Chhapra: पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने मशरक स्थित अपने आवास पर महाराजगंज लोकसभा चुनाव के तैयारी के लिए एक अहम बैठक की। बैठक में उनके समर्थक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ लोगों के साथ युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे सभी पूरे तन मन और धन के साथ रणधीर सिंह और उनके परिवार के साथ खरें हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रभुनाथ सिंह और उनके परिवार के साथ धोखा हुआ है जिसका जवाब महाराजगंज की जनता महाराजगंज के बेटे रणधीर सिंह को भारी मतों से जीत दिलाकर दिखाएगी।

रणधीर सिंह ने कहा कि जिस परिस्थिति में जब सभी राजद का साथ छोड़ चुके थे, उस वक्त उनके पिता प्रभुनाथ सिंह उनके साथ खड़े थे और आज वही लोग उनके परिवार को धोखा देने का काम किया है। प्रभुनाथ सिंह किसी के आगे झुके नहीं थे, चाहे कैसी भी परिस्थिति हो। वैसे ही उनका बेटा भी किसी के आगे नहीं झुकेगा। क्योंकि पूरा महाराजगंज उनका परिवार है और हमेशा उनके साथ है।

उन्होंने महाराजगंज की जनता से आग्रह किया है कि आगामी 28 अप्रैल दिन रविवार सुबह 11:00 बजे शिव भवानी कोल्ड स्टोरेज, मशरक में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन करेंगे जहां से वे अपने चुनाव लड़ने की घोषणा भी करेंगे।

0Shares

चुनाव प्रशिक्षण कार्य में भाग नहीं लेने वाले 156 कर्मियों से 24 घंटे के अंदर मांगा गया स्पष्टीकरण

Chhapra: लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में विगत 13 अप्रैल से चुनाव कार्य में शामिल होने वाले मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है। शहर के विभिन्न केंद्र पर चुनाव कार्य को लेकर पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मी एक, मतदान कर्मी दो एवं मतदान कर्मी तीन को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इसी बीच विगत 13 अप्रैल को चुनाव प्रशिक्षण केंद्र से अनुपस्थित 156 कर्मियों की सूची जारी करते हुए निर्वाचन कार्मिक कोषांग द्वारा 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

इस सूची में शामिल सभी 156 कर्मी प्रशिक्षण कक्ष में 13 अप्रैल को आयोजित प्रशिक्षण कैंप से अनुपस्थित पाए गए हैं।

निर्वाचन कार्य को लेकर गठित कार्मिक कोषांग द्वारा जारी 156 विभिन्न विभागों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कर्मी शामिल है।

जारी पत्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए अगले 24 घंटे के अंदर इन अनुपस्थिति की सूची में शामिल कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

0Shares

छपरा-लालकुआं वाया मसऱख, थावे ग्रीष्मकालीन एकल यात्रा विशेष गाड़ी का परिचालन 20 अप्रैल से, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 05119 छपरा-लालकुआं वाया मसऱख, थावे ग्रीष्मकालीन एकल यात्रा विशेष गाड़ी 20 अप्रैल, 2024 को छपरा से निम्नवत किया जायेगा।

05119 छपरा-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20 अप्रैल, 2024 को छपरा से 10.00 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 10.42 बजे, मसरख से 11.02 बजे, दिघवा दुबौली से 11.27 बजे, रतन सराय से 11.47 बजे, थावे से 12.25 बजे, तमकुही रोड से 13.27 बजे, पडरौना से 14.05 बजे, कप्तानगंज से 15.03 बजे, गोरखपुर से 16.10 बजे, बस्ती से 17.13 बजे, गोण्डा से 18.37 बजे, बुढ़वल से 19.28 बजे, बाराबंकी से 20.12 बजे, लखनऊ से 21.10 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01.33 बजे, बरेली सिटी से 01.55 बजे, इज्जतनगर से 02.15 बजे, भोजीपुरा से 02.42 बजे, बहेड़ी से 03.17 बजे, किच्छा से 03.52 बजे, तथा पंतनगर से 04.32 बजे छूटकर लालकुआं 05.10 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 01 मई से 26 जून, 2024 तक

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05115/05116 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 01 मई से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 02 मई से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 09 फेरों हेतु किया जायेगा।

05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01 मई से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं0 से 03.05 बजे, बरेली जं0 से 06.50 बजे तथा मुरादाबाद से 08.25 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्री में 05116 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 02 मई से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.45 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.55 बजे, बरेली जं0 से 19.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर जं0 से 00.15 बजे, बुढ़वल से 02.28 बजे, गोंडा से 03.30 बजे, बस्ती से 04.43 बजे, खलीलाबाद से 05.14 बजे, गोरखपुर से 06.25 बजे, देवरिया सदर से 07.25 बजे तथा सीवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 09.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा के रास्ते ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 21 अप्रैल से

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन ग्वालियर से 21 अप्रैल से 30 जून 2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को तथा बरौनी से 22 अप्रैल से 01 जुलाई 2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को 21 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04137 ग्वालियर-बरौनी द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 अप्रैल से 30 जून,2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को ग्वालियर से 07.10 बजे प्रस्थान कर डबरा से 07.48 बजे, दतिया से 08.17 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 09.20 बजे, मोठ से 10.52 बजे, ऐट से 11.22 बजे, उरई से 11.45 बजे, काल्पी से 12.27 बजे, पुखराया से 12.52 बजे, कानपुर सेंट्रल से 15.35 बजे, उन्नाव से 16.10 बजे, लखनऊ से 17.35 बजे, बाराबंकी से 18.35 बजे, बुढ़वल से 19.00 बजे, करनैलगंज से 19.32 बजे, गोंडा से 20.20 बजे, मनकापुर से 21.02 बजे, बस्ती से 22.10 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, देवरिया सदर से 01.20 बजे, भटनी से 02.00 बजे, सीवान से 03.10 बजे, छपरा से 04.50 बजे, हाजीपुर से 06.05 बजे तथा शाहपुर पटोरी से 06.47 बजे छूटकर बरौनी 08.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04138 बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 22 अप्रैल से 01 जुलाई,2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को बरौनी से 09.30 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी से 10.22 बजे, हाजीपुर से 11.30 बजे, छपरा से 13.05 बजे, सीवान से 14.05 बजे, भटनी से 14.50 बजे, देवरिया सदर से 15.30 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, बस्ती से 18.30 बजे, मनकापुर से 19.15 बजे, गोंडा से 20.40 बजे, करनैलगंज से 21.30 बजे, बुढ़वल से 22.27 बजे, बाराबंकी से 23.30 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.10 बजे, उन्नाव से 02.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से 03.25 बजे, पुखराया से 04.35 बजे, काल्पी से 04.51 बजे, उरई से 05.18 बजे, ऐट से 05.39 बजे, मोठ से 06.05 बजे, वाीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 07.50 बजे, दतिया से 08.14 बजे तथा डबरा से 08.42 बजे छूटकर ग्वालियर 10.20 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, वातानुकूलित कुर्सीयान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 03 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

रोहिणी आचार्य ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में किया जनसंपर्क

Chhapra: सारण लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी व लालू यादव की पुत्री डा रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को छपरा नगर निगम क्षेत्र में जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने सभी से अपने पक्ष में समर्थन मांगा, इस दौरान उनका जगह जगह राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया।

इस दौरान उन्होंने घेघटा से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। जो रौजा, छोटा तेलपा, बड़ा तेलपा, रावल टोला, राहत रोड, कटहरी बाग, रूपगंज, सोनारपट्टी, दहियावां, नई बाजार, कटरा, दौलतगंज, नबीगंज, अजायब गंज, इनई, ब्रह्मपुर, श्यामचक, गुदरी बाजार, भगवान बाजार, अस्पताल चौक, नागरालिका चौक, मौना होते हुए तेलपा जाकर संपन्न हो गया।

इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मुद्रिका प्रसाद राय, प्रीतम यादव, प्रवीण कुमार पिक्कू, नीलू देवी समेत राजद के कई नेता उपस्थित थें।

0Shares

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, नामांकन की प्रक्रिया एवं आदर्श आचार संहिता को लेकर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक आहुत की गई।
सभी राजनीतिक दलों को नामांकन की प्रक्रिया, नामांकन के अवसर पर की गई व्यवस्थाओं एवं प्रावधानों के साथ साथ आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

बताया गया कि नामांकन हेतु नाजिर रसीद (एन आर) जिला निर्वाचन शाखा से कटाना होगा। सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए नामांकन शुल्क 25 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के प्रत्याशी के लिए नामांकन शुल्क 12500 रुपये निर्धारित है।

बताया गया कि सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये नामांकन 26 अप्रैल से 3 मई तक किया जा सकेगा। इस अवधि में 27 अप्रैल, 28 अप्रैल एवं 1 मई को छोड़कर शेष तिथियों को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन 29 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन दाखिल किया जायेगा। इस अवधि में 1 मई एवं 5 मई को छोड़कर शेष तिथियों को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा।

नामांकन के अवसर पर आवश्यक विभिन्न प्रमाण पत्रों के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रस्तावकों के बारे में भी बताया गया।चुनाव प्रचार से संबंधित लेखा जोखा के लिये नये बैंक एकाउंट की आवश्यकता के बारे में बताया गया।

नामांकन के अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन की अनुमति होगी। निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी सहित कुल 5 व्यक्तियों के ही प्रवेश की अनुमति होगी। नामांकन के अवसर पर यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग के बारे में भी जानकारी दी गई।

डिस्पैच सेंटर पर ईवीएम भेजने के लिये निर्गत मूवमेंट प्लान के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, उपविकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

0Shares

लोक सभा चुनाव के लिए इवीएम का पूरक रैंडमाइजेशन राजनीतिक दलों की उपस्थिति में सम्पन्न

chhapra: लोक सभा चुनाव के लिए प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद वेयर हाउस में शेष बची मशीनों को भी विधानसभा को आवंटित कर दिया गया है। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को जिला सूचना विज्ञान कार्यालय में आयोजित पूरक रैंडमाइजेशन में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग से इस संबंध में निदेश प्राप्त हुआ कि प्रथम रैंडमाइजेशन में बूथ संख्या के 120 फीसद बीयू, सीयू और 130 फीसद वीवीपैट आवंटन के बाद शेष बच गयी मशीनों को भी विधानसभा को अलॉट किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हमारे वेयरहाउस में उक्त मशीनें ऐसे ही पडी रहतीं। इससे बेहतर है कि वह फिल्ड में सुरक्षित मशीनों के रूप में रहें। ताकि कमिशनिंग और पोल के दौरान इवीएम के त्रुटि के समय उन्हें बदलने में परेशानी न हो। डीएम श्री समीर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग इवीएम में पारदर्शिता को लेकर बहुत ही संवेदनशील है। इसलिए प्रत्येक स्तर और प्रकिया में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि वेयरहाउस पर अभी सेग्रिगेशन और स्कैनिंग का कार्य चल रहा है। उसके बाद मशीनों को विधानसभा के लिए चिन्हित डिस्पैच सेंटर पर भेजा जाएगा। प्रत्येक चरण और कारवाई की सूचना राजनैतिक दलों को दी जाती है। आप सभी से आग्रह है कि वेयरहाउस और डिस्पैच सेंटर पर अपने प्रतिनिधि को उपस्थित रहने के लिए प्राधिकृत करें। जो सभी कार्रवाइयों का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि रेंडमाइजेशन, स्कैनिंग या मशीनों का मूवमेंट आयोग के विशेष सुरक्षित ऐप ईएमएस के द्वारा किया जाता है। उसे भी बिना मेरी अनुमति और उपस्थिति के तथा बिना मेरे ओटीपी दिए खोला नहीं जा सकता है। इस ऐप और सूची में मैनुअल कुछ भी नहीं किया जा सकता है।

इसके माध्यम से आयोग एक-एक मशीन को ट्रैक कर सकती है कि कौन सी मशीन देश के किस बूथ पर प्रयोग की जा रही है। उन्होंने बताया कि शेष बची 175 बीयू, 185 सीयू और 199 वीवीपैट को दसों विधानसभा में पूरक रैंडमाइजेशन के द्वारा वितरित करने के बाद यह संख्या भी संबंधित विधानसभा में पूर्व की संख्या में जुड़ जाएंगी। उन्होंने बताया कि विधान सभा स्तर पर भी द्वितीय रैंडमाइजेशन किया जाएगा। तब मशीनें बूथ वार सेग्रीगेट हो जाएंगी। उसके बाद ही कमिशनिंग का कार्य किया जाएगा। इसके पश्चात चुनाव आयोग के ईएमएस सिस्टम पर रैंडमाइजेशन प्रारम्भ किया गया।

रैंडमाइज्ड मशीनों की सूची पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ ही अपर समाहर्ता शंभू शरण पांडेय, नगर आयुक्त सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी इवीएम सेल सुमित कुमार, बीजेपी के डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजद के उपेन्द्र यादव, कांग्रेस के अजय सिंह, एलजेपी आर के धीरज कुमार सिंह, जदयू के मो फिरोज, रालोम के चंदा बाबु सिंह ने सभी सूची के हर पृष्ट पर हस्ताक्षर किया।

डीएम ने बताया कि हस्ताक्षरित प्रति आयोग और जिला के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी जाएगी। जिसे देखा जा सकेगा। वहीं उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को सूची की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने का निदेश दिया। इस अवसर पर डीडीसी प्रियंका रानी, सहायक डीएम शिप्रा चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश, डीआईओ तारणी कुमार, बीजेपी के ई. सत्येंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस के डॉ शंकर चौधरी आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा के रास्ते चलेगी गुवाहाटी जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन, 6 मई से 1 जुलाई तक होगा परिचालन

Chhapra: : रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05656/05655 गुवाहाटी-जम्मूतवी-गुवाहाटी वाया छपरा, सीवान, भटनी, देवरीया ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गुवाहाटी से 06 मई से 01 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा जम्मूतवी से 09 मई से 04 जुलाई 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को 09 फेरों के लिये किया जायेगा।

05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06 मई से 01 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20.30 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 21.02 बजे, रंगिया से 21.43 बजे, बरपेटा रोड से 22.32 बजे, न्यू बोंगाईंगाँव जं0 से 23.55 बजे, दूसरे दिन कोकराझार से 00.17 बजे, न्यू कूचबिहार से 01.30 बजे, न्यू जलपाईगुडी से 03.45 बजे, किशनगंज से 05.02 बजे, कटिहार से 07.15 बजे, नौगछिया से 08.05 बजे, खगड़िया से 09.00 बजे, बेगूसराय से 09.38 बजे, बरौनी से 10.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 10.38 बजे, देसरी से 11.02 बजे, हाजीपुर से 12.10 बजे, सोनपुर से 12.22 बजे, छपरा से 15.10 बजे, सीवान से 16.05 बजे, भटनी से 16.55 बजे, देवरिया सदर से 17.05 बजे, गोरखपुर से 18.55 बजे, गोण्डा से 21.55 बजे, लखनऊ से 23.40 बजे, तीसरे दिन हरदोई से 01.37 बजे, बरेली से 03.39 बजे, मुरादाबाद से 05.20 बजे, लक्सर जं0 से 07.20 बजे, रूड़की से 07.42 बजे, सहारनपुर से 08.45 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 09.17 बजे, अम्बाला से 10.12 बजे, लुधियाना से 11.58 बजे, जलन्धर कैण्ट से 12.53 बजे, पठानकोट कैण्ट से 15.00 बजे तथा कठुआ से 15.33 बजे छूटकर जम्मूतवी 17.35 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 05655 जम्मूतवी-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 09 मई से 04 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को जम्मूतवी से 10.00 बजे प्रस्थान कर कठुआ से 11.17 बजे, पठानकोट कैण्ट से 12.00 बजे, जलंधर कैण्ट से 13.55 बजे, लुधियाना से 15.00 बजे, अम्बाला से 16.52 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.42 बजे, सहारनपुर से 18.15 बजे, रूड़की से 19.07 बजे, लक्सर से 19.35 बजे, मुरादाबाद से 21.40 बजे, बरेली से 23.09 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 01.11 बजे, लखनऊ से 03.01 बजे, गोण्डा से 05.00 बजे, गोरखपुर से 08.10 बजे, देवरिया सदर से 09.17 बजे, भटनी से 09.55 बजे, सीवान से 10.50 बजे, छपरा से 12.30 बजे, सोनपुर से 14.00 बजे, हाजीपुर से 14.15 बजे, देसरी से 14.47 बजे, शाहपुर पटोरी से 15.14 बजे, बरौनी से 17.45 बजे, बेगूसराय से 18.17 बजे, खगड़िया से 18.57 बजे, नौगछिया से 20.02 बजे, कटिहार से 23.00 बजे, तीसरे दिन किशनगंज से 00.22 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 02.35 बजे, न्यू कूचबिहार से 04.45 बजे, कोकराझार से 06.07 बजे, न्यू बोंगाईंगाँव से 07.42 बजे, बरपेटा रोड से 08.27 बजे, रंगिया से 10.32 बजे तथा कामाख्या से 13.02 बजे छूटकर गुवाहाटी से 13.20 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जी.एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा के रास्ते गुवाहाटी श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, 1मई से 26 जून तक होगा परिचालन

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05636/05635 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी वाया छपरा, देवरिया ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गुवाहाटी से 01 मई से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को तथा श्री गंगानगर से 05 मई से 30 जून,2024 तक प्रत्येक रविवार को 09 फेरों के लिये किया जायेगा।

05636 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 01 मई से 26 जून,2024 तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 18.15 बजे प्रस्थान कर, कामाख्या से 18.32 बजे, गोलपारा टाउन से 20.12 बजे, न्यू बोंगाईगांव से 21.45 बजे, कोकराझार से 22.10 बजे, अलीपुर द्वार से 23.15 बजे, दूसरे दिन दलगांव से 00.57 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 04.05 बजे, किशनगंज से 05.27 बजे, बरसोई से 06.13 बजे, कटिहार से 07.35 बजे, नौगछिया से 08.35 बजे, खगड़िया से 09.30 बजे, बेगूसराय से 10.08 बजे, बरौनी से 10.45 बजे, समस्तीपुर से 11.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.50 बजे, हाजीपुर से 13.42 बजे, छपरा से 15.45 बजे, सीवान से 16.40 बजे, भटनी से 17.30 बजे, देवरिया सदर से 17.55 बजे, गोरखपुर से 19.40 बजे, मनकापुर से 22.35 बजे, अयोध्या धाम से 23.35 बजे, अयोध्या कैण्ट से 23.58 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.20 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 04.10 बजे, कन्नौज से 05.22 बजे, फर्रूखाबाद से 06.42 बजे, कासगंज से 08.35 बजे, हाथरस सिटी से 09.50 बजे, मथुरा जं0 से 10.55 बजे, भरतपुर से 12.40 बजे, बांदीकुई से 14.35 बजे, गांधीनगर जयपुर से 15.39, जयपुर से 16.10 बजे, रिंगस से 16.55 बजे, सीकर से 18.05 बजे, चुरू से 20.40 बजे, सादुलपुर से 21.50 बजे, तहसील भादरा से 22.50 बजे, नोहर से 23.30 बजे, चैथे दिन ऐलनाबाद से 00.10 बजे, हनुमानगढ़ से 01.28 बजे तथा सादुलशहर से 02.05 बजे छूटकर श्री गंगानगर 03.30 बजे पहुंचेगी।

05635 श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 05 मई से 30 जून,2024 तक प्रत्येक रविवार को श्री गंगानगर से 12.30 बजे प्रस्थान कर सादुलशहर से 14.15 बजे, हनुमानगढ़ से 14.55 बजे, ऐलनाबाद से 16.02 बजे, नोहर से 16.42 बजे, तहसील भादरा से 17.25 बजे, सादुलपुर से 18.25 बजे, चूरू से 19.35 बजे, सीकर से 21.10 बजे, रींगस से 22.20 बजे, जयपुर से 23.10 बजे, गांधीनगर जयपुर से 23.24 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.45 बजे, भरतपुर से 01.50 बजे, मथुरा जं0 से 04.05 बजे, हाथरस सिटी से 04.55 बजे, कासगंज से 06.05 बजे, फर्रूखाबाद से 08.15 बजे, कन्नौज से 09.17 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.50 बजे, लखनऊ से 13.40 बजे, अयोध्या कैण्ट से 16.25 बजे, अयोध्या धाम से 17.15 बजे, मनकापुर से 18.20 बजे, गोरखपुर से 20.40 बजे, देवरिया सदर से 22.00 बजे, भटनी से 22.23 बजे, सीवान से 23.10 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे, समस्तीपुर से 04.00 बजे, बरौनी से 05.40 बजे, बेगूसराय से 06.08 बजे, खगड़िया से 06.46 बजे, नौगछिया से 07.48 बजे, कटिहार से 10.30 बजे, बारसोई से 11.07 बजे, किशनगंज से 11.52 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 13.45 बजे, दलगांव से 16.47 बजे, अलीपुर द्वार से 18.30 बजे, कोकराझार से 19.40 बजे, न्यू बोगाईगांव से 20.50 बजे, गोलपारा टाउन से 21.32 बजे तथा चैथे दिन कामाख्या से 00.10 बजे छूटकर गुवाहाटी 00.32 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जी.एस.एल.आर के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा से थावे के रास्ते अमृतसर के लिए चलेगी ट्रेन, 26 अप्रैल से 28 जून से परिचालन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 26 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा अमृतसर से 27 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

05049 छपरा-अमृतसर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 09.55 बजे प्रस्थान कर सीवान से 10.50 बजे, थावे से 11.28 बजे, तमकुही रोड से 12.05 बजे, पडरौना से 12.40 बजे, कप्तानगंज से 13.30 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.22 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.22 बजे, सीतापुर से 19.55 बजे, बरेली से 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.27 बजे, अम्बाला कैंट से 05.20 बजे, ढंडारी कलां से 06.55 बजे, जलंधर सिटी से 08.10 बजे तथा ब्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 09.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05050 अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अमृतसर से 27 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 13.17 बजे, जलंधर सिटी से 13.58 बजे, ढंडारी कलां से 15.15 बजे, अम्बाला कैंट से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.38 बजे, सहारनपुर 18.20 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.18 बजे, बुढ़वल से 04.42 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.15 बजे, खलीलाबाद से 07.50 बजे, गोरखपुर से 08.45 बजे, कप्तानगंज से 09.50 बजे, पडरौना से 10.42 बजे, तमकुही रोड से 11.15 बजे, थावे से 12.05 बजे तथा सीवान से 12.55 बजे छूटकर छपरा 14.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन, 26 अप्रैल से 28 जून तक होगा परिचालन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 26 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा अमृतसर से 27 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

05049 छपरा-अमृतसर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 28 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 09.55 बजे प्रस्थान कर सीवान से 10.50 बजे, थावे से 11.28 बजे, तमकुही रोड से 12.05 बजे, पडरौना से 12.40 बजे, कप्तानगंज से 13.30 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.22 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.22 बजे, सीतापुर से 19.55 बजे, बरेली से 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.27 बजे, अम्बाला कैंट से 05.20 बजे, ढंडारी कलां से 06.55 बजे, जलंधर सिटी से 08.10 बजे तथा ब्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 09.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05050 अमृतसर-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अमृतसर से 27 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 12.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 13.17 बजे, जलंधर सिटी से 13.58 बजे, ढंडारी कलां से 15.15 बजे, अम्बाला कैंट से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.38 बजे, सहारनपुर 18.20 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.18 बजे, बुढ़वल से 04.42 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.15 बजे, खलीलाबाद से 07.50 बजे, गोरखपुर से 08.45 बजे, कप्तानगंज से 09.50 बजे, पडरौना से 10.42 बजे, तमकुही रोड से 11.15 बजे, थावे से 12.05 बजे तथा सीवान से 12.55 बजे छूटकर छपरा 14.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares