10 फरवरी को रोजगार शिविर का होगा आयोजन

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा, सारण द्वारा बताया गया कि दिनांक 10 फरवरी 2024 को 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में (बाजार समिति के नजदीक) रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में खुशग्राम खादी ग्रामोद्योग लिमिटेड, गोपालगंज, नियोक्ता कंपनी द्वारा ब्लॉक सेल्स आफिसर के 60 रिक्तियों पद के विरुद्ध चयन किया जाएगा.

ब्लॉक सेल्स आफिसर पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना जरूरी है. उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष एवं वेतन -15000 रूपये होगी. इनका कार्यस्थल सारण जिला अंतर्गत होगा.

इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे. नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में होना अनिवार्य है. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी अभी स्वयं भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है.

अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है.

0Shares

प्रदूषण मुक्त शहर बनाने की कवायद, ग्रीन शहर के नाम से जाना जायेगा छपरा

Chhapra: एनजीटी एवं सिविल कोर्ट के आदेश के आलोक में नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेशानुसार लीगेसी वेस्ट रिमेडियेशन एवं डेली कलेक्ट म्युनिसिपल वेस्ट का प्रोसेसिंग हेतु ई टेंडरिंग के माध्यम से निविदा का प्रकाशन किया गया था।

जिसके लिए एजेंसी का चयन कर लिगसी वेस्ट श्याम चक में प्रोसेसिंग 6 माह के अंदर पूर्ण करा लिया जाए एवं कटसा में चिन्हित स्थल पर प्रोसेसिंग का कार्य विधवत तरीके से किया जाएगा।

अब शहर मे प्रोसेसिंग का कार्य होने से शहर प्रदूषण मुक्त हो जायेगा और शहर ग्रीन शहर के नाम से जाना जायेगा। नगर आयुक्त के इस पहल से शहर मे निकल रहे अपशिष्ट को इस प्रोससिंग यूनिट से हरित करके उस बने हुए खाद को शहर मे बेचा जायेगा। जिससे नगर निगम के आंतरिक कोष मे वृद्धि होंगी और शहर का विकास होगा।

0Shares

विद्यालय की चाहरदीवारी का विधायक ने किया उद्घाटन

Chhapra: तेंनुआ पंचायत के अंतर्गत महतों मुसहेरी गांव के कन्या मध्य विद्यालय में नव निर्मित चहारदीवारी का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक डा. सीएन गुप्ता ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता हमेसा से रही है। इस विद्यालय के निरीक्षण का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ था।स्थानीय आमजनो ने विद्यालय भवन में चहारदीवारी नहीं होने को लेकर उसके निर्माण की पहल की थी।उनकी इस सोच पर अमल करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण कराया है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विधायक डा. सी एन गुप्ता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कल तक विद्यालय के क्लास रूम तक जानवर और आसामाजिक तत्व प्रवेश कर जाते थे।

चहारदीवारी निर्माण एवं उसमें गेट लग जाने से विद्यालय पूरी तरह सुरक्षित हो गया। स्थानीय आमजनों ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता की प्रसंशा करते हुए कहा की जो ये कहते है वो बिल्कुल पुरा करते है.इस दौरान विद्यालय के शिक्षक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

0Shares

डीएम ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण, वीक्षक पर कार्यवाई का दिया निर्देश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार 07.02.24 को इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2024 के अवसर पर मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया.

डीएम ने खेदन प्रसाद उच्च विद्यालय, सिल्हौरी से एक वीक्षक को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में तथा उक्त परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक द्वारा विक्षकों के बीच कार्य का बंटवारा सही ढंग से नहीं करने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक एवम् केंद्राधीक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई करने का निदेश दिया गया.

इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये.

0Shares

शिलहौड़ी मंदिर और गढ़देवीं मंदिर को विकसित करने के लिए डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

Madhaura: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार 07.02.24 को मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत शिल्हौड़ी मंदिर एवम् गढ़देवी मंदिर का भ्रमण किया गया.

इस दौरान पर्यटन के दृष्टिकोण से उक्त मंदिरों को विकसित करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवम् उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार को कमिटी गठित कर भविष्य में की जानेवाली व्यवस्थाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया. साथ ही एक प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि पर्यटन विभाग से इस संबंध में अग्रेत्तर कारवाई की जा सके.

जिलाधिकारी द्वारा मढ़ौरा चीनी मिल का निरीक्षण कर उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार को गहन जांच करते हुए उक्त चीनी मिल की समस्त भूमि का विवरण, विवादित/अविवादित भूमि का विवरण तथा उक्त मिल की भूमि पर दायर किए गए सभी वादों का पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.

0Shares

फुलवरिया एचडब्ल्यूसी केंद्र पर पोषक क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Chhapra: जिले के मकेर प्रखंड अंतर्गत के फुलवरिया गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) के परिसर में पोषक क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नियमित टीकाकरण, फाइलेरिया, कालाजार, डेंगू और मलेरिया बीमारी से संबंधित बचाव और सुरक्षित रहने के प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों सहित एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डब्ल्यूएचओ के प्रखंड समन्वयक मंटू सिंह, वीबीडीएस मारुति करुणाकर और पीरामल स्वास्थ्य के बीसी सतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से सभी को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रत्नेश कुमार पाण्डेय के अलावा स्थानीय प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम और आशा कार्यकर्ता सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।

आईडीए अभियान के तहत तीन प्रकार की दवाओं का सेवन करना होगा: एमओआईसी

प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण ने कहा कि जिले में आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) कार्यक्रम के तहत खिलाई जाने वाली तीन प्रकार की दवाओं को खाने के लिए लोगो को प्रेरित करना है। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह भरण कर अपने सामने ही 2 वर्ष से अधिक लोगों को दवा खिलाना है। लेकिन खाली पेट कभी भी किसी को दवा नही खिलाना होगा। लेकिन गर्भवती महिला या किसी अन्य गंभीर रूप से ग्रसित रोगियों को किसी भी हालत में दवा का सेवन नही होगा।

0Shares

सारण कमिश्नरी के लिए प्रस्तावित वृहद सिंचाई योजना का उठाया मुद्दा

• रुडी द्वारा प्रस्तावित वृहद सिंचाई परियोजना का प्रमंडल की पौने दो करोड़ आबादी को लाभ

• 7000 करोड़ की यह योजना, वेप्कॉस ने बनाया, बिहार सरकार ने भारत सरकार को भेजा

• रुडी ने कहा, कमिश्नरी की आबादी से छोटे है देश के आठ राज्य

• परियोजना से सारण, सीवान और गोपालगंज के किसानों की उन्नति होगी 

• लाखों हेक्टेयर में सिचाई की व्यवस्था सुनिश्चित होगी

• नहरों के विकास से जल जमाव और बाढ़ की समस्या को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी

• प्रमंडल की 7 नदियों की सफाई भी होगी

• गंडक, गंगा और सोन नदियों से होगा बाढ़ नियंत्रण

• ड्रिप सिंचाई की होगी व्यवस्था

• नेपाल से उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार का हिस्सा लगभग 7000 क्यूसेक पानी नहीं मिलता

Chhapra: सारण प्रमंडल की पौने दो करोड़ की आबादी को रुडी द्वारा प्रस्तावित वृहद सिंचाई परियोजना का लाभ मिलेगा। इससे न केवल लाखों हेक्टेयर में सिचाई की व्यवस्था सुनिश्चित होगी बल्कि अन्य कार्यों के लिए निर्बाध जलापूर्ति हो सकेगी। साथ ही नहरों के विकास से जल जमाव और बाढ़ की समस्या से नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। क्षेत्रीय विकास व जनहित के विविध मुद्दों को समय-समय पर संसद में उठाने वाले सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने इस बाबत मंगलवार को लोकसभा में प्रश्न पुछा। उन्होंने सारण प्रमंडल में बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई की वृहद परियोजना से संबंधित पूरक प्रश्न किया।

श्री रुडी ने सदन के माध्यम से कहा कि 14 करोड़ की आबादी वाले बिहार के सारण कमिश्नरी की जनसंख्या 1 करोड़ 75 लाख है और शायद देश के लगभग 8 राज्यों की आबादी इससे कम है। सारण में सिंचाई के लिए नेपाल से उत्तर प्रदेश होते हुए पानी आता है। बिहार को लगभग 7000 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए जो नहीं मिलता है। प्रमंडल के किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए भारत सरकार के उपक्रम वेप्कॉस से एक प्रस्ताव बनवाकर बिहार सरकार द्वारा भारत सरकार को भेजा गया है, जो लंबित है। सांसद ने सरकार से उसे स्वीकृति प्रदान करने की मांग की जिसके बाद कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने श्री रुडी को आश्वस्त करते हुए सदन के माध्यम से कहा कि उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करके आपको अवगत कराउंगा।

इसके पूर्व सांसद रुडी ने सदन में कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 7000 करोड़ की यह योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि सारण जिला चार नदियों से घिरा हुआ है जिसके कारण बाढ़ प्रभावित जिला की श्रेणी में है। इस परियोजना के माध्यम से न केवल सिंचाई की व्यवस्था हो सकेगी बल्कि बेहतर ढंग से बाढ़ प्रबंधन भी किया जा सकेगा। केंद्रीय जल आयोग के माध्यम से केंद्र सरकार के पास भेजी गई इस परियोजना से सारण प्रमंडल के तीनों जिला सारण, सीवान और गोपालगंज के किसानों की उन्नति होगी और अन्नदाता खुशहाल होंगे। कृषि मंत्री परियोजना की प्रगति का पूरा विवरण शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन सांसद रुडी को दिया।

0Shares

लोकसभा चुनाव: डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजंस कमेटी की बैठक आयोजित, डीएम ने इंफोर्समेंट एजेंसियों को व्यापक अभियान चलाने का दिया निर्देश 

40 स्थानों पर लगाए जाएंगे चेक पोस्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Chhapra: आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर इंफोर्समेंट एजेंसियां व्यापक अभियान शुरू करें. उक्त निदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजंस कमेटी की बैठक में दीं.

उन्होंने कहा कि कमेटी में शामिल पुलिस, परिवहन, आबकारी, राज्य कर, आयकर आदि विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि चुनाव व्यय पर नियंत्रण रखना इस कमेटी का मुख्य लक्ष्य है. इसके तहत इलाके में शराब, मादक पदार्थ, जाली करेंसी, अनाधिकृत राशि, बहुमूल्य धातु, अवैध हथियार, कारतूस, संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन, विदेशी मुद्रा आदि के परिचालन पर रोक लगाने की कार्रवाई की जानी है. इसके लिए जिले के 40 स्थानों पर उन्होंने चेक पॉइन्ट बनाने का आदेश देते हुए चौबीस गुणे सात के आधार पर निगरानी, जांच और सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी.

डीएम ने विगत दो चुनावों में की गयी कार्रवाइयों का तुलनात्मक अध्ययन कर संदिग्धों को चिन्हित करने और कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने अवैध बालू खनन और परिवहन, फरारी अभियुक्तों की गिरफ्तारी और गैर पंजीकृत वाहनों के परिचालन को भी कार्रवाई के दायरे में लाने का आदेश दिया.

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने कहा कि रिविलगंज और मांझी प्रखंड के अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि मांझी के सीमांत क्षेत्र में नदी का भी इलाका है. वहां लगातार और नियमित रिवर पेट्रोलिंग को सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, भय और प्रलोभन रहित चुनाव कराना प्रशासन का लक्ष्य है. नियम, कानून और प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

मौके पर डीटीओ शंकर शरण ओमी, उत्पाद अधीक्षक, राज्य कर आयुक्त, राज्य कर उपायुक्त, अग्रणी बैंक प्रबंधक, आयकर अधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल आदि उपस्थित थे.

0Shares

आज का पंचांग

दिनांक 06/02 /2024 मंगलवार

माघ कृष्णपक्ष एकादशी

संध्या 04:07 उपरांत द्वादशी

विक्रम सम्वत :2080

नक्षत्र : ज्येष्ठा

सुबह 07: 27 उपरांत मूल

चन्द्र राशि वृश्चिक

सुबह 07:35 उपरांत धनु

सूर्योदय 06:31 सुबह

सूर्यास्त :05:36 संध्या

चंद्रोदय 04:11 सुबह ( 07 फ़रवरी 24)

चंद्रास्त :01:35 दोपहर

लगन :मकर 06:58 सुबह उपरांत

कुम्भ लगन

ऋतू :शिशिर

चौघडिया,

दिन चौघड़िया:

रोग 06:31 सुबह 07:54 सुबह

उद्देग 07:54 सुबह 09:17 सुबह

चर 09:17 सुबह 10:40 सुबह

लाभ 10:40 सुबह 12:04 दोपहर

अमृत 12:04 दोपहर 01:27 दोपहर

काल 01:27 दोपहर 02:50 दोपहर,

शुभ 2:50 दोपहर 04:13 संध्या

रोग 04:13 संध्या 05:36 संध्या

राहुकाल

दोपहर 02:50 से 04 :13 सुबह

अभिजित मुहूर्त

सुबह 11:41 से 12:26 दोपहर

दिशाशूल उत्तर

यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

 

आज का राशिफल

 

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

महत्वपूर्ण कार्यसिद्धि हो सकती है। मनोरंजक यात्रा होगी। निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। प्रमाद न करें। व्यावसायिक स्थिति में सुधार संभव है। कामकाज में मन लगेगा।आपकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब रह सकता है। ऐसे में उनका पूरा ध्यान रखें

लकी नंबर 6 लकी कलर भूरा

 

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

धैर्य रखें। आय से अधिक व्यय से आर्थिक तंगी आने की आशंका है। साधारण मतभेद, चिड़चिड़ाहट रह सकती है। दूसरों के कहने में नहीं रहें। व्यापार मध्यम रहेगा। कुसंगति से बचें।आज के दिन यात्रा करने से बचें क्योंकि अच्छे योग नहीं बन रहे हैं। दुर्घटना होने की संभावना है

लकी नंबर 4 लकी कलर सफेद

 

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लाभ होगा। दूसरों के व्यवहार से लाभ होगा। पूर्व नियोजित योजनाओं का क्रियान्वयन संभव है। रुके कार्यों की चर्चा होगी। संतान के कामों से सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।पैसा कहीं निवेश किया है या अटका हुआ है तो वह प्राप्त होगा या उसमें लाभ मिलेगा।

लकी नंबर 3 लकी कलर बैंगनी

 

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

शुभ समाचार प्राप्त होंगे। बेचैनी रहेगी। मान बढ़ेगा। अतिथियों का आवागमन रहेगा। प्रेम संबंध में हैं तो अपने पार्टनर की कोई बात चुभ सकती है और उसे आप दिल पर ले सकते हैं।झंझटों में न पड़ें। सहयोग, मार्गदर्शन नहीं मिल पाएगा। अर्थ संबंधी विवाद हो सकते हैं। संतान की चिंता रहेगी।

लकी नंबर 2 लकी कलर आसमानी

 

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार में अपने कार्य को महत्व देंगे। महत्वपूर्ण काम समय पर पूरे हो पाएँगे। नए कार्यों की योजना बनेगी। आशानुरूप लाभ होने के योग हैं।घर में कुछ भी बोलने से पहले उस पर अच्छे से विचार कर लें अन्यथा किसी बात के कारण तनाव हो सकता है

लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

 

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

व्यावसायि‍क यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली होगी। धनार्जन होगा। चोट व रोग से बचें। व्यवसाय ठीक चलेगा। मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा के अवसर आएँगे। आप जॉब ढूँढ रहे हैं तो कहीं से अच्छा ऑफर हाथ में आएगा। इसलिए अपने चारों ओर ध्यान बनाये रखें

लकी नंबर 7 लकी कलर लाल

 

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। निवेशादि लाभप्रद रहेंगे। परिवार के सदस्यों की तरक्की होगी। आमदनी से अधिक व्यय न करें। अपने कामों के प्रति सजगता रखना आवश्यक है।

लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

 

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिए कठिन है जो भी करेंगे अच्छा ही होगा। लेकीन देर लगेगा।भागदौड़ रहेगी। कामकाज की अधिकता से तनाव बढ़ेगा। व्यावहारिक परेशानियाँ रहेंगी। छोटी-बड़ी तात्कालिक समस्याएँ विचलित रखेंगी। व्यापारिक असंतोष रहेगा। करियर को लेकर सजग होंगे और कोई ठोस निर्णय भी ले सकते हैं

लकी नंबर 8 लकी कलर नीला

 

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

प्रभावशाली व्यक्ति सहायता करेंगे। धनार्जन होगा। मानसिक-वैचारिक श्रेष्ठता रहेगी। यात्रा मनोरंजक रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। आर्थिक स्थितियाँ विशेष लाभप्रद बन पाएँगी। दिन में सुस्ती छाई रहेगी और कुछ भी नही करने का मन करेगा।

लकी नंबर 6 लकी कलर भूरा

 

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

सोच-विचार के अनुरूप स्थितियाँ रह पाएँगी। व्यावसायिक प्रयास सफल होने के आसार हैं। परिवार में धार्मिक, मांगलिक कार्य हो सकते हैं। जल्दबाजी न करें। विवाद से बचें।घर में कोई बात हुई है तो उसे बाहर कहने से बचें अन्यथा यह आपके लिए ही उल्टा दांव सिद्ध होगा।

लकी नंबर 4 लकी कलर बैंगनी

 

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष की चिंता रहेगी। समस्याओं का हल ढूँढ सकेंगे। कर्ज लेने की प्रवृत्ति का त्याग करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा।स्कूल के किसी दोस्त के साथ बहुत दिनों के बाद भेंट हो सकती है

लकी नंबर 9 लकी कलर हरा

 

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। जीवनसाथी को सम्मान मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। जोखिम के कामों से दूर रहे ।किसी बात को लेकर भावुक हो सकते हैं लेकिन किसी से जताएंगे नहीं। भाई या बहन के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है ।

लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

Chhapra: जिले में सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) राउंड 14 दिन के बजाय कुल 17 दिनों का होगा। जिसमें प्रथम तीन दिन बूथ स्तर यानी क्षेत्र में मौजूद सरकारी/निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सार्वजनिक स्थलों में बूथ लगाकर बच्चों, शिक्षक और शिक्षिकाओं सहित अन्य स्कूल के स्टाफ को फाइलेरिया कि दवा खिलानी है। जबकि शेष 14 दिनों तक गृह भ्रमण कर स्वास्थ्य कर्मी या आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा तीन तरह की दवा का सेवन अपने सामने ही खिलाना है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला मलेरिया कार्यालय के सभागार में आयोजित मीडिया कार्यशाला के दौरान उपस्थित मीडियाकर्मियों से कही।

 

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने यह भी कहा कि आईडीए अभियान के दौरान जिलाधिकारी अमन समीर के दिशा- निर्देश और मार्गदर्शन में जिला और प्रखंड स्तरीय समन्वय कमिटी के द्वारा पर्यवेक्षण किया जाना है। जिसमें संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम, बीएमएनई, वीबीडीएस के अलावा डब्ल्यूएचओ, पीरामल स्वास्थ्य सीफार और पीसीआई के जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन पर्यवेक्षण किया जाएगा।

 

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार (डीवीबीडीसी) सुधीर कुमार सिंह, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी (वीडीसीओ) अनुज कुमार, सिफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, पीरामल स्वास्थ्य के आरएम हरिशंकर कुमार, सिफार के डीसी बिनोद कुमार श्रीवास्तव, पीसीआई के डीएमसी सौरिष बनर्जी, सिफार के बीसी कृष्णा सिंह, नेटवर्क सदस्य राम लोचन भगत और कुश जी सिंह सहित विभागीय अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

 

जिलेवासियों को फाइलेरिया रोधी दवा के रूप में तीन प्रकार की दवा खिलाई जाएगी: डॉ दिलीप कुमार सिंह 

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (आईडीए) चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत साल में एक बार फाइलेरिया रोगियों सहित अन्य सभी लोगों को फाइलेरिया जैसी दिव्यांग बनाने वाली बीमारी से बचाव के लिए फाइलेरिया रोधी दवा के रूप में तीन प्रकार की दवा जिसमें आईवरमैक्टीन, अल्बेंडाजोल और डीईसी दवा का सेवन कराया जाना है। जबकि अन्य जिलों में एमडीए कार्यक्रम के तहत दो प्रकार की दवा जिसमें अल्बेंडाजोल और डीईसी की गोली खिलाई जानी है। इस दौरान दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को फाइलेरिया कि दवा नहीं खिलाया जाता है।

 

 

मांझी प्रखंड के दो नेटवर्क सदस्यों को दिया गया एमएमडीपी कीट:

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार (डीवीबीडीसी) सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला के दौरान मांझी प्रखंड के कौरू धौरू गांव में पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क के सक्रिय सदस्य राम लोचन भगत के 70 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार भगत और दुर्गापुर गांव स्थित दुर्गापुर पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के सक्रिय 17 वर्षीय युवा सदस्य कुश जी सिंह को सिविल सर्जन और विभागीय अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता से बचाव (एमएमडीपी) कीट का वितरण किया गया। साथ ही इसके माध्यम से हाथीपांव का प्रबंधन, एक्यूट अटैक का प्रबंधन के साथ- साथ प्रतिदिन साफ- सफाई और एक्सरसाइज के बारे में बताया गया।

 

नेटवर्क सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और मीडिया कर्मियों के समक्ष अपनी व्यथा सुनाकर दवा खाने के लिए की अपील: 

मीडिया कार्यशाला में उपस्थित 70 वर्षीय नेटवर्क सदस्य अनिल कुमार भगत और 17 वर्षीय युवा सदस्य कुश जी सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फाइलेरिया (हाथीपांव) जैसी बीमारी से ग्रसित होने से संबंधित अनुभव को स्वास्थ्य विभाग और मीडियाकर्मियों के साथ साझा किया गया। मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा गया कि आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले 17 दिवसीय आईडीए कार्यक्रम के दौरान प्रथम तीन दिनों तक बूथस्तर पर जबकि शेष 14 कार्य दिवस के अनुसार स्वास्थ्य कर्मी या आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह भ्रमण कर दवा खिलाई जाएगी। जिसमें आप सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेकर खुद दवा का सेवन तो करना ही है। साथ ही आप अपने परिवार, आसपास या सगे संबंधियों को दवा खाने के लिए प्रेरित करेंगे। ताकि फाइलेरिया जैसी बीमारी से बचाव और सुरक्षित रह सकें।

0Shares

Chhapra: श्रीनन्दन प्रमंडलीय पुस्तकालय के नव प्रबंधकारिणी समिति की बैठक सारण प्रमंडलीय सभागार में आयुक्त सारण प्रमंडल सरवणन एम. की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों की उपस्थिति में श्रीनन्दन प्रमंडलीय पुस्तकालय भवन का जीर्णोद्वार एवं पुस्तकालय के विकास संबंधी कार्यों पर आम सहमति से रणनीति बनाई गयी।

आयुक्त के द्वारा बताया गया कि छपरा के छात्र-छात्राओं को उक्त पुस्तकालय से सरकारी नौकरी एवं अन्य तरह की तैयारी करने में सहयोग मिलेगा। साथ ही अन्य प्रबुद्धजन भी इस पुस्तकालय में आकर अपने समय का सदुपयोग कर सकेंगे।

बैठक में श्रीनन्दन प्रमंडलीय पुस्तकालय के सचिव, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक तथा सदस्य के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक, सारण एकेडमी छपरा, पुस्तकालयाध्यक्ष, श्रीनन्दनपुर प्रमंडलीय पुस्तकालय, अजीत कुमार राय, सुरेश कुमार चौबे, आलोक कुमार सिंह, धन्नजय कुमार श्रीवास्तव, हरेन्द्र प्रसाद सिंह, रानीरति भूषण, विद्या वाचस त्रिपाठी, नीरज कुमार एवं अभिषेक कुमार उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में संपन्न हुई।  इस बैठक के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं नेताओं को गांव में प्रवास करना आवश्यक है।

बूथ तक पार्टी को मजबूत करना बूथ को सशक्त बनाना आवश्यक है सभी को रात्रि प्रवास गांव में करना है।  लोगों से मिलना है, उन्होंने बिहार में राजग गठबंधन की सरकार बनने पर कहा कि बिहार की विकास एवं उन्नति के लिए गठबंधन आवश्यक था भाजपा विकास की राजनीति करती है अब डबल इंजन की सरकार बनने से बिहार के विकास को और अधिक गति मिलेगी बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर राजग गठबंधन की प्रत्याशियों की जीत निश्चित है हम पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार बनाएंगे।

भाजपा के मुख्य सचेतक एवं तरैया विधायक जनक सिंह बैठक को संबोधित करते हुए कहा के भाजपा कार्यकर्ता के आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं के बदौलत ही बिहार से लेकर केंद्र तक सरकार बनती है कार्यकर्ताओं का मान सम्मान एवं हितों का ख्याल भारतीय जनता पार्टी में ही मिलता है।

अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि गठबंधन होने से हम अब सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।

छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ है और कार्यकर्ताओं के बदौलत बीजेपी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री शत्रुघन भक्त मालाकार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी बृजेश कुमार रमन, राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, किसान मोर्चा पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद, वेद प्रकाश उपाध्याय, बंशीधर तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तूफैल अहमद कादरी, लोकसभा संयोजक प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह, प्रदेश महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका सिंह, प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह, प्रदेश संयोजक हेमनारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनु सिंह, गायत्री देवी, सुदामा तिवारी, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, अर्जुन सिंह,राजेश सिंह, कार्यालय मंत्री अर्धदु शेखर , मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र चौहान, मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, संजय सिंह, गांव चलो अभियान प्रभारी अजीत सिंह,जिला मोर्चा अध्यक्ष पूजा शर्मा,ममता मिश्रा, अनूप यादव अनिल यादव शत्रुघ्न चौधरी, राजेश फैशन, वरुण प्रकाश राजा, राकेश कुमार सिंह चरणदास, सहित सभी मंडल अध्यक्ष जिला प्रभारी विस्तारक एवं प्रमुख कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

0Shares