बिहार के मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी सीमा से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार

पटना, 07 मार्च (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी जिले की सीमा से मुजफ्फरपुर पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी। यूपी, हरियाणा और राजस्थान में दोनों वांटेड अपराधी हैं। पकड़े गये शूटरों में राजस्थान के सुनील करोलिया और शाहनवाज़ साहिल शामिल है। फिलहाल मुजफ्फरपुर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। सीतामढ़ी के रूनी सैदपुर टोल के पास मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर दोनों को बीती देर रात गिरफ्तार किया है।

0Shares

नवनियोजित महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच आयुक्त ने किया नियोजन पत्र का किया वितरित

Chhapra: समेकित बाल विकास परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों के बेहतर पर्यवेक्षण हेतु जिला में 37 महिला पर्यवेक्षिकाओं का नियोजन किया गया है। सभी नियोजित पर्यवेक्षिकाओं के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। अबतक 21 के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा चुका है। इनमें से 15 महिला पर्यवेक्षिकाओं को आज प्रमंडलीय आयुक्त एम सरवनन द्वारा नियोजन पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर आयुक्त ने सभी नवनियोजित पर्यवेक्षिकाओं को संबोधित करते हुये कहा कि जिस पारदर्शिता के साथ आप लोगों का नियोजन हुआ है, उसी तरह लगनशीलता, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर, निदेशक डीआरडीए कयूम अंसारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुमारी अनुपमा भी मौजूद थे।

0Shares

सारण: अष्टधातु की मूर्ति चोरी कांड का उद्दभेदन, 8 अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने मूर्ति चोरी की घटना का उद्भेदन किया है। पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से अष्टधातु की 4 मूर्तियों को भी बरामद किया है।

बनियापुर थाना क्षेत्र के रामजानकी मंदिर के गर्भगृह से 13 फरवरी को अज्ञात चोरो के द्वारा रामजानकी, लक्ष्मण सहित 4 अष्टधातु की मूर्तियो (राम, लक्ष्मण, सीता एवं कृष्ण) की चोरी कर लेने की घटना हुई थी।

इस संबंध में मंदिर के पुजारी के लिखित आवेदन के आधार पर बनियापुर थाना कांड संख्या – 49/24, दिनांक – 13.02.24, धारा- 461/379 भा०द०वि० दर्ज कर पुलिस ने अनुसन्धान प्रारंभ किया था। अनुसंधान के क्रम में जिला आसूचना इकाई के सहयोग से 8 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 01 देशी पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

इस संबंध में बनियापुर थाना काण्ड-80/24, दिनांक – 07.03.2024, धारा-399/402 भा०द० वि० एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है व इनके निशानदेही पर 04 अष्टधातु की मूर्तियो को बरामद किया गया है।

इस घटना में शामिल अन्य अज्ञात चोरो की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने इस मामले में चन्दन ओझा, पे०-स्व० विशेश्वर ओझा, सा०-चकपीड, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण, मोनू कुमार, पे०-श्याम कुमार राय, सा०-मौजे गावं, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण, अमित कुमार, पे०-वृजनंदन प्रसाद, सा०-लखनऊ, इन्द्रनगर, सेक्टर-11/959, थाना-इन्द्रनगर, जिला- लखनऊ, विजेंद्र कुमार, पे०-अरविन्द कुमार, सा०-महाराजगंज, थाना- महाराजगंज, जिला- सिवान, राजीव रंजन पाण्डेय, पे०-देशमुख पाण्डेय, सा०-कदिया निजामत, थाना- महाराजगंज, जिला-सिवान, संदीप साके, पे०-अनु साके, सा० एस०एम० रोड, सी० जी०एस० कॉलनी, थाना- थाणे, जिला- मुंबई, मो० फरहान खान, पे०- राज मोहम्मद, सा०- लखनऊ, इन्द्रनगर, सेक्टर-11/959, थाना-इन्द्रनगर, जिला- लखनऊ और रविश कुमार, पे०-अनूप कुवंर, सा०-नदी पर बंगरा, थाना-जलालपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इन अपराधियों के पास से अष्टधातु की 04 मूर्ति, 01 देशी पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 12 मोबाइल, एक फोरव्हीलर, 5 पर्स बरामद किए हैं।

इस कांड के उद्भेदन में बनियापुर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी व जिला आसूचना इकाई शामिल थी।

0Shares

सारण: सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षकों को प्रवेश पत्र जमा करने के लिए तिथि घोषित

Chhapra: सारण जिले के वैसे नियोजित शिक्षक जिन्होंने बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत सक्षमता परीक्षा में भाग लिया है वैसे नियोजित शिक्षको को अब अपना मूल परीक्षा प्रवेश पत्र जमा करना होगा.

सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने पत्र जारी करते हुए जिले से 20 प्रखंड के लिए अलग-अलग तिथि का निर्धारण किया गया है.

 

निर्धारित तिथि पर उस प्रखंड के कार्यरत नियोजित शिक्षक अपने-अपने मूल प्रवेश पत्र को जमा करेंगे. आगामी 8 मार्च से लेकर 15 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 बजे तक सक्षमता परीक्षा देने वाले नियोजित शिक्षको से मूल प्रवेश पत्र प्राप्त किया जाएगा. इस दौरान शिक्षकों से थम इंप्रेशन भी लिया जाएगा जिससे सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जा सकें.

 

मूल प्रवेश पत्र जमा करने के लिए डीआरसीसी भवन का स्थल निर्धारित किया गया है. जहां सक्षमता परीक्षा में शामिल होने वाले नियोजित शिक्षक अपने प्रखंड के सामने अंकित तिथि को डीआरसीसी भवन पहुंचकर अपना मूल प्रमाण पत्र जमा करते हुए थंब इंप्रेशन एवं बायोमेट्रिक मिलान कराएंगे.

बताते चलें कि राज्य कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा में शामिल नियोजित शिक्षकों को अपना मूल प्रमाण पत्र जमा करते हुए तीन बार थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक जांच करानी है. जिसमे प्रथम बार परीक्षा कक्ष में, दूसरी बार परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्गत मूल प्रमाण पत्र को जमा करने के दौरान एवं तीसरी बार परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आवंटित जिले में योगदान के पूर्व काउंसलिंग की प्रक्रिया के द्वारा उन्हें थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक मिलान किया जाना है. साथ ही साथ सक्षमता परीक्षा के लिए जारी नियोजित शिक्षकों के मूल प्रवेश पत्र को भी अपलोड किया जाना है.

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मनोकामनानाथ मन्दिर, कटरा, नेवाजी टोला से भव्य श्री शिव विवाह शोभा यात्रा निकाली जायेगी। भगवान शिव का औघड़ रूप, भगवान शिव का तापस रूप, नरसिंह भगवान, गरुड़ पर माता लक्ष्मी के साथ नारायण, ब्रम्हाजी के साथ इन्द्र, अग्नि, सूर्य, वरुण, शनि, यमराज, विश्वकर्मा, गंगा आदि देवी देवताओं के संग ऋषि-मुनि एवम् भूत प्रेत की झाँकियाँ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगी।

इस आशय की सूचना कला संयोजक राकेश कुमार सिंह ने दी है। सह कला संयोजक  रविन्द्र सिंह के निर्देशन में जाने-माने शिल्पकार भगवानजी, नारायणजी, राम एकबालजी, देवानन्दजी, राजूजी, सुदर्शनजी और अन्य सहकर्मी मनोयोग से कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने में लगे हुए हैं।

समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष, उदय प्रताप सिंह, संस्थापक अरुण पुरोहित, सचिव मदन मोहन सिंह कोषाध्यक्ष, राजेश गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, सर्वानन्द सिंह, ज्ञानेश्वर प्रसाद जायसवाल,आभिमन्यु सिंह, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, विनोद सिंह, आशुतोष,रणधीर सिंह, माधवेन्द्र सिंह, वरुण प्रकाश, कुणाल सिंह, संजीव रंजन, गिरधारीजी, भानुजी, संजीव सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, संजय पुरोहित, हरेन्द्र सिंह,विनय सिंह ने सभी लोगों से पूर्व की भाँति शोभा यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आग्रह किया है।

0Shares

Chhapra: आप किसके कहने पर अपना मत डालती हैं ? वोट देने के लिए साड़ी, कपड़े और उपहार भी मिलते हैं? वोट कहां देना है यह पति या घर के पुरुष बताते हैं? कोई डराता या धमकाता भी है? उक्त प्रश्न जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बुधवार को सदर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के दौरान महिलाओं से पूछे।

इस दौरान महिलाओं ने काफी आत्म विश्वास के साथ जवाब दिया कि हम अपनी मर्जी से वोट देते हैं। हमें कोई प्रभावित या प्रलोभित नहीं करता। हम अपना वोट बेच थोड़ी देंगे। महिलाओं के जवाब से अधिकारी काफी संतुष्ट और प्रसन्न दिखे।

उन्होंने बूथ स्थल निरीक्षण के दौरान एक से अधिक बूथ होने पर सभी के पृथक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को देखा। मतदाताओं की अलग-अलग पंक्ति लगाने की जगह को चिन्हित करने को कहा गया। निश्चित समय सीमा में बूथ लेखन और साइनेज लगाने और सुनिश्चत न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

मौके पर मौजूद संबंधित सेक्टर पदाधिकारी से भेद्यता मानचित्रण, संपर्क हेतु कम्यूनिकेशन प्लान, संबंधित लोगों के विवरण और संपर्क नंबर संधारण के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र के लोकमान्य उच्च विद्यालय के पांच बूथ, प्राथमिक विद्यालय दहियावां टोला टांडी के चार बूथ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामनगर और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मौना रामनगर के चार बूथ, साहु मध्य विद्यालय मुसेहरी, तेनुआ के दो बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था को ससमय सुदृढ़ करने का निदेश दिया।

निरीक्षण के क्रम में एसडीएम संजय कुमार राय तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, बीडीओ सदर विनोद आनंद आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला द्वारा  संयुक्त रूप से महाशिवरात्रि के अवसर पर समाहरणालय सभागार में तीनों अनुमंडल के शांति समिति के सदस्यों के साथ जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

समिति के सदस्यों से आवश्यक सुझाव प्राप्त करते हुए त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बताया गया कि किसी भी तरह के जूलूस के आयोजन हेतु लाइसेन्स लेना अनिवार्य होगा। लाइसेन्स में निर्धारित शर्तों के अनुपालन के आधार पर ही आयोजन की अनुमति दी जायेगी।

प्रत्येक आयोजन के लाइसेन्स हेतु 10-15 लोगों को पहचान पत्र जमा करना होगा, जिसका सत्यापन भी कराया जायेगा। जूलूस में डीजे का उपयोग प्रतिबंधित है।किसी भी तरह के शस्त्र का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। किसी भी तरह के अश्लील/भड़काऊ गीत, संगीत एवं संवाद के उपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

समिति के सदस्यों से भी एक-एक कर उनके पूर्व के अनुभवों के आधार पर महत्वपूर्ण फीडबैक प्राप्त किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया। शिव बारात की शोभायात्रा में अतिरिक्त महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, शोभा यात्रा मार्ग की सड़क को दुरुस्त करने आदि का अनुरोध किया गया।

सभी आयोजकों को वालंटियर्स को अलग से बैच या बैंड उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि उनकी पहचान आसानी से हो सके। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर, जहाँ अधिक भीड़ की संभावना है, वहाँ दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की स्थानीय स्तर पर समीक्षा करने को कहा गया। जहाँ भी कमियां हों, उसे तुरंत संज्ञान में लाने को कहा गया।

सोशल मीडिया पर अफवाहजनक एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध आई टी एक्ट की सुसंगत धारा के तहत त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की जायेगी। साइबर सेल द्वारा सभी सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: भाजपा के नये जिला कार्यालय का वैदिक रीति रिवाज से उद्घाटन किया गया। बिहार के सह प्रभारी सह राज्य सभा सांसद दिपक प्रकाश एवं जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से उद्धघाटन किया।

उद्घाटन के  पश्चात सभी पदाधिकारियों एवं लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद एवं बिहार के सह प्रभारी दिपक प्रकाश से संगठन के कार्यो की जानकारी ली तथा लाभार्थियों से ज्यादा से ज्यादा संपर्क करने को कहा।

बैठक में पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, विधायक सी एन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा शैलेंद्र सेंगर, पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, बंशीधर तिवारी, सिवान जिला प्रभारी लाल बाबू कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष तारा देवी, गायत्री देवी निरंजन शर्मा, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, महामंत्री धमेंद्र साह, महामंत्री शत्रुघ्न भक्त मालाकार, मंत्री अर्जुन सिंह,अर्द्धेन्दु शेखर,रंजन यादव, मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र चौहान,मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, अतिपिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष पप्पू चौहान, विधि प्रकोष्ठ मनोज कुमार सिंह, अनुरंजन कुमार, नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, मंडल, अध्यक्ष रिंकू, चरणदास, शत्रुघ्न चौधरी, नंदन जायसवाल, अर्जुन सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

पटना/छपरा (बिहार), 05 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बिहार के छपरा में सैकड़ों लाभुकों के बीच 1000 करोड़ से अधिक के लोन (ऋण) और अनुदान का वितरण किया। इस मौके पर सीतारमण ने लोगों से पूछा कि गांव की महिलाएं लखपति क्यों नहीं हो सकती? साथ ही कहा कि मोदी की गारंटी है कि गांव की महिलाएं भी लखपति बनेंगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की है।

‘ड्रोन दीदी’ योजना का जिक्र करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब गांव की महिलाएं अपने खेतों की देखभाल ड्रोन के जरिए कर रही हैं। इसके लिए उनको ट्रेनिंग भी दी जा रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री आज छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में क्रेडिट ऑफिस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं।

बिहार में पहली बार इतने बड़े स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें खुद वित्त मंत्री भी शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे। वित्त मंत्री सीतारमण ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर गिरिराज सिंह और सांसद जनार्दन सिंह अग्रवाल के साथ सांसद राजीव प्रताप रूडी भी मौजूद थे।

इस लाभार्थी सम्मेलन में केंद्रीय वित्त मंत्री ने आवास ऋण के 170 लाभार्थियों के बीच 41.76 करोड़, वाहन ऋण के 209 लाभार्थियों के बीच 38.98, शिक्षा ऋण के 36 लाभार्थियों के बीच 2.51, अन्य खुदरा ऋण के 6,565 लाभार्थियों के बीच 202.77 करोड़, मुद्रा के 922 लाभार्थियों के बीच 32.36, स्टैंड-अप इंडिया के 34 लाभार्थियों के बीच 2.28 करोड़, पीएम स्वनिधि के 751 लाभार्थियों के बीच 1.65 करोड़, पीएमईजीपी के 128 लाभार्थियों के बीच 11.91, अन्य एमएसएमई ऋण के 829 लाभार्थियों को 98.56, केसीसी (कॉर्पोरेशन) के 1,746 लाभार्थियों को 17.38, केसीसी (एएचडी और मछली पालन) के 158 लाभार्थियों को 2.46, एसएचजी के 10,420 लाभार्थियों को 267.98, अन्य कृषि ऋण के 12,542 लाभार्थियों को 266.13 और अन्य ऋण के 3,994 लाभार्थियों को 95.85 करोड़ रुपये दिया गया है।

मौके पर फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने जय श्री राम के नारे के साथ भाषण की शुरुआत की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता महिलाओं को सशक्त बनाने का है। स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का मतलब है 100 प्रतिशत काम पूरा होने का वादा। मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई हितकारी योजनाओं की शुरुआत की। जनता ने भी इन योजनाओं को सफल बनाकर राष्ट्रनिर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि है। साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बतौर विशिष्ट अतिथि भी शिरकत कर रहे है।

सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी और महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ ही अन्य सांसद व सेंट्रल बैंक, नाबार्ड और एसबीआई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशकों के साथ ही बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े अन्य वरीय अधिकारी भी सारण के कार्यक्रम में भाग ले रहे है। लाभार्थी सम्मेलन में वित्त मंत्री द्वारा विभिन्न बैंको के लाभार्थियों को 1083 करोड़ रुपया प्रदान किया जायेगा।

लाभार्थी सम्मेलन के संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का मतलब है 100 प्रतिशत काम पूरा होने का वादा। मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई हितकारी योजनाओं की शुरुआत की। जनता ने भी इन योजनाओं को सफल बनाकर राष्ट्रनिर्माण की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

लाभार्थी सम्मेलन में वित्त मंत्री आवास ऋण के 170 लाभार्थियों के बीच 41.76 करोड़, वाहन ऋण के 209 लाभार्थियों के बीच 38.98, शिक्षा ऋण के 36 लाभार्थियों के बीच 2.51, अन्य खुदरा ऋण के 6,565 लाभार्थियों के बीच 202.77 करोड़, मुद्रा के 922 लाभार्थियों के बीच 32.36, स्टैंड-अप इंडिया के 34 लाभार्थियों के बीच 2.28 करोड़, पीएमस्वनिधि के 751 लाभार्थियों के बीच 1.65 करोड़, पीएमईजीपी के 128 लाभार्थियों के बीच 11.91, अन्य एमएसएमई ऋण के 829 लाभार्थियों को 98.56, केसीसी (कॉर्पाेरेशन) के 1,746 लाभार्थियों को 17.38, केसीसी (एएचडी और मछली पालन) के 158 लाभार्थियों को 2.46, एसएचजी के 10,420 लाभार्थियों को 267.98, अन्य कृषि ऋण के 12,542 लाभार्थियों को 266.13 और अन्य ऋण के  3,994 लाभार्थियों को 95.85 करोड़ रुपया प्रदान करेंगी।

सांसद श्री रुडी ने कहा कि राज्य के सबसे बड़े लाभार्थी सम्मेलन में वित्त मंत्री सीतारमण के द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं को चेक प्रदान किया जाएगा। एक मायने में यह सम्मेलन कीर्तिमान भी स्थापित करेगा और इतिहास रचेगा क्योंकि, यह बिहार का सबसे बड़ा लाभार्थी सम्मेलन हो रहा है, केंद्रीय वित्त मंत्री का यह पहला बिहार दौरा है और पहली बार अपार संख्या में महिला लाभार्थी जुट रही है।

उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा बिहार के सारण सहित 18 जिलों में पशु संसाधन और प्रशिक्षण केंद्रों के निर्माण और 200 एम्बुलेटरी वैन और 08 पशु उठाने और ले जाने के लिए पशु संसाधन और प्रशिक्षण केंद्रों के निर्माण के लिए आरआईडीएफ के तहत बिहार सरकार के पशु और मत्स्य संसाधन विभाग को 253.9 करोड़ रुपये के अनुदान, जलवायु स्मार्ट हस्तक्षेप और जागरूकता के प्रदर्शन, किसानों की क्षमता निर्माण और विपणन के लिए 13.65 लाख रुपये के अनुदान और कढ़ाई/कपड़ा पेंटिंग और उसके विपणन के माध्यम से एसएचजी सदस्यों की आजीविका सृजन के लिए 8.04 लाख रुपये के अनुदान की मंजूरी भी प्राप्त है।

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर अयोजित पटना के जे डी वूमेंस कॉलेज के सभागार में आइए मिलकर प्रेरित करे बिहार के गार्गी अध्याय के तहत अयोजित नारी शक्ति सम्मेलन में बिहार की बेटी, राष्ट्रपति से सम्मानित कुमारी अनीषा को शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गार्गी अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव के द्वारा मिला । मौके पर पद्मश्री विमल जैन, पद्मश्री दुलारी देवी, पद्मश्री सुधा वर्गीस, निशा झा एवं अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।

आपको बता दें कि अनीषा इसके पहले भी कई बार सम्मानित हो चुकी हैं। बिहार के राज्यपाल भी सम्मानित कर चुके है। बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार द्वारा भी पिछले महीने ही कथक नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पटना में सम्मानित किए हैं।

अनीषा विगत सात सालों से छपरा के 44 नं ढाला के पास एक पीपल के पेड़ के नीचे निःशुल्क  शिक्षा देते आ रही है। अनीषा ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निःशुल्क आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर तथा समय समय पर विभिन्न विषयों पर शहर में जागरूकता रैली आदि का आयोजन करती हैं। अनीषा न सिर्फ भारत अपितु बिहार की भी संस्कृति को अपने नृत्य के माध्यम से पूरे भारत में प्रस्तुत कर रही है। इस सम्मान के लिए एनएसएस के पूर्व समन्वयक विद्या वाचस्पति त्रिपाठी एवं वर्तमान समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद ने बधाई दी।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर में मंगलवार को बृहद स्तर पर क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा की दृष्टिकोण से चारों तरफ बैरिकेडिंग कराने को कहा गया। विभिन्न श्रेणी के वाहनों की पार्किंग हेतु अलग अलग व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को अपने पर्यवेक्षण तमाम आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने को कहा।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares