लेफ्टिनेंट बनें रमन मिश्रा, देहरादून में आईएमए के कैडेटों की हुई पासिंग आउट परेड

लेफ्टिनेंट बनें रमन मिश्रा, देहरादून में आईएमए के कैडेटों की हुई पासिंग आउट परेड

Chhapra: भारतीय सैन्य अकादमी के 154 वें नियमित और 137 वें तकनीकी स्रातक पाठ्यक्रम की पासिंग आउट परेड शनिवार 08 जून 2024 को देहरादून, उत्तराखंड में कैडेट चेसवुड ड्रिल स्क्वायर में आयोजित की गई। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। आईएमए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन और डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल अशोक नरेश भी मौजूद रहे। आईएमए से पास होने वाले 349 कैडेटों में 39 विदेशी कैडेट हैं।

355 भारतीय कैडेट हमारे देश के हर कोने में सेवा देंगे और उनमें से एक लेफ्टिनेंट रमन मिश्रा हैं जो एकमा के भाटा मुहम्मदपुर गांव के निवासी हैं। उनके पिता मास्टर वारंट ऑफिसर (एमडब्ल्यूओ) अशोक कुमार मिश्रा वर्तमान में भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं। यह आश्चर्यजनक है कि उनके दादा (नानाजी) स्वर्गीय वाचस्पति मिश्र, ग्राम टेकनिवास, जिला सारण निवासी भी भारतीय वायु सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी के रूप में सेवा दे चुके हैं।

यह बिहार जिले और राज्य के लिए गर्व का क्षण है कि यहां के एक बेटे को देश की सेवा करने का मौका मिला है। नित्यानंद मिश्रा और श्याम सुंदर मिश्रा (मामा) ने आगे बताया कि रमन मिश्रा स्कूल के दिनों से ही एक मेधावी छात्र थे और उन्होंने मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, गोरखपुर से बी.टेक की डिग्री भी हासिल की है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें