पटना, 16 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी पटना समेत राज्य के 19 जिलों में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून अक्ष समुद्र तल पर पंजाब के फिरोजपुर, पटियाला, यूपी के शाहजहांपुर, बलिया और गंगा-पश्चिम बंगाल के निम्न दबाव केंद्र से उत्तरी बंगाल की खाड़ी से होते हुए दक्षिण-पूर्व बना हुआ है जिसके कारण सोमवार को बिहार के 19 जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।पटना समेत छपरा, सीवान, जहानाबाद, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली और गोपालगंज में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। उत्तर बिहार के अन्य हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है।

तीन जिले, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद में भारी वर्षा को लेकर औरेंज अलर्ट एवं गया, नवादा, अरवल में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा व पटना में मेघ गर्जन, वज्रपात की चेतावनी है। रविवार शाम से ही काले काले बादलों ने बसेरा बना लिया और बारिश का दौर शुरु हो गया। आसपास का मौसम सुहावना बना रहा। साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिल गई।

0Shares

पटना, 10 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार शाम संपन्न राज्य मंत्रिमडल की बैठक में सीएम ग्रामीण सेतु योजना के तहत 204 किलोमीटर नई सड़क को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा दरभंगा एम्स के लिए 37.31 एकड़ जमीन केंद्र सरकार को हस्तांनतरित सहित कुल 46 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गयी। खास बात यह कि कई विभागों में बड़े पैमाने पर नई नियुक्तियां होगी। इसके लिए पद को सृजित किया गया है।

बिहार विधान मंडल के सचेतक को उप मंत्री के बदले राज्य मंत्री का दर्जा दिए जाने को लेकर बिहार विधान मंडल नेता विरोधी दल, संसदीय सचिव, सचेतक और सदन नेता (वेतन भत्ता) नियमावली के संशोधन की स्वीकृति दी गई है। बिहार के 6421 नव स्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 6421 सहायक के पद को सृजित किया गया है। इस पर प्रति वर्ष एक अरब 27 करोड़ 13 लाख 58 हजार रुपये का व्यय होगा। यानि इन सभी विद्यालयों में एक-एक सहायक को नियुक्त करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावे कारा निदेशालय में 10 कार्यालय परिचारियों के अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों के लिए कल 60 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। ग्रामीण कार्य विभाग में संविदा के आधार पर 231 सहायक अभियंता की नियोजन की स्वीकृति दी गई है। योजना एवं विकास विभाग में कार्य हित में 350 तकनीकी पर्यवेक्षकों की सेवा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कनीय अभियंता के पद पर नियमित नियुक्ति होने तक प्राप्त किए जाने एवं उसे पर होने वाले अनुमानित वार्षिक व्यय 13 करोड़ 25 लाख 73 हजार की स्वीकृति दी गई है।

बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग नीति 2024 के अनुमोदन की स्वीकृति दी गई है। पर्यटकों की सुविधा के लिए पीपीपी मोड पर पटना में तीन पांच सितारा होटल के निर्माण एवं संचालन की स्वीकृति दी गई है। ग्रामीण कार्य विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की स्वीकृति दी गई है। कृषि उत्पादन के भंडारण, विपणन, मूल्य संवर्धन, निर्यात संवर्धन, ग्रामीण हाटों का विकास के लिए कृषि विभाग के अधीन कृषि विपणन निदेशालय के गठन की स्वीकृति दी गई है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद प्रशासन एवं स्थापना संवर्ग विनियमावली 2024 की स्वीकृति दी गई है। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के स्वामित्व वाली भूमि पर मीठापुर मेट्रो रेल स्टेशन के रैंप निर्माण के लिए 23 करोड़ 52 लाख के भुगतान पर पटना मेट्रो को उक्त जमीन हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गई है।

नीतीश कैबिनेट ने लंबे से अनाधिकृत से अनुपस्थित रहने के आरोप में सात सरकारी चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया है। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमुलतला के चिकित्सक डॉक्टर चमन लाल, सदर अस्पताल जमुई के चिकित्सक रवि कुमार चौधरी, रोहित कुमार बसाक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर के चिकित्सक रविश रंजन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमदाहा के चिकित्सक शकील जावेद, कटिहार के डॉक्टर अमित कुमार और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरा बाजार बी कोठी पूर्णिया के डॉक्टर मसीहुर रहमान शामिल हैं।

0Shares

पटना/खगड़िया, 10 सितम्बर (हि.स.)। मशहूर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ है। खगड़िया व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी हिम शिखा मिश्रा ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया है।इसको लेकर न्यायिक दंडाधिकारी ने गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है।

वर्ष 2018 में अक्षरा सिंह समेत चार पर खगड़िया कोर्ट में एक टेंट हाउस के मालिक शुभम कुमार ने परिवाद दायर किया था। जिसमे आरोप लगाया गया था कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में अक्षरा सिंह के नहीं पहुंचने के कारण कार्यक्रम स्थल पर आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था।

शहीद किशोर कुमार मुन्ना के याद में जेएनकेटी मैदान में वर्ष 2018 में कार्यक्रम आयोजित था।लेकिन अक्षरा सिंह कार्यक्रम नहीं पहुंची।इधर आवेदक के वकील अजिताभ सिन्हा ने बताया कि दायर परिवाद पर कोर्ट ने संज्ञान लिया।इसको लेकर सम्मन भी भेजा गया।लेकिन आरोपी अक्षरा सिंह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई।जिसके बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करने का निर्देश दिया है।

0Shares

पटना/समस्तीपुर, 10 सितम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को समस्तीपुर में अपनी आभार यात्रा के दौरान कहा कि केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार कोई काम नहीं कर रही है।

अपनी आभार यात्रा की शुरुआत समस्तीपुर से करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजग गठबंधन पर निशाना साधा है।उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता संवाद कार्यकम से पहले समस्तीपुर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार कोई काम नही कर रही है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार और सम्राट चौधरी द्वारा आभार यात्रा को ग्राहक खोजो यात्रा बताए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वे लोग और क्या बोलेंगे,,सिर्फ लालू जी और मुझको गाली देने का काम ही कर रहे है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जदयू और भाजपा में यह होड़ मचा है कि हमलोगों को कौन कितना ज्यादा गाली दे सकता है। सब लोगो को पता है कि जो भी भाजपा का विरोध करता है उसके पीछे केंद्रीय एजेंसियों को लगा दिया जाता है, जबकि उनके साथ आ जाने पर सभी दोष मुक्त हो जाते है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भले उन्हें कम सीट मिला परन्तु वोट प्रतिशत काफी बढ़ा है इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर जिले में लोकसभा वाइज कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम शुरू किया गया है।

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन वे चुप बैठे है।सीएम सिर्फ दो चार लोगों से घिरे हुए है।जाति आधारित गणना, आरक्षण में क्रीमीलेयर, वक्फ बोर्ड मुद्दे पर भी सीएम चुप हो गए है।

तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव से बिल्कुल अलग परिणाम होने वाला है इसलिए वे कार्यकर्ताओं को अभी से ही तैयारियों में जुट जाने की अपील करने निकले है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता,अख्तरुल इस्लाम शाहीन,रणविजय साहू,राज्यसभा सदस्य संजय यादव,मुख्य प्रवक्ता शक्तिसिंह यादव समेत कई नेता मौजूद थे।

0Shares

* कला, संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे उद्घाटन 
* बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर समापन सत्र के मुख्य अतिथि 

बेतिया: कला और साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के द्वारा पूरे बिहार में एक साथ विभिन्न भाषाई क्षेत्रों के आधार पर कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में पश्चिमी चंपारण के बेतिया में भोजपुरी कला उत्सव का आयोजन 14 और 15 सितंबर, 2024 को किया जा रहा है।

500 से अधिक प्रतिनिधि लेंगे भाग
यह उत्सव बेतिया में अवस्थित शुभारंभ उत्सव भवन (बेतिया-सरिसवा रोड) में संपन्न होगा। इस उत्सव में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल के तराई क्षेत्रों से कुल 500 से अधिक पंजीकृत प्रतिनिधि भाग लेंगे। जो भोजपुरी भाषी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

संस्कार भारती के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री डॉ दिवाकर राय ने बताया कि भोजपुरी कला उत्सव भोजपुरी बोलने वाले विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक धरोहर को एक मंच पर लाने का एक उत्कृष्ट प्रयास है, जो क्षेत्रीय कला और संस्कृति को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।

दो दिवसीय भोजपुरी कला उत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री  विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया जाएगा। समापन समारोह में बिहार के राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति होगी।

इस अवसर पर भोजपुरी क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति, कला, विचार, संस्कार, और रहन-सहन को दर्शाने वाले विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

अनुसूचित जाति एवम जनजाति कलाकारों का होगा सम्मान
आयोजन में राज्यपाल द्वारा समाज के हाशिए पर धकेल दिए गए अनुसूचित जाति एवम जनजाति तबका से आने वाले कलासाधकों और कलाकारों का सम्मान किया जायेगा।

प्रतिनिधियों के रहने की एक विशेष व्यवस्था
इस आयोजन की एक विशेषता यह है कि बाहरी प्रतिनिधियों के रहने की एक विशेष व्यवस्था की गई है। जिससे प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी बाहरी प्रतिनिधि सिंगाछापर गांव के निवासियों के यहां रात्रि विश्राम करेंगे ताकि विभिन्न भोजपुरी क्षेत्र के रीति रिवाजों से सभी प्रतिनिधि अवगत हो सके। साथ ही वे प्रतिनिधि जिस ग्रामवासी के यहां रात्रि विश्राम करेंगे, उनके अहाते में एक फलदार वृक्ष लगाएंगे। उत्सव में भोजपुरी के नामचीन कवि, कवयित्री एवम साहित्यकारों की उपस्थिति रहेगी। जिसे अंतिम रूप देने का कार्य संस्कार भारती की टीम कर रही है।

जुटेंगे भोजपुरी के सिद्धहस्त कलाकार
कार्यक्रम में भोजपुरी के सिद्धहस्त कलाकारों जैसे भरत शर्मा व्यास, चंदन तिवारी, अंकिता पंडित, पंडित रामप्रकाश मिश्र, उदय नारायण सिंह, जयकांत सिंह जय, ब्रजभूषण मिश्र, राकेश मिश्र की प्रस्तुतियां होंगी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में मंचन किया जा चुका भिखारी ठाकुर का प्रसिद्ध नाटक गंगा स्नान की प्रस्तुति आरा से आए कलाकारों द्वारा किया जायेगा।

जानकारी मीडिया प्रभारी पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा ने दी।  

0Shares

पूर्णिया, 8 सितंबर (हि.स.)। पूर्णिया पुलिस ने 26 जुलाई को हुए तनिष्क शोरूम लूटकांड का सफल उद्भेदन करते हुए पांच और आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये गिरफ्तारी बिहार के विभिन्न जिलों से की गई हैं। लूटे गए आभूषण अभी बरामद नही हुए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपिताें में प्रशांत गौरव (मुजफ्फरपुर), सोनू झा (पूर्णिया), बिट्टू कुमार पासवान (मुजफ्फरपुर), अंकुश कुमार (रोहतास) और सम्मी आनंद (पटना) शामिल हैं। ये सभी लूटकांड के मुख्य अभियुक्त हैं, जिन्होंने नकाब पहनकर शोरूम के अंदर घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरफ्तारी में पूर्णिया पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लूटकांड का मास्टरमाइंड सुबोध सिंह, प्रिंस राज और बिट्टू सिंह पहले से ही जेल में बंद हैं।

पुलिस के अनुसार, जल्द ही इन गिरफ्तार किए गए आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, जिससे मामले से जुड़े कई और अहम राज खुलने की उम्मीद है। हालांकि, यह लूटकांड अभी भी कई सवालों से घिरा हुआ है।तनिष्क शोरूम से हुई लूट में करीब 3 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक के गहने और कीमती सामान लूटे गए थे लेकिन अब तक पुलिस के हाथ सिर्फ एक हीरे की अंगूठी लगी है। बाकी लूट का माल अभी भी बरामद नहीं हो पाया है, जो चिंता का विषय है। पुलिस का दावा है कि वे मामले की गहन जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस संबंध में और भी बड़े खुलासे होंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि लूटे गए माल की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इस घटना ने पूर्णिया शहर के व्यापारियों में भय का माहौल पैदा कर दिया था। शहर के प्रमुख व्यावसायिक इलाके में दिन-दहाड़े हुई इस लूट ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए थे। स्थानीय व्यापारी संघ ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की थी। पुलिस की इस कामयाबी से उम्मीद जगी है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा और लूटा गया माल भी बरामद हो सकेगा।

0Shares

पटना, 7 सितंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार काे गया पहुंचे। यहां उन्हाेंने प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इससे पूर्व सीएम नीतीश का गया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। बिहार के गया में आगामी 17 सितंबर को शुरू होने वाली विश्व प्रसिद्ध राजकीय पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर सीएम नीतीश एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे हैं।

सीएम नीतीश ने विष्णुपद मंदिर में पूजन-दर्शन के बाद गया जी में आने वाले पिंडदानियों की सुविधा के लिए बाईपास पर बने नवनिर्मित विष्णुपथ का उद्घाटन और शिलापट का अनावरण कर किया। मौके पर मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार, मंत्री विजय चौधरी, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, डीजीपी आलोक राज सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

जल संसाधन विभाग ने 450 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा पाथ-वे का निर्माण किया है। पाथ-वे के कनारे ढाई मीटर उंची दीवार के अलावा सौ मीटर लंबा आठ मीटर चौड़ा दो घाट भी बनाए जा रहे हैं। इसमें लाइट की पूरी व्यवस्था रहेगी। विष्णुपद तक बन रहे नए पाथ-वे के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। सीएम नीतीश ने इसका उद्घाटन किया है।

0Shares

Chhapra/Patna: रसूलपुर थान्तार्गत तिहरे हत्याकांड के आरोपी को त्वरित सजा दिलवाने में सहयोग हेतु पुलिस अधीक्षक सारण एवं सहयोगी सदस्यों को पुलिस महानिदेशक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सारण जिले के रसुलपुर थानान्तर्गत धानाडीह गांव में धारदार हथियार से तीन व्यक्तियों की हुई हत्या के सम्बन्ध में दर्ज रसुलपुर थाना कांड सं0-133/24 दिनांक-17.07.24 धारा-103(1)/109(1)/329(4)/3(5) बी०एन०एस० में ससमय गिरफ्तारी, अनुसंधान एवं माननीय न्यायालय में स्पीडी ट्रायल का संचालन कराकर घटना के 50वें दिन ही दोनो दोषी अभियुक्तों को सजा करवाई गई, जो लागू होने के बाद गंभीर शीर्ष में बी०एन०एस० एक्ट के तहत राज्य में प्रथम गंभीर सजा है।

पुलिस महानिदेशक, बिहार, आलोक राज के द्वारा सजा दिलवाने में सहयोग करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों, फॉरेंसिक एवं अभियोजन टीम को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

0Shares

पटना, 5 सितंबर (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस यानी शिक्षक दिवस पर गुरुवार को 41 शिक्षक-शिक्षिकाओं को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि इसी महीने शिक्षकों के लिए नई स्थानांतरण नीति आएगी। इस नीति में दिव्यांग, बीमार और महिला शिक्षकों के लिए तबादले के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं। बिहार में शिक्षक बच्चों के भविष्य को संवारने का काम कर रहे हैं ,जो कल के भविष्य हैं। सम्मान समारोह में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ मौजूद रहे।

इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित

1.रंजन कुमार प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, बीहट, बरौनी, बेगूसराय

2.मृदुला कुमारी सिन्हा, प्रभारी प्रधानाध्यापिका मध्य विद्यालय, सिन्दुआर दाउदनगर, औरंगाबाद

3.दिव्या रश्मि, शिक्षिका, मध्य विद्यालय, रत्तीखाप, कुटुम्या, औरंगाबाद

4.कुमारी विना, प्रधानाध्यापिका, मध्य विद्यालय दलसिंगसराय, समस्तीपुर

5.पुष्पा प्रसाद, शिक्षिका, बालिका मध्य विद्यालय, कुचायकोट, गोपालगंज

6. कुमारी निधि, शिक्षिका, न्यू प्राथमिक विद्यालय, सुहगी, ठाकुरगंज, किशनगंज

7. खुशबू कुमारी, शिक्षिका, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कठोन, कष्टोरिया, बांका

8.सुमोना रिंकू घोष, शिक्षिका, मध्य विद्यालय, लत्तीपुर, बिहपुर, भागलपुर

9.संजू कुमारी सरोज, शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय, परसा मधुरा, परसा, सारण

10.आशुतोष नन्दन, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रेनुआ, बालिका, हुसैनगंज, सिवान

11.डॉ शैल प्रज्ञा, शिक्षिका राजकीयकृत आदर्श उच्च विद्यालय, बंसीटिकर सबीर, भागलपुर

12.आलोक कुमार, प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पोखरपुर, गिरियक, नालन्दा

13.सुधाकर ठाकुर, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, दिघरा, मुशहरी, मुजफ्फरपुर

14.प्रदीप कुनार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, कलारामपुर, जमालपुर, मुंगेर

15.सूर्यदेव कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नरहरपुर, मढौरा, सारण

16.उमेश कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, भौआरा, रहिका, मधुबनी

17.अमर आनन्द, शिक्षक, श्री लक्ष्मी प्रसाद यादव मध्य विद्यालय, अनहरी, उत्तरी टोला, रीगा, सीतामढ़ी

18.उदय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, अनुग्रह मध्य विद्यालय, वार्ड संख्या-06, औरंगाबाद

19.संजय कुमार, प्रधानाध्यापक, बलिका मध्य विद्यालय, दिधिकला, हाजीपुर, वैशाली

20.खुश नन्दन मंडल, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, खरपट्टी, रुन्नीसैदपुर, सीतामढ़ी

21.जीतेन्द्र कुमार झा, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, जगेली, श्रीनगर, पूर्णियां

22.दीपक कुमार चौधरी, शिक्षक, चौबे जवाहर उच्च विद्यालय, भीमकरूप, अकोढ़ीगोला, रोहतास

23.उषा कुमारी, शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय अगरवा, जगरनाथपुर, मंझौलीया, प० चम्पारण

24.श्रीकान्त कुमार, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांक्षापर, शेखपुरा

25.वीरेन्द्र कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, डिहुरी, नगर प्रखंड, गया

26.संतोष कुमार वर्मा, शिक्षक, इन्टर स्कूल, आम्ती, कादिरगंज, नवादा

27.विजय कुमार मिश्र, प्राचार्य, एम०पी०उच्च विद्यालय, बक्सर

28.डॉ. जय नारायण दूबे, व्यावसायिक शिक्षक, पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना

29.भुवनेश्वर चौहान, प्रधानाध्यापक, एएमएस. हसैली खुट्टी, श्रीनगर, पूर्णियां

30.मुन्ना प्रसाद, शिक्षक, राजकीय मध्य विद्यालय सराओं, दिनारा, रोहतास

31.शिव शंकर कुमार, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, लक्ष्मीसागर, साधुगाछी, दरभंगा

32.प्रभात कुमार चौधरी, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, राजापाकर, वैशाली

33.मनीष कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, घोरगहिया, पचरुखी, सिवान

34.राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, बलुआ बाजार, छतरपुर, सुपौल

35.राजीव कुमार, शिक्षक, चतुरी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, महेशपुर, पिपरा, सुपौल

36.ब्रजेश कुमार, सहायक शिक्षक, मध्य विद्यालय, बौरी, हुलासगंज, जहानाबाद

37.चन्दा कुमारी, प्रधानाध्यापिका, मध्य विद्यालय, जगजीवन आश्रम, मधेपुरा

38.राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, लड़ही, अलौली, खगड़िया

39.मृत्युंजयम, प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मलहरिया, समेल, कटिहार

40.आनन्द कुमार झा, शिवाक, के.डी.एच.एस. धरहरा, मुरादपुर, नौहट्टा, सहरसा

41.प्रसाद महतो, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, माणिकपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय

0Shares

Chhapra: नए भारतीय कानून के अंतर्गत न्याय देने वाला देश का पहला जिला सारण बना है। छपरा व्यवहार न्यायालय ने तीन लोगों की जघन्य हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल चलाकर रिकॉर्ड समय में पीड़ित को न्याय देते हुए दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। 

न्यायालय ने सारण जिले के रसुलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में 17 जुलाई कोे तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर के मकान के छत पर तीन लोगों के हत्या कांड में फैसला सुनाया है। जिसमें धारदार हथियार से मारकर पिता और उनके दो पुत्रियों की नृशंस हत्या कर दी गई थी।

इस सम्बंध में रसुलपुर थाना ने कांड सं0-133/24 दिं0-17.07.2024 में धारा-103(1) / 109(1) /329(4) /3(5) बी0एन0एस0 दर्ज कर पुलिस ने त्वरित गति से अनुसंधान एवं कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। साथ ही साथ अभियुक्तों के विरूद्ध माननीय न्यायालय से पुलिस ने स्पीड ट्रायल का अनुरोध भी किया था जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया। पुलिस ने 14 दिनों में ही आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप-पत्र समर्पित कर दिया था।

यह था मामला:  सारण में पिता और दो पुत्रियों की हत्या, माँ गंभीर रूप से घायल

न्यायालय द्वारा इस कांड मे स्पीडी ट्रायल प्रारंभ करते हुए सुनवाई की गई थी और दोनो आरोपी सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन और अंकित कुमार को धारा-103(1)/ 109(1)/ 329(4) बी0एन0एस0 के तहत दोषी करार दिया था। 

नए कानून के तहत, प्राथमिकी (FIR) से लेकर फ़ैसले तक को समय सीमा में बांधा गया है. इन कानूनों के तहत दंड की जगह न्याय को ज़्यादा प्राथमिकता दी गई है.

नए कानून, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम हैं. ये कानून 1 जुलाई, 2024 से लागू हुए हैं.

0Shares


पटना, 04 सितम्बर (हि.स.)।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को बचे हुये कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीक्षा कक्ष में विस्तारीकरण कार्य से संबंधित एक समीक्षा बैठक हुयी। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दी। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर और बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण के तहत जो भी जरूरी कार्य हैं वो किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों के सुचारु आवागमन को लेकर विस्तारीकरण कार्य जल्द पूरा करें। राज्य सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी उसे पूरा किया जायेगा। हवाई अड्डा परिसर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करें और हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी को बेहतर बनायें ताकि कम से कम समय में लोग यहां पहुंच सकें।

0Shares

इसुआपुर: इसुआपुर महावीरी झंडा मेले के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गए. आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका उपचार किया गया.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि इसुआपुर में महावीरी झंडा मेले में बाबा लाल दास के मठिया की समीप बने पुरसौली के अखाड़ा स्टेज पर डांसर काजल राज का प्रोग्राम था. जिसे देखने की लिए हजारों की भीड़ जुटी थी.

लोग डांसर को देखने के लिए व्याकुल थे. इस दौरान लोग आसपास को छतों, के साथ पेड़ों पर भी चढ़े थे. इस बीच सैकड़ो लोग पास में बने करकट के छत पर भी चढ़ गए. इसी बीच अधिक आदमियों के चढ़ने से छत गिर गया. जिसमे कई लोग उसकी चपेट में आकर घायल हो गए.

घायलों की संख्या दर्जनों में है जिन्हे हाथ और पैर में गंभीर चोटे लगी है. जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

0Shares