शिक्षकों की एप्प से उपस्थिति बनाने को लेकर डीएम ने की समीक्षा, विद्यालय के नोडल शिक्षक को प्रशिक्षण की जवाबदेही

Chhapra: शिक्षा विभाग द्वारा जारी अद्यतन निदेश के अनुरूप विद्यालयों की की जा रही जाँच की आज जिलाधिकारी अमन समीर ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की।

ई-शिक्षा एप्प के माध्यम से शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करनी है। विभिन्न कारणों से इसका शत प्रतिशत अनुपालन नहीं हो सका है। इस सबंध में सभी शिक्षकों के लिए विद्यालय स्तर पर ही प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रत्येक विद्यालय में तकनीकी रूप से सक्षम एक शिक्षक को नोडल के रूप में नामित कर उन्हें पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जायेगा। नामित नोडल के माध्यम से संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण विद्यालय में ही सुनिश्चित करायेंगे।

विद्यालयों के भौतिक निरीक्षण के क्रम में सभी आंकड़ों का समेकित रुप से संकलन सुनिश्चित करने को कहा गया। संकलित आंकड़ों के आधार पर सभी विद्यालयों के अद्यतन स्थिति का डेटाबेस तैयार किया जायेगा।

इसमें मुख्य रूप से विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति-वर्ग कक्ष, शौचालय, पेयजल, बॉउंड्री, खेल मैदान आदि के साथ शिक्षक/विद्यार्थी उपस्थिति एवं अन्य पैरामीटर से संबंधित आँकड़े संकलित होंगे। इसके आधार पर विद्यालयों की आवश्यकताओं का आंकलन भी हो सकेगा जिसे चरणबद्ध तरीके से पूरा करने हेतु पहल की जायेगी।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: कर्तव्य के दौरान मृत या स्थाई रूप से अपंग गृहरक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर गृह रक्षक के रूप में नामांकन हेतु जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला चयन समिति की बैठक की गई।

विभागीय प्रावधानों तथा बिहार होमगार्ड रूल्स 1953 में परिभाषित अर्हता के आलोक में 10 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर गृह रक्षक के रूप में नामांकित करने का निर्णय जिला चयन समिति द्वारा लिया गया।

नामांकित होने वाले आश्रित सोनी कुमारी, कुणाल गिरी, मंगलम कुमार तिवारी, कुंदन कुमार, सुमित कुमार, अमरजीत कुमार सिंह, अभ्यास गिरी, रितेश कुमार यादव, धीरज कुमार सिंह एवं धीरज कुमार हैं।

चयन समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

0Shares

नवपदस्थापित थानाध्यक्षों के साथ पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, भ्रष्टाचार और अवैध कार्यों में संलिप्त कर्मी पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई 

Chhapra: पुलिस कार्यालय, सारण में डॉ. कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा जिलान्तर्गत 07 थानों कमशः डोरीगंज, अवतारनगर, भेल्दी, अमनौर, जनता बाजार, डेरनी एवं मकेर थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्षों को थाना की दैनिक कार्यशैली, अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण, Citizen Centric Policing एवं सरकार की नीतियों के अनुपालन सहित अन्य बिन्दुओं पर ब्रिफिंग दिया गया।

सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु नियमित रूप से सघन वाहन चेकिंग, कारगर गश्ती, बीट पेट्रोलिंग करने एवं बेहतर प्रशासनिक समन्वय तथा विधि-व्यवस्था संधारण के साथ ही Citizen Centric Policing के तहत प्रतिदिन थाना पर आये हुए आमजनों की समस्या को सुनकर उनका त्वरित निष्पादन करने एवं आमजनों से शालीन एवं विनम्र व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग के तहत थानाध्यक्ष एवं थाना में पदस्थापित प्रत्येक पदाधिकारी, कर्मी को कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया एवं भ्रष्टाचार और अवैध कार्यों में लिप्त पदाधिकारी, कर्मी के विरूद्ध सख्त अनुशासनिक, विधिक कार्रवाई करने की बात बताई गई.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पद पर प्रो. (डॉ) नारायण दास ने बुधवार पूर्वाह्न अपना पदभार ग्रहण कर लिया।

प्रधान सचिव, राज्यपाल सचिवालय, राजभवन पटना द्वारा दिनांक- 24/6/2024 को जारी अधिसूचना के आलोक में प्रो. दास ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कुलपति से मुलाकात की जहां कुलपति ने उन्हें बधाई दी।

विदित हो कि प्रो. नारायण दास इससे पूर्व वैशाली के जंदाहा स्थित एमएसएम समता कॉलेज में कार्यरत थे।

बधाई देने वालों में डीएसडब्ल्यू प्रो. उदयशंकर ओझा, कुलानुशासक प्रो. विश्वामित्र पाण्डेय, एनएसएस समन्वयक प्रो. हरिश्चंद्र, मीडिया प्रभारी राजेश पाण्डेय सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी- कर्मियों थें।

0Shares

Chhapra: शहर एवं मास्टर प्लान क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने को लेकर नगर आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।   बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहें। 

नगर आयुक्त द्वारा दिशा की बैठक में दिए आदेश के आलोक में सभी अंचलाधिकारी गरखा, सदर छपरा, मांझी, रिविलगंज को आदेश दिया गया कि सभी मुख्य सड़क के बगल में रोड पर परमानेंट संरचना कर ली गई है उस अतिक्रमण को हटाने हेतु कार्रवाई एक सप्ताह के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय द्वारा बताया गया कि शहर एवं अन्य क्षेत्रो मे मुख्य पथ के बगल मे अतिक्रमण कर लिया गया है।  जिसके कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। छपरा नगर निगम के सभी क्षेत्रो मे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती हैं। जिसके कारण शहर की सुंदरता बिगड़ जाती है और जाम में अगर मरीज फस जाते है उस स्थिति में उसकी मृत्यु हो जाती है, तो बहुत दुःख की बात उत्पन्न होती है। 

इन सभी बातों को देखते हुये दिशा की बैठक में अतिक्रमण को हटाने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त सुमित कुमार को आदेश दिया गया था। जिससे उनकी अध्यक्षता में सभी अंचल पदाधिकारी एवं अनुमडल पदाधिकारी के साथ मास्टर प्लान के तहत अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था.

अतिक्रमण क्षेत्र जैसे रिविलगंज से लेकर ब्रह्मपुर पुल से होते हुये थाना चौक तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर लिया गया है।  जिसके कारण कोई भी व्यक्ति समय से ना ही बस या ट्रेन पकड़ पाते है.

सभी लोगो को सुविधा देने हेतु पुलिस यातायात अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ मास्टर प्लान के तहत बैठक की गई.

नगर प्रशासन ने अब अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है, अब जल्द मास्टर प्लान एरिया में सभी अतिक्रमण क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर लिया जायेगा.

महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने भी शहर के सभी अतिक्रमण एरिया को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर आयुक्त के साथ हैं. नालो के ऊपर परमानेंट संरचना कर लिया गया जिसके कारण नालो को सफाई अच्छी तरीके से नहीं हो पाती। जिसके कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और शहर बारिश मे डूब जाता है। जिससे लोगो को समस्या का सामना करना पड़ता है.

नगर आयुक्त सुमित कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी संजय राय एवं गरखा, रिविलगंज, मांझी, सदर छपरा के अंचलाधिकारी को आदेश दिया कि तीन दिनों के अंदर मास्टर प्लान एरिया में  लोगो द्वारा किये गए अतिक्रमण सड़क, नाला को अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे और विहित प्रपत्र में भर कर कार्यालय को समर्पित करेंगे.

बैठक में सदर अनुण्डल पदाधिकारी संजय राय, सदर अंचलाधिकारी, आंचल कुमारी, गरखा CO, मांझी CO, रिविलगंज CO, उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा, लोक स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार उपस्थित थे.

0Shares

मुंबई, 26 जून, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल (02 फेरे) : ट्रेन संख्या 09009 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल गुरुवार, 27 जून, 2024 को मुंबई सेंट्रल से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09010 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रविवार, 29 जून, 2024 को अमृतसर से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, रोहतक, जींद, जाखल, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट और ब्यास स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09041/09042 उधना – छपरा – वडोदरा साप्ताहिक स्पेशल (04 फेरे) : ट्रेन संख्या 09041 उधना – छपरा स्पेशल रविवार, 30 जून और 07 जुलाई, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 09.00 बजे छपरा पहुंचेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09042 छपरा- वडोदरा स्पेशल मंगलवार, 02 और 09 जुलाई, 2024 को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज छिवकी, बनारस, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 09041 का सायन और भरूच स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09029/09030 उधना-दानापुर-वडोदरा स्पेशल ट्रेन (02 फेरे) : ट्रेन संख्या 09029 उधना-दानापुर स्पेशल शनिवार, 29 जून, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 09.30 बजे दानापुर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09030 दानापुर- वडोदरा स्पेशल सोमवार, 01 जुलाई, 2024 को दानापुर से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09029 का सायन और भरूच स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09321/09322 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (त्रि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल [12 फेरे] : ट्रेन संख्या 09321 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट स्पेशल 29 जून से 10 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को डॉ. अंबेडकर नगर से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. अंबेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल 30 जून से 11 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, दौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मू तवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे। ट्रेनों के ठहराव और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने जिले के सात थानाध्यक्षों का तबादला किया है।

सारण पुलिस द्वारा बताया गया है कि जिलान्तर्गत कई थाना क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में विफलता के साथ ही कई अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने के उपरांत बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र छपरा से प्राप्त अनुमोदन के आधार पर तबादला और पदस्थापना किया गया है।

पु०अ०नि० सुरज कुमार थानाध्यक्ष, डोरीगंज थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० लक्ष्मी कुमारी थानाध्यक्ष, अवतारनगर थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० अशोक कुमार थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० पिन्टु कुमार, थानाध्यक्ष, अमनौर थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० प्रिती राज थानाध्यक्ष, जनता बाजार थाना को पुलिस केन्द्र, पु०अ०नि० रिंकी कुमारी, थानाध्यक्ष, डेरनी थाना को पुलिस केन्द्र और पु०अ०नि० योगेन्द्र कुमार को थानाध्यक्ष, मकेर थाना में पुलिस केन्द्र में पदस्थापित किया गया है।

इनकी जगह पु०अ०नि० राहुल रंजन, नगर थाना को थानाध्यक्ष, डोरीगंज थाना, पु०अ०नि० शशिरंजन, मकेर थाना को थानाध्यक्ष, अवतारनगर थाना, पु०अ०नि० संदीप कुमार, रिविलगंज थाना को थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना, पु०अ०नि० मो० जफरूद्दीन अभियोजन शाखा को थानाध्यक्ष, अमनौर थाना, पु०अ०नि० निर्मला सुमन, रिविलगंज थाना को थानाध्यक्ष, जनता बाजार थाना, पु०अ०नि० प्रियंका कुमारी दाउदपुर थाना को

थानाध्यक्ष डेरनी थाना और पु०अ०नि० रवि रंजन, दिघवारा थाना को मकेर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

0Shares

Chhapra: प्रो. डॉ. नारायण दास को जय प्रकाश विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। वह डॉ रणजीत कुमार सिंह का स्थान लेंगे।   
प्रो. डॉ. नारायण दास एम एस एम  समता कॉलेज, जन्दाहा, वैशाली में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत थें। 
0Shares

Chhapra: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर आयुक्त सुमित कुमार (भा० प्र० से०)की अध्यक्षता में  बैठक आयोजित की गई.

शहर के सुन्दर दिखने के लिए शहर के सरकारी बाजार में मल्टीपलेक्स मार्केट का निर्माण के लिए डिज़ाइन दिखाया गया। भव्या एजेंसी के द्वारा एस्टीमेट देने को कहा गया ताकि नगर निगम के बोर्ड के बैठक में इसकी स्वीकृति मिल जाये.

नगर आयुक्त ने आदेश दिया कि दिखाए गए डिज़ाइन का इस्टीमेट बना कर दो दिन के देना सुनिश्चित करें। ताकि नगर निगम के बोर्ड के बैठक में  बजट पास कराया जा सके.

शहर के राजेंद्र सरोवर पोखर का भी डिज़ाइन भव्या एजेंसी द्वारा दिखाया गया. एजेंसी को निदेश दिया गया कि शहर मे बनने वाले सरकारी बाजार, शिल्पी पोखरा, राजेंद्र सरोवर पोखर का सौन्दयीकरण के लिए भव्या एजेंसी को इस्टीमेट बनाने के लिए बोला गया. ताकि सभी योजनाओं को बोर्ड के बैठक में बजट पास कराया जा सके.

उसके बाद स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मद्देनज़र सारी तैयारी करने के लिए दोनों स्वच्छता पदाधिकारी एवं दोनों नगर प्रबंधक को नगर आयुक्तने आदेश दिया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 मे छपरा नगर निगम का रैंकिंग टॉप टेन में आना चाहिए.

बैठक में कार्यपालक अभियंता विकास कुमार, सहायक अभियंता राजश्री, राहुल कुमार सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी, संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा, कनीय अभियंता अभय कुमार, नवीन कुमार, भव्या एजेंसी के प्रतिनिधि, महाबोधि एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अमनौर थानान्तर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अपहर में हुई लूट की घटना में एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त को लूट की राशि व मोबाईल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-03.06.2024 को अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आठ अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मी, ग्राहकों को बंधक बनाकर 8,94,988 रूपया, तीन मोबाईल की लूट को अंजाम देकर फरार हो गये थे।

इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-164/24 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान दल व एस०टी०एफ० टीम द्वारा दिनांक-06.06.2024 को कांड का उद्‌भेदन कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।

उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध तकनीकी अनुसंधान के कम में प्राप्त आसूचना के आधार पर एक अन्य अभियुक्त सुल्तान अली उर्फ मुहर्रम, पिता स्व० मुस्तफा अली, सा० परसा शंकरडीह, थाना परसा, जिला-सारण को लूटी गई राशि- 68,300 रू, एक मोटरसाईकिल, एक  हेलमेट, एक मोबाईल तथा घटना के समय पहने कपड़ा को बरामद किया गया।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा नामित सशक्त स्थायी समिति के सात सदस्यों को बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के धारा 24 (2) के आलोक में सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

अजय कुमार, उप सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति को शपथ दिलाया गया.

नगर निगम बोर्ड में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले पार्षदों में

1. नेहा देवी (वार्ड 02)
2. अजय साह (वार्ड 05)
3. उर्मिला देवी (वार्ड 17)
4. संजय प्रसाद (वार्ड 26)
5. कृष्ण कुमार शर्मा (वार्ड 33)
6. काजल कुमारी (वार्ड 37)
7. हेमंत कुमार (वार्ड 39) शामिल हैं।

इस अवसर पर नगर आयुक्त सुमित कुमार, महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं उप महापौर रागनी कुमारी उपस्थित थीं।

शपथ दिलाने उपरांत बहुत जल्द अब बोर्ड की बैठक कराई जाएगी और शहर के विकास एवं बजट को रफ्तार मिलेगी.

0Shares

Chhapra: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को छपरा पहुंचें।

यहां उन्होंने विगत दिनों चुनावी रंजिश में हुए गोलीकांड मेंं मृतक चंदन कुमार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। जो भी अपराधी हैं बाहर हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन दवाब में कार्य कर रही है। राज्य में रोज हत्याएं हो रहीं हैं। सरकार चुप है। जनता इन सब का हिसाब लेगी।

इसके बाद उन्होंने घटना में घायल हुए युवकों से भी मुलाकात की।

साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव के परिजनों से भी की मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

0Shares