बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने मारा छापा, नोटों के बंडल मिले

पटना, 23 जनवरी (हि.स.)। बिहार में बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण के यहां राज्य की विशेष निगरानी ईकाई ((एसयूवी) ने छापा मारा।वहां नोटों को ढेर मिला। उनके बेतिया स्थित घर से करीब दो करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। वहीं अन्य चल व अचल संपत्ति की जानकारी भी मिली है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से डीईओ निलंबित कर दिया।

एसवीयू के मुताबिक डीईओ रजनीकांत प्रवीण की करोड़ो की आय से अधिक अवैध संपत्ति का पता चला था। इसके बाद केस दर्ज कर गुरूवार को डीआईओ के बेतिया स्थित आवास समेत चार ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में दो करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए।साथ ही अन्य स्थानों पर भी उनकी चल व अचल संपत्ति होने का पता चला है। टीमें अभी अवैध संपत्तियों का ब्यौरा खंगाल रही हैं।

उधर छापे की खबर मिलते ही बिहार सरकार एक्शन में आ गई। आनन-फानन में डीईओ रजनीकांत प्रवीण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध चौधरी ने बताया कि रजनीकांत प्रवीण को आय से अधिक संपत्ति, गंभीर भ्रष्टाचार एवं घोर कदाचार के मामले के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान वह मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पूर्णिया प्रमंडल के कार्यालय से अटैच रहेंगे। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। प्रवीण के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक नियमावली, 2005 के प्रावधानों के तहत विभागीय कार्रवाई अलग से शुरू की जाएगी।

शिक्षा विभाग के 45 वें बैच के हैं अधिकारी

रजनीकांत प्रवीण बिहार शिक्षा सेवा के 45 वीं बैच के अधिकारी हैं। वह वर्ष 2005 में सेवा में शामिल हुए और दरभंगा, समस्तीपुर और बिहार के अन्य जिलों में शिक्षा अधिकारी के रूप में काम किया है। रजनी कांत प्रवीण की पत्नी सुषमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं, जिन्होंने अपनी सेवा छोड़ दी थी। वर्तमान में ओपन माइंड बिड़ला स्कूल, दरभंगा की निदेशक हैं । आरोप है कि रजनीकांत प्रवीण द्वारा अवैध रूप से अर्जित धन के भी स्कूल में लगा है।

0Shares

समस्तीपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के 101 में जन्मदिवस के अवसर पर 28 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कर्पूरी जी के पैतृक ग्राम पीतौजिया वर्तमान कर्पूरी ग्राम में उनके पैतृक भवन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे एवं सर्वधर्म प्रार्थना में सम्मिलित होंगे।

उपराष्ट्रपति धनखड़ उसके बाद गोकुल फुलेश्वरी महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति के अतिरिक्त राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश,कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान,गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं कई गणमान्य भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसको लेकर पूरे कर्पूरी ग्राम को सजाने एवं संवारने का कार्यक्रम जारी है। मुख्य आकर्षण जननायक के जिस घर झोपड़ी में जन्म हुआ था उसका मॉडल तैयार किया गया है जिसे अतिथि अवलोकन करेंगे।

जननायक के जेष्ट पुत्र केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर कार्यक्रम की बारीकी से सभी कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी एवं विधि व्यवस्था के लिए कार्य की जा रही है।

चप्पे चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था एवं निगरानी की जा रही है। जिले में इस कार्यक्रम को देखने के लिए खासा उत्साह है।रामनाथ ठाकुर के निकट सहयोगी अधिवक्ता चंद्र विभूति अग्रवाल,अधिवक्ता जयनाथ ठाकुर, बनारसी ठाकुर, जय नारायण राय ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के अरमानों को जो दिल्ली पहुंचने का नारा यह मिल का पत्थर होगा।

0Shares

पटना, 22 जनवरी (हि.स.)। पटना से लखनऊ के लिए बुधवार शाम उड़ान भरने वाली इंडिगाे की फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी।

इंडिगो की फ्लाइट ने पटना एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी लेकिन आधा घंटे बाद हवा में ही तकनीकी खराबी आ गयी। सूझ-बूझ से काम लेते हुए पायलट ने एटीएस को सूचित करने के बाद पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी।

हवा में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। पायलट ने तुरंत इस बात की जानकारी पटना एटीसी को दी, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पटना में करायी गयी। इंडिगो की फ्लाइट में सवार लगभग 100 यात्री सुरक्षित हैं। सभी पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से लखनऊ भेजा जायेगा है।

विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि हम लोग पटना से लखनऊ के लिए चले थे, लेकिन आधे घंटे के बाद ही पायलट ने कहा कि अब वापस पटना लौटना पड़ेगा। क्योंकि फ्लाइट में खराबी आ गयी है। पटना एटीसी से बात करने के बाद पायलट ने पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग करायी।

विमान के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। अब उन यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से लखनऊ भेजा जाएगा। फिलहाल तकनीकी टीम विमान में आई खराबी की जांच कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा न हो सके।

0Shares

पूर्वी चंपारण, 22 जनवरी (हि.स.)। बिहार में लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रबंधन करने को लेकर पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी (डीएम) सौरभ जोरवाल राष्ट्रपति द्धारा पुरस्कृत होगे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) डीएम सौरभ जोरवाल को यह पुरस्कार देश भर के सभी जिलो में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर दिया जायेगा।जिसमे चुनाव संचालन में बेहतर प्रबंधन, आईटी पहल, सुरक्षा प्रबंधन में योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन करना शामिल है।

इस घोषणा के बाद पूरा बिहार गर्व महसूस कर रहा है, क्योंकि पहली बार भारतीय चुनावों की भव्यता, चुनाव सुधार, तकनीकी प्रगति और चुनाव प्रबंधन नवाचारों को प्रदर्शित करने वाले इस पुरस्कार से बिहार कैडर के आईएएस को मिलने जा रहा है।

यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिया जायेगा। डीएम सौरभ जोरवाल ने इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन के सभी कर्मियों की मेहनत और जिले के नागरिकों के सहयोग को कारण बताया है और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

0Shares

पटना, 21 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के समापन सत्र में मंगलवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हमारा संविधान हमारे प्राचीन मूल्यों को प्रतिबिंबित करता है। पीठासीन पदाधिकारी सम्मेलन में लिए गए फैसले से हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा।

राज्यपाल खान ने कहा कि राजनीति का मतलब त्याग, ज्ञान प्राप्त करना और संस्कारी होना है। सभी को अपने दिल में समाहित करने की क्षमता है। इस मौके पर पीठासीन पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि लोक कल्याण और लोक संग्रह के लिए आपको काम करना है ताकि हर व्यक्ति तक न्याय पहुंच सके और जो स्वार्थ के लिए काम करते हैं वे अज्ञानी हैं।

पीठासीन अधिकारियों ने लिए संकल्प

भारत के संविधान के अंगीकरण की 75वीं वर्षगांठ पर भारतीय विधायी संस्थाओं के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन ने सामूहिक रूप से भारतीय संविधान के प्रति अपनी संपूर्ण आस्था व्यक्त की तथा संकल्प लिया कि संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों के अनुरूप अपने अपने सदनों का कार्य संचालन करेंगे।

भारतीय विधायी संस्थाओं के पीठासीन अधिकारियों ने पुन: सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि विधायी संस्थाओं में बाधारहित व्यवस्थित चर्चा एवं परिचर्चा को सुनिश्चित करेंगे, ताकि विधायी एवं नीतिगत मुद्दों पर जनहित में श्रेष्ठ संवाद का वातावरण बन सके।

भारतीय विधायी संस्थाओं के पीठासीन अधिकारियों ने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर इसके मूल्यों को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

इसके अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था, शहरी निकायों, सहकारी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों तक संवैधानिक मूल्यों को योजनाबद्ध तरीके से पहुंचाने का अभियान व कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया, जिससे संवैधानिक मूल्यों की जड़े और गहरी व स्थायी हों और जन सहभागिता पर आधारित यह शासकीय व्यवस्था देश में और सुदृढ़ व मजबूत बने।

41 पीठासीन अधिकारियों ने सम्मेलन में लिया हिस्सा

दो दिनों तक चले इस सम्मेलन में देशभर से 23 विधानमंडलों के 41 पीठासीन अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन का एजेंडा था ‘संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्यों को सशक्त करने में संसद और राज्य विधायी निकायों का योगदान’।

सम्मेलन के समापन सत्र में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह, बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव और बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए।

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के कपरपुरा-नरकटियागंज खण्ड के मध्य कपरपुरा-काँटी-पिपराहाँ खण्ड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इंटरलॉक एवं नान इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-
– बरौैनी से 27 से 29 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी

– मुजफ्फरपुर से 27 से 29 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 27 से 29 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– भागलपुर से 27 जनवरी, 2025 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-रक्सौल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढी़-रक्सौल के रास्ते चलाई जायेगी।

– कटिहार से 27 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 27 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 27 जनवरी, 2025 को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।

– बांद्रा टर्मिनस से 27 जनवरी, 2025 को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– दिल्ली से 28 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

पुनर्निर्धारण-

– बरौैनी से 22 से 26 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 165 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।

– मुजफ्फरपुर से 22 से 26 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।
नियंत्रण-

– आनन्द विहार टर्मिनस से 21 से 25 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज-महवल स्टेशनों के मध्य 165 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– दिल्ली से 21 एवं 24 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी-महवल स्टेशनों के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– गांधीधाम से 24 जनवरी, 2025 को चलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी बापूधाम मोतिहारी-महवल स्टेशनों के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

0Shares

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला अररिया का दो दिवसीय शीत शिविर का शुभारंभ

अररिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का दो दिवसीय जिला स्तरीय शीत शिविर फारबिसगंज के श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में सोमवार को शुरू हुआ।जिला के विभिन्न प्रखंड से सैकड़ो स्वयंसेवक इस शिविर में उपस्थित हुए।शिविर में संघ प्रार्थना, गीत,शारीरक,खेल,समता,योग एवं सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास और प्रतियोगिता कराया गया।जिसमें स्वंयसेवकों ने अपना दमखम दिखाया।

शीत शिविर के उदघाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अररिया के जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना काल से शाखा एवं शिविर के माध्यम से कार्यकर्ता स्वयंसेवकों का गुण संवर्द्धन कर नेतृत्व क्षमता विकसित करता आ रहा है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समरस एवं सुसंगठित समाज का निर्माण करता है।आज संघ के शाखा के माध्यम से समाज जागृत हुआ है।उद्बोधन में उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष में स्वयंसेवकों को पंच प्रण की शपथ लेने के लिए प्रेरित किया और समाज में सद्भावना और समरसता की ओर बढ़ने का आह्वान किया।

समापन सत्र में पूर्णिया विभाग के विभाग सेवा प्रमुख डॉ. मनोज कुमार ने कहा आरएसएस ने शताब्दी वर्ष में शाखा और साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम के जरिये हर गांव तक संघ कार्य पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।उन्होंने स्वयंसेवकों संघ कार्य के विस्तार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक उपेंद्र राउत,जिला कार्यवाह ओमप्रकाश शर्मा, जिला प्रचारक अभिसार, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख आशीष गुप्ता, जिला प्रचार प्रमुख ललन कुमार राय,जिला सह बौद्धिक प्रमुख अजय कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख विक्रम अग्रवाल, नगर कार्यवाह मंजीत मिश्रा, शिविर के मुख्य शिक्षक राजेंद्र कुमार,प्रदीप साह बटेशनाथ मंडल समेत सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

0Shares

61 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार

भागलपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आर्म्स, मादक पदार्थ और शराब तस्करी के खिलाफ सुल्तानगंज थाना पुलिस गश्ती और छापेमारी क्षेत्र में लगातार कर रही है। इस दौरान सुलतानगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 61 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार है।

बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपया बताई जा रही है। सोमवार की शाम सुलतानगंज थाना परिसर में विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने प्रेस वार्ता के दौरान उक्त जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि सुल्तानगंज थाना पुलिस गुप्त सूचना पर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में मुंशीपट्टी गांव पहुंची। इस दौरान पुलिस ने मुकेश मंडल के घर से 61 किलो गांजा बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने मौके पर से विकास मंडल और सुनील मंडल को गिरफ्तार किया। वहीं मुकेश मंडल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में एस आई शक्ति पासवान, प्रमोद कुमार, संगम कुमारी, प्रकाश ठाकुर एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

0Shares

भागलपुर में श्री राम आविर्भाव महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

भागलपुर: श्री राम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर के न्यासी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के मार्गदर्शन एवं अटल विचार परिषद के संयोजक सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में मकर संक्रांति सह राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा तथा अयोध्या में श्री रामलाल के प्राण-प्रतिष्ठा एवं राम मंदिर निर्माण के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य श्री राम आविर्भाव महोत्सव का आयोजन 22 जनवरी को किया जा रहा है। यह महोत्सव लाजपत पार्क मैदान, भागलपुर में आयोजित होगा, जिसका शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा।

इस अवसर पर भागलपुर के सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मानित करने का अवसर भी प्राप्त होगा। इस पवित्र आयोजन का उद्देश्य रामभक्ति, राष्ट्रभक्ति एवं संस्कारों का प्रसार करना है। महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति की संभावना है। आयोजकों ने सभी शहरवासियों को सपरिवार आमंत्रित किया है। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की जाएगी। आयोजकों ने आग्रह किया है कि अधिक से अधिक लोग इस महोत्सव में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं और रामभक्ति तथा राष्ट्रभक्ति के इस अनूठे अवसर का हिस्सा बनें।

0Shares

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने सुपौल जिले को दी 298 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात

-210 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

patna:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में सुपौल जिले की ग्राम पंचायत बकौर, वार्ड नम्बर 5 तथा जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित टाउन हॉल परिसर से 298.0729 करोड़ रुपये की 210 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 13422.75 लाख रुपये की 52 योजनाओं का उद्घाटन तथा 16384.54 लाख रुपये की 158 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने सुपौल जिला अंतर्गत प्रखंड सुपौल की ग्राम पंचायत बकौर में पूर्वी कोसी तटबंध की कोसी नदी पर निर्माणाधीन भेजा बकौर पुल का हवाई सर्वेक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुपौल प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बकौर की वार्ड संख्या 5 स्थित बिजलपुर पुनर्वास टोला का भ्रमण कर विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए विकासात्मक कार्यों का मुआयना किया।
मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।

मुख्यमंत्री ने जलाशय जीविका संपोषित 9 ज्योति जीविका महिला ग्राम संगठन को अगले पांच वर्षों के लिए निःशुल्क हस्तांतरण पत्र, 554 जीविका स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण के माध्यम से 13 करोड़ 85 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, समाहरणालय परिसर स्थित जीविका दीदी की रसोई की चाबी, 2043 जीविका स्वयं सहायता समूहों को परिक्रमी निधि एवं प्रारंभिक निवेश निधि के तहत 20 करोड़ 72 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 452 लाभार्थियों को 1 करोड़ 72 लाख 78 हजार 900 रुपये का सांकेतिक चेक एवं सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत ई-रिक्शा की चाबी लाभुकों को प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने सुपौल जिला प्रशासन द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई से संबंधित पुस्तिका ‘समाधान’ वर्ष-2025 का विमोचन तथा सुपौल जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा तैयार कराई गई ‘टॉयलेट क्लीनिक एक समाधान’ लघु फिल्म का अभिमोचन किया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार में प्रस्तावित बाईपास का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को रेखाचित्र के माध्यम से बाईपास निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी लंबाई 6 किमी. है और इसकी प्राक्कलित राशि 50 करोड़ रुपये है।

मुख्यमंत्री ने सुपौल जिला मुख्यालय स्थित सुधा डेयरी के विस्तारीकृत 24.13 करोड़ रुपये की लागत वाली डेयरी संयंत्र का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया और बटन दबाकर संयंत्र का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने विस्तारीकृत डेयरी संयंत्र का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट को देखा और इसके कार्य पद्धति के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि इस दूध उत्पाद संयंत्र से प्रतिदिन एक से दो लाख लीटर दूध क्षमता का विस्तार होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुधा डेयरी द्वारा निर्मित उत्पादों और इसकी खपत के बारे में भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने सुपौल के 888.31 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित नगर भवन का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। नवनिर्मित नगर भवन में ही 15 नवनियुक्त महिला पर्यवेक्षिका, वृहद् आश्रय गृह, सुपौल के अंतर्गत 15 नवनियुक्त बाल गृह (बालक) कर्मी तथा 54 नवनियुक्त गृह रक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने सुपौल के आउटडोर स्टेडियम के सौंदर्गीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस स्टेडियम का बेहतर ढंग से जीर्णोद्धार कराएं ताकि खिलाड़ी यहां पर बेहतर ढंग से खेल-कूद सकें और साथ ही खिलाड़ियों की खेल-कूद से संबंधित सुविधाओं की समुचित व्यवस्था कराएं।

सुपौल जिले के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा

1. त्रिवेणीगंज बाजार के बाईपास का निर्माण किया जायेगा।

2. पिपरा बाजार के बाईपास का निर्माण किया जायेगा।

3. नगर पंचायत निर्मली के रिंग बांध का जीर्णोद्धार एवं कालीकरण किया जायेगा।

4. सुपौल स्टेडियम का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्गीकरण कराया जायेगा जिससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा।

5. सिमराही बाजार में एनएच-27 के जंक्शन प्वाइंट पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा।

6. छातापुर एवं त्रिवेणीगंज प्रखंड में सुरसर नदी का चैनलाईजेशन एवं क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मति की जायेगी।

7. वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में निबंधन कार्यालय की स्थापना की जायेगी।

8. बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्गीकरण तथा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर से सुखपुर बाजार तक सड़क का चौड़ीकरण कराया जायेगा।

9. सुपौल में नये बस स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा।

10. सुपौल में वीरपुर स्थित वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हेतु उड़ान योजना में इसे सम्मिलित करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा।

0Shares

पटना, 20 जनवरी (हि.स.)। बिहार विधानसभा में चल रहे 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के दो दिवसीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विधायी निकायों की बैठकों की घटती संख्या चिंता का विषय है। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया।

ओम बिरला ने दिल्ली विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा ने अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल में मात्र 74 बैठकें की हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने संसद और राज्य विधानसभाओं में योजनाबद्ध व्यवधानों की भी निंदा की और राजनीतिक दलों से सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने का आग्रह किया।

साथ ही निर्वाचित सरकारों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए संसदीय स्थायी समितियों की भूमिका बढ़ाने की वकालत करते हुए कहा कि स्थायी समितियां छोटी संसद हैं और उनके कामकाज को मजबूत करने की जरूरत है।

इससे पहले आज सुबह विधानसभा के प्रागण में स्पीकर ओम बिरला को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रगति यात्रा के लिए जाने से पहले ओम बिरला से मुलाकात की।

सम्मेलन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित देशभर से राज्य विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया।

0Shares

कुंभ में प्रयागराज की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी ख़बर, प्रयागराज में नहीं रूकेगी यह 10 ट्रेन

कुम्भ : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के अवसर पर 28 फरवरी, 2025 तक 10 जोड़ी गाड़ियों का प्रयागराज जं. स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव के साथ मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया गया है।

मार्ग परिवर्तन

– दानापुर से 12 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 00.40 बजे पहुँचकर 00.45 बजे छूटेगी।

– उधना से 25 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 04.00 बजे पहुँचकर 04.05 बजे छूटेगी।

– पटना से 14 जनवरी से 25 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 00.45 बजे पहुँचकर 00.50 बजे छूटेगी।

– एरणाकुलम से 22 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.45 बजे पहुँचकर 21.50 बजे छूटेगी।

– छपरा से 21 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 05.26 बजे पहुँचकर 05.31 बजे छूटेगी।

– जालना से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं बनारस स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.45 बजे पहुँचकर 21.50 बजे छूटेगी।

– पुणे से 13 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.10 बजे पहुँचकर 16.15 बजे छूटेगी।

– बनारस से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.55 बजे पहुँचकर 08.00 बजे छूटेगी।

– राँची से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 18609 राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 10.30 बजे पहुँचकर 10.35 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं. एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.45 बजे पहुँचकर 15.50 बजे छूटेगी।

– अहमदाबाद से 12 जनवरी से 23 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी जं. एवं काशी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.00 बजे पहुँचकर 20.05 बजे छूटेगी।

– पटना से 14 जनवरी से 25 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी काशी, वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.55 बजे पहुँचकर 19.00 बजे छूटेगी।

– सिकंदराबाद से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, भुल्लनपुर एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 10.22 बजे पहुँचकर 10.27 बजे छूटेगी।

– दानापुर से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., भुल्लनपुर, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.15 बजे पहुँचकर 20.20 बजे छूटेगी।

– दादर से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं बनारस स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे छूटेगी।

– दादर से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं बनारस स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे छूटेगी।

– बलिया से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.10 बजे पहुँचकर 22.15 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.10 बजे पहुँचकर 22.15 बजे छूटेगी।

– रामेश्वरम से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22535 रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं. एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.45 बजे पहुँचकर 21.50 बजे छूटेगी।

– बनारस से 12 जनवरी से 23 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22536 बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 23.05 पहुँचकर 23.10 बजे छूटेगी।

0Shares