Chhapra: उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट और क्लियर दृष्टि आई केयर के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंगल पांडे जी के द्वारा किया गया। निशुल्क आंख जांच शिविर का शुभारंभ पूर्व मंत्री श्री मंगल पांडे, तरैया के माननीय विधायक जनक सिंह जी, अमनौर के माननीय विधायक मंटू सिंह जी, जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह जी, विवेक सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग बारह सौ लोगों को चिकित्सीय परामर्श पाया। दवा और चश्मा निशुल्क लोगों को दिया गया।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता श्री मंगल पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कैंप के आयोजन से लोगों को लाभ मिलता है। यह कैंप काफी सराहनीय है उसके लिए राखी गुप्ता और वरुण प्रकाश को धन्यवाद देते हैं। ऐसे ही छोटे और बड़े आयोजनों से ही हम समाज को स्वस्थ रख सकते है।

भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय प्रकोष्ठ भाजपा बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष व छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि जनता की सेवा के लिए कैंप लगाया गया है। मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है। अब तक लगभग 700 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क कराया जा चुका है। जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम आंखों से है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है। जनता की सेवा में हम तत्पर हैं।

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री प्रकाश ओर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि लगातार जनता की सेवा हम लगे हुए है। जनता की सेवा ही मेरा धर्म हैं। जनता की सेवा की बदौलत ही जनता ने हमें छपरा नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी हैं। 18 फरवरी को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 138 लोगों को अखंड ज्योति मस्ती चख आँख अस्पताल भेजा जाएगा। आने वाले दिनों में भी आंख का कैंप ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाएगा, इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

निःशुल्क नेत्र जांच के साथ ही होमियोपैथी चिकित्सा का भी आयोजन शर्मा होमियो रिसर्च सेंटर के चिकित्सक डॉ एस. के. शर्मा के द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, तरैया विधायक जनक सिंह, अमनौर विधायक मंटू सिंह, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता, छपरा नगर निगम सशक्त का स्थाई समिति के सभी सदस्य एवं माननीय पाषर्दगंण भी उपस्थित थे।

0Shares

विद्यालय मे आर ओ तथा वाटर कूलिंग सिस्टम का महाराजगंज सांसद ने किया उद्घाटन

जलालपुर: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया मे शनिवार की संध्या सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आर ओ व वाटर कूलिंग सिस्टम का फीता काटकर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है. इस सिस्टम से अब विद्यालय के बच्चो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा.

उन्होंने बताया कि यह सिस्टम एक घंटा मे 120 लीटर शुद्ध जल बनाता है.गर्मी के दिनो मे इसका कूलिंग सिस्टम शीतल जल उपलब्ध कराऐगा.अब बच्चो को शीतल व मीठा जल पीने को मिलेगा.

शुद्ध जल से बच्चे बीमार नहीं पड़ेगे.वे स्वस्थ रहेंगे तो स्वस्थ दिमाग भी होगा. जिससे वे मन लाकर पढाई पूरी कर बेहतर नागरिक बनेंगे.उन्होने बच्चो को बिस्कूट व टाफियां बांटी. उनके प्रयास व अनुशंसा से व पेट्रोनेट के सौजन्य से लोक हिमायती विकास सेवा संस्थान पटना द्वारा आर ओ सिस्टम को लगाया गया है. संचालन एच एम अखिलेश्वर पांडेय ने किया.

मौके पर अमरजीत सिंह, विपिन भारती, धीरज तिवारी, विजय साह, मणीन्द्र पांडेय, सुधा देवी, निलेश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

अपहृत की हत्याकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: मुफ्फसिल थाना पुलिस ने विगत दिनों अपहृत व्यक्ति के हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुफ्फसील थानान्तर्गत नैनी गाँव के निवासी शैलेंद्र महतो की पत्नी- गुड्डी देवी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि उनके पति दिनांक 31.01.24 को करीब समय – 11:00 बजे से ही घर से निकले हैं जो अब तक घर नहीं आए हैं।

इन्हें संदेह है कि इनके पति- शैलेंद्र महतो का कुछ लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया है।

इस संबंध में मुफ्फसील थाना कांड संख्या-51 / 24, दिनांक- 31.01.24, धारा-365/34 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया।

मुफ्फसील थाना पुलिस दल द्वारा अनुसंधान के क्रम में दिनांक -01.02.24 को मुफ्फसील थानान्तर्गत नैनी गाँव के झाड़ियों से अपहृत शैलेंद्र महतो का शव पाया गया।

मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कांड का उद्भेदन कर 02 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियो बताया गया की गांजा पीने के दौरान हुए विवाद में शैलेंद्र महतो का गला दबा कर हत्या कर दी गयी।

गिरफ्तार अपराधियो द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है। इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

1.गोलू महतो,पिता-आनंद बिहारी उर्फ़ हुक्कू महतो, सा० – नैनी, थाना- मुफ्फसिल,जिला-सारण

2.भडुक कुमार,पिता- सज्जन राम, सा० – नैनी, थाना- मुफ्फसिल, जिला-सारण

0Shares

Chhapra: पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है।

भाजपा नेता रामदयाल शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणाश्रोत, राजनीति में शुचिता के प्रणेता, अहर्निश कार्य और सतत प्रयत्न स्वरूप पार्टी को नई ऊंचाई प्रदान करने वाले लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा से हम सभी कार्यकर्ताओं में खुशी है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के लिए उन्हें बधाई देता हूँ साथ ही भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ कि उसने अपने वरिष्ठ मार्गदर्शक जो सम्मान व्यक्त किया है वह स्वागत योग्य है। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने कहा कि आडवाणी जी का देश के विकास में बड़ा योगदान है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में उन्होंने देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में काफी बेहतर कार्य किया। आडवाणी जी देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं।

 

0Shares

Chhapra: पूर्व उप-प्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान मिलने पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि इस कार्य के लिए इससे अच्छा वक्त नहीं हो सकता था। उन्हें सम्मान देना भारतीय राजनीति में उनके योगदान पर मोहर है।

आज की भारतीय जनता पार्टी के शिल्पकार आडवाणी जी ही हैं जो अपने स्पष्ट वैचारिक चिंतन के कारण राम मंदिर जैसे सांस्कृतिक आंदोलन को भी राजनीतिक पटल पर ले आये। भाजपा के गांधीवादी समाजवाद के रूख के विपरीत आडवाणी जी ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को पार्टी का मुख्य दर्शन बना दिया और आज की भाजपा के हिन्दू राष्ट्रवाद के पथ का श्रेय भी आडवाणी जी को ही जाता है जिस चिंतन पर मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे की ओर अग्रसर है।

भाजपा में दूसरी पंक्ति के नेतृत्व को गढ़ने वाले आडवाणी जी ही थे जिनके सानिध्य में नरेन्द्र मोदी जैसे नेताओं ने संगठन के गुर सीखे। 1996 में आडवाणी जी भाजपा के अध्यक्ष थे और पार्टी की ओर से स्वाभाविक प्रधानमंत्री के दावेदार ।

इसके बावजूद तत्कालिक राजनीतिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने अटल जी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर राजनीतिक त्याग का एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत कर दिया।

0Shares

Chhapra: भाजपा के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने हर्ष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि हम सबके प्रेरणास्रोत एवं देश के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है.

वे राजनीति में शुचिता,समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं. उन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है.

भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने में भी उनकी महती भूमिका रही है. एक राष्ट्रीय नेता के रूप में उन्होंने अपनी विद्वता, संसदीय एवं प्रशासनिक क्षमता से देश और लोकतंत्र को मजबूत किया है. उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिलना हर भारतवासी के लिए हर्ष का विषय है. मैं इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। 

0Shares

जिला पदाधिकारी ने लोक शिकायत के 10 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान 

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहेंः जिला पदाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी, सारण अमन समीर के द्वारा शुक्रवार को कार्यालय कक्ष से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के कुल 10 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 05 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 05 मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।

0Shares

इंटरमिडिएट परीक्षा के दूसरे दिन फिर एक शिक्षक पर गिरी गाज

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा संयुक्त रूप से आज शुक्रवार को बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2024 के अवसर पर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया।

इस दौरान लोकमान्य उच्च विद्यालय से एक वीक्षक को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई करने का निदेश दिया गया।

वहीं उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

0Shares

लूटकांड के 3 अभियुक्तों को लूट के सामानों के साथ किया गया गिरफ्तार

Chhapra: विगत दिनों मुफ्फसिल थानान्तर्गत नैनी गांव के निवासी संतोष सिंह, पिता रामनाथ सिंह से ग्राम फकुली नेटुआ बाबा के पास 01 मोटरसाईकिल पर सवार 02 अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू का भय दिखाकर 02 मोबाईल, 01 कार्टून दवा एवं 500 रूपया लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद स्थानीय मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या – 25 / 24, दिनांक – 01.02. 2024, धारा – 392 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

अनुसंधान के क्रम में 02 अपराधियों को लूटे गये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने पुछताछ के क्रम में इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:-

1. रितिक राय, पिता- परमा राय, सा० – गोपालपुर,

2. शैलेन्द्र कुमार यादव, पिता – स्व० हरिहर राय,

3. पंकज कुमार, पिता – स्व0 अवध बिहारी महतो शामिल है.

0Shares

अयोध्या के लिए छपरा के रास्ते चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन, नवनिर्मित मंदिर और श्रीराम के दर्शन हुए आसान

छपरा: अयोध्या में निर्मित अयोध्या में निर्मित श्री राम मंदिर में दर्शन और पूजन करना छपरा के लोगों के लिए आसान हो गया है। रेलवे द्वारा अयोध्या दर्शन को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जो गुरुवार 1 फरवरी से शुरू होगी। जिसमें छपरा के लिए यात्री 2 फरवरी से अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकेंगे।

आस्था स्पेशल नाम से चलने वाली ट्रेन का परिचालन कटिहार से अयोध्या के बीच किया जा रहा है। 00718 नंबर की यह ट्रेन कटिहार से बरौनी, मुजफ्फरपुर, छपरा, देवरिया, गोरखपुर के रास्ते अयोध्या पहुंचेगी।

गुरुवार को कटिहार से चलने वाली यह ट्रेन शुक्रवार को अहले सुबह 3:00 बजे छपरा पहुंचेगी। जो शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे तक आयोध्या पहुंच जाएगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए गए हैं, जो आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के हैं।

वहीं वापसी के क्रम में यह ट्रेन अयोध्या से शनिवार की शाम 5:15 पर प्रस्थान करेगी, जो उसी रात 12:00 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी।

आस्था स्पेशल ट्रेन के चलने से छपरा के यात्रियों को लाभ होने वाला है। इस ट्रेन के जरिए छपरा के यात्री सीधे अयोध्या तक की अपनी यात्रा कर सकेंगे। जहां वह अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में स्थापित विग्रह के भी दर्शन कर सकेंगे।

0Shares

मोदी की गारंटी की एक और झलक है अंतरिम बजट: राजीव प्रताप रुडी

· 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का उत्कृष्ट सारांश है

· गरीब को शक्ति, किसान को मजबूती, श्रमिक का मान सम्मान वाला सर्वव्यापी बजट

· उत्कृष्ट बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का हृदय से आभार

· गैर विकासवादी परंपरा को खारिज कर पूरी तरह विकासवादी अंतरिम बजट है

· भारत के तीव्र आर्थिक परिवर्तन की दिशा तय करता है बजट

Chhapra: यह मोदी की गारंटी का बजट है। यह अंतरिम बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण और वर्ष 2027 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है क्योंकि मोदी है तो मुमकीन है। गुरूवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा अपना छठा व मोदी सरकार 2.0 का अंतरिम बजट पेश किये जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा कि जब हमारी आजादी को 100 साल पूरे होंगे तब के 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है यह बजट, मोदी सरकार का अंतरिम बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के सशक्तिकरण पर केंद्रित है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रुडी ने कहा कि यह बजट पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट सारांश है।” इस उत्कृष्ट यात्रा के माध्यम से देश का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का और गहरी सोच वाले बजट भाषण के लिए वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण जी का हृदय से आभार।’ संसद श्री रुडी ने कहा कि आमतौर पर चुनावी वर्ष में पेश किये जाने वाले अंतरिम बजट लोकलुभावन वायदों से भरे होते है। इस गैर विकासवादी परंपरा को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरी तरह विकासवादी अंतरिम बजट प्रस्तुत किया गया।

श्री रुडी ने कहा कि यह अंतरिम बजट माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के एक आत्मविश्वासी, मजबूत और आत्मनिर्भर ‘‘विकसित भारत’’ के दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। एक विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण के साथ, यह बजट भारत के तीव्र आर्थिक परिवर्तन की दिशा तय करता है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रुडी ने कहा कि देश के सभी तबकों की प्रगति का आईना है यह बजट। बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है। इस बजट में बुनियादी ढांचे, निर्माण, विनिर्माण, आवास और प्रौद्योगिकी विकास पर जोर दिया गया है। यह बजट पूरी तरह से प्रधानमंत्री जी के ‘‘पंचामृत लक्ष्यों’’ के अनुरूप है और यह अगले पांच वर्षों में भारत के अभूतपूर्व विकास का मार्ग भी प्रशस्त करता है। इस बजट ने वित्त वर्ष 24 से पूंजीगत व्यय परिव्यय को 11.1ः बढ़ाकर वित्त वर्ष 25 के लिए ₹11.11 लाख करोड़ कर दिया है। यह व्यापक पूंजीगत व्यय 2027 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

0Shares

विक्षण के दौरान बात कर रहे थे शिक्षक, डीएम ने निलंबित करने का दिया आदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा संयुक्त रूप से गुरूवार को 01.02.24 को इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा-2024 के अवसर पर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया।

वही हैजलवुड स्कूल से एक वीक्षक को परीक्षा हॉल में मोबाइल से बात करने तथा परीक्षार्थियों से काफी मात्रा में चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में वीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया।

साथ ही ए.एन.डी. पब्लिक स्कूल एवम् लोकमान्य उच्च विद्यालय से एक-एक कुल दो वीक्षक को संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षको को अविलंब निलंबित करने का निदेश दिया गया।

साथ ही उक्त परीक्षा केंद्रों से कदाचार में लिप्त 05 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि लोकमान्य उच्च विद्यालय सह ईटर कॉलेज के कमरा न०-04 को वीक्षक उषा कुमारी, शिक्षक, उच्च माध्यमिक विधालय, नाजीरगंज, लहलादपुर के कक्ष में अत्याधिक चिर पूर्जा पाये जाने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला पदाधिकारी से आदेश प्राप्त हुआ है।

इसी क्रम में न्यू ए.एन.डी. पब्लिक स्कुल, भिखारी चौक परीक्षा केन्द्र पर कमरा संख्या-01 से कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी

को निष्कासित करते हुए उस कक्ष के वीक्षक मनीष कुमार, शिक्षक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, घोरहट, माँझी को कार्य में लापरवाही के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा आदेशित किया गया।

निरीक्षण के क्रम में हेजलवुड स्कूल, चनचौरा परीक्षा केन्द्र के स्थलीय निरीक्षण के दौरान की वीक्षक अभय कुमार, शिक्षक प्राथमिक विद्यालय,धनौरा, गड़खा को मोबाइल फोन से बात करते पाया गया। साथ ही उस कक्ष में काफी मात्रा में चीट पूर्जा पाये जाने के कारण वीक्षक अभय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत अन्य नियमों के अलावे किसी भी वीक्षक को परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल लेकर अंदर जाने पर पूर्ण पाबंदी है।

0Shares