रेलगाड़ियों का हुआ रि-शिड्यूलिंग एवं शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, यात्रा के पहले यहाँ देखे सूचि…

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कंशबहाल-राजगंगपुर खण्ड एवं राउरकेला-बान्डामुन्डा पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाँक लिये जाने के कारण में गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।

रि-शिड्यूलिंग-

– विशाखपट्नम जं. से 12 जून, 2024 को चलने वाली 18311 विशाखपट्नम-बनारस एक्सप्रेस विशाखपट्नम से 02 घंटा 45 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– गोरखपुर से 11 जून, 2024 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस हटिया स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी हटिया-सम्बलपुर स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी।
– सम्बलपुर से 12 जून, 2024 को चलने वाली 15027 सम्बलपुर-हटिया एक्सप्रेस हटिया स्टेशन से चलाई जायेगी। यह गाड़ी सम्बलपुर-हटिया स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी।

0Shares

बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के मार्ग में हुआ अस्थाई परिवर्तन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल के अनूपपुर-न्यू कटनी खण्ड के मुदरिया स्टेशन पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग कार्य हेतु प्री-नान इण्टरलाँक एवं इण्टरलाँक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का अस्थाई मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा ।

अस्थाई मार्ग परिवर्तन

– बरौनी से 12 से 20 जून 2024 तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया के रास्ते चलाई जायेगी ।
– गोंदिया से 13 से 21 जून 2024 तक चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जायेगी

0Shares

Chhapra: जिला के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अमन समीर ने बैठक किया।

वर्त्तमान में जारी हीट वेब की स्थिति को लेकर पेयजल की व्यवस्था के प्रति सभी को संवेदनशील रहने को कहा गया। नल जल एवं चापाकलों से संबंधित शिकायत/समस्या के निवारण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित कर इसका दूरभाष संख्या को सार्वजनिक करने को कहा गया।

नगर क्षेत्र के सभी उपयुक्त एवं आवश्यक स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। पर्याप्त संख्या में टैंकर की भी व्यवस्था रखने को कहा गया जिसका उपयोग आवश्यकतानुसार करने को कहा गया। पेयजल हेतु निर्मित टंकी की सफाई कराने को कहा गया। सभी वार्डों के पेयजल के नमूने को संग्रहित कर पीएचईडी के सहयोग से इसके गुणवत्ता की जाँच सुनिश्चित कराने को कहा गया।

नगर क्षेत्र में साफ-सफाई कार्य मे लगे कर्मियों के संदर्भ में जानकारी ली गई। कचरे के निस्तारण हेतु जिन नगर निकायों में लैंडफिल साइट चिन्हित नहीं हुआ है, वहाँ के लिये अंचलाधिकारी के सहयोग से जमीन चिन्हित करने का निदेश सभी कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।

मॉनसून पूर्व तैयारी के तहत नगर क्षेत्र के सभी नाले एवं नालियों की उड़ाही एवं साफ सफाई 15 जून तक सुनिश्चित कराने को कहा गया।
योजनाओं के क्रियान्वयन के संदर्भ में प्रत्येक नगर निकाय में स्थानीय आवश्यकता एवं परिस्थितियों के आधार पर ऐसी कम से कम 5 योजनाओं की प्लानिंग करने को कहा गया जिससे स्थानीय लोगों के दैनिक जीवन में सहूलियत हो सके।

इसमें पार्क, प्ले ग्राउंड,पुस्तकालय, घाट का निर्माण/सौंदर्यीकरण, बाजार का सौंदर्यीकरण, वेंडिंग जोन का निर्माण, सम्राट अशोक भवन का निर्माण, वाक वे, वृहत वृक्षारोपण आदि जैसी योजनाओं के लिये स्थानीय आवश्यकता एवं परिस्थितियों के अनुरूप पहल करने को कहा गया।

बैठक में परिक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता सहित विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

-सभी विभाग के पदाधिकारियों को विकास से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देते हुये क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का दिया निदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक समन्वय बैठक आहुत की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। सभी पदाधिकारियों को अपनी पूर्ववत भूमिका में विकास से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देते हुये गति देनी होगी। इसके लिये सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करना होगा।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन से पूर्व कार्यालय प्रबंधन से संबंधित विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उस कार्यशाला में बताई गई पद्धति के अनुरूप कार्यों का निष्पादन करने को कहा गया।

सभी प्रखंड/अनुमंडल/जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अपने पदस्थापन मुख्यालय में अनिवार्य रूप से आवासित रहने का स्पष्ट निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों के आवासीय पता का संधारण कर इसकी औचक जाँच कराई जायेगी।

उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित वादों में अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं ससमय तथ्य विवरणी दाखिल करने का निदेश सभी पदाधिकारियों को दिया गया। दिसंबर 2023 तक के मामलों में आगामी 20 दिनों के अंतर्गत अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित कर तथ्य विवरणी दाखिल करने का निदेश दिया गया।
निर्वाचन कार्य हेतु प्रखंड एवं अनुमंडल को दी गई अग्रिम राशि के विरुद्ध किये गये कार्यों से संबंधित विपत्र 24 घंटे के अंतर्गत निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य में उपयोग किये गये टेंट एवं पंडाल का सत्यापन प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने को कहा गया।

आपदा प्रबंधन के संदर्भ में सभी बांधों का भौतिक निरीक्षण संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा किया जाना था। जिनके द्वारा यह कार्य पूरा नहीं किया गया है, उन्हें अविलंब निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा गया। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ प्रमंडल को सभी पुल/पुलिया के वेंट की सफाई कराकर स्पष्ट प्रतिवेदन देने को कहा गया।
विभिन्न विभागों से संबंधित परियोजनाओं के लिये भूमि की आवश्यकता से संबंधित कार्य को प्राथमिकता देते हुये निष्पादित करने को कहा गया। पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु जिन पंचायतों से भूमि की उपलब्धता का प्रस्ताव अप्राप्त है, उन पंचायतों के लिए शीघ्र भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निदेश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया। सभी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को इसकी नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया। विभिन्न परियोजनाओं हेतु भू-अर्जन से संबंधित मामलों में भी तेजी लाने का निदेश भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को दिया गया। इसके लिये अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर क्रियान्वयन में तेजी लाने का निदेश दिया गया।

जिला में विभिन्न स्थलों पर, विशेष रूप से जहाँ डायरिया की शिकायत हो, पानी के गुणवत्ता की जाँच सुनिश्चित करने का निदेश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

0Shares

वाराणसी 09 जून, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ जं.-मानकनगर तथा ऐशबाग-मानकनगर स्वतंत्र लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है, इससे गोरखपुर से ऐशबाग होते हुए दिल्ली, मुम्बई जाने वाली ट्रेनों का संचलन सुगम होगा। इस लाइन की कमिशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य तथा 14 जून,2024 को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिंग, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण-
– छपरा से 10 जून, 2024 को चलने वाली परिवर्तित मार्ग से चलने हेतु पूर्व में अधिसूचित 05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 10, 12 एवं 14 जून, 2024 को चलने वाली परिवर्तित मार्ग से चलने हेतु अधिसूचित 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

रि-शिड्यूलिंग-
– गोरखपुर से 11 जून, 2024 को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– लखनऊ जं. से 13 जून, 2024 को चलने वाली 12535 लखनऊ जं.-रायपुर एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 390 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
– लखनऊ जं. से 13 जून, 2024 को चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

नियंत्रण-
– बरौनी से 10 जून, 2024 को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– साबरमती से 10 जून, 2024 को चलने वाली 19401 साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस 270 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– पनवेल से 12 जून, 2024 को चलने वाली 1566 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
शार्ट टर्मिनेटशन-
– गोरखपुर से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर स्टेशन पर 09.55 बजे के स्थान पर 09.50 बजे पहुंचेगी।
संशोधित मार्ग परिवर्तन-
– कोच्चुवेली से 09, 11 एवं 12 जून, 2024 को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी 09 जून, 2024 को 150 मिनट एवं 11 जून, 2024 को 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– नई दिल्ली से 11 एवं 13 जून, 2024 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस पूर्व में परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर संसोधित परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-रोजा-सीतापुर सिटी-सीतापुर-बुढ़वल रास्ते चलायी जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर, उन्नाव, ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– दरभंगा से 11 एवं 13 जून, 2024 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस पूर्व परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के स्थान पर संसोधित परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-सीतपुर सिटी-रोजा-गाज़ियाबाद रास्ते चलायी जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी बादशाहनगर, ऐशबाग, उन्नाव एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– गोरखपुर से 12 एवं 13 जून, 2024 को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पूर्व में परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी।
– बरौनी से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी पूर्व में अधिसूचित परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के स्थान पर संसोधित परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-सीतापुर सिटी-रोजा-गाज़ियाबाद के रास्ते चलायी जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
– दरभंगा से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी पूर्व में अधिसूचित परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के स्थान पर संसोधित परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-सीतापुर सिटी-रोजा-गाज़ियाबाद के रास्ते चलायी जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– नई दिल्ली से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी पूर्व में अधिसूचित परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर संसोधित परिवर्तित मार्ग गाज़ियाबाद-रोजा-सीतापुर सिटी-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– नई दिल्ली से 11 से 13 जून, 2024 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी पूर्व में अधिसूचित परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर संसोधित परिवर्तित मार्ग गाज़ियाबाद-रोजा-सीतापुर सिटी-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– अमृतसर से 11 से 13 जून, 2024 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस पूर्व में परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी।
– दिल्ली से 11 से 13 जून, 2024 तक चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस पूर्व में परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी।
– गोरखपुर से 13 जून, 2024 को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस पूर्व में अधिसूचित परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के स्थान पर निर्धारित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा गोरखपुर में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

0Shares

Chhapra: माह मई 2024 के अपराध निरोध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के द्वारा पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए।   

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष कि अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में माह मई 2024 का अपराध निरोध गोष्ठी आयोजित की गई।   जिसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक (मु0)/पुलिस उपाधीक्षक/अंचल पुलिस निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा, विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवता एवं कांडो के निष्पादन तथा Citizen Centric Policing के संदर्भ में विभिन्न दिशा- निर्देश दिये गये, जिसमें से कुछ प्रमुख निर्देश निम्नांकित हैः-

1. कांडो के निष्पादन में तेजी लायें एवं प्रत्येक माह प्रतिवेदित कांडो का कम-से-कम 1.5 गुणा कांडों का निष्पादन करायें।
2. ERSS के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर Response करें।
3. पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी थानों मे आने वाले आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखें एवं उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निष्पादन करायें।
4. पीड़ित व्यक्तियों का प्राथमिकी तुरंत दर्ज करें एवं एक प्रति पीड़ित को नि:शुल्क मुहैया करायें।
5. सभी थानाध्यक्ष थानों मे साफ-सफाई रखे एवं थानों मे उपलब्ध संसाधनों को बेहतर उपयोग करते हुये उनके सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान दें।
6. कर्तव्य पर तैनात प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी हमेशा वर्दी मे रहें एवं उनका टर्न-आउट उच्च कोटि का हो।
7. प्रत्येक थानाध्यक्ष प्रतिदिन थाना में आने वाले आगंतुकों की समस्याओं को सुनकर उनका नियमानुसार उचित निवारण करें। थानो मे आने वाले आगंतुको के लिए आगंतुक कक्ष में पंखा, पानी एवं बैठने की व्यवस्था रखें।
8. पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करें। लापरवाही या शिथिलता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
9. प्रत्येक शनिवार थाना मे आयोजित होने वाले भूमि-विवाद बैठक में भूमि-विवाद से सम्बंधित प्राप्त मामलो का निपटारा करें।
10. सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक माह थाना क्षेत्र के सामाजिक एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित करें। साथ ही प्रत्येक पर्व-त्यौहार से पूर्व अवश्य शांति समिति की बैठक करें।
11. बालू के अवैध खनन/परिवहन/भंडारण, शराब कारोबार एवं जमीन विवाद तथा अन्य अवैध गतिविधियों मे किसी भी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की संलिप्तता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनिक/विधिक कार्रवाई की जाएगी।
12. मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर शराब के निर्माण, बिक्री एवं कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई करें। इस दौरान दियारा क्षेत्र में Drone एवं खोजी श्वान दस्ता का उपयोग करें।
13. सभी थानाध्यक्ष सक्रिय अपराधकर्मियों, जेल से छुटे अपराधकर्मियों एवं फिरारियों की सूची को अद्यतन करते हुये नियमानुसार आवश्यकता कार्रवाई करें।
14. छपरा शहर एवं अन्य थाना क्षेत्रान्तर्गत ट्रैफिक की समस्या से निजात हेतु आवश्यक उपाय करें एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करें। साथ ही अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध पुलिस एक्ट की धारा-34 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी को प्रस्ताव समर्पित करें।
तत्पश्चात पुलिस केंद्र में पुलिस सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न रैंक के पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया इसके निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबंधित शाखा को आदेशित किया गया|

0Shares

Chhapra: भारतीय सैन्य अकादमी के 154 वें नियमित और 137 वें तकनीकी स्रातक पाठ्यक्रम की पासिंग आउट परेड शनिवार 08 जून 2024 को देहरादून, उत्तराखंड में कैडेट चेसवुड ड्रिल स्क्वायर में आयोजित की गई। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। आईएमए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन और डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल अशोक नरेश भी मौजूद रहे। आईएमए से पास होने वाले 349 कैडेटों में 39 विदेशी कैडेट हैं।

355 भारतीय कैडेट हमारे देश के हर कोने में सेवा देंगे और उनमें से एक लेफ्टिनेंट रमन मिश्रा हैं जो एकमा के भाटा मुहम्मदपुर गांव के निवासी हैं। उनके पिता मास्टर वारंट ऑफिसर (एमडब्ल्यूओ) अशोक कुमार मिश्रा वर्तमान में भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं। यह आश्चर्यजनक है कि उनके दादा (नानाजी) स्वर्गीय वाचस्पति मिश्र, ग्राम टेकनिवास, जिला सारण निवासी भी भारतीय वायु सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी के रूप में सेवा दे चुके हैं।

यह बिहार जिले और राज्य के लिए गर्व का क्षण है कि यहां के एक बेटे को देश की सेवा करने का मौका मिला है। नित्यानंद मिश्रा और श्याम सुंदर मिश्रा (मामा) ने आगे बताया कि रमन मिश्रा स्कूल के दिनों से ही एक मेधावी छात्र थे और उन्होंने मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, गोरखपुर से बी.टेक की डिग्री भी हासिल की है।

0Shares

वाराणसी 08 जून, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के गोरखपुर कैंट-भटनी खंड के कुसम्ही-सरदार नगर-चैरी चैरा स्टेशनों के मध्य आॅटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-
– दरभंगा से 09 जून, 2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
– नई दिल्ली से 09 एवं 10 जून, 2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
– नई दिल्ली से 09 जून, 2024 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
– जयनगर से 10 जून, 2024 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी मैरवा, भाटपार रानी, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– लखनऊ जं. से 09 जून, 2024 को चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी चैरी चैरा, गौरी बाजार, देवरिया सदर, भटनी एवं भाटपार रानी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– डिब्रूगढ़ से 09 जून, 2024 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी भाटपार रानी, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– लालगढ़ से 09 जून, 2024 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर, भटनी एवं भाटपार रानी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– सहरसा से 10 जून, 2024 को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
– नई दिल्ली से 10 जून, 2024 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनल से 10 जून, 2024 को चलने वाली 04028 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
– ग्वालियर से 09 जून, 2024 को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर एवं भटनी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– बरौनी से 10 जून, 2024 को चलने वाली 04061 बरौनी-दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।
– बरौनी से 10 जून, 2024 को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– दिल्ली से 08 जून, 2024 को चलने वाली 04062 दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी।
– मुम्बई सेंट्रल से 08 जून, 2024 को चलने वाली 09189 मुम्बई सेंट्रल-कटिहार विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई जायेेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रूकेगी।

निरस्तीकरण-
– बनारस एवं गोरखपुर से 09 एवं 10 जून, 2024 को चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– छपरा एवं नौतनवा से 09 एवं 10 जून, 2024 को चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– वाराणसी सिटी एवं गोरखपुर से 09 एवं 10 जून, 2024 को चलने वाली 15130/15129 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– भटनी एवं अयोध्या धाम जं0 से 10 जून, 2024 को चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर एवं छपरा से 09 एवं 10 जून, 2024 को चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 09 एवं 10 जून, 2024 को चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– सीवान से 10 एवं 11 जून, 2024 को चलने वाली 05141 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– वाराणसी सिटी से 09 एवं 10 जून, 2024 को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 10 जून, 2024 को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– मऊ से 09 जून, 2024 को चलने वाली 05309 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनल से 10 जून, 2024 को चलने वाली 05310 आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
– अहमदाबाद से 08 एवं 09 जून, 2024 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी।
– गोरखपुर से 09 एवं 10 जून, 2024 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलाई जायेगी।
– लखनऊ जं. से 08 एवं 09 जून, 2024 को चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी।
– वाराणसी सिटी से 09 एवं 10 जून, 2024 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी।
– सियालदह से 08 जून, 2024 को चलने वाली 03131 सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर सीवान में यात्रा समाप्त करगी।
– गोरखपुर से 09 जून, 2024 को चलने वाली 03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर सीवान से चलाई जायेगी ।

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के नवचयनित उपाध्यक्ष लायन दिलीप चौरसिया ने शनिवार को बहुत ही मुश्किल से मिलने वाला ब्लड ग्रुप बी निगेटिव लायंस क्लब के बैनर तले रक्तदान कर छपरा सदर अस्पताल में भर्ती एक जरूरतमंद मरीज की जान बचाई।


रक्तदान करने के बाद उन्होंने बताया कि हर तीन महीने पर जब भी किसी मरीज को अचानक ब्लड की जरूरत पड़ती है तो वह नि:संकोच रक्तदान करते हैं, क्योंकि बी निगेटिव ब्लड थोड़ा रेयर ग्रुप है जो कि दस लोगों में शायद ही किसी एक का पाया जाता है और उन्हें ऐसा कर के काफी खुशी मिलती है।

वहीं मौके पर मौजूद अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल ने बताया कि अपने लिए तो सभी जीते है, पर दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है। ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है।

मौके पर रक्तदाता लायन दिलीप चौरसिया के साथ-साथ अध्यक्ष रणधीर जायसवाल, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता एवं पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव मौजूद रहें।

0Shares

Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में दिनांक-03.06.2024 को आठ अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मी, ग्राहकों को बंधक बनाकर 8, 94, 988 रूपया, तीन मोबाईल की लूट को अंजाम देकर फरार हो गये थे।

इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-164/24 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन नरेश पासवान, अनु०पु०पदा० मढ़ौरा-1, के नेतृत्व में किया गया था।

विशेष अनुसंधान दल द्वारा 72 घंटे के अंदर तकनीकी तथा मैनुअल अंनुसधान करते हुए कल दिनांक 06.06.2024 को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम मनी सिरिसिया थाना अमनौर से अपराध की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया एवं दो अन्य भागने में सफल हो गये।

इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सेंट्रल बैंक में लूटी गई राशि में से 2, 40, 050 रूपये, घटना में प्रयुक्त 01 बजाज पल्सर मोटरसाईकिल, 02 देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 01 लूटी गई मोबाईल, घटना के समय पहने कपड़ा को बरामद किया गया। पकड़ाये अपराधियों के नाम 1. मनीष राय, 2. जानू कुमार साह, 3. पिन्द्र कुमार है। इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-170/24. दिनांक 06.06.2024, घारा-399/402/120बी० भा०द०वि० एंव 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

इस कांड के मुख्य सरगना प्रितम कुमार घटना के बाद दक्षिण दिनाजपुर (प०बंगाल) भाग गया था, जिसे तकनीकी सहयोग के आधार पर दक्षिणी दिनाजपुर से गिरफ्तार किया गया, और उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसके घर से लूट का नगद 22,000 रूपया, दो देशी कट्टा, 04 बारह बोर का कारतूस एवं तीन 0.315 बोर का कारतूस बरामद हुआ, जिस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-171/24, दिनांक-07.06.2024. धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः- 1. पिन्टु कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता सुदामा राय, साठ रुस्तमपुर, थाना गरखा, जिला-सारण।

2. मनीष कुमार राय, उम्र 28 वर्ष, पिता मौजी लाल राय, सा० कुदरबंधा, थाना गरखा, जिला-सारण। 3. जानू कुमार साह, उम्र 21 वर्ष, पिता संतोष कुमार साह, सा० मनीसिरिसिया, थाना अमनौर, जिला-सारण।

4. प्रितम कुमार, पिता स्व० उपेन्द्र राय, सा० जहरी पकडी, थाना अमनौर, जिला-सारण। > प्रितम कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः- 1. अमनौर थाना कांड संख्या-230/21, दिनांक 18.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।

2. रिविलगंज थाना कांड संख्या-348/21, दिनांक-24.09.2021 धारा-395/397 भा०८०वि० । भा०द० वि० एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स अधि०।

3. मशरख थाना कांड संख्या-536/22 दिनांक-18.11.2022, धारा-414

4. बनियापुर थाना कांड संख्या-399/21, दिनांक-15.10.2021, धारा-399/402/412/411/414

भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० ।

5. बनियापुर थाना कांड सं0-235/21, दिनांक-05.07.2021, धारा-392 भा०द०वि० । 6. बनियापुर थाना कांड संख्या-367/21, दिनांक-19.09.2021, धारा-394 भा०द०वि० ।

7. बनियापुर थाना कांड संख्या-391/21, दिनांक-06.10.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।

8. गौरा थाना कांड संख्या-542/21, दिनांक 17.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० । 9. नगरा ओपी कांड संख्या-347/21, दिनांक 06.10.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।

10. नगरा थाना कांड सं0-351/21, दिनांक 06.10.2021, धारा-392 भा०द०वि०।

11. नगरा थाना कांड सं0-313/21, दिनांक-16.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।

12. दाउदपुर थाना कांड संख्या-169/21, दिनांक-26.07.2021, घारा 302 भा०८०वि० ।

13. दाउदपुर थाना कांड संख्या-234/21, दिनांक-28.09.2021, धारा-392 भा०द०वि० ।

14. मेल्दी थाना कांड संख्या-278/21, दिनांक 26.08.2021, घारा-392 भा०द०वि०।

15 . जलालपुर थाना कांड संख्या-248/21, दिनांक 08.10.2021, धारा-394 भा०द०वि०।

16. भ०बाजार थाना कांड संख्या-445/21, दिनांक 14.09.2021, घारा-379/461 भा०द०वि०।

17. गरखा थाना कांड संख्या-294/24, दिनांक-26.05.2024, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं

25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० ।

18. अमनौर थाना कांड संख्या-171/24, दिनांक 07.06.2024, धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स अधि०।

> मनीष कुमार राय का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः- 1. गरखा थाना कांड संख्या-294/24, दिनांक-26.05.2024, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं

25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स अधि०। 2. बनियापुर थाना कांड संख्या-399/21, दिनांक-15.10.2021, धारा-399/402/412/411/414

भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि०।

3. बनियापुर थाना कांड संख्या-367/21, दिनांक 19.09.2021, धारा-394 भा०द०वि० । 4

. जलालपुर थाना कांड संख्या-248/21, दिनांक-08.10.2021, धारा-394 भा०द०वि० ।

5. गरखा थाना कांड संख्या-284/24, धारा-392 भा०द०वि०।

> जानू कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-

1. गरखा थाना कांड संख्या-294/24, दिनांक 26.05.2024, धारा-399/402 भा०६०वि० एवं

25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि०। 2. गरखा थाना कांड संख्या-284/24, धारा-392 भा०द०वि० ।

इस लूट कांड के उद्भेदन में पुलिस की विशेष अनुसंधान दल में नरेश पासवान, अनु०पु०पदा० मढ़ौरा-1,  पु०नि० मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना,  पु०नि० रंणधीर कुमार सिंह-01, जिला आसूचना ईकाई, सारण। पु०नि० शशिरंजन कुमार, थानाध्यक्ष, गरखा थाना, पु०नि० शिवशंकर कुमार, एस०टी०एफ० पटन, पु०अ०नि० पिन्टु कुमार, थानाध्यक्ष, अमनौर थाना, प्र०पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, अमनौर थाना, पु०अ०नि० अशोक कुमार, थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, तरैया थाना, पु०अ०नि० अमान अशरफ, गरखा थाना, पु०अ०नि० मंटु कुमार, गरखा थाना, सि०-75 ब्रजेश कुमार, तकनीकी शाखा, सारण, सि-275 विकाश कुमार, तकनीकी शाखा, सारण, जे०सी०-158 दिग्विजय, एस०टी०एफ०, पटना, सि0-1056 उदय कुमार ठाकूर, जिला बल सारण, सि०-931, रजनीकांत पासवान, जिला बल सारण शामिल थें। 

 

0Shares

Chhapra: आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना द्वारा बिहार के सभी जिला साइबर थानों का माह अप्रैल- 2024 के लिए समग्र प्रदर्शन रैंकिंग जारी किया गया है। इस सूची में सारण जिला साइबर थाना द्वारा अप्रैल माह में कुल- 05 अभियुक्तों को गिरफ़्तारी एवं 14 लाख रुपया रिफंड राशि के लिए आर्थिक अपराध इकाई बिहार द्वारा सारण जिला साइबर थाना को अव्वल स्थान दिया गया है। 

अप्रैल माह के दौरान कुल- 42 साइबर फ्रॉड / सोशल मीडिया संबंधित कांडो में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस दौरान खोये / छीने गए कुल- 48 मोबाईल को उसके वास्तविक धारक को सुपुर्द किया गया।  यह उपलब्धि सारण साइबर थाना टीम के लिए उत्साहवर्धक है।  सारण पुलिस इस उपलब्धि के लिए गौरवान्वित है

सारण पुलिस सभी से निवेदन किया है कि सोशल मीडिया (Facebook, Instagram Youtube, Twitter/X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें।  ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है |

0Shares

Chhapra: आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल के द्वारा शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

स्कूल प्रबंधन द्वारा अंग्रेजी, विज्ञान गणित और सामाजिक विज्ञान (अंग्रेजी) के लिए दो-दो और संस्कृत के एक एक रिक्तियां निकाली हैं। इन रिक्तियों के लिए 25 हजार से लेकर 33 हजार तक का वेतनमान निर्धारित किया गया है।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा यह रिक्तियां अपने खलपुरा और भिखारी ठाकुर चौक कैंपस के लिए निकाली गई है।

इन रिक्तियों के लिए 3 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव जरूरी है। आवेदकों को 7 जून 2024 तक WhatsApp नम्बर 7903629219 पर अनिवार्य रूप से रिज्यूम भेजना होगा।

नियुक्ति की प्रक्रिया न्यू एएनडी हाई स्कूल कैंपस में 8 और 9 जून 2024 को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चलेगी। किसी भी जानकारी के लिए 8340218183, 7903629219 पर संपर्क कर सकते हैं।

0Shares