लालू यादव से मिला लोहार जाति का प्रतिनिधि मंडल

Chhapra: सारण जिले के लोहार जाति के सैकड़ो लोगों का प्रतिनिधि-मंडल असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ इंद्रकांत ‘बबलू’ के नेतृत्व में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के निमंत्रण पर राजद कार्यालय रौजा पोखरा, छपरा में जाकर मिला।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलकर लोहार जाति के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्या बतलायी, जिसका मार्गदर्शन सारण जिला वैश्य महासभा, सारण के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने किया। डॉ इंद्रकांत बबलू ने इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए कहा कि लोहार जाति समूचे भारतवर्ष की एक कर्मशील जाति है, जो बरसों से राजनीतिक रूप से उपेक्षा का शिकार होते आ रही है। स्वतंत्र भारत में बिहार के लोहारों का संवैधानिक अधिकार एक षड्यंत्र के द्वारा छीन लिया गया है, जिस कारण इस समाज के लोग हाशिये पर चले गए हैं।

वर्तमान सरकार ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा छीनकर इस समाज को दरकिनार करने का काम किया है। जबकि लोहार का योगदान समाज में किसी भी अन्य जाति से कम नहीं रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रतिनिधिमंडल की सभी बातें ध्यान से सुनी और कहा कि लोहार जाति के साथ वर्तमान सरकार अन्याय कर रही है और उन्होंने यह आश्वासन दिया कि हम लोहार जाति का हक दिलवा कर रहेंगे।

आप सभी निश्चित रहिए और देश को सामंतवादी ताकतों से मुक्त कराने में हमारी मदद कीजिए। लोहार जाति के प्रतिनिधि मंडल में शामिल डॉ परशुराम शर्मा, पशुपतिनाथ शर्मा अनिरुद्ध शर्मा, संतोष शर्मा, मुखिया रिंकू शर्मा, सुजीत कुमार शर्मा, रामेश्वर ठाकुर, मिथिलेश शर्मा मधुकर, रोहित शर्मा, पप्पू शर्मा, कौशल शर्मा, बसंत शर्मा, उमेश शर्मा, बृजकिशोर शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, डॉ विजय शंकर शर्मा, सोनू कुमार शर्मा आदि लोगों ने अपनी-अपनी बातों को रखा और राजद सुप्रीमो को आश्वासन दिया की पूरी लोहार जाति अपने राजनीतिक और संवैधानिक अधिकार की लड़ाई के लिए आपके साथ मजबूती से खड़ा है और इस बार हम सभी राजद को जीताने के लिए लालटेन का बटन दबाएंगे और बहन डॉक्टर रोहिणी आचार्या को अधिक से अधिक मतों से विजई बनाएंगे।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के श्यामचक में निर्माणाधीन आरओबी में अंडर पास की मांग को लेकर वार्ड नं 2 के मतदाताओं द्वारा मतदान बहिष्कार करने के निर्णय की सूचना जिलाधिकारी अमन समीर को प्राप्त होने के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है।

 

जिलाधिकारी को इस संबंध में एनएचएआई द्वारा बताया गया कि इस आरओबी के प्राक्कलन में अंडरपास का प्रावधान नहीं किया गया है।

 

इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक एवं अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर को संयुक्त रूप से स्थल जाँच कर निर्माणाधीन आरओबी में अंडर पास की आवश्यकता एवं उपयोगिता के संदर्भ में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया।

 

जिलाधिकारी के निदेशानुसार एनएचएआई के अभियंता एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय लोगों से भी संवाद किया गया।

 

जाँच दल द्वारा निर्माणाधीन आरओबी में अंडर पास की उपयोगिता एवं आवश्यकता बताई गई। जाँच दल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा निर्माणाधीन आरओबी में अंडरपास की उपयोगिता एवं आवश्यकता बताते हुये पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को अग्रेतर कार्रवाई हेतु अनुरोध पत्र भेजा गया है।

0Shares

Chhapra: लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की सहभागिता के लिए लगातार चुनाव आयोग के द्वारा प्रयास किए जाते रहे हैं। ऐसे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए जाते हैं।

सारण में एक नया प्रयोग देखने को मिला है। जहां जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में सुबह सवेरे जिला प्रशासन की टीम लोगों के घरों पर दस्तक देकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करने पहुंची।

जिलाधिकारी सुबह सवेरे छपरा शहर के विभिन्न मोहल्ले में पहुंच लोगों से मिले और उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक किया।

साथ ही उन्होंने सभी से पूछा कि आपको वोटर पर्ची मिली है या नहीं। यदि नहीं मिली है तो उन्होंने जिला प्रशासन के पदाधिकारी से तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश जिला प्रशासन लगातार कर रहा है। ऐसे में घर-घर दस्तक देकर उन्हें प्रेरित करने की कोशिश हो रही है। इसका सबसे बड़ा पहलू यह है कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जाए। लोग अपने घरों से बाहर निकले और बूथों पर पहुंचे और मतदान जरूर करें।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना जरूरी है। ऐसे में मतदान करना उन सब का कर्तव्य बनता है।

जिला पदाधिकारी के साथ एडीएम, डीडीसी, नगर आयुक्त, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, एसडीओ सदर समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

0Shares

Patna: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बिहार सरकार के मंत्री व जदयू के वरीय नेता विजय कुमार चौधरी ने उन्हें जदयू की सदस्यता दिलवाई। इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा भी उपस्थित थें ।   

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ०गौरव मंगला ने छपरा बाजार समिति के प्रांगण में बनाये गये ईवीएम वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र से संबंधित किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

मतदान के दिन मतदान के उपरांत ईवीएम जमा करने के लिये विधानसभा वार रिसीविंग काउंटर बनाया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा के रिसिविंग काउंटर के पास मतदान कर्मियों के प्रतीक्षा एवं विश्राम हेतु पर्याप्त जगह में पंडाल बनाया जा रहा है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों के रहने हेतु भी व्यवस्था की गई है। यहाँ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिये विश्राम स्थल, प्रेक्षक कक्ष, आरओ कक्ष, मीडिया सेंटर आदि का भी निर्माण किया जा रहा है।

मतगणना हेतु विधानसभा वार अलग अलग मतगणना कक्ष तैयार किये जा रहे हैं। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को शेष कार्यों को निर्धारित मानक के अनुरूप समय से पूरा करने का निदेश दिया। परिसर की साफ सफाई , पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के संबंध में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सहित अन्य सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन के सौजन्य से स्टेट स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षा गृह में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
शुरुआत मतदाता जागरूकता गीत से हुई।

स्टेट आईकॉन मैथिली ठाकुर ने मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ‘अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो सब मिलकर मतदान करें, चलो मतदान करें’ जैसे शानदार गीत से किया। उन्होंने सभागार में उपस्थित सैकडों मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया।
जानकारी हो कि आगामी 20 मई को सारण संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है और 25 मई को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है।

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों से 20 और 25 मई को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में अपने घर से निकल कर मतदान के दिन अपना वोट देने की अपील की।
इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं मौके पर उपस्थित तमाम लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलायी। जिसमें कहा गया कि तमाम मतदाता जाति धर्म का भेदभाव भूलकर और बगैर किसी प्रलोभन के अपना वोट अवश्य करेंगे।

इससे पूर्व डीडीसी प्रियंका रानी, आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने मैथिली ठाकुर को जल जीवन हरियाली के तहत पौधा और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर ने लोगों की फरमाइश पर कई गीत प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरी। उन्होंने अपनी गीतों के माध्यम से ‘चलो मतदान करें, अपने अधिकारों का सम्मान करें’ गीत के अलावा देशभक्ति ‘गीत दिल दिया है जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए’, ’जहां डाल डाल पर चिड़िया करती हैं बसेरा, यह भारत देश है मेरा’ , राम जी से पूछे जनकपुर की नारी बता दो बबुआ लोगवा देते काहे गारी, आजु मिथिला नगरिया नेहाल सखिया, सहित कई अनेक गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

20 और 25 मई को मतदान करने की लोगों को दिलाई शपथ
कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर ने उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के साथ मिलकर उपस्थित लोगों को आगामी 20 और 25 मई को क्रमशः सारण और महाराजगंज लोकसभा के होने वाले चुनाव में अपने घरों से निकलकर मतदान करने शपथ भी दिलाई।

उन्होंने कहा कि आगामी 20 और 25 मई को चाहे धूप हो या बारिश हो, सभी लोग निश्चित रूप से अपना वोट देने निकलेंगे। यहां प्रातः सात बजे से संध्या छह बजे तक मतदान होगा। आप सभी लोग अपने मन से अपनी पसंद के प्रत्याशी को ईवीएम का बटन दबाकर वोट करेंगे।

इससे पूर्व किलकारी छपरा के बच्चों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

0Shares

महाराजगंज में पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने कहा – कमल का फूल मुरझा चुका है, तालाब का पानी बदल दीजिए

महाराजगंज की बदहाली के लिए मौजूदा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की निष्क्रियता जिम्मेवार : आकाश प्रसाद सिंह

महाराजगंज: महाराजगंज लोकसभा के एकमा विधानसभा अंतर्गत लहलादपुर प्रखंड स्थित दौड़ नाथ उच्च विद्यालय, जनता बाजार में आयोजित विशाल सभा को संबोधित करते हुए इंडिया एलियांस की ओर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता के साथ छलावा किया है।

उन्होंने कहा कि कमल का फूल मुरझा गया है। इसलिए इस बार तालाब का पानी बदल दीजिए और अपने हाथ को मजबूत कीजिए, यह देश हित में है। मीरा कुमार ने कहा कि महाराजगंज में भी 10 सालों से जनता ने भाजपा को वोट दिया लेकिन यहां विकास के कोई कार्य नहीं हुए। इसलिए आज यहां बदलाव की जरूरत है और मैं यहां आप सबों से अपील करने आई हूं कि इस बार आप सभी कांग्रेस के युवा नेता आकाश प्रसाद सिंह जो मेरे पुत्रवत हैं उन्हें भारी मतों से वोट देकर संसद में भेजने का काम करें और देश के भविष्य श्री राहुल गांधी जी के हाथों को मजबूत करें।

मीरा कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए वादों और दावों पर भी जोरदार हमला बोला उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 15 लाख रुपए सभी भारतीयों के अकाउंट में जमा किए जाएंगे लेकिन किसी के अकाउंट में कुछ नहीं आया। कहा स्विस बैंक से पैसा लेंगे लेकिन इन्होंने एसबीआई से इलेक्टोरल बांड का बड़ा घोटाला खुद किया।

हर साल 2 करोड़ नौकरियां की बात कही लेकिन आज देश में नौकरी समाप्त कर दिया गया है। मोदी सरकार ने सब कुछ अपने पूंजीपति मित्रों को बेच दिया है और अब उनकी नजर संविधान पर है, जिससे बचाने के लिए हम सबों को एक साथ आना होगा और अपने हाथों को मजबूत करते हुए इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाना होगा।

वही इस सभा को संबोधित करते हुए महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से इंडिया एलियांस समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार आकाश प्रसाद सिंह ने मीरा कुमार से आशीर्वाद लिया और उनका आभार व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने सीधे-सीधे स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को निशाने पर लिया और कहा कि महाराजगंज की बदहाली के लिए अगर कोई जिम्मेवार है तो वह यहां के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल हैं जिन्होंने वोट लेकर भी जनता के प्रति अपनी निष्क्रियता का इजहार किया।

नतीजा यह है कि महाराजगंज में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। 400 से अधिक गांव में मैं जनसंपर्क कर चुका हूं लेकिन वहां सड़क तक नहीं बनी। उन्होंने कहा कि इंडिया का साइन मोदी जी के मित्रों के डाइनिंग टेबल पर दिखता होगा लेकिन आज भी महाराजगंज की जनता विकास से कोसों दूर है इसलिए आज जरूरत है राहुल गांधी जी की बातों पर भरोसा करते हुए कांग्रेस के हाथ को मजबूत किया जाए।

आकाश प्रसाद सिंह ने अग्नि वीर योजना और बिजली जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से बातचीत की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को 70 वर्ष के उम्र में भी देश का बागडोर चाहिए लेकिन वह देश के युवाओं को महत्व 4 साल में रिटायर कर देना चाहते हैं। यह सरासर गलत है और कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ है। आप सभी कांग्रेस को वोट दीजिए हम भरोसा देते हैं कि राहुल गांधी जी फिर से सेवा में बहाली के पुरानी प्रक्रिया को लागू करेंगे और सेना के मनोबल को भी बढ़ाएंगे। ऐसी कई जनो उपयोगी योजना राहुल गांधी जी के पास है जिस देश के आम लोगों की जिंदगी के साथ-साथ देश का भी विकास होगा।

आपको बता दें कि इस विशाल रैली में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी संयुक्त रूप से लोगों को संबोधित किया और कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील की। रैली की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष किशन सिंह उर्फ सुभाष जी ने की। मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष श्री वकील यादव ने किया और स्वागत सत्कार कांग्रेस अध्यक्ष व राजद अध्यक्ष के साथ चंद्रमा मांझी ने किया। मौके पर मौजूद अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे और महागठबंधन को इस चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया।

0Shares

लायंस क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, डा. अनिल कुमार बने अध्यक्ष

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण की नई कार्यकारिणी का गठन सत्र 24-25 हेतु शनिवार संध्या दावत रेस्टोरेंट में आयोजित नियमित बैठक में किया गया. जिसका कार्यकाल 01 जुलाई 2024 से शुरू होगा.

क्लब के सदस्यों की सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के रूप में संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक लायन डा अनिल कुमार को चुना गया वहीं लायन शैलेंद्र सिंह को सचिव तो लायन वी एन गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं पुनः लायन साकेत श्रीवास्तव को पी आर ओ की जिम्मेवारी दी गई.

उपाध्यक्ष प्रथम के रूप में लायन संजय आर्या, द्वितीय लायन आनंद अग्रहरी, तृतीय लायन अमर कुमार एवं चतुर्थ लायन दिलीप चौरसिया को चुना गया.

नवचयनित अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार ने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण हमेशा से सदस्यों के सहयोग से समाज कल्याण हेतु एक से बढ़कर एक कार्य करते आ रहा है और मैं वर्तमान में उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हूं एवं नए सत्र के लिए अध्यक्ष के रूप में टीम का नेतृत्व करने को तैयार हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी क्लब के द्वारा सभी प्रकार के सेवा कार्य जरूरतमंदों के कल्याण हेतु की जाएगी.

वहीं लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉ एस के पांडे ने नए अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि डा अनिल क्लब के सक्रिय सदस्य रहें हैं हमेशा से अपने क्लिनिक संजीवनी नर्सिंग होम के माध्यम से भी सेवा कार्य के लिए छपरा शहर के लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है.

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, लायन डा यू के पाठक, रीजन चेयरपर्सन प्रमोद मिश्रा, जोन चेयरपर्सन प्रहलाद सोनी, मनोज कुमार वर्मा संकल्प, नवीन कुमार, श्याम नारायण प्रसाद, गणेश पाठक, नारायण पांडे, डा रविभूषण, डा ओ पी गुप्ता, डा मकेश्वर चौधरी, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, बृजेंद्र किशोर, विक्की आनंद, आदि सदस्य मौजूद थें, जिन्होंने नई टीम को बधाई दी.

उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी.

0Shares

लायंस इंटरनेशनल के लियो डिस्टिक प्रेसिडेंट बने लियो आशुतोष पाण्डेय तो सचिव बने मनीष कुमार मनी

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय लायंस इंटरनेशनल 322ई के द्वारा लियो अधिवेशन भागलपुर में आयोजित की गई. जिसमे बिहार के विभिन्न जिलों से लियो सदस्य सम्मिलित हुए.

जिसमे लियो क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष को सर्व सम्मिनित से लियो डिस्टिक प्रेसिडेंट लियो आशुतोष पाण्डेय को बनाया गया.

वही लियो इंटरनेशनल के सचिव मनीष कुमार मनी को बनाया गया. लायंस इंटरनेशनल के जिलापाल विनोद अग्रवाल, उप जिलापाल लायन गंवांत मालिक, उप जिलापाल इलेक्ट संगीता नंदा, पीडीजी डॉ एस के पाण्डेय, पीडीजी अनुपम सिंघानिया, प्रकाश नंदा, लियो चेयर पर्सन लायन ऋतु अग्रवाल, राजेश अग्रवाल ने बधाई दिया.

0Shares

पीएम प्रोग्राम: 5 किलोमीटर की परिधि में 36 घंटे नो फ्लाइंग जोन घोषित

Chhapra: छपरा के पुलिस लाइन मैदान में 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए है. चप्पे चप्पे पर पुलिस के साथ साथ स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है.

पीएम के आगमन पर एडवाइजरी जारी करते हुए पुलिस लाइन मैदान के 5 किलोमीटर की परिधि में 36 घंटे के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए गए है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार सारण जिलान्तर्गत सारण हवाई अड्डा के निकट पीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है. उक्त आलोक में दिनांक- 12.05.24 के 10:00 बजे से दिनांक- 13.05.24 के 22:00 बजे तक (36 घंटा ) के लिए कार्यक्रम स्थल / भ्रमण स्थल से 05 किमी त्रिज्या की परिधि में किसी भी प्रकार के ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पैरा- मोटर्स, पैरा- ग्लाइडर्स, पॉवर्ड हैण्ड ग्लाइडर्स सहित इसी प्रकार के अन्य नॉन – कन्वेंशनल फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स के उपयोग पुर्णतः प्रतिबंधित किया गया है.

इस आदेश के उल्लंघन के स्थिति में दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर समुचित दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने छपरा में रोड शो किया। रुडी शनिवार को छपरा के भिखारी ठाकुर चौक पहंुचे जहां से ढोल नगाड़ों के बीच उन्होंने समर्थकों के साथ रोड शो निकाला। रोड शो में जोश व उत्साहित उमड़ी भीड़ ने भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने लोगों से पक्ष में मतदान करने की अपील की। रुडी का रोड शो गांधी चौक होते हुए नेहरू चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए आमजन को आमंत्रित किया।

 

इसके पूर्व मढ़ौरा प्रखण्ड के भावलपुर, नौतन, हसनपुरा, शिल्हौड़ी, अवांरी, बरदहियां, तेजपुरवां, गलिमापुर और मिर्जापुर पंचायतों के कार्यकर्ताओं की बैठक की। बैठक में रुडी के साथ मिना अरूण और सभी पंचायतों के संयोजक सतीश सिंह, संजीव कुमार निकु, तेजनारायण सिंह, कन्हैया साहनी, अनिल शर्मा, बबलू सिंह, धर्मनाथ सिंह, पप्पु सिंह, शिवप्रसन भारती, रितेश रंजन, सुनिल तिवारी, विरेन्द्र शुक्ला, अनिल कुमार पाण्डेय, मनतोश कुमार सिंह, संजय सिंह, लाल साहेब मांझी और हर्षबर्द्धन दिक्षीत के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में प्रधानमंत्री की जनसभा और घर-घर से लोगों को आमंत्रित करने पर कार्यकर्ताओं के साथ विमर्श हुआ।

बैठक के बाद रुडी भिखारी ठाकुर चौक पहुंचे जहां रोड शो शुरू हुआ और पासी टोला, बिन्द टोला, गांधी चौक, मौना पकड़ी, मौना चौक, साढ़ा रोड होते हुए कचहरी स्टेशन, योगिनियां कोठी, नगरपालिका चौक, जेपीएम कॉलेज, दारोगा राय चौक, भरत मिलाप चौक, भगवान बाजार चौक, धर्मनाथ मंदिर द्वार, काशी बाजार, राजेन्द्र कॉलेज गेट, गुदरी मोड़, गुदरी बाजार, टक्कर मोड़, बुट्टी मोड़, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, बहुरिया कोठी कटरा, अस्पताल चौक, पीर बाबा होते हुए मालखाना चौक, महमूद चौक होते हुए रामराजचौक, नारायण चौक, थाना चौक, साहेबगंज सोनारपट्टी, प्रकाश ओरनामेंट, कटहरी बाग, रावल टोला, रावलटोला से वापस होते हुए रामबाबू मोड़, नेहरू चौक होते हुए विभिन्न क्षेत्रों से गुजरा। इस दौरान जगह -जगह पुष्पवर्षा कर लोगों ने स्वागत किया।

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छपरा में 13 मई को निर्धारित कार्यक्रम को लेकर विधि व्यवस्था संधारण एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिये प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारी, पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रेक्षा गृह छपरा में संयुक्त ब्रीफ़िंग की गई।

जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला द्वारा सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को नक्शे के माध्यम से विस्तार से कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था एवं यातायात प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

सभी पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर पहुँचकर अपने दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। सभी प्रतिनियुक्त लोगों को कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत भीड़ के प्रस्थान होने तक अपने कर्तव्य स्थल पर बने रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा गया।

सामान्य लोगों का प्रवेश प्रखंड कार्यालय की तरफ वाले मार्ग से होगा। कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने के लिये 30 प्रवेश द्वार रहेंगे जहाँ अलग अलग पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। इन सभी प्रवेश पर डिएफएमडी लगाया जायेगा जहाँ सघन चेकिंग की जायेगी।

अति विशिष्ट अतिथियों एवं मीडिया के लिये अलग अलग पास निर्गत किया जायेगा। अतिविशिष्ट अतिथियों, मीडिया एवं ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का प्रवेश अग्निशमन कार्यालय वाले मार्ग से होगा जहाँ इन लोगों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी अलग से की गई है।

0Shares