भोजपुरी कला उत्सव का 14-15 सितंबर को होगा भव्य आयोजन, कला संस्कृति मंत्री करेंगे उद्घाटन, समापन में शामिल होंगे राज्यपाल

भोजपुरी कला उत्सव का 14-15 सितंबर को होगा भव्य आयोजन, कला संस्कृति मंत्री करेंगे उद्घाटन, समापन में शामिल होंगे राज्यपाल

* कला, संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे उद्घाटन 
* बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर समापन सत्र के मुख्य अतिथि 

बेतिया: कला और साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के द्वारा पूरे बिहार में एक साथ विभिन्न भाषाई क्षेत्रों के आधार पर कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में पश्चिमी चंपारण के बेतिया में भोजपुरी कला उत्सव का आयोजन 14 और 15 सितंबर, 2024 को किया जा रहा है।

500 से अधिक प्रतिनिधि लेंगे भाग
यह उत्सव बेतिया में अवस्थित शुभारंभ उत्सव भवन (बेतिया-सरिसवा रोड) में संपन्न होगा। इस उत्सव में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल के तराई क्षेत्रों से कुल 500 से अधिक पंजीकृत प्रतिनिधि भाग लेंगे। जो भोजपुरी भाषी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

संस्कार भारती के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री डॉ दिवाकर राय ने बताया कि भोजपुरी कला उत्सव भोजपुरी बोलने वाले विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक धरोहर को एक मंच पर लाने का एक उत्कृष्ट प्रयास है, जो क्षेत्रीय कला और संस्कृति को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।

दो दिवसीय भोजपुरी कला उत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री  विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया जाएगा। समापन समारोह में बिहार के राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति होगी।

इस अवसर पर भोजपुरी क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति, कला, विचार, संस्कार, और रहन-सहन को दर्शाने वाले विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

अनुसूचित जाति एवम जनजाति कलाकारों का होगा सम्मान
आयोजन में राज्यपाल द्वारा समाज के हाशिए पर धकेल दिए गए अनुसूचित जाति एवम जनजाति तबका से आने वाले कलासाधकों और कलाकारों का सम्मान किया जायेगा।

प्रतिनिधियों के रहने की एक विशेष व्यवस्था
इस आयोजन की एक विशेषता यह है कि बाहरी प्रतिनिधियों के रहने की एक विशेष व्यवस्था की गई है। जिससे प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी बाहरी प्रतिनिधि सिंगाछापर गांव के निवासियों के यहां रात्रि विश्राम करेंगे ताकि विभिन्न भोजपुरी क्षेत्र के रीति रिवाजों से सभी प्रतिनिधि अवगत हो सके। साथ ही वे प्रतिनिधि जिस ग्रामवासी के यहां रात्रि विश्राम करेंगे, उनके अहाते में एक फलदार वृक्ष लगाएंगे। उत्सव में भोजपुरी के नामचीन कवि, कवयित्री एवम साहित्यकारों की उपस्थिति रहेगी। जिसे अंतिम रूप देने का कार्य संस्कार भारती की टीम कर रही है।

जुटेंगे भोजपुरी के सिद्धहस्त कलाकार
कार्यक्रम में भोजपुरी के सिद्धहस्त कलाकारों जैसे भरत शर्मा व्यास, चंदन तिवारी, अंकिता पंडित, पंडित रामप्रकाश मिश्र, उदय नारायण सिंह, जयकांत सिंह जय, ब्रजभूषण मिश्र, राकेश मिश्र की प्रस्तुतियां होंगी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में मंचन किया जा चुका भिखारी ठाकुर का प्रसिद्ध नाटक गंगा स्नान की प्रस्तुति आरा से आए कलाकारों द्वारा किया जायेगा।

जानकारी मीडिया प्रभारी पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा ने दी।  

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें