Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के न्यू कटनी जं. मेन लाइन पर प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य तथा न्यू कटनी जं. यार्ड रिमाडलिंग कार्य किये जाने के कारण निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण

– छपरा से 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दुर्ग से 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दुर्ग से 27 एवं 29 सितम्बर,2023 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– नौतनवा से 29 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दुर्ग से 28 सितम्बर,2023 को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– नौतनवा से 30 सितम्बर,2023 को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– बरौनी से 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कटनी-रायपुर-दुर्ग-गोंदिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया के रास्ते चलाई जायेगी।

– गोंडिया से 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोंदिया-दुर्ग-रायपुर-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जायेगी।

 

0Shares

छपरा लियो क्लब के द्वारा निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन एसडीएस पब्लिक स्कूल मे किया गया

शिविर का विधिवत शुभारम्भ नेत्र चिकित्स्क डा. एस. के. पाण्डेय व लायंस क्लब अध्यक्ष अमित सिंह ने किया

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब के द्वारा निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन शहर के एस.डी.एस पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया. रक्त जॉच शिविर का विधिवत शुभारंभ छपरा शहर के वरिष्ठ नेत्र चिकत्सक डॉक्टर एस.के पाण्डेय, प्राचार्य डॉ अरुण सिंह, प्रणव सिंह, उपमेयर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू, लायंस अध्यक्ष गोविंद सोनी, लियो आशुतोष पाण्डेय ने किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस अमित सिंह ने किया. रक्त जॉच कैम्प में कुल 110 पुरुष-महिलाओं को विभिन्न प्रकार के रक्त जांच किए गए.

रक्त जांच कैम्प में ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रोल, थायरायड, सीबीसी, बी.एस.आर, टी.एस.एच एवं अन्य जांचें नि:शुल्क की गईं. लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने कहा की हमारी संस्था स्वास्थ के प्रति जागरूक रहती है और लोगो को भी करती है, ये हमारा चौथा कैम्प है हमारी टीम की कोशिश है की गंभीर बीमारी होने से पहले ही इसकी जानकारी उन लोगो को हो जाए, जो पैसे के अभाव में अपना स्वास्थ जांच नही करा सकते है.

वही लियो क्लब सदस्यों के द्वारा इस आयोजित कैंप को डॉक्टर एस के पाण्डेय ने भी सराहना किया. उन्होंने कहा की शरीर हमें रोग की पूर्व सूचना देने का प्रयास करता है. यदि उसे प्रारम्भिक स्तर पर पहचान लिया जाए तो रोग के बढ़ने या घातक बीमारी के पहले उसे रोका जा सकता है. कई मामले में तो बिना दवा के केवल परहेज से ठीक हुआ जा सकता है. उन्होंने जांच के आधार पर कई लोगों को जरूरी सलाह भी दी. लियो उपाध्यक्ष मनीष कुमार मनी ने कहा की लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया.

वही एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण सिंह ने कहा की समाज में अच्छे लोगों के काम हमेशा जिंदा रहते हैं। अगर बच्चे अच्छा काम करते हैं तो माता-पिता की पहचान उससे आगे बढ़ती है। आज लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यों के द्वारा ये रक्त जॉच कैम्प मेरे स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई है जो बहुत की अच्छी पहल है जॉच आज नि:शुल्क में किया जा रहा है ये उससे भी और खुशी की बात है.

कैम्प में मुख्य रूप से लियो जीएमटी कोडिनेटर लियो विकाश कुमार, लियो सचिव अमित सोनी, शबाना खातून, राजनंदनी, लक्ष्मी कुमारी, शुभम सिंह, सलमान, राहुल कुमार, अभिषेक गुप्ता, आदर्श सिंह, आदि लियो सदस्य मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: छपरा में बन रहा बिहार का पहला डबल डेकर ब्रिज अब आकार लेने लगा है। पुलिस लाइन से गांधी चौक और राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका चौक तक इसके पिलर बन गए हैं और सुपर स्ट्रक्चर के गाडर लौंचीग का काम पूरा कर लिया गया है। अब इसकी ढलाई का काम बाकी है।

बस स्टैन्ड और भिखारी ठाकुर चौक के पास रैम्प बनाने का कार्य भी जारी है हालांकि भूमि अधिग्रहण के कारण फिलहाल नगरपालिका चौक से गांधी चौक के बीच कोई काम नहीं हुआ है।

यह डबल डेकर पुलिस लाइन के पास से शुरू होकर बस स्टैन्ड तक जाएगा। इस डबल डेकर के निर्माण के पूरा होने पर जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

इसका निर्माण 2024 में पूरा होना था पर जिस रफ्तार से निर्माण कार्य हो रहा है उसमें अभी काफी समय लगने का अनुमान है।

हालांकि इसके निर्माण की धीमी रफ्तार कहीं इसे बिहार के पहले डबल डेकर से दूसरे स्थान पर ना पहुँचादे, क्योंकि राजधानी पटना में इसके बहुत बाद शुरू हुए डबल डेकर ब्रिज के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके जल्द पूरा होने की संभावना है। ऐसे में इस डबल डेकर के निर्माण में देरी से जनता को भी काफी परेशानी हो रही है।  

0Shares

Chhapra/Ayodhya: भाजपा नेता राजेश फैशन ने आगामी नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है। इस घोषणा के लिए उन्होंने श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या को चुना।

उन्होंने अयोध्या से घोषणा करते हुए कहा कि वे वर्षो से समाज की सेवा सही तरीके से बिना किसी दिखावे के करते आ रहे है। रामलला की धरती से उदघोष का एकमात्र कारण ये है कि राजा श्रीराम के उच्च आदर्श से ही जनसेवा का एक मानक तय होता है। सत्य के राह पर चलकर जनता की सेवा विनम्रता और सयंमता के साथ कैसे किया जाता है ये प्रभु श्री राम ने हमें सिखाया है। 

राजेश फैशन ने कहा कि छपरा नगर निगम चुनाव  कि जनता के सभी समस्याओ के क्रमिक निवारण का संकल्प लेकर अभियान की शुरुआत की है। जीत के बाद रामराज्य की तर्ज पर विकास किया जाएगा। 

0Shares

डीडीसी ने राजकीय नलकूपों की मरम्मति एवम जीणोंद्धार का दिया गया निर्देश

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा राजकीय नलकूपों की मरमत्ति एवं जीणोंद्धार के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में विद्युत विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग का क्षेत्रीय दल गठित करने का निदेश दिया गया। वे विद्युत एवं संयुक्त दोष से बंद राजकीय नलकूपों को क्रियाशील करने हेतु शीघ्र कार्रवाई करेंगे। तत्पश्चात उन्हें राजकीय नलकूपों को क्रियाशील कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

पूर्व में राजकीय नलकूपों को क्रियाशील करने हेतु आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, प्रमंडल सारण एवं संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया जी उपस्थित थे।

0Shares

जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

Chhapra: एटीपी और एफएलसी कार्य जितनी सूक्ष्मता और सावधानी से किया जाएगा चुनाव उतना ही सुगम और निर्बाध संपन्न होगा. उक्त बातें जिलाधिकारी मन समीर ने ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे वीवीपैट के एटीपी कार्य का जायजा लेने के दौरान कहीं.

उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन मतदान के दौरान बीयू, सीयू और वीवीपैट की तकनीकी गड़बड़ी को न्यून करने के प्रति संकल्पित है. इसलिए एटीपी और एफएलसी कार्य को पूरी तन्मयता और एकाग्रता के साथ करने की अवश्यकता है.

उन्होंने बताया कि ऐसा देखा गया है कि वीवीपैट को लेकर अधिक समस्या आती है, इसलिए इसमें होने वाली तमाम एरर और उसके समाधान की जानकारी सभी अभियंताओं के साथ साथ सभी मास्टर ट्रेनर और चुनाव कर्मियों को भी अवश्य ज्ञात होनी चाहिए, ताकि चुनाव के दिन बूथ पर ही समस्या का त्वरित निपटारा किया जा सके.

डीएम श्री समीर ने ईसीआईएल से आए अभियन्ता आकाश वर्मा से पहले की मशीनों से वर्तमान मशीन में किए गए अपग्रेडेशन, वीवीपैट के ऑन होते ही निकलने वाले सेवन स्लिप तथा उससे प्राप्त होने वाली सूचना और जानकारियों को बारीकी से समझा साथ ही सीयू के ऑन होने के बाद उसके डिस्प्ले सेक्शन पर प्रदर्शित होने वाली डायग्नॉसिस रिपोर्ट आदि पर चर्चा की.

जिलाधिकारी इवीएम- वीवीपैट वेयर हाउस के भवन की भी निरीक्षण किया। उन्होंने भवन विभाग के अभियंता को भवन एवं खिड़की और दरवाजों की आवश्यक मरम्मत करने, परिसर में उग आए खर-पतवार के विनष्टीकरण के साथ आवश्यक स्थानों पर ब्रिकिंग और कंक्रीटिंग करने, गार्ड रूम को विस्तारित करने तथा अलग से सन्तरी पोस्ट का निर्माण करने के निदेेश दिए. विद्युत विभाग को पूरी बिल्डिंग की जांच कर खराब स्विच, पंखे व लाइट आदि को दुरुस्त करने को भी निदेशित किया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल एवं संबंधित उपस्थित रहे।

0Shares

खनुआ नाला पर सभी तरह के बड़े छोटे अतिक्रमण एवं अवरोध को सात दिनों के अंदर हटाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Chhapra: लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी खनुआ नाला पर बने दुकानों को हटाने का अभियान जारी रहा। शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर स्वयं स्थिति का जायजा लेने पहुँचे। जिलाधिकारी के द्वारा करीमचक, मौना चौक पर अवस्थित अतिक्रमण वाले दुकानों को हर हाल में रविवार तक तुड़वाने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा सख्त लहजे में खनुआ नाला पर अवस्थित सभी छोड़े बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को एक सप्ताह के अंदर हटवाने का निदेश दिया है।

उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोधको हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

जनक यादव वाचनालय को आधुनिक वाचनालय के साथ-साथ पुस्तकालय की सुविधा से लैस किया जाएगा: जिलाधिकारी

Chhapra: डीएम अमीर समीर के द्वारा जनक यादव वाचनालय का निरीक्षण  शनिवार को किया गया। निरीक्षण के जिलाधिकारी ने बताया कि जनक यादव वाचनालय को समुन्नत वाचनालय के साथ-साथ पुस्तकालय की सुविधा से भी लैस किया जाएगा।ताकि जिला के छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई करने एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु पठन-पाठन के लिए अनुकूल माहौल वाला भवन मिल सके।

जिलाधिकारी के द्वारा छपरा में पुस्तकालयों की कमी को देखते हुए जनक यादव वाचनालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर विद्यार्थियों को पढ़ाई हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वर्तमान में भवन परिसर में अनुपयोगी रद्दी सामानों को हटवाकर साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वाचनालयअपने प्रयोजन में सफल नही हो पा रहा है। वाचनालय में बंद कमरों को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खुलवाकर इन्वेंटरी बनवाने का निदेश उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा को दिया गया।

जिलाधिकारी के पहल से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पढ़ने हेतु अनुकूल वातावरण वाला वाचनालय एवं पुस्तकालय शीघ्र ही उपलब्ध हो सकेगा। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

श्री नन्दन पुस्तकालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा शनिवार को छपरा शहर के श्रीनन्दन पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा पुस्तकालय परिसर में साफ-सफाई के साथ-साथ अतिक्रमण हटवाने का भी निदेश दिया गया।

निरीक्षण के समय उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को श्री नन्दन पुस्तकालय के जमीन की पूरी मापी कराने का निर्देश दिया गया। मापी के उपरांत अतिक्रमण को नियमानुसार हटवाने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने जिला के प्रतिभाशाली युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पुस्तकालय में अध्ययन करने हेतु आवें। पुस्तकालय में पढ़ने हेतु सभी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।

0Shares

ब्लड डोनेशन कैंप में 8 लोगों ने किया रक्तदान

Chhapra: चांदमारी रोड स्थित स्कूल में ब्लड डोनेशन कैम्प का अयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया.

इस कैम्प का उद्देश्य ब्लड डोनेशन के माध्यम से बीमारों और जरूरतमंद लोगों की मदद करना था. इस दौरान ड़ेंगू एवम शुगर जाँच भी निशुल्क किया गया.

इस कैम्प में शहर के जाने माने वाक एवम श्रवण रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कांत पराशर द्वार निशुल्क चिकित्सा सलाह दी गई.

साथ ही कान से बहरा गूंगा लूला लंगड़ा के लिए भी डॉक्टर ने सलाह दिया. इस मौके पर कार्यकारणी सदस्य अमरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा कि सामाजिक कार्यक्रम में रेड क्रॉस का अद्वितीय योगदान है और हर आपदा की घड़ी में रेड क्रॉस जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहता है.

सीपीएस के निदेशक हरेंद्र सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता को देखते हुए उन्होंने अपने विद्यालय में इस तरह का आयोजन की तुरंत सहमति दे दी.

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में कई तरह के लाभ लोगों को मिलेंगे और सबसे ज्यादा इलाके के गरीब लोग लाभान्वित होंगे. शिविर में आठ लोगों ने रक्तदान किया.

डेंगू जांच में सभी मरीज नेगेटिव निकले वहीं कुछ लोगों में कान संबंधित बीमारियों की शिकायत मिली जिसे डॉक्टर ने उचित उपचार कर सलाह दिया.

मौके पर प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबन्धक विकास कुमार ,संजीव चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares

दिनकर जयंती के अवसर पर राजेन्द्र कॉलेज में व्याख्यान एवं काव्यपाठ

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के तत्वावधान में 14 सितंबर 2023 से जारी हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के क्रम में शनिवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर व्याख्यान एवं छात्रों के काव्य पाठ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम दिनकर के छायाचित्र के समक्ष प्राचार्य डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त प्राध्यापकों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार ने स्वागत भाषण एवं विषय प्रवर्तन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में राष्ट्रकवि दिनकर को अपने युग के सर्वाधिक प्रतिष्ठित ओजस्वी कवि के रूप में रेखांकित किया और उनकी प्रासंगिकता वर्तमान में भी निरूपित की।

तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में रामधारी सिंह दिनकर को एक ओजस्वी कवि के रूप में रेखांकित करते हुए उनकी सांस्कृतिक चेतना को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और गद्य लेखक के रूप में उनके कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि हिंदी के पाठकों को उनके द्वारा रचित “संस्कृत के चार अध्याय” नामक ग्रंथ को जरूर पढ़ना चाहिए।

अगले क्रम में हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. ऋचा मिश्रा ने “सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रीय भावना के कवि दिनकर” विषय पर केंद्रित अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने दिनकर के आरंभिक संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कठिन परिस्थितियों एवं संघर्ष से ही महानता के सोपान पर पहुंचने वाली उनकी साहित्यिक यात्रा का विस्तार से रेखांकन किया। उन्होंने कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी, उर्वशी इत्यादि उनके प्रसिद्ध काव्यों का उदाहरण देते हुए उन्हें एक महान कवि एवं भारतवर्ष की सांस्कृतिक चेतना से समन्वित मनीषी निरूपित किया।

तत्पश्चात विभिन्न संकायों में अध्यनरत महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के द्वारा काव्य पाठ का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लगभग 50 छात्र छात्राओं ने सहभागिता दर्ज की।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. पूनम, अकादमिक मंडल के सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह, शिक्षक संघ के सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. इकबाल जफर अंसारी, डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. रजनीश कुमार यादव, डॉ. सुनील कुमार पांडेय, प्रशाखा पदाधिकारी हरिहर मोहन सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. बेठियार सिंह साहू एवं डॉक्टर सुनील कुमार पांडेय द्वारा किया गया तथा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. श्वेता गुप्ता ने किया।

0Shares

डुमरसन में दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा को यातायात के लिए बना नया रूट, कैसे जाएगी गाडियां यहां पढ़ें पूरी ख़बर

Mashrakh: मशरक प्रखंड अंतर्गत डूमरसन में 23 सितंबर एवं 24 सितंबर को महाबीरी पूजन, जुलूस, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अखाड़ा को लेकर प्रशासन के द्वारा बड़ी गाड़ियों के लिए नई रूट चार्ज सुनिश्चित किया गया।

पटना, छपरा से आने वाली गाड़ियों के लिए

पटना एवं छपरा से आने वाली सभी बड़ी गाड़ी सवारी गाड़ी हो या भाड़ वाली बड़ी वहां उसे मशरक बस स्टैंड से मलमलिया होकर जाना पड़ेगा।

महमदपुर से आने वाली गाड़ियों के लिए

वही मोहम्मदपुर दिघवादुबौली से राजापट्टी आने वाली सभी बड़ी वाहन को कर्णकुदरिया गोलंबर से पानापुर होते हुए अपने आगे का सफर तय करना होगा।

महावीरी पूजा जुलूस को लेकर प्रशासन के द्वारा कुल 18 मजिस्ट्रेट की सूची जारी किया गया। जो अपने बताए गए रूट चार्ट के अनुसार अपना ड्यूटी पर तैनात रहेंगे । जिससे आम लोगों को सहूलियत होगी। महावीरी पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

महावीर पूजा की देखभाल के लिए नियंत्रक कक्ष प्रभारी के रूप में मशरक अंचल अधिकारी एवं प्रतिनिधि कर्मी का नाम मनोज कुमार तिवारी कृषि समन्वक, ओम प्रकाश सिंह कृषि समन्वक, त्रिलोकी राय कृषि समन्वक, अशोक कुमार सिंह कृषि समन्वयक को नियुक्त किया गया है।

भारी वाहनों के लिए मशरक महावीर चौक पर वरीय पदाधिकारी के रूप में रमेश रंजन प्रसाद एवं प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में कुमार जैनेंद्र पंचायत रोजगार सेवक, अनिल कुमार पंचायत रोजगार सेवक को नियुक्त किया गया है।

कर्णकुदरिया गोलंबर पर दंडाधिकारी के रूप में प्रकाश कुमार पंचायत रोजगार सेवक को नियुक्त किया गया है।

इन पदाधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति

मशरक महावीर चौक : श्रीकांत कुमार सहकारिता पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी : एस आई उपेन्द्र कुमार यादव

कर्णकुदरिया गोलंबर : अखिलेश प्रसाद, कनीय अभियंता मनरेगा, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी : ए एस आई कृष्णा दुबे

नहर चौक 40आरडी बाइक पेट्रोलिंग : अखिलेश कुमार ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, पी एस आई सूर्यकांत कुमार

राजापट्टी नहर चौक : अंचल अधिकारी अमनौर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई सुमन कुमार

रेलवे फाटक राजापट्टी : अंचल अधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई जनार्दन सिंह।

स्टेशन रोड राजापट्टी: वशिष्ठ शाह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई प्रदीप मुखर्जी

महावीर मंदिर राजापट्टी (सिउरी) संजय कुमार सिंह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई प्रमिला देवी

सिसई रोड डुमरसन : संदीप कुमार सहकारिता पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी ए एस आई छोटेलाल शर्मा

फुटानीगंज मोड़ : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तरैया, प्रतिनिधि पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार

डुमरसन गांव शीला साह के घर के पास : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मशरक, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक अनिता कुमारी

बंगरा काली स्थान : कार्यक्रम पदाधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक पूजा कुमारी

राजापट्टी गोला मेला स्थल : मुकेश कुमार ओझा कृषि समन्यवक, प्रतिनियुक्ति पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार

राजापट्टी गोला अवस्थित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल : प्रखंड विकास पदाधिकारी अमनौर

डुमरसन शिव मंदिर मेला स्थल : प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया, सारण, प्रतिनियुक्ति अवर निरीक्षक मुकेश कुमार

डुमरसन शिव मंदिर मेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी इसुआपुर

डूमरसन कुम्हार टोली जाने वाली सड़क : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अमनौर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी अवर निरीक्षक सुशील कुमार

23 सितंबर एवं 24 सितंबर को जुलूस के साथ अंचल अधिकारी इसुआपुर, प्रखंड कार्यक्रम इसुआपुर।

24 सितंबर 2023 को अखाड़ा के पास : प्रखंड विकास पदाधिकारी पानापुर, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार।

0Shares