मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु प्रारूप सूची का हुआ प्रकाशन, दावा आपत्ति के लिए 19 अगस्त तक का समय

Chhapra: मतदान केन्द्रो के युक्तिकरण के क्रम में मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर के अध्यक्षता में सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श के लिए समाहरणालय सभागार में बैठक आहूत की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग इस बात पर जोर देता है कि मतदान केन्द्रों को यथा व्यवहार्य स्थायी रूप से स्थित होना चाहिए। ताकि निर्वाचकों को हमेशा यह ज्ञात हो कि उन्हें सभी निर्वाचकों के लिए अपने मत डालने कहाँ जाना है। उन्हें उनके मतदान केन्द्रों के स्थान में बार-बार परिवर्तनों से भ्रम न हो। निर्वाचन आयोग ने एक मतदान केन्द्र के लिए मतदाताओं की अधिकतम सीमा 1500 निर्धारित की है। 1500 से अधिक निर्वाचक की स्थिति में सर्वप्रथम आस-पास के मतदान केन्द्रों के बीच निर्वाचकों का स्थानांतरण किया जाना है। यदि ये नियमानुकूल न हो तो नये मतदान केन्द्र का गठन यथा संभव उसी भवन में किया जाना है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र यथा संभव सरकारी भवन में बनाया जाना है। जानकारी दी गई कि मतदान केन्द्र ग्राउण्ड फ्लोर पर होना चाहिए। मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि के भीतर किसी राजनीतिक दल का कार्यालय नहीं होना चाहिए। किसी मतदान केन्द्र को पुलिस थानों, अस्पतालों, मंदिर, मस्जिद इत्यादि में अवस्थित नहीं होना चाहिए।

जिले में पूर्व से मतदान केन्द्रों की संख्या-3015 है। 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण कुल 14 नये मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव है। पूर्व अनुमोदित मतदान केन्द्रों के ध्वस्त होने / जर्जर होने / चलन्त मतदान केन्द्र क्षेत्र में सरकारी भवन बन जाने के कारण 27 भवन परिर्वतन का प्रस्ताव है। मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची पर दावा / आपत्ति ,आम निर्वाचक / राजनीतिक दल के द्वारा स्पष्ट विवरण के साथ दिनांक 19.08.2023 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में दिया जा सकता है।

वर्तमान में विधान सभावार युक्तिकरण के पश्चात प्रस्तावित नये मतदान केन्द्रों की संख्या 113-एकमा विधान सभा क्षेत्र में 02, 114-माँझी विधान सभा क्षेत्र में 01, 116-तरैया विधान सभा क्षेत्र में 01, 117- मढ़ौरा विधान सभा क्षेत्र में 04, 119- गड़खा (अ०जा० ) विधान सभा क्षेत्र में 02, 120-अमनौर विधान सभा क्षेत्र में 04 की जानकारी दी गयी।

उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि 19 अगस्त 2023 तक सभी प्राप्त दावा एवं आपत्ति को 25 अगस्त 2023 तक निस्तारित करने की तिथि निर्धारित की गयी है। तत्पश्चात पुनः इसी तरह की बैठक का आयोजन कर प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन कार्यालय पटना भेजा जाएगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण, डॉ गौरव मंगला, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता मुमताज आलम, सभी विधान सभा क्षेत्र के विधायकगण / प्रतिनिधिगण, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/प्रतिनिधि गण एवं सभी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता सह प्रशिक्षु आईएएस, उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण उपस्थित थे।

0Shares

रेड क्रॉस सोसायटी के प्रबंध समिति का हुआ गठन, डॉ चंदेश्रेवर सिंह बने चेयरमैन डॉ ज़ीनत मसीह बनी सचिव

Chhapra: इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की छपरा इकाई की प्रबंध समिति का चुनाव का गुरुवार को विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ. सभा की अध्यक्षता एडीएम मो मुमताज अहमद ने की. सर्वप्रथम उन्होंने राम जयपाल कालेज के वरीय व्याख्याता कैप्टन डॉक्टर शकील अहमद अता को भारत के राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से एक सर्टिफिकेट प्रदान किया. जिसके द्वारा डॉ अता संस्था के आजीवन पैटरॉन बनाए गए.

सर्वसम्मति से जिला समिति का चुनाव में डॉ चंदेश्रेवर सिंह को चेयरमैन, डॉ एचके वर्मा को वाइस चेयरमैन, डॉ ज़ीनत मसीह को सचिव और हरेंद्र सिंह की कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके अतिरिक्त डॉक्टर अता समेत दस सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया.

मौके पर एएसडीएम अर्शी शाहीन उपस्थित थीं. डॉ अता समेत सोसायटी गठन पर आरजे कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर इरफान अली, डॉ विद्याधर, डॉ इन्द्रकांत, डॉ अमित रंजन, डॉ शिवा, डॉ नागेंद्र, डॉ विश्वकर्मा, जीनत मसीह, डॉक्टर शहजाद आदि ने बधाई दी है.

0Shares

Chhapra : छपरा नगर निगम की उप महापौर रागनी कुमारी ने प्रभारी महापौर पद का प्रभार गुरुवार को ग्रहण किया।
पद भार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि पद की गरिमा को रखते हुए नगर निगम के सभी पार्षद एवं नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ मिलकर शहर का विकास करूंगी।
उन्होंने कहा कि नये डोर टू डोर सफाई एजेंसी के आ जाने से सफाई व्यवस्था में  व्यापक सुधार किया जाएगा। पदभार ग्रहण करने के समय नगर आयुक्त, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य एवं वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
0Shares

वाराणसी/छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मण्डल के छपरा जं. स्टेशन यार्ड का 20 अगस्त, 2023 तक यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक दिये जाने के फलस्वरूप गाड़ियों का नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत रहेगा।

नियंत्रण
– 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस 09 से 20 अगस्त, 2023 तक मार्ग में 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस 09 से 20 अगस्त, 2023 तक पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 09 से 20 अगस्त, 2023 तक पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 09 से 20 अगस्त, 2023 तक पूर्व मध्य रेलवे पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 09 से 20 अगस्त, 2023 तक मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस 09, 11, 12, 15, 16, 18 एवं 19 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस 09 एवं 16 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस 09, 11, 15, 16 एवं 18 अगस्त, 2023 को मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 12524 नई दिल्ली-न्यू जलापाईगुड़ी एक्सप्रेस 10, 14 एवं 17 अगस्त, 2023 को मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 09525 ओखा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी 10 एवं 17 अगस्त, 2023 को मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 10, 15 एवं 17 अगस्त, 2023 को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 13 एवं 20 अगस्त, 2023 को मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 11 एवं 18 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 12408 अमृतसर-न्यू जलापाईगुड़ी एक्सप्रेस 12 एवं 19 अगस्त, 2023 को मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 12, 15 एवं 19 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलापाईगुड़ी एक्सप्रेस 13 एवं 20 अगस्त, 2023 को मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी 14 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 05616 गुवाहाटी-उदयपुर विशेष गाड़ी 14 अगस्त, 2023 को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस 14 अगस्त, 2023 को मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन
– गोरखपुर से 09 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर सीवान में यात्रा समाप्त करेगी।
– वाराणसी सिटी से 09 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।
– सोनपुर से 09 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05247 सोनपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर छपरा कचहरी में यात्रा समाप्त करेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन
– छपरा से 09 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर सीवान से चलाई जायेगी।
– छपरा से 09 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया से चलाई जायेगी।
– छपरा से 09 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05248 छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर छपरा कचहरी से चलाई जायेगी।

रि-शिड्यिूलिंग
– छपरा से 09 एवं 16 अगस्त, 2023 को चलने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी छपरा से 50 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– छपरा से 09 से 20 अगस्त, 2023 तक चलने वाली 05443 छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा से 50 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– छपरा से 11 एवं 18 अगस्त, 2023 को 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

0Shares

सोनपुर मेला-2023 पौराणिक गरिमा के अनुरुप भव्य तरीके से होगी आयोजित: जिलाधिकारी

Chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2023 के आयोजन से संबंधित बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन इस वर्ष पौराणिक गरिमा के अनुरूप व्यवस्थित रूप से किया जाएगा।

सोनुपर मेला में प्रशासनिक तैयारियों के निमित्त आयोजित प्रथम बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व के वर्षो की भांति, विभिन्न कार्यों के निमित कोषांगों का गठन करने का निदेश अपर समाहर्त्ता सारण को दिया गया। बताया गया कि अगली बैठक में कोषांग वार दिये गये दायित्वों से संबंधित कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। मेले को पौराणिक क्लेवर के संग आधुनिकता का पुट भी दिया जाएगा। इससे सभी आयुवर्गों के लिए मनोरंजन एवं ज्ञानवर्द्धन का मेला बनाने हेतु कार्य योजना बनाने का निदेश दिया गया। पारंपरिक पशु मेला, विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वादिष्ट व्यंजन स्टॉल, कारीगरों को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न निजी आकर्षक स्टॉलों के साथ-साथ मनोरंजन की पुरजोर व्यवस्था की जाएगी। नयी शुरुआत के रूप में इस वर्ष मेले में पुस्तक मेला का आयोजन करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद रखा जाएगा। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, छपरा को पेयजल की प्रर्याप्त व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल छपरा को विधि व्यवस्था हेतु मजबूत बैरिकेडिंग करने का निदेश दिया गया।

मुख्य पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ इन्वेस्टर मीट, टॉक शो, पैनल डिस्कशन का भी आयोजन इस वर्ष मेले में किया जाएगा। वैसे सारण जिला के निवासी जिन्होंने देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ उपलब्धि हासिल कर रखी है। उनके संबंध में भी जानकारी वीडियो फिल्म के माध्यम से दी जाएगी। मेला की तैयारी हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ कर दिने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। अगली बैठक शीघ्र ही बुलाने का भी निदेश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता सारण, मो० मुमताज आलम, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर उपस्थित थे।

0Shares

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला जज ने की बैठक

Chhapra: व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन में जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विरेंद्र कुमार मिश्रा ने आगामी 9 सितंबर 2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक संबंधित ऋण मामलों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर अत्याधिक संख्या में निष्पादन हेतु एक बैठक किया।

जिसमें जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक प्रदीप कुमार एवं जिला के सभी बैंक अधिकारी उपस्थित थे। उपस्थित सभी बैंक अधिकारी को बैंक से संबंधित मामलों को चिन्हित करते हुए दिनांक 17 अगस्त 2023 तक सूची बनाकर उसका प्रतिवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी बैंक पदाधिकारी को राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अतुल वीर सिंह भी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले में मंगलवार को राखी गुप्ता ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। जिसके बाद दोनो ही मामले में कोर्ट ने उन्हें जमानत दिया।

राखी गुप्ता ने नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 650/2022 में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समझ आत्मसमर्पण किया। जिसके बाद न्यायाधीश ने जमानत दिया। वहीं भगवान बाजार थाना कांड संख्या 446/2022 में ACJM 1 के अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर जमानत लिया।

राखी गुप्ता की ओर से अधिवक्ता ब्रजेश कुमार ने पक्ष रखा।

दरअसल छपरा नगर निगम चुनाव के दौरान सारी वितरण करते एक महिला को गिरफ्तार किया गया था। आरोप लगा था की उक्त महिला के द्वारा राखी गुप्ता की ओर से सारी का वितरण किया जा रहा था। जिसके बाद तत्कालीन सीओ ने उन पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नगर थाना में दर्ज करवाया था। वहीं दूसरा मामला बैनर लगाने का था।

0Shares

Chhapra: सारण जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी और कर्मी पर कार्रवाई हुई है।

सारण पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला के द्वारा कार्रवाई की गई है। दरअसल एक वीडियो जिसमें मुफ्फसिल थाना की पुलिस गश्ती टीम बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर अवैध वसूली करते हुए दिख रही थी का संज्ञान लेते हुए जांच कराई गई। विडियों क्लीप प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होने पर उक्त गश्ती टीम के सभी सदस्यों पर प्राथमिकि दर्ज करते हुए निलंबित किया गया है।

पुलिस अधिक्षक ने स०अ०नि० प्रतिमा कुमारी, सैप चालक /5254 घरभरण राम, BSAP सिपाही / 198 खेम चन्द कुमार एवं BSAP सिपाही / 72 हरेन्द्र राय को दोषी पाया है। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या – 615 / 23, दिनांक – 06.08.2023, धारा-384 / 385 / 34 भा0द0वि० दर्ज किया गया है। सभी दोषियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

0Shares

पटना: स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम एवं अल्पज्ञात सेनानियों की वीरगाथा को आम जनता के सामने लाने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से देश भर में आयोजित किए जा रहे क्रान्तितीर्थ समारोह की कड़ी में रविवार को बिहार की राजधानी पटना में क्रांतितीर्थ समारोह का आयोजन किया गया।

पटना स्थित चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय क्रांतितीर्थ कार्यक्रम के समापन समारोह का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया।

अपने उद्बोधन में पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने बिहार के क्रांतिकारियों के योगदान को नमन करते हुए उनकी भूमिका के महत्व को सामने रखा। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र के निदेशक आशुतोष भटनागर ने अनाम क्रांतिकारियों को नमन करते हुए उनकी भूमिका को देश की युवा शक्ति के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने भारत के सम्पूर्ण स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों द्वारा स्वाधीनता के संघर्षकाल के बारे में बताया। उन्होंने भारत के आध्यात्मिक गुरुओं द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के सहयोग से स्वाधीनता की लड़ाई में उनके योगदान की जानकारी देते हुए कहा कि जहां-जहां क्रांतिकारियों ने जन्म लिया, आज उसे क्रांतितीर्थ के तौर पर विकसित करने की आश्यकता है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान के निदेशक राणा सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख केंद्र बिहार की भूमिका के बारे में बताया, जबकि वरिष्ठ कलाकार एवं पद्मश्री श्याम शर्मा ने भारत की अस्मिता को बचाने के लिए अपना बलिदान देने वाले अनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानने पर बल दिया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं पटना उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद ने संस्कारों पर बल देते हुए नैतिक मूल्यों की जरूरत पर ध्यान देने पर जोर दिया। कार्यक्रम का आयोजन संस्कार भारती, बिहार प्रदेश एवं इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। बिहार में लगभग 40 दिनों तक चले इस ”क्रांतितीर्थ” कार्यक्रम में चित्रकला, गायन, भाषण, काव्य पाठ वर्ग में 34 जिलों के 471 विद्यालयों और 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने बिहार की प्रमुख पांच लोकभाषाओं में सहभागिता की। इस दौरान 30 जिलों में नुक्कड़ नाटक और 50 से अधिक स्वंतत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया। इस पूरे अभियान के दौरान प्रदेश भर में 400 से अधिक गोष्ठियों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार एवं गुमनाम वीरों के बारे में लोगों के बीच उनके परिचय को आगे बढ़ाया।

पटना में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत समिति के अध्यक्ष व पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ चित्रकार श्याम शर्मा, आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध लोक गायक भरत शर्मा व्यास, इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज (कोलकाता) के निदेशक अरिंदम मुखर्जी, चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुमोद कुमार संस्कार भारती, बिहार के संगठन मंत्री वेद प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

0Shares

जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई निदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में आहूत की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा धान रोपनी की अद्यतन स्थिति की जानकारी माँगने पर जिला कृषि पदाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि अबतक लगभग 70 प्रतिशत रोपनी का आच्छादन हो गया है। वहीं मक्का आच्छादन का प्रतिशत 93.57 बताया गया। डीजल अनुदान हेतु कुल 273 आवेदन स्वीकृत कर सब्सिडी की राशि लाभुक के खाते में भेज दिए जाने की जानकारी दी गयी।

जिलाधिकारी के द्वारा उर्वरकों के स्टॉक की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। नहर से सिंचाई की स्थिति की समीक्षा के क्रम में मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल को संयुक्त रूप से नहर में पानी के पहुँचने की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा जानकारी दी गयी कि 34 नलकूप विद्युत दोष के कारण बंद है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत को तत्काल विद्युत दोष का निदान कर नलकूप चालू करवाने का निदेश दिया गया। साथ ही साथ पंचायतवार कृषि फीडर की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल को नहर की कार्यक्षमता में वृद्धि करने हेतु कार्ययोजना बनाने का निदेश दिया गया। ताकि भविष्य में नहर के द्वारा पूरी क्षमता के साथ सिंचाई हेतु अंतिम छोर तक पानी को उपलब्ध कराया जा सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल, छपरा एवं जिला कृषि टास्क फोर्स सदस्यगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में चल रहे जाति आधारित गणना का औचक निरीक्षण नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा किया गया।

इस दौरान वार्ड नंबर 26 से लेकर वार्ड 45 तक के नियुक्त सभी पर्वेक्षक एवं प्रगनक को सभी गणना ब्लॉक को पुरा करके कल तक प्रपत्र जमा करेंगे।

वार्ड 40 से 45 तक के प्रगनक का कार्य धीमी गति से चल रहा हैं।  वैसे प्रगनक को शो कॉज करने का आदेश दिया गया।

मालूम हो कि छपरा नगर निगम में 45 वार्ड को मिलाकर 290 गणना ब्लॉक बनाया गया है। इस कार्य को ससमय पुरा करने हेतु नगर आयुक्त ने शख्त आदेश दिया।  

निरीक्षण मे सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज झा उपस्थित थें।

0Shares

– संस्कृति मंत्रालय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एन्ड कल्चरल स्टडीज,इंडिया की क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता सम्पन्न
– संस्कार भारती की क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले के 700 से अधिक बच्चों ने क्रांतिवीरों को किया नमन

छपरा। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में ज्ञात और अज्ञात नायकों को समर्पित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता का जिला स्तरीय समारोह संपन्न हो गया।

इस प्रतियोगिता में जिले के 45 विद्यालयों के 700 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर क्रांतिवीरों को अपनी कविताओं, चित्रकला के माध्यम से नमन किया।

संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार एवं इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एन्ड कल्चरल स्टडीज, इंडिया के द्वारा संस्कार भारती, बिहार प्रदेश के संयोजन में हुई इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा लक्ष्मी नारायण सिंह ने स्वातंत्र्य वीरों को नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी को लेकर जो प्रयास, त्याग और समर्पण महान क्रांतिकारियों ने किया उसी के फलस्वरूप आज हम आजाद हैं।

वहीं साहित्यकार कश्मीरा सिंह ने सारण जिले के कांतिकारियों के बारे में जानकारी देते हुए बहुरिया जी, स्वर्णलता देवी, पंडित महेंद्र मिश्र समेत क्रांतिकारियों से सभी को अवगत कराया। संगोष्ठी में शिक्षाविद् रामदयाल शर्मा, अवध किशोर मिश्र, अरुण कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, ज्ञानचंद मांझी ने अपने विचार रखें।

रामनाथ मिश्र को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गिन्नी और नोट छापकर क्रांतिकारियों की मदद और अंग्रेजों के अर्थतंत्र पर प्रहार करने वाले पूर्वी धुनों के जनक व क्रांतिकारी पंडित महेंद्र मिश्र के पौत्र रामनाथ मिश्र को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता सह समापन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ स्वागत गीत से हुई। संस्कार भारती के सारण जिला संयोजक राजेश चंद्र मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से नई पीढ़ी को अपने स्वर्णिम और गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराया गया। बच्चों ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाकर इस आयोजन के उद्देश्य की पूर्ति की है।

वहीं कार्यक्रम संयोजक धनंजय कुमार गोलू ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से नई पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास को जानने और समझने का मौका मिलता है।

इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री वेद प्रकाश, उत्तर बिहार प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त, निर्णायक विख्यात चित्रकार मेहंदी शॉ, सुप्रशांत सिंह मोहित, सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार, मंजू कुमारी, सरिता कुमारी, ज्योति कुमारी आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन रजत ने और मंजू कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :-

किशोर वर्ग

वीर रस कविता पाठ
प्रथम अर्पिता कुमारी – ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, छपरा
द्वितीय असलान अली – सेंट जोसेफ अकादमी
तृतीय ठाकुर ईशा रानी – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, छपरा
सांत्वना पुरस्कार
अंकुश सिंह – आरपीएनएच स्कूल
रत्नेश रंजन – एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी
अंजलि – एसडीएस पब्लिक स्कूल
वैभव – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल

देश भक्ति गायन
प्रथम – अनीश अनु – HRIPS
द्वितीय – सुरभि – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय – साक्षी कुमारी – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

सांत्वना पुरस्कार
अर्जुन कुमार यादव – संस्कृति द मॉडल स्कूल
प्रभात कुमार – आर डी एस पब्लिक स्कूल
संजना सिंह – ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, छपरा
लक्षिता सैनी – एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल
साक्षी कुमारी – आर एस कैस्टरब्रिज
सृष्टि कुमारी – RK Mission
रितिका कुमारी सिंह – अनुराधा सरस्वती शिशु मंदिर

चित्रकला
प्रथम सिद्धि गुप्ता – संस्कृति द मॉडल स्कूल
द्वितीय लकी कुमारी – सेंट जोसेफ अकादमी
तृतीय रितिका शर्मा – सरस्वती शिशु मंदिर

सांत्वना
आस्था – आर एस कैस्टरब्रिज
सौरभ कुमार – आर डी एस पब्लिक स्कूल
जानवी – एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल
प्रिंस कुमार – स्वतंत्र –
आलोक कुमार पांडेय – आराधना सरस्वती शिशु मंदिर

युवा वर्ग
भाषण/काव्य

प्रथम अंशु कुमार – राजेंद्र महाविद्यालय
द्वितीय सिमरन – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय अंजली पांडे – आर एस कैस्टरब्रिज
सांत्वना अर्चना कुमारी वर्मा – JPU

चित्रकला
प्रथम विशाल शाह – राजेंद्र महाविद्यालय

समूह गान
प्रथम – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
द्वितीय – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल

समूह नृत्य
प्रथम – एसडीएस पब्लिक स्कूल
द्वितीय – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल
तृतीय – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

0Shares