Kerala: केंद्र सरकार ने केरल के वित्तीय संकट के लिए सत्तारूढ़ वामपंथी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. केंद्र ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य के वित्तीय संकट के लिए केंद्र की नीतियां नहीं, बल्कि केरल में सत्तारूढ़ वामपंथी प्रशासन की फिजूलखर्ची जिम्मेदार है.

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने पूछा कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन मूर्ख हैं क्या या इस मुद्दे पर जनता को गुमराह करने के लिए मूर्ख बन रहे हैं. मुरलीधरन ने दावा किया कि सीएम और राज्य के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल हमेशा केंद्र की ओर से जारी नहीं किए गए फंड के अलग-अलग आंकड़े बताते हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुरलीधरन ने आगे कहा कि केरल के सीएम को देश के कानूनों की जानकारी होनी चाहिए और उन्हें राज्य की वित्तीय स्थिति के बारे में भी पता होना चाहिए.

गौरतलब है कि विदेश राज्य मंत्रीकी प्रतिक्रिया केरल के वित्तमंत्री बालगोपाल के उस बयान पर आई है, जिसमें उन्होंने वित्तीय मामलों में केरल और अन्य विपक्षी शासित राज्यों को लेकर केंद्र पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था.

वी मुरलीधरन ने दिया आरोपों का जवाब 

वामपंथी सरकार पर पलटवार करते हुए मुरलीधरन ने दावा किया कि कल्याण पेंशन में केंद्र की हिस्सेदारी सहित विभिन्न आवंटन और अनुदान, केरल को पहले ही दिया जा चुका है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर राज्य वित्तीय संकट में था तो उसने कल्याण पेंशन की अगली किस्त के लिए अनुरोध क्यों नहीं किया.

राज्य मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि वेतन सुधार के लिए यूजीसी से मिलने वाले लगभग 750 करोड़ रुपये जैसे कुछ अनुदान राज्य प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण नहीं दिए गए. उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार ने कई ग्रांट के लिए समय पर अनुरोध नहीं भेजा.

‘टैक्स कलेक्ट करने में नाकाम राज्य सरकार’

मुरलीधरन ने कहा कि कैपिटल इंवेस्टमेंट के लिए मिलने वाले 1,925 करोड़ रुपये भी राज्य को नहीं दिए गए क्योंकि उसने अभी तक मैंडेटरी कंप्लायंस रिपोर्ट जमा नहीं की है. उन्होंने यह भी दावा किया कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की एक रिपोर्ट के अनुसार केरल 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स कलेक्ट  करने में भी विफल रहा है.

केरल के वित्त मंत्री बालगोपाल ने केंद्र पर लगाया आरोप

गौरतलब है कि बालगोपाल ने रविवार (12 नवंबर) को केरल के कोल्लम में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित केंद्र वित्तीय मामलों में राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित विपक्ष शासित राज्यों के साथ भेदभाव कर रहा है. इस भेदभाव का सबसे ज्यादा नुकसान केरल को हो रहा है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ कानूनी उपाय तलाश ने की बात भी कही.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में अनुकम्पा पर आधारित जन वितरण प्रणाली के दुकान की अनुज्ञप्ति के प्रस्ताव को अनुमादित करने हेतु बैठक कार्यालय कक्ष में आहूत की गयी। कुल आठ प्रस्ताव पर अंतिम रूप से सहमति दी गयी।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अनुकम्पा के आधार पर जिन आठ व्यक्तियों को जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति प्रदान की गयी, उनमें देवेन्द्र कुमार राय, पिता-ऋषिदेव राय, प्रखंड-एकमा, नागेन्द्र राय, पिता-चन्द्रिका राय, प्रखंड-एकमा, हेमन्त कुमार सिंह, पिता स्व० राणा प्रताप सिंह, प्रखंड – जलालपुर, मुकेश कुमार, पिता स्व० पारस नाथ राय, प्रखंड-परसा, मुन्ना कुमार साह, पिता स्व० नागेन्द्र साह उर्फ जगरनाथ साह, प्रखंड-परसा, मृत्युन्जय कुमार सिंह, पिता स्व० कुमार अर्जुन सिंह, प्रखंड-सदर, मंटू कुमार, पिता स्व० अशोक कुमार साह, प्रखंड मशरख श्रीमती ललीता कुमारी, पिता-सकेन्द्र राय, प्रखंड- दिघवारा शामिल है।

शेष प्रस्ताव पर स्पष्ट प्रतिवेदन की माँग जिलाधिकारी के द्वारा की गयी। स्पष्ट प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात जल्द ही अगली बैठक में अन्य बचे हुए प्रस्ताव को अनुमोदित करने की कार्यवाही की जाएगी।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा।

05315/05316 छपरा-दिल्ली-छपरा द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 14 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक मगंलवार एवं शुक्रवार तथा दिल्ली से 15 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 06 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05315 छपरा-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक मगंलवार एवं शुक्रवार को छपरा से 11.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12.28 बजे, यूसुफपुर से 13.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.41 बजे, औंड़िहार से 14.40 बजे, डोभी से 15.15 बजे, केराकत से 15.25 बजे, जौनपुर से 16.40 बजे, शाहगंज से 17.15 बजे, अकबरपुर से 17.56 बजे, अयोध्या कैंट से 19.00 बजे, लखनऊ से 22.35 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 00.58 बजे, शाहजहाँपुर से 02.55 बजे, आँवला से 04.58 बजे, चन्दौसी से 06.10 बजे, मुरादाबाद से 08.03 बजे, अमरोहा से 08.35 बजे, हापुड़ से 09.38 बजे, गाजियाबाद से 10.29 बजे तथा दिल्ली शाहदरा से 11.00 बजे छूटकर दिल्ली 11.20 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05316 दिल्ली-छपरा द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दिल्ली से 14.00 बजे प्रस्थान कर दिल्ली शाहदरा से 14.16 बजे, गाजियाबाद से 14.54 बजे, हापुड़ से 15.30 बजे, अमरोहा से 16.30 बजे, मुरादाबाद से 17.20 बजे, चन्दौसी से 19.00 बजे, आँवला से 19.55 बजे, शाहजहाँपुर से 23.17 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 00.15 बजे, लखनऊ से 02.05 बजे, अयोध्या कैंट से 05.05 बजे, अकबरपुर से 06.15 बजे, शाहगंज से 07.15 बजे, जौनपुर से 08.30 बजे, केराकत से 08.59 बजे, डोभी से 09.08 बजे, औंड़िहार से 09.37 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.33 बजे, यूसुफपुर से 10.50 बजे तथा बलिया से 11.58 बजे छूटकर छपरा 13.20 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 03, साधारण द्वितीय श्रेणी के 14 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के निगम आयुक्त द्वारा छपरा नगर निगम क्षेत्र मे बन रहे छठ घाट का निरीक्षण किया गया। राजेंद्र सरोवर घाट मे चल रहे साफ सफाई के कार्यो का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने राजेंद्र सरोवर घाट पर पूर्ण रूप से साफ सफाई करने का आदेश दिया। 17 तारीख तक सारी प्रक्रिया पुरी की जाने हेतु सिटी मैनेजर नीरज झा को आदेश दिया गया ।

साफ़ सफाई एवं बैरिकेडिंग के अलावा महिलाओ के लिए चेंजिंग रूम की भी वयवस्था की जाएगी। खतरनाक क्षेत्र को बांस एवं बल्ला से चिन्हित कर घेरा जायेगा। सभी घाट पर नगर निगम के तरफ से देख रेख के लिए स्पेशल टीम की वयवस्था की जाएगी ताकि छठवर्तियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। राजेंद्र सरोवर घाट में बाकी व्यवस्था पूजा समिति के द्वारा पूर्व के भांति की जाएगी।

उसके बाद वनवारी साह् लाल राजेंद्र कॉलेज छठ घाट का निरीक्षण किया गया। राजेंद्र कॉलेज घाट पहले की तरह खतरनाक घाट में घोषित हो रखा है। वहा पर बांस बल्ला से बार्केटिंग एवं बैनर के माध्यम से खतरनाक घाट घोषित करने के लिए भानु सिंह लेखापाल को आदेश दिया गया। उसके बाद सिविल कोर्ट छठ घाट का निरीक्षण किया गया।

साहेबगंज सोनारपट्टी घाट पर निरीक्षण किया गया। वहा पर नगर आयुक्त ने JCB तत्काल देने एवं साफ सफाई तेजी से कराने के लिए सिटी मैनेजर को आदेश दिया गया और 17 तारीख के पहले सारी तैयारी पूर्ण करने के लिए सिटी मैनेजर एवं सफाई निरीक्षक को आदेश दिया गया। यह सभी बातें सीढ़ी छठ घाट के निरीक्षण के दौरान भी दोहराई गई।

नगर आयुक्त ने सिटी मैनेजर,भानु सिंह ,सफाई निरीक्षक एवं सफाई एजेन्सी को सख्त आदेश दिये कि राजेंद्र सरोवर घाट पर सभी आवश्यक तैयारी ससमय पुरा करेंगे ताकि छठ घाट पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो।

शहर के मुख्य सड़को एवं छठ घाट पर जाने वाले मार्गों में व्रतियों के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने का आदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम मे उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह, सिटी मैनेजर, नीरज कुमार झा, सिटी मिशन मैनेजर, सुधीर कुमार हिमांशु, भानु सिंह लेखापाल, सभी सफाई निरीक्षक, सफाई एजेंसी के लोग उपस्थित थे। अंत में सभी नगर वासियों को नगर प्रशासन, मेयर एवं पूजा समिति की तरफ से छठ पर्व की ढेर सारी शुभकामनाये दी गई।

0Shares

लियो क्लब छपरा टाउन ने आस्था के साथ प्रज्‍ज्‍वलित किया ‘एक दीया शहीदों के नाम’

छपरा: झुक कर करें उन्हें सलाम, जिनके हिस्से में आया ये मुकाम। खुशनसीब होता वो ‘खून’ जो देश के आता है काम, इसी भाव के साथ इस साल देव दीपावली पर लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन की ओर से ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में आयोजित देशभक्ति से ओत-प्रोत इस भावपूर्ण गरिमामय कार्यक्रम के माध्यम से आस्था का दीप प्रज्ज्‍वलित कर उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने कहा की ये दीप उनकी यादों में रोशन किए गए थे जिनके बलिदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता।

मनीष मनी ने कहा की शहीदाें की याद में जब हम सभी लियो साथी दीये जलाते है तो चहुंओर शौर्य का उजाला छा जाता है, दीपों से प्रस्फुटित होती रोशनी प्रत्येक चेहरे पर गर्व की अनुभूति करा रही होती है ।

एक एक दीया शहीदों की याद में लियो सदस्य अमित सोनी, राहुल राज,शुभम सिंह, सर्वेश रंजन, लक्ष्मी सिंह,निशा गुप्ता, खुशबू कुमारी,शालिनी, प्रतिज्ञा, सलमान, आदर्श सिंह,अमरजीत सोनी, लायन गोविंद सोनी, लायन राज जी, लायन सनी पठान, लायन कुंवर जयसवाल, अमर गुप्ता ने भी जलाया और श्रद्धांजलि अर्पित किया।

0Shares

अकीदत के साथ याद किए गए प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद, जोश व खरोश से मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

Chhapra: मौलाना अबुल कलाम आजाद सच्चे राष्ट्रवादी और दूरगामी सोच रखने वाले व्यक्ति थे. उन्होंने स्वतंत्र भारत के शिक्षा तंत्र की बुनियाद रख कर देश को आधुनिक शिक्षा की तरफ अग्रसर किया. उक्त बातें अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार ने नबीगंज अवस्थित अल्पसंख्यक छात्रावास में आयोजित मौलाना अबुल कलाम आजाद के जयंती समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि शिक्षा के महत्व को समझना और राष्ट्रीयता की भावना को मजबूती प्रदान करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सभा को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी कमरे आलम ने कहा कि मौलाना आजाद बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने पाकिस्तान के निर्माण को अंतिम समय तक मान्यता नहीं दी. भारत की आजादी के संघर्ष, हिन्दू-मुस्लिम एकता को स्थापित करने और आधुनिक व शिक्षित भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाना नामुमकिन है. वर्तमान शिक्षा का अधिकार कानून का आधार उनकी ही परिकल्पना पर आधारित है.

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने उनकी जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि कम ही लोगों को जानकारी है कि वे देश के प्रथम शिक्षा मंत्री होने के साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री भी थे. देश को आईआईटी, आईआईएम, सीएसआईआर, साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी, संगीत-नाटक अकादमी जैसी संस्था देने वाले मौलाना एक पत्रकार, लेखक और चिंतक के साथ बेह्तरीन वक्ता और संगठनकर्ता थे.

उन्होंने धर्मनिरपेक्ष भारत की स्थापना में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. उन्होंने छात्रों को उनके व्यक्तित्व को समझते हुए उनके बताए राह पर चलने का आह्वान किया. अतिथियों का स्वागत जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने करते हुए बताया कि उनके प्रयास से विभाग ने प्रत्येक वर्ष हर जिला में इस आयोजन को करने की मान्यता दी है.

उन्होंने कहा कि ऐसी महान विभूतियों पर चर्चा से छात्रों के ज्ञान में जहां इजाफा होगा. उन्हें प्रेरणा मिलेगी जो उन्हें सफलता की तरफ अग्रसर करेगी. मौके पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने भाग लिया. जिनमें अजमेरुल अंसारी को प्रथम, मो फैज को द्वितीय और शाहरुख हुसैन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. पूर्व में मौलाना के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. अतिथियों ने छात्रावास के कैंपस में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया. पूर्व में अतिथियों का स्वागत होस्टल के भू-दानदाता अख्तर हसन जमाल ने किया.

आयोजन में जिला अवकाफ कमेटी के अध्यक्ष अशरफ खान, प्रधान लिपिक मदन ठाकुर, लिपिक अबुल जैस ने सहयोग किया. जबकि असजद रजा, मीर मासूम, मो अल्लाउद्दीन, मो सैनुद्दीन, शाहिद निजाम, जाहिर हुसैन, वकार यूनुस, मो सहगीर आदि उपस्थित थे.

0Shares

व्यापारियों पर फायरिंग कर भाग रहे अपराधी को भीड़ ने पकड़ा, पीट पीट कर हत्या

Chhapra: सारण जिला के एकमा थाना अन्तर्गत परसागढ़ में व्यवसायियों पर फायरिंग कर भाग रहे अपराधी को भीड़ ने पकड़ लिया। जिसके बाद भीड़ की पिटाई से उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान कुख्यात अपराधी रविन्द्र उर्फ बुचन शर्मा के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार परसागढ बाजार निवासी व्यवसायी अजीत पटेल, पिता विजय पटेल और विभूति पटेल, पिता श्री निवास राउत पर उनके घर पहुंच किसी बात को लेकर कुख्यात अपराधी रविन्द्र उर्फ बुचन शर्मा, पिता जग्रनाथ शर्मा, सा०-रिढ़, थाना-एकमा, जिला- सारण के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया।

घटना से आक्रोशित वहाँ उपस्थित भीड़ द्वारा कुख्यात अपराधी रविन्द्र उर्फ बुचन शर्मा को मारपीट किया गया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी।

सारण पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। दोनों जख्मी को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाँ ये ईलाजरत व खतरे से बाहर है।

घटना के संबंध में पुलिस अन्य बिन्दुओं पर जॉच एवं प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

0Shares

नव नियुक्त अध्यापकों के विद्यालय में योगदान से संबंधित बैठक में जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक दिशा-निदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में नव नियुक्त अध्यापकों के विद्यालय में योगदान से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित पदाधिकारीगणों को आवश्यक निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सॉफ्टवेयर में सभी डाटा को सही ढंग से प्रविष्टि के उपरांत Randomisation का कार्य प्रारंभ करें। बताया गया कि Randomisation के उपरांत वर्ग 1-5 तक कुल 1271, वर्ग 9-10 तक कुल 692 तथा वर्ग 11-12 के 857 कुल 2820 औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों का विद्यालयवार अलग-अलग नियुक्ति पत्र तैयार कर कार्यक्रम बनाकर वितरित किया जाय।

चयनित शिक्षकों को दिनांक 15.11.2023 से दिनांक 21.11.2023 तक विद्यालय चयन हेतु नियुक्ति पत्र वितरण का हेतु कार्यक्रम का निर्धारण करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया.

इन स्थानों पर मिलेगा नियुक्ति पत्र

वर्ग 01 से 05 तक के अध्यापकों का विद्यालय चयन हेतु नियुक्ति पत्र दिनांक- 16.11.2023 से दिनांक 19.11.2023 तक एवं छूटे हुए अभ्यर्थी दिनांक-23.11.2023 को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र सारण में वितरित किया जाएगा।

वर्ग -09 से 10 तक के अध्यापक के लिए विद्यालय चयन हेतु दिनांक 16.11.2023 से 17.11.2023 तक, प्रेक्षागृह सारण में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

वर्ग -11 से 12 तक के अध्यापक के लिए विद्यालय चयन हेतु दिनांक-18.11.2023, 19.11.2023 एवं 21.11.2023 को प्रेक्षागृह सारण में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विभागीय निदेशानुसार सभी अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों को निर्धारित स्थल पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के समय निश्चित रूप से प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, काउंसिलिंग पत्र. औपबंधिक नियुक्ति पत्र लाना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही संबंधित अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के पश्चात् अपने संबद्ध विद्यालय में जाकर प्रधानाध्यापक के समक्ष योगदान करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी के द्वारा योगदान स्वीकृत करते समय अभ्यर्थी के सत्यापन हेतु संबंधित विद्यालय के प्रधान को अपने स्तर से इस बात का ध्यान रखने को कहा गया कि वे पूरी तरह सुनिश्चित कर लें कि क्या विद्यालय में योगदान करने वाले विद्यालय अध्यापक वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी। क्या यह वहीं व्यक्ति हैं, जिनकी काउंसिलिंग सफलतापूर्वक हुई है. क्या यह वही व्यक्ति हैं, जिन्हें 02.11.2023 को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था।

साथ ही विद्यालय के प्रधान का यह दायित्व होगा कि उनके नियुक्ति पत्र के साथ संलग्न प्रपत्र में नवनियुक्त शिक्षक का फोटो तथा पूर्ण विवरण भरकर उसे हस्ताक्षरित कर वे स्वयं आकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के स्थापना शाखा में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि यदि विभाग से विद्यालय में योगदान करने संबंधी प्रपत्र उपलब्ध नहीं हो पाता है तो वे अभ्यर्थियों द्वारा संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के समक्ष योगदान करने हेतु अपने स्तर से एक प्रपत्र का निर्माण कर नियुक्ति पत्र के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि है वे वितरण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु प्रशासनिक पदाधिकारी की आवश्यकतानुसार सहयोग लेना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही संदर्भित स्थलों पर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु जिला गोपनीय शाखा को समयपूर्व अनुरोध पत्र देना सुनिश्चित करेंगे। नियुक्त पत्र वितरण स्थल पर समुचित मात्रा में पेयजल की व्यवस्था निश्चित रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।

0Shares

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया छठ पर्व मनाए जाने हेतु छठ घाटों पर की जा रही तैयारीयों का किया निरीक्षण

Chhapra:  जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने कहा है कि छठ महापर्व, 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात-प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग, सक्रिय एवं तत्पर रहें।

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से आज छठ पर्व मनाए जाने हेतु छठ घाट पर किए जा रहे तैयारीयों का जायजा लिया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी के साथ पूरी प्रशासनिक टीम राजेंद्र सरोवर घाट पहुंची।वहां पर साफ- सफाई, बैरिकेडिंग एवं लाइटिंग करवाने का निर्देश नगर आयुक्त को जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया। तत्पश्चात सीढ़ी घाट बिनटोली, शाह बनवारी लाल पोखरा का निरीक्षण किया गया। सभी घाटों पर साफ-सफाई एवं बैरिकेडिंग को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। रिवीलगंज में गौतम स्थान घाट,नाथ बाबा मंदिर घाट एवं चौधरी घाट का निरीक्षण किया गया। नाथ बाबा मंदिर घाट पर संभावित भारी भीड़ को देखते हुए पब्लिक एड्रेस सिस्टम निश्चित रूप से लगवाने का निर्देश दिया गया। घाट के विस्तारीकरण के साथ-साथ साफ- सफाई एवं बैरिकेडिंग करवाने का निर्देश दिया गया। छठ पर्व के अवसर पर निजी नावों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया गया। घाटों पर वस्त्र परिवर्तन कक्ष भी बनवाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

विदित हो कि छठ महापर्व, 2023 के अवसर पर सम्यक तैयारी हेतु घाटों का निरीक्षण, खतरनाक घाटों की पहचान एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा पूर्व में अनुमंडल,प्रखंड एवं अंचल स्टार के पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है। इन सब के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश छठ महापर्व से संबंधित बैठक में दिया जाएगा।

0Shares

छपरा के वीo आईo पीo स्कूल में प्रकाश पर्व दीपावली एवं महापर्व छठ पूजा कार्यक्रम में बच्चों के प्रदर्शन ने मचाई धूम

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रकाश पर्व दीपोत्सव एवं लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यालय के होनहार बच्चों द्वारा छठ पूजा की महत्ता को दर्शाते हुए विशेष नाटक प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के नन्हें-मुन्हे बच्चों ने व्रतियों का आकर्षक स्वरुप धारण कर लोगों में इस महापर्व की महत्ता का विशेष सन्देश दिया। बच्चों को सजाने हेतु विद्यालय की अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा। दिवाली के उपलक्ष्य में विभाग द्वारा बच्चों हेतु रंगोली, दीप-सज्जा, रूप-सज्जा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र–छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता दिखाईं।

सभी ने एक से एक बढ़कर रंगोलियाँ बनाई, आकर्षक दीप सजाये तथा रूप-सज्जा के अंतर्गत राम-लक्ष्मण आदि का रूप धारण कर उपस्थित लोगों को इस प्रकार मोहित कर लिया कि लोगों की नजरें उनसे हटी ही नही। ततपश्चात विभाग द्वारा उनमे से श्रेष्ठता के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के लिए चयनित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉo राहुल राज ने सभी को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा सभी प्रतिभागियों को अपना शुभाशीष प्रदान किया और कहा कि जिस प्रकार दीप अंधकार दूर करते हैं ठीक इसी तरह छोटे–छोटे प्रयासों से बड़ी कठिनाइयों को भी दूर किया जा सकता है।

प्राचार्य ने भी बच्चों की अप्रतिम प्रयासों और प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्सावर्धन करते हुए कहा कि दीपोत्सव और छठ महापर्व हमारे परम्पराओं और विरासत को संजोए रखता है जिससे अनेकता में एकता मिलता है। विद्यालय के अध्यक्ष सह पूर्व प्रखंड प्रमुख श्री विपिन कुमार सिंह ने भी विभाग में आयोजित छठ महापर्व कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं के उत्साहपूर्वक भाग लेने हेतु प्रशंसा की तथा उन्होंने दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की। इसके साथ-साथ इस उत्साह भरे कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक/अध्यापिकागण तथा हजारों की संख्या में अन्य विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।।

0Shares

डीआरएम ने रेल यात्रियों से की अपील यात्रा के दौरान गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें

Chhapra: वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने सम्मानित रेल यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। गाड़ियों की छतों एवं पावदान पर लटक कर यात्रा न करें। स्टेशन परिसर, गाड़ियों को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने में रेलवे प्रशासन को सहयोग करें।

श्री श्रीवास्तव ने छठ पर्व के दौरान मंडल से गुजरने वाले यात्रियों से गाड़ियों एवं स्टेशन परिसर में कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी सुरक्षा मानकों का भी पालन करने की अपील की ।

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने सोमवार 20 नवम्बर 2023 से 24 नवम्बर 2023 तक छठ पूजा के अवसर पर 24 घंटे मानिटरिंग एवं सेवा देने हेतु वाराणसी मंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है साथ ही इस दौरान मंडल के स्टेशनों पर सम्भावित यात्री यातायात वृद्धि के अनुमान के आधार पर वाराणसी मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अधिकारीयों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के छपरा जं०,सीवान जं० एवं बलिया स्टेशनों पर भी किसी भी स्थिति को सम्भालने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहाँ से सम्बंधित अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक छठ पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करेंगे साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मानीटरिंग की जाएगी ।

इस दौरान वाराणसी मंडल कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से छठ पर्व के समापन तक 24 घंटे निगरानी एवं दिशानिर्देश प्रसारित किये जायेंगे । वाराणसी कंट्रोल रूम में क्रमशः वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एंड वैगन) अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) अपूर्व स्वर्णकार, मंडल इंजीनियर सामान्य पी पी कुजूर, मंडल परिचालन प्रबंधक रतन दीप गुप्ता, मंडल विद्युत इंजीनियर रामदयाल, सहायक वाणिज्य प्रबंधक ए के सुमन एवं प्रशान्त कुमार समेत मंडलीय एवं सहायक मंडलीय अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है ।

छठ पर्व के दौरान 20 नवम्बर,2023 से 24 नवम्बर,2023 तक मंडल पर निम्नलिखित निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा

1. गाड़ियों का आगमन अपने निर्धारित प्लेटफार्म से होगा,प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जायेगा । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जायेगा । संचालन के परिवर्तन की पूर्व सूचना (न्यूनतम 15 मिनट पूर्व) स्टेशन मास्टर द्वारा पूछ-ताछ कार्यलय को देना अनिवार्य होगा ।

2. छपरा, सीवान, बलिया एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन में अधिक से अधिक अनारक्षित टिकट/आरक्षण काउन्टर निरन्तर कार्य करेंगे । आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त काउंटरों से टिकट वितरण की व्यवस्था करायी जाएगी।

3. सी.आई.टी./छपरा एवं सीवान द्वारा पूछ-ताछ खिड़की पर प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 कर्मचारियों एवं बलिया में प्रत्येक शिफ्ट में 1-1 कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है । जन-संबोधन प्रणाली से तीनों स्टेशनों पर लगातार सूचनाएं प्रसारित की जायेंगी । आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था बुकिंग कार्यालय से की जाएगी ।

4. छठ पर्व के दौरान प्रमुख स्टेशनों पर लगे सभी रेलवे,बी एस एन एल फोन एवं कोच गाइडेंस,ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड,एनाउंसमेंट सिस्टम समेत सभी उपकरण लगातार कार्यरत रखे जायेंगें ।

5. स्टेशन अधीक्षक/छपरा,सीवान तथा बलिया के कक्ष में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा जिसकी मानिटरिंग अधिकारीयों द्वार की जाएगी।

6. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर विद्युत तथा जल की निर्बाध आपूर्ति साफ-सफाई के साथ सुनिश्चित की जाएगी ।

7. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं ।

8. छठ पर्व के दौरान चलने वाली सभी गाड़ियों के कोच में पर्याप्त जल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई विभिन्न विभागों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी ।

9. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर (Enhm) की टीम साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीमों को लगाया गया है।

0Shares

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में डेंगू के मात्र तीन मरीज

Chhapra: जिले में डेंगू की रोकथाम को लेकर एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। डेंगू के खतरों को देखते हुए जिलाधिकारी के मार्गदर्शन और दिशा- निर्देश में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। डेंगू से संबंधित मामलों की समीक्षा, जागरूकता अभियान एवं फॉगिंग का अनुश्रवण प्रत्येक दिन किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रखंडवार डेंगू (एलाइजा) जांच और मरीजों के संबंध में जानकारी राज्य मुख्यालय को ससमय उपलब्ध करायी जा रही है।

शहरी व ग्रामीण इलाकों में डेंगू से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि डेंगू के मामलों पर प्रभावी रूप से रोक लगाने को लेकर जिले के सभी अस्पतालों में डेंगू जांच किट व इलाज की सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण इलाकों में डेंगू से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। डेंगू के प्रसार पर आसानी से रोक लगाने में डेंगू प्रभावित गांवों में शत प्रतिशत फॉगिंग करानी सुनिश्चित होनी चाहिए। डेंगू जैसी बीमारी से ग्रसित अधिकांश लोग रोग से निजात पाकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि अभी भी कुछ दिनों तक डेंगू के प्रसार की संभावना है। लिहाजा रोग के खतरों के प्रति सतर्क रहते हुए एहतियाती उपायों पर अमल करना बेहद जरूरी है।

विभागीय स्तर पर फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करना बेहद जरूरी: डीवीबीडीसीओ

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (डीवीबीडीसीओ) डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू के प्रसार की संभावना अब धीरे धीरे समाप्त हो रही है। लिहाजा रोग से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए सतर्कता जरूरी है। क्योंकि डेंगू जैसी बीमारी के प्रति जागरूक होकर इससे आसानी से बचाव करना बेहद ही सरल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में डेंगू मरीजों की जांच व इलाज को लेकर समुचित इंतजाम उपलब्ध कराया गया है। रोग पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से प्रभावित इलाकों में फॉगिंग करायी जा रही है। ग्रामीण इलाकों में जहां विभागीय स्तर से फॉगिंग का कार्य संपन्न कराया जा रहा वहीं शहरी इलाकों में संबंधित नगर प्रशासन के माध्यम से छिड़काव का कार्य संपादित किया जा रहा है।

डेंगू के तीन मरीजों का किया जा रहा है उपचार: उपाधीक्षक

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में फ़िलहाल डेंगू के 3 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जबकि दो मरीज के पूरी तरह से स्वास्थ होने के बाद कल ही उनको छुट्टी दे दी गई है। हालांकि डेंगू से निबटने के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में मच्छरदानीयुक्त 10 बेड जबकि अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 5- 5 विशेष डेंगू वार्ड सुरक्षित बनाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि डेंगू से बचाव को लेकर फिलहाल सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि डेंगू के खतरों से किसी को घबराने की नहीं बल्कि सावधानी पूर्वक बचाव से संबंधित उपचार और परहेज को गंभीरता से सुनिश्चित कराना जरूरी है।

स्थानीय अस्पताल में मरीजों के लिए मच्छरदानी युक्त 10 बेड सुरक्षित: अस्पताल प्रबंधक

सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या पांच थी। लेकिन दो लोगों को वापस घर भेज दिया गया है। क्योंकि वे लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके थे। स्थानीय अस्पताल में मच्छरदानी युक्त 10 बेड सुरक्षित रखा गया है। ताकि शहरी क्षेत्रों के अलावा जिले में डेंगू के मरीज़ मिलने पर उसका समुचित उपचार कर जल्द से जल्द ठीक किया जा सके। विभागीय स्तर पर आवश्यक रूप से सख़्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी मरीज की जांच में अगर डेंगू की पुष्टि होती है तो अविलंब विभाग को सूचित किया जाना चाहिए। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू जांच किट भी उपलब्ध है।

0Shares