पटना, 11 जुलाई (हि.स.)। नेपाल और इससे सटे बिहार के जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

नेपाल से पानी छोड़ने के कारण कोसी नदी उफान पर है, जिसके कारण मधुबनी के मधेपुर प्रखंड स्थित कोसी नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। मधेपुर प्रखंड के लगभग 50 हजार की आबादी कोसी की बाढ़ से चौतरफा घिरी है।

कोसी नदी पर बने सुपौल जिले के बीरपुर बराज से गुरुवार सुबह आठ बजे 9.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। दूसरी ओर गंडक नदी के बाल्मिकीनगर बराज से 8.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। नेपाल से सटे मधुबनी सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सुपौल में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे बढ़ ही रहा है।

इन दिनों नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में रूक रूककर भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण सुपौल जिले के बीरपुर कोसी बराज से लगातार पानी छोड़े जाने से जलस्तर में वृद्धि होने लगी है। अबतक लाखों क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज किया जा चुका है।

कोसी नदी के साथ-साथ भूतही बलान, कमला बलान और तिलयुगा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है। कोसी दोनों तटबंधों के बीच अवस्थित अधिकांश गांवों का सड़क संपर्क बाढ़ के कारण भंग हो रहा है।

जिस कारण बलथी चौक ,से योगिया, बकुआ जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर लोगों का आवागमन का सहारा नाव बना है। इसी तरह कोशी बांध से भेजा, लंगड़ा चौक से भादगमा जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर भी नाव का परिचालन हो रहा है।

कोसी नदी की बाढ़ से गढ़गांव, बसीपट्टी, भरगामा एवं बकुआ पंचायत में जन जीवन ज्यादा प्रभावित है। हालांकि लोगों के घर-आंगन में बाढ़ का पानी नहीं है लेकिन घर से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

0Shares

पटना, 03 जुलाई (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रण पूरा होने पर आज अपना मुरेठा (पगड़ी) उतार दिया।

सम्राट चौधरी ने अयोध्याधाम में रामलला के चरणों में आज सुबह सरयू स्नान के बाद अपना मुरेठा अर्पित कर दिया।

सिर पर बंधा संकल्प का मुरेठा (पगड़ी) उतारने के उद्देश्य से उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंगलवार को दल-बल के साथ पटना से अयोध्याधाम के लिए रवाना हुए थे।

उन्होंने कहा था कि जंगलराज और अराजकतावादियों को सत्ता से हटाने का संकल्प लेते हुए सिर पर मुरेठा बांधा था।

उन्होंने कहा था कि 28 जनवरी, 2024 को उस संकल्प की सिद्धि हो गई। उन्होंने सरस सलिला सरयू के पवित्र जल में स्नान कर प्रभु श्रीराम के चरणों में मुरेठा अर्पित करने और केशदान की घोषणा की थी।

0Shares

पटना, 02 (हि.स.)। नेपाल में लगातार हो रही बारिश से उत्तर बिहार की नदियां उफान पर हैं। कोसी, बागमती, कमला बलान, महानंदा और परमान नदी लाल निशान को पार कर गयीं हैं। गंडक नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर के पार चला गया है। गंगा नदी पटना के दीघाघाट से लेकर भागलपुर तक लगातार ऊपर बढ़ रही है।

राज्य के जल संसाधन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, महानंदा का जलस्तर पूर्णिया में खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर पहुंच गया है जबकि बागमती सीतामढ़ी में खतरे के निशान से 60 सेमी और कोसी सुपौल में 52 सेमी ऊपर पहुंच गयी है। इसी तरह कमला बलान मधुबनी में 50 सेमी जबकि परमान नदी पूर्णिया में खतरे के निशान से 45 सेमी से ऊपर बह रही है। इन सबका जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। बागमती मुजफ्फरपुर में चेतावनी स्तर के ऊपर पहुंच गयी है।

बिहार का शोक कही जाने वाली कोसी नदी में तेज उफान है। नदी का जलस्तर सोमवार शाम को खतरे के निशान को पार कर गया। बराह क्षेत्र में जबरदस्त बारिश के बाद वीरपुर बराज पर नदी का जलस्तर 1.82 लाख क्यूसेक से ऊपर पहुंच गया। इसके बाद नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ लेकिन देर रात इसके जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू हो गयी।

गंडक नदी वाल्मीकिनगर बराज पर 52 हजार क्यूसेक के ऊपर पहुंच गया है। इसके जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है। गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद गोपालगंज में इसका जलस्तर चेतावनी स्तर के ऊपर पहुंच गया। अगले 12 से 24 घंटे में इसके खतरे के निशान को पार कर जाने की संभावना है।

0Shares

-मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अविलंब देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

पटना, 26 जून (हि.स.)। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के छह जिलों में वज्रपात से आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अविलंब देने का निर्देश दिया है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वज्रपात से मुंगेर में 02, भागलपुर में 02, जमुई में 01, पूर्वी चम्पारण में 01, पश्चिमी चम्पारण में 01 और अररिया में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

0Shares

भूमि विवाद में एसिड अटैक, 3 गंभीर रूप से झूलसे

नवादा : जिले में नेमदारगंज थाना क्षेत्र के भनैल लोदीपुर गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के तीन लोगों पर एसिड से हमला किया गया है। इलाज कर रहे चिकित्सक एसिड की पुष्टि करते हुए हालत गम्भीरर बताया है।। घटना में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं। झुलसे लोगों में सुगिया देवी, राजीव कुमार एवं अरविंद कुमार शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमें दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभी एक पक्ष के लोग सदर अस्पताल से इलाज करा कर घर लौटे ही थे। तभी दूसरे पक्ष ने उनके उपर तेजाब से हमला कर दिया। हमले में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं। फिलहाल सुगिया देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि राजीव एवं अरविंद कुमार को निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया है।

पीड़ित परिवार के संजीत कुमार ने बताया कि महज दो फीट जमीन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष पर तेजाब से हमला कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि सही तरीके से वैज्ञानिक जांच कर कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

टी. एस. कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार को ले कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक

Nawada: जिले में हिसुआ नगर परिषद् स्थित महाविधालय टीएस. कॉलेज में बुधवार को प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में “राजनीति विज्ञान एवं आइक्यूएसी” द्वारा आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय सेमिनार हेतु कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक प्राचार्य कक्ष में की गई .
प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि हिसुआ ही नहीं पूरे नवादा ज़िला के लिए गर्व की बात है कि टी. एस. कॉलेज हिसुआ को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने का मौका मिला है। इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री एवं राजनीति विज्ञान के बिभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार ने बैठक में बताया कि सेमिनार की तिथि में अपरिहार्य कारण से कुछ परिवर्तन किया गया है ।

पहले यह सेमिनार 1 एवं 2 अगस्त 2024 को होना था ।लेकिन अब इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 26 एवं 27 अक्टूबर 2024 को होगा ।विदित हो कि इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार जिसका विषय है ” द इंडियन पालिटी ए क्रिटिकल अप्रेजल”में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.शशि प्रताप शाही , सहित देश-विदेश के ख्याति प्राप्त विद्वान शामिल होंगे।

को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में प्राचार्ज द्वारा सेमिनार हेतु अभी तक हुए तैयारी का समीक्षा किया गया एवं आगे की तैयारी हेतु कमेटी के सभी सदस्यों को जरूरी दिशा निर्देश प्रदान किया गया, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि सेमिनार में शामिल हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चालू हो चुका है जिसका लिंक महाविद्यालय के वेबसाइट https://tscollegehisua.in/पर डाला जा चुका है जो भी प्रतिभागी इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेना चाहेंगे वह उक्त लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं , रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 है एवं आलेख प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2024 है आलेख स्वीकार करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2024 है।

0Shares

पटना, 25 जून (हि.स.)। राज्य सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक का भी तबादला हुआ है। इनकी जगह पर चंद्रशेखर सिंह को एक बार फिर पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है।

सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार चंद्रशेखर सिंह पटना के डीएम बनाये गये हैं। चंद्रशेखर पहले भी इसी पद पर थे। बाद में उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बनाकर शीर्षत कपिल अशोक को पटना का डीएम बनाया गया था। पटना के मौजूदा डीएम शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पथ निर्माण निगम में एमडी बनाया गया है। वे पथ निर्माण विभाग में विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हिमांशू शर्मा को जीविका का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एक और अधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वे ब्रेडा और बिहार राज्य संचरण कंपनी के एमडी के भी चार्ज में रहेंगे। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के एमडी आदित्य प्रकाश को स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। राज्य सरकार ने छतीसगढ़ से कैडर बदलवा कर बिहार आए आईएएस अधिकारी लक्ष्मण तिवारी की भी पोस्टिंग कर दी है। उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी के पद पर तैनात किया गया है।

0Shares

ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर में चार शिक्षकों समेत छह लोग घायल

Muzaffarpur: करजा थाना क्षेत्र में एक ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई है, जिसमें छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

साथ ही मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मुजफ्फरपुर जिले में ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर में चार शिक्षकों समेत छह लोग घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह मामला करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर मोड़ के पास की है. इस हादसे में ऑटो रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हुआ है. सभी घायलों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. एक महीने में दूसरी बार इस तरह की घटना हुई हैजानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर मोड़ के पास सोमवार की सुबह ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में चार शिक्षक समेत छह लोग जख्मी हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.

इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची करजा थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए मड़वन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने घायलों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

करजा थाना पुलिस ने बताया कि करजा थाना क्षेत्र में एक ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई है, जिसमें छह लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घायलों की पहचान जैतपुर हाई स्कूल की शिक्षिका सुविधा आर्या, ऋतु राज और करजा हाई स्कूल के शिक्षक संजीव झा तथा अभिजीत कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सुविधा आर्या ऑटो से स्कूल जा रही थीं.

0Shares

यूजीसी-नेट पेपर लीक की जांच करने बिहार के नवादा पहुंची सीबीआई टीम पर हमला, चार गिरफ्तार

पटना, 23 जून (हि.स.)। यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले की जांच करने दिल्ली से बिहार के नवादा के रजौली पहुंची सीबीआई की टीम पर रविवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया। कसियाडीह गांव के लोगों ने सीबीआई को फर्जी समझकर मारपीट शुरू कर दी और गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

इस मामले में रजौली थाने में आठ लोगों पर नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार लोगों में फूल चंद प्रसाद की पत्नी राधा कुमारी उर्फ मधु, श्रवण कुमार का बेटा प्रिंस कुमार, चुनचुन कुमार का बेटा ललन कुमार और राजेंद्र प्रसाद का बेटा अमरजीत कुमार शामिल हैं।

नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम नवादा पहुंची थी। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने दो मोबाइल फोन को जब्त किया है। हालांकि, ग्रामीणों ने टीम को नकली समझकर उनके साथ मारपीट की। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

0Shares

पटना, 22 जून (हि.स.)। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नीट पेपर लीक मामले में अपनी रिपोर्ट शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपी दी। इसमें इस मामले में अब तक गिरफ्तार चार परीक्षार्थियों समेत 13 आरोपितों के बयानों की प्रति दी गई है। इसके अलावा पांच मई को पेपर लीक की सूचना के बाद छापेमारी में बरामद एडमिट कार्ड और जले प्रश्न पत्र के अवशेष की प्रति समेत अन्य दस्तावेज दिये जाएंगे।

ईओयू के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार को अब तक की जांच के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। पटना में छापेमारी से बरामद हुए नीट के जले हुए प्रश्न पत्र की कॉपी से लेकर गिरफ्तार आरोपितों के कबूलनामे तक की पूरी जानकारी केंद्र सरकार को दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय इस रिपोर्ट की समीक्षा करके परीक्षा के बारे में फैसला ले सकता है। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इओयू के एडीजी नयर हसनैन खान को दिल्ली बुलाया है। वे एडीजी और एनटीए के शीर्ष अधिकारी के साथ नीट परीक्षा पर समीक्षा करेंगे, जो 25 जून को हो सकती है।

ईओयू ने रिपोर्ट में बताया है कि बीते पांच मई को हुई नीट यूजी की परीक्षा से एक दिन पूर्व ही पेपर लीक हो गया था। ईओयू ने बीते शुक्रवार यानी 21 जून तक जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है, जिसे शनिवार को उसने शिक्षा मंत्रालय को सौंपी। ईओयू ने इसमें गिरफ्तार 13 आरोपितों के बयानों की प्रति भी जमा की है, जिनमें नीट अभ्यर्थी शामिल हैं। ये सभी अभी पटना के बेऊर जेल में बंद है। इसके अलावा छापेमारी में बरामद एडमीट कार्ड, जले हुए प्रश्न पत्र के अवशेष की कॉपी समेत अन्य दस्तावेज भी शिक्षा मंत्रालय को सौंपे गए हैं।

दूसरी ओर, पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने शनिवार को दावा किया कि उसने एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा के संदर्भ प्रश्नपत्र प्राप्त कर लिए हैं। साथ ही पिछले महीने तलाशी अभियान के दौरान पटना के एक फ्लैट से बरामद दस्तावेजों से इनका मिलान करने की योजना बनाई है। राज्य पुलिस सूत्रों ने बताया कि ईओयू मामले में गिरफ्तार कुछ आरोपितों के नार्को विश्लेषण और ब्रेन मैपिंग परीक्षण कराने की संभावना भी तलाश रही है।

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि प्रवर्तन निदेशालय मई में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा-राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) या नीट में कथित अनियमितताओं के मनी लॉन्ड्रिंग पहलू की जांच कर सकता है। आर्थिक अपराध इकाई के सूत्र ने बताया कि ईओयू की एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की संबंधित धाराओं के तहत मामले की जांच कर सकता है। केंद्रीय एजेंसी से अपराध की आय की पहचान करने और आरोपितों या संदिग्धों की संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू करने की उम्मीद है।

0Shares

पटना, 22 जून (हि.स.)। बिहार में सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के पटेढी और गरौली गांव के बीच शनिवार को गंडक नहर पर बना 30 फीट लंबा पुल भरभराकर गिर गया। पहले पुल का एक पिलर धंसा और फिर पूरा पुल नहर में समा गया। पुल गिरने से आई तेज आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुल के गिरने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।गंडक नहर पर बना यह पुल काफी पुराना था। पिछले वर्ष नहर का निर्माण कराया गया था लेकिन नहर बनाने में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण पानी के तेज बहाव से पुल के पिलर से मिट्टी का कटाव होने लगा। इससे पुल का पिलर धंसने लगा और कुछ ही मिनटों में पुल धड़ाम से गिर गया। पुल ध्वस्त होने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया।

गंडक नहर पर बना यह पुल महाराजगंज प्रखंड के पटेढी बाजार और दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत को जोड़ता था। इस पुल के सहारे हजारों लोग इस पार से उस पार जाते थे लेकिन अब लोगों को पास के गांव में जाने के लिए भी काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।

0Shares

पटना, 20 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार देर शाम संपन्न मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार के चार शहरों में मेट्रो रेल के परिचालन के प्रस्ताव की स्वीकृति सहित विभिन्न विभागों से जुड़े 22 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी है।

मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए सचिव एस सिदार्थ ने बताया कि बिहार के चार शहरों मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा एवं भागलपुर में मेट्रो रेल के परिचालन के प्रस्ताव की सैद्धांतिक सहमति दी गई है।

साथ ही जिला उपभोक्ता विवाद प्रतिकोष आयोग के लिए अनुबंध के आधार पर निबंधक के कुल 20 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

एसएफसी को व्यावसायिक बैंक, नाबार्ड से कर्ज प्राप्त किए जाने वाले के लिए 12000 करोड रुपये की राशि के लिए राजकीय गारंटी प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने बताया कि लघु जल संसाधन विभाग के अंतर्गत विभिन्न सिंचाई योजनाओं को समयबद्ध एवं सुचारु रूप से क्रियान्वयन के लिए तकनीकी पर्यवेक्षक की सेवा प्राप्त किए जाने का निर्णय लिया गया है।

यह सेवा बाह्य स्रोत से प्राप्त किया जाएगा। लघु जल संसाधन विभाग के तहत मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत 35000 निजी नलकूपों के अधिष्ठापन के लिए 266 करोड रुपये की स्वीकृति दी गई है।

बिहार व्यवहार न्यायालय अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्ति प्रोन्नति स्थानांतरण एवं अन्य सेवा सर्व संशोधन नियमावली 2024 के स्वीकृति दी गई है.बिहार वाहन चालक भर्ती एवं सेवा शर्त संशोधन नियमावली 2024 के स्वीकृति दी गई है।

एस सिदार्थ ने बताया कि बिहार उच्च न्यायिक सेवा के 140 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। प्रदेश में सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिए विभिन्न अयोगों द्वारा संचालित परीक्षाओं को आवश्यक चरणों में आयोजित करने तथा उक्त चरणों में परीक्षाओं को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

खेल विभाग में सचिवालय एवं निदेशालय स्तर के लिए विभिन्न कोटि के कुल 98 पदों की सृजन की स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत में खेल क्लब के गठन की स्वीकृति दी गई है। बिहार के 46 पॉलिटेक्निक संस्थानों में वर्ग कक्ष,कर्मशाला उपकरण के लिए 80 करोड रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

अल्प वृष्टि जैसी स्थिति के लिए डीजल अनुदान को लेकर 150 करोड रुपये की लागत पर योजना की कार्यान्वयन एवं निकासी व्यय की स्वीकृति दी गई है। शहरी गरीबों के लिए प्रथम चरण में पटना नगर निगम क्षेत्र के 750 सौ परिवारों को बिहार राज्य आवास बोर्ड की भूमि पर लोक निजी भागीदारी के तहत बहुमंजिली आवास निर्माण कर आवास उपलब्ध कराने की सहमति दी गई है।

उन्होंने बताया कि आगामी 22 से 26 जुलाई तक बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र चलेगा। सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी।

0Shares