनामी के 18 कोचों सहित कुल 20 लगाये जायेगे।

0Shares

विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में विश्व जनसंख्या दिवस पर परिचर्चा का आयोजन

Chhapra: फार्मेसी संस्थान विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन वी० आई० पी० ग्रुप के निदेशक सह रिविलगंज प्रखण्ड प्रमुख डॉ० राहुल राज के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, ततपश्चात उपस्थित सभी लोगों ने तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर फार्मेसी संस्थान के सभी बी० फार्मा० एवं डी० फार्मा० के विद्यार्थियो ने विश्व जनसंख्या दिवस पर चार्ट पेपर इत्यादि के माध्यम से चित्रकारी कर एक से बढ़ कर एक पोस्टर्स बनाये तथा लोगों के समक्ष उन पोस्टरों एवं अपने भाषण द्वारा जनसंख्या नियंत्रण हेतु एक संदेश देने का प्रयास किया।

मौके पर उपस्थित निदेशक डॉ० राहुल राज ने सभी विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की तथा अपने मंतव्यों में कहा कि 1000 ईस्वी में विश्व की जनसंख्या 400 मिलियन थी और 1804 तक यह संख्या 1 बिलियन तक पहुंच गई थी। इसके बाद 1960 में यह संख्या 3 अरब और 1987 में 5 अरब तक पहुंच गई और अब वर्तमान में विश्व की जनसंख्या 8 अरब से अधिक है। दुनिया भर में बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ही हर साल यह दिन मनाया जाता है।

साथ ही हमलोगों को जनसंख्या संबंधी मुद्दों के समाधान के महत्व और इससे आगे बढ़ने के तरीके के बारे में शिक्षित करते हैं। 11 जुलाई 1989 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस घोषित किया गया था, तब से यह दिन हर साल मनाया जाता है।

संस्थान के प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस 2023 का विषय है “एक ऐसी दुनिया की कल्पना करना तय है जहां हम सभी 8 अरब लोगों का भविष्य आशा और संभावनाओं से भरा हो।” इसके साथ ही मुख्य पहलू यह है कि लोगों को बढ़ती जनसंख्या के मुद्दों से संबंधित मानवीय संबंधों के महत्व को समझने के लिए जागरूक करना।

डॉ० राहुल राज ने यह भी कहा कि हमारे इस फार्मेसी संस्थान के माध्यम से ऐसे सैकड़ो विद्यार्थी अपने आवास के नजदीक सहजता और सुविधापूर्ण तरीके से अध्ययन कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जो अपना ग्रामीण परिवेश या घर छोड़कर बाहर जाने में बिल्कुल असमर्थ थें। यह संस्थान पूरे सारणवासी के लिए एक वरदान है जो उन्हें अपने ही शहर में रहकर बेहतर भविष्य चुनने का अवसर प्रदान कर रहा है।

0Shares

Chhapra: सारण जिला भोजपुरी साहित्य सम्मेलन की ओर से लोक कवि -रंगकर्मी भिखारी ठाकुर की पुण्य तिथि प्रातीक्षा यमुनापुरी, छपरा में मनाई गई।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि लोक भाषा को गौरव गरिमा मंडित कर भोजपुरी भाषा को राष्ट्रीय स्तरीय भाषा से महिमान्वित करने वाले भिखारी भाषा के ठाकुर बन गए हैं। भोजपुरी सन्त मनीषियों की भाषा के साथ वैदिक युग मे भोजो की लंबी परंपरा को उजागर करने वाली भाषा है। भिखारी ने इसकी मर्यादा का पालन करते हुए शिष्ट संयमित लौकिक भाषा का प्रयोग किया है। सभी भोजपुरी के प्रयुक्त शब्द अपनी सीमा के अधीन सार्थक एवं सामाजिक है।

भिखारी ठाकुर ने अपने नाटकों के माध्यम से नए समाज के निर्माण करने का सतत प्रयास किया है। कई सामाजिक विसंगतियों को दूर करने की दिशा में एक सामाजिक बहुआयामी कार्य किया है।

इस अवसर पर अपने भाव बिम्ब को प्रगट करने वालो में प्रो के के द्विवेदी, प्रो डॉ एम के शरण, बबन सिह, हरिशंकर प्रसाद, अभिनंदन सिह, राकेश कुमार विद्यार्थी, सुरेष कुमार चौबे, कामेश्वर प्रसाद सिह, विष्णु शंकर ओझा, कमल किशोर सिह, कमल देव सिह, सूर्य प्रकाश, अजय कुमार आदि प्रमुख रहे।

0Shares