छपरा 02 सितंबर 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विगत 3 वर्षों से छपरा के नगरपालिका चौक पर आयोजित होने वाला मटकी फोड़ कार्यक्रम इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर आयोजकों ने तैयारियां पूरी कर लीं हैं।

इस संदर्भ में आयोजन समिति के राहुल मेहता ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भव्य रूप में मानने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी मटकी फोड़ कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय हुआ है। इसके लिए आगामी 7 सितंबर 2023 को शहर के नगरपालिका चौक पर दोपहर 12:30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए समिति के सभी सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

उन्होंने सारण की जनता से आग्रह किया कि इस आयोजन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर इसे सफल बनावें।

0Shares

स्व० दारोगा प्रसाद राय की जयन्ती राजकीय समारोह के रूप में मनाई गई

Chhapra: भूतपूर्व मुख्यमंत्री बिहार, स्व० दारोगा प्रसाद राय की जयन्ती का आयोजन छपरा स्थित दारोगा प्रसाद राय चौक पर राजकीय समारोह के रूप में किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा स्व० दारोगा प्रसाद राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। माल्यार्पण कार्यक्रम उप विकास आयुक्त प्रियका रानी, सहायक समाहर्त्ता सारण, श्रेया श्री एवं जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारीगण सहित बडी संख्या में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक एव भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व० दारोगा राय के प्रसंशकों द्वारा भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा भूतपूर्व मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि स्व० दारोगा प्रसाद राय ने 1942 के स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लिया था। वे गरीबों के मसीहा एवं सामाजिक न्याय के पक्षधर थे। बिहार के 10वें मुख्यमंत्री के रुप से शपथ लेने के बाद उन्होंने गरीब और समाज के अत्यंत पिछडे वर्ग के लिए कई लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की जिससे लोगों को लाभ मिला। उनके द्वारा सबसे पहले भूमि सुधार आदर्श कानून बनाया गया। मंत्री रहते हुए स्व० दारोगा प्रसाद राय द्वारा सारण प्रमंडल का उद्घाटन किया गया था।

0Shares

पोषण जागरुकता रथ को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा सारण समाहरणालय परिसर से जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय सारण के तत्वाधान आयोजित पोषण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह को पोषण माह के रुप आयोजित किया जाता है। जिसके तहत सितम्बर माह में पूरे महीने जिला, अनुमंडल, प्रखंड पंचायत एवं ग्रामीण स्तर पर पोषण संबंधी विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों में होने वाले कुपोषण को दूर करने के लिए आम जनता को जागरुक किया जाता है। इस पोषण माह में समग्र रुप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और छः वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने के लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से सामुदायिक एवं ऑगनबाड़ी स्तर पर लोगों को जागरुक किया जाता है।

जिलाधिकारी के द्वारा इस अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वर्ष पोषण माह की गतिविधियों मानव चक्र के प्रमुख चरणों तथा गर्भावस्था, शैश्यावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में जागरुकता तथा उसने पोषण पर आधारित संवेदीकरण के लिए केन्द्रीत होगा। इस वर्ष पोषण माह का थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत रखा गया है। इस जागरुकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने के लिए जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय सारण द्वारा एल. इ. डी. वैन से वीडियो फिल्म के माध्यम से सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सारण कन्हैया कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर संजय कुमार राय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, छपरा सदर छपरा ग्रामीण, पोषण अभियान के जिला समन्वयक जिला परियोजना सहायक, महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका उपस्थित थे।

0Shares

छपरा शहर के जल निकासी व्यवस्था के सृद्धढ़ीकरण हेतु बैठक का हुआ आयोजन

Chhapra:  : जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में छपरा शहर के जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाने हेतु बैठक का आयोजन कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।

जिला पदाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि छपरा शहर के जल निकासी प्रबंधन हेतु विभिन्न निकायों को समन्वय स्थापित कर दीर्घकालीन योजना को मूर्त स्वरूप देना होगा। क्योकि नाला छपरा नगर नगम क्षेत्र, जिला परिषद के क्षेत्र एवं नगर पंचायतों के क्षेत्रों से होकर गुजरता है। जल निकासी प्रणाली हेतु एक वृहद मैप को बनाने की आवश्यकता बताई गई जिसमें संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नाला निर्माण करेंगे। बेतरतीब ढंग से निजी आवासों के बने जाने से भी नाला को अवरुद्ध कर दिये जाने की जानकारी दी गयी।    ‌‌

वृहद मैप के निर्माण हेतु टीम गठित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। इस टीम में नगर निगम, जिला परिषद, बुडको, पथ निर्माण विभाग के अभियंता एवं सदर अंचल के अमीन रहेंगे। टीम के द्वारा बृहद मैप का निर्माण आपस में समन्वय स्थापित कर किया जाएगा। अंचलाधिकारी सदर को सभी पुराने जलस्त्रोतों को खोजकर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि उनका जीर्णोद्धार करके पानी की निकासी में उनका प्रयोग किया जा सके। रेलवे के द्वारा नालों की उड़ाही कार्य को अपर्याप्त बताते हुए जिला पदाधिकारी ने इसपर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कड़े स्वरों में चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर लापरवाही के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। क्योंकि नालों की उड़ाही में लापरवाही से पानी की निकासी में बाधा उत्पन्न हो रहा है। इस संबंध में डी.आर. एम को पत्र भी भेजने की बात बताई गयी।

बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई करते रहने का निर्देश दिया गया। सड़कों पर अतिक्रमण किसी भी तरह से न हो इसे सुनिश्चित करने को कहा गया। छपरा जंक्शन जाने के रास्ते में अतिक्रमण की वजह से रास्ता काफी संकीर्ण हो गया है। अतएव इसपर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को दिया गया।

शहर में गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल एवं बेडिंग जोन हेतु स्थल का चुनाव जल्द ही किया जाएगा। इस संबंध में सरकारी भूमि की उपलब्धता की जानकारी अंचलाधिकारी सदर, छपरा को देने निर्देश दिया गया। दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा हेतु जल्द ही बैठक आहूत करने का संकेत जिला पदाधिकारी ने दिया।

बैठक में विकास आयुक्त सारण, प्रियंका रानी, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी सदर, छपरा एवं सभी संबंधित कार्य विभाग के अभियंतागण उपस्थित थे।

0Shares

पटना/सारण, 01 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने 1995 के दोहरे हत्याकांड मामले में आज (शुक्रवार को) आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

उन पर आरोप था कि 1995 में विधानसभा चुनाव में उनके पक्ष में मतदान नहीं करने पर प्रभुनाथ सिंह ने राजेंद्र राय (47) और दारोगा राय (18) की हत्या करवा दी थी। इतना ही नहीं, चुनाव हारने के बाद प्रभुनाथ सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी अशोक सिंह को भी 90 वें दिन मौत के घाट उतार दिया था।

मामला वर्ष 1995 का है। आरोप है कि प्रभुनाथ सिंह ने अपने कहे अनुसार मत नहीं देने पर छपरा के मसरख इलाके के रहने वाले राजेंद्र राय और दारोगा राय की हत्या करवा दी। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान छपरा के मसरख में 18 साल के राजेंद्र राय और 47 साल के दरोगा राय की पोलिंग बूथ के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों ने ही प्रभुनाथ सिंह के कहे अनुसार वोट नहीं दिया था।

यह वही चुनाव था जिसमें अशोक सिंह ने प्रभुनाथ सिंह को हराया था। इसके बाद प्रभुनाथ सिंह ने 90 दिनों के अंदर ही अशोक सिंह का काम तमाम करने की धमकी दी थी और 3 जुलाई, 1995 के दिन अशोक सिंह की हत्या हो गई। यह उनके विधायक बनने का 90 वां दिन था।

प्रभुनाथ सिंह फिलहाल अशोक सिंह हत्याकांड में झारखंड के हजारीबाग के केंद्रीय कारावास में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

आज दारोगा राय और राजेन्द्र राय की हत्या के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इन दोनों की हत्या के मामले में पटना के ट्रायल कोर्ट 2008 में बरी कर दिया था। बिहार उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के निर्णय को ही बरकरार रखा था। इसके खिलाफ राजेन्द्र राय के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 18 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय ने निचली अदालतों के निर्णय को खारिज करते हुए प्रभुनाथ सिंह को दोषी करार दिया और 1 सितम्बर को सजा का दिन तय किया था।

प्रभुनाथ सिंह का राजनीतिक सफर
लालू प्रसाद यादव के करीबी और राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली राजनेता प्रभुनाथ सिंह चार बार के सांसद हैं। वे 1998, 1999, 2004 और 2013 में महाराजगंज लोकसभा से निर्वाचित होकर सांसद चुने गए थे।

प्रभुनाथ सिंह के राजनीतिक सफर की शुरुआत 1985 से शुरू हुई थी, तब वे पहली बार विधायक चुने गए थे।

1990 में प्रभुनाथ सिंह जनता दल के टिकट पर दोबारा विधानसभा चुनाव जीते थे। 1995 आने पर विधानसभा चुनाव में जनता दल का टिकट अशोक सिंह को दिया गया। इस दौरान प्रभुनाथ ने बिहार पीपुल्स पार्टी (बीपीपा) से चुनाव लड़ा। प्रभुनाथ हार गए और अशोक सिंह चुनाव जीत गए। इसके बाद 3 जुलाई 1995 को शाम 7.20 बजे पटना के स्ट्रैंड रोड स्थित आवास में अशोक सिंह की हत्या कर दी गई। हत्या में प्रभुनाथ सिंह, उनके भाई दीनानाथ सिंह तथा मसरख के रितेश सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।

अब 70 साल के हो चुके प्रभुनाथ सिंह का पूरा जीवन जेल में ही बीतेगा। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल ने भी सजा सुनाने से पहले प्रभुनाथ की उम्र पूछी, और फिर कहा- अब तो भगवान ही इनका मालिक है।

0Shares

मकेर में शिक्षकों ने जलाई अवकाश तालिका संशोधन की प्रतियां, कहा नही रद्द हुआ पत्र तो सरकार भुगतेगी खामियाजा

Maker: शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों के लिए निर्धारित अवकाश तालिका में संशोधन के बाद शिक्षकों में आक्रोश जारी है. गुरुवार की संध्या मकेर प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन करते हुए अवकाश तालिका में संशोधन के लिए निर्गत पत्र की प्रतियां जलाएं गई.

आक्रोशित शिक्षकों द्वारा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए निर्गत अवकाश तालिका संशोधन पत्र को अविलंब वापस लेने की मांग की गई.

शिक्षकों का कहना है कि सरकार एक सोंची समझी साजिश के तहत शिक्षकों को टारगेट कर रही है. राज्य के सभी विद्यालयों में निर्धारित अवकाश तालिका में शिक्षा के अधिकार अधिनियम को पूर्ण रूप से लागू किया जाता रहा है एवं इस वर्ष भी आरटीई के प्रावधानों को पूर्ण किया जा रहा है.

उनका कहना है कि शिक्षा विभाग प्राथमिक विद्यालय में 200 एवं मध्य विद्यालय में 220 दिन के शिक्षण कार्य का हवाला दे रही है, जबकि पूर्व निर्धारित अवकाश तालिका के अनुसार विद्यालयों में 253 दिन का शैक्षणिक कार्य किया जा रहा है.

ऐसे में यह स्पष्ट है कि सरकार की मंशा शिक्षकों के प्रति ठीक नहीं है. एक विशेष कर्मी को टारगेट करते हुए उनका शोषण और समाज में नीचा दिखाने की कार्रवाई की जा रही है.

अगर जारी पत्र अविलंब वापस नहीं होता है तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

0Shares

रद्द हुई छुट्टी तो शिक्षिकाओं ने स्कूलों में ही बांधी भाइयों को राखी, बहन भी पहुंच गई स्कूल में शिक्षक भाई को राखी बांधने

Chhapra: शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द किए जाने के बाद गुरुवार को रक्षाबंधन का त्यौहार शिक्षक और शिक्षिकाओं ने स्कूलों में ही मनाया.

अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन करने के साथ-साथ सरकारी आदेश का पालन करते हुए शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति स्कूलों में दर्ज की. वही महिला शिक्षिकाओं ने अपने भाइयों को स्कूल परिसर में ही राखी बांधकर यह त्यौहार मनाया. इसके साथ-साथ शिक्षक की बहन भी स्कूलों में ही पहुंचकर शिक्षकों को राखी बांधी और इस त्यौहार को मनाया.

राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा विगत दिनों शिक्षकों की छुट्टियों में संशोधन करते हुए कई छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. जिसमें रक्षाबंधन जैसा प्रमुख त्योहार भी शामिल है. मुख्य रूप से महिलाओं के लिए बना यह त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया, लेकिन बिहार के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपने भाई एवं बहन को बुलाकर यह त्यौहार मनाया.

शिक्षकों की छुट्टी रद्द होने के बाद गुरुवार को स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नगण्य रही बावजूद इसके शिक्षक और शिक्षिकाएं अपनी ड्यूटी बजा रहे थे.

रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द करने को लेकर शिक्षिकाओं में भारी आक्रोश था. जिले के कई हिस्से सहित राज्य के कई विद्यालयों में महिला शिक्षिकाओं ने न सिर्फ अपने मुंह पर काली पट्टी बांधी, वही सभी शिक्षकों ने हांथो में काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति आक्रोश जताया.

शिक्षक और शिक्षिकाओं का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा विगत 3 महीने से लगातार तुगलकी फरमान जारी किया जा रहा है. ऐसे में विगत 29 अगस्त को जारी माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के पत्र ने शिक्षकों में आक्रोश ला दिया है. आने वाले दिनों में पर्व और त्योहारों में निर्धारित अवकाश रद्द करने से शिक्षक और शिक्षिकाओं की परेशानी बढ़ गई है.

विभाग द्वारा निर्धारित अवकाश तालिका की छुट्टियों को रद्द करने के बाद वह व्रत और त्यौहार कैसे करेंगे यह चिंता सता रही है.

0Shares

Chhapra: जिला आसूचना ईकाई एवं गौरा ओपी पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गौरा ओपी अन्तर्गत साकिन नेथुआ स्थित पंचायत भवन के पास कुछ अपराधियों को डकैती की योजना बनाते इकट्ठा होने की सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया। पकड़ाये अपराधियों के द्वारा मढ़ौरा थाना कांड संख्या-386 / 23 में लूट एवं मढ़ौरा (गौरा ओपी) कांड संख्या-534 / 23 में चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

इनके पास से 01 देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल एवं 03 चाकू जप्त किया गया। इनके निशानदेही पर लूट एवं चोरी की गई स्वर्ण एवं चॉदी के आभूषण तथा लूटी गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। इस संबंध में मढ़ौरा/ गौरा ओपी कांड संख्या-546 / 23, दिनांक-31.08.2023, धारा-399 / 402/411 /414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए /26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. सुमित कुमार पिता रघुवंश राय, सा० मोहन बगान, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण। 2. पिन्टु कुमार, पिता स्व० मोहन प्रसाद, सा० नयागोला सब्जी मार्केट, थाना मढ़ौरा, जिला

3. संदीप कुमार, पिता सोनु लाल राय, सा० नेथुआ, थाना गौरा ओपी, जिला- सारण

4. दीपक कुमार, पिता शिवजी साह, सा० मदारपुर, थाना भेल्दी, जिला- सारण । शामिल हैं

> गिरफ्तार अभियुक्त सुमित कुमार अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

1. मढौरा थाना कांड संख्या-386 / 23, दिनांक-27.06.2023, धारा-394 भा0द0वि० । 2. मढ़ौरा/ गौरा ओपी कांड संख्या-534 / 23, दिनांक- 26.08.2023, धारा-356/379 भा0द0वि० ।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः- देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस – 02, मोटरसाईकिल -01, मोबाईल- 02, चाकू 03, चोरी किये स्वर्ण आभूषण (कैंडल -03, झूमका – 01 जोड़ा, मंगलसूत्र – 02, मांगटीका -01, टॉप-03 जोड़ा, ढोलना – 01 ), चॉदी के आभूषण (पायल – 26 जोड़ा, पेंच – 01 डिब्बा, घूंगरू – 01 डब्बा, चेन -01)

0Shares

Chhapra: प्रमंडलीय मुख्यालय होने के बाद भी छपरा शहर की कोई भी सड़क ऐसी नहीं लगती जिससे यह अहसास हो की यह कुछ अलग है। ऐसे में बड़े शहरों के तर्ज पर शहर की एक सड़क को आइकोनिक बनाने की कवायद शुरू होने के संकेत मिले हैं। 

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि छपरा के डाकबंगला रोड को विकसित करने की जिला प्रशासन की योजना है। इस योजना के तहत बड़े शहरों के तर्ज पर डाकबंगला रोड को थाना चौक से लेकर दारोगा राय चौक तक विकसित करते हुए चौड़ा किया जाएगा। इसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए दोनों ओर के दीवालों को मधुबनी पेंटिंग आदि से सजाय जाएगा। साथ ही जगह जगह पर सौंदरीकरण के कार्य होंगे। स्ट्रीट लाइट्स को मेन्टेन ककिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि ऐसी योजना बनाई गई है कि इस सड़क पर खड़े ठेले भी अलग अलग ना दिखे सब एक जैसे दिखें ताकि यहाँ से गुजरने वाले लोगों को शहर की एक सड़क कुछ अलग दिखे।

अब देखने वाली बाद होगी की जिला प्रशासन की यह योजना कब तक धरातल पर उतरती है।   

 

       

0Shares

Manjhi: माँझी प्रखंड के नरपलिया गाँव निवासी व साधरण परिवार से ताल्लुक रखने वाले बृज किशोर पँडित ने बीपीएससी द्वारा आयोजित पंचायती राज पदाधिकारी(अंकेक्षक) के पद पर चयनित होकर सारण जिले का नाम रौशन किया है।

उक्त पद पर चयनित होकर घर पहुँचे अपने लाडले को माता पिता व परिजनों ने फूल माला पहना कर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

बीपीएससी द्वारा अंकेक्षक पदाधिकारी के पद पर चयन होने की खबर पाकर मुहल्ले के लोगों में प्रसन्नता का माहौल है।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर के एक जुट मिल में मजदूरी करके चार वर्ष पूर्व रिटायर हुए पिता दशई पँडित तथा माता हीरा देवी को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की मदद का उन्होंने संकल्प ब्यक्त किया।

क्रिकेट खेलने में विशेष रुचि रखने वाले बृज किशोर के तीनो बड़े भाई क्रमशः सुभाष पँडित रेलवे में टेक्नीशियन, संदेश पँडित एयर फोर्स तथा राज किशोर पँडित इंडियन नेवी में कार्यरत हैं। बृज किशोर की प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय रघुनाथ गिरी के मठिया तथा फिर हलखोरी साह उच्च विद्यालय में हुई। छपरा के जय प्रकाश विश्वविद्यालय से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु गोरखपुर-कुसुम्ही खण्ड के मध्य प्री-नान इण्टरलॉकिंग के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट ओरिजिनेशन एवं शार्ट टर्मिनेशन निम्नवत किया जायेगा। 
निरस्तीकरण-
– वाराणसी सिटी से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 
– वाराणसी सिटी से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 
– बनारस से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– प्रयागराज रामबाग से 04 एवं 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 
– मुजफ्फरपुर से 04 एवं 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 
– छपरा से 01 एवं 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– मथुरा जं0 से 01 एवं 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 22532 मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 28 अगस्त, 02 एवं 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बापूधाम मोतिहारी से 29 अगस्त, 03 एवं 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– छपरा से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– नौतनवा से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– सहरसा से 30 अगस्त, 2023 को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 31 अगस्त, 2023 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– कामाख्या से 31 अगस्त, 2023 को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– जम्मूतवी से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बरौनी से 03 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गुवाहाटी से 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– जम्मूतवी से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– दरभंगा से 30 अगस्त से 05 सितम्बर,2023 तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 30 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– पाटलिपुत्र से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– सहरसा से 03 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गोमतीनगर से 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– कामाख्या से 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 31 अगस्त, 01, 03 एवं 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– जयनगर से 02, 04 एवं 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 02 एवं 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– जयनगर से 03 एवं 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– उदयपुर सिटी से 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष गाड़ी  निरस्त रहेगी।
– गुवाहाटी से 03 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी विशेष गाड़ी  निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 30 अगस्त, 2023 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुडी विशेष गाड़ी  निरस्त रहेगी।
– न्यू जलपाई गुडी से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाई गुडी-अमृतसर विशेष गाड़ी  निरस्त रहेगी।
– कटिहार से 02 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी  निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 05733 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी  निरस्त रहेगी।
– गांधीधाम जं0 से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 09451 गांधीधाम जं0-भागलपुर विशेष गाड़ी  निरस्त रहेगी।
– भागलपुर से 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नरकटियागंज से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05039 नरकटियागंज-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नरकटियागंज से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नरकटियागंज से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– सीवान से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05141 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नकहा जंगल से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05450 नकहा जंगल-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नरकटियागंज से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नकहा जंगल से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05036 नकहा जंगल-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– सीवान से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05035 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
– कटिहार से 30 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी। 
– अमृतसर से 30 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 
– बरौनी से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी। 
– नई दिल्ली से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 
– दरभंगा से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी जं.-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-ऐशबाग के रास्ते चलायी जायेगी। 
– नई दिल्ली से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग ऐशबाग-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी जं.-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 
– दुर्ग से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रतापगढ़-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 
– नौतनवा से 03 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-प्रतापगढ़-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 
– भागलपुर से 31 अगस्त, 2023 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। 
रि-शिड्यूलिंग-
– सीवान से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी सीवान से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
– नकहा जंगल से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
– कामाख्या से 27 अगस्त एवं 03 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
– रक्सौल से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस रक्सौल से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
– दरभंगा से 31 अगस्त से 05 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
– काठगोदाम से 30 अगस्त से 04 सितम्बर, 2023 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।
शार्ट ओरिजिनेशन-
– गोरखपुर से 01, 02 एवं 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस भटनी स्टेशन से 17.00 बजे चलाई जाएगी।
– गोरखपुर से 02 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मऊ जं0 स्टेशन से चलाई जाएगी।
– गोरखपुर से 31 अगस्त से 04 सितम्बर तक एवं 06 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी स्टेशन से चलाई जाएगी।
– गोरखपुर से 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस भटनी स्टेशन से चलाई जाएगी।
– गोरखपुर से 02, 04 एवं 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी मऊ जं0 स्टेशन से चलाई जाएगी।
शार्ट टर्मिनेशन-
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अगस्त, 01 एवं 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 10.10 बजे यात्रा समाप्त करेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अगस्त, 2023 को चलने वाली 11037 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मऊ जं0 स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
– अहमदाबाद से 30 अगस्त से 03 सितम्बर तक एवं 05 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
– बांद्रा टर्मिनस से 04 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अगस्त, 02 एवं 03 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी मऊ जं0 स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा लिये गये एक अन्य निर्णय के अनुसार 29 अगस्त,2023 को पूर्व में निरस्त अधिसूचित 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस को 29 अगस्त,2023 को बहाल कर चलाया जा रहा है। 
0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक कार्यकारी मेयर रागनी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। बैठक मे एजेंडा के अनुसार शहर के खराब चापाकल की सूची की मांग की गयी।  कितना चापाकल खराब है उसका जवाब कनीय अभियंता अभय कुमार और नवीन कुमार से मांगा गया।  जिसके जवाब मे कहा गया कि कनीय अभियंता के द्वारा सर्वे कर लिया गया है उसका टेंडर करने की प्रक्रिया में है।

बैठक में निर्णय हुआ कि छपरा नगर निगम क्षेत्र में खराब पड़े हुए चापाकल को टेंडर के माध्यम से ठिक करा लिया जायेगा। सभी वॉर्ड के पार्षद के लिए नये लैपटॉप देने हेतु जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदारी के लिए सम्बन्धित कर्मी को आदेश दिया गया।

इसके साथ ही अनुकम्पा समिति के द्वारा नगर निगम में अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति करने पर विचार विमर्श किया गया। सभी सदस्यों के द्वारा सहमति व्यक्त करने पर आपस में विचारोपरांत ही सहमति व्यक्त की जाएगी। 13 आवेदन में से 4 व्यक्ति का विभागीय पत्र के आलोक चयन जिला स्तर पर की गयी है। जिसका सशक्त स्थायी समिति के अनुमोदन के उपरांत उनकी नियुक्ति होगी। सशक्त स्थायी समिति के द्वारा सहमति व्यक्त नहीं किया गया जिसके कारण अनुकम्पा पर नगर निगम मे नियुक्ति पर फिलहाल रोक लगता दिख रहा है।

मेयर के लिए वाहन के लिए सभी सदस्य के द्वारा सहमति व्यक्त की गयी। शहर के साफ सफाई पर चर्चा की गयी। शहर के साढा ओवरब्रिज के दोनो तरफ लगे स्ट्रीट लाइट मे तिरंगा लाइट लगाने हेतु समिति के द्वारा सहमति व्यक्त किया गया।

शहर के खराब स्ट्रीट लाइट को बदलने एवं नये लाइट को लगाने पर समिति के द्वारा सहमति व्यक्त की गई।

बैठक से नगर आयुक्त, बबिता देवी, सुजीत कुमार मोर, रेशमा खातून समेत सदस्य और सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु, सहायक अभियंता कुंदन कुमार,राजश्री, कनीय अभियंता नविन कुमार,अभय कुमार, प्रधान लिपिक एवं लेखापाल मौजूद थे।

 

0Shares